I Survived 100 Days on ONE BLOCK in Minecraft!

मैं आज आ चुका हूं माइनक्राफ्ट के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले चैलेंज में वन ब्लॉक और मैं इसमें सर्वाइव करने वाला हूं पूरे 100 डेज और इस 100 दिन की जर्नी में मैं माइन करने वाला हूं इसको आखिर तक और अब हम फाइनली उस ब्लॉक पर आ चुके हैं। यहां पर दूर-दूर तक कुछ भी चीज नहीं है। अब गेम तो मुझे बोल रहा है यह अकेला ब्लॉक भी मुझे तोड़ देना चाहिए। तो देखते हैं गाइस क्या यह सच में रीजेनरेट करता है कि नहीं। यह वर्क कर गया। हम जितनी भी बार इस ब्लॉक को तोड़े ये एक नई चीज में बदल जाता है। जैसे कि लॉग्स अरे लॉग्स एक्चुअली बहुत ज्यादा यूज़फुल है। लेकिन इसको तोड़ने से पहले मुझे अपने एरिया को एक्सपेंड कर लेना चाहिए। और गाइस डन। अब वन ब्लॉक की जगह फोर ब्लॉक है ये। अभी तो ये कह रहा है कि ब्लॉग्स टाइम के साथ इंप्रूव हो सकते हैं? क्या हमें डायमंड्स मिल जाएंगे एक दो ब्लॉक्स के बाद। लेकिन वो जानने से पहले हम क्राफ्ट कर सकते हैं अपनी क्राफ्टिंग टेबल। अरे लगता है यहां पर चेस्ट भी स्पॉन हो सकती हैं। देखते हैं इसके अंदर क्या है। ओके खाना खाना बहुत नाइस और अपने सीड्स। अभी खेती करने के लिए तो हमारे पास ज्यादा एरिया नहीं है। लेकिन लगता है डॉक्टर अब हमसे दूर ही रहेगा। फिर कुछ और देर माइन करने के बाद मुझे पता चला कि यहां पर एक्चुअली 10 फेसेस हैं। जिसका मतलब है हम जैसे-जैसे इस ब्लॉक को माइन करते जाएंगे। हमारे बायोम्स बदलते रहेंगे। इनमें से कुछ अच्छे होंगे, कुछ बुरे और कुछ बहुत ज्यादा अजीब। लेकिन लगता है लक हमारे साथ है क्योंकि हमारा पहला बायम होने वाला है प्लेेंस। आई डोंट थिंक वहां पे कुछ ज्यादा खतरनाक होते हैं। देखते हैं और ये कौन है? एनीवेज जॉग की अब बहुत कमी हो रही है। मुझे जल्द से जल्द इस आइलैंड को बढ़ाने की जरूरत है। तो भाई अब इधर आ जाओ। ये ऐसे नहीं मानने वाला है ना। बुरी बात ये है मेरे पास काचरे तक नहीं है इसको अट्रैक्ट करने के लिए। आई डोंट नो पिक्स बहुत ज्यादा गंदे रहते हैं। इनको मिट्टी-विट्टी अच्छी लगती है क्या यार? एक सेकंड और क्योंकि अब हमने काफी सारा वुड कलेक्ट कर लिया है। मैं फाइनली हमारे टूल्स बना सकता हूं। और हम स्ट्रेट अप वन ब्लॉक से चले चेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं सारी चीजों को स्टोर करने के लिए और लगता है हम बाकी सारी डायमेंशंस को भी विजिट कर सकते हैं। लेकिन हमें भूलना नहीं होगा ये लाल क्यों है ये। हमें अपने आइटम्स को चेस में सेव करके रखना होगा। ओके इतनी सी चीज बताने के लिए इतना भारी भल्का मैसेज लिखा था। लेकिन अच्छी बात यह है अब मुझे मिल चुकी है सैपलिंग और बाद में जाके ये हमारा अनलिमिटेड वुड का सोर्स बन सकता है। अगर हम गिरते हैं हमारे सारे आइटम्स चले आएंगे। वैसे भाई मैं हार्ड कोर के अंदर खेल रहा हूं तो अगर हम गिरते हैं तो हम ही होंगे गॉन होने वाले। आई गेस इस चीज के बारे में मुझे उतनी टेंशन नहीं लेनी होगी। और फिर मैं माइन करता गया जब तक ये नहीं हुआ। ये क्या था? नहीं नहीं। अरे ग्रेवल तो गिरती है। मतलब सैंड भी गिर सकती है। अरे हमारे ब्लॉक्स गिरे जा रहे हैं। वो कंप्लीट वेस्ट है मटेरियल्स का। इससे बचने के लिए हमें अपने वन ब्लॉक के नीचे कुछ रखना पड़ेगा ताकि वो गिरे ना। लेकिन यार मैं वहां तक पहुंचूंगा कैसे? मेरे पास तो एक वाटर बकेट भी नहीं है। और लिटरली इन लोगों को हमारी जरूरतें भी पता है। लेकिन यार यह बहुत ज्यादा डेंजरस लग रहा है। अगर मुझे ब्लॉक प्लेस करना है। हमें आइलैंड के नीचे जाना पड़ेगा। यह अपनी जर्नी का सबसे ज्यादा डेंजरस पार्ट होगा। ओके नहीं मैं ऐसे नहीं खो सकता इस जगह को। और गाइस मेरे पास अभी बहुत ज्यादा अच्छा आईडिया है। गेम चाहता है हम बस वन ब्लॉक के नीचे एक ब्लॉक लगा दें। मैं तो सोच रहा हूं हम पूरे फ्यूचर के बेस को ही वन ब्लॉक के नीचे कर लें ताकि इसके गिरने की जीरो चांसेस हो। तो मैं पूरा प्लेटफार्म एग्जैक्टली नीचे कॉपी कर रहा हूं। मैं बहुत ज्यादा केयरफुल रहना होगा कि एक भी ब्लॉक घुसता नहीं है। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद एक-एक करके सारे ब्लॉक्स नीचे आने लगे। और आखिर में बचा है हमारा पिग और यह ग्रास ब्लॉक। लेकिन यह इकलौता ऐसा ब्लॉक है जिसको मैं नहीं तोड़ने वाला। क्योंकि अगर यह गया तो हमारी सारी ग्रास हमेशा के लिए खत्म। हमारे पास कोई चॉइस नहीं है सिवाय ऐसे करके डर्ट लगाने के ताकि सारी ग्रास एक्चुअली नीचे फैले। तो जब तक वो लिटरली घंटे ले रही है नीचे तक पहुंचने में हम माइन कर सकते हैं अपने वन ब्लॉक को। और यस हमारी ग्रेवल नहीं टूटी। और क्या आप लोगों ने नोटिस करा हमें कितने जल्दी इतने ज्यादा अच्छे आइटम्स मिल गए। हमारे पास है वाटर बकेट। एक पेड़। एक पेड़ तो नहीं बच्चा पेड़। हमारा पिग और खाना। बस एक प्रॉब्लम है। हमारा बच्चू पेड़ अभी तक ऊपर है। तो मुझे बहुत ज्यादा केयरफुली इसको हटाना पड़ेगा। प्लीज यह ग्रेनाई यस। मैं गिर जाता ठीक है। लेकिन अगर यह सैपलिंग गई थी और मैं हमारे सारे काम के ब्लॉक्स को इधर बनाने वाला हूं क्योंकि फ्यूचर में जाके ये पूरा बेस वन ब्लॉक के नीचे बना हुआ होगा। वो भी अपनी सैपलिंग के साथ। और फाइनली हम अपने वन ब्लॉक को चैन से माइन कर सकते हैं। एक सेकंड क्या ये एक विलजर की आवाज थी? प्लीज नहीं। वो आवाज आई थी इस चेस्ट से और लगता है यह हमारे लिए एक तोहफा है। यहां पर है टॉर्च लॉग्स और सबसेेंटली एक और सैपलिंग। लेकिन क्योंकि ये चेस्ट पूरी फालतू की है। हम इसको ब्रेक कर सकते हैं। और अरे नहीं यहां पर बेड रॉक क्यों आ गया? मुझे नहीं लगता हम बेडरॉक को तोड़ सकते हैं। और यहां पर लिखा हुआ है अपग्रेड इन थ्री टू वन गो। अरे हां मैंने वो फसेस की बात करी थी। तो अब फाइनली हम पहुंच चुके हैं अपने प्लेन बाउंड पे। लेकिन इससे पहले कि मैं उसे ज्यादा माइन करूं। मैं जितना हो सके उतना हमारे आइलैंड को एक्सपेंड करने वाला हूं। और अभी तो यह बिल्कुल आलतू-फालतू छोटी सी चीज लग रही होगी। लेकिन बाद में जाके यह हमारा बड़ा सा मेन आइलैंड बनने वाला है। लेकिन अब मेरे सारे प्लैंक्स खत्म हो चुके हैं। तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है इस ब्लॉक को तोड़ने के बजाय और हमें नई चीजें भी मिल रही है जैसे कि क्ले। तो इसको माइन करने के लिए मैंने हमारे लिए बना लिए एक ताजा शवल और ओए मेलन। एक सेकंड ये तो नहीं होते थे प्लेन फर्म में। एनीवेज मैं ज्यादा सवाल जवाब नहीं करने वाला हूं। पता चला बदल दिया। हमें फ्री का खाना मिल रहा है यार। लेकिन मैं भुक्कड़ नहीं होने वाला हूं क्योंकि इसको कन्वर्ट करा जा सकता है मेलन की सीड्स में। सैडली उसकी वजह से सारा फल चला गया लेकिन बाद में जाके हमारे पास इसकी कोई कमी नहीं होगी और लगता है कद्दुओं की भी नहीं होगी। एक्चुअली इन सबेंट ब्लक्स को अपनी चेस्ट में रख लेते हैं। लेकिन अब हमारे पास है नए तरीके की लॉग्स और हमारा पेड़ उग चुका है। मैंने यह कैसे नोटिस नहीं करा लेकिन लगता है अब हमारे दोस्त के भी दोस्त बनने हैं। अरे अरे अरे मुझे नहीं लगता वो ज्यादा अच्छे दोस्त हैं। और फिर मुझे मिली ये उतनी अच्छी नहीं लग रही। हमारे पिज़ ने तो बंदी नहीं कर दी। अच्छी बात है। और ब्लॉक यहां से हटा। और लगता है गाइस मुझे समझ में आ गया ये पेड़ इतनी जल्दी कैसे हुआ। हमारे पिग उसे खाद दे रहे हैं। और लगता है ज्यादा ही दे दी। अब हमारे दोनों पेड़ उग चुके हैं। और आ चुका है हमारा चिकन। नहीं दो चिकन्स। हमें इनके अंडे का भी वेट करने की जरूरत नहीं होगी। ओके ओके इनको ले आने का मेरे पास एक तरीका है। इनको बीज अच्छे लगते थे ना। तो हम सारा डाल के अब ये दोनों ट्रैप्ड और हमारे प्लेन बन की पहली चेस्ट जिसके अंदर है एक बर्च सैपलिंग। हमारे पास इंफिनिट वाइट वुड है और वन ब्लॉक की पहली काऊ। और गाइस मैं एक सेकंड के लिए बस पानी इधर रखूं और अपने दिन का दूध पीूं भाई। लेकिन नाश्ते के बाद मेरे अंदर आ चुकी है जान। क्योंकि फिर मैंने दबाकर ब्लॉक्स माइन करे जिससे कि स्पॉन हो चुकी है हमारी शीप। और गाइस बस मैं रोक रहा हूं अपने आप को इसको उड़ाने से क्योंकि इस शीप से वूल निकल सकता है जिससे कि हम एक बेड बना पाएंगे। लेकिन मुझे नहीं पता हमें बाद में आके और शीप्स मिलेंगी कि नहीं। तो मैं अभी बहुत ज्यादा चौकन्ना रहने वाला हूं। उसके बजाय हम अपने आइलैंड को एक्सपेंड कर सकते हैं। लगता है हमारे चिक्स को भी। और देखते ही देखते हमारे सारे मॉब्स इस छोटे से पिंजरे में आकर अपने आप गिर जा रहे हैं। और अब जब सारे उस छोटे से पिंजरे में आ चुके हैं, यह परफेक्ट टाइम है हमारे पेड़ को काटने का। और आज हम बहुत ज्यादा लकी हैं। मुझे एक पेड़ से ही तीन सैपलिंग्स मिल गई हैं। तो थैंक यू के तौर पे अब इनके पास और भी ज्यादा बड़ा एरिया है। और यह आसमान गुलाबी कब से होने लगा। कुछ गलती हुई है क्या गाइस? अगर मैं इस तरफ दिखाऊं। ये ये ये मैं पूछने भी नहीं वाला ये कैसे हो रहा है। लेकिन दिन होने तक अब हमारे सारे एनिमल्स डिवाइडेड हैं। तो हमारे सारे चिकन, शीप्स, कााउस और पिग्स अलग-अलग हैं। और सही बता रहा हूं। ये ऐसा करना बहुत ज्यादाेंट था। हमारा बेस पूरा उथल-पुथल हो रहा था। लेकिन आई थिंक अब हमारे पास बहुत ज्यादा जगह है कंपैरिजन में। स्टार्टिंग में यह सिर्फ एक ब्लॉक था और एक्सपेंड करके हमने इसको 10 गुना ज्यादा बढ़ा दिया है। एक्चुअली अपने सारे फालतू के ब्लॉक्स को अपनी चेस्ट में रखते हैं और मैं बनाने वाला हूं एक होप क्योंकि अब तक आई थिंक हमारा आइलैंड रेडी है खेती करने के लिए। तो मैं हमारे सारे बीजों को लगाने वाला हूं जो हमें अब तक मिले हैं। जब ये पूरी उग जाएंगी हमारे पास होगी वीट, पंपकिंस और मेलन। और जब तक वो उग रहा है, हमारे पास ऑलरेडी है अपनी दूसरी काऊ। यह बहुत अच्छा है। बस उसके साथ जाके बैठ कम ऑन। फिर क्योंकि हमें सैपलिंग के पास सैपलिंग मिल रही है। मैं इनको प्लांट करता जा रहा हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता हमारे पास वुड की कभी भी कमी हो। और मेरे अपने बेस को एक्सपेंड करने का मेन कारण ये है कि यहां पर हमारे मॉब्स स्पॉन होए जा रहे हैं। ऑलरेडी आधा स्पेस हमारे मॉब्स के लिए है। तो इससे पहले कि तादाद हमारे आइलैंड से ज्यादा पहले बढ़ जाए। हमें बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी। और नहीं गाइस ब्राउन शीप मुझे पता है वो उसके अंदर नहीं घुसने वाली है। इसलिए भाई और जब मैंने बोला था हम इस आइलैंड को बड़ा करने वाले हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा था। हमारा यह पहला आइलैंड अभी तक अपनी आधी साइज का भी