I Built the Biggest Mansion in Minecraft Hardcore!
मैंने माइनक्राफ्ट के अंदर बहुत सारे घर बनाए हैं। माइनक्राफ्ट के टॉललेस्ट बेस से लेकर माइनक्राफ्ट के सबसे छोटे बेस तक। मेरे पास है एक वॉकिंग हाउस। एक घर जो कि हर ब्लॉक का बना हुआ है और एक जो सीधे छिपा हुआ है। लेकिन कम ऑन मैं ऐसे नहीं रह सकता। या तो मुझे लेट लूट के घूमना होता है या फिर सीधे इन हजार सीढ़ियों को चढ़ना होता है कहीं भी पहुंचने के लिए। मैं ऐसे नहीं रह सकता। हम लोगों को एक नॉर्मल घर की जरूरत है। तो इसलिए मैं आज हम सबके लिए बनाने वाला हूं एक मेंशन। यह बहुत ज्यादा बड़ी होगी और इसके साथ में होगा एक बास्केटबॉल कोट, टेनिस कोट, स्विमिंग पूल और अंदर भरी होंगी कई सारी मजेदार चीजें जो कि वीडियो को देखने से ही पता चलेंगी। पर इसको बनाने का पहला स्टेप है एक्चुअली एक अच्छी जगह ढूंढना और मुझे नहीं लगता हमारे घर के अराउंड एक भी एरिया है। लेकिन अगर मेरी याददाश्त यह हमारे सेफेस्ट बेस की साइड में हां, बहुत सारा एरिया ऑलरेडी तैयार है नई बिल्डिंग्स के लिए। तो जहां पर यह डर्ट ब्लॉक है, वहां पर होने वाला है हमारा नया घर। बस प्रॉब्लम यह है मेरे पास आद साब मटेरियल नहीं है। कम ऑन यार सबसे पहले मुझे जरूरत होगी जंगल लॉग्स की। उसके बाद बहुत सारी सैंड लेकिन एक्चुअली पूरी सैंड नहीं इसको मैं सैंड स्टोन में कन्वर्ट करने वाला हूं। और हां थोड़ी लगता है मैंने थोड़ी सी ज्यादा कर ली। फिर हमें आना होगा खतरनाक नेदर में क्योंकि मुझे इस बेस्ट से ब्लैक स्टोन चाहिए। हां भाई क्या देख रहे हो? अरे अरे ये क्या देख फाइनली मैं अपने ब्लॉक्स को माइन कर सकता हूं? नहीं। क्या वो मैं वो अभी तक मेरे पीछे लगे हुए हैं। ओके अब मुझे भागने की परवाह नहीं है। मैं कहीं से भी स्टोन उठा रहा हूं। फिर हमें चाहिए एंड डिसाइड और गाइज़ एक प्रो टिप ये है कि हम लोगों को माइनिंग थर्ड पर्सन में करनी चाहिए। अगर पीछे से कोई आए तो एकदम से आता है। ओके वो फालतू में फट गया। नब भाई आई थिंक वो सब लोग चले गए सिवाय इसके। और फिर लास्ट और हां लिटरली लीस्ट हमारी पर्स लॉक। तो इतने सारे मटेरियल्स को कलेक्ट करने के बाद हम तैयार हैं अपनी मेंशन को बनाने के लिए। और क्योंकि ये इतनी ज्यादा अच्छी लगेगी गाइस लाइक और सब्सक्राइब करना बिल्कुल भी मत भूलना। और शुरुआत में मैं एक माइनक्राफ्ट के हाउस को बनाने के सबसे ज़्यादा इंपॉर्टेंट चीज़ को करने वाला हूं। एक फ्रेम बनाना क्योंकि इसके बिना हमें लिटरली पता नहीं होने वाला है कौन से कमरे किधर होंगे। और मैंने इसके साथ डिसाइड करा है। लेटली मैंने रैंडमली स्क्वायर्स इधर-उधर डाल दिए हैं। लेकिन सामने की तरफ होने वाले हैं बहुत बड़े पिलर। पता नहीं गाइस अमीर घरों में हमेशा होते हैं। जबकि आई डोंट नो पिलर्स की क्या जरूरत है घर में। पर ओके यह बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा। अब ऊपर से ये डिज़ाइन तो बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। कम ऑन यहां पे कितने सारे रूम्स हैं। मैं प्रोली इसको दो फ्लोर्स का भी बना दूंगा। लेकिन अगर साइड व्यू से जाया जाए हम वो पूरा फ्लैट है। इस पूरे घर की हाइट अबाउट एक ब्लॉक है। मैं जानता हूं यह हमारे बेस में सबसे बड़ी बिल्ड नहीं होने वाली। मतलब लिटरली मेरा स्टोरेज हाउस इतना बड़ा है या फिर ये। लेकिन फिर भी हमें इससे तो बेहतर करने की जरूरत है। तो अब बारी आती है काम पर लगने की। और एक्चुअली इस मेंशन की फाइनल शेप को बनाने के लिए हमारे इन पिलर्स को कंप्लीट करना बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है। तो मैं देखना चाहता हूं कि इनका डिज़ाइन कैसा निकल के आता है। तो ये है हमारे पिलर का डिज़ाइन। और अरे एक सेकंड ये अच्छा लग रहा है। मेरा आईडिया वर्क कर गया। ऐसा बहुत कम होता है। और आई थिंक इसको और लंबा करने के लिए हम यहां पे ऐसी