I Got Stuck in One Chunk Civilization in Minecraft..

तो गाइज़ आज कैरी बदमामोश की एंट्री हो चुकी है वन चंग सिविलाइजेशन के अंदर जहां पर गाइज़ मेरे पहले भी बहुत सारे दोस्त आ चुके हैं लेकिन यहां से कोई भी बच के नहीं जा पाया है। तो गाइज़ आज कैरी बदमामोश आ चुका है यह वाली सिविलाइजेशन के अंदर अपनी किस्मत आजमाने और यह देखने की क्या कैरी बदमामोश यहां पर सर्वाइव कर पाएगा। वैसे गाइज़ मुझे खुद पे बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है। मेरे लिए ये सारी की सारी सिविलाइज़ेशन बच्चों का खेल है और मैं यहां से कैसे भी करके बच के निकल जाऊंगा। बाप रे कितनी खतरनाक सिविलाइजेशन है। वो देखो नीचे वॉइड। यहां से पैर पिसला तो सीधा गया मैं तो। ओ शिट यार। ये वन टंग स्टोरी सलूशन को पार करने के बाद मैं पहुंच जाऊंगा लेवल टू पे जो है नेदर वाला चंक। जहां पर गाइज़ माना जाता है कि काफी सारे एंशिएंट मॉन्सर रहते हैं। ये वाले लेवल टू को पार करने के बाद मैं पहुंचूंगा फाइनल लेवल पर जहां पर बहुत सारे मिस्टीरियस वन चंक है। लेकिन गाइज़ अभी तो मुझे इसको पार करना है। पता नहीं यहां पर मुझे क्या-क्या करना पड़ेगा। और मेरे कपड़े देखो मेरे कपड़े हो चुके हैं पूरे के पूरे स्टोन के। बाप रे। और वो देखो वहां पर मैनेजर भी आ चुका है। ओके तो गाइज़ मुझे यहां का मैनेजर यह लग रहा है। और देखो इसकी शक्ल एकदम स्टोन जैसी है। सर जी आप हो यहां के मैनेजर? हां, मैं हूं यहां का मैनेजर और मैं तुमको टास्क दूंगा। तुम्हें क्या करना है? लेकिन एक सेकंड, यह आप हवा में कैसे चल रहे हो? क्योंकि मैं यहां का मैनेजर हूं। मैं हवा में चल सकता हूं और अगर मैं चाहूं तो तुम भी चल सकते हो हवा में। बाप रे तो कुछ अलग ही चमत्कार है। लेकिन एक सेकंड वो कौन है? अरे मैं हूं क्या रे दूरबीन? अरे बट तू यहां पर क्या कर रहा है? अरे मैं लटक गया हूं अभी। मैं भी यहां पर आया था खेलने। लेकिन देखो अभी लटका हुआ हूं। रुको थोड़ा ऊपर चढ़ के आता हूं स्पीड में। चलो मैं फटाफट से चढ़ जाता हूं ऊपर। ओके। यार ये मिस्टर दुरबन क्या कर रहा है उधर? उसके छोड़ो। तुम अपने टास्क पे ध्यान दो। तुम्हें यहां से निकलने के लिए बहुत सारे टास्क करना पड़ेंगे। तभी तुम यहां से निकल पाओगे। अरे कह रही इसके ढंग से बात सुन लेना तुम। वरना बहुत बेकार आदमी है यह। अबे तेरी तो यहां से निकल चुपचाप से। हां सर जी जा रहा हूं जा रहा हूं जा रहा हूं। और कह रही तुम्हारा पहला टास्क यह है कि तुमको तुम्हारा ये गंदा चंग तुमको साफ करना पड़ेगा। छी इतना गंदा टास्क यार भाई मैं नहीं करता ये सब चीजें। किसी और से