I Got Hunted By SuperHeros in this Minecraft SMP @ProBoiz95

भाई यह सुपरमैन लगता है पागल हो गया भाई। हां भाई हमें मारे सिवा ये रुकने नहीं वाला ऐसा लग रहा है मेरे को अब तो यार वो व्हाट छोड़ दो प्लीज सुपर नहीं सॉरी क्या टैपिस भाई उठो भाई ब्रो क्या कर रहा है वो तो ये है सुपर ब्राई इस सर्वर का सबसे पावरफुल और खतरनाक सुपर हीरो जिसका सिर्फ एक ही गोल है मुझे और मेरे दोस्त को इस सर्वर से खत्म करना। पर आप सोच रहे होंगे कि ये सुपर हीरोज़ मेरे पीछे क्यों पड़े हैं? क्योंकि कुछ दिन पहले जिस ट्रेन में हम ट्रैवल कर रहे थे, वहां पर एक अटैक हो जाता है। और उसी ट्रेन में सुपर ब्राइन हम सबको मरने के लिए छोड़ देता है। पर किसी तरह मैं और लेपिस भाई जिंदा बचते हैं। लेकिन जब हम सिटी में वापस जाते हैं तो हमें पता चलता है मेरे पहुंचने से पहले ही वो ट्रेन क्रैश हो चुकी थी। क्या झूठ बोल रहा है साला यह? लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि उस हादसे में दो लोग किस्मत से बच निकले। ऐसा है क्या? फिर तो इन किस्मत वालों से जल्द ही मिलना पड़ेगा। व्हाट? इसका मतलब लैपिस भाई ये अभी हमें भी मार देगा। नहीं नहीं भाई ऐसे कैसे मार देगा? वैसे भी उसको कैसे पता चलेगा कि हम दोनों ही वो लोग हैं जो ट्रेन क्रैश में बच गए थे। अरे जो भी है भाई वो सब छोड़ो यहां से निकलते हैं ना अभी। किसी सेफ जगह पे चलते हैं। ठीक है ठीक है चलो चलो। चलो चलो। यार लेकिन हम जैसे नॉर्मल प्लेयर्स इन सुपर हीरो से कैसे लड़ेंगे लेबिस भाई? वही ना भाई हमारे पास तो कोई सुपर पावर भी नहीं है। भाई अबे ये कहां से आ गया? सुपर ब्राइन। अब क्या होगा पीएसडी भाई हमारा? कहां भाग रहे हो पीएसडी? तुम्हें क्या लगता है? तुम बच के निकल जाओगे। अरे अरे सुपर ब्राइन हम हम कहां भाग रहे थे भाई? हम तो कहीं नहीं भाग रहे थे भाई। यहीं यहीं तो है हम। ट्रेन में जो हुआ उसके बारे में सिर्फ तुम दोनों को पता है। पर 2 मिनट बाद किसी को भी पता नहीं होगा। अरे नहीं सुपर ब्राइन हमको छोड़ दो भाई। हम किसी को नहीं बताएंगे भाई प्लीज पक्का। वो तो तुम मरने के बाद भी नहीं बता पाओगे। अरे पीएसडी भाई क्या करना है यार? ये तो मार देगा अभी हमको। अब तैयार हो जाओ मरने के लिए। अरे नहीं नहीं। अरे दोस्तों सुपर ब्रांड आया है इधर। सुपर हेलो दोस्तों कैसे हो सब लोग? हेलो, हेलो। भागने का अच्छा मौका है। हां चलो चलो चलो। आओ जल्दी आओ। निकलो भाई जल्दी निकलो यहां से। तुम हो हीरो। चलो भाई भागो भागो भाई निकल भाई निकलो। ओए रुको। अरे भाई देख लिया क्या उसने हमको? दोस्तों ये जो दो प्लेयर हैं ये वही है जो ट्रेन क्रैश के पीछे थे। इनकी ही वजह से हजारों मासूम प्लेयर उस ट्रेन क्रैश में बैन हो गए। व्हाट? साला झूठ बोल रहा है? हां वही ना। अगर मैं चाहूं तो मैं इन्हें अभी के अभी पकड़ सकता हूं। लेकिन जैसे कि मैंने बोला तुम लोग असली हीरोस हो। तो मैं इन दोनों पे एक बाउंट लगाता हूं। जो भी इन्हें मुझे पकड़ के देगा, उन्हें मैं ₹1 करोड़ का इनाम दूंगा। पकड़ो इनको। भाई भागो। भाई भागो यहां से जल्दी निकलो। निकलो जल्दी। ओह नो भाई ये क्या है? जल्दी आओ। भाई इतने लोग पीछे पड़ गए। जल्दी निकलो यहां से। भाई व्हाट? भाई लगता है आज तो खत्म है। ओह नो। अरे स्कूटर। ए रोक रोक रोक रोक हट निकल यहां से साइड हो बैठो पीएसजी भाई बैठो जल्दी भागो भागो भाई यहां से निकलो भाई लेट्स गो भाई यार तेज भागो यार पीएसजी भाई पीछे ही आ रहे हैं वो लोग अभी भी भाई इलेक्टि भाई बच गए लगता हां ना भाई पीछे एक भी बंदा नहीं दिख रहा भाई बच गए लेट्स गो फाइनली व्हाट गाड़ियां लग गई पीछे भगाओ बीएसजी भाई भगाओ जल्दी भाई पीछे आ रहे हैं वो लोग भगा रहा हूं भगा रहा हूं भाई अब इनसे पीछा कैसे छुड़ा है अरे अरे सामने देखो भाई बाइक वाले बंदे हैं। अरे तेरी वो साइड में पलट अरे भाई अरे कितने लोग हैं। अरे सामने देखो भाई गाड़ी अरे क्या बचे कितनी ओ भाई? अरे भाई उन गाड़ियों ने हमारा रास्ता ब्लॉक कर दिया। तेरी तो ये ले भाई। ओ भाई ये कैसे किया? ये लो भाई फिर से। गाइस देखो मेरे को पता है यह सही टाइम नहीं है ये चीज बोलने का लेकिन क्या पता हम इस अभी मर जाए उससे पहले भाई प्लीज सब्सक्राइब कर दो चैनल को 1 मिलियन्राइबर होने वाले हैं। अरे