नहीं है। और मैं इतने टाइम से अपने ब्लॉक से बिल्ड कर रहा हूं। हम अपने स्लैब्स को क्राफ्ट कर सकते हैं ना तो सिर्फ डबल बिल्डिंग हो सकती है। और एक और यह विलजर वाली चेस्ट। वैसे अब मैं देख रहा हूं इनकी नाक थोड़ी देखी देखी सी नहीं लग रही। और इसके अंदर है एक ग्रास ब्लॉक और अपने सेब। और इतनी अच्छी लूट के साथ खत्म होता है हमारा पहला फेस ऑल रेडी। गाइस सिर्फ नौ और बचे हैं और हम लोग वन ब्लॉक को बीट कर देंगे। लेकिन यह खुशखबरी ज्यादा देर तक नहीं रुकी क्योंकि हमारा अगला फज़ होने वाला है अंडर ग्राउंड और यहां पे कुछ मॉन्सर्स के बारे में लिखा है। मुझे नहीं लगता अब हमें इतने अच्छे एनिमल्स वापस मिलने वाले हैं। तो उससे पहले अपनी बाकी सारी चीजें कर लेते हैं। जैसे कि हमारी हर एक सैपलिंग को लगाना बाय द एंड गाइस ये पूरा जंगल ही बन जाएगा। लेकिन हमारे अंडरग्राउंड लेवल की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर मिलता है स्टोन। तो हल्का सा कलेक्ट करके हमारी पिकैक्स अपग्रेड हो चुकी है और मेरे पास है हमारा लेटेस्ट हथियार और क्योंकि अब हमें अपने वन ब्लॉक से उतना ज्यादा वुड नहीं मिलेगा। इन पेड़ों को लगाना बहुत ज्यादा अच्छा ऑप्शन था क्योंकि इनकी वजह से अब भी हमें वुड मिलता है। तो एक तरीके से हम लोग पहले से भी बेहतर हो चुके हैं। और ब्लॉक बदल गया। अब हमारे पास है कोल और एक्सपी। एक कोल का ब्लॉक माइन करा है मैंने गाइस इतनी बढ़ गई है। और मैंने अभी तक रियलाइज नहीं करा था। हमारे पास एक भी लेवल नहीं है। गेम के हिसाब से हम नब के पास आते हैं। सीधे डार्क हुक लव्स हैं। मुझे नहीं लगता ये अंडरग्राउंड मिलती हैं। लेकिन जिसकी जैसी मर्जी अब हमारे पास है एक फर्नेस। और मैं तो बस इंतजार कर रहा हूं हमारे आयरन का। जैसे ही मैंने बोला ओके ये परफेक्ट है। लेकिन मैं नॉर्मल फ्लेयर की तरह इसका इस्तेमाल करके ना ही एक पिकैक्स बनाने वाला हूं ना ही टूल्स या फिर आर्मर बनाने वाला हूं। मैं क्राफ्ट कर रहा हूं कैंची। और यह उन सबसे ज्यादा यूज़फुल है क्योंकि अब हम अपनी सारी शीप्स के वूल को हटा सकते हैं क्योंकि अब रात होने वाली है। लेकिन उससे पहले अब क्राफ्ट हो चुका है हमारा बेड डे टू पे। तो अब रात में आने वाली गंदी चिड़िया हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। और अब फाइनली हल्के-हल्के हमारे ट्रीज उगना शुरू हो चुके हैं। जिससे कि हम अपने आइलैंड को हद से ज्यादा बढ़ा सकते हैं। अरे बाप रे मैंने आज तक इतना बड़ा ओक ट्री नहीं देखा। हमारी वीट भी उग चुकी है। लेकिन मैंने रियलाइज करा हम अपनी कैंची का इस्तेमाल करके इन पेड़ों की लीव्स को कलेक्ट कर सकते हैं। मुझे अभी इसका कोई इस्तेमाल तो नहीं पता है लेकिन हम इनको डेकोरेशन के लिए यूज़ कर सकें। लेकिन गाइस अब इनफ हो चुका है। मैं अब कंप्लीट कर देने वाला हूं हमारे मेन आइलैंड को और अब इसे बोलते हैं ना एरिया। और हमारा आइलैंड इतना ज्यादा बड़ा हो चुका है कि हम सेफली इस बड़े से पेड़ को हटा सकते हैं। आइलैंड को बढ़ाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब हमारे पेड़ों का एक भी आइटम नहीं गिरता। लेकिन ये छोटा सा टापू तो सिर्फ शुरुआत है। जैसे-जैसे वीडियो पड़ती जाएगी ये आइलैंड बड़ा और बड़ा होता है। अरे भाई ये क्या है? लगता है अंडरग्राउंड के नाम पे मैंने इन खरगोशों का छेद खोद डाला है। मुझे नहीं लगता वो हमारे फैंस के अंदर आराम से घुसने वाले हैं। मतलब प्लीज घुस जाओ। तूने मुझे नाखून का मैल कहा था ना। अब हम तुझे सांडे का तेल लगाकर मारेंगे। तो आई गेस वो मजे से आइलैंड पे घूम सकते हैं। वैसे भी उतने ज्यादा प्रॉब्लम नहीं दे रहे। उनके इधर आने के बाद हमें मिल रहा है डायराइट ग्रेनाइट और वो सारे वॉग्स जिनके अंदर आखिरी में आइट लगा हुआ है और फाइनली मूशमाइट मतलब मूशरूम मुझे नहीं लगता इसको जमीन के नीचे होना चाहिए जो भी वो नया जानवर और क्योंकि अब हमारे पास फाइनली वीट है। मैं इसको खाने की बजाय हमारे एनिमल्स को ट्रैप करने के अंदर यूज़ कर सकता हूं। फिर हमें मिला एमडीसाइड केसाइट और हमारी अंडरग्राउंड चेस्ट में आता है कोल ब्राउन मशरूम। यह हमें पहले नहीं मिला और ग्लोबेरीज। ओके यह बहुत अच्छी लूट अब हमारे पास दो मशरूम भी आ चुके हैं। तो इनकी भी अनलिमिटेड अमाउंट है। लेकिन इससे ऑलरेडी हमारे एनिमल्स के पास जगह की कमी है। इसलिए मैं इन सबके पिंजरों को तीन गुना ज्यादा बड़ा करने वाला हूं। और हम एक और छोटा सा सेक्शन डाल सकते हैं। जस्ट इन केस इन रैबिट्स के अंदर आने का मूड हो। हम मुझे नहीं लगता वो कभी होने वाला है। लेकिन फिर भी और अब मैं एक्साइटेड हूं। हम लोगों को अगला नया ब्लॉक क्या मिलता है। हो सकता है एक बहुत अच्छा मॉब स्पॉन हो जाए। अरे बहुत अच्छा मॉब स्पॉन हुआ है। इससे बुरा हो नहीं सकता था। ज़ॉम्बी नहीं स्केलेटन नहीं एक कपर। क्या अब ये नॉर्मल से भी ज्यादा डेंजरस है? मैं नहीं चाहता हमारा एक भी ब्लॉक फटे। हमारे पास लड़ने के बजाय कोई ऑप्शन नहीं है। यह बहुत ज्यादा डेंजरस है। लेकिन फाइनली हमने अपने पूरे आइलैंड को बचा लिया। उसके बाद बहुत से काम के मटेरियल्स को कलेक्ट करते-करते आ चुकी है ये अजीब सी चेस्ट। गाइस इसमें से अच्छी स्मेल नहीं आ रही। और अंदर इसको बुलाया जाता है एक वैरायटी चेस्ट। इसके अंदर तो बहुत अलग तरीके के आइटम्स हैं। अपनी डार्क ओक, सैपलिंग्स और लेदर। मेरे पास लेदर का उतना ज्यादा यूज़ तो नहीं है लेकिन आई थिंक हम आइटम फ्रेम बना सकते हैं अपनी बकेट को रखने के लिए। किसको क्या पता गाइस एक दिन बहुत जल्दी हो सकता है मुझे जरूरत पड़े। पर अब मुझे समझ में आ गया शुरू में चेतावनी क्यों मिली थी अंडरग्राउंड लेयर के बारे में। अब मॉन्सर्स आना शुरू हो रहे हैं। लेकिन ये स्पाइडर इतनी भी ज्यादा बुरी नहीं है। लेकिन इससे पहले कि वो ज्यादा हो मैं हो जाने वाला हूं। लेकिन उन्होंने ड्रॉप करी सिल्क जिससे बनती है एक फिशिंग रोड। और मुझे नहीं पता ये कैसे काम करता है और क्यों। लेकिन जो हमारे खेत के लिए हल्का सा पानी मैंने डाला था उसके अंदर से अब मछलियां निकलती हैं। लेकिन अब हमारे पास फूड का बहुत ज्यादा अच्छा सोर्स है जो कि फल फूलों की तरह एक हंगर की बजाय पूरे तीन को भर देता है। और आई डोंट थिंक यही कुछ भरने वाला है। तो मैं और भी ज्यादा आइटम फ्रेम बनाने वाला हूं ताकि हम यह फनी सी मछली को हर वक्त दिखा पाए। और अंडरग्राउंड लेयर की बेस्ट बात यह है कि हमें मिल रहा है आयरन। तो सबसे पहले मैंने बना लिया एक शील्ड। क्योंकि अगर फिर से एक और क्रीपर बजाता है। भले ही अगर आयलैंड फट जाए एटलीस्ट हम तो यह कर पाएंगे। और हमारे पास इतने सारे काम आ गए हैं कि लिटरली इनको एक साथ कंप्लीट ही नहीं करा सकता। तो मैंने नया तरीका निकाला है। हम जैसे-जैसे ब्लॉक माइन करेंगे मछलियों को भी पकड़ा जा सकता है। तो अब इसे बोलते हैं मल्टीटास्किंग। ओ आई थिंक कि ज्यादा अच्छे लोग नहीं है। बस एक सेकंड भाई मछली ऑलमोस्ट पकड़ ही है। एक सेकंड और फिर बोनस हम इसका इस्तेमाल करके बोनमल क्राफ्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर एक वुल्फ स्पॉन होता है तो आई थिंक अभी के लिए मैं इसको बचाने वाला हूं अपने साथ। और गाइस अब इतने सारे रैबिट स्पॉन हो रहे हैं। मेरे पास एक आईडिया है। क्यों ना आज के खाने का तो बंदोबस्त हो गया। बस इससे मेरा पेट खराब ना हो जाए। फिर मैं माइन करता गया। हमारी कई मॉब्स से लड़ाई हुई लेकिन हल्के-हल्के हमारा एक्सपीरियंस बढ़ता जा रहा है। अभी मेरा मेन गोल है आयरन आर्मर को पाना ताकि हम इन सारे डेंजरस मॉब्स से बच सकें। और इसके अंदर एक और इंपॉर्टेंट चीज होगी अपनी टॉर्चेस को लगाना। क्योंकि अभी हमारे सबसे बड़े दुश्मन है मॉन्सर्स जो कि पूरे आइलैंड को तबाह कर सकते हैं। और एक्चुअली टॉ्चेस को लगाने से और भी अच्छा हम आइलैंड की एजेस के ऊपर अपने स्लैब्स को प्लेस कर सकते हैं क्योंकि मॉब उसके ऊपर स्पॉन ही नहीं होते हैं। तो पूरा एक बॉर्डर बना के अभी के लिए हमारा बहुत ज्यादा आइलैंड सेव हो चुका है। ओके हम गए हम गए। ओ ओके अब मुझे आदत पड़ चुकी है। यह तो और अब हर अगले ब्लॉक्स के बाद मॉन्सर स्पॉन हो जा रहे हैं। और ओ ओ ओके अब कुछ भी स्पॉन होता है मुझे डर लगना शुरू हो जाता है। और जब तक ये सब हो रहा है हमारे सारे पंपकिनस और मेलंस भी ग्रो हो चुके हैं। और ऐसे करके मुझे अब कभी भी खाने की कमी नहीं होगी। लेकिन मॉन्सर्स की हां उनकी भी कोई कमी नहीं है। हमें जल्द से जल्द उस आर्मर की जरूरत है। इतनी सारी माइनिंग के बाद अभी तक मेरे पास है छह आयरन। काश हम इसको डायरेक्टली लगा पाते अपने ऊपर। लेकिन मुझे अभी दो और आयरन की जरूरत है हमारी चेस्ट प्लेट बनाने के लिए। और दो काम खत्म। हम इसका इस्तेमाल करके क्राफ्ट कर सकते हैं हमारी पहली आर्मर, एक आयरन का कवच। ऑलरेडी हम बहुत सारे गंदे मॉब से बचे हैं। जैसे कि ये गाइस थोड़ी सी गलती हो गई। अपने ब्राउन मशरूम के साथ हमारे पास अब रेड मशरूम्स भी हैं। और हल्के-हल्के हमारे पूरे आर्मर क्राफ्ट होते जा रही है। तो हां गाइस किसके पास नए जूते आए हैं। और डॉन हमने अंडरग्राउंड को बीट कर दिया। हमेशा यह चेस्ट आखिरी ब्लॉक रहता है उस फेस का। तो वह तो देखा जाएगा लेकिन तारको की सैपलिंग्स अब हम इस पेड़ को फाइनली लगा सकते हैं। अब हमारे पास फाइनली तीन तरीके की लकड़ियां हैं और मैं सही था। इस ब्लॉक को माइन करते ही हमारा वन ब्लॉक अपग्रेड होना शुरू हो जाता है। सो 30 सेकंड बाद शुरू हो चुका है हमारा अगला लेवल बर्फीला अंटार्कटिका। ओह ये बहुत अच्छा है। हम लोग अब बहुत ज्यादा कोल्डर एरिया में हैं। यहां पर बहुत सारी स्नो है। एक्चुअली मेरे पास एक आईडिया है। हम बस इस पंपकिन के ऊपर एक चेहरा बना सकते हैं। और दो स्नो ब्लॉक्स को क्राफ्ट करने के बाद बढ़िया। और गाइस आप लोगों को क्या लगता है मैं अपने पंपकिन को कैसे वेस्ट करने वाला हूं? वापस दो भाई। लेकिन इस स्नो गोलम को बनाने के बाद हमारे पास है एक अनलिमिटेड स्नो का सोर्स। तो अगर हम इस सबको अपने आसमान में फेंके। गाइस ऐसा लग रहा है ना फाइनली बर्फ पड़ रही है कि ऊपर से क्या-क्या गिर रहा है। और आपको क्या वो मैप याद है? उसका इस्तेमाल करके हम देख सकते हैं। हमारा आइलैंड दिखता है कुछ ऐसा। अभी तो ये बहुत छोटा है लेकिन आखिर में हमारी मैप भरना शुरू हो जाती है। इधर आके तो हमें कई सारे नए ब्लॉक्स मिल रहे हैं। जैसे कि एमिटिस्ट और गोल्ड। ओके ये बहुत अच्छा है। हमारा गोल्ड किधर है? एक सेकंड। नहीं मैंने उसे एक स्टोन पिकैक्स से माइन कर दिया। मैंने इसको क्राफ्ट क्यों नहीं करा? एटलीस्ट अब हम थोड़ा और जल्दी माइन कर सकता हूं। थोड़ा और जल्दी मर भी सकते हैं। ये कौन