स्टेयर लगा सकते हैं और बीच में से एक लॉक निकल पाएगी। और हां अब इसे बुलाते हैं एक पिलर। लेकिन ओह नो मुझे ऐसे पांच और बनाने हैं। इसके अंदर तो बहुत ज्यादा टाइम लगा था इसलिए। अब सारे पिलर्स एक बार में बन चुके हैं। और अब घर की दीवारों को बनाने से पहले सिंपली एक चीज बची है। अपनी फ्लोर को बिल्ड करना क्योंकि वरना हमें हवा में खड़ा होना पड़ेगा सीधे। और गाइस ये एरिया घर के अंदर नहीं जाने वाला। ये थोड़ा सा बाहर का सा निकला हुआ है। तो इधर आने वाला है हमारा सैंड स्टोन। और बाकी की फ्लोरिंग के लिए मुझे ओ प्लैंक्स चाहिए। तो आई थिंक वो मेरे पास इधर रखे हुए थे। यस। और यू नो इसके अंदर बहुत सारा लगने वाला है। तो मैं सीधे इसके स्लैब्स बना ले रहा हूं। और ये चीज तो पूरा दिन खाने वाली है। पर फाइनली अब हमारे घर का पूरा बेस कंप्लीट है। इसके ऊपर वॉल्स बनाई जा सकती हैं। बस ये सामने से थोड़ा सीधा-सीधा नहीं लग रहा है। इसकी वॉल्स के अंदर अलग-अलग टाइप के स्टोन डाले हैं। एक सेकंड। ओ गांव बसानी भिखारी पहले आ गए। ओके क्या मैं टेंशन भी नहीं लेने वाला। हमारे घर के अंदर क्रीपर्स भी रहते हैं मेरे साथ। ओ पर यार ये घर के साथ ही साथ मैंने बास्केटबॉल और टेनिस कोर्ट की बोली थी। मैं सोच रहा हूं हमें प्रोब्ली उसका एरिया पहले से डिसाइड कर लेना चाहिए। इससे पहले कि मैं सब कुछ भूल जाता हूं और यह चीजें लिटरली छूट जाती हैं। तो इधर होने वाले हैं हमारे दोनों स्पोर्ट्स। वैसे दोस्तों को बुलाकर पार्टी होगी इधर और उसके साइड में आने वाला है हमारा बहुत ज्यादा बड़ा स्विमिंग पूल। तो अब यह सीन लग रहा है। यह सब ऑलमोस्ट हमारे घर के जितना बड़ा है। और यहां पर मुझे पता है हम लोग बहुत ज्यादा मजे लेने वाले हैं। उसके बाद आई थिंक मैंने बोला था हमारा फाउंटेन और ये कौन सा फव्वारा है। ओके मैं नहीं फंसने वाला इसकी हरकतों में। हमें काम करते रहना। आज ऑमलेट नहीं टेलकॉमलेट बनाऊंगा। वो मुझे कुछ कर ही नहीं पा रहे। वो मुझे कुछ कर ही नहीं पा। ओ भाई लामा को देख लो वरना पता नहीं मैं क्या कर दूंगा यहां और अरे एक सेकंड एक वंडरिंग ट्रेडर जो कि अच्छी ट्रेड से ओ इसको भी पसंद आता है हर चीज के बीच में ओ जंग हो चुकी है गाइस इस युद्ध में कौन जीतेगा मैदान पर है एक और चूजा अबाउट दो मिनट पुराना आथू नंबर वन स्कैमर और आथू नंबर टू और ओ हो लगता है विजेता मिल चुका है गाइस हमारा चूजा और कौन जीतने वाला है लिटरली ये ओके गाइस अब लामा उसके साथ नहीं जाना चाह रहा तो उन सब हरकतों के बाद हमारा फाउंटेन फाइनली कंप्लीट हो चुका है और बाप रे सबसे छोटी बिल्डिंग बिल्डिंग थी। इसके अंदर सबसे ज्यादा देर लगी। कम ऑन पूरा घर इतना बड़ा है। फिर ये और फिर फाइनली घर के साइड में मैंने एक हेलीपैड भी बना दिया है। तो अब जो सारी चीजें मैं बनाने वाला हूं उनका एरिया एक्चुअली डिसाइड हो चुका है। बस इससे पहले कि मैं अपने घर की दीवारें बनाऊं। मुझे ये नीचे के मॉफ का भांडा फोड़ना पड़ेगा। यहां पर चल भी क्या रहा? अरे मेरा इंतजार चल रहा है। लेकिन सबसे बेकार तो ये कॉर्नर वाली स्पाइडर्स होती हैं। मैं लिटरली सोने की कोशिश कर रहा हूं और ये नीचे से करते रहेंगी। अब इन लोगों को क्या प्रॉब्लम? क्योंकि गाइस इन लोगों को कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि पहला मेन रूम क्लियर हो चुका है और दूसरे रूम में ओके गाइस एंट्री अलाउ ही नहीं है पर हमें क्या टेंशन है हटो एनी और एक्चुअली ऐसे सारे रूम्स को करना बहुत ज्यादा इजी है मतलब बम मेरे ऊपर एक साथ टूट पड़ते अब एक-एक करके इनको निकाल दिया जा रहा है कम ऑन यार इससे ज्यादा तो कुछ कर ही जा सकती थी यार रहा ये आ रहा है ये आ रहा मैंने जस्ट रियलाइज करा एक्चुअली बिल्कुल चुंबक की तरह होती है देखिए मतलब ईट समझ ली टेबल है और उसके पीछे से ही यह मुझे एक्चुअली फॉलो कर रहा है और गाइस आई थिंक ये फाइनल