भाई इतने सारे लोग लेपिस भाई कर दो यार सब्सक्राइब नहीं तो मारे जाएंगे जल्दी से दबाओ 1 मिलियन हो जानी चाहिए अरे पीएसडी भाई सामने तो कुछ है ही नहीं अब क्या करेंगे अब भाई कस के पकड़ो मुझे ओके या [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] भाई ये क्या कर दिया आपने भाई गाड़ी भी टूट गई यार अरे भाई हटाओ इस फालतू गाड़ी को निकलो यहां से जल्दी व्हाट भाई एक और अब क्या करें पीएसजी भाई आपको मैंने पारकोर करना सिखाया था याद है चलो अब हम सीखेंगे पारकोर चलो चालू करो ठीक ठीक है। या ये हां भाई याद है याद है तो ठीक है भाई चलो चलो या लव भाई वही ना भाई क्या मजा आ गया भाई व्हाट भाई क्या कर लिया हमने भाई देखा भाई चलो जल्दी चलो इस साइड व्हाट लेविस भाई हां भाई देख रहे हो क्या अब क्या करें निकलते हैं भाई पीछे आओ चलो चलो चलो चलो चलो निकलो भाई इधर आओ ऊपर आ रहा हूं आ रहा हूं भाई चढ़ जल्दी ओके लेट्स गो चलो लेविस भाई आओ भाई उनके एरोस से बचो। भाई कितने सारे लोग हैं। जल्दी निकलो। थैंक यू भाई। पारकोर सिखा दिया था आपने मुझे। भाई हमको इधर से कोई और रास्ता ढूंढना पड़ेगा। [संगीत] लेफ्ट में चलो। बिल्डिंग के ऊपर चढ़ते हैं। ओके ओके आ रहा हूं। आ रहा हूं आ रहा हूं आ रहा हूं। ऊपर चढ़ते हैं। लेफ्ट से आओ जल्दी जल्दी आओ। लेट्स गो। ओके। गिरना नहीं है भाई। गलती से भी गिर गए ना। वो जल्दी आओ। भाई वो भी लैडर लगा के आ रहे हैं। अरे यार भागो भागो भागो नहीं नहीं नहीं भाई मेरे लिए रुको यार पीछे रह गया आ जाओ जल्दी जल्दी आओ एरो लगने दो लेपिस भाई एक तो खाना भी बहुत कम है अपने पास अरे तेरी भाई ऑलमोस्ट पकड़ लिया मुझे उन्होंने जल्दी जल्दी लेपिस भाई मरना नहीं है भागो भागो भागो भाई क्या हो रहा है चलो चलो चलो चलो चलो अरे तेरी अबे निकलो ना यहां से सालो क्या मिलेगा एक करोड़ ही तो मिलने वाला है मैं दे दूंगा भाई राइट वाली बिल्डिंग पे चलो ये लोग क्रॉस नहीं कर पाएंगे व्हाट कैसे व्हाट अबे जंप कैसे मारेंगे [संगीत] ओ भाई भाई लटक गए क्या हुआ भाई अब कैसे आओगे जंप मारो मारो हमारी तरह जंप मारो दम है तो मार के दिखाओ वही ना भाई गए ना व्हाट ब्रिज करके आ रहे हैं लैपिस भाई भागो भागो अरे भाई यहां से कहां जाए लैपिस भाई पीछे से आ रहे हैं कूद जाओ यहां से जल्दी कूदना है हां हां जल्दी कूदो वो चल बे निकल बाहर अरे आप टेंशन मत लो भैया इतनी पावर कहां से आ गई? बस भाई आ गई। चलो निकलते हैं यहां से अभी। हाय लेट्स गो। सारे लोग पीछे रह गए भाई। लगता है बच गए फाइनली। भाई टेंशन मत लो। अभी लेके चलता हूं एकदम सेफ जगह पर। [संगीत] अब तुम्हें मैं दिखाता हूं। भाई क्या हो रहा है भाई? नहीं नहीं नहीं भाई। कैबिस भाई ठीक हो? अरे भाई काहे का ठीक? लगता है सुपरमैन हमको सबके सामने मारने वाला है। सही जवाब। तुम्हारे जुर्म की यही सजा है। जो ट्रेंस तुमने हाईजैक करवाई। क्या तुम्हें अंदाजा भी है उसमें कितने मासूमों की जान गई? भाई लेकिन हमने तो कुछ किया ही नहीं। ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए हमें? काट के रख दो। मार दो इन्हें। जिंदा मत छोड़ो इनको। हाय। लगता है हम खत्म होने वाले हैं। अब क्या करें लेविस भाई? इन जैसे प्लेयर्स को मैं दो मिनट भी सर्वर में जिंदा नहीं रहने दूंगा। सुपर ब्राइन। तुम बोलो तो इन दोनों को मैं खत्म कर दूं। साला यह बहुत बोल रहा है हॉर्स पावर। हे तेरी जबान बहुत चलती है। मारा जाएगा। सॉरी सॉरी भाई सॉरी सॉरी। चलो बहुत हुआ। अब इन दोनों का इस सर्वर से नामोनिशान मिटा देता हूं। नहीं सुपर ब्राइन प्लीज छोड़ दो हमको। हमने कुछ भी नहीं किया है। तुम्हें भी पता है। मुझे सब पता है और अब तुम मरोगे। नहीं नहीं ब्राइन मत मारो भाई प्लीज हमें। प्लीज प्लीज यार सुपर ब्राइन छोड़ दो यार हमको यार। हमसे गलती हो गई भाई। किसी को भी नहीं बताएंगे। हम प्रॉमिस भाई प्लीज छोड़ दो। मत मारो भाई। सुपर नहीं नहीं सुपर क्या कर प्लीज सुपर नहीं व्हाट वो क्या है व्हाट हट जाओ सब लोग भाई क्या है ये स्मोक बम गिर रहा है उधर भी व्हाट स्मोक हो रहा है वो कौन है? दैट इज प्रो बॉयज। हेलो प्रो बॉयज हेलो प्रो बॉयज भाई। अरे वो सब छोड़ो तुम लोग जल्दी से यहां से निकलो। प्रो बॉयज भाई क्या है ये? आ जाओ। ठीक है प्रो चलो निकलो जल्दी निकलो