लोग हैं? एक सेकंड क्या वो अपने एक दूसरे में लड़ने लगे? अरे ये मॉब्स कभी नहीं सुधरने वाले। आई गेस मेरे बेस से निकल सकते होगे। और इधर हमें बहुत सारे नए-नए क्रिएचर्स देखने को मिल रहे हैं। जैसे कि पहाड़ी बकरियां। अब गाइस ये देखने में तो क्यूट-क्यूट सी छोटी सी लग रहीोंगी लेकिन ये बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। क्योंकि गॉड्स दूसरे माउस को दे धक्का मार देती हैं। तो आई थिंक इनको रखने का परफेक्ट एरिया है इस सेपरेट फेंस में। किसी को भी चोट नहीं पहुंचा सकती। अच्छा लगता है हमें यही करना होगा। उनको अंदर डालते-डालते हमारी बारिश भी शुरू हो चुकी है। पहली बार होपफुली इसके अंदर कुछ अजीबोगरीब चीज ना हो। लेकिन नए मौसम की तरह हमारे पास नए ब्लॉक्स भी आते जा रहे हैं। इन सब से मेरे पास आईडिया आ रहा है एक घर बनाने का। इस वेदर में ये बहुत ज्यादा डेंजरस है। हमारे इतने पास बिजली कड़क रही है। अगर मेरे पास एक कोल्ड ड्रिन होती, हम यहां पर उसको रख के पानी भर सकते जिससे कि एक इंफिनिट वाटर सोर्स हो जाता। कोई तो तरीका होगा। तो गाइस मेरे पास एक आईडिया है। अगर हम ऐसे करके एक छोटा सा दो ब्लॉक्स का होल बनाएं और उसके अंदर पानी डालें। आई थिंक हमें सिर्फ अपने बोन मील की जरूरत है जिससे कि बन जाती है टॉल सी ग्रास। और अगर मैं एक और बकेट को बनाऊं उस सी ग्रास ने हमारे दो वाटर ब्लॉक्स बना दिए। तो अब हमारे पास है इंफिनिट वाटर लेकिन ये बारिश तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही। मुझे इसी खतरनाक वेदर के अंदर हमारे घर को बनाना शुरू करना होगा। और अरे लगता है हमारा वेदर वापस सही हो चुका है। यह बहुत अच्छी बात है। तो लगता है हम फाइनली अपने घर को अच्छे वेदर में बना पाएंगे। और गाइस आपको यह प्लेटफार्म बहुत अजीब सा लग रहा होगा। भाई इधर निकल रहा और यहां से स्पेस बचा हुआ है। यह इसलिए नहीं है क्योंकि मुझे बिल्ड करना नहीं आता। वो एक्चुअली हम बाद में जाके वहां एक और चीज डालने वाले हैं जो कि होगी एक सरप्राइज़ और ये मैंने डेफिनेटली अभी-अभी बाद में बनाई है। लेकिन क्योंकि अब हमारे पास एक बहुत बड़ा एरिया है हमारे घर को बनाने के लिए। एक्चुअली इसकी शेप और साइज को डिसाइड करते हैं। हमारी बैरल्स का इस्तेमाल करके और हमारा घर देखेगा कुछ ऐसा। अरे नहीं हमारी बारिश वापस आ चुकी है। स्नो कलम पहले उड़ गया लेकिन क्योंकि जब तक ये रेन खत्म हो रही है मैं चाहता हूं हमारा पूरा घर रेडी हो जाए और साफ वेदर के अंदर हम इसको फाइनली एंजॉय कर सकेंगे। ठंडा-ठंडा गन्ने का जूस। बिल्ड करते-करते मैं हमारे घर के फाइनल पार्ट पर आ चुका हूं। अपनी रूफ और अब बस छोटी-मोटी डेकोरेशन बची है। जिससे कि मेरा मतलब है मैं हमारे घर के आसपास पेड़ पौधे लगा रहा हूं। तो एंड में जाके हमारा हाउस दिखता है कुछ ऐसा। लेकिन सैडली हमारे पास अभी तक सैंड नहीं मिली है। तो इसके अंदर एक भी विंडो नहीं है। लेकिन बाद में जाके हम डेफिनेटली वहां पर ग्लास लगा देंगे। तब तक के लिए यह बहुत ज्यादा अच्छा है। तो मेन आइलैंड से हम फाइनली अपने घरेलू चीजों को मूव कर सकते हैं। जैसे कि बेड, खरगोश खरगोश, हमारी फर्नेसेस और सबसे ज्यादा हार्ड पार्ट सारी चेस्ट सब हमारे सारे घर के आइटम्स अब एक्चुअल घर के अंदर हैं। और इतनी ज्यादा बारिश के बाद हमारी सारी वीट टू चुकी है। और मुझे खेतीबाड़ी से याद आ रहा है गाइस हमारे घर के पीछे अभी बहुत ज्यादा एरिया बचा हुआ है। क्यों ना एक बैकयार्ड बनाया जाए। और आपको याद है वो ग्रास ब्लॉक जो कि मुझे बिल्कुल शुरुआत में मिला था। उसका इस्तेमाल करके हम यहां पर अपनी सारी ग्रास को फैला सकते हैं। और इस बैकयार्ड को फिनिश करने के लिए मैं यहां पर लगाने वाला हूं एक बॉर्डर। इसके साथ ही अगर हमें बाद में आके विलेजर्स मिलते हैं तो वो भी बहुत ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। लेकिन फिर ये स्पॉन होता है। एक सेकंड एक फॉक्स। अरे नहीं हम इसको नहीं रख सकते अपने साथ। हमारे सारे चिकन और खरगोशों को उड़ा देगी। अब तो यह गया। इतना ज्यादा मजा आता है उछलने में। यहां से भी उछल के दिखाओ भाई। पानी और मुझे लग रहा था मॉन्सर्स सबसे बेकार मॉब्स होते हैं। यह क्या है? अरे हां हमारे नए टाइप के चिकन्स मैं तो भूल ही गया था यह ऐड हो चुके हैं गेम में। तो अभी यह वन ब्लॉक में भी आते हैं और लगता है वन ब्लॉक में यह भी आते हैं। और गाइज़ हमें बहुत सारा गोल्ड मिल रहा है। मैं सोच रहा हूं अब हमारे पास यह इतनी सारी अमाउंट में आ चुका है। हम इसके टूल्स भी क्राफ्ट कर सकते हैं। मैं जानता हूं यह बहुत जल्दी टूट जाएंगे। लेकिन फिर भी यह आयरन से ज्यादा बेहतर होता है और हमारे पास इतना ज्यादा है कि थोड़ी देर तक तो हम लोग थोड़े मजे ले ही सकते हैं। और फिर मुझे मिली बर्फ। एक सेकंड बर्फ का क्या काम होता है माइनक्राफ्ट के अंदर? और हमारा विंटर फेस उतना ज्यादा भी बुरा नहीं है। इसके अंदर सिर्फ और सिर्फ बुरे मॉब स्पॉन नहीं हो रहे। हमारे ठंडे मॉब्स भी आ रहे हैं। और हां, अब कपर स्पॉन नहीं होते। तो मैं जम के यहां पर माइनिंग कर सकता हूं। बस प्रॉब्लम ये स्कन कभी-कभी एनिमल्स के पिंजरे में घुस जाती है। नहीं नहीं ओ बचा लिया। ठीक तो हो भाई। हां। तो हमें बहुत ज्यादा ध्यान से कोशिश करनी होती है कभी भी वहां पर ना घुसे। जैसे कि यहां पर नहीं हमारी मूव नहीं है। अरे यार मेरे पास तो सिर्फ दो थी। अबे इसका क्या होगा? ओ ओ एक सेकंड रुको मेरे पास तीन थी एनीवेज कोई प्रॉब्लम नहीं है। देखिए गाइस मैं क्या बोल रहा था हमें कितना ज्यादा गोल्ड मिल रहा है और आई यू नो गरीब जस्ट और फाइनली स्पॉन हुआ एक वूल्फ हमारा दोस्त ओके ये बहुत अच्छा है तब वो हमारे घर का ख्याल रखेगा फिर सीधे स्पॉन हुआ एक भालू ओ मुझे नहीं लगता वो हमें अभी अटैक कर रहा है लेकिन मैं श्योर नहीं हूं यह हमारे एनिमल्स से दूर रहेगा कहीं होपफुली यह किसी के पीछे नहीं पड़ता है और फिर एक ऐसी चीज हुई जिसकी मुझे कुछ भी एक्सपेक्टेशन नहीं थी एक मॉन्सर पार्टी गाइस यहां पे पार्टी तो लिखा है क्या हम लोग बहुत ज्यादा मजे लेने वाले हैं। मॉब्स के साथ नहीं लेने वाले मजे। आई थिंक हमारा डॉग इन्हें संभाल लेगा। है ना? ये तो हर जगह पर घुस रहे हैं। लेकिन इन थोड़े से मॉब्स को हराने के बाद हां इनकी पार्टी तो गई और अब हमारे पास इतना सारा गोल्ड आ चुका है कि मैं फुल गोल्ड के टूल्स बना सकता हूं। खुद जल्दी ब्रेक होने के साथ ही साथ ये चीजों को भी बहुत तेजी से तोड़ते हैं। और इनकी स्पीड की मदद से मुझे मिल चुकी है हमारी कोल्ड काऊ। और फिर एक मिस्ट्री चेस्ट के अंदर मुझे मिले ब्लू एग। ओके स्प्रूस सैपलिंग। ओके मुझे इसी की जरूरत थी। हमारे पास क्रूस नहीं है। इस सफेद वाली लकड़ी को हटाओ। और अब आ सकते हैं हमारे नए पेड़। और गाइस देखिए गोल्ड टूल्स के साथ हमारी कितनी ज्यादा स्पीड बन चुकी है। और एक सेकंड एक और नया मॉब। वैसे गाइस अब हो गया। आई थिंक मुझे इस पेन को खोल देना चाहिए। वैसे भी सारे मॉब्स मिक्स अप हो चुके हैं। कुछ फायदा नहीं है। मेरे रास्ते में आ गया। नहीं यही होना था। घुसना था उसे रास्ते के अंदर। अच्छी बात यह है हमारे पास दो पिग्स हैं। तो लिटरली फालतू का था वो। फिर एक और कोल्ड काऊ के साथ अब हमारे पास सारे कोल्ड मॉब्स के दो-दो एनिमल्स हैं। और आई थिंक इन सबके साथ हमने बहुत हद तक अपने स्नो वाले फेस को खत्म कर ही दिया है। लेकिन फिर आती है ये और अरे नहीं हमारे चिकन्स वो तो उन्हें मारना शुरू और ये का क्या हुआ? अरे हमारा भालू इनका रक्षा क्या है? उसने को उड़ा दिया ताकि हमारे चिकन्स बच जाए। ओके यह तो बहुत ही ज्यादा अच्छा है। मुझे शुरू में लग रहा था यह एक बुरा म होगा। फिर स्पॉन होती है एक और गुड। और गाइस इनका हो गया लिटरली। मेरे पास दो ऑलरेडी है और ये हमारे मव्स को मारने के अलावा कुछ नहीं करती। फिर मुझे मिली एक पाउडर्ड स्नो की बकेट। अब गाइस ये बहुत ज्यादा स्पेशल वे में रखी हुई थी। मुझे लग रहा है इसका कुछ बहुत ज्यादा खास काम होता है लेकिन वो तो मुझे पता नहीं है। आई थिंक उकड़ने के लिए है ये। ओ मुझे नहीं लगता जो भी हो इसके साथ खेलने में बहुत ज्यादा मजा आ रहा है। तो मैं उसे सेफली अपनी चेस्ट में रखने वाला हूं। उसके बाद हमारी यूजुअल मॉब्स की लड़ाईयां और खेतीबाड़ी चलती रही जब तक मैं पहुंच नहीं गया हमारे इस ठंडे अंटार्कटिका के आखिरी ब्लॉक तक जिसके अंदर रखे हुए हैं एमथिस शॉट्स लेकिन मैं तो एक्साइटेड हूं जानने के लिए हमारा अगला बम कौन सा होने वाला है तो एडिटिंग की शक्ति से और एक ओशन जिसके अंदर लगता है बहुत ज्यादा अजीबोगरीब जीव तैर रहे होते हैं। लेकिन इससे पहले कि हम पूरे समुंदर के थ्रू अपने वन ब्लॉक को तोड़ते हुए जाएं। गाइज़ आपको नहीं लग रहा हमारे एनिमल्स की तादाद ज्यादा ही बढ़ चुकी है? मतलब यह क्या है? इनमें से किसी के भी पास इनफ जगह नहीं है। चाहे उसके हां वो मजे से वो कौन था? मेरे घर में घुसपैठ ही है। लेकिन इंपॉर्टेंट बात यह है कि हमारे एनिमल्स के पास स्पेस नहीं है। जिसकी वजह से मुझे भी जगह की कमी हो रही है। तो मैं इनके लिए बनाना चाहता हूं एक बहुत अच्छा सा ज़ू जहां पे ये सारे खुशी से रह सकते हैं और बेसिकली मौज कर सकते हैं। और यह वही चीज है जो मैं अपने घर के साइड में बनाने की बोल रहा था। तो इधर होगा एक बड़ा सा फेंस। तो यहां पर आएंगे हमारे सारे मॉब्स और हमारे पीछे के आंगन से पूरा दिन लगाकर यहां पर भर चुकी है ग्रास और हमारे छोटे से एनिमल ज़ू को एंटर करने के लिए हमारे घर के थ्रू ही एक एरिया होगा तो मैं इज़ली यहां तक पहुंच सकता हूं और मूड है तो लिटरली यहां का व्यू भी ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इतने टाइम में हमारी सारी घास फैल चुकी है। तो हम सारी डर्ट को हटा सकते हैं। अरे नहीं ओके जरा सी मिट्टी थी वो बस एनीवेज। लेकिन अब थोड़ा सा मुश्किल पार्ट हमारे सारे एनिमल्स को मूव करना। मैं माइनक्राफ्ट में हर एक चीज पकड़ा हुआ हूं जो जानवरों को अच्छी लगती है। लेकिन फाइनली हमारे सारे एनिमल्स अब मूव हो चुके हैं। हमारे पास कितना अच्छा व्यू है अपने बेस से। वो एनिमल्स मुझे रेड करना चाह रहे हैं। तो यू नो मैं अपने घर के बाहर मैं अपने डॉगी को बैठाने वाला हूं। देखता रहे वो कोई घुसने की कोशिश ना करे। और क्योंकि उस ओशन लेयर से अब मुझे सैंड मिलने लगी है। हम बना सकते हैं ग्लास पेंस। अब हमारे घर के अंदर फाइनली शीशे हैं। लेकिन यह सब कंप्लीट कर देता है हमारे दूसरे आइलैंड को जो कि है हमारे घर और एनिमल ज़ वाला आइलैंड। और इनको कंप्लीट करने के बाद परफेक्ट टाइम है हमारे पूरे ओशन को माइन करने का। यहां पर मिल रहे हैं प्रिजमरीन