रूम था और मैंने इन ना कपर्स को उड़ा दिया यह कुछ भी नहीं करने वाला। हमारा घर भरने से पहले ही टूट गया। मकड़ी तक डूब गई यार। और हमारी मेंशन की वॉल्स को बनाने के लिए मुझे लॉग्स की जरूरत होगी। मेरे हिसाब से स्क्रूस की लकड़ी इसके लिए बेस्ट है। क्योंकि पहली बात यह इतनी ज्यादा हाई क्वांटिटी में मिलती है। तो हम इसको इजीली कलेक्ट कर सकते हैं। पर अब हम फाइनली अपने घर की वॉल्स को बनाना शुरू कर सकते हैं। जिसका मतलब है एक्चुअली अपने पिलर्स को ऊपर करना। क्योंकि भाई इन्हीं के तो बीच में अपनी दीवारें आने वाली हैं। और ये सारे एक दूसरे से ऐसे कनेक्टेड होंगे। और हां मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। हमारे पास इतनी ही बड़ी एंट्रेंस होने वाली है। तो हम इधर से घुसेंगे और हमारे पास बहुत सारी जगह हो गई अपनी फर्स्ट फ्लोर के लिए। और अब टाइम आता है इसको पूरी बिल्डिंग के अराउंड बनाना। और गाइस अब मैंने अपनी पूरी फर्स्ट फ्लोर को बना दिया है। एक तरीके से मतलब हमें पता है अभी तक अंदर की वॉल्स नहीं बनी है। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा टाइम लगा और मैंने तो बोला था मुझे इस घर में दो फ्लोर्स चाहिए। राइटिंग टाइम वेस्ट करने से अच्छा यह हमारी दूसरी फ्लोर का भी पूरा फ्रेम बन चुका है। और उससे पहले कि मैं सारी दीवारें बनाऊं। मैं एक जगह की रूफ बनाकर देख रहा हूं सीधे क्योंकि ये अगर थोड़े टेढ़े-मेढ़े पैटर्न की होती है। हमारी दीवार छोटी या बड़ी भी हो सकती है। तो आई थिंक हम इसके साथ होपफुली सही रहेंगे। और गाइस मैंने ज्यादा दिमाग नहीं लगाया रूफ के अंदर। मतलब सीधे नॉर्मल स्टेयर्स हैं। बस ब्लैक स्टोन उतना अच्छा नहीं होता देखने में। यह इतना गंदा कैसे लग सकता है? तो आई थिंक उसकी जगह हम लोग डीप स्लेट को लगा सकते हैं। और अभी यह दूर से तो यह यह भी ज्यादा खास नहीं लग रहा होगा। लेकिन अगर हम अपने स्टोर हाउस में जाएं। वहां पे मेरे पास एक स्टोन कटर रखा हुआ है। और अगर यहां पर डीप स्लेट डाला जाए। पहली बात तो मेरे पास इतनी सारी चॉइस है इससे ब्लॉक्स बनाने की। लेकिन आई थिंक मैं बनाने वाला हूं डीप स्लेट टाइल्स। ओ हो ये कितना ज्यादा क्लीन लग रहा है। आई थिंक अब फर्क क्लियर है। इतना साफ चकाचक चमचम हो रहा है। और फिर आता है गंडा सा ब्लैक स्टोन। अब शायद हर किसी को समझ में आ गया मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं। तो और भी बहुत सारे डीप स्लेट को लेता हूं। और ओ डायमंड अब मजा आ रहा है। एक पता नहीं यह क्या है? अरे अरे अरे एनीवेज और इसकी वॉल्स को मैं पूरे ओल्ड स्टाइल में करने वाला हूं। मतलब ये आजकल की मॉडर्न मेंशंस की तरह नहीं है। हर जगह कांच लगा हुआ है। इसके अंदर ना मोटी-मोटी दीवारें और बड़ी-बड़ी विंडोस और प्रोली तकरीबन 100 साल बाद इसको ह्टेड बुलाया जाएगा। लोग बोलेंगे रात के 3:00 बजे इसके अंदर मत आना वरना चूजा तुम्हें घेर लेगा। पर सारी वॉल्स को कंप्लीट करने से पहले मैं चाहता हूं हमारे डोर वे को बनाना। यस इतना बड़ा आई थिंक परफेक्ट है। दो-तीन प्लेन बीच में से तो निकल ही जाएंगे। आई थिंक पर इसको अच्छे से डेकोरेट कर देते हैं। और यू नो ये ट्रैप डर्स बहुत ही ज्यादा अच्छी लग रही हैं। मैं इनको सही विंडोज़ के ऊपर भी लगा सकता हूं। फिर उसके बाद फाइनली हमारी वॉल्स और ये मैं नहीं चाहता ये फ्लैट हो एटलीस्ट। तो हर बीच के ब्लॉक में होने वाली है एक स्टेयर जिससे कि कुछ ऐसा पैटर्न निकल के आता है और रुको यह एक्चुअली अच्छा है। तो हां बस कैजुअली पूरे 2 घंटे लगाकर मैंने इसको एंटायर हाउस के अराउंड बना दी और फिर से हमारी सेकंड फ्लोर बची हुई है। मैंने पूरी फर्स्ट फ्लोर बना दी लेकिन फिर भी मैं इसको भूल चुका हूं। तो हां सेकंड फ्लोर की तो बिल्कुल भी टेंशन नहीं ली जा रही। हमें बस अपना सर थोड़ा इधर-उधर चटकाना है और एडिटिंग की