This Evil Villager Kicked Out all the Villager in Minecraft..
गाइज़, हमारे गांव पे बहुत बड़ी आफत आ चुकी है। मैं थोड़े दिन गांव से बाहर क्या गया? गांव में एक विलजर पागल हो गया और गांव को उसने चारों तरफ से पैक कर दिया। अब गाइज़ मेरा घर, मेरी प्यारी सी फैमिली। यहां तक कि मेरी जिंदगी भर की कमाई। सब कुछ वो सर्किट विलजर के कब्ज़े में आ चुका है। मैंने पूरे गांव पे कब्ज़ा कर लिया है और अब जिसको भी इस गांव के अंदर एंट्री चाहिए उसको पूरे के पूरे ₹2 लाख देना पड़ेंगे। यह वाला पैसे कमाने का तरीका मैंने YouTube पे देखा था। अब आएगा ना मजा। अरे यार, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो यार? मैं तो अपनी बुआ की नानी से मिलने गया था सिर्फ दो दिन के लिए और तुमने ऐसा कर दिया। मैं बस इसी दिन का वेट कर रहा था कि कब यह गांव खाली हो और मैं इस गांव पे कब्जा कर लूं और माइनक्राफ्ट को भगवान ने मेरा साथ दिया। तुम सब चले गए दो दिन के लिए पता नहीं कहां-कहां। अरे यार मैं तो बाहर पू करने गया था क्योंकि मेरे घर में संडास नहीं बना हुआ है क्योंकि मैं महीने भर का पूता हूं और फिर महीने के एंड में जाता हूं करने के लिए। इसलिए मुझे 2 दिन लग जाते हैं और तुमने ऐसा कर दिया। अब मैं कुछ नहीं जानता। मुझे अब ₹2 लाख चाहिए। अगर तुमको एंट्री चाहिए तो। वरना यहां से फूटो सब लो। तुम्हारी सब चीजें अब मेरी है। तुम्हारे बच्चे, तुम्हारी बीवी सब कुछ मेरा हो चुका है। अब अगर तुम जाना चाहते हो अंदर तो जल्दी से निकालो ये गांधी जी का बंदर। अबे क्या बोल रहा है गांधी जी का बंदर? अब मैं गांधी जी का बंदर कहां से पकड़ के लेके आऊं? अबे बुड़बक मैं इसकी बात कर रहा हूं नोट की। अच्छा तो इसको बोल रहा है गांधी जी का बंदर। लेकिन भाई यार ₹2 लाख नहीं है हमारे पास। थोड़ा सा रेट कम कर यार। ₹2 लाख बहुत ज्यादा होते हैं। मैं कुछ नहीं जानता। अगर तुम यहां बाहर खड़े रहे तो मैं प्राइस डबल कर दूंगा। अब मैं जा रहा हूं अंदर। और इसकी स्पेशल चाबी बस मेरे पास ही है। अब मैं तुम लोगों से बात तभी करूंगा जब तुम लोग ₹2 लाख लेके आओगे। और यह देखो यह रही स्पेशल चाबी जिससे यह गेट खुलता है। बाप रे इतनी बड़ी चाबी खुल जा। खुल गया देखा। मैं भी अंदर आ जाता हूं। चलो बाहर निकल बाहर निकल तू। समझा ना तू बाहर निकल। अरे बाप रे ये कौन सा गोलम है ये? इतना खतरनाक। अरे वो कोबल स्टोन गोलम है वो। बहुत खतरनाक होते हैं वो। कोबलस्टोन वाले गोलम। भाई ये कहां से लेके आ गया ये? पता नहीं यार प्लानिंग कर रहा था वो पिछले दो महीने से। मेरे को तो ऐसे ही लग रहा है। हां तू सही बोल रहा है। वो सर्किट विलजर हम सबका जाने का वेट कर रहा था। अपन बस थोड़ी देर के लिए क्या गए? उसने देखो गांव की क्या हालत कर दी। चारों तरफ से गांव को पैक कर दिया। अब गाइज़ दिक्कत वाली बात है कि इसको हम लोग तोड़ भी नहीं सकते क्योंकि अब मुझे सीमेंट से बनी हुई है पूरी की पूरी। ये दीवार टूटती ही नहीं है। रुको कहने की मैं कोशिश करता हूं। ये धड़म बाप रे क्या किया इसने? अपना सर दे मारा। ओ शिट यार। मेरी तो हालत खराब हो गई। यार कोई एंबुलेंस बुला एंबुलेंस। अरे छोड़ो इसको। वैसे भी ये ठीक हो जाएगा अभी। टेंशन मत लो। लेकिन क्या बेवकूफी करी इसने। अपना सर सीधा दे मारा। भाई वो भी क्या करता है? वही मजबूर है यार। उसको भी जाना होगा अंदर। लेकिन यह दीवार बहुत खतरनाक है। इसको नहीं तोड़ सकते अपन। अरे तो टेंशन क्यों लेते हो? यह देखो। मैं ऊपर से जाऊंगा ऊपर से। ऐसे करके है ना दिमाग? हां यार, यह भी सही दिमाग है। गाइस, टॉवर अप करके ही चले जाएगा ईजीली। ये देखो टॉप पे पहुंच चुका हूं टॉप पे। यो देखो कैरी अब तो मैं यहां से कूद ही मार दूंगा उस साइड। चलो जा रहा हूं मैं। एक सेकंड मैं सामने से क्या आ रहा है? बाप रे गाइस। अरे यार ऊपर से भी नहीं जा सकते अपन। लेकिन ऐसा क्यों? अच्छा गाइस इन लोगों ने तोप लगा रखी है। बाप रे कितनी खतरनाक तोप है ये। कोई ऊपर से जाने की कोशिश करेगा ना तो यह तोप उसको उड़ा देगी। अरे ऊपर से भी जा नहीं सकते तो कहां से जाएं फिर वो तो मुझे भी नहीं मालूम। रुको जमीन खोद के जाऊंगा मैं तो। अरे नहीं लावा यहां पर तो बचाओ बचाओ बचाओ नहीं। बाप रे गाइस नीचे से भी जा नहीं सकते। ना दीवार तोड़ सकते ना ऊपर से जा सकते ना ही नीचे से जा सकते। क्योंकि नीचे लावा इतना खतरनाक। जाए तो जाए कैसे? सिर्फ एक ही तरीके से आ सकते हो। ₹2 लाख दो और आ जाओ। वरना भूल जाओ। यार गाइस मुझे किसी भी हालत में अंदर जाना है क्योंकि अंदर मेरे बीवी बच्चे हैं और साथ में मेरी जिंदगी भर की कमाई। तो गाइस इसलिए आज की वीडियो में मुझे अलग-अलग तरीके से पैसे कमाना पड़ेंगे। वो भी टोटल ₹2 लाख जमा करना है। तभी मैं फिर यहां से एंट्री ले पाऊंगा। तो ठीक है मेरा पहला तरीका होने वाला है और वो है कि मैं जाने वाला हूं दूसरे बायन के गांव में। गाइज़ वहां जाके मैं विलेजर्स के साथ ट्रेड करके पैसे