के ब्लॉक्स स्पंजेस। मुझे नहीं पता यहां पे मैं कौन सा पानी हटाऊंगा। लेकिन ओ ये बहुत बुरा है। नहीं ये मुझे अटैक क्यों नहीं कर रहा। अच्छा मुझे नहीं पता था ड्रोनर्स इतने चिल लोग होते हैं। आई डोंट नो। लगता है वो कंफ्यूज वंफ्यूज हो गया है। तो आई गेस हम लोग उसे यहीं पे रुकने दे सकते हैं। मारेगा तो नहीं तो देख रहा हूं गाइस मैं उसको। नहीं रात होते ही भड़क गया। मुझे लग रहा था हमेशा हमारा दोस्त रहेगा। पर सैडली थर्ड मैं तुम्हें हमेशा याद रखूंगा। वैसे गाइस उसका नाम क्या है? एक सेकंड नहीं। एक एंडरमैन ये तो रक्स को चुराते हैं। तो उसे निकलना पड़ेगा हमारे घर से। मैं तो भूल ही गया था। हमने टॉ्चेस नहीं लगाई थी अपने ज़ में। अच्छा हुआ कोई गंदासुंधा सा मॉब स्पॉन नहीं हुआ वहां पे। लेकिन रात से मतलब ये नहीं है कि सिर्फ गंदे मब स्पॉन होंगे। हमारे पास है एक टर्टल और मुझे लग रहा है वो हमारे पानी की तरफ जा रहा है। तो आई गेस एनिमल ज़ की जगह वो अभी के लिए तो यहीं पर रह सकता है। फिर हमें मिलने लगी हैं कोरल्स और मैंग्रोव की लॉग्स। ये पानी में कब से उगने लगी। उसके बाद चेस्ट में रखी हुई है कोरल्स। और ये क्या है? और एक मछली। एक सेकंड नहीं। वो तो गई। उसको कैसे बचाऊं मैं? हमारी वाटर बकेट। ये ये प्लीज वो गिरने वाली है। आ हमने उसे बचा लिया। मैंने इतना पहले बोला था कि बकेट का बहुत जल्दी इस्तेमाल आएगा। तो आई गेस अब हमारे पास एक पेट भी है। वो भी उल्टा। लेकिन उसके बाद एक ऐसी चीज हुई जिसको मैं एक्सपेक्ट नहीं कर रहा था। लेकिन डायमंड्स अब असली बात चल रही है और मैं गोल्ड टूल्स का इस्तेमाल नहीं करने वाला। मुझे भरोसा नहीं हुआ पे पता चला तोड़ दिए ये। लेकिन यह इतने ज्यादा वैल्यूुएबल होते हैं और अब हमें अपने घर पे बैठे-बिठाए मिल रहे हैं। आज तो मजा ही आ गया। लेकिन सिर्फ एक से कुछ बना नहीं सकते। इसको पानी में फेंक देते। ओके। प्रॉली मुझे नहीं फेंकना चाहिए। लेकिन हमारा पहला डायमंड इसके अंदर अलग ही चमक लग रही है। और गाइस मुझे लग रहा है हम इतने सारे प्रिजमरीन ब्लक्स को तोड़ रहे हैं। शायद हम एक ओशन मोन्यूमेंट में आ चुके हैं। पेटी आ चुका है हमारे घर में। अरे बाप ये मेरी आज तक की सबसे अजीब लड़ाई थी। वो लिटरली सूरज के अंदर जाके गिर गया। और इस ओशन के अंदर तो मछलियां स्पॉन हो जा रही हैं। मैं वाटर बकेट्स क्राफ्ट कर कर के इनके अलग ही कलेक्शन खोल रहा हूं। और क्योंकि इसमें इतना ज्यादा मजा आ रहा है। क्यों ना इस ओशन के सफर को थोड़ा यादगार बनाया जाए। मैं एक एरिया बनाने वाला हूं जहां पे हमारे सारे ओशन के खजाने और ब्लॉक्स रखे हुए होंगे और इसको हम बुलाएंगे वॉल ऑफ द सी या फिर समुंदरी पत्थर और मुझे प्रोब्ली उसके ऊपर पची हुई मशीन लगानी चाहिए थी बस एक सेकंड गाइस मैं उसको पकड़ के यहां पर डाल दूंगा एक और भाई कछुआ पकड़ के नहीं डालना चाहता मैं और टन मिल गई तो अभी तक हम लोगों ने ये ये फिशेस कलेक्ट करी है जैसे-जैसे हम अपने ओशन के खजानों और चीजों को पकड़ते जाएंगे यह वॉल बड़ी और बड़ी होती जाती है ऑलरेडी हमारी दीवार के ऊपर जगह खत्म हो चुकी है तो अगर मुझे कुछ और मिलता है हमें उसे एक्सपेंड करना होगा। लेकिन उससे भी पहले हमें ज्यादा ही अच्छी लूट नहीं मिल रही है। गेम सही था। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते जा रहे हैं, मुझे और ज्यादा अच्छे ब्लॉक्स मिल रहे हैं। और डन वॉल को एक्सपेंड करने का टाइम हमें मिलनी है नई फिशेस। ये अजीब सा जानवर और एक कछुआ। लेकिन मैं उसको वॉल में नहीं लगा सकता। तो वो अभी के लिए बचा हुआ है अभी के लिए। और ये क्या है? एक टर्टल स्क्यूट। ओके। इसको तो मुझे डेफिनेटली रखना होगा इधर। और यह थोड़ा वार्डन जैसा नहीं लग रहा। उसके बाद स्पॉन हुआ है क्लोज स्क्व। लेकिन ये नहीं ये वॉल के ऊपर नहीं लगाया जा सकता। कंप्लीटली यूज़लेस मॉब। इसको यहां से हटा दिया जाए। और ये इतने हिट्स के बाद बच गया। आई थिंक गाइस ये ओशन वाले मॉब्स नॉर्मली मारे ही नहीं जा सकते। और लगता है ये सारे ड्रोनर्स हमें थोड़ी देर के लिए अटैक नहीं करते हैं। तो जब तक वो मर्ज के अंदर है हम बात का बहुत बड़ा फायदा उठा सकते हैं। उसकी वजह से मुझे एक ट्राइडेंट मिल गया। जीरो ड्यूरेबिलिटी के साथ सैडली इसको भी हमारे समुंदरी पत्थर के ऊपर लगना होगा। और अरे अरे अरे यह कौन सी चेस्ट है? इससे तो म्यूजिक बज रहा है। इसके अंदर पता नहीं क्या हो सकता है। लेकिन म्यूजिक डिस्क और एक डायरी और एक जिंदा पफर फिश। ओके यह बहुत ज्यादा वैल्यूुएबल है। ये बहुत ज्यादा रेयर आइटम है हमारी वॉल के लिए। मुझे लग नहीं रहा था हमें एक जिंदा पफर फिश मिल जाएगी। लेकिन अब हमारे पास सारे मॉब्स हैं अपनी वॉल ऑफ द सी पे। बस मेरे पास एक मरी हुई ट्रॉपिकल फिश नहीं है। तो उसको देखना पड़ेगा हम लोगों को। और क्योंकि हमें यह म्यूजिक डिस्क ट्रेजर चेस्ट में से मिली। इसको भी इस वॉल में रखा जा सकता है। उसके बाद वह जो डायरी थी उसके अंदर अब मुझे कुछ लिखना ही पड़ेगा। तो शायद सब्सक्राइब क्या लिखा हुआ है। फिर स्पॉन हुई सीधे डॉल्फिनस। लेकिन गाइस मुझे नहीं लगता मैं इनको बचा पाऊंगा। इनको पानी भी चाहिए। इनको हवा भी चाहिए। डॉल्फिन सबसे ज्यादा बेकार मॉब्स होते हैं रखने को। लेकिन फिर वही हुआ जिसका मुझे सबसे ज्यादा डर था। एक मॉन्सर पार्टी। अब क्या ये हर एक लेवल पर होंगी? बाप रे। अच्छी बात है कि ड्राउनर्स हमारे ऊपर अटैक नहीं करते और इससे यहां पे नहीं चढ़ा जा रहा। नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं हमारा डॉग ऐसे नहीं मरने वाला। सारे लोग उसी के ऊपर अटैक कर रहे हैं कि मैं उसको बचा देने वाला हूं। प्लीज यस हमने पूरी जंग लौड़ डाली लेकिन हमारा डॉग फाइनली बच गया। और हमारा वर्ल्ड एक और मॉन्सर पार्टी के थ्रू बचा रहा। तो इसकी खुशी में मैं हमारे बैकयार्ड में एक गार्डन बनाने वाला हूं। और इस ओशन लेयर के इतने सारे ब्लॉक्स को तोड़ने के बाद मेरे पास एक बहुत अच्छा आईडिया आया है क्योंकि हम इतने सारे फॉलिंग ब्लॉक्स को माइन करे जा रहे हैं। हम सीधे अपने वन ब्लॉक के नीचे एक टॉर्च लगा सकते हैं। मतलब जैसे ही सैंड गिरेगी सारी अपने आप ही टूट जाएगी। यह कैसा काम करेगा वो तो देखना होगा। लेकिन उससे पहले हमें यह देखने को मिल रहा है। और अब मुझे समझ में आ गया यह लिटरली कुछ नहीं कर सकते। बस उछल कूद करते रहते हैं। हमें पेड़ के पीछे छुप जाना है। अब बस देखना बचा है यह कितनी देर तक यहां पर सर्वाइव कर सकता है। अगर मैं एक भी हल्का सा धक्का मार दूंगा। अरे ये कौन सी मछलियां है? आई थिंक ये हैं अपने टैड पुल्स। इनको बचाने के लिए मुझे पानी की जरूरत होगी। तो मछली भाई सॉरी भाई। ओ कहां पे रखूं? ये और गाइस मैं इसकी बात कर रहा था। नीचे एक टॉर्च लगाने से हमारी सारी सैंड और ग्रेवल अब ऑटोमेटिकली टूटती है जो कि लिटरली अपने आप आधे ब्लॉक्स को तो माइन खुद ही कर लेता है। और वैसे अभी तक हमारे समुंदरी पत्थर के ऊपर एक ट्रॉपिकल फिश नहीं है ना। हां तो हम लोग थोड़ा सा इंतजार कर सकते हैं। लेकिन हल्के-हल्के इन चेस्ट्स के अंदर की लूट अच्छी और अच्छी होती जा रही है। ब्रिजमरीन के शार्ड्स और ये फनी से पेड़ अब तक हमारी वॉल बहुत ज्यादा बड़ी हो चुकी है। शुरुआत के अंदर बस ये छह फ्रेम्स थे। अभी उसकी ट्रिपल साइज की है। मैं तो बस देखना चाहता हूं ये कितनी और ज्यादा बड़ी होती है। लेकिन वन ब्लॉक से हमेशा अच्छे माउस से ही निकलते। मतलब क्या है भाई? निकल। कुछ तो कंप्लीटली फालतू होते हैं। लेकिन अगर हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। हमें नई चीजें भी मिलती हैं। जैसे कि ड्राइड कल्प मैं तो भूल ही गया था ये एक्सिस्ट भी करता है। और सी ग्रास हम लोग अपनी वॉल के ऊपर एक संकटन चेस्ट भी डाल सकते हैं। और अपने सारे प्रिजमरीन के ब्लॉक्स यहां पर एग्जोलोटल्स भी हैं। और एक्चुअली मैंने एक्सोलटॉटल ऑलरेडी वहां पे रख दी ना। इसको हम यहां पे पाल भी सकते हैं। आई थिंक अब वो उस मछली के साथ दोस्ती कर लेगा। अरे बाप। और मुझे लग रहा था हमारा टर्टल हमेशा के लिए अकेला रहेगा। एक और तो छोड़ो उसके पास सब दो नए दोस्त हैं और उनमें से एक लगता है ज्यादा ही मजे ले रहा है। लेकिन हमारी वॉल की साइज को इतना बढ़ाने के बाद आ चुका है हमारे ओशन का फाइनल ब्लॉक और अरे यह अभी तक की बेस्ट चेस्ट है। इसके अंदर एक मॉब का स्पॉन एग भी है। मैं एक अल्टर गॉडियन को स्पॉन कर सकता हूं। यह कौन सी लूट दे रहे हैं भाई? मैं तो अभी इसका इस्तेमाल भी नहीं करने वाला। यह वन ऑफ दी बेस्ट लूट्स है जो हमें अभी तक मिली है। तो इन सबको प्लेस करने के बाद कंप्लीट होता है हमारा समुंदरी पत्थर। यहां पर ओशन के सारे ट्रेजर्स और ब्लॉक्स हैं। और जब तक हमारा वन ब्लॉक अपग्रेड हो रहा है, मैं इससे नजर ही नहीं हटा पा रहा। हमने इतनी ज्यादा मेहनत करी। यह वन ब्लॉक का पूरा एक लेवल है जो आप लोग एक बार में देख पा रहे हैं। और मेरा फेवरेट आइटम डेफिनेटली अंडा होने वाला है। मतलब लेकिन आप ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं कर सकते क्योंकि ऑलरेडी आ चुका है हमारा अगला लेवल। एक जंगल टेंपल और यहां पे प्रोबेब्ली बहुत सारे जाल और गंदे मॉब्स होंगे। लेकिन उन लोगों ने यह नहीं बताया था कि नए टाइप का स्टोन भी होगा। और एक सेकंड यह क्या ब्लॉक था? एक फ्रॉग लाइट हमारे जंगल टेंपल में बहुत ज्यादा यूनिक चीजें निकल कर आ रही हैं। जैसे कि मड और उधर तोते स्पॉन हो गए। अरे हां यह भी तो मिलते थे जंगल में और मुझे इन सबको टेम करने की जरूरत है। ये सारे कलर के तो नहीं है लेकिन जितने भी फोन है मैंने उन सबको अब टेम कर लिया है। ये हैं अब असली रखवा लिया अपने बेस के। तो अब हमारा घर कड़क नाकाबंदी के अंदर है। हमारे पास इतने ज्यादा अच्छे गार्ड्स हैं। कोई भी मॉब अंदर घुसने की कोशिश करेगा यह तो तो उसकी आंख फोड़ दे। ये कौन निकल के आई है? ना भाई मैं नहीं मानने वाला। ये तो पोइजन फेंकती है ना। मतलब ये हमारे बाकी सारे मॉब्स को मार सकती हैं। मैं ऐसा नहीं होने देने वाला। इतने सब खतरनाक मॉब्स के साथ। लड़ाई झगड़े के बाद हमारे पास फाइनली आ चुके हैं तीन डायमंड्स जिससे कि बनाई जा सकती है एक डायमंड पिकैक्स। फाइनली। यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज होती है जो कि डायमंड से हम बना सकते हैं। और यह कहां से बाहर निकल के आया अब? लेकिन गाइस इससे पहले कि मैं इस ट्रेस से भी आगे बढूं और देखूं हमें कौन-कौन सी अच्छी-अच्छी लूट मिलती है। मैंने नोटिस किया है कि हमारा क्रॉप फार्म अब बहुत ज्यादा छोटा हो चुका है। मतलब इसलिए मैं हमारी सारी क्रॉप्स को गाने के लिए एक सेपरेट आइलैंड बनाने वाला हूं। और यह बनने वाला है [संगीत] इधर। और अब गाइस सबसे ज्यादा सैड पार्ट हमें अपना पुराना फार्म फोड़ना पड़ेगा। लेकिन अब पूरी जगह क्लियर हो चुकी है। तो हम अपनी सारी बची हुई डर्ट को लगा सकते हैं हमारे नए फॉर्म में जिसके अंदर बहुत सारा एरिया है कंपैरिजन में। यह पूरे तरीके से वाटर होगा। मतलब लिटरली एक गोल घूमती हुई नदी है यहां पर और इसके बीचोंबीच लगाई जा सकती है सैंड क्योंकि यहां पर अब मैं ग्रो कर सकता हूं अपनी शुगर केन जो कि बाद में जाके पेपर बनाने में हमारी मदद करेगी। उसके अलावा इन साइड्स के अंदर लगी होंगी हमारी बाकी सारी खाने की क्रॉप्स जैसे कि वीट, मेलंस और फाइनली हमारे पंपकिनस। और अभी इस बीच वाले एरिया के लिए तो मेरे पास कोई स्पेशल क्रॉप है नहीं। तो इसलिए मैंने अभी के लिए वहां पर सारी वीट लगा दी है। तब तक हम अपने वन ब्लॉक से निकाल सकते हैं सारी अच्छी लूट। हमें अब डायमंड्स कितने जल्दी मिल रहे हैं। लेकिन मैंने अभी तक एक भी बुरा मॉब नहीं देखा। ऐसा कैसे हो सकता है? अगर थोड़ा सा और माइन करें। स्पॉन हो जाता है एक बॉक्ड। बेसिकली गरम स्केलेटन इन जानवरों की तरह। और फिर लिटरली चीता स्पॉन हो गया मेरे घर के अंदर। रुको एक सेकंड। वो तोतों को उड़ाते हैं ना। ओके। वो बहुत तेज भाग रहा है। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता। बढ़िया बढ़िया सारे खरगोशों ने उसे घेर लिया है। तो यू नो मेंबर से अपने मॉब्स को थोड़ा सा बचाने वाला हूं। और इस जंगल बम में हमें स्पेशली नए ब्लॉक्स मिल रहे हैं। मुझे अभी तक सारी फ्रॉग लाइट्स और नया ड्रिप स्टोन मिल चुका है। और अरे भाई भाई ये कौन सा अचीवमेंट मिल जाए? मैंने लिटरली चेस्ट खुली है। इसके अंदर शक्कर रखा हुआ है। और ये क्या? कोकोआ बींस। आई थिंक लिटरली इससे चॉकलेट उगाई जा सकती है। और मैं सही था। यहां पर डायमंड्स पे डायमंड स्पॉन होए जा रहे हैं। और जितना मैंने एक्सपेक्ट करा था इधर उतने ज्यादा ट्रैप्स भी नहीं है। मतलब कम ऑन में पडास मिलने हैं फ्री में। वो अलग बात है कि मैं इनको अपने प्लेटफार्म से भगा दे रहा हूं। लेकिन फिर भी एटलीस्ट 10 करोड़ जानवर और कपर हमारे मुंह के ऊपर स्पॉन नहीं हुए जा रहे हैं। ओ लगता है मैंने जल्दी बोल दिया। इन मॉब्स का तो एक ही इलाज है। अब मेरे पास फाइनली इनफ आयरन आ चुका है। इसलिए मैं बनाने वाला हूं एक आयरन कॉलम और यह हमारी रक्षा करेगा सारे गंदे मॉब्स से। और अब मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं देखने के लिए कि कोई स्पॉन होता है तब उनका क्या होगा। अब ऐसा करने के लिए तो मुझे भर के माइनिंग करनी पड़ेगी। लेकिन वो भी बुरी चीज नहीं है क्योंकि हमें वैल्यूुएबल आइटम्स मिले जा रहे हैं। अगर इतनी स्पीड में हम डायमंड कलेक्ट करते रहे तो फिर जल्दी ही मैं पूरी डायमंड की आर्मर भी बना सकूंगा। इसलिए मैंने इतनी ज्यादा माइनिंग करी कि अब फाइनली जाकर स्पॉन हो चुके हैं गंदे वाले मॉब्स। और अब थोड़ा सा मजा आने वाला है। अरे बाप रे इसने कंप्लीटली डिस्ट्रॉय कर दिया उसे। इस आयरन गोलम को बनाना मेरी अभी तक की बेस्ट चॉइस थी वन ब्लॉक के अंदर। तो अब हम फाइनली टेंशन फ्री होकर माइन कर सकते हैं। अरे अब तो हमें सीधे मेंढक मिल गया। टैड पुल की भी जरूरत नहीं है। लेकिन इनको कूदना फलांगना ज्यादा ही अच्छा लगता है। ये हमारे आइलैंड की एज से ना गिर जाए बहुत ज्यादा बुरा होगा वो। इसलिए मैं इसको एक बोट में बांध कर रख रहा हूं। और एक और वो ये बहुत ज्यादा डेंजरस मैं घर के अंदर जाकर छिप रहा हूं। गाइस ये क्या चल रहा है बाहर? और काफी इंटरेस्टिंग नजारे देखने को मिलते हैं हमारे घर से। और आयरन गोलम के डर में ये सब कोनों में जाकर छिप गए लेकिन अब हमने पूरी जॉब को कंप्लीट कर दिया है। आई थिंक अब मॉन्सर पार्टी भी हम लोगों ने पूरी कंप्लीट कर दी है। इसके बाद जल्दी ये वाली लेयर भी खत्म हो जानी चाहिए। अरे ये मेरा फेवरेट कलर है। एक काम करते हैं इसको अपने दूसरे मेंढक के साथ रख देते हैं। अरे नहीं अब हमारे पास हर एक प्रजाति के फ्रॉग्स हैं। अरे बेस्ट लूट है अभी तक की। यहां पर सब कुछ अच्छा है। नए पेड़, बमबू और सीधे एक डायमंड। तो बमबू लग सकता है हमारे फार्म के बीच में जहां पे हम सारी यूनिक क्रॉप्स उगाएंगे। लगता है अब हमारे पास अनलिमिटेड पंडाज हैं और नई म्यूजिक की डिस्कस। अब तक मैंने इतनी सारी माइनिंग कर ली है। हम अंत के बहुत ज्यादा करीब होंगे। यस फाइनली अब हमारे पास सारी स्पीशीज के पैरेट्स भी आ चुके हैं। लेकिन अब ये कौन सी चेस्ट है? मुझे ठीक नहीं लग रहा इसको देख के बिल्कुल भी। कुछ बुरा तो नहीं होगा अगर हम इसको खोलते हैं। बताओ। एक वन का अंडा, नए पेड़, नेदर का फंगस। यह एक ऑड चेस्ट है। यह तो बहुत ही ज्यादा यूनिक आइटम मिल चुका है हमें। आई डोंट थिंक मुझे उसको अपनी वॉल ऑफ सी पर लगाना चाहिए। अगर हम लोग ऐसे और भी ज्यादा यूनिक आइटम्स को बाद में आकर ढूंढते हैं, हम उन्हें इस पोडियम के ऊपर जाकर रख देंगे। मुझे लिटरली दिमाग में नहीं आ रहा है इसका क्या नाम रखें। तो गाइस आप कमेंट्स में रिकमेंड करिएगा। और और यह कौन सा मॉब है गाइस? ओ ओके घोड़े पे घोड़ा। और फाइनली हमारी आखिरी चेस्ट जिसके अंदर हैं दो डायमंड्स और इसके साथ हमारा पांचवा फेस खत्म होता है। हमने ऑफिशियली आधा चैलेंज कंप्लीट कर दिया है। तो देखते हैं हमारा अगला मुकाबला किस बयाम से होता है। एक रेड डेजर्ट और अरे अरे अरे अरे नीचे टॉर्च लगाने का आईडिया कितना ज्यादा अच्छा था। सोचा कि नॉर्मली माइन करे सब कुछ। लेकिन गाइस इससे पहले कि मैं अब हमारी पूरी रेड डेजर्ट के थ्रू चीरता हुआ जाऊं। मैं अपने आप को और हमारे आइलैंड को और अच्छा करना चाहता हूं। मतलब सबसे पहले हम फाइनली बना सकते हैं अपनी पहली डायमंड आर्मर का पीस और क्योंकि मैं हमारी इतनी ज्यादा मनपसंद आयरन आर्मर को कभी भुला देना नहीं चाहता एक चेस्ट में। हम उसको रख सकते हैं इस आर्मर स्टैंड में। और आई थिंक मेरे पास एक फालतू का हेलमेट इधर-उधर पड़ा हुआ था मॉन्सर से। ये लो। तो जैसे-जैसे हम डायमंड आर्मर बनाएंगे, वो आर्मर स्टैंड भी पूरा भरता जाएगा। और रेड डेजर्ट को माइन करने से पहले हमारी दूसरी प्रॉब्लम यह है कि पूरे आइलैंड पे पेड़ भर चुके हैं। हम इतने ज्यादा एक्सपैंड हो रहे हैं, मैं आसपास की अपनी चीजों का व्यू नहीं ले पा रहा हूं। हमें उसको फिक्स करने की जरूरत है और ऐसा करने के लिए बेस्ट जगह है डायरेक्ट हमारे फार्म के साइड में और आप सबको पता है मैं कौन से ब्लॉक का इस्तेमाल करने वाला हूं। मौसी कोबलस्टोन आधा जंगल टेंपल एक तरफ फिर यह ब्लॉक एक तरफ बस यह मिला गया है मुझे तो कहीं तो उसका इस्तेमाल करना ही होगा। सबसे पहले मैं माइन करने वाला हूं हमारे सारे पेड़ और सारे मटेरियल्स का इस्तेमाल करके मैं एक प्लेटफार्म बनाने वाला हूं जो कि हमारे क्रॉप फार्म से भी बड़ा होगा। अब यहां पर जादू शुरू होने वाला है। डर्ट लगा के मैं हमारी सारी स्पीशीज के पेड़ों को रख देने वाला हूं। हमारा नेदर का मशरूम भी। तो जैसे ही मुझे किसी भी टाइप के वुड की जरूरत होगी, हम इमीडिएटली आकर यहां पे माइन कर सकते हैं। और बाद में जाके तो ऐसा लगेगा यहां पे पूरा जंगल उगा हुआ है। लेकिन इसके फ्रंट में अभी तक थोड़ा सा एरिया बचा हुआ है ना इसलिए मैं इधर मूव कर देने वाला हूं अपना इंफिनिट वाटर सोर्स और इधर आके ये पहले से भी बड़ा है। तो इसकी वजह से हमारे मेन आइलैंड पे बहुत ज्यादा जगह हो गई है। और एक पूरा नया हिस्सा भी ऐड हो चुका है। तो इस सब एक्स्ट्रा स्पेस का तो हम लोगों को इस्तेमाल करना ही होगा। मैं सोच रहा हूं हमारे वन ब्लॉक के लिए एक अच्छी सीढ़ी बनाना। मतलब पूरे टशन के अंदर आना है ना भाई। ऐसे सड़े से प्लैंक्स के ऊपर उछल फैलांग के तो हर बार नहीं आने वाला हूं मैं। तो इधर आएंगी हमारी शाही सीढ़ियां ताकि यहां पर चढ़ने में पूरा मजा आए। अब मैं इसकी बात कर रहा था कितना ज्यादा बेहतर है। इसके साथ हमारे पास बहुत ज्यादा एरिया है माइन करने के लिए। तो मैं अब अपने को रोक नहीं सकता। माइनिंग शुरू की जाए। और अरे एमरल्ड्स एक सेकंड एक सेकंड। अगर यह हमें एम्रल्ड्स दे रहा है उनका तो सिर्फ एक ही काम होता है। विलेजर्स से ट्रेड करना। इसका मतलब हमें बाद में जाके विलेजर्स मिल सकते हैं। होपफुली उनके साथ विलेजर्स स्पॉन ना हो जाए। ओके लामा स्पॉन कर दिया और बहुत बढ़िया हमें भुने हुए ज़ॉम्बीज़ मिल रहे हैं। किसी ने अभी तक रियलाइज़ करा है कि ये सनलाइट में नहीं चलते और वैसे हमारे घर के अंदर जगह खत्म होनी चाहिए। मैं इधर एक चेस्ट रूम मैं इधर एक चेस्ट रूम बनाना चाहता हूं ताकि हम जल्द से जल्द सारे ब्लॉक्स को कलेक्ट करके इधर रख पाएं। और एक सेकंड गाइस मैं तो भूल ही गया था वहां पे सस्िशियस सैंड है। तो हमें कभी पता नहीं चलेगा उसमें क्या था। लेकिन हमारे पास एक ऊंट है। लगता है गाइस वही भरा हुआ था सस्पिशियस सैंड के अंदर। हां। अब हमारे पास एक सवारी है बिना सैडल के। ओके गाइस ये मुझे किडनैप कर रहा है। नहीं नहीं नहीं इसी का डर था मुझे प्लेट ज ऊंट को मार रहे हैं वो। ओके मैं बस मजाक कर रहा हूं। हमारा बॉडीगार्ड सब कुछ हैंडल कर रहा है। तुम तो भाई यहीं पे ही खड़े रहो। ज्यादा हरकतें हो रही है इस वाली रेड डेजर्ट में। और इधर हमें मिल रहा है कॉपर और और भी ज्यादा डायमंड्स जो हल्के-हल्के रेयरर ब्लॉक्स को और जल्दी-जल्दी ढूंढने की बात थी वो सच साबित हो रही है। तो इसकी मदद से अब हमारी लेगिंग्स भी तैयार हो चुकी हैं। बस एक और टुकड़ा बचता है हमारी आर्मर का। फिर उसके बाद मेरे पास कंप्लीट डायमंड आर्मर होगी। और विलजर अरे अरे एक सेकंड नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं आ बच गया ब्रैंडा भाई साहब यह अंग्रेज विलजर कहां से पकड़ के ले आए हम लोग और मैं अभी इनके बारे में ज्यादा टेंशन नहीं लेने वाला मतलब ओके इस विलजर ने मस्टी बेस ने अपनी जिंदगी का बेस्ट ऑप्शन चूज़ करा है तो आई डोंट नो आई गेस मजा आता हो लेकिन एक डेजर्ट की बेस्ट बात ये है कि वहां पे मिलते हैं कैक्टस जो कि अब मेरे वन ब्लॉक पर आ चुके हैं। आप सबको पता है मैं इसको कहां पे प्लांट करने वाला हूं। ऐसे करते-करते हमें गधा भी मिल गया लिटरली और मैं सस्पिशियस सैंड को तो ऐसे फोड़ा जैसे किसी काम की नहीं होती और ऐसे मुझे परवाह भी नहीं उसके अंदर क्या है आहा यह यहां पे क्या कर रहा है जितना भी इनविज़िबिलिटी पोर्शन पी ले ट्रेडिंग तो जारी रहेगी ओके तो हमारे वंडरिंग ट्रेडर के पास है कुछ भी खास नहीं है हमेशा की तरह लेकिन वो सेल करता है ओपन आई ब्लसम अब यह थोड़ा इंटरेस्टिंग है यह पेड़ हमें कहीं और नहीं मिलने वाला एक वंडरिंग ट्रेडर जिसकी अच्छी ट्रेड्स हैं क्या तो अब मुझे मानना ही पड़ेगा मैं इसको खरीदने वाला हूं मैं जानता हूं एमरल्ड्स का थोड़ा सा वेस्ट है लेकिन हमारा बैकयार्ड कितना ज्यादा बेहतर लग रहा है गाइस हमारे बिस्तर के ऊपर एक रैंडम विलजर आकर सो रहा है और कोई कछुआ भी देख रहा है हमारे घर में भाई ये क्या-क्या चल रहा है अभी तो चलो नया-नया मेहमान है एकद दिन बाद हम लोग खेल कर देंगे लेकिन तब तक हमारी बैंड बजाने आ चुके हैं खतरनाक कुल्हाड़ी वाले प्लेजर्स मेरे पास एक टोडम ऑफ अनडाइंग भी नहीं है यह एक अकेला मॉब है जिसने आज तक हमारे आयरन गोलम को खुद से डैमेज करा है आई थिंक एक और तत कहां है अभी काम खत्म नहीं हुआ है भाई वो मेरे पीछे लगा हुआ एक सेकंड इसने इसको कब मारा है भाई और ओके ओके मैं इसी का इंतजार कर रहा था। हमारी अजीब वाली चेस्ट वंडरिंग ट्रेडर के लिए एक लामा। यह ज़्यादा ही यूनिक आइटम है। मुझे नहीं लगता हमें उसे देना चाहिए। मैं इसको अपने पोडियम पे लगा देने वाला हूं। ओके। लेकिन आज मैं अभी थका हूं। इस प्लेयर को बाहर कहीं सोने की जरूरत है। आने नहीं। लेकिन इतने लेवल पर आकर हमारे पास इनफ डायमंड हो चुके हैं। फुल डायमंड आर्मर को क्राफ्ट करने के लिए। अब हम पूरे तरीके से सुरक्षित हैं और क्योंकि हमारा आयरन गोलम हमें ऑलरेडी बचा है तो मुझे बहुत ज्यादा सेफ फील हो रहा है। अरे नहीं ये चीज इससे मैं कभी सेफ नहीं होने वाला हूं। इनको तो भाई जाए सीधे आइलैंड से जो एनिमल उनको सबसे ज्यादा लातें मारेगा मैं उससे ज्यादा खाना दूंगा। और दिन में जाकर हमारे वंडरिंग ट्रेडर से अच्छे से इंट्रोडक्शन हो रहा है। जब ये रात के अंदर आया तो सब अच्छे से चेहरा नहीं देख पाए थे। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी ऐसा मॉब स्पॉन नहीं हो रहा जो हमारे दूसरे एनिमल्स को चोट पहुंचा सके। ये इसके जैसे बहुत देखा है मैंने तो वो बाकी वाइट फॉक्सेस से नीचे जाकर मिल सकता है या फिर शायद ऊपर जाकर। उसके बाद स्लाइम और अकेेशिया सैपलिंग नया वुड और अब मैं फाइनली लीड्स बना सकता हूं। और क्योंकि एक डेजर्ट बहुत ज्यादा गरम बायोम होता है। हमें उसके साथ अपने वॉार्म एनिमल्स भी मिल रहे हैं। जैसे कि एक लाल काऊ, येलो, चिकन, दो पीले मुर्गे और यह चुइया। लेकिन अब आ गई है एक मॉन्सर पार्टी। अरे हम लोग गए। यहां पर विलेजर्स हैं। मुझे अपनी तो ज्यादा टेंशन नहीं है। लेकिन मैं नहीं चाहता वो हमारे विलेजर्स को उड़ा दें। ऐसा करने का अकेला तरीका है इनको खुद से डिस्ट्रैक्ट रखना। तो हमें इन सबके बहुत ज्यादा करीब रहना होगा। प्लीज प्लीज आयरन गोलम इनको पीछे से निपटा रहा है। थोड़े से हाथ मैंने भी साफ कर लिए हैं। और ऐसे करके हमने मिलकर अभी तक की सबसे ज्यादा खतरनाक मॉन्सर पार्टी को खत्म कर डाला। और मैं बोल रहा हूं हम सब इसको छोड़ के ये कोने के अंदर छिपा हुआ है। बताओ इनविज़िबिलिटी पोशन दबा के। और हां वो उसको कुछ खबर भी नहीं आई हुई। और फाइनली हमारे वार्म पिक के आने के बाद लिटरली हमारे पास हर एक वेरिएंट का एनिमल भी है। लेकिन अब हमारी मॉन्सर पार्टी खत्म हो चुकी है। इस लेवल का मेरा सबसे बड़ा डर फाइनली जा चुका है। एक और विलजर नितेश और मुझे लग रहा था दो विलेजर्स काफी नहीं है। दो वंडरिंग ट्रेडर कमलेश जो कि सल्लक करता है पोर्शनंस ऑफ इनविज़िबिलिटी। ओके यह तो बहुत ज्यादा काम का विलजर है। लेकिन अब तक हमारी सारी क्रॉप्स उग चुकी हैं। तो मेरे पास फाइनली है ब्रेड। और मैं इसको अपने खाने के लिए नहीं बना रहा हूं। हमारे पास ऑलरेडी इनफ खाना है। इस ब्रेड का यूज़ करके हमारे विलेजर्स की ब्रीडिंग करवाई जा सकती है। और इसमें है बॉटल्स ऑफ इंचैंटिंग। ये हमें फ्री की एक्सपी देती हैं। देखते हैं कितनी ओके ये तो बहुत कम है। आई थिंक बाद में जाके हमें डेफिनेटली एक एक्सपी फार्म बनाने की जरूरत है। अगर मुझे अपनी आर्मर को इंचैंट करना है। लेकिन इस वाले फेस के थ्रू लड़ते हुए हमने फाइनली इसका अंत रीच कर लिया है। हमें मिली बहुत सारी एक्सपी एमरल्ड्स और आखिर में वो वही सेम पे और अब हम आ चुके हैं नेदर में। यह बहुत डेंजरस है। अगर हमारे ऊपर एक पिगलिन ब्रूट स्पॉन हो जाता है, वो एक हिट के अंदर पूरे वन ब्लॉक को खत्म कर सकता है। इसलिए मैं वही रिस्क नहीं लेने वाला। हमें अपने आर्मर को इंचेंट करने की जरूरत है। लेकिन उसके लिए तो यार एक्सपी चाहिए और मेरे पास। तो आई थिंक परफेक्ट टाइम आ चुका है उस एक्सपी फार्म को बनाने का जिसकी मैं बात कर रहा था। और इस नए प्लेटफार्म के ऊपर एक बहुत बड़ा फार्म आने वाला है। और यह बहुत अच्छा है। इसके अंदर लिटरली एक कलेक्शन सिस्टम है। जब तक यह खत्म होगा हमारा मॉम फार्म बन चुका होगा पूरे वन ब्लॉक की सबसे बड़ी बिल्डिंग जिसके नीचे लिटरली मकड़ियां आके बैठती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है जब तक ये खत्म होगा हमारी मकड़ियां अब उसके अंदर हैं। ओके अब ये बात चल रही है ना बॉटल ऑफ इंचेंटिंग ने क्या दी थी? ऐसी तड़के एक लेवल मैं दे दनादन यहां पे मॉब्स को मारे जा रहा हूं। और हमारी लूट मेरी इन्वेंटरी को भरे बिना कलेक्ट हो रही है। और अरे मैंने रियलाइज करा हमारे पास इनफिनिट बोन मील है जिसका मतलब अनलिमिटेड खाना। और उनसे एनिमल्स को ब्रीड कर सकते हैं। तो ओके इस एक्सपी फार्म को बनाकर कुछ ज्यादा ही अच्छी चीजें हो चुकी हैं हमारे साथ। तो मैं थोड़ी देर के लिए अपने लेवल्स को इंचेंट करने वाला हूं। लेकिन अभी इंचेंट करने से पहले थोड़ा सा माइन करके देखते हैं कि एक्चुअली है क्या इस लेयर में। वो लोग डेफिनेटली बिल्कुल हमारे पास एक खतरनाक मॉब नहीं उछाल देने वाले हैं। ए है ना अब हम आई थिंक एक जंगल में हैं। हां यहां पर श्रूम लाइट्स मिल रही हैं। अरे ये क्या कूद गया? ओके बहुत ज्यादा डेंजरस है। और अरे अरे अरे ये आयरन गोलम क्या कर रहा है? फिर हमें एक सोलसेंट वैली में और उसके बाद हमारे नीले जंगल में और मैंग्रो स्वम में ये क्या चल रहा है? लेकिन इधर ब्लज़ स्पॉन होना शुरू हो रही है और हमारी बेस को भी डिस्ट्रॉब करनी है। क्यों भाई? इसको पहले ठिकाने लगा। अरे ब्लज़ रड कुछ तो कारण होगा हमें यह दी गई है। शायद इसका इस्तेमाल करके हम अपने एंडर ड्रैगन को हरा पाएं। अभी के लिए मैं इसका एक ब्रूइंग स्टैंड बना दे रहा हूं। होपफुली हमें बाद में जाके और भी ब्लज़ मिल जाएंगी। लेकिन अब हम आ चुके हैं फोर्ट्रेस में और नेदर के चेस्ट में मिलता है हमें लावा। मैं तो भूल ही गया था लावा भी तो मिलता है नेदर में ही। ऐसी चीज़ कौन भूलता है भाई? आई थिंक इसका इस्तेमाल करके हम एक इंफिनिट वाटर सोर्स बना सकते हैं। अब ये हुई ना बात। बस मैं इसको एक सेकंड सिक्योर कर लूं। सारे मॉब इधर ही आकर बैठ रहे हैं। पता चला घुस गए लावा के अंदर। लेकिन अनलिमिटेड कोबलस्टोन। मुझे लग रहा था मॉब फार्म को बनाने के बाद हम इस पत्थर की शक्ल भी नहीं देखेंगे। और ओ हो ओके थोड़े से खतरनाक लग रहे हैं मुझे ये ब्लॉक्स। इनके पास पिगलिन रूट ढूंढते हैं। और अरे ऑब्सीडियन ऑब्सीडियन का मिलता है नेदर के अंदर। आई गेस हम लोग नेदर पोर्टल तोड़ रहे हैं किसी की। तो वो तो गया भाई साहब। लेकिन फिर एक और ऑब्जेडियन ये ज्यादा देर नहीं ले रहा माइन होने में। फिर एक एंशिएंट डबरी सीधे हमारा वन ब्लॉक नेदराइट बनवा सकता है। अब इसे बोलते हैं वन ब्लॉक। और पता नहीं कितनी सारी अच्छी-अच्छी चीजें। जैसे कि खतरनाक खूंखार चीज। एक खतरनाक खूंखार चीज। अरे अब ये कौन सी बला आ चुकी है हमारे बेस में। नहीं नहीं नहीं तो छोटे को उड़ा रहा है वो और फाइनली नेदर का एक पीसफुल मॉब जो कि हमारी जान के पीछे नहीं लगा हुआ है और फिर मैंने ये एक्सपेक्ट नहीं करा था कि वन ब्लॉक ऐसा कुछ कर भी सकता है लेकिन सीधे गॉड स्पॉन हो गया लेकिन किसको पता था ये हद ज्यादा कमजोर हो मतलब दो-तीन हिट्स के अंदर तो और गाइस नेदर की लेयर हल्के-हल्के डेंजरस होती जा रही है और इंचैंटिंग के अलावा मेरे पास एक और भी ज्यादा अच्छा आईडिया आया है मैंने अभी के लिए हमारे मॉब्स को उड़ाने के लिए एक ट्रैप बना दिया है क्योंकि वो हमारे वन ब्लॉक के ऊपर ऊपर स्पॉन होते हैं वो इस स्लैब में आके अटक जाएंगे। फिर तो हम थोड़े से मजे ले सकते हैं और लगता है थोड़ा सा नेदराइट भी ले सकते हैं। सारे तरीके के नेदर के ट्रीज एक वेदर स्कल अरे लगता है गाइस प्लान फेल हो गया तो मैंने एक और भी ज्यादा बेहतर ट्रैप बना दिया। अब हमारे मॉब्स को पकड़ने के लिए एक पूरा पिंजरा है। तो देखते हैं ये कैसे काम करता है। अरे भाई साहब यह हमारे ऊपर कूद पड़ता है लेकिन खुद ही पकड़ा गया। सो सैड। अब यह स्मार्ट नहीं यह कंप्लीटली जीनियस चीज है। हमारी विटर स्केलेटन स्कल पोडियम पर आ सकती है। ऊपर से सारे मॉब्स उड़ रहे हैं। नीचे से फॉलिंग ब्लॉक्स टूट जाते हैं। हम तो सीधे जीत रहे हैं इस वन ब्लॉक से। और मुझे इसी का डर था। अब सीधे मेन एनिमी को उड़ा दिया हम लोगों ने। बेचारा इतने में आकर ज़ॉम्बी भी कन्वर्ट हो गया। लेकिन फिर भी आदतें नहीं छूटी लगता है। उसके बाद और अरे अरे अरे हमने फंसा लिया घास को। अब तो ये जा अब आएगा ना थोड़ा सा मजा। वो बाहर निकल रहा है। लेकिन हम कूद नहीं सकते क्या? फिर नेदर के सारे ब्लॉक्स को माइन करते हुए हमारे पास आ चुका है चार एंशिएंट डेबरी। अगर आपको नहीं पता है नेदराइट कैसे बनाते हैं। सबसे पहले इस सबको स्मेल्ट करना होता है। उसके बाद थोड़ा सा गोल्ड भी प्रिपेयर करके रख लेते हैं। और क्राफ्टिंग टेबल में कुछ ऐसे करके बन जाता है एक नेदराइट इंगोट। और अब मैं फाइनली हमारी आर्मर को नेदराइट में कन्वर्ट कर सकता हूं। बस एक सेकंड। अरे नहीं वो नेदराइट टेंपलेट भी तो चाहिए होता उसे अपग्रेड करने के लिए। किसका आईडिया था उसको ऐड करने का? यह नेदराइट हम लोगों के लिए कंप्लीटली फालतू है। तो, मैं सारा गुस्सा इस बुलबुले पर निकालने वाला हूं। और हां, सारे फंसे हुए मॉब्स पर। बताओ यार, पूरा नेदराइट फालतू में खर्च करवाया इन लोगों ने। और गाइज़, मेरे पास एक बहुत ही अच्छा आईडिया है। इन मॉब्स को मारने में थोड़ा ज्यादा ही टाइम लगता है ना, एक काम करते हैं उनके साथ अपना थोड़ा सा एक दोस्त रख देते हैं। ओके, यह बहुत ज्यादा दिमाग वाली चीज थी। लेकिन आते ही हमारे मॉब्स की पिटाई लगती है। घास पकड़ा जाता है और जितने भी बचे कुचे आड़े तड़े से मॉब्स किसी भी तरीके से बच जाते हैं हां उनका ध्यान हम लोग रख सकते हैं। ओ सबसे ज्यादा यूनिक चेस्ट ये वाली मेरी फेवरेट बनती है शुरू में इनसे डर लग रहा था लिटरली। लेकिन अब इसके अंदर है ये किस चीज का अंडा है? कोई नया मोम नहीं ट्रॉपिकल फिश का स्पॉन है। पूरी नेदर कंप्लीट कर डाली। इस चेस्ट के अंदर है नेदर के बेस्ट आइटम जो किसी भी प्लेयर को मिल सकते हैं। एक