शक्ति से सेकंड फ्लोर ऑटोमेटिकली प्रकट हो जाती है। और आई थिंक अब यह एक एक्चुअल घर लग रहा है। मेरे पास हद से ज्यादा स्पेस है इसके अंदर। हर फ्लोर पर बड़ी-बड़ी विंडोज़ हैं, एक्स्ट्रा रूम्स हैं। बस एक प्रॉब्लम है। अगर बारिश होती है सीधे सर के ऊपर हमारे पानी टपकने वाला है। तो अब आखिर में हमें अपनी रूफ को बनाने की जरूरत है। और मैंने एक्चुअली ब्लैक स्टोन की जगह अब डीप स्लिट स्विच कर दिया। वो गाइस ज्यादा ही काला हो रहा कमाल और यह कलर आई थिंक बहुत ज्यादा अच्छा है। मुझे यह पूरे घर के अराउंड लगा होगा। बस पूरी रूफ को कंप्लीट करने से पहले मैं सोच रहा हूं हम बिल्कुल सामने कुछ अलग करें। उसके लिए मुझे 64 लैक्टर्स चाहिए होंगी। और एक्चुअली मैं विलेजर्स को जॉब नहीं देने वाला। इससे हम सामने बनाने वाले हैं एक बड़ी सी बालकनी। यह इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसके अंदर अपना खुद का एक गार्डन है। इसके पीछे बस एक बड़ी सी वॉल की जरूरत है। और अब सीधे टाइम आ चुका है हमारी पूरी रूफ को कंप्लीट करने का। अब गाइस इसे बुलाते हैं एक घर। मैंने हर जगह की रूफ को कंप्लीट कर दिया है। और एक सेकंड गाइस एडिटिंग का वो मुझे रियलाइज कर रहा है इस जगह की रूफ नहीं बन चुकी है तो उसको इग्नोर मारिए। अब बस बचे हैं अजीब सी जगह जो कि रूफ के बीच में एज अ छेद सा बना देती हैं। मुझे पूरे भरने होंगे लेकिन उसके अलावा हां हमारी पूरी रूफ बन चुकी है। अब मोस्ट लोग बोलेंगे बहुत ज्यादा अच्छी है। मजा आ गया। लेकिन मैन ना हमें इसके अंदर और भी ज्यादा चीजें बनाने की जरूरत है। जिससे कि मेरा मतलब है एक चिमनी और हमारी चिमनी पतली नहीं होने वाली जैसे मोस्ट लोग बनाते हैं। ये बहुत ज्यादा बड़ी होगी। मतलब क्या पक रहा है भाई नीचे? मैं इतनी बड़ी चिमनी बनाने वाला हूं कि किचन की जगह ऐसा लगे अंदर न्यूक्लियर रिएक्टर फिट है। और अब ज्यादातर लोग तो इस स्मोक को बाहर आने देते हैं। लेकिन गाइस ज्यादा प्रदूषण नहीं करना हमें। आई थिंक मैं इसको बंद कर देने वाला हूं। और ज्यादा प्रॉब्लम नहीं है। स्मोक फिर भी दिखेगी। बस वो ज्यादा ऊपर तक फैलेगी नहीं। तो यह बड़ी सी चिमनी बन चुकी है। मोस्ट लोग इसको बड़ा बोलेंगे। फिर भी सबसे छोटी चिमनी है मेरे लिए। मैं इससे दो गुना साइज की दो और चिमनी बनाने वाला हूं। तो अब अच्छे से खाना बनेगा हमारे नीचे। और इसके साथ आई थिंक घर का मेन स्ट्रक्चर तो 90% कंप्लीट हो चुका है। लेकिन अभी भी कुछ बहुत ज्यादा ऑब्वियस चीजें बची हुई है। जैसे कि अगर मुझे घर को इलाइट्रा के बिना एंटर करना है तो वो तो नहीं होने वाला। आई गेस हम लोग सीधे लेडर्स लगा सकते हैं। और हां ये सही लग रहा है ना? क्योंकि मैं बस मजाक कर रहा हूं। हम ऐसे कभी नहीं एंटर करने वाले। इस बड़ी सी मेंशन को जरूरत है एक शाही स्टेयरकेस की। तो इधर बीच में पूरा एक्स एक्सेल साइज का स्टेयरकेस आने वाला है। मैं नीचे स्लैब भी लगा रहा हूं ताकि मॉन्सर स्पॉन ना हो। और ये अब घर में सीधे ढांसू एंट्री करी जा सकती है। और इसको और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए हमारे फाउंटेन के अराउंड ऐसा चलने का रास्ता होने वाला है ताकि हम बाहर के पूरे नेचर के मजे ले सकें। वैसे देखा जाए कौन सा नेचर पूरे एरिया में बस कहां से है। पर गाइस टेंशन मत लीजिए बाद में आके वीडियोस के थ्रू तो यहां पर भी बिल्ड्स बन जाएंगी। फिर हमें पूरे घर के अराउंड लैंटन्स लगानी होंगी। वरना हर जगह फिर से मेरे पुराने दोस्त आ जाएंगे। और सबसेेंट तो हमारा स्टेयरकेस है। यहां पे बिल्कुल भी नहीं आने चाहिए। मेरे पास एक डोर तक नहीं है। और आई डोंट थिंक अब दूर-दूर तक एक भी माउस पोर्न होने वाला है। तो अब रास्ते तो घर कंप्लीटली सेफ है। अब इससे पहले कि हम पूरे इंटीरियर को कंप्लीट करें और पूरे घर के मजे लें। मैं उससे पहले हमारी और ज्यादा एंटरटेनमेंट की