डेविस भाई यहां से। चलो चलो चलो भाई चलो। भाई थैंक यू प्रो बॉयज। और आप आप भी खेलते हो यहां पे। हमें जल्दी से जल्द यहां से निकलना पड़ेगा। भाई क्या है? थोड़ा तो बताओ मुझे। अरे इससे पहले कि इन सुपर वर्स को पता चल जाए। हम लोग को यहां से फटाफट से निकलना पड़ेगा। मैं तुम लोग को बाद में बताऊंगा क्या है ये सब। ठीक है ठीक है। जल्दी चलो जल्दी चलो। थैंक यू सो मच प्रो भाई हमें बचाने के लिए। हां वो सब छोड़ो अब जल्दी से इसके अंदर कूदो इसके अंदर ठीक है ठीक है आ जाओ लेपिस भाई यार यस अब ये कौन सी जगह है प्रो बॉयज भाई अरे बोला ना वो सब मैं तुम लोग को बाद में बताऊंगा तुम लोग फटाफट से अभी पीछे आओ मेरे हमें जल्द से जल्द एस्केप करना होगा इससे पहले कि वो लोग हमें ट्रैक कर ले ये देखो यहां पर बोट रखी है जल्दी से बोर्ड पे बैठो। ठीक है। ठीक है। अरे रुक जाओ। रुक जाओ भाई। और फिर फाइनली प्रो बॉयज भाई अपनी कहानी बताते हैं। तो कुछ टाइम पहले मैं और मेरा दोस्त जंकी इस सर्वर में आए थे। और जब हमने देखा कि इस एसएमपी में तो सुपर हीरोज़ हैं। जंकी तो बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो गया। पर जैसे-जैसे दिन बीते उसे पता चला कि ये जो सुपर हीरोज़ बाहर से जैसे दिखते हैं वैसे है नहीं। जंकी को इन सुपर हीरोज़ की डार्क साइड पता लगने लगी। उसे पता चला कि सर्वर में जो भी हादसे होते हैं, जिनको सुपर हीरोज आके बचाते हैं, वो हाथ से खुद सुपर हीरोज ही करवाते हैं। एग्जांपल के लिए ट्रेन क्रैश ये भी उन सुपर हीरो ने ही करवाया है। व्हाट? हां, और तब से मैं भी अंडरग्राउंड हो गया और इन सुपर हीरोस को टेक डाउन करने की प्लानिंग करने लगा। ऑलराइट चलो पहुंच गए। ओके। ये कहां पहुंचे भाई? सामने तो रास्ता ही बंद है। भाई ये कौन सी जगह है? तो वेलकम। ये है मेरा सीक्रेट हाईड आउट जहां से मैं सारी की सारी प्लानिंग करता हूं। काफी क्रेजी है भाई ये तो। भाई वैसे यह जगह सेफ तो है ना? अरे हां बिल्कुल सेफ है। चलो आओ ऑफिस में जाके बात करते हैं। ठीक है भाई। ओ तो भाई देखो अभी तुम लोग ने पंगा ले लिया है सुपर हीरो से और इसमें बचना ऑलमोस्ट नामुमकिन है। तुम दोनों और किसी को जानते हो क्या इस सर्वर में? नहीं सिर्फ हम इंस्पेक्टर झिंगम को जानते हैं यहां पे। ah वो हवलदार वो तो कुछ काम नहीं आएगा। इसीलिए तो भाई आप बताओ ना हमको कि हम कैसे बचे या उनसे कैसे लड़े या उनको कैसे एक्सपोज करें भाई यह बताओ ना। देखो यार मैं तो इस मामले में तुम्हारी ज्यादा मदद तो नहीं कर सकता। लेकिन मैं एक ऐसे बंदे को जानता हूं जो कि तुम्हारी मदद कर सकता है। कौन है भाई बताओ ना। वो एक्चुअली में एक सुपर हीरो ही है। सुपर भाई नहीं नहीं सुपर हीरो से नहीं। मेरे को बिल्कुल भरोसा नहीं है किसी सुपर हीरो में अभी। यह बंदा उन बाकी सुपर हीरोस की तरह नहीं है। यह एक इकलौता ऐसा हीरो है जो कि सच्चाई की राह में चलता है। और वो हमारी मदद करेगा? कर सकता है। अगर वो चाहे तो। क्या नाम है उसका? उसका नाम है माइंड रेंजर। अरे भाई क्यों जाना है उसके पास? और क्यों ही हमारी वो हेल्प करेगा? कोई भी सुपर हीरो अच्छा नहीं है यहां पर। अरे रुको ना लैपिस भाई। शायद मदद कर सकता है। आप चुप रहो दो मिनट। अब इससे आगे तो मैं तुम्हारी मदद नहीं कर पाऊंगा। मैं बस तुम लोग को माइंड रेंजर की लोकेशन बता सकता हूं। एंड दैट्स इट। ठीक है। फिर प्रो बॉयज से थोड़ा वेपन्स और सामान लेके हम निकल पड़ते हैं उस माइंड रेंजर के पास। भाई आपने माइंड रेंजेंजर की लोकेशन तो सही से नोट कर लिया ना? हां हां लोकेशन तो पूरा है मेरे पास और प्रो बॉयज भाई ने हमारे लिए बाहर एक बोट का बंदोबस्त कर रखा है क्योंकि पूरा सफर हमारा पानी का होने वाला है। ओके पीएसडी भाई ये तो बोट नहीं है। क्यों? भाई बोट तो काफी क्रेजी है भाई। चलो भाई इतनी बड़ी बोट तो मैंने आज तक नहीं चलाई। लेविस भाई चला भी नहीं पाओगे भाई मजा आ रहा है भाई ये जो सुपर हीरो है माइंड रेंजर अगर ये बाकी सुपर हीरोज़ की तरह बुरा निकला तो आपको नहीं लगता हमें और भी लोगों की जरूरत पड़ेगी एक्स्ट्रा बंदों के लिए डीओपी को मैंने बुला रखा है वो डायरेक्टली उस लोकेशन पे ही आ रहा है जहां पे अपन जा रहे हैं तो अपन तीन लोग रहेंगे फिर भाई वो डीओपी यार क्या ही कर लेगा यार वो फालतू का काम और बढ़ाता है अरे ऐसा कुछ नहीं है भाई एक मिनट ये तो वही प्लेयर लग रहे हैं जिन्होंने ट्रेन क्रैश करी थी। ए येलो बोट रुक जाओ वहीं पे। आगे मत बढ़ना। वहीं पे रुको वरना गोली चला देंगे। व्हाट? पुलिस वाले? येलो बोट। भाई पीछे तो पुलिस आ रही है। क्या करें? भाई भगाओ मत भगाओ मत। भाई ये लोग गोली चला सकते हैं। ओके हेलो हेलो। क्या प्रॉब्लम है सर? जल्दी बाहर निकलो बोट से। ठीक है ठीक है सर। पर क्या हुआ सर? क्या प्रॉब्लम है? अरे अरे सर हम तो नॉर्मली ट्रेवल कर रहे हैं। चालाक मत बनो। तुम दोनों इस टाइम पे सबसे ज्यादा वांटेड हो इस सर्वर में। सीधा सुपर ब्राइन ने तुम पे बाउंट लगाई है। एसडी भाई अब क्या करें? हम तो फंस गए। अब बस स्टयरिंग पे बैठो। लेस में देखता हूं। ये क्या है? क्या? क्या फुसफुस कर रहे हो? जल्दी बाहर निकलो। तीन सेकंड का टाइम दे रहा हूं। थ्री टू वन भागो लैपिस भाई। भागो जल्दी। लेट्स गो भाई। ओह माय गॉड। ये पीछे पड़ गए हमारे। क्या करें? भगाओ गाड़ी को। जल्दी बोट भगाओ हमारी। अरे भगा रहा हूं भाई। भगा रहा हूं। हमारी बोट स्लो है। भाई मार पीएस भाई देख के। गोलियां खत्म। गोलियां खत्म भाई। निकलो अभी। ओह नो। हमारी बोट तो बहुत ज्यादा डैमेज हो रही है। अरे यार रुको नहीं नहीं नहीं भाई इन लोगों ने हमारा बोट बहुत ज्यादा डैमेज कर दिया है। अगर ऐसे ही चलता रहा ना तो थोड़ी देर बाद हमारा बोट ही बंद पड़ जाएगा। अरे यार क्या करें फिर? अरे एक सेकंड पीएसजी भाई आपके वो दोस्त है ना इंस्पेक्टर झिंगम उनको कॉल करो ना भाई। क्या पता वो हमें इस सिचुएशन से बाहर निकाल दे। हां क्योंकि ये भी पुलिस वाले हैं। इंस्पेक्टर झिंगम इनको कॉल करेंगे तो रोक सकते हैं। रुको मैं फ़ करता हूं। अरे ये कौन फ़ कर रहा है? देखो तो पीएसटी वन। हेलो। हेलो झिंगम सर यार ये पुलिस वाले हमारे पीछे पड़े हैं। ओह नो प्लीज बचाने आ जाओ हमें। ये हमें मार रहे हैं सुपर ब्राइन के कहने पे। प्लीज आओ सर। क्या सुपर ब्राइन रुक जा अभी आता हूं। पाटिल हेलीकॉप्टर निकाल। अरे बचो यार कोई दिक्कत नहीं है। जिंघम सर आएंगे बस। आखरी वार्निंग दे रहे हैं यार। बोट रोक दो। हेलीकॉप्टर की आवाज़ आ रही है। जिंगम सर! घबराओ मत। मैं आ गया हूं। जिम सर आ गए। लेट्स गो। अब क्या करोगे? ए पुलिस ऑफिसर इधर ये क्या कर रहे हो? अभी के अभी फायरिंग बंद करो। ये मेरे लोग हैं। यस गोलियां रोक दी भाई लेवल भाई। लगता है जिंगम सर बचा लेंगे हमें। सॉरी सर फायरिंग नहीं रोक सकते। क्या हो रहा है? ऊपर से आर्डर आया है। फायरिंग नहीं रुकने वाली है। अभी बताता हूं पाटिल हेलीकॉप्टर आगे ले ठीक सर क्या करें अब जो भी करना है मैं करूंगा ओह माय गॉड डबल गन ओ अरे अरे अरे अरे अरे भाई जिंम सर ओ अरे जिंगम सर कहां गए भागो लेपिस भाई चलो भाई हेलीकॉप्टर भी जा रहा है अरे पीएलजी भाई बोट की हेल्थ सिर्फ 5% बची है यार जल्दी कुछ सोचो रुको रुको रुको देखने दो देखने दो भाई भाई एक सेकंड इन प्रोब ने बॉम दिए थे हमको लेकिन वो सिर्फ तीन है मेरे पास मारता हूं ठीक है ये ले साले गया क्या नहीं यार निशाना गलत हो गया ठीक है ले दूसरा बॉम है मार रहा हूं ये ले सही नहीं यार पानी भी गिर गया भाई क्या भाई इसके लिए इशू है क्या बस एक आखिरी बम बचा है भाई इसे मत चू रुक ना भाई प्लीज भाई हे बोट रोको अब मैं इन्हें दिखाता हूं व्हाट ले बोट थोड़ी सी घुमाओ टारगेट मिल गया ये ले [संगीत] यस यस लेट्स गो मारो लेट्स गो भाई ये क्या कर दिया मजा आ गया भाई आखरी बम का निशाना लग गया भाई। आखिरी वार्निंग दे रहे हैं। बोट को रोक दो नहीं तो बुरा होगा। यार पीएसजी भाई बोट की हेल्थ सिर्फ 2% है। वैसे भी मर जाएंगे हम लोग। जल्दी बोट को रोको। क्या करें फिर? पीएसजी भाई बोट को रोक ही देते हैं और सरेंडर कर देते हैं। ठीक है ठीक है रुको रुको। ओके ओके ओके सरेंडर कर रहे हैं। प्लीज मारना मत। हम सरेंडर करने को रेडी है। लेविस भाई आ जाओ। हैंड्स अप कर लो। सरेंडर करने के लिए रेडी है। पुलिस ऑफिसर आपको जहां भी हमको ले जाना है आप ले जा सकते हो। प्लीज हमें मारना मत। लेकिन तुम्हें अरेस्ट करने के तो ऑर्डर्स थे ही नहीं। तुम्हें तो सीधा खत्म करने के ऑर्डर्स थे। नहीं नहीं नहीं देखो हमने आपके कहने पे बोट रोकी वैसे मत नहीं कर सकते आप पुलिस वाले हो ऊपर से ऑर्डर है अब तो तुम्हें मरना ही वो व्हाट रेबिज भाई व्हाट किसने किया पीएसजी भाई उधर देखो डीओपी भाई लेट्स गो भाई डीओपी ने बचा लिया हमको आजा आजा आजा जल्दी आ आ गया पीएसजी भाई भाई डीओपी यार भाई तू तुझे कैसे पता चला? लेकिन डीओपी के हम यहां पे हैं। भाई आपने ही तो वो माइंड डेंजर की लोकेशन दी थी ना मुझे। मैं उधर ही जा रहा था। लेकिन रास्ते में आप मुझे पुलिस से घिरे हुए दिख गए। तो आपको तो बचाना ही था ना भाई। लेट्स गो भाई। देख रहे हो डी बढ़िया यार। थैंक यू सो मच। भाई देखो वो सब तो ठीक है। अभी ज्यादा टाइम पास नहीं करते। जल्दी से माइन रेंजर के पास चलते हैं। चलो। चलो चलो चलो जल्दी। भाई यार माइन रेंजर के पास क्यों जाना है यार? अभी तो इतना फंसे। फालतू मरतेमरते बचे हैं अभी। यार लैपिस भाई चुप रहो ना भाई। दिमाग मत लगाओ भाई। चलने दो भाई। जल्दी निकलते हैं भाई। देखो भाई यहां से दो से 3 मिनट लगेंगे माइन रेंजर के बेस में पहुंचने के लिए। हां भाई बहुत पास में जल्दी मिलेंगे भाई उस सुपर हीरो माइन रेंजर से अपन। पीएचडी भाई पीछे देखो। क्या हो गया? व्हाट? भाई। अबे ये कर क्या रहा है भाई? ये क्या हो रहा है? भाई गोल गोल घूम रहा है ये। ये क्या कर रहा है? कितनी देर में? पीएस भाई बचाओ। यूपी पीएस भाई ओ बचा लो भाई। व्हाट मैं भी उड़ गया। लेमिस पीएस भाई बोट ब्रो क्या हो रहा है भाई? भाई क्या कर रहा है ये सुपर ब्राइन? वाओ रैपिस भाई। हेलो फैमिस भाई ठीक हो? हां ठीक हूं भाई। ठीक हूं। भाई सुपर ब्राइन लगता है पागल हो गया हां भाई हमें मारे सिवा ये रुकने नहीं वाला ऐसा लग रहा है मेरे को अब तो यार डीओ भी कहां है पता नहीं भाई वो वो वो भी शायद उड़ गया वो व्हाट छोड़ दो प्लीज सुपरमैन नहीं सॉरी भाई आ रैपिस भाई उठो भाई ठीक हो? हां भाई। ब्रो क्या कर रहा है वो? यार मेरी बहुत फट रही है। वो अभी आएगा। भाई वो आ गया। ओह नो अब क्या करें? सुपरमैन भाई छोड़ दो ना ये सब। क्यों करना है? बहुत हो गया खेल पीएसजी। अब इसे खत्म करते हैं। प्लीज नहीं। ये क्या कर रहा है? व्हाट? नहीं प्लीज [संगीत] नहीं प्लीज। तुम लोगों ने मेरा बहुत दिमाग खराब कर दिया। [प्रशंसा] पीएसजी भाई भाई भाग जाओ प्लीज उठो हटाओ इस चीज को कैसे हटाऊं मैं हट नहीं रहा ये क्या कर रहे हो रैपिस भाई प्लीज हट जाओ नहीं नहीं पीएसजी भाई आप यहां से हट जाओ भाई आपको इससे बदला लेना होगा भाई और उसके लिए आपको जिंदा रहना होगा भाई जल्दी यहां से हट जाओ भाई जल्दी हट जाओ आप भी आओ चलो लैपिस भाई लैपिस भाई गलत किया सुपर वाइन [संगीत] तूने यहां पे पीस भाई लेपिस भाई किधर है लैपिस भाई मर गए क्या अबे हमको भी मारेगा प्लीज छोड़ दे भाई कितना प्लीज प्लीज करता है रे ये कौन है माइंड रेंजेंजर तू यहां क्या कर रहा है सुपर ब्राइन इन्हें छोड़ दे वरना अंजाम पूरा [संगीत] भाई ये कौन सी जगह है? माइंड रेंजर का बेस है ब्रो। अरे थैंक यू माइंड रेंजेंजर भाई हमारी जान बचाने के लिए। भाई लेकिन लैपिस भाई यार माइंड रेंजेंजर सुनो ना भाई। आपको हमारी हेल्प करनी पड़ेगी यार इन सुपर हीरो से लड़ने के लिए। हम अकेले कैसे लड़ेंगे इनसे? हेलो भाई फाइन रेंजर भाई ये हमारी बात सुन क्यों नहीं रहा? थोड़ा ज्यादा ही भाव खा रहा है भाई। हेलो माइन रेंजेंजर भाई प्लीज यार सुनो ना हमारी बात इग्नोर क्यों कर रहे हो आप हमें? ये कौन सी छोटी सी जगह? ये क्या हो रहा है पीएचडी भाई? ओ माइंड रेंजर का पीस है भाई ये। भाई मेरे तो चक्कर आ रहे हैं। वाओ वो माइन रेंजर का आर्मर फ्लैप भाई। हाथ मत लगाओ उसे। सॉरी सॉरी सॉरी सॉरी सर। माइन रेंजर भाई हेलो प्लीज मेरी बात सुनो ना। क्या है? भाई, हमको इन सुपर हीरोज़ से लड़ना है और उसमें आप ही हमारी मदद कर सकते हो। प्लीज यार। नहीं हरा सकते हो तुम उन सुपर हीरोज़ को। मेरी मानो तो सर्वर पे छोड़ दो और निकल जाओ यहां से। नहीं नहीं हम नहीं कर सकते। उन्होंने लैपिस भाई को मारा है। अभी तो सिर्फ लैपिस मरा है। अगर तुम और उनके पीछे पड़ोगे तो सब मर जाओगे। प्लीज हमारी थोड़ी तो मदद कर दो यार। मैं कुछ मदद नहीं कर रहा तुम्हारी। ये आखिरी बार मैंने तुम्हारी मदद करी है। जल्दी निकलो यहां से। ओके। ओके। लैपिस डीओ यार। क्या हो रहा है भाई ये? यार अब हम क्या करेंगे पीएसडी भाई? सुपर