कमाऊंगा। ओके तो गाइज़ मैं आ चुका हूं एक दूसरे बायन के गांव के अंदर। और गाइज़ यह सवाना बायोमन का गांव है। तो एक काम करता हूं। मुझे वहां पर एक विलजर दिख रहा है। तो मैं यहां से हेबल तोड़ के उसको ही बेच देता हूं। इन्हीं के हेबेल में इन्हीं को बेच दूंगा और पैसे कमा लूंगा ढेर सारे। क्या मस्त आईडिया लगाया मैंने। हेबेल ले लो। हेबेल ले लो। क्यों आए हो यहां पर? दिमाग मत खराब करो। निकलो यहां से। क्यों भाई क्या हो गया? भाई मैं तो तेरे को हेबल देने आया हूं। ये ले रख ले। तुम रख लो। मेरे को नहीं चाहिए बिल्कुल भी। अरे यार सुबह से मेरा दिमाग खराब है। ट्रेड नहीं करूंगा मैं आज बिल्कुल भी। मैं कुछ कमा ही नहीं पा रहा हूं। भाई ऐसा क्या हो गया? ये देखो जब भी मैं फार्म बनाने जाता हूं ना एक क्रीपर आता है और फोड़ देता है। हैं? कैसे? वो देखो वहां बैठा हुआ है वो। अरे बाप रे। ये देखो गाइज़ ये बैठा हुआ है क्रीपर। ये क्या कर रहा है ये? ये मेरा फार्म फोड़ने आ गया वापस से। नहीं प्लीज सॉरी यार। बाप रे गाइस ने फार्म फोड़ दिया वापस से। नहीं यार ये ऐसा क्यों कर रहा है? क्योंकि उसके दिमाग पर चोट लग चुकी है। वो पागल हो चुका है। वो मेरा खेत फोड़ जा रहा है बार-बार और मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं। अब फिर से मुझे अपना खेत बनाना पड़ेगा यार। अरे बापरे फिर से आ गई है तू। अरे नहीं भाई ये तो पागल हो चुका है। ओ मैं भी देखो एक हार्ट पे आ चुका हूं। यार तेरी तो बहुत ज्यादा हालत खराब हो चुकी है। वही तो सुबह से मैं सब्जी भी उगा नहीं पाया हूं। वरना वो सब्जी बेच के मैं पैसे कमा लेता। बाप रे गाइज़ इसकी हालत तो बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। इससे तो अपन ट्रेड नहीं कर सकते। वो देखो वहां पर कहां पर? अरे बाप रे। गाइज़ यहां पर भी देखो छुपके एकदम देख रहा है वो। वही तो वो वेट कर रहा है मेरा खेत बनाने का। जैसे अगर मैंने खेत बनाया फिर से फोड़ने आ जाएगा। तो ठीक है मैं एक काम करता हूं। अगर मैं तेरी मदद करूंगा तो तू मुझे उसके बदले में पैसे देगा ना? हां बिल्कुल अगर तुम मेरी मदद करते हो खेत बनाने में और उस क्रीपर को भगाने में तो जो भी सब्जी उगेगी उसके जो पैसे आएंगे वो मैं तुम्हें दे दूंगा। चलो गाइस इसकी मैं मदद करता हूं फिर। लेकिन यार जैसे ही मैं खेत बनाऊंगा। वो देखो वहीं बैठा है। वो देख रहा है वो आगे फोड़ देगा। तो वो क्रेपर का बंदोबस्त करने के लिए मुझे एक काम करना पड़ेगा। मुझे एक बिल्ली पकड़ के लाना पड़ेगी। तो ठीक है गांव में ढूंढता हूं। कहीं ना कहीं मुझे एक बिल्ली मिल ही जाएगी। तो देखो गाइस यहां पर एक बिल्ली आराम कर रही है। फटाफट से उसको उठा लेता हूं। ओके गाइस मैंने बिल्ली को उठा लिया है। अब एक काम करता हूं। जाके ये बिल्ली देता हूं विलजर को। ए बात सुन विलजर हां बोलो। एक काम कर जल्दी से ये ले बिल्ली इसको अपने सर पे रख ले। हां ठीक है रख लेता हूं। ये देखो सर पे बिल्ली रख ली मैंने। बहुत बढ़िया। सही किया तूने। अब देखता हूं क्रपर कैसे आता है। चल अपन जल्दी से पूरा का पूरा फार्म बना लेते हैं। रुक जा मैं भी तेरी मदद करता हूं। ए क्या बात है। बहुत तेजी से तू काम कर रहा है। अरे बाप रे देखो यहां पर एक कीड़ा भी छोटा सा। चलो गाइस फटाफट से इसकी मदद करके इसका पूरा का पूरा खेत अपन रेडी कर देते हैं। अब देखते हैं क्रीपर कैसे आता है। और फिर से आ गया वो। अबे रुक जाओ इसको बिल्ली की पावर दिखाता हूं। यह देख बिल्ली। और देखो गाइस भाग गया फाइनली। वाओ वाओ उसको हमने भगा दिया क्रीपर को। थैंक यू। ये लो तुम्हारे हिस्से के पैसे। तुमने मजा दिला दिया। वाओ गाइस कितने दिए इसने? ₹00। चलो ठीक है गाइस। मुझे मेरी पहली इनकम मिल चुकी है जो है ₹2000। अब बस मुझे ₹180,000 जमा करने हैं जो मैं अलग-अलग तरीकों से जमा कर लूंगा। चलो गाइस फटाफट से मैं पैसे जमा कर देता हूं। रुको रुको। क्या हुआ? मैं एम्रल्ड्स नहीं लूंगा। क्यों भाई? भाई तेरे को ₹2 लाख चाहिए ना तो ये एमलेट्स को पैसों में कन्वर्ट कर लेना। अरे तो तुम करके दो ना मुझे। वो देखो उधर एक शॉप खुल चुकी है। कहां पर? अच्छा। तो गाइज़ ये जो शॉप है यहां पर हम लोग इंगर्ट को पैसे के अंदर कन्वर्ट करवा सकते हैं। तो ठीक है देखता हूं एमरल्ड का प्राइस कितना है? ओके। तो एक एमरल का प्राइस है ₹20। गाइस फायदा अपना ही हो गया। ₹00 एमर के बदले में हमको मिलेंगे ₹40,000। हां बिल्कुल मिलेंगे मिलेंगे ला दो। ये ले भाई पूरे के पूरे 20,000 एमरल्ड रख अपने पास। ओके तुमको पैसे दे देता हूं मैं। एक्सक्यूज मी 1 मिनट। ओके गाइस मुझे देखो ₹40 मिल चुके हैं। यह ले भाई तेरे पैसे बहुत बढ़िया जल्दी से इसको एटीएम में जमा कर दो। ओके जल्दी से इस एटीएम के अंदर जमा कर देता हूं। ओके गाइस जमा हो चुके हैं। हां मेरे हाथ में आ चुके हैं। यह देखो। बाप रे अब तुमको जमा करना है ₹1,60,000 तो मुझे अब ₹1,60,000 जमा करने हैं और आप देख सकते हो मेरे ऊपर