I Started World War of BRAINROTs in Minecraft..
तो गाइज़ आज हमारे वर्ल्ड में होने वाला है इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध जिसमें गाइज़ आपस में लड़ने वाले हैं इटालियन ब्रेन रोड्स और इंडियन ब्रेन रोड्स। और गाइज़ यह महायुद्ध देखने के लिए बहुत दूर-दूर से पब्लिक आई है। मैं तो इंडिया को सपोर्ट करूंगा। ये पे भूल रहे इंडियन ब्रेन रोड्स 100% जीतेंगे। मैं इंडिया की तरफ से खेल रहा हूं। मैंने इंडिया पे बहुत पैसे लगाए। काश हम लोग जीत जाए। नहीं नहीं इटालियन जीतेंगे। इटालियंस इटालियन मॉब्स जिंदाबाद। हम लोग ही जीतेंगे। अरे निकल यहां से। हम लोग जीतेंगे। हम लोग समझ जा तू। हम लोग हमेशा जीतते हुए आए हैं। इंडियन ब्रेन रोट मॉब जिंदाबाद। जिंदाबाद नहीं हम जीतेंगे हम हटो हटो यहां से अरे तुम दोनों की फाइट करने लग गए रुक जाओ रुक जाओ भाई यहां पर मॉब्स आने वाले हैं फाइट करने के लिए यार कैसे पागल लोग यार दोनों फाइट करने लगे आपस में यार टेंशन मत लो वर्ल्ड की अलग-अलग जगह से आने वाले हैं मॉब्स समझ लो गाइस ये होने वाला है एक टाइप से ब्रेन रॉट वर्ल्ड वॉर अरे चलो निकलो यहां से अब तुम अरे यार मुझे क्यों मार रहा है ये पागल है क्या ये और गाइस साथ में हमने हमारी जेब से खर्चा करके यहां पे कैमरा भी लगाए गाइस ये कैमरा पूरे वर्ल्ड में लाइव टेलीकास्ट करेंगे और पूरे के पूरे ₹1 करोड़ के चलो चलो मेरा काम हो गया उठा के ले जाता हूं फटाफट से बाप रे ₹1 करोड़ का है। हेलो। अरे पागल यार मैंने अपने जेब से पैसे लगाए थे। एक कैमरा उठा के लेके चले गया। चलो कोई ना गाइस मैंने यहां पर ढेर सारे कैमरा ऑलरेडी लगा रखे हैं। एक चले भी गए तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। ओके तो गाइस हमारे स्टेडियम रेडी हो चुका है। अब बस चालू करना है हमको मैच। तो गाइस कौन किससे फाइट करेगा वो डिसाइड हो गई स्पिनिंग व्हील से। गाइस एक तरफ है इटालियन मऊ वाला स्पिन व्हील जिसमें सब के सब इटालियन ब्रेनड्स भरे हुए हैं। और दूसरा व्हील है इंडियन ब्रेनड्स वाला। तो गाइस सबसे पहले हम लोग स्पिन करेंगे इटालियन ब्रेनोड वाला। चलो तो इसको स्पिन करता हूं। यह स्पिन किया। अब देखते हैं कौन आएगा सबसे पहले और यह विनर है तारा ले लो तरा तो यह है गाइस एक वाटर टाइप मॉब जिसकी ताकत है किसी को भी कचरा चबा जाने की और साथ में गाइस ये पानी पिचकारी की तरह फेंकता है तो गाइस अब देखते हैं कि इंडियन ब्रेन की तरफ से कौन आता है अब गाइस बारी है इंडियन ब्रेन की देखते हैं किसका नंबर आता है तो यहां से आ रहे हैं अल्ट्रा प्रो मैक्स मोटा विलजर और गाइस इसकी खासियत है यह बहुत गंदी बदबू मारता है जिससे सामने वाले की हवा टाइट हो जाती है तो अब डिसाइड हो चुका है कि पहला मैच में कौन किससे लड़ेगा तो लेट्स बिगिन द फर्स्ट राउंड हमारा मोटा विलजर ही जीतेगा और सामने