चीजों को बनाना चाहता हूं। पूरा पीछे का हिस्सा क्योंकि यहां पे असली मजा होने वाला है। सबसे पहले हमारा बास्केटबॉल कोट जो कि आई थिंक प्रोब्ली कुछ ऐसा दिखता था रियल लाइफ में। पता नहीं गाइस और एक्चुअली वाइट कॉनंक्रीट को थोड़ी अजीब सा ही लग रहा है। इसकी जगह हम सीधे बर्फ लाने वाले हैं क्योंकि ये थोड़ी और सफेद होती है। पता ऐसा क्यों है? और हुप के नेट के लिए अब मैं मकड़ियों के पास आ गया हूं गाइस। और हमें थोड़े से जाले चाहिए। आई डोंट थिंक उन लोगों ने मुझे देखा। है ना? अब ये कितना ज्यादा बेहतर है और हमारे मेन कोट के लिए ये और ज्यादा वाइटर प्लैंक्स तो अब पूरी बास्केटबॉल कोट तो बन चुकी है। बस बचे हैं हमारे हुप्स और मैं इनको कांच का बनाने वाला हूं। और वैसे प्रोबब्ली इनको कांच का नहीं बनाना चाहिए क्योंकि अगर रियल लाइफ में ऐसे बॉल मारोगे वो अच्छा आईडिया नहीं होगा। पर कम ऑन गाइस ये माइनक्राफ्ट है। इस गेम में तो बॉल भी नहीं होती। कम ऑन मोजिंग बॉल अपडेट वन। और फिर हमारा टेनिस ग्राउंड उसको बनाने के लिए मुझे दुनिया के सबसे बड़े स्लैम को मारना पड़ेगा। ओके नहीं यह एक सिंपली एक फैक्ट्री है। इसके हमें थोड़ा सा पीछे से घुसना होता है और यहां से हम लोग कैक्टस ले सकते हैं क्योंकि इससे बनती है ग्रीन डाई। ग्रीन डाई वाइट डाई को मिलाकर अपनी लाइम डाई और इसको और कॉनंक्रीट पाउडर को मिलाकर हम फाइनली अपने टेनिस कोट को भी पूरा बना सकते हैं। और इन सारे स्पोर्ट्स के अराउंड एक बहुत ज्यादा अच्छा सा रास्ता होने वाला है ताकि हम अच्छे से इनके अराउंड घूम पाए और चलते मैच को भी देख सकें। और फिर हमारी फाइनल एंटरटेनमेंट वाली चीज अपना स्विमिंग पूल और इसमें सिर्फ पानी डालना बचा हुआ है। तो दो बाल्टियों से ये पूरा पूल भर जाता है। लेकिन सिर्फ पूल में तो मजा नहीं है। उसके आसपास भी तो चीजें होनी चाहिए। तो एक पूरा वॉकिंग एरिया है। कूदने के लिए प्लैंक वापस ऊपर आने के लिए लेडर्स इनके बिना तो हम गए हैं सीधे और मजे से बैठने के लिए पूरी लेटने वाली सीट्स। और मैंने ये अभी तक पता नहीं कैसे रियलाइज नहीं करा था। लेकिन आइटम फ्रेम्स का इस्तेमाल करके ऐसे कॉर्नर्स बनाए जा सकते हैं। और फाइनली अपने स्विमिंग पूल एरिया को कंप्लीट करने के लिए हम बनाने वाले हैं अंब्रेला। वो भी कारपेट का इस्तेमाल करके। पता नहीं हमें ऐसा करना भी क्यों होता है माइनक्राफ्ट लॉजिक। पर जैसे भी हम लोगों का पूल पूरे अच्छे तरीके से डेकोरेट हो चुका है और बहुत ज्यादा कलरफुल है। और यह पूरा एरिया हमारी मेंशन जितने साइज का हो चुका है। मतलब हम यहां पे क्या नहीं कर सकते? पानी में सिम करना है। ये ओके सर पे लग गई। और मैंने यह पूल एक्चुअल पूल को देख के बनाया है। तो अलग एरिया में और ज्यादा नीचे जाया जा सकता है। लेकिन अभी अभी मुझे डूबना नहीं है गाइस। तो अभी के लिए इतना गीला होना काफी है। और याद है मैंने बोला था बाहर की सारी चीजें हो गई। ना ये क्या है? एक पूरा हेलीपैड। अब अगर कोई भी अमीर होता है हर किसी को चाहिए होता है एक प्राइवेट जेट। पता नहीं ट्रेंड बन चुका है गाइस। लेकिन जब हर कोई अपना प्लेन लेकर घूम रहा होगा। सोचिए गाइस आपकी एंट्री ऐसे हो। हेलीकॉप्टर
तब आएगा ना थोड़ा सा मजा। दबदबा चाहिए हमें। तो इधर प्लेन लैंड होने वाला है और यह थोड़ा सा छोटा ऐसे नहीं है भाई। इसको और ज्यादा बड़ा करने की जरूरत है। हेलीकॉप्टर देख ही नहीं पाएगा कहां लैंड करवाना है। इसे बोली जाएगी एक सही साइज और मैं एक्चुअली इसको खाली नहीं छोड़ने वाला। यहां पे एक सच्ची का हेलीकॉप्टर रखा हुआ होगा। तो यह पूरा मैंने खुद से बना लिया। वैसे मैं झूठ बोल रहा हूं सीधे। मैं खुद से इसको नहीं बना सकता। मैंने सिंपली Google की इमेज को कॉपी कर लिया यहां पे। लेकिन फिर भी यह बहुत ज्यादा बड़ा है। ये इतनी बड़ी साइज का है कि हम इसके अंदर जाके एक्चुअल में बैठ सकते हैं। और अरे यहां पे ड्राइव भी करा सकता है। एक सेकंड इसको चला के देख। यहां पर एक पर्सनल बैडरूम भी है। और इसके साथ हमारे घर के अंदर लिटरली एक हेलीकॉप्टर लगा हुआ है। अब अगर इसे मजेदार नहीं बुलाया जाएगा। मुझे नहीं पता किस चीज को एक्चुअली मजा बुलाया जाता है। और अब मैं कुछ ऐसा करने वाला हूं जो कि प्रोब्ली बहुत ज्यादा अनएक्सेक्टेड है। मैं अपने साथ लाया हूं बहुत सारी स्प्रूस की सैपलिंग। और वो इसलिए क्योंकि मैं सीधे यहां पर बायोम चेंज करना चाहता हूं। क्योंकि अगर हम चार स्प्रूज़ सैपल्लिंग्स को ऐसे चार के ग्रुप में लगाएं बहुत बड़ा पेड़ तो उगता ही है लेकिन उसके अराउंड ऐसे अलग ही टाइप की ग्रास सी उग जाती है और क्योंकि हमारा पूरा घर भी स्प्रूस वुड का ही बना हुआ है। आई थिंक यह बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा जब तक मैं पेड़ के अंदर नहीं अटक जाता। तो अब इस चीज को पूरे घर के अराउंड करने के बाद हमारी मेंशन दिखती है कुछ ऐसी। इस पूरे प्लेन एरिया में हम लोगों ने एक जंगल खड़ा कर दिए। और सबसे बेस्ट पार्ट अब जब हम अपने स्पोर्ट्स खेलने होंगे हमें इतना अच्छा व्यू मिलेगा। ब्लैंक ग्रास के बजाय यू नो वो पूरे एरिया की वाइप सेट हो गई है इससे और फाइनली आई थिंक वो चीज जो कि प्रोली बहुत ज्यादा पहले हो जानी चाहिए थी हमारा फाउंटेन जो कि बिल्कुल रॉयल होने वाला है अपने वाइट मार्बल से बना होगा वैसे माइनक्राफ्ट में मार्बल तो नहीं था कॉर्ड से ही लेकिन हर किसी को पता है मैं क्या बोलना चाह रहा हूं और जैसे हमारा पूरा घर बना हुआ है इसके अंदर भी दो फ्लोर्स होंगी तो मतलब पानी पहले नीचे गिर कर इधर आएगा फिर इधर से अपने ग्राउंड लेवल तक कुछ ऐसे अभी तो यह लिटरली लट्टू लग रहा है लेकिन जब हम इसका पूरा बेस कंप्लीट करेंगे तब आएगा मजा और वो बनने आने वाले हैं अपने एंड साइड से। आई थिंक कि स्टोन से अच्छा खासा अलग है आई थिंक। और काम बन गया। अब हमारी मेंशन के सामने एक लाजवाब फाउंटेन भी है। इससे अब हमारे बेस की सारी चीजें तैयार हो चुकी हैं जो कि मैंने शुरुआत में बताई थी। बस एक बहुतेंट काम बचा है। पूरे एरिया को अच्छे से डेकोरेट करना। जैसे कि सबसे पहले हमारी मेंशन के अंदर एक गार्डन होने की जरूरत है। पर गार्डन को बनाने के लिए ऑब्वियसली मुझे फूलों की जरूरत होगी और मेरे पास जीरो हैं। लेकिन आई थिंक मुझे पता है वो कहां पर मिल सकते हैं अपने टॉलस्ट बेस के अंदर। और हां मैं लिटरली ये सब बना रहा था। नॉर्मल मेंशन को बनाने से पहले मत पूछिए गाइस। अब मेरा फ्लावर फार्म कौन सी मंजिल पे था? ये। ओके फ्लोर नीचे पहुंच गए हम लोग। कम ऑन। मैं कुछ ब्रेक नहीं करना चाह रहा। आई थिंक मेरे पास एक सिल्क टच का शवल था। ओ ओके। कुछ भी तोड़ने की जरूरत नहीं है। ये बिल्कुल नए जैसा। अब यह रहा मेरा फ्लावर फार्म। यहां पे हर तरीके का फ्लावर है और यह उनको अनलिमिटेड टाइम्स डुप्लीकेट कर सकता है। बस उसके लिए हमें बोनमल की जरूरत होगी और मुझे नहीं लगता इधर एक भी पड़ा हुआ है। तो अब मैं डेंजरस केव्स में आ गया हूं क्योंकि स्केलेटन से हम लोगों को बोनमल मिल सकता है। लेट्स यस वो रही। और रुको वो अकेली नहीं है। यहां पर तो पूरी तगड़ी है और हमेशा यह लड़ाई ऐसी क्यों होती है? क्रीपर रैंडमली फट जाता है और किसी को डैमेज मिल गया दबा के। वो रही एक और स्केलेटन। पर नहीं वहां पे तुम्हारे नहीं। ओ फिर से लड़ाई शुरू हो गई। कम ऑन एटलीस्ट मुझे हड्डियां आराम से मिल। अरे तुम लोगों को क्या प्रॉब्लम है? हां नहीं तो रैंडमली हड्डियां कलेक्ट कर रहा हूं मैं आगे बीच में। अभी तो मेरे पास सात बोनस हैं। ये ज्यादा नहीं लग रही होंगी। लेकिन अगर हम इनको बोनमल में कन्वर्ट करें। ये 21 में तब्दील हो जाती हैं। तो ज्यादा टाइम नहीं होगा इससे पहले कि मेरे पास बहुत सारा बोनमल हो। ओके। अब पूरी फ्लावर मशीन लोड हो चुकी है। आई