जो मनी बार है वो थोड़ा सा भर चुका है। अरे सुनते हो? एक सेकंड। हां बोलो क्या हुआ? अरे बहुत ज्यादा रो रहा है। यार छोटे कैरी, ज्यादा मत रो। पापा प्लीज जल्दी आओ। हां हां मैं आता हूं, आता हूं। जल्दी से पैसे कलेक्ट करके अंदर आओ। हां, मैं कोशिश में हूं कि जल्द से जल्द पैसे कलेक्ट करके अंदर आ जाऊं और यहां पर मुझे एंट्री मिल जाए। पापा प्लीज। अरे हां ना रुक जा चुपचाप हो जा थोड़ा सा। यार मेरी फैमिली बहुत ज्यादा टेंशन में है गाइस। मुझे जल्दी से पैसे कलेक्ट करने ही पड़ेंगे। तो गाइस मैं इंगट के प्राइस देख लेता हूं। वो देखो कोल जो है वो सिर्फ ₹1 का है। और सबसे महंगा देखो गाइज़ यह है यह वाला ओर जो ₹500 का है। बाप रे यह पता नहीं कहां मिलता है। बट कोई ना गाइस ये जो बाकी है ना इनको मैं कलेक्ट करने की कोशिश करता हूं। तो ठीक है गाइस मैं जाता हूं गुफा के अंदर और माइन करके आता हूं थोड़ा सा। वहां से हो सकता है मुझे ओर्स मिल जाए। एक सेकंड। यह कौन जा रहा है? ओ भाई कौन है तू? और कहां जा रहा है? अरे मैं। अबे मिस्टर दूरबीन क्या हुआ तुझे? मैं भी तुम्हारे गांव में तो रहता हूं यार। मेरे बारे में तुम भूल गए। अरे सॉरी यार मेरे को बिल्कुल याद नहीं रहा। अभी तो तू कहां जा रहा है? मैं जा रहा हूं माइन करने के लिए। थोड़े से और मिल जाएंगे तो उसके बदले में हमको पैसे मिलेंगे ना। सही बोल रहा है तू सही बोल रहा है यार। चल ना अपुन दोनों साथ में चलते हैं। मैं भी जा रहा था माइन करने के लिए। ठीक है। चलो मैंने एक एक्स्ट्रा कुल्हाड़ी बना रखी है। ये तुम रख लो। थैंक यू यार। गाइस मिस्टर दूरबीन ओबी इन द चैट हो जाए। तू बहुत काम का विलजर है। आज तक गाइस माइनक्राफ्ट के इतिहास में इतना काम का विलजर मुझे आज तक कभी नहीं मिला। पता नहीं यार यह कहां से आ गया मेरे वर्ल्ड में एकदम से। चल ठीक है जो माइन करते हैं। अरे रुको लेकिन एक डील करने दो। जो भी तुम और लोगे ना उसमें से 50% मुझे देना। बाप रे दिखा दी अपनी विलजर वाली औकात। अरे यार दिस इज बिनेस। ठीक है जो भी मैं माइन करूंगा उसमें से 50% तू रख लेना। चलो गाइस फटाफट से चलते हैं केव के पास। ओके तो गाइज़ हम लोग आ चुके हैं यहां पर केव के अंदर। और यार एक दिक्कत वाली बात है। यहां से और इकट्ठा करना हमारे लिए मुश्किल होने वाला है क्योंकि देखो हमारे स्वागत के लिए ये यहां पर खड़े हुए हैं। यार ये माइनक्राफ्ट वालों को इनको डिलीट मार देना चाहिए। दिमाग खराब कर दिया इन लोगों ने। टेंशन मत ले। मैं तेरे साथ हूं। मैं कैरी बदमाश आदमी हूं। मैं इन सबकी वाट लगा दूंगा। यह देखो इस साइड आ चुके हैं। ये इनको पहले मारना पड़ेगा। अरे बाप रे ये तो खतरनाक मेरी हेल्थ कम कर रहे हैं। अरे कह रहे एक काम करो इनको भगा सकते हैं। कैसे? इनके सामने नागिन डांस करो। नागिन डांस। नागिन डांस करो इनके सामने। भाई ये कौन सा लॉजिक हुआ? अरे ज़ॉम्बी को सांप से बहुत ज्यादा डर लगता है। अच्छा ऐसी बातें तो ठीक है। मैं फटाफट से नागिन डांस करता हूं। चलो गाइज़ मैंने नागिन डांस करना चालू कर दिया है। नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं। क्या कर रहा है तू ये? अरे मैं नागिन बीम बजा रहा हूं। डांस करते रहो। डांस करते रहो। देखो भागेंगे भागेंगे। अरे बाप रे सांप भाग गया। सांप भाग गया। भागो भागो भागो। देखो गाइस ज़ॉम्बी भाग चुके हैं। वो देखो सब के सब भाग गए। बाऊ कह रही है मस्त नागी डांस करते हो। यार मुझे मालूम नहीं था कि नागी डांस करने से ये लोग भाग जाते। अरे ऐसी बहुत सारी मिस्ट्री है जो तुमको नहीं मालूम। अगर ऑडियंस लाइक और सब्सक्राइब करेगी ना तो मैं उनको सारी मिस्ट्री बताऊंगा। तो गाइस जल्दी से लाइक और सब्सक्राइब करो। फिर आपको मिस्टर दूरबीन और भी ज्यादा मिस्ट्रीज बताएगा। साथ में कमेंट भी कर देना। हां ठीक है ठीक है। कर देंगे यार। मेरी ऑडियंस बहुत अच्छी है। और ये देख यहां पर मिल चुका है गोल्ड। फटाफट से गाइस गोल्ड को निकालते हैं हम लोग। बहुत बढ़िया। वाओ। चलो मैं निकालता हूं। तुम डायमंड निकालो। हां सही बोल रहा है। चलो गाइस फटाफट से डायमंड निकाल लेता हूं यहां से स्पीड में और साथ में कोल भी ले चलो क्योंकि कोल भी ₹1 का तो बिक ही जाएगा। तो यह भी इकट्ठा कर लो। चलो गाइस हमने काफी सारा गोल्ड इकट्ठा करके स्मेल्ट वगैरह भी कर दिया। एंड हमारे पास डायमंड गोल्ड और कोल पता नहीं कितनी चीजें हैं। बहुत बढ़िया मिस्टर दूरबीन। थैंक यू। तू आ गया टाइम पे। अरे मैं तुम्हारे साथ ही रहता हूं हमेशा। बस तुम मेरे पे ध्यान नहीं देते हो आजकल। कैसा होता है यार इतना अजीब सा छी। चल चल उधर मत जा। उधर ज़ॉम्बी है। अरे बाप रे। हां हां आता हूं आता हूं। चलो गाइस फटाफट से यहां से निकलते हैं। ओके। तो गाइस देखो इतना सारा डायमंड, गोल्ड और कोल हमने इकट्ठा करा था। और अब इसका प्राइस देख लेता हूं। गोल्ड है ₹5 का, डायमंड है ₹10 का और एम्रल्ड यार ₹20 का है। काश मुझे एम्रल्ड मिलते। चलो कोई ना। और गोल तो सबसे घटिया ₹1 का। छी चलो ठीक है। ये सब के सब मैं ले लेता हूं। इसके टोटल हुए हैं ₹00। बस ₹00। छी यार। इसमें से आधा मुझे उसको देना पड़ेगा मिस्टर दूरबीन को। तो ठीक है। एक काम करो। 