ब्राइन ने लैपिस भाई को मार के बहुत बड़ी गलती कर दी थी और अब मेरा दिमाग खराब हो गया था। लैपिस भाई आपका बदला लिया जाएगा। चिंता मत करो। हां लेपिस भाई हम उन सुपर हीरोस को छोड़ेंगे नहीं। और अब मैंने डिसाइड कर लिया था कि कोई हमारी मदद करे या ना करे। इन सुपर हीरो से मैं बदला लेकर रहूंगा। लेकिन भाई अब हम उनसे बदला कैसे लेंगे? हमारा बदला तभी पूरा होगा जब हम इस हर एक सुपर हीरो को खत्म कर देंगे इस सर्वर से। क्या जोक मारते हो पीएसडी भाई देखा नहीं क्या कितने भयानक तरीके से हम लोग को मारा गया भाई सपने देख रहे हो पीएसडी भाई आप तो मजाक करने के मूड में नहीं अगर हम दिमाग लगाए तो हम इन सुपर हीरोस को टेक डाउन कर सकते हैं कैसे हम लोग इन सुपर हीरो को एक-एक करके टारगेट करेंगे हम वो तो ठीक है पीएसजी भाई पर हम सबसे पहले मारेंगे किसको हम सबसे पहले वो भाई ये फास्ट भागने वाला वाला हॉर्स पावर और अब इसको मारने के लिए सबसे पहले मैं अपना कॉस्ट्यूम अपग्रेड करूंगा। लेकिन भाई आप यह नया कॉस्ट्यूम क्यों बना रहे हो? क्योंकि पुराना वाला कॉस्ट्यूम एक तो लैपिस भाई को पसंद नहीं था और दूसरा उसमें कोई एबिलिटी नहीं थी। लेकिन यह नया कॉस्ट्यूम एज एन एक्स्ट्रा आर्मर एक्ट करेगा तो ये फाइट में हमें मदद करेगा। भाई कॉस्ट्यूम रेडी है। अब इसको पहन के आता हूं। या ओ भाई क्या क्रेजी कॉस्ट्यूम है भाई। और मैंने इस सुपर हीरो का नाम क्या रखिए अब तक भी हमने सोचा नहीं है क्योंकि पिछले वीडियो में जब मैंने पूछा था तो इतने घटिया रिकमेंडेशन आए कमेंट्स में पप्पू मैन कम ऑन मैन कुछ अच्छा वाला नाम सजेस्ट करो भाई ताकि हम अगले वीडियो तक इसको नाम तो दे पाए। अब हॉर्स पावर को मारने के लिए हमें कुछ वेपन्स की जरूरत थी। तो उन वेपन्स को लाने के लिए मैं डीओपी को भेज देता हूं। ओके भाई मिलता हूं आपसे। और मैं वो जगह ढूंढता हूं जहां पे हम हॉर्स पावर को ट्रैप करेंगे। ओके भाइयों। तो पीएचडी भाई ने मुझे बोला है कि मुझे लाने हैं कुछ फास्ट फायरिंग क्रॉसबो और बॉम्ब्स ताकि हम उस हॉर्स पावर का सत्यानाश कर पाए। यो अपन लोग की बस आ चुकी है भाइयों। देखो मुझे सिटी में जाना पड़ेगा क्योंकि अभी हम थोड़ा बाहर हैं। भाई ये न्यूज़पेपर में क्या चबा है? पीएसडी भाई और लैपिस भाई की तो बोट लगी पड़ी है बे। तो गाइस, हॉर्स पावर के साथ फाइट के लिए मैंने यह लोकेशन चूज की है। काफी बड़ी जगह है ताकि हमें ट्रैप सेटअप करने के लिए स्पेस मिले और हॉर्स पावर से एस्केप करने के लिए भी जगह मिले। अब मैं आपको बताता हूं कि मैंने क्या-क्या ट्रैप सोचे हैं। तो सबसे पहले हम लोग यूज़ करेंगे बैरल ऑफ ऑइल को। इसमें से ऑइल निकलता है ताकि हॉर्स पावर भागते हुए आए तो वो फिसल जाए और उसकी स्पीड खराब हो जाए। क्योंकि हॉर्स पावर पूरा खेलता है स्पीड के ऊपर। तो मैं एक बैरल लगाऊंगा यहां पे, एक यहां पे, यहां पे और यहां पे। चिन टिन टिन छ ट ट ट भाई बस ये वेपन मिलने दो फिर दिखाता हूं इन सुपर हीरोज़ को। अरे हॉर्स पावर बैट नाइट से खबर मिली है कि उस बस में पीएसजी का दोस्त डीओपी जा रहा है। अच्छा ये बात है। अब आगे क्या करना है? यह बताने की तुम्हें जरूरत तो नहीं होगी। अब देखो मेरा कमाल। ट व्हाट हॉर्स पावर ए डीओपी कैसा है बस रुकवा ए भाई बस हेलो ओ नहीं भाई यह हॉर्स पावर को मारने से पहले यह मुझे मार देगा भाई ऐसा लग रहा है। देखो भाई लोग कोई भी हिलना मत जगह से। अबे ओए अबे नहीं ओए क्या कर रहा है बच्चे। ओए भाई व्हाट ओ बैलेंस बना के रखो भाई लोग वरना गिर जाएंगे। नहीं भाई आराम से भाई भाई बंदे लटके हुए हैं भाई। हेलो नहीं नहीं। अरे वाओ पकड़ के रखो भाइयों। हाथ मत छोड़ना। अरे बेटे तू कहां भाग रहा है भाई? ओके ओके ओके बैलेंस बन रहा है भाई। यो वैसे ही रुको भाई लोग हिलना मत कोई भी मैं सोचता हूं कुछ। देखो भाई अब कोई नहीं हिलेगा। ठीक है? कोई भी नहीं। एक भी बंदा हिला तो पूरी बच जाएगी भाई। ठीक है? अबे क्या कर दिया ब्रो? नहीं नहीं नहीं [संगीत] [प्रशंसा] ये क्या है? हमारी बस हवा में कैसे उड़ रही है भाई? ओ ओ भाई ग्रेविटी का क्या हुआ? भाई बस वापस कैसे आ गई? माइंड रेंजर यो थैंक यू भाई लव यू माइंड रेंजर ब्रो लव यू [संगीत] भाई साला ये बिना बोले भाग जाता है और एक आखिरी ट्रैप जो मैं खतरनाक वाला यूज़ करने वाला हूं वो है ये एक लायन केज। ठीक है? अब इस केज के साथ हमारा गोल यह है कि हमें किसी तरह हॉर्स पावर को इस बिल्डिंग के अंदर लाना है। और यहां पे मैं यह केज लगा देता हूं। अब यह केज लग चुका है। अब इस केज को मैं सीधा ऊपर भेज देता हूं। लेट्स गो। अब जैसे ही हॉर्स पावर आएगा हमें बस यह केज ये बटन दबा के उसके ऊपर गिराना है और वो फंस जाएगा। विथ दैट दोस्तों हमारे सारे ट्रैप्स रेडी हो चुके हैं। एंड लेट्स होप कि वो हॉर्स पावर की आज पूरी तरह से मौत हो जाए। ए ओ पीएचडी भाई। यो डीओपी आ गया। एक मिनट भाई वेपन लाया है तूने। भाई क्या बताऊं भाई जो मेरे साथ हुआ ना भाई मतलब क्या बच-बच के आया हूं भाई। मैं बोलूंगा आप ट्रस्ट भी नहीं करोगे भाई। छोड़ ना वो सब हां तू वेपन दे वो बाद में डिस्कस करेंगे तेरे साथ क्या हुआ क्या नहीं हुआ जल्दी लाओ वेपन्स ठीक है ठीक है ये लो ये लो ये लो भाई आपका फास्ट क्रॉसबो और ये आपका बहुत बड़ा बम क्रॉसबो यस ए भाई मुझे क्यों खेल रहे हो हेलो ओ भाई अब आएगा मजा भाई देखो पीएसडी भाई आपने ये जगह तो चुन ली फाइट के लिए पर यहां पे हॉर्स पावर क्यों आएगा भाई अपने मोबाइल में जरा YouTube खोलना एक सेकंड भाई व्हाट इज अप दोस्तों आज मैं एक ओपन चैलेंज दे रहा हूं वन वी वन का इस सर्वर के सबसे फट्टू सुपर हीरो हॉर्स पावर को। ए हॉर्स पावर अगर तू यह वीडियो देख रहा है तो दम है तो आजा और मेरे साथ फाइट कर। वैसे तो मुझे पता है तेरे से होगा नहीं पर लोकेशन और टाइम डिस्क्रिप्शन में दे दिया है। सब्सक्राइब। अरे भाई अब तो पक्का आएगा भाई वो यहां पे। पीछे देखो भैया भाई। ऐ क्या वीडियो डाला तूने YouTube पे? मुझसे पंगा लेगा। तुझे जल्दी मरने का शौक है क्या? जल्दी तो तू मरेगा बेटे वो भी मेरे हाथों। कॉस्ट्यूम पहनने से कोई सुपर हीरो नहीं हो जाता और सुपर पावर्स होने से भी कोई सुपर हीरो नहीं बनता। जिम्मेदारियां लेते आनी चाहिए। भाई तेरा नाम जरूर हॉर्स पावर है पर तेरे में ब्रेन पावर की बड़ी कमी है। बहुत जबान चल रही है तेरी। मारा जाएगा। क्या कर लेगा? पीएच भाई वो अटैक करने वाला है शायद से। भाई ये क्या था भाई? निकलो यहां से। इधर आओ इधर इधर इधर। हां हां आ रहा हूं आ रहा हूं। भागो व्हाट? पीए भाई का पोजीशन ले लो। मैं दूसरी साइड जाता हूं। ठीक है। ठीक है। गाइस हम पहला ट्रैप एक्टिवेट करने वाले हैं। जैसे ही वो बाहर निकलता है। तुम ज्यादा देर तक नहीं बच पाओगे मुझसे। क्या हुआ? अभी दिखाता हूं क्या हुआ। गिराओ। गिराओ जल्दी बहन। गिराओ। ओके लेट्स गो। दरवाजा खोल। लेट्स गो। रुक जा रुक जा रुक जा। रुक जा। आजा बेटे। यह ले वाओ यह ले यह ले एक और ले बंद भी दूर आजा ब्रो गया लगता है पीएसजी भाई लगता है मर गया है वो कुछ मूवमेंट नहीं आ रही हां भाई लेट्स गो भाई ये कैसी आवाज थी पीछे हटो पीछे हटो सेफ रहो कुछ भी हो सकता है व्हाट भाई ये क्या है [संगीत] नहीं क्या हो रहा है भाई भाई एज क्यों बना है यहां पे ये क्या कर रहा है ये एच का क्या मतलब है? एच मतलब हॉर्स पावर। नहीं नहीं [संगीत] बीएचडी भाई ठीक हो? काहे का ठीक भाई? हाफ हार्ड पे हूं ब्रो। भाई बहुत खतरनाक बंदा है ये। आया मजा अब तू हॉर्स पावर का झटका खाट जाओ पीएजी भाई अरे भाई ये नहीं ब्रो मरना नहीं है [संगीत] पीएच भाई लगता है फिर से हमला करने वाला है वो इस बार नहीं बच पाएंगे हम जिगजैग में आ रहा है अरे ये क्या तेरी तो डीओपी आजा जल्दी आजा मार इसको प्लेस मारो भाई मार रहा हूं। यस। क्या हुआ? क्या हुआ? आ गया मजा। भाई कितनी ज्यादा हेल्थ है भाई की। खत्म हो जा। कहां गया? मारो बीस्ट भाई दोबारा। इसे हमें रिकवर नहीं होने देना। मारो मारो ये मस्त साले। व्हाट? व्हाट? व्हाट? क्रॉसबो। गायब हो गया। अब तुम दोनों का क्या होगा? भागो। भागो भाई भागो। तीसरा ट्रैप डीओपी तीसरा ट्रैप। जल्दी आओ। जल्दी अंदर आओ। आ रहा हूं। आजा, जल्दी आ। आजा यहां पे। ओके। इसको अंदर आना है बस। छुप जा। कहां भाग रहे हो? तुम जहां-जहां जाओगे मुझे ही पाओगे। अरे पेज भाई जल्दी ऑयल गिराओ। ठीक है ठीक है कर रहा हूं कर रहा हूं कर रहा हूं। ये ले लेट्स गो। अब आ बेटे अब आजा। देखते हैं। वेट करो डीओपी वेट करो वेट करो। अरे कहां छुप गए? लेट्स गो। क्या हुआ बेटे? मजा आ गया ना। डीओपी सुन सुन सुन जल्दी केज