थिंक मुझे बस इस लीवर को दबाना था। और यस सारा फूल बोन मील हो रहा है और हमें जो भी प्लांट चाहिए वो इस चेस्ट में आके जमा हो रहा है। तो यहां साइड में लगी होंगी बहुत सारी बुशेस। इन लीव्स का इस्तेमाल करके यहां फूल भी उग रहे हैं। और अभी तो मैं एक-एक करके चीजें लगा रहा हूं। लेकिन जैसे-जैसे सब एक दूसरे से मिलेंगी, यह एक बहुत अच्छे गार्डन में तब्दील हो जाएगा। तो, यह पहली साइड तो कंप्लीट हो चुकी है। और यहां पर कि कुछ बुशेस में फूल भी लगे होंगे। तो अब हमारी मेंशन की साइड में कच्ची साइज का गार्डन भी है। और यू नो यह बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। हमें इसको और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है। क्यों ना इसको यहां तक फैलाया जाए और मैं इसके लिए पूरा पूरा फूल नहीं लगाने वाला। उससे तो पूरा एरिया ढक जाएगा। लेकिन हम बोनमल का तो इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ये पूरा फॉरेस्ट लगेगा। और हां, मैं अपनी टॉल ग्रास हटाने वाला हूं। टॉल ग्रास किसको अच्छी लगती है। पर अब आई थिंक यह रेडी है। अब इसे बोलते हैं गार्डन। यहां पर वॉक करने में कितना अच्छा लग रहा है और और ये नीचे से अगर देखा जाए ये सच में बड़ी लग रही है। अब गाइस क्योंकि इंटीरियर को बनाने में इतना ज्यादा टाइम लगने वाला है। मैं इसको सीधे बनाने वाला हूं। तो अब मैंने इस घर को उन सारी चीजों से डेकोरेट किया है जो कि मुझे अपने एडवेंचर्स में मिली है। और मैं एक्चुअली आपको इसकी टूरल करके दिखा सकता हूं। तो सबसे पहले यहां पर अपनी बेरी बुशेस हैं। भाई मजे से खा सकता हूं। एनीवेज अब अंदर ही घर के आते हर कोई नोटिस करेगा। पिकन पिकन पिकनॉन। मैं झूठ नहीं बोला था यहां पे मैंने अपने सारे खजाने रखे हैं। तो यह हमारा गेस्ट का सीटिंग एरिया है। जिसको भी अंदर आना है उसको यहां पे आके पहले इंतजार करना पड़ेगा। और इस साइड पे एक छोटा सा डेस्क है जिससे बाहर की चीजें देखी जा सकती हैं। बहुत ज्यादाेंट वो रही। और अगर कोई गलत लोग आ गए उनको चेतावनी देने के लिए यह भी रखा हुआ है। इधर हमारे गेस्ट का डाइनिंग रूम और इस केक के अंदर से किसने हिस्सा खाया? आई थिंक मुझे पता है। उसके बाद हमारा मेन लिविंग रूम हम लोगों के लिए। यहां पर बहुत सारे सोफे हैं। कई सारे जॉब ब्लॉक्स अगर मुझे विलेजर्स को बुलाना है और दूसरे रूम में सारे एंटीक चीजें रखी हुई हैं। जैसे कि यह बड़ी सी ग्रैंडफादर वाली क्लॉक सारे टाइप की क्राफ्टिंग टेबल से भरा हुआ सेल्फ इस जॉइंट साइज की विंडो के साथ। यहां पर हमारे बेडरूम के साइड का रूम है। और फाइनली अपना बेडरूम। लोग डबल बेड बनाते हैं। ट्रिपल बेड बनाते हैं। लेकिन मैंने चार बिस्तरों को साथ में मिला दिया। अब जाके मैं बोलूंगा थोड़ा सोया जा सकता है। और हां बेस्ट बात यह है हम सीधे इस विंडो से कूद के अपने सारे स्पोर्ट्स को खेलने आ सकते हैं। तो सीधे उस सोफे के ऊपर से जा रहा है और गेम में नए प्लेयर की एंट्री हो चुकी है। ये ये माइकल जॉर्डन इस मेन एरिया की दूसरी साइड पे हमारा स्टोरेज रूम और एक और बेड जो कि इतना बड़ा है कि मैं इसके अंदर सो ही नहीं सकता लिटरली। और इधर से हम सीधे पूल के अंदर छलांग मार सकते हैं। तो अगर कभी भी मूड हो रहा है यू नो यहां पर एक बालकनी है इस पूरे फॉरेस्ट को व्यू करने के और यह इतनी बड़ी है कि इसके थ्रू मैं गिर सकता। लेकिन आप लोगों ने जरूर नोटिस किया होगा। हम लोगों ने तो इस घर को पूरे दो फ्लोर्स का बनाया था। यह सब चीजें तो पहली फ्लोर के ऊपर है। मतलब हां मैं जानता हूं हमारी सारी नेसेसिटीज यहां पर पूरी हो रही है। स्टोरेज गार्डन के ऊपर से इतना अच्छा व्यू लेकिन ऊपर वाली फ्लोर में और ज्यादा काम की चीजें हैं जो सबसे पहले आती दबाकर खाना। तीनचार यहां पर केक रखे हुए हैं। आई डोंट नो ये बुक्स पढ़ने के लिए और हर जगह ड्रैगन के हेड्स। उसके बाद यह दूसरा रूम बहुत ज्यादाेंट है। खतरनाक मीटिंग रूम है गाइस यहां पे। पे सारी प्लानिंगव्निंग होती है। घंटी लगी हुई है यहां पे फॉर सम रीज़न। और अब इधर ऊपर से अब हमें बहुत अच्छा व्यू मिल रहा है गेम्स का। तो पूरा वीआईपी एरिया है ये। उसके बाद हमारी तीसरी फ्लोर ना ये वाली और ज्यादा कंटिन्यू हो रही है। हमारे पास एक और डाइनिंग रूम और एक और बेडरूम है। और हां गाइस आप लोग पूछ रहे होंगे मैंने इंचैंटिंग रूम क्यों नहीं बनाया? एक्चुअली मैंने इनफ आड़े बेससेस बना लिए हैं जिसके अंदर वो सब नॉर्मल चीजें। यह पूरा घर मजे लेने के लिए और आराम करने के लिए है। यहां पे आधी से ज्यादा चीजें सीधे डेकोरेशन के लिए लगी हुई हैं। और फिर हमारी छत के बीच का एरिया है जो कि मैंने हद से ज्यादा रियलिस्टिक बना लिया है। कोई भी यहां पे कुछ नहीं डालता। तो यहां पे ज्यादा कुछ नहीं है। लेकिन इन चेस्ट के अंदर जरूर कुछ भरा सकता है। तो आई गेस कुछ मुझे अगर छुपाना होगा तो यह परफेक्ट एरिया है। और अरे हां फाइनली मैं दिखाना भूल ही गया था। हमारी बहुत अच्छी सी बालकनी जिसके बाहर से यह फाउंटेन को देखा जा सकता है। तो यह थी मेरी पूरी मेंशन। बस गाइस वीडियो के खत्म होने से पहले याद है मैंने इस बिल्ली के लिए नाम पूछा था तो गाइस हमारी बिल्ली का नाम होने वाला है कुरैल की काली बल्ली बेचारे से बिल्ली नहीं लिखा गया और कुरैल और बिल्ली के नाम से खतरनाक जिन भाई साहब का नाम है प्रो सच 69 एनीवेज तो यह विनर नाम था और जिन लोगों का नाम नहीं आ पाया मेरे पास एक आईडिया है ये चिकन याद है आपको एक काम करिए गाइस कमेंट सेक्शन में बताइए इसका क्या नाम होने वाला है तो अगर आप बल का बकरा या फिर बोला जाए बल का चूजा वो है और जिनजिन लोगों ने भी सब्सक्राइब किया है ना उन्हें कलेजे से थैंक यू है यार और जिन्होंने नहीं किया है ना? आराम से कर लेना। कोई आफत नहीं आ रही है। आज तमी से बोल रहा हूं मैं। पर फाइनली अब मेरे पास एक अच्छा सा घर है रहने को। बेकार घूम रहे थे हम इससे पहले। हमारे पास इतने सारे गेम्स हैं। बास्केटबॉल कोट है। टेनिस कोट, एक स्विमिंग पूल। और हां आपको यह फाउंटेन याद है? यह एक्चुअली बहुत ज्यादा काम की चीज है। क्योंकि जब भी मैं इलाइट्रा से यहां पर आ रहा होता हूं। तब मुझे अपनी स्पीड धीमी नहीं करनी होगी। सीधे इसकी तरफ एम करना और ढक गया हूं। कोई डैमेज नहीं लगा। तो अब फाइनली इन सब हरकतों के बाद मैं सो सकता। [संगीत]
In this video, I Built the Biggest Mansion in Minecraft Hardcore!!
Inspired by: aCookieGod
Don’t forget to like and subscribe!
Cheers!
47 Comments
Chicken Name : Mrs Fluff
Fizzed maggi
Chiken name : BIjli ka bill tera baap bhry gha
Among us Sose 😅😅🆘
Bali ka bakra
Chamo
Lanlan tap
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Mister fluff ka dor ka rishtadar😂plsss take my name
Chumo😂
noobda chiken
Luli ki choti murgi
mister murga
Chikun
chicken name luouououo babu
chikki
Make a video on dinasaurs please
Chicken name = masala ka tarka😊
Mr fluffy brother
chicken name
Bhai ek copper Factory Banao Please .Because Copper is now helpfully oare
Chote ka chota fluffy
Face
Baba murganath
Name the chicken kallu kalia
Chadi ka Pakara
Chinken madla tika pless merra nama
Please build dark castle
fluffy
Murgi ka name kappa jii
Build lal Kila please
Pls put glass in windows 😂
Lala
✨ bro's video ✨
🩷 Bro's build 🩷❌
😎 Bro's build unbeatable 😎✅
Chekko😂😂
Balika Nalla
Murga mon ❤❤
Pile chuze ka bhai
Chota anaz
Dogy ka naam
Mr
iska naam 007 rakhna 😅.. nice video always
😂😂😂❤❤❤
Kya dekh raha hai
a cookie god videsi hai
Chikuuu
Chicken tandoori urf raja Auto😅😂😂😂😂😂
Auto Moto😂😂😂😂
Papu