25 मुझे दो और 25 इसको दे दो। हां 25 मुझे दो जल्दी से। अपनी डील हुई थी कि अपन आधा-आधा बांटेंगे। हां ना भाई। चलो ठीक है। मैं दे देता हूं। 25 आपके 25 इनके हैं। हां 25 मुझे दे दो। यार सिर्फ 25 ही मिले यार। चलो कोई ना गाइस 25,000 मैं यहां पे जमा कर देता हूं फटाफट से। ओके अब गाइज़ टोटल 65 जमा हो चुके हैं। और अब गाइज़ मुझे लेके आना है ₹1,45,000 मतलब ₹1,45,000 हां यार बाप रे इतना सारा पैसा। खैर एक काम करते हैं। तुम्हारा वो दोस्त है ना डैश? हां हां वो भी इस वर्ल्ड के अंदर ही है। लेकिन उसने अपना घर कहीं और बना रखा है। उसके घर में मैंने अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से बहुत सारे डायमंड देख लिए हैं। अच्छा ऐसी बात है क्या? हां ऐसी ही बात है। खतरनाक वाले एम्रल्ड्स भी हैं। तो चल ठीक है। फटाफट चलते हैं। और डैश से अपन पैसा मांग के आते हैं। तो ठीक है गाइस अपन चलते हैं डैश के पास फटाफट से। चलो। तो गाइज़ हम लोग आ चुके हैं देखो डैश के घर पर। डैश ने तो काफी आलीशान घर बना रखा है। मुझे मालूम ही नहीं पड़ा। अरे डैश बाहर निकलो जल्दी से। रुको कहने में मैं बुलाता हूं। मेरी बहुत पुरानी दोस्ती है डैश से। हैं तेरी कब दोस्ती हो गई? बस हो गई थी बस। डैश मेरी बात सुनो। बाबू यार ये डैश बाबू क्यों बोल रहा है ये? अरे मैंने गाना सुना था। डैश बाबू डैश बाबू डैश बाबू डैश बाबू। भाई वो गाना नहीं वो कुछ और गाना है वो। पता नहीं क्या बोलता रहता है। अबे कौन भिखारी आ गया? और क्या बदतमीजी कर रहे हो? डैश बाबू डैश बाबू क्या है ये? अरे डैश इसकी बात पे ध्यान मत दे। मेरी बात सुन यार। मुझे पैसों की जरूरत है। अरे तो मैं क्या करूं इसमें? अरे तू ये कर सकता है तेरे पास वो रखे है ना डायमंड्स वो ढेर सारा गोल्ड एमरल्ड भी अबे तुझे कैसे मालूम पड़ गया मुझे पता लगा है मैंने अपनी आंखों से देखा है हां इसने अपनी आंखों से देखा है कैसे देख लिया इसने अपनी आंखों से इसकी आंखों में कैमरा लगा हुआ है क्या ये मेरे घर पे नजर तो नहीं रख रहा है कहीं अरे नहीं नहीं माइनक्राफ्ट के भगवान ने मुझे शक्ति दी है मेरी आंखें देखो मेरी आंखें कितनी ज्यादा बड़ी है ये बड़ी-बड़ी आंखों से मैं कुछ भी देख सकता हूं मैं यह भी देख पा रहा हूं कि तुमने आज ऑरेंज कलर की चड्डी पहनी है अबे भाग यहां से यार ये मिस्टर धूरबिन क्या बेज्जती करवा रहा है ये आर्डर है जिसकी बाहर भी ध्यान मत दे वो पगला है हां तो बोल कैरी क्या चाहिए तुझे मुझे वो चाहिए ये डायमंड्स वगैरह यार प्लीज दे दे यार। अबे मैं नहीं दूंगा। मैं क्यों दे दूं? मैंने बहुत मेहनत से कमाया है इसको। लेकिन मेरी बीवी बच्चे फंसे हुए हैं। प्लीज दे दे प्लीज। अरे बाहर निकलो तुम लोग। भागो। और मिस्टर दूरबीन तू भी निकल बाहर। से भाग। अरे यार प्लीज मुझे बाहर मत निकालो। मुझे बहुत ज्यादा मजा आ रहा है बैठने में। अरे यार मुझे जबरदस्ती उठा के लेके आ गए तुम यहां डैश। यार दूरबीन अब क्या करें? एक काम करता हूं कैरी। मैं डैश को अपनी बातों में ना उलझा के रखता हूं। पीछे एक सिगरेट दरवाजा है। तुम उसकी मदद से घर के अंदर घुस जाओ। अच्छा ऐसी बात है क्या? तो ठीक है। चलो अब डश का मैं माइंड डाइवर्ट करता हूं। सुनो डैश। डैश बाबू डश बाबू डश बाबू। डश बाबू डैश डन डन डैश। अरे यार दिमाग खराब कर दिया तुम लोगों ने। डैश बाबू डैश बाबू करके तेरी वाट लगाता हूं अभी मैं रुक जा रुक जा तेरा डैश बाबू निकालता हूं अभी अरे भागो भागो भागो भागो डैश बाबू डैश बाबू डैश बाबू क्या बात है गाइस मिस्टर ध्रुबिन ने डैश का देखो ध्यान भटका दिया यही सही मौका है फटाफट से अपन घर के अंदर भागते हैं चलो अब बस मुझे ढूंढना है कि कहां पर मुझे मिलेंगे पैसे और डायमंड्स बहुत ही बड़ा घर बना रखा है डैश ने यार कहां मिल सकता है कहां पर होगा वो छुपा हुआ खजाना किचन में चेक कर लेता हूं नहीं यार किचन में तो कहीं पर भी नहीं है इनमें चेक करता हूं नहीं यार इन पे भी नहीं है फ्रिज के अंदर है क्या रुको देखता हूं नहीं यार फ्रिज के अंदर भी नहीं है शायद गाइस ऊपर होगा रुको देख के आता हूं ऊपर जल्दी से चलो यार बहुत ही बड़ा घर बना रखा है डैश ने तो यार ओके जल्दी से यहां सर्च करता हूं नहीं यार यहां पर भी कुछ भी नहीं है यार फिर कहां होगा यार कहीं तो छुपा रखे होंगे इसने क्योंकि दूरबीन की आंखें कभी भी धोखा नहीं दे सकती यार ऊपर तो मैंने चेक कर लिया ऊपर तो कुछ भी नहीं मिला रुको नीचे देखता हूं एक सेकंड ये देखो गाइस यहां पर एक और देखो एंट्रेंस है यह कोई सीक्रेट पैसेज है क्या चलो फटाफट से देखता हूं नीचे आके मैं ओके यहां पर अभी को कुछ मिल सकता है यहां देखता हूं यहां पर कुछ है क्या नहीं यार यहां पर टीवी लगा हुआ है और यह सब भी खाली