गिरा। डीओपी अबे केज गिरा ना वो। अच्छा हीरो है बे तू। अबे साले के सुनाई नहीं दे रहा क्या? डीओपी प्लीज जल्दी। क्या भाई? अबे केज गिरा। अरे सॉरी भाई भूल गया। रुको रुको केज केज केज केज केज केज केज हां [संगीत] फस गया भाई। क्या हुआ हॉर्स पावर? मजा आ गया। अब एक काम करते हैं बेटे। एक आखिरी बम ले और तेरी जो है मस्ती कर देता हूं। ये ले ले। ये ले ये ले ये ले। ये ले। अब कैसे बचेगा बेटे? यहां पे। ओ नो भाई जी भाई मुझसे लोगे पंगा तो पड़ेगा महंगा। पीएचडी भाई मैं निकल रहा हूं यहां से। ओ नहीं भाई हॉटस्पॉट छोड़ दे सॉरी। नहीं ये ले छोड़ दिया। वा भाई शिट मरने वाला ड्यूटी। बहुत शौक था ना सुपर हीरो से पंगा लेने का। अब ये खा और ये भी ले। [संगीत] और बता ये पीओपी बचा ले भाई। अब इस एसएमपी पर रहने का कोई मतलब नहीं क्योंकि ये तेरा आखिरी दिन [प्रशंसा] है। आ गया मजा। तू मुझे चैलेंज करेगा। अब बस एक पंच और तू इस दुनिया से बाहर। नहीं नहीं मैं नहीं मर सकता। लैपिस भाई का बदला लेना है मुझे। मर तो तू उसी दिन गया था जिस दिन तूने मुझसे पंगा लिया था। नहीं नहीं तुम्हारी वजह से साले लैपिस भाई मरे हैं। मुझे इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। नहीं नहीं छोडूंगा नहीं तुझे साले लैपिस भाई का बदला लेके। बहुत हुआ खेलना कूदना। अब तू खत्म है। व्हाट? अरे ये क्या हो रहा है? माइंड रेंजर ब्रो भाई माइंड रेंजर व्हाट? थैंक यू भाई फिर एक बार हमारी जान बचाने के लिए। मैंने तुमसे कहा था इन सुपर हीरोज़ के पंगे से निकल जाओ। फिर भी तुमने मेरी बात नहीं मानी। हमारे बीच में मत आ। माइंड रेंजर तू यहां से निकल जा। अरे क्या? पूरा होगा। तू हट जा मेरे रास्ते से। अरे हॉर्स पावर क्या हो गया? आ गया मजा। मिल लिया अपने टक्कर वाले बंदे से। ये बड़ा बीच में निकल रहा है। मारो साले को। भाई सॉरी यार पर मेरे दोस्त के लिए मुझे रहना पड़ा। भले ही आपने हमारी मदद नहीं करी पर हमको ये करना पड़ा। माइंड रेंजर। तुम चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते इन सुपर हीरोज़ के खिलाफ। भाई वो वापस उड़ गया। हे माइंड रेंजेंजर, मेरी लड़ाई तुझसे नहीं है। लेकिन अगर तू भी बीच में आएगा तो मारा जाएगा। भाई क्या हो रहा है ये? इधर भाग रहा है माइंड रेंजर। चटनी बनानी भाई। क्या हो गया भाई? हाथ में हाथ दुख गया क्या? इस बार मैं तुझे छोड़ रहा हूं। लेकिन अगली बार नहीं छोडूंगा। भाग रहा है। भाग रहा है। व्हाट? और स्पॉट से भी ज्यादा तेज है। माइन रेंजर तो। ओ लेट्स गो माइन रेंजर। धो डालो साले को। ओ भाई यस यस यस भाई क्या धो रहा है ये इसे? अबे साले कहां भाग गया डीओपी? अरे वो सब छोड़ो भाई। वो आरटी लग गई भाई हॉर्स पावर की। ब्रो भाई ये तो पूरा खत्म हो गया। भेज दी भाई वो अभी बहुत कमजोर है। आखिरी पंच मार के उसका किल ले लो भाई। ओके जा रहा हूं। ये ले। [संगीत] लैपिस भाई माइंड रेंजर आप हो कैसे ये सब क्या है लैपिस भाई पीएसडी भाई अभी हमारा बात करना ठीक नहीं होगा मैं अभी आपको कुछ नहीं बता सकता हूं [संगीत] [प्रशंसा] अगर तुम्हें यह वीडियो पसंद आया तो प्लीज जाके मुझे Instagram पे फॉलो करो। वहां पे भी मैं कंटेंट डाल रहा हूं और इस वीडियो के बिहाइंड द सीन्स भी मैं वहां पे डालूंगा। तो प्लीज यार फॉलो कर दो भाई। लिंक इज इन डिस्क्रिप्शन।

I Got Hunted By SuperHeros in this Minecraft SMP

In this video, PSD1 and Lapis are hunted by Minecraft’s most powerful superheroes because they have discovered these Superheroes’ Dark Reality.
Watch till the end to find out how normal players like us tackle these SuperHeros.

Instagram: https://www.instagram.com/psd_1/

Join My Public Lifesteal Server(FireMC)
IP: PLAY.FIREMC.FUN
PORT: 19132

Join Discord: https://discord.gg/firemc

Follow me:
Instagram: https://www.instagram.com/psd_1/
Twitter: https://twitter.com/psd1_1

Business Email: officialpsd2@gmail.com

Voice by: https://www.youtube.com/channel/UCpNpIOh7LmX1GgZK4jlkE8A

#minecraft #lapatasmp #loyalsmp #headsteal #smp #lifesteal #chaddigangop #chaddigang #minecraftsmp #glitch #minecraftglitch #superhero

27 Comments

Leave A Reply