करवा लो। रुको तुमको लगता है सबक सिखाना पड़ेगा। अबे क्या कर लेगा तू स्टोर मैनेजर? मैं साफ नहीं करने वाला। रुक जाओ अभी बताता हूं। अरे क्या किया इसने? नहीं भाई मुझे बांध दिया। अरे ये तो मुझे चैन खींच रही है। अरे बाप रे मत फेंक। नहीं यार। अरे शिट गाइस यार मेरे को स्नाइपर लटका दिया। बाप रे कौन सी मुझे सजा दे रहा है? नीचे तो वॉइड है। अगर मैं गिरा तो खत्म। मामला खत्म मेरा। क्यों? मजा आ रहा है ना लटकने में। अरे नहीं आ रहा मजा बिल्कुल भी लटकने में। मुझे ऊपर खींचो जल्दी से। मैं तैयार हूं सारे टास्क करने के लिए। प्लीज ऊपर खींच लो प्लीज। मेरी फट रही है नीचे। देखो वॉइड है यार। थोड़ा तो रहम करो। हां हां आ गया लाइन पे। चलो ठीक है। तुम्हें वापस से छोड़ देता हूं। हां बस मेरे को छोड़ दो यहां पर ही। अरे बाप रे। यह तो काफी खतरनाक आदमी है। ठीक है भाई मैं करता हूं सफाई। चलो मैं आता हूं फिर आधे घंटे बाद दूसरा टाने के लिए। और टास्क खत्म करने के बाद तुमको यह पिकैक्स मिलेगी। ठीक है? और तू भी निकल यहां से। अरे यार नहीं प्लीज। पता नहीं यार कहां फंस गया मैं। यार दोनों टेंशन मत ले। अपन दोनों ऐसे साथ में निकलेंगे। पता नहीं यार तू मेरे पीछे कहां से आ जाता है हमेशा। यार कैरी तुमसे लगाव हो चुका है। मैं क्या करूं? तुम जहां जाओगे मैं तुम्हारे पीछे वहीं आऊंगा। यार इतना गंदा लगाव मुझे नहीं चाहिए। गाइस मैं तो फटाफट सफाई करता हूं स्पीड में यहां पर क्योंकि काफी खतरनाक आदमी है यार वो तो। मेरे को लटका दिया नीचे। बाप रे। पता नहीं क्या-क्या सफाई करवा रहे हैं। इतनी गंदी गंदी चीज है। यह पता नहीं क्या है ये। इसमें तो बहुत बदबू आ रही है। लगता है किसी का पोप पड़ा है शायद ये। ठीक है जल्दी से इसको साफ कर देता हूं इस स्पीड में और पूरा का पूरा चंक क्लीन होना चाहिए एकदम से और गाइज़ देखो मैंने अपना पूरा का पूरा चंक साफ कर लिया है। कांग्रेट्स प्लेयर तुमने अपना पहला टास्क कंप्लीट कर दिया है। ये लो तुम्हारी पिकैक्स। अच्छा ये पिकैक्स से क्या करना है अब? यहां पर तुम्हें खोदना है। अच्छा मुझे पहले ब्लॉक्स खोदना है। फिर क्या करना है? देखो ब्लॉक माइन करने के बाद तुमको उस साइड जाना है शॉप पर। अच्छा वहां पर एक शॉप है। वो शॉप में मुझे क्या करना है? ब्लॉक्स के बदले में तुमको वहां पर नए-नए माइनिंग्स के आइटम मिलेंगे जिसे तुम स्पीड में माइन कर पाओगे। अच्छा मेरे को समझ में आ गया। लेकिन सिर्फ हमको ब्लॉक ही माइन करना है क्या? नहीं नहीं ब्लॉक तो माइन करना ही है। साथ में तुमको एक अच्छा सा घर बनाना है और साथ में तुमको 100 स्ट्राइक स्टोन जमा करना है। 