है ड्रॉस यार यहां पर कुछ भी नहीं है कहां हो सकता है यार बिल्कुल समझ में नहीं आ रहा है मुझे मेरा बहुत ज्यादा दिमाग खराब हो रहा है कभी भी डश छाती होगा। यहां पर है क्या? नहीं यार ये तो संडास है। यहां पर नहीं हो सकता कुछ भी। तो फिर कहां हो सकता है कुछ समझ में नहीं आ रहा। एक सेकंड गाइज़ ये देखो मेरा हाथ देखो पेंटिंग के अंदर चले गया। समझे गाइज़ आप लोग? इसके अंदर ही शायद वो सीक्रेट पैसेज। चलो देखते हैं। घुसो। यो अच्छा तो ये है वो जो डैश ने ग्राइंड करके रखा था। जल्दी से पूरे का पूरा डायमंड अपन उठा लेते हैं। चलो इस स्पीड में। क्या बात है? कितने सारे डायमंड्स ही देखो। ये गोल्ड वगैरह भी सब उठा लेते हैं अपन। चलो गाइस मैंने डैश की पूरी की पूरी तिजोरी खाली कर दी है। लेकिन एक सेकंड यार ये किस चीज का मैप है? ये तो मुझे कोई खजाने का मैप लग रहा है। चलो जल्दी से इसको भी निकाल के अपने पास रख लेता हूं मैं। यार कुछ तो ये खजाने का मैप लग रहा है मुझे। तो गाइस इसको मैं बाद में देखूंगा। चलो फटाफट से मेरा काम तो हो गया। अब जल्दी से बाहर निकलते हैं। अरे कैरी बचाओ मुझे बचाओ। हां मिस्टर दूरबीन समझ गया मैं यार। गाइस डश ने तो बंदूक निकाल ली। रुक जा डश रुक जा रुक जा रुक जा। अबे यार परेशान कर दिया मिस्टर दूरिन ने। अरे इसको माफ कर दे। बच्चा है वो। चल कैरी तू बोल रहा था माफ कर देता हूं। आज से डैश डैडी बोलना। चल घर जाता हूं अपने। थैंक यू कैरी। तुमने मुझे बचा लिया। लेकिन काम हो गया क्या? हां यार काम हो गया। ये देख ढेर सारे डायमंड मिल चुके हैं। अरे बाप रे इसके अंदर तो 100-100 डायमंड लग रहे हैं मुझे एक साथ। वही तो। और यह देख गोल्ड भी मिल चुका है। एंड साथ में यह देख मुझे एक मैप मिला है। गाइस इसको फॉलो करें तो हो सकता है कि हमको खजाना मिल जाए। गाइस बहुत सारा पैसा मिल चुका है। अब गाइज़ बहुत सारे डायमंड और गोल्ड और मिल चुके हैं। इसका तो हमको बहुत सारा पैसा मिलेगा। अरे कहीं रुको रुको रुको। क्या हुआ मिस्टर दूरबीन क्या हुआ? अरे यार वो देखो उसको वो इतना अमीर आदमी देखो कैसा रो रहा है। हैं? चल ठीक है हम उससे पूछ के आते हैं कि वो क्यों रो रहा है? हां चलो चलो आ जाओ आ जाओ। अबे वो अमीर की औलाद रुक जा 2 मिनट के लिए। हां बोलो क्या हुआ? अरे भाई इतने अमीर हो के तुम क्यों रो रहे हो? रोना तो हमको चाहिए क्योंकि हम लोग गरीब लोग हैं। अरे मैं इसलिए रो रहा हूं कि अगर मेरा काम नहीं हुआ ना तो मैं गरीब बन जाऊंगा। उस चीज का मेरे को डर है। इससे रोना आ रहा है भयंकर तरीके से। देखो हां आंसू तो आपको बहुत ही भयंकर आ रहे हैं। हम लोग आपकी कुछ मदद कर सकते हैं क्या? लेकिन मदद के बदले में डायमंड और एमरल्ड लेंगे। अच्छा तुम मेरी मदद करना चाहते हो? ठीक है। मेरी मदद अगर करोगे तो मैं तुमको डायमंड और एमरल्ड दूंगा ढेर सारे। अरे कैरी तुमने सुना? हां मैंने सब सुन लिया। लेकिन पहले काम तो पूछ के क्या करना है? एक्सक्यूज मी। आपको क्या काम है? अबे यार कैसे पूछ रहा है ये? अरे इसको भगाओ। आप मुझसे बात करो। हां तुम मुझे थोड़ा समझदार दिख रहे हो यार मेरी बात ध्यान से सुनो। यह देखो मेरे हाथ में जो ब्लैक बॉक्स है ना हां ये जो ब्लैक बॉक्स है इसका क्या? यह मुझे प्रेसिडेंट तक पहुंचाना है। लेकिन अगर नहीं पहुंचा पाया तो मेरी वाट लग जाएगी। लेकिन रास्ते में ढेर सारे गुंडे और जंगली जानवर रहते हैं। इसलिए डर के मारे यह ब्लैक बॉक्स में पहुंचा नहीं सकता। प्लीज मेरी मदद करो। यार गाइस वैसे ये ऑफर तो अच्छा है। कभी हमने इसकी मदद कर दी तो हमको ये ढेर सारे एम्रोल्ड और डायमंड देगा। डील डन अमीर की औलाद। हां हां हमारी तरफ से डील डन। यार कह इसकी तो फील्डिंग सेट हो जाएगी। अगर ये बाहर गया तो चलो अपन इसकी मदद कर देते हैं। हां यार मदद करने पे अपने को कोई एम्रोल्ड और डायमंड भी देगा। चलो ठीक है। मैं ब्लैक बॉक्स ले लेता हूं इससे। एक्सक्यूज मी ब्लैक बॉक्स मुझे दे दो। हां हां बिल्कुल बिल्कुल ये लो ब्लैक बॉक्स। ओके गाइस ब्लैक बॉक्स हमको मिल चुका है। अरे लेकिन हमको लोकेशन तो बताओ जहां पर हमको ये काला बॉक्स डिलीवर करना है। हां हां बताता हूं। झूमरे तले के बाजू में एक काला तालाब है। उसके पीछे एक कब्रिस्तान है और कब्रिस्तान के पीछे एक सुनसान गली। वहां पर ही तुमको डिलीवर करना है बॉक्स। बाप रे क्या एड्रेस है ये? अरे क्या मुझे समझ में आ चुका है। मैं समझ चुका हूं सब कुछ। चलो। झूमरी तलैया के बाजू में काला तालाब और काला तालाब के पीछे कब्रिस्तान। उसके पीछे एक सुनसान गली। बाप रे यार यह दूरबीन बहुत देखो दिमागदार आदमी है। इसने पूरा का पूरा एड्रेस याद कर लिया एक बार में। चलो खैर हम लोग आ चुके हैं लोकेशन पर। देखो यह रही झूमी तलैया। कहां पर? यह हां यही है। यह छोटा सा वॉटरफॉल जो है ना इसको ही बोलते हैं। अच्छा और गाइज़ वो बंदे ने बोला था कि कब्रिस्तान के पीछे जाना है। वहां पर ये सुनसान गली है। कब्रिस्तान किधर है? यहीं पर है