वाली मछली की तो वाट लग जाएगी। बस देखते रहो। तारा ले लो तारा रा ही जीतेगा क्योंकि आज तक वो नहीं हारा है। हम लोग ही जीतेंगे कुछ भी हो जाए। गाइस हमारा अल्टर prox फैट विलजर तैयार हो चुका है। लेकिन एक ट्विस्ट है। रिंग में हाथी से इनको मिलेगा साइज बूस्ट। और गाइस ये हो जाएंगे 10 एक्स। यह देखो। हा आज तो मैं अपने पेट में गैस भर के लाया हूं ढेर सारी। यह देखो, दब भी रहा है। ऐसी हवा छोडूंगा ना कि वह सामने वाला जो मछली है ना, उसका मछली फ्राई हो जाएगा। और गाइज़, दूसरी तरफ तराला लेलो भी तैयार हो चुका है। और इसका भी साइज बड़ा होगा। मैं ही जीतूंगा कुछ भी हो जाए। हाड़ों से मोटे को चबा जाऊंगा। हा ओके गाइस, घमासान युद्ध होने वाला है। अभी लंबी दीवार हटाने का टाइम आ चुका है। थ्री, टू, वन, हट जा। इसको तो मैं सबक सिखाता हूं अभी। ये ले आजा बेटा मछली मार के दिखा। ये देख कैसे घूमता हूं गोलगोल। इसको तो मैं अपनी थूक से ही मार दूंगा। यह ले मेरी पिचकारी। यह ले यह ले पिचकारी। यह ले। कुछ नहीं होगा मुझे। यह देख कैसे रोल कर करके बच रहा हूं मैं। अब तू नहीं बच पाएगा। अबे ये देख कितनी आसानी से बच रहा हूं। तेरी एक पिचकारी मेरे पे नहीं लग रही। अब तेरा बहुत हो गया। मैं मारूंगा अब ठुसकी जिससे हवा में उड़ जाऊंगा। ये देखो। अरे बाप रे ये तो कहां चली गया आसमान में। नहीं। अरे बचो बचो। ये तो गिर जाएगा मेरे पे। ये ले भू। अरे बाप रे। इसने तो पूरी पृथ्वी हिला दी। नहीं नहीं मैं तो मर जाऊंगा। नहीं मुझे डैमेज पड़ रहा है। नहीं नहीं ओए ये क्या हो रहा है मेरे साथ? नहीं मुझे डैमेज पड़ रहा है। हां क्यों आया मजा? रुक जा। मैं अभी अपने मुंह से अपना स्पेशल अटैक मारता हूं। ये खा नुकीले बर्फ का गोला खा ले। अबे छछूंदर कुछ भी नहीं हो रहा है मेरे पेट पे देख। ये तो मेरे पेट से टकरा जा रही है। हा मेरा मोटा पेट सब सह सेह रहा है इसको। ये देख मेरे मोटे पेट पे कुछ भी नहीं हो रहा इसका असर। नहीं बाप रे क्या हो रहा है? मैं क्या करूं? समझ नहीं आ रहा है। मोटी विलेजर बात सुन। हां बोलो कैरी क्या हुआ? हवा छोड़ और आसमान में जा और रोल होके इस पे बैठ जा। इसका पूरा मछली पापड़ बना दे। ठीक है कैरी यही करता हूं। यह मैंने अपने पेट को दबाया और यह मैं हवा में गया। अरे साला ये मोटा फिर से हवा में चले गया। अब क्या होगा? ये मैं आ रहा हूं। धड़ाम धूम कैसा मजा आया? मेरे को क्या कर दिया? नहीं। वाह मोटे विलजर मजा आ गया। ओह माय गॉड। गाइस ले लो का तो पराला ले लो बन गया। ये क्या हो गया? मेरा दम घुट रहा है। नहीं और गाइस विनर है हमारा फैट विलजर। अब तू जाएगा सेकंड राउंड में। बढ़िया बढ़िया। मैं सेकंड राउंड का वेट करूंगा। तो गाइस वर्ल्ड मैप के अंदर तला ले लो तला लाला रिमूव हो चुका है। वो हो चुका है एलिमिनेट। और हमारे फेट विलजर ने जगह बना के रखी है। अब देखते हैं कि कौन दो मॉब भिड़ेंगे। तो ठीक है। सबसे पहले मैं घुमाता हूं इटालियन ब्रेन नोट्स का पहिया। चलो। ओके। तो फिर देखते हैं कि कौन आएगा इस बार। ये ओह माय गॉड। बर्बर पतापीन। अब बारी है गाइस इंडियन ब्रैंड रोड्स का पहिया घुमाने की। चलो देखते हैं और देखते हैं कि इसके अंदर कौन आएगा और देखते हैं कि कौन आने वाला है। ओ शिट इंडियन ब्रैंड रड 33 मिमीकर मतलब महा मिमी। तो गाइस हमारा 33 मिमीकर तैयार हो चुका है। वो भी अपने दो भाइयों के साथ। अब तो हम ही जीतेंगे कुछ भी हो जाए भाइयों सिंह से मारेंगे सामने वाले को। और गाइस दूसरी तरफ रेडी हो चुके हैं। बर्बर पतापीन इटालियन अमिताभ बच्चन। लेकिन एक सेकंड ये अपने पैरों में क्या दबा के लेके आए? रुकिए रुकिए बर्बर बता पिन। ये क्या है ये? इट इज फाउल। आप अपने पैरों के बीच में तुनुन साहू दबा के लेके आए हो। ये नहीं चलेगा। हाय क्यों नहीं चलेगा? वो सामने वाले को देखो। वो भी तो अपने दो-दो भाइयों को लेके आया है। हां यार गाइज़ बात तो सही है। देखो ये महाविका भी दो-दो भाइयों को अपने साथ में लेके आया है। हाय तो ठीक है फिर मैं भी रखूं इसको अपने साथ। ओके फिर रख सकते हो। वैसे भी गाइस ये छछूंदर क्या ही कर लेगा? तुम तुंग तुम साहूर। छी तो गाइज़ अब तुम तंग साहूर भी लड़ेगा। यह है मेरा तुम तुंग साहूर। तो गाइस फाइट बिग किंग्स टन टन टन तो गाइस देखते हैं हमारे महावीकर अपना क्या जलवा दिखाते हैं। ये मेरी आग की पावर ये ले ये ले नहीं ये मेरे पैरों के पेड़ को जला रहा है। रुको इसको मैं जकड़ लेता हूं। ओय ये ले मुट्ठी में आजा तू मेरी। ये मुझे क्या हो रहा है? मैं हिल नहीं पा रहा हूं। ऐसा क्यों? बेटा तुम जाओ और इस महामीकर की वाट लगाओ। इसको मैंने जकड़ लिया है। तुन टुन तुन तुन तुन तुन ये ले। ये ले बेटा ये ले खा तो। अरे नहीं प्लीज छोड़ दो मुझे। छोड़ दो। ये ले तेरे मेन बॉडी मारूंगा। ये ले खत्म हो जा तू। टुनट टुन टुन टुन तूने मुझे गुस्सा दिला दिया है। ये ले ये ले मेरे आग का पेशाब। टुन टुन टुन टुन नहीं इसने मेरी लकड़ी जला दी। मैं मर जाऊंगा। गाइस देखो टुनटुन साहू का तो टुनटुन मौसी बना दिया। और ये क्या टुनटुन साहूर मर गया। हाय मेरे बेटे को मार दिया। टुनटुन साहूर को और बरबर पत्ता पिन इसका बदला लेगा। वो भी अपने अल्टीमेट अटैक से। ये ले बेटा मीकर मेरा फाइनल अटैक। अरे जमीन हिल रही है। जमीन ही नहीं कांटे भी आएंगे बाहर। खत्म। ये थे मेरे अल्टीमेट कांटे। और गाइज़ इसी के साथ बर्बर पतापिन जीत चुके हैं। और इनको इटालियन अमिताभ बच्चन ही बोलते हैं। हाय रिश्ते में तो हम सबके बाप लगते हैं। नाम है बर्बर पतापी। शिट यार गाइस हम लोग एक मैच हार गए। अरे यार वो पत्ता गोपी से हार गए यार वो। हां यार मुझे लगा था जीत जाएंगे यार। महामीकर कुछ भी नहीं कर पाया। यार कैरी ऐसा कैसे चलेगा? अरे टेंशन मत ले। अभी तीन मैच बाकी है। अब हमारा क्या होगा कैरी? आहा देखा हम लोग जीत रहे हैं इटालियन स्मॉब जिंदाबाद नहीं हिंदुस्तान जिंदाबाद हम ही जीतेंगे अरे तुम अभी लड़ाई मत करो अभी तीन मैच होना बाकी है और गाइस दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि वर्ल्ड मैप में से महामेवकर जा चुका है चलो अब करते हैं तीसरा राउंड चलो अब गाइस चालू करते हैं थर्ड राउंड तो देखते हैं इस बार इटालियन ब्रेन की तरफ से कौन आता है यही घुमाया मैंने व्हील और बॉमबडीनो क्रोकडीलो जो गाइस एक जेट फाइटर क्रोकोडाइल प्लेन है अब देखते हैं गाइस इंडियन ब्रेन की तरफ से कौन आता है यार मजा आएगा अब ओ और आ चुके हैं किंग विलजर। रुक जाओ विलेजर्स यहीं पर। मैं आ चुका हूं शहंशाहओं का शहंशाह किंग विलजर। और गाइस दूसरी तरफ आ चुके हैं बॉमबडीनो कोकडीलो। मैं इस किंग विलजर को कच्चा चबा जाऊंगा। हा ये मेरा मुकाबला कर ही नहीं सकता। वो तो वक्त ही बताएगा। मैं अपनी पूरी की पूरी फौज लेके आया हूं अपने साथ। समझे? क्योंकि आई एम अ किंग विलजर। सबको हरा डालूंगा मैं। ओके। तो गाइस मैच चालू करते हैं। थ्री टू वन टन टन टन। सबसे पहले मैं अपनी प्रजा को भेजूंगा लड़ने के लिए। जाओ मेरे साथियों इस बॉम्ब डीनो क्रोकलो की वाट लगा दो। चलो मैं तो यहीं उतर जाता हूं। मेरा सिंहासन ही काफी है इसको हराने के लिए। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों मैं तो जाके पीछे खड़ा हो रहा हूं। टेंशन मत लीजिए मालिक। हम लोग इसकी वाट लगा देंगे। बॉम्बिनो क्रोकोनो पे हमला करो साथियों। चलो तीरों का हमला करो इस पे। आई आई ये क्या हुआ? हमारे तीर तो यहीं गिर गए। मारो तीर मारो। साथियों तीर मारो ऊपर तक यार। क्या कर रहे हो? नहीं यार यह क्या हो रहा है इधर? अरे जोर से मारो प्लीज यार यह तो यहीं गिर जा रही है तीर। हम क्या करें अब? मुझसे लड़ने आई है छछूंदर। अब दिखाता हूं बॉम्ब डीललो क्रोकाडीलो की ताकत। अब बॉम्बो क्रोकोडो का अटैक देखो। ये देखो ये लो। या अरे नहीं इसने तो आग का गोला मार दिया। खत्म हो गए हम तो। अरे यार मेरी पूरी की पूरी प्रजा खत्म हो गए एक बार में। अब मेरा क्या होगा? लगता है मैंने कमजोर हाथों में वतन दे दिया था। अब मैं क्या कर सकता हूं? भागो। चलो यार गाइस शिट ये क्या हुआ किंग लेजर तो भाग निकले और ये मैच बमनो क्रोकोडिलोनो जीत गया शिट हम लोग गाइस ये वाला मैच भी हार चुके हैं और गाइस वर्ल्ड मैप के अंदर किंग विलजर एलिमिनेटेड अब गाइज़ चालू हो चुका है फोर्थ राउंड और गाइज़ इस बार मैं घुमाऊंगा इंडियन ब्रेनड वाला पहिया देखते हैं कौन आता है चलो और गाइस आ चुका है मकड़ा डैश और गाइस देखते हैं कि इटालियन ब्रेनोड की तरफ से कौन आता है और यह व्हील बहुत तेजी से घूम रहा है और देखते हैं इस बार कौन निकल के आता है लिली लारीला गाइस फोर्थ राउंड चालू हो चुका है और लिली लालीला आ चुका है जो है कैक्टस वाला हाथी काफी ज्यादा खतरनाक दिख रहा है ये तो बाप रे इसको चलने का स्टाइल भी काफी ज्यादा अजीब है और ये देखो ये शायद अपनी सूट से अटैक करेगा बाप रे और गाइज़ दूसरी तरफ आ चुके हैं डैश मकड़ा मैं दिखाता हूं मेरी ताकत ये देखो मैं हूं म्यूटन डैश मकड़ा स्पाइडरमैन का इकलौता बाप तो गाइज़ मैच स्टार्ट करते हैं वन टू थ्री टन टन टन मैं दिखाता हूं इसको अपनी ताकत ये ले ये ले मेरा सूंड का थू हा ऐसे कुछ नहीं होगा मुझे। बहुत ज़हरुला हूं मैं। हे तुझे कुछ नहीं हो रहा यार। कैसे? ये ले कांटेदार हमला। ले ले और ले बेटा। बेटा नकली हाथी ये ले और। ये कांटेदार खून का हमला। ये ले। नहीं नहीं ये क्या है ये? मुझे बहुत गंदा फील हो रहा है। अब तो तू गया बेटा खत्म। लगता है मुझे अपना दुनिया हिलाने वाला हमला करना पड़ेगा। ये ले मेरा झटकेदार हमला। ये ले खा तू। मुझे इसे कुछ भी नहीं होगा क्योंकि मेरे टेंटिकल्स बहुत ज्यादा स्ट्रांग है। और मैं जमीन पे हूं ही नहीं। ये देखो। अरे ये क्या हुआ? अरे नहीं अब क्या करूंगा मैं? बेटा हाथी अपनी उल्टी गिनती गिन ले और भाग यहां से। यह ले और। नहीं यह कौन सा अटैक है? बाप रे यह मुझे क्या हो रहा है? मत कर डैश। और गाइस इसी के साथ हमारा इंडियन ब्रेन रॉड डैश पकड़ा जीत चुका है। थैंक यू। और गाइस वो कैक्टस वाला हाथी वर्ल्ड मैप से बाहर जा चुका है। और इटालियन ब्रेनड के दोनों के पॉइंट्स हो चुके हैं इक्वल। अब गाइज़ बचा है आखिरी मैच। और यह मैच है डिसाइडिंग मैच। इटालियन मॉब से अब कंफर्मली आएगा। और गाइज़ अब लड़ेगा टैंक क्यों नहीं। इंडियन मॉब से देखते हैं कौन आता है और यह तो कोई सोचने वाली बात ही नहीं है क्योंकि आ चुकी हैं विलेज और अनुपमा। तो गाइस एक तरफ आ चुके हैं टैंकर में बैठा हुआ हेमस्टर जिसका नाम बहुत ज्यादा अजीब है इसलिए मैं बोलूंगा नहीं बार-बार। और ये अपने टैंक से गाइस देखो अटैक करता है ऐसे करके। बाप रे और गाइस दूसरी तरफ आ चुकी है संस्कारी विलजर अनुपमा जो अपने संस्कार से लोगों को मार देती है। लेट्स द फाइट स्टार्ट। एक सेकंड रुको। क्या हुआ विलजर अनुपमा जी? क्या हो गया? मैं अभी नहीं लड़ सकती क्योंकि मैं बहुत डर चुकी हूं। मेरे बदले में मेरी बहन लड़ सकती है क्या? यार ये कौन सी हरकत हो गई? मुझे आप ही बताओ। यार ये आईपीएल थोड़ी ना जो इमैक्ट प्लेयर आ जाए एकदम बीच में। नहीं मैं नहीं लड़ सकती। मेरे कुछ पर्सनल रीज़ंस से मेरा पेट मोटा होते जा रहा है। ओ ओके ओके समझ गया मैं। ओके आप मत लड़ो। लेकिन ये बताओ कि आपकी जो बहन है वो क्या इंडियन ब्रेन रोड में आती है? हां हां बिल्कुल आती है। बहन है चनुपमा आ जाओ। चनुपामा यार गाइस देखो ये है क्या वो चूपामा। बहुत बढ़िया। अरे मैडम आप जाओ यार। आपका कोई काम नहीं है। ये हुई ना बात। वैसे भी आप बहुत वीक दिख रही थी। चलो भाई ये तो भाग गई। अब गाइस लड़ेगी चनुपमा। इसके छह-छह हाथ है वो तीन-तीन मुंडी है। यह पता नहीं क्या धमाका करेगी। चलो अब फाइट करो। तो गाइस फाइनल मैच स्टार्ट करते हैं। चलो टन टन टन। ये चूहे को तो मैं निपटा दूंगी। मेरे बाहर का खेले ये तो। अब देखते हैं गाइस ये हेमस्टर कुछ करता है कि नहीं करता है कि सिर्फ यह सिर्फ दिखने में ही खतरनाक है। ओ गाइस हेमस्टर भी अपनी ताकत से देखो मार रहा है। इसको देखते हैं अब क्या होता है। हेमस्टर को टंग टिक पाता है या फिर यह चूपामा। बाप रे हेमस्टर कितनी स्पीड में इसको मार रहा है लेकिन चूपामा भी अपने विदर स्कल फेंक फेंक के मार रही है। अब देखते हैं कि कौन जीतता है या टैंक या फिर चूपामा। बाप रे गाइज़ वो देखो हेमस्टर को वो दूर-दूर से यहां पर बम फेंक रहा है। लेकिन हमारी अनुपामा उससे इज़ली बच पा रही है। नहीं चूपामा इतनी आसानी से मत पड़ना। इस हेमस्टर को इसकी औकात दिखा दे। अब गाइज़ वापस से हेमस्टर आ चुका है। देखते हैं क्या करेगा ये। मार दे चूपामा इसको जल्दी से। एक सेकंड गाइस ये क्या? वो हेमस्टर अपने टैंकर से बाहर निकल आया। और उसकी कितनी बड़ी बॉडी है। बाप रे। यार इसको मैं कैसे मारूंगी अब? अरे बाप रे गाइस ये यंगस्टर पागल हो चुका है और देखो अपने पंजों से मार रहा है चूपामा को गाइस क्या चूपामा ही सर्वाइव कर पाएगी हेमस्टर को लगता है मुझे अपना ब्लैक होल खोलना पड़ेगा रुको खोलती हूं ओके गाइस चूपामा ब्लैक होल खोलने वाली है देखते हैं क्या होता है तो ओ गाइस ब्लैक होल खोल दिया है और ये देखो हैमस्टर कहां जा रहा है ओ गाइस देखो ब्लैक होल खुल चुका है और हेमस्टर मर चुका है बाप रे और गाइस वो है हेमस्टर मारा गया और सिर्फ उसका टैंक बचा और इसकी विनर है चूपमा मतलब गाइस हम लोग जीत चुके हैं क्या बात है और इसी के साथ कॉमटीशन खत्म होता है और इंडियन ब्रेन्स विनर हो चुके हैं। और वर्ल्ड मैप में हमारी जीत हुई। हम जीत गए। भारत माता की जय। थैंक्स फॉर वाचिंग। लेफ्ट
in this video i created world war of italian brainrots in minecraft..
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com
#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie
20 Comments
Hindustan Zindabad…
Hi 1:00
Bhai not tarararero its tralalero tralala
Villager ne pura apka dylok mara carry badmosh Bola Thanks for Watching
Hindustan zindabad with carry
carry badmosh
carry badmosh ka face revil karo like karo saport
Indian op
❤❤❤❤
Tararre ro tarara
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Hamster 😅 💀
2:00 master chef sumo
War is awaken pak vs ch**t India
Bhai wo abuji wali series laaao gethalal wali
Bhai jenny 😂😂😂😂💀💀💀💀💀
India noob
Hindustan tati baad
Bila faltoo mai masoom Pakistani bachoo ko mara indian ne dash indian
tararalelo tarara was epic😂