100 स्ट्राइक स्टोन मतलब गाइस मुझे 100 स्टोन माइन करने पड़ेंगे। बाप रे ठीक है मैं कोशिश करता हूं लेकिन अगर आपको घर पसंद नहीं आया तो तो यहां से सीधा वॉइड के अंदर फेंक दिया जाओगे। ठीक है जल्दी से काम चालू करो जाके वो दूरबीन को भी समझा देता हूं। बहुत बेवड़ा है वो। पता नहीं गाइस यहां पर ये क्या हरकत कर रहा है? भाई इसको डर नहीं लगता क्या इससे? अरे बचाओ बचाओ बचाओ बचाओ। ज्यादा भाग रहा था फेंकू तुझे मैं। अरे नहीं नहीं मुझे माफ कर दो। स्टोन मैनेजर माफ कर दो। आप जो बोलोगे अब से मैं वही करूंगा। बताओ क्या करना है? तू मेरी बढ़िया सी स्टैचू बना समझा। और अगर स्टैचू पसंद नहीं आई फेंक दूंगा यहां से। हां हां ठीक है बनाता हूं बनाता हूं। यार मेरे साथ ऐसा क्यों होता है पता नहीं यार। ये कैरी के पीछे पीछे आने के चक्कर में हमेशा फंस जाता हूं मैं। चलो ठीक है बनाता हूं। चलो गाइस मैं तो अपनी माइनिंग पे ध्यान देता हूं। मुझे अच्छे से ब्लॉक खोदना पड़ेगा ताकि मैं एक अच्छा सा घर भी बना पाऊं। साथ मुझे 100 स्टक के स्टोन भी जमा करने हैं। बाप रे बहुत खतरनाक मेहनत है इधर। तो यार गाइस मुझे एक अच्छा माइन टूल खरीदना पड़ेगा क्योंकि देखो इससे तो बहुत ज्यादा स्लो स्पीड है। देखो बहुत ही बेकार है ये अच्छी। चलो देखता हूं मेरे पास कितने स्टोन रेड हो चुके हैं। गाइस मेरे पास 11 हो चुके हैं। थोड़े से और लेके चलता हूं और फिर कोई अच्छा आइटम लेके आऊंगा। चलो गाइज़ जल्दी से यहां से कूद मार के शॉप पे जाता हूं। चलो। ओके मैं आ चुका हूं इधर। भाई अगर जरा से पैर फिसलेगा ना नीचे टपक जाएंगे। ठीक है वो रही शॉप। भाई यहां पर तो मौत का खेले हैं। अब मुझे वहां जाना है। ठीक है। कोई ना उधर कूद ही मारता हूं। भाई यहां पर तो पारकोर भी करना पड़ता है। बहुत ही खतरनाक काम है। चलो मैं आ चुका हूं इधर। और देखो यहां पर कितने सारे अलग-अलग टाइप के माइनिंग आइटम्स हैं। 15 स्टोन के बदले में अपने को यह मिल जाएगी पिकैक्स। बहुत बढ़िया। बाद में गाइस प्राइस बढ़ते ही जा रहा है। पांच स्टे कोबल स्टोन में अपने को यह मिलेगा। यह शायद कोई टीएटी है ड्रिलिंग वाला। और फिर गोल्ड पिकैक्स भी बहुत ज्यादा महंगी है। और ये वाले आइटम्स ये शायद अभी अनलॉक है। देखो यहां पर लिखा हुआ भी है अनलॉक प्रीवियस आइटम्स। मतलब गोल्ड पिकैक्स लेने के बाद ये वाले आइटम्स खुलेंगे। तो यार इन पिकैक्स को मैं कैसे खरीदूं? डब्बे में डालो डब्बे में। अच्छा डब्बे में डालूं ये वाले। ओके गाइस तो ठीक है जल्दी से मैं स्टोन इसके अंदर रखता हूं। और अब ये वाली पिकैक्स में ले सकता हूं। चलो फाइनली स्टोन की