कब्रिस्तान। नीचे देखो उधर। अच्छा गाइस वो देखो शायद उस साइड कब्रिस्तान है। समझ गया मैं। लेकिन यार ये क्या है ये? यह तो बहुत खतरनाक जगह है ये तो। वही तो तभी तो नहीं आ रहा था वो भी डर के मारे। अब पीछे अपने को जाना है यहां पर। और यहां पर एक शमशान गली है। यार ये मिस्टर दुरबन कौन सी पतली गली लेके जा रहा है मुझे समझ ही नहीं आ रहा है। कहां पर है पतली गली? अरे एक सेकंड ये कौन आ गया? अरे भागो भागो। गुंडे आ गए। गुंडे आ गए। अरे गुंडा नहीं तो डाकू है। सही पहचाना मैं हूं डाकू। आपके डाकू मंगल सिंह हो। नहीं मंगल सिंह तो मेरा भाई है। मैं हूं चंगल पिंग। जंगल पिंग तभी तो हम लोग जंगल में ही रहते हैं। चलो चलो बहुत बातें कर ली। फटाफट से पूरा का पूरा सामान निकालो। जितना भी तुम्हारे पास सामान है, कीमती वो सब निकालो। और ये जो मेरे चंगू मंगू है ना इनको दे दो। यार समझो मैं नहीं दे सकता। मैं बहुत बड़ी मुसीबत में फंस चुका हूं। अरे तो हमको क्या करना है उससे? यार बात समझो आप चंगल पिंक मैं कुछ भी दे नहीं सकता यार। मेरे पास माल तो बहुत सारा है लेकिन नहीं दे सकता बिल्कुल भी। लगता है ऐसे नहीं मारने वाले। यह देखो तीन-तीन चाकू है मेरे पास तीन-तीन वो भी अलग-अलग कलर और साइज के। किससे मरना चाहोगे? कौन सा गुस्सा हूं? अरे कह रही मेरी बात सुनो। इसको ना एक काम करते हैं। अपन चैलेंज करते हैं चैलेंज। मैंने सुना है ये डाकुओं को चैलेंज करना बहुत अच्छा लगता है। अच्छा ऐसी बात है क्या? तो ठीक है। डाकू पंगल सिंह। अरे पंगल सिंह नहीं जंगल पिंग। हां हां जो भी आपका नाम हो मैं आपको चैलेंज करता हूं। घोड़े की रेस में। हैं? घोड़े की रेस में? हां। अगर हो के रेस में जीता तो आप मुझे जाने दोगे यहां से और अगर मैं हारा तो मेरे पास जितना भी माल है वो सब मैं आपको दे दूंगा और साथ में वो ब्लैक बॉक्स भी। अरे बाप रे तुम्हारे पास है ब्लैक बॉक्स। हां देखो ये रहा ब्लैक बॉक्स। तो बोल आपको चैलेंज एक्सेप्ट है क्या? अगर आप असली मर्द होंगे तो यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लोगे। अरे मैं बहुत ज्यादा असली मर्द हूं मैं। चैलेंज एक्सेप्टेड। ओके। तो गाइज़ अभी हमारी घोड़े की रेस होने वाली है। पता नहीं यार पैसे कमाने के लिए मुझे क्या-क्या करना पड़ रहा है। एक डाकू के साथ मुझे घोड़े की रेस करना पड़ रही है। चलो अब रेस स्टार्ट करते हैं। थ्री टू वन भागो। चल मेरे घोड़े जल्दी से जल्दी से भाग। अरे मेरे घोड़े को क्यों हो गया? यह तो पागल हो चुका है। मिस्टर दूर देख क्या कर रहा है ये? मुझे नहीं मालूम तुम्हारा घोड़ा कुछ भी करे। मैं अभी सिर्फ कंसंट्रेट कर रहा हूं। अरे लेकिन किस चीज में कंसंट्रेट कर रहा है तू? ये रेस खत्म होने में। ये रेस जैसे ही खत्म होगी मुझे विनर डिक्लेअर करना है। अरे भाई मेरा घोड़ा देख क्या हो गया? पागल हो चुका है मेरा घोड़ा। ये देख ये कैरी ने मेरे पे भरोसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी। मैंने इसको पागल घोड़ा पकड़ा दिया जो असल में घोड़ा है भी नहीं। घोड़ी है घोड़ी। अब मैं आसानी से यह रेस जीत जाऊंगा। चल मेरे घोड़े। फटाफट से भाग टिक टिक टिक। चलो जीत गया मैं फाइनली यार गाइज़ ये घोड़ा तो पागल ही हो गया पता नहीं क्या हो रहा है इसको चलो इसको तो मैं छोड़ देता हूं भाई पागल हो चुका है ये छोड़ो इसको यार यार के लिए तुम तो हार गए यार तुमको रेस करना अच्छे से आता ही नहीं है छी इससे अच्छा तो मैं रेस कर लेता भाई वो घोड़ा कितना पागल था और तू भी ऐसा बिल्कुल ध्यान ही नहीं दे रहा था अरे मेरा ध्यान रेस में था यार कौन सी है रेस कैसी रेस भाई मेरा घोड़ा तो पागल निकला वो तो इधर ही घूम घूम के पागल हो चुका था चलो मैं जीत चुका हूं क्या बात है जल्दी से पैसा निकालो यार समझो यार मैं पैसा नहीं दे सकता बिल्कुल भी नहीं जो डील हुई थी उसके हिसाब से पैसा निकालना पड़ेगा वरना सीधा यह चाकू घुसेगा चाकू। भाई यह तो पीछे पड़ गया मेरे। गाइस एक काम करता हूं। मुझे एक मैप मिला था डैश के घर में से। मुझे नहीं पता कि मैप किस चीज का है। और यार खजाना ढूंढने जाएगा भी कौन? एक काम करता हूं इसको दे देता हूं। भाई डाकू साहब मेरी बात सुनो। ये लो आप मैप रखो। यह मैप खजाने का है। मैं कैसे मार लूं? अरे मालिक देख लेना। आपको खजाना मिल जाएगा। अच्छा ऐसा क्या? कितना खजाना होगा? बहुत सारा। चलो ठीक है जाता हूं। चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक। चलो ये तो चली गया। अब हमारा रास्ता साफ है। वाओ कैरी क्या दिमाग लाया तुमने? चलो जल्दी से ब्लैक बॉक्स सामान दे देते हैं। कैरी देखो यही वो पतली गली है। बाप रे कितना अंधेरा है यार। कहां पर देना है ब्लैक बॉक्स? कौन है इसके अंदर? रुको बुलाता हूं। एक्सक्यूज मी कोई है क्या? एक सेकंड गाइस कोई तो आया। वहां पर कुछ हलचल हो रही है। ये देखो। अरे बाप रे कौन है ये? अरे टेंशन मत लो। मैं तो प्रेसिडेंट हूं। माइनक्राफ्ट का प्रेसिडेंट। प्रेसिडेंट लेकिन ये काली गुफा में क्या कर रहा है? और ये ब्लैक बॉक्स के अंदर क्या है? जल्दी बताओ। अरे नहीं बता सकता। शर्म आ रही है मुझे। हैं? शर्म क्यों आ रही है? हां जल्दी बताओ। शर्म क्यों आ रही है? वरना हम ये ब्लैक बॉक्स नहीं देंगे बिल्कुल भी। अरे तुम्हें क्या करना? बस तुम ये पैसे लो। ये पैसे लो यहां से फूटो समझे ना यार वैसे बात तो सही है यार दे दे ब्लैक बॉक्स मैं नहीं दूंगा मुझे इसके अंदर का राज मालूम करना है कैरी अरे पागल है क्या यार मत कर ऐसा वरना मालूम पड़ा हमें कोई पैसे कम दे अरे जल्दी से दे यार मत परेशान कर अरे यार ये लो आपका ब्लैक बॉक्स ठीक है और ये लो तुम्हारे पैसे ओके गाइस पैसे हमको मिल चुके हैं देखो चलो अपन अब यहां से निकलते हैं लेकिन गाइस मुझे अभी तक समझ में नहीं आया कि वो ब्लैक बॉक्स के अंदर क्या हो सकता है और यह प्रेसिडेंट माइनक्राफ्ट का काली गुफा के अंदर क्यों रहता है जल्दी से आप बताओ कमेंट सेक्शन में इसके पीछे की मिस्ट्री क्या होगी ओके गाइस हम लोग वापस से दुकान पे आ चुके हैं अब बोर के बदले में जल्दी से पैसे लेते हैं। ये ले दुकानदार देख कितने सारे पैसे लेके आ चुके हैं हम लोग। माओ बहुत सारे पैसे हैं ये तो। वही तो जल्दी से पूरे के पूरे पैसे रख अपने पास। और बता इसका कितना मिलेगा? हां मुझे भी बता जल्दी से। माओ बहुत पैसे हैं। कह रही तुमको देखो। तुमको मिलेंगे टोटल ₹1,15,000। हां जल्दी से दे मुझे। क्या बात है इतना सारा पैसा? यो गाइज ₹1,15,000 आ चुके हैं मेरे पास। अब इनको मैं जल्दी से जमा कर देता हूं। जाओ। अब गाइज़ आप देख सकते हो मुझे सिर्फ ₹20,000 ही कलेक्ट करने हैं। क्या बात है? लेकिन यह ₹20,000 मैं कहां से लाऊंगा? अरे कैरी दिक्कत हो गई। क्या? मुझे तो ₹00 कलेक्ट करने हैं। मेरे पास पैसे कम पड़ गए। पता नहीं कैसे। लगता है तूने चीटिंग करी है। यार मैं चीटिंग क्यों करूंगा यार? मत मार मुझे प्लीज। मैंने चीटिंग नहीं करी। शायद कुछ गड़बड़ हो गई होगी कैलकुलेशन में। अब मैं क्या करूं? मैं अंदर कैसे जाऊंगा? मेरे भी तो बीवी बच्चे हैं अंदर। यार गाइस बात तो सही है। इसके भी बीवी बच्चे हैं और मुझे मिस्टर दूरबीन की मदद करना चाहिए क्योंकि इसने भी मेरी बहुत ज्यादा मदद करी है। हां तुम्हें मदद करना ही पड़ेगी कैरी। लेकिन भाई मेरे पास कोई भी आईडिया नहीं है। क्या करूं मैं? एक काम करते हैं। बैंक लूट लेते हैं। चलो मुझे पता है बैंक के अंदर एक खुफिया रास्ता है। वहां से हम लोग अंदर घुस जाएंगे और तिजोरी लूट लेंगे। क्या बोलते हो? हां यार बात तो सही है लेकिन यार उसमें रिस्क बहुत है। अरे रिस्क है तो इश्क है। चलो यार ध्रुवीन तू ये कहां लेके आ गया? तू तो बैंक के सामने लेके आ गया। भाई सिगरेट रास्ता किधर है? अरे लगता है वो सिगरेट रास्ता अब सिगरेट नहीं रहा। इन्होंने बंद कर दिया। हैं अब कैसे करेंगे अपन? कैसे इस बैंक को लूटेंगे? वो देख वहां पर कितने बड़े-बड़े हट्टेखट्टे गोलम खड़े हुए हैं। रुको रुको आईडिया है मेरे पास। यार कहीं ये गड़बड़ नहीं कर दे। कहीं सबके सामने बैंक लूटने की फिराक में तो नहीं है। अबे सुन बैंक के मैनेजर हमको पैसा जमा करना है पैसा। अच्छा सर हमको पैसा जमा करना है तो ठीक है। मैं ले चलता हूं बैंक की तिजोरी के पास। भाई दूरबिन तू क्या कर रहा है? पागल है क्या? अपने पास पैसे तो है ही नहीं। अरे कह रही है बस चुपचाप आ जाओ। पता नहीं गाइस इसके दिमाग में क्या चल रहा है? और ये देखो गाइस हम लोग लिफ्ट के थ्रू नीचे जा रहे हैं। आ चुके हैं हम लोग। उस साइड तजोरी है। अभी दूर कुछ तो बता। हां ठीक है आता हूं आता हूं। अरे वो मैनेजर के जाने का वेट कर रहा था मैं। बात सुनो कैरी। अपन को पैसेवैसे यहां पर जमा करने नहीं आए। अपन चुपचाप से उसको धमकाएंगे और उसको लावा में गिरा देंगे। उठाकर क्या बोलता है? हां तू सही बोल रहा है। फिर उसके बाद अपन पैसे लूट लेंगे। वही तो है ना बढ़िया आईडिया। चलो चलो चलो चुपचाप से आ जाओ। बताना मत किसी को भी। इतना भी मैं पागल नहीं हूं कि मैं यहां पर किसी को भी बता दूंगा वो। अरे चुपचाप आ जाओ बस। लावा में तुम मत गिर जाना। हां मैं आ गया आ गया। ये देख। चलो चलो आगे आ जाओ। यहां पर भी एक पार्कोर है। यार ये कैसी सिक्योरिटी है यार ये। क्या करें? हम लोग विलजर ऐसी ही सिक्योरिटी बनाते हैं। बाप रे कितनी खतरनाक सिक्योरिटी है तो यार। गाइस मैं तो यहां से गिर सकता हूं यार। बट कोई ना मुझे बहुत सोच समझ के पार करना पड़ेगा इसको। मैं बिल्कुल भी गलती नहीं कर सकता। चलो कह रही है आ जाओ। अबे तू आगे तो बढ़। हां ठीक है। आगे बढ़ता हूं। हां ठीक है। आगे बढ़ चुका हूं मैं। कैरी आ जाओ। ठीक है गाइस। मैं यहां पर आ चुका हूं। अब यार मेरे को आगे जाना है। आगे थोड़ा टफ लग रहा है लेकिन इसको मैं पार कर लूंगा ईजीली। यह देखो। क्या बात है। अब बस आगे जाना है। चलो। बहुत बढ़िया सर लोग। बहुत बढ़िया। चलो फटाफट से तिजोरी खोलता हूं। आपका पैसा जमा कर देना। हां, जल्दी साहब तिजोरी खोलो स्पीड में। खुल जा तिजोरी खुल जा। चलो कह रही तिजोरी खुल चुकी है। इसका गेम बजा देता हूं। कैसे? बस देखो। हेलो एक्सक्यूज मी। बाप रे। अरे बाप रे। चलो चलो आ जाओ आ जाओ। उसकी चिंता मत करो। वो कहीं पर स्पॉन हो गया होगा। सही बात है। चलो गाइस फटाफट से पूरा का पूरा पैसा लूट लेते हैं अपन यहां से। यार क्या सोने की बंडल है यार। देखो खतरनाक पैसा ही पैसा है इधर तो अब तुम्हारा काम हो जाएगा डायमंड भी इतना सारा ये कोई मजाक वाली बात नहीं है वाह यार मिस्टर दूरबीन कमाल कर दिया अरे मेरा दिमाग बहुत तेज चलता है बचपन में मेरे पापा ने पूरा का पूरा बादाम का पेड़ खिला दिया था मुझे बाप रे तभी मैं सोचूं चलो गाइस फटाफट से पैसे लूट लेते हैं अपन ओके तो गाइस हमने पैसे कन्वर्ट करवा लिए हैं और देखो मुझे सिर्फ ₹00 चाहिए थे लेकिन अब आ चुके हैं पूरे के पूरे ₹1 लाख वाओ कैरी चलो अब अंदर जाने का टाइम आ चुका है भाई ऐसे मत बिखेर यहां पर कोई भी उठा लेगा हां हां ठीक है ठीक है आ जाओ आ जाओ चलो गाइस फटाफट से यहां पर जमा करता हूं पैसे जमा हो जा। अब गाइज़ गेट खुल जाएगा फाइनली। चलो गाइज़ अब चलते हैं अंदर। अंदर आ जाओ। तुमने पैसे जमा कर दिए यार। कैरी मुझे लगा नहीं था। चलो वापस से गेट बंद कर देता हूं। जो जो पैसा देगा वही अंदर आ पाएगा यार। लेकिन इसने बहुत ज्यादा मेहनत करवा दी। अरे कैरी मेरी बात सुनो। हां बोल। रुको इसका मैं गेम बजा देता हूं। कैसे? ये देखो ऐसे डिश। अरे क्या कर रहे हो? नहीं। वाओ कैरी कमाल हो गया। क्या बात है उसको? मैंने टपका दिया। अब ये पूरा का पूरा गांव मेरा। हैं तेरा और साथ में थोड़ा तुम्हारा भी। मैं क्या सोचता हूं? अपन प्राइस बढ़ा देते हैं एंट्री की। अपन पैसा कमाएंगे इससे। हां यार ये आईडिया तो बहुत खतरनाक है यार। मिस्टर दूरबीन तू तो बहुत ज्यादा ओपी है। सुनो गांव वालों पैसे बढ़ चुके हैं। अब अंदर आने के लिए लगेंगे पूरे के पूरे ₹5 लाख। सुन लिया सबने ₹5 लाख लगेंगे ₹5 लाख। अरे अरे ऐसा मत करो यार। तुम तो हमारे दोस्त हो ना यार। हमको लगा था कि एक बार तुम अंदर चले जाओगे। उसके बाद हमको अंदर आने दोगे। नहीं नहीं तुमने मुझे इतना भोला समझा है क्या? मैं कैरी बदमाश हूं। पैसे के लिए कुछ भी कर सकता हूं। और मैं हूं मिस्टर धुरबिन। मैं भी कुछ भी कर सकता हूं। उसके बाद गाइस पूरा का पूरा गांव हमारे कब्जे में आ गया और उसके बाद गाइस हमने ढेर सारा पैसा कमाया विलेजर्स को एंट्री दे दे के। वाओ मजा आ गया। मजा आ गया। हमने देखो यहां पर पैसों का पहाड़ इकट्ठा कर दिया। और गाइस ऐसे करके अकेले बदमाश ने फिर से दिखा दिया कि उससे कोई भी पंगा नहीं ले सकता। इसी बात पे गाइस लाइक और सब्सक्राइब मारो और ये लो मेरी तरफ से 500 के नोट। ये लो। और जब तक ये वाला वीडियो एंजॉय करो। थैंक्स फॉर वाचिंग। [संगीत] रे
in this video a villager locked the village in minecraft..
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com
#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie
38 Comments
carry badmosh minecraft ka real badmosh hai..
carry i am your biiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiig hen i love you
Vote for face reveal 😂
Vote for face reveal 😂
Vote for face reveal 😂
Vote for face reveal 😂
Mi iphone
Face reveal pls😢😢😢😢
Carry bhi Carry bhi one hour video to voo be bish bhi ki sat plzzzzz bhi 😞🙍
C
Kk
12:14 check out it is a funniest part
Single carry Nahin Raha😂😂
200k =1s 40k+25k=65k 200k-65k=135k
145k😂😂😂
Carry badmosh minecraft ka badmosh hai..
Hello Bro Big Fan please give me shout-out please
Yijbxtuilmvtuokvfujbs79pmvd69ohf78ohd689plmbw ojxripmvfuihhvvbhhhgghgggghgghhhhhhhhhhhhhhhhhhhhjhhhhhhhhhh
Are bhai ohh dash babu nahi hain ohhh nunca Muda hain 😅😅😅😅
Mister Durbin opppppppppp 😅😅😅😮😮😮🎉🎉🎉😢🎉😢🎉
Mujhe aapki video aana hai
Please carry sar
All is well ko back lao next video mein 😂❤😊
Tarif karne band kr
Hi carry kaisa hai main ProBoiz 95 pahchana Nahin dark series Mein Aaya Tha Yad Nahin Hoga Main Nahin na😂😂😂😂😂😂😂
😊😊😊❤❤❤❤
9:01 😂😂😂
Today my birthday 0 like 😢
Hello mister Doraemon suitcase Babu bhi aata hai tumhen
6:16 1 emerald price is 20, then 20,000 emerald price is 40,000??🤔🤔
HzndbzksvjVxhsmxvhwjdhzhsjzhgxudjsveyeudvxhshjdjsjzizjsjzooaqkwjdhxuxhx cc bzmmz BBC xnzjs
Bhai jab aapne 25k dala to 65 total ho gya to 145 ki jagah 135 bachega 😅😂 10:23
…BTS
Carry bhai bhoot view village
মহাত্মা গান্ধীকে কেন অসম্মান আজকাল করা হয়😢😢😢
Tare badmoshi ab ma nikalonga tare asi ki tasi
aoinm and his wife were also killed in the attack and Roma were killed in their attack against the kannat and 😊
Support me also guys😂🎉