नेदराइट टेंपलेट के अलावा कम हो। लेकिन डन। अब हमारी सिर्फ आखिरी तीन लेयर्स बची हुई हैं। पूरे चैलेंज के खत्म हो जाने से पहले। लेकिन ये बहुत ज्यादा देर नहीं ले रहा। एक काम करते हैं हमारे जानवरों के साथ थोड़ा सा खेल लेते हैं तब तक। लेकिन थ्री टू वन आई डील आई हैं। इसका क्या मतलब होता है? आदर्श देहातीती दृश्य या घटना या साहित्य में कोई आकर्षक सरल प्रकर इमेजेस में देखते हैं गाइस यहां पर तो सब कुछ ठीक लग रहा है मतलब ये लोग खुश लग रहे हैं मुझे आई डोंट नो ये पता नहीं पीपनी बजा रहा है उसके पास एक बिल्ली है बिल्ली कुछ अच्छा ही होगा प्रोबब्ली लगता है यहां पे कोई भी पूरा ब्लॉक नहीं है हमें फ्री में इतना सारा कॉर्ड्स मिल रहा है चेरी ब्लॉसम ट्रीज बहुत सारे डायमंड्स हनी और लाइंस ओके यह अभी तक की बेस्ट लेयर है यहां पर इतने ज्यादा अच्छे आइटम्स और सब कुछ है यहां पर तो। ओके। इससे पहले कि हम इस पूरी लेयर के थ्रू निकलें। मैं इसको कभी भी नहीं भूलना चाहता। इसलिए एक काम करते हैं हमारी वॉल ऑफ सी की तरह एक कलेक्शन बनाते हैं हमारे सारे अच्छे ब्लॉक्स की जो कि हमें इस फेस से मिलते हैं। सबसे पहले अपना हनी ब्लॉक्स, सरक, फ्रॉग लाइट्स, चेरी ब्लॉसम की लॉग्स और इसके अलावा क्या-क्या मिलता है वो तो हम खुद ही जानेंगे। मुझे बहुत ज्यादा मजा आ रहा है इसको माइन करने में। और मॉन्सर्स के नाम पे हमें सीधे बीज भेजी जा रही हैं। आयरन गोलम भी उसको अटैक नहीं कर रहा। तो अब जब हमारे पास एक्चुअली में स्लैम आ चुका है क्यों ना लीड बनाई जाए और सारे स्लैम से एक स्लैम ब्लॉक तो बी तो आके हमारे यहां कोने में रह सकती है और अरे हनीकॉम ब्लॉक आई थिंक इससे हम अपनी बी के लिए घर बना सकते हैं। जल्दी से इसको हनीकॉम में कन्वर्ट कर लेते हैं। एक सेकंड और क्या हनी ब्लॉक हनीकॉम में कन्वर्ट नहीं कंप्लीटली पागलपन है। किसका आईडिया था ऐसा रखना। उसके अलावा इसके चेस्ट में मिलता है अच्छा अच्छा खाना। पूरी भरी हुई इंडस्ट्रियली 1 लीटर की हनी की बोतल ये और ये अरे हमारी 20 की हाइव अरे गाइस मुझे थोड़ा सा सस्िशियस लग रहा है कहीं इसके अंदर मधुमक्खियां भरी हुई तो नहीं होंगी आई गेस कोई ऑप्शन नहीं है इसको छोड़ के तो देखते हैं बच गए एक और बी हाई कम ऑन प्लीज आ बच गए लेकिन ये वाली एक्चुअली मैंने उठा ली आई थिंक ये हम अपनी बी के लिए घर बन सकता है फिर स्पॉन ये क्या चीज है क्या एक ज़ॉम्बी हॉर्स ये एक्सिस्ट करते हैं गेम में आई डोंट थिंक ये नेचुरली स्पॉन ऑन भी होते हैं। सिर्फ वन ब्लॉक में इसको लाना पॉसिबल था। हमें सी पिकल्स भी मिली। ये गधे और घोड़े के बीच की कुछ चीज और डायमंड्स। और आई थिंक अब मेरे पास इनफ है अपने सारे डायमंड के टूल्स को बनाने के लिए। इतने सारे कि मैं एक डायमंड हो भी बना सकता हूं। अब तो हम कंप्लीटली किसी भी चीज के लिए रेडी हैं। सिवाय उन चीजों के जिनका आयरन गोलम ख्याल रख रहा है। लेकिन यहां की चेस्ट अलग लेवल पर है। चेरी ब्लॉसम के नए ट्रीज। फिर स्लाइम बॉल्स और फायर बॉल्स। मेरा फेवरेट ट्री माइनक्राफ्ट में। और देखते ही देखते हमारी सारी गुड ब्लॉक्स की कलेक्शन अपग्रेड होती जा रही है। और यह लगता है बिल्ली वाला पार्ट सच था। हमारे पास आ चुकी है कैट्स। और एक सेकंड अरे अरे अरे लगता है हमारे पास तीन कैट्स आ चुकी हैं। ओके ये अपनी लेयर का अभी तक का बेस्ट पार्ट है। एक ग्लिस्टिंग मेलन का टुकड़ा और इस लेयर की सबसे खतरनाक चीज है गुस्साबीज। ये हमें क्या मारेगा? रोब। और इधर लगता है स्केलेटन हॉर्सेस भी हैं। ये दिखने में उतने ज्यादा अच्छे ना हो। लेकिन ये एक्चुअली माइनक्राफ्ट के सबसे ज्यादा शांत सुशील एनिमल्स में से एक हैं। जैसे कि उनको एक जगह मिल जाती है हमारे एनिमल्स ज़ू में और अभी तक हमारे पास इनफ ऑब्सीडियन है। मैं सोच रहा हूं इस वन ब्लॉक के अंदर नेदर कैसी दिखती होगी? क्या वो भी एक वन ब्लॉक है? हम नॉर्मल दुनिया में आ चुके हैं। नेदर बिल्कुल भी नहीं बदली। ओके बिल्कुल मजेदार नहीं है। यहां से बाहर निकल रहा हूं। नहीं तो नेदर बहुत बेकार जगह है। इस पोर्टल को बंद करा जाए। इसके अंदर घुसना आज से इललीगल है। लेकिन अब हम इस लेयर को सीधे स्पीड रन कर रहे हैं। अब तक मुझे पता चल चुका था ये कैसी है। लेकिन मैं इस लेयर से ये एक्सपेक्ट नहीं कर रहा था। क्योंकि कुछ एंड की चेस्ट लग रही है मुझे। पता नहीं इसके अंदर क्या है। कोई गंदी चीज तो नहीं है। और गंदी इसके अंदर तो सबसे ज्यादा रेयर लूट है। और अब फाइनली टाइम हो चुका है इस लेयर को खत्म करने का। और अरे एक आखिरी ब्लॉक हमारी कलेक्शन में रखने के लिए। एक लिलीपैड। और यहां की आखिरी अच्छी चेस्ट से हमें मिला एक नेम टैग। और नहीं आखरी ट्रेस में एक सडल यह तो बेस्ट चीज मिली हमारे पास कितनी सारी चीजें राइड करने को हॉर्स स्टाइड रोंकी लेकिन मैं सिर्फ हमारे बेस्ट फ्रेंड की सवारी करने वाला हूं अपना कैमल ये देख रहे हो गाइस अब आ रहे हैं ना थोड़े मजे और आयरन गोलम की कुछ अजीबोगरीब हरकतों के बाद फाइनली इस लेयर का आखिरी ब्लॉक हमारी बेस्ट चेस्ट जिसके अंदर है एक और सडल नया नेम टैग कंप्लीटली नई बीटर रूट की सीड्स और एक-एक मैं सारे बीटर रूट को अपने फान के बीच में लगाने वाला वाला हूं और अब मैंने हमारी पूरी कलेक्शन को कंप्लीट कर दिया है और इसके साथ खत्म होती है हमारी बेस्ट लेयर। अब गाइज़ हम लोगों ने बेस्ट देख लिया लेकिन हमने अभी तक फर्स्ट नहीं देखा है। अब सिर्फ दो और लेयर बची हैं। आखिरी तो प्रोबब्ली एंड होगी लेकिन यह नाइंथ सबसे ज्यादा खतरनाक बन सकती है। हमारी नेदर से भी ज्यादा डेंजरस। आई थिंक अब वो पॉइंट आ चुका है जब हमें रियली अपग्रेड करने की जरूरत है अपने आपको। क्योंकि अगली लेयर का नाम है एक डेसरेट लैंड। पूरा भंजर एरिया। अब गाइस अरे यहां पर तो डेंजरस ऐसे स्ट्रांग होल्ड जैसे ब्लॉक निकल रहे हैं। मुझे नहीं लगता यहां पर ज्यादा अच्छे मॉब स्पॉन होने वाले हैं। आई थिंक मुझे फाइनली अपनी इंचैंटिंग टेबल को बना लेना चाहिए और मुझे चाहिए गेम के बेस्ट पॉसिबल इंचैंटमेंट्स। तो जितने भी लेदर और पेपर हमें मिला है उस सबको मिलाकर हमारे पास अब एक इंचैंटिंग रूम है। तो अपनी सारी आर्मर और टूल्स को लेकर हम फाइनली देख सकते हैं क्या-क्या अपग्रेड्स मिल रहे हैं। ओके अनब्रेकिंग थ्री। इसके साथ यूजली बहुत अच्छी चीजें मिलती हैं। तो सिर्फ अनब्रेकिंग थ्री। कम ऑन। अपनी पट्स के ऊपर है अनब्रेकिंग थ्री। अरे नहीं प्रोटेक्शन फोर यह चेस्ट प्लेट पे नहीं मिल सकता था क्या? फायर प्रोटेक्शन फोर और अनब्रेकिंग थ्री पर हमारी शॉर्ट के ऊपर है। अरे नहीं शार्पनेस फोर लेकिन मैं उसे अपग्रेड नहीं कर सकता। हमारे सारे लेवल्स खत्म हो गए। एटलीस्ट हमारे पास इंचंटेड आर्मर है लेकिन लगता है मुझे थोड़ी ग्राइंडिंग करने की जरूरत है। यह थोड़ा सा खतरनाक था। तो अब हमारी स्वर्ड पे लगी हुई है शार्पनेस फोर। वो भी नॉकबक टू के साथ। पिकक्स एफिशिएंसी फोर और Fortun 3 और एक्स सबसे खतरनाक है। Fortun 3 एफिशिएंसी फोर और अनब्रेकिंग थ्री। शवल एफिशिएंसी फोर वाला और फाइनली अपना हो एफिशिएंसी फोर के साथ। बाप रे हम लोग बहुत ज्यादा अपग्रेड हो चुके हैं। और याद है मैं अपने विलेजर्स को ब्रेड देना शुरू हो गया था। हमारी पूरे वन ब्लॉक की पॉपुलेशन बढ़ रही है। तो अब फाइनली हमारे पास है एक मेंडिंग देने वाला विलजर जिससे कि हम सारे डेजर्ट वाली लेयर से मिले हुए एमरल्ड से ट्रेड करके ले सकते हैं मेंडिंग की बुक्स। और क्योंकि हमारे पास इतने सारे लेवल्स हैं ही। हमारे हर एक टूल और आर्मर के ऊपर लगी हुई है मेंडिंग। और आई थिंक अब हम फाइनली रेडी हैं अपनी सबसे खतरनाक लेयर का सामना करने के लिए। इधर आया है एक थंडर वाला ट्रैक। वो चार स्केलेटन्स अपने घोड़ों पर तो एक घोड़ा रैंडमली उड़ा दिया गया। और ओ इतने जल्दी एक अजीब वाली चेस्ट। अब इसके अंदर तो कुछ खतरनाक होगा ही। एक्सलोटल का एग। ओके ये बहुत ज्यादा अच्छा सा है। इसको जरूर एक प्लेस मिलनी चाहिए हमारे स्पॉन एक्स के पोडियम पर। और यहां की स्केलेटन्स इतनी सारी आर्मर पहनी हुई है। हम बहुत ज्यादा लकी है कि वो आयरन गोलम वाला आईडिया मेरे पास आया था। मुझे इस सबके थ्रू लड़ना होता। लेकिन उसके बजाय मैं लिटरली अपने गार्डन के ऊपर फूल लगा रहा हूं। मतलब इधर चार क्रीपर्स हैं। एक क्रीपर से मुझे इतनी ज्यादा प्रॉब्लम हो गई थी पहले। अगर यह उस वक्त आ जाता। हां पूरा के पूरे आइलैंड होते। लेकिन अरे गाइस यहां पर स्कल्क है। स्कल्क का मतलब वार्डन भी हो सकता है। होपफुली वो ना आए। ये ये छोटे-मोटे तूफानी सही है। और फिर से एक और रेयर चेस्ट और इनके अंदर से हमेशा कुछ ना कुछ पोर्शन और गोल्ड तो जरूर मिलता है। वो भी हमारे आर्मर के ट्रिम के साथ। और हमें ये इतने सारे मिल ही रहे हैं। एक काम करते हैं अपनी आर्मर के ऊपर ट्रिम लगाते हैं। मैं ज्यादा ये करता नहीं हूं। लेकिन यह दिखता कितना ज्यादा अच्छा है। यह वन ऑफ द बेस्ट चीजें हैं जो मैंने अभी तक अपनी आर्मर पे लगाई है। हमारे पास एक और था तो वो अपनी पट के ऊपर भी लगाया जा सकता है। और ओ अब यह मैचिंग मैचिंग लग रहा है पूरा। बस हमारे जूतों के ऊपर नहीं हुआ है। आई थिंक बाद में जाके हमें जरूर और आर्मर ट्रेंस मिलेंगे। तो अब हम अपने पूरे सेट को कंप्लीट कर देंगे। और अब जब थोड़ा सा स्टाइलिश होने की बात आ गई है क्यों ना अपना सीक्रेट फ्लफी बैनर बनाया जाए। सारे गंदे माउस को दिखाने के लिए कि वन ब्लॉक का असली रखवाला कौन है? अपने फ्लफी योद्धा का बैनर। तो यह होगा हमारे घर के ऊपर और अपनी शील्ड पर। गेम की बेस्ट शील्ड। अब हम थोड़े तैयार लग रहे हैं किसी भी चीज के लिए। एंडर ड्रैगन हमको देखकर थर-थर कांपने लगेगा। अरे यह क्या कर रहा है? डांस डांस। अरे जादू को स्पॉन कर रहा था वो गाइस। पता नहीं टिटियां स्पॉन कर दी उसने। उसकी मदद से मुझे अपना पुराना दोस्त टोटम ऑफ अनडाइंग भी मिल गया। ये लेयर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। तो जितना हो सके मैं उतना जल्दी अब इसको खत्म करने वाला हूं। और यही था मेरा प्लान जब तक सीधे एक वन स्पॉन नहीं हो गया। ओके मुझे उसे डिस्ट्रैक्टर रखना पड़ेगा। इससे पहले ही वो किसी और मॉब के ऊपर ज्यादा फोकस कर रहा है। हम मार सकते हैं। फिर वेट कर कर के बहुत ज्यादा ध्यान से हमने उड़ा दिया है एक वार्डन। अगर यह केज नहीं होता उस आयरन गोलम की जगह मैं खड़ा हुआ होता उधर। और अगर हमने ऑलरेडी इनफ नहीं देख लिया था एक मॉन्सर पार्टी। अब भाई इसके अंदर एक वार्डन नहीं होना चाहिए। प्लीज प्लीज नहीं है। इन सब छोटे-मोटे लोगों को डिफीट करके आई थिंक अब हम वन ब्लॉक के वर्थ पार्ट के थ्रू आ चुके हैं। अब बस इस गंदी सी लेयर को खत्म करना रह गया है। और यह उतनी भी ज्यादा बुरी लूट नहीं दे रही है। एक्चुअली अब नई सैपल्लिंग सैडली मैं इसको प्लांट नहीं कर सकता क्योंकि चार की जरूरत होती है एक पेड़ को बनाने के लिए। और रुको यह हमें ज्यादा नहीं मिल रहा। लिटरली किशमिश एक काम करते हैं। इसका एक ब्लॉक बनाते हैं। और इस नई चीज को हमारे पे लोग के साथ मिलाकर लिटरली एक क्रिककिंग हार्ट बन जाता है। हम अब क्रिककिंग को स्पॉन कर सकते हैं वन ब्लॉक में। मैं ऐसा करने नहीं वाला लेकिन ऐसे डराने के लिए मतलब लेकिन इस लेयर की सबसे अच्छी बात यह है कि बहुत सारे टोटम गिराने वाले प्लेजर्स को स्पॉन करता है। और अरे यह लेयर खत्म नहीं हुई। हमें ऑलरेडी एक और अनजान चेस्ट मिल गई है। ये क्या है? ओह ये सच में अजीब लूट है। एक बैट का अंडा और टॉल ग्रास। इसको अपने पोडियम में डाला जाए। लेकिन अभी सिल्वर फिश स्पॉन कर रहा है। ऐसा पहले तो कभी नहीं हुआ। आई थिंक हम लोग एंड के बहुत ज्यादा करीब आ चुके हैं। इतना ज्यादा करीब कि इसने एक तीसरी अजीब चेस्ट निकाल दी। यह तो सीधे एक विलजर किडनैप्ड है इस चेस्ट के अंदर लॉजिकली। ये एक पर्सन है इस अंडे के अंदर। ओके मैं इसको तो अपने पोडियम पे भी नहीं लगाने वाला। ये ये अंडे में से निकला है और अब वो आइलैंड गोलम को धक्का दे रहा है और एक मछुआरा बन चुका है जो मछली तल कर देता है। क्या माइनक्राफ्ट अजीब है? लेकिन इतनी अजीब चीजों के बाद फाइनली हमारी सबसे गंदी लेयर खत्म होती है और इसके गिफ्ट में मिली है सीधे एक मिस माइनक्राफ्ट की बेस्ट वेपन। लेकिन उससे भी ज्यादा अच्छा एक बडिंग एमेथिस्ट। एक बर्डिंग एमथिस अपने अंदर से यह वाले नए कांटे निकालता है। तो अब हमारे पास यह अनलिमिटेड अमाउंट के अंदर है। लेकिन सैडली गाइस मेस का बेस्ट इस्तेमाल तब होता है जब उसको हवा के ऊपर से उछल के मारा जाए। लेकिन मैं तो हवा से नहीं उछल सकता। तो वो हमारे डोर के ऊपर लग सकता है। और डन अब आ चुका है हमारा एंड और क्योंकि उसको अपग्रेड होने में अच्छा खासा टाइम लगने वाला है। तब तक मैं हमारे पूरे बेस को देख रहा हूं। हमने इतना कुछ किया हमारा घर जिसके अंदर सारे विलेजर्स रहते हैं। उसके बाद वो एनिमल ज़ बनाया था जो आज गेम के कितने सारे मॉब से भरा हुआ है। वॉल ऑफ द सी समुंदर के सारे खजानों के साथ क्रॉप फार्म्स एनिमल फार्म, मॉब फार्म वो इतना अच्छा बायोम और फाइनली अपना वन ब्लॉक। लेकिन अब इस सब का अंत आने वाला है क्योंकि अब हम आ चुके हैं इसकी फाइनल लेयर पर दी एंड। अब मैं ज्यादा वेट नहीं करने वाला। मैं जल्दी से जल्दी हमारे अंडर ड्रैगन तक पहुंचना चाहता हूं। ओके आई थिंक वो ऑब्सीडियन ले रहा है। इसका मतलब हम लोग ऑब्सीडियन के टावर्स के ऊपर हैं। हां, मैं सही था। अब इधर एंडरमैन भी स्पॉन होना शुरू हो रहे हैं। बस गाइस मैं होप करता हूं मॉन्सर पार्टी के नाम पे पूरा का पूरा ड्रैगन ना डाल दें हमारे ऊपर। हम एंड सिटी में हैं और उसके बाद एंडशिप में अरे शल्कर स्पॉन होने लगे। अब ये थोड़ा सा इंटरेस्टिंग है। ओ ओ मैं तो भूल ही गया था। हम लोग शकर बॉक्सेस भी बना सकते हैं। अगर बस एक और शकर स्पॉन हो जाए। हमारा तो काम बन गया। ओके प्लीज यह क्या है। अरे यह यह तो सारे माइनक्राफ्ट माउस का डर मिल गया गाइस। सारे तोते चुप हो गए हैं। स्लाइडन ने तो मुंह मोड़ लिया सीधे और हमारा डॉग वो कोने में घुसा हुआ है दीवार में। इनको अब फाइनली पता चल जाएगा कि भागने की कोशिश करी तो क्या होगा। और फाइनली हमें मिलना है एंडरमाइट। आई थिंक इतने में हम लोगों ने एंड के सारे मॉब्स को फेस कर लिया है। और एंड की अजीब वाली चेस्ट। लेकिन इस अजीब चेस्ट ने हमें गधा बनाया है। यहां पर एक गधे का स्पॉन एग है। सबसे ज्यादा बेकार अंडा हमारे पूरे पौडियों के ऊपर। और फाइनली एक और शकर शेल। तो अब इसको एक चेस्ट के साथ मिलाकर हमारे पास एक शकर बॉक्स है। और यू नहीं नॉर्मल कलर है। बड़ा अजीब सा होता है। गैलो। अब थोड़ा सा अच्छा लग रहा है ना हमारे पास कितनी अच्छा स्टोरेज मेथड है। हमें शलकर्स के ऊपर शलकर्स मिल रहे हैं। और अजीब चेस्ट जिम के अंदर पता नहीं कौन सी लूट रखी हुई है। अब तो मेरे पास एक जगह भी नहीं है। मैं इन सबको अपने घर के अंदर लटकाने वाला हूं। अब शायद अभी तक का सबसे बड़ा चैलेंज एक मॉन्सर पार्टी। यह फाइनल बार है कि हम इनसे फेस करने वाले हैं। तो प्लीज ये कैंडर ड्रैगन स्पॉन मत करना। और हम लोग बच गए। लेकिन कितने सारे कीड़े छोड़े गए हैं हमारे पीछे। अच्छी बात ये है कितने भी हो कीड़े ही है वो। तो मॉन्सर पार्टी तो छोड़ो। मेरे लिए लिटरली एक नया शकर बॉक्स के बराबर है। और फिर आती है रैंडमली हमारी रेयर चेस्ट जिसके अंदर एक पिकन का हेड पड़ा। व्हाट? हमें अपनी सारी अजीब वाली चीजें मिलनी है। कम ऑन मैं हमारे एंड तक पहुंचना चाहता हूं। बताओ सेब मिलने हैं अब हमें। और मुझे ये स्कूट्स इतनी बार मिल चुके हैं कि मैं एक टर्टल बना सकता हूं। और अब आप लोगों को पता चल ही गया होगा मैं हेलमेट्स क्यों नहीं पहनता? हेलो। लेकिन ओ ओ ये क्या है? दी एंड इज नियर और हमारे वन ब्लॉक का आखिरी ब्लॉक अब इधर आ चुका है। लगता है मेरे बेस के नीचे लिटरली एक एंड पोर्टल स्पॉन हो गई है। कुछ और अच्छा तरीका नहीं था इसको करने का। तो इसकी सारी आइज को लगा देने के बाद हम रेडी हैं अपने एंड में जाने के लिए। और गाइस हमारे पास भी नहीं है। मुझे जल्दी से जल्दी एंडर ड्रैगन को मारना होगा। हेलो। हेलो। लगता है हमेशा की तरह ही ये हमारे पीछे पड़ा हुआ है। तो मैं इस फाइट को स्पीड रन कर रहा हूं। मुझे प्रोब्ली बिस्तर ले आने चाहिए थे इधर। उसके मुंह पर उड़ाने के लिए। लेकिन आज सारे क्रिस्टल को उड़ाने के बाद हमें अपनी स्वर्ड से ही काम चलाना होगा। और यह इतनी भी बुरी नहीं है। हमारी स्वर्ड पर शार्पनेस फोर लगी हुई है। अपने बो से मैं कंप्लीट कर रहा हूं हमारे एंडर ड्रैगन की। उसकी हेल्थ वो मुझे डैमेज कर ही नहीं पा रहा। एंडर ड्रैगन की इतनी सारी मेहनतों के बाद वो मुझसे अभी तक एक हाफ हार्ट ले पाया है। तो गुड जॉब भाई। और अब एंड का सबसे ज्यादा फन पार्ट मेरे लेवल्स। ये तो सीधे बढ़ रहे हैं। एंडर ड्रैगन का अंडा भी चुराया जा सकता है। जस्ट इन केस वापस मिलने का मूड हो रहा हो। लेकिन अब मैं यहां से ऐसे ही लीव नहीं कर जाने वाला। हमें डेफिनेटली एक इलाइट्रा की जरूरत है। इतने ज्यादा ब्लॉक्स माइन करके आए हैं। एक इलाइट्रा पाना तो यहां पर बनता ही है। और अरे हां इाइट्रा से याद आया यह पेड़ यह भी तो एक्सिस्ट करते हैं। इनके बीजों को ले लेते हैं। बाद में जाके हम अपने घर के अंदर लगा लेंगे। और बहुत ही जल्द हमें मिल चुकी है एक एंड सिटी। और मैं ज्यादा लकी नहीं हो रहा हूं। आज दो एंड सिटीज जिन दोनों में एंड शिप्स खड़ी हुई हैं। और मैं शेलकर्स की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करके बहुत जल्दी ऊपर बढ़ता जा रहा हूं। हमारी आर्मर इतनी अच्छी है वो कुछ कर ही नहीं पा रहे बेचारे। देखा जाए ये किल थोड़ा सा मजेदार भी है। लेकिन हम ये सब लूट करने नहीं आए थे। मुझे चाहिए हमारी इल्ट्रा अरे ओ ये ज्यादा डेंजरस नहीं था। लेकिन फाइनली हम यहां से सारी लूट को ले सकते हैं। और यहां पे बहुत अच्छी चीजें हैं। हमारे घोड़ों के लिए आर्मर, खतरनाक पिकैक्स और बस यही तो चाहिए था। एक स्मिथिंग टेंपलेट हमारे बूट्स के लिए। लेकिन इससे पहले कि हम उसको अपने जूते पर लगा पाएं। हमें अपनी इलाइट्रा भी तो लेनी है। टॉन एंड का पूरा काम हो चुका है। और हां, यह बेचारा एंडर ड्रैगन का हेड आई गेस। लेकिन इसको पहनने के बाद हम उड़ सकते हैं। वैसे मेरे पास रॉकेट नहीं है। थोड़ा सा बस अभी के लिए हल्के गिरते हैं। लेकिन वापस घर जाकर अब आ चुका है फाइनल डे। मुझे इस चैलेंज को कंप्लीट करने के लिए अब बस इस चेस्ट को तोड़ देना है। लेकिन उससे पहले मैं अपनी सारी बची कुची चीजों को पूरा कर देने वाला हूं। जैसे कि इस बडिंग एमिट से थोड़ा सा क्रिस्टल को लिया जा सकता है। और अब फाइनली हमारे जूतों के ऊपर भी एक आर्मर ट्रिम है। और यह कंप्लीटली मैचिंग। मेरे पास अब ऑफिशियली तीन शकर बॉक्सेस हैं। और इस पूरे पोडियम को कंप्लीट करने के लिए है हमारा ड्रैगन का हेड। मैं एंड के प्लांट को लगा सकता हूं। लेकिन गाइस इसका क्या? हमारे ड्रैगन का हेड। तब सारे मस को दिखाने के लिए कि हमने क्या करा उसका? वो लगा हो सकता है सीधे वन ब्लॉक के नीचे। मुझे हॉर्स आर्मर भी मिली थी। तो इनमें से एक सैडल जाती है हमारे स्टडर को और एक हमारे फास्टेस्ट हॉर्स को। इतना भी ज्यादा फास्ट नहीं है वैसे। लेकिन अब तो हम यहां के राजा लग रहे हैं पूरी आर्मर के साथ। और मैं फाइनल से फाइनल चीज करना चाहता हूं अपनी इलाइटra को फुल्ली इंचेंट और एक सेकंड मेरा टूट जाएंगे। ऐसा भी होता है। मैंने क्राफ्ट कर लिए फायर वक्स और हमने यह बनाया है अपना बेस। जैसे कि मैंने बोला था उधर एक बहुत बड़ा जंगल है। हमारे क्राफ्ट फार्म्स में कितनी सारी क्रॉस लगी हुई हैं। पूरा एनिमल ज़ है और हमारा बहुत बड़ा एनिमल फार्म। इतनी सारी वॉल्स कलेक्शंस और हमारे छोटे से घर के साथ। और फाइनली अब हम अपने वन ब्लॉक को तोड़ सकते हैं। इट्स अपग्रेड। यह क्या है? हमारे पास एक फाइनल अपग्रेड है। हम एंटर कर चुके हैं दी आफ्टर फेसेस में। क्या आप लोग भूल गए थे कि वन ब्लॉक इंफिनिट होता है। यह कभी भी खत्म नहीं होने वाला। यहां पर अब कंप्लीटली रैंडम ब्लॉक्स हैं। मुझे नहीं पता क्या निकलने वाला है। लेकिन इस सबको देखना एक अगली वीडियो का काम है। अभी के लिए हमारे सारे विलेजर्स मजे से आकर सो सकते हैं। क्योंकि अब हमारे 100 डेज फिनिश हो चुके हैं। और अब मैं थोड़ा सा आराम करना चाहता हूं। तो अपने सारे विलेजर्स के लिए बेड्स रखे हैं। एक का लिटरली घर के बीच में तो उसके ऊपर ओ कूद के जाना है। और मैं मैं सोने वाला हूं हमारे सारे पेट्स और आयरन गोलम के साथ। [संगीत]

In this video, I will find the survive 100 days on one block in Hardcore Minecraft!!

Don’t forget to like and subscribe!

Cheers!

46 Comments

  1. Please do face reveal 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 mister fluffy ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ please

  2. Bhaiya aap ek esi vedeo banao jisme har ek colour ki sheep keliye ek pura zoo ho but with rainbow colour sheep also and make bioms for all different colour sheeps and rainbow colour sheep also rainbow colour sheep keliye rainbow colour ka hi biom banana . Or different colour ki sheep keliye usi colour ka biom banana Jo us sheep ka colour hai chahe us colour ka biom ho na ho

Leave A Reply