पिकक्स मेरे पास आ चुकी है। और वो देखो आयरन की पिकैक्स के लिए वन स्टक कोबल स्टोन चाहिए। भाई मेरे पास तो सात कोबल स्टोन ही है। तभी तो बोल रहा हूं। जल्दी-जल्दी काम करो। बहुत मुश्किल होने वाला है तुम्हारे लिए। हां हां ठीक है करता हूं। करता हूं। और एक सेकंड यहां पर क्या लिखा हुआ है? फिल दिस चेस्ट विद स्टोन। अच्छा मुझे स्टोन यहां पर लाके जमा करना है। यस यस यही करना है। बाप रे ठीक है इसमें तो कर दूंगा मैं। और यहां पर क्या लिखा हुआ है? बिल्ड अ स्ट्रांग हाउस। यहां पर अर्थक्वेक आता रहता है। तो तुमको संभल के रहना पड़ेगा। तुम्हारा बना बनाया घर ढह भी सकता है। हा बाप रे नई मुसीबत आ गई। मतलब मुझे बहुत मजबूत घर बनाना पड़ेगा। ओके मैं समझ चुका हूं गाइस। कोई ना फटाफट जाते हैं अपन वापस अपने बेस पर। चलो मैं वापस आ चुका हूं अपने बेस पर। मुझे मजबूत घर बनाना पड़ेगा। लेकिन गाइस देखो इन्होंने खुद ने कितना छोटा सा घर दिया रहने के लिए। बाप रे यहां तो मैं फिट भी नहीं हो रहा हूं। लेकिन एक सेकंड यह दूरबीन क्या बना रहा है? लगता है उसको कुछ अलग टास्क मिला है। यह तो मैनेजर के स्टैचू बना रहा है। देखते हैं दूरबीन के साथ क्या होता है। क्या यह मैनेजर के स्टैचू बना पाएगा? वो तो बाद में पता लग ही जाएगा। मैं तो अपने काम पे ध्यान देता हूं। यहां से स्टोन खोदना चालू करता हूं स्पीड में और साथ में गाइज़ मजबूत घर बनाने की कोशिश करता हूं ताकि अर्थक्वेक वगैरह कुछ भी आए तो मेरा घर नहीं हिले। फाइनली गाइज़ मैंने बहुत खोद दिया है। ये देखो इधर और मेरी दोनों पिकैक्स खत्म हो चुकी है। मतलब मुझे और पिकैक्स जाके लाना पड़ेगी। एक सेकंड। यार ये दूरबीन क्या बना रहा है? छी! क्या बना दिया ये? भाई ये तो गायब। अरे कैरी देखो कैसा लग रहा है? अब मैं क्या बोलूं? हां बहुत बढ़िया लग रहा है। बहुत बढ़िया। बनाते रह, बनाते रह। वाओ। ठीक है। जाके फटाफट सॉल बनाता हूं अच्छे से। एकदम ब्यूटीफुल सा बना दूंगा मैं मैनेजर को। बाप रे क्या बना दिया इसने मैनेजर का चेहरा। ऐसा लग रहा है उसके मुंह में पूं ठूस दिया इसने। छी चलो कोई ना। लेकिन एक सेकंड गाइज़ ये देखो यहां पर एक नया घर बन चुका है। लगता है यहां पर कोई एक और प्लेयर आ चुका है। और देखो इसने तो घर भी बना ली इतनी जल्दी। यार मैं अभी तो खोद ही रहा हूं। और लोगों ने यहां पर घर बना लिया। पता नहीं घर किसका है। अरे बाप रे इसने एक और मंजिला बना ली। बहुत ही ज्यादा मेहनती बिल्डर दिख रहा है यह तो। और देखो गाइस मैनेजर आ चुका है इधर। देखते हैं इसको मैनेजर पास करते हैं या फिर फेल। लगता है तुमने अपना घर बना लिया। अब है टेस्टिंग टाइम। मेरे घर को आप कैसे टेस्ट करोगे? मैं यहां पर लाऊंगा एक बहुत बड़ा भूकंप मतलब अर्थक्वेक। अरे नहीं उसमें तो मेरा घर बर्बाद हो जाएगा। वही तो टेस्ट है मुन्ना। अगर अर्थक्वेक के अंदर तेरा घर बच गया तो तभी तू जाएगा लेवल टू पर। वरना तेरे को यहां से फेंक दिया जाएगा नीचे। हा चलो ठीक है। मुझे यकीन है मुझ पे। मैंने मजदूर इंजीनियरिंग करी है। शायद लगता है मैंने बहुत मजबूत घर बनाया ही होगा। ठीक है। आप टेस्ट कर लो। चलो अब टेस्ट करने का टाइम आ चुका है। सबसे पहले मैं भूकंप लेके आऊंगा। यो अब देखते हैं ये घर टिक पाता है या फिर नहीं। तुम्हारा घर देखो ऊपर से भी गिर रहा है। खत्म हो रहा है। नहीं तुम्हारा घर नहीं टिक पाया। यह घर फेल हो चुका है। नाउ यू गो टू हेल। अरे नहीं बाप रे ये तो बहुत खतरनाक मौत का खेल हो चुका है। अर्थक्वेक के अंदर उसका पूरा का पूरा घर बर्बाद हो गया। गाइस मुझे अपना तगड़ा घर बनाना ही पड़ेगा और एकदम अर्थक्वेक प्रूफ बनाना पड़ेगा। तो उसके लिए गाइज़ मुझे और ज्यादा खोदना पड़ेगा। तो एक काम करता हूं जाता हूं शॉप पर और लेके आता हूं कुछ अच्छा आइटम। अबे दूरबिन क्या कर रहा है तू? मत परेशान करो। बहुत टेंशन में हो। हां, ठीक है, ठीक है। चलो गाइज़, अपुन दूरबिन को तो छोड़ो। अपुन जाते हैं फटाफट से शॉप पर। ओके गाइज़, मैं शॉप पे आ चुका हूं। और यह देखो, यह आइटम अनलॉक हो चुका है। यह है रोबोट माइनर। और इस पे डिस्काउंट भी आ चुका है। डो स्ट्राइक एनी ब्लॉक। मतलब अपन कोबल स्टोन या स्टोन कुछ भी डाल सकते हैं। हां, सही बोल रहे हो। जल्दी से खरीदो। तुम्हारे पास टाइम बहुत कम बचा है। और तुम्हें घर भी बनाना है। हां, हां, ठीक है, ठीक है। ओके गाइस, फटाफट से मैं यह खरीद लेता हूं और साथ में यार पिकैक्स भी खरीद लेता हूं। अबे तू क्या कर रहा है? मैं तो बस ऐसे ही देखने आया हूं यार। बहुत मजा आ रहा है ये सब देखने में। अरे भाग यहां से यार। ये सब तो मैं ही खरीद के ले जाऊंगा। चलो गाइस जल्दी से यहां पर डिपॉजिट करता हूं मैं। पांच कोबल स्टोन के अंदर मुझे यह मिल जाएगा। यह वाला टीएटी जिसको मैं निकाल सकता हूं। चलो निकाल लिया। और दो स्ट्राइक स्टोन के अंदर मुझे यह मिल जाएगी। गोल्डन पिकैक्स। तो फटाफट से यहां पर वो भी जमा कर देता हूं। इसको भी निकाल लेता हूं। एंड गाइस इसके लिए कोई भी दो स्ट्राइक लगेंगे। तो ठीक है। उसको भी मैं फटाफट से जमा कर देता हूं यहां पर। मैंने कोबल स्टोन मेनली जमा कर दिए। बहुत बढ़िया। अब इसको भी साथ में ले चलता हूं। ओ अरे मैनेजर क्या किया तूने ये? इसको मैं तुम्हारे साथ में लेके आऊंगा। चलो आ जाओ। तो ठीक है। चलते हैं फटाफट से बेस पर। जल्दी से आ जाओ। और लगा दो इसको यहां पर ही। कैसे माइन करता है ये? ओके चालू हो चुका है ये। अब ये फटाफट से माइन करना चालू कर देगा। ठीक है गाइस? अब मजा आएगा ना? अब जल्दी से ढेर सारे ब्लाउज कलेक्ट करता हूं। लेकिन उससे पहले ये ड्रिलिंग टीएटी यूज़ कर लेता हूं। वो भी यहां पर। बहुत मजा आने वाला है। ये देखो अब और क्या बात है। मेरे पास फ्रेंड स्टील भी आ चुका है। चलो फटाफट से इस पे आग लगा देता हूं और दूर भागता हूं। अब देखते हैं गाइस मौत का खेल क्या होगा। ओ बाप रे बाप रे गाइस देखो नीचे। वहां पर कितने सारे ब्लॉक्स इकट्ठा हो चुके हैं। चलो फटाफट से जाके नीचे कलेक्ट करके आता हूं जल्दी से। ओके जा रहा हूं मैं नीचे। यो मेरी एमएलजी यो देखो गाइस हूं ना खतरनाक। कौन है एमएलजी और पीवीबी का गॉड कैरी बदमाश चलो बहुत तारीफ कर ली मैंने अपनी जल्दी से इसको हटाता हूं यहां से और देखो गाइस कितने सारे ब्लॉक्स क्रिएट हो चुके हैं मेरे पास मजा आ गया अब गाइज़ इतना तगड़ा घर बनाऊंगा ना कि मजा आ जाएगा वो रोबोट शायद मेरा घर बनाने में मदद करेगा तो फटाफट से काम करते हैं ऊपर चलता हूं चलो फाइनली ऊपर आ चुका हूं अब मैं घर बनाना चालू करता हूं एक सेकंड अबे दूरबिन क्या कर रहा है तू छोड़ उसको अरे कितना मस्त रोबोट है ये देखो इसकी देखो बत्ती चल रही है बत्ती ऊपर से अरे वो खराब हो जाएगा उसको नीचे रख वो मेरा घर बनाने में मदद करेगा अच्छा ठीक है रख देता हूं यार बहुत मजा आ रहा था इसे खेलने में इसका मैंने नाम रख दिया है चिट्टी 2 यार भाई वो मेरा रोबोट है मैं उसका नाम रखूंगा। चल यहां से तू निकल जल्दी से। जाके अपने काम पे ध्यान दे। हां ठीक है यार इज्जत ही नहीं है मेरी तो यहां पर। चलो गाइस जल्दी से अपना घर बनाना चालू करता हूं। और ये रोबोट मेरी बहुत अच्छी मदद करेगा। तो एक काम करता हूं पहले तो इसको पूरा पैक कर देता हूं ये गड्ढे को क्योंकि मैं इसी के ऊपर अपना घर बनाऊंगा। तो मुझे इसको पैक करना बहुत जरूरी है। ओके गाइस देखो यहां पर पूरा का पूरा फिल हो चुका है ये गड्ढा। अब रोबोट मैं तेरे को इंस्ट्रक्शन देता हूं। जल्दी से यहां पर चार पिलर खड़े कर दिए। जिस पे मैं अपना घर बनाऊंगा। यह देखो इसने अपना हाथ चलाना चालू कर दिया है। शायद यह पिलर खड़े कर देगा अब। जल्दी से कर दे। देखो गाइज ये कुछ तो कर रहा है ये। देखते हैं क्या करेगा ये। वो देखो इसपे पिलर बनाना चालू कर दिया। बहुत बढ़िया। ऐसे चार पिलर बना दे जिसप मैं अपना घर बनाऊंगा। सही है। सही है। लगता है गाइस मुझे कुछ करना ही नहीं पड़ेगा। आराम से बैठकर मैं काम होते हुए देख सकता हूं। चलो ठीक है। एक काम करता हूं। यहां पर ही बैठ जाता हूं और ये रोबोट को काम करने देता हूं। बहुत बढ़िया। जल्दी कर जल्दी कर। बहुत बढ़िया गाइस। इसने देखो यहां पर चार पिलर खड़े कर दिए। मैंने गाइस कहीं तो देखा था YouTube पर कि अगर हम लोग पिलर्स के ऊपर घर बनाते हैं ना तो वो एकदम अर्थक्व प्रूफ बनते हैं। अब ठीक है मैं इस पर अपना बेस बनाना चालू करता हूं। लेकिन यार यह भी काम मैं क्यों कर रहा हूं? यह रोबोट से करवाता हूं ना। रोबोट जल्दी से काम कर। इसके ऊपर बेस बना दे। देखो भाई जाला इंस्ट्रक्शन भी फॉलो कर रहा है ये तो। बहुत बढ़िया। जब तक ये सब मैं हटा देता हूं कचरा पट्टी। अब इनकी जरूरत नहीं है बिल्कुल भी। बहुत बढ़िया। एकदम प्लेन के हिसाब से गाइस मेरा काम चल रहा है। ये देखो रोबोट देखो और ज्यादा मेरे घर को स्ट्रेंथ देने की कोशिश कर रहा है। यार ये रोबोट तो हवा में भी उड़ सकता है। ये हुई ना बात। अब रोबोट इसके ऊपर भी घर बना दे जल्दी से। एकदम बढ़िया सा। ओके। तो गाइस टाइम आ चुका है। घर को रिवील करने का। ये देखो रोबोट ने क्या बना दिया। इतना खतरनाक। सही में गाइस मैंने बहुत अच्छा दिमाग लगाया कि रोबोट ले लिया। इसने कितना तगड़ा और मजबूत घर बनाया। ये देखो। अब तो इसको अर्थक्वेक क्या? कोई भी नहीं ला सकता। कोई भी नहीं। मैनेजर जल्दी से देखो। मेरा घर रेडी हो चुका है। अरे बाप रे क्या बना दिया तुमने ये तो। आज तक किसी ने इतना अनोखा और मजबूत घर नहीं बनाया। चलो ठीक है। मैं फटाफट से अर्थक्वेक टेस्ट करता हूं अपना इस पे। हां हां कर लो कर लो। अब गाइस देखते हैं क्या होगा। अरे बाप रे गाइस पूरे घर पे अर्थक्वेक टेस्ट हो रहा है। और देखो मेरा घर टच से मस्त नहीं हो पा रहा है। और देखो गाइस मेरा घर जरासा भी हिल रहा। पिलर्स को तो कुछ हो ही नहीं रहा है। ये देखो एकदम मजबूत तरीके से पिलर खड़े हुए हैं। अरे बाप रे इसने तो लेवल फाइव का अर्थ भी ले लिया। मतलब ये घर बहुत ज्यादा मजबूत है। पास मैनेजर मेरा घर पास हो चुका है। इट मींस मैं जा सकता हूं नेक्स्ट लेवल पर। हां बिल्कुल जा सकता हूं। क्या बात है इसी बात पे हो जाए सेलिब्रेशन। लेकिन वो दूरबीन का क्या हुआ? वो तो नहीं जाएगा ना हमारे साथ। अरे वो दूरबीन उसको तो मैंने पहले ही भेज दिया। पहले ही भेज दिया उसको। बाप रे। अरे आपको स्टैचू पसंद आ गई क्या? हां यार कितनी मस्त स्टैचू है। देखो उसके मुंह में चॉकलेट लगी हुई है। उसने मुझे चॉकलेट खिला दी। हैं ये चॉकलेट है। नहीं यार। गाइज़ आप बताओ कमेंट्स में कि ये मैनेजर के मुंह में चॉकलेट है या फिर कुछ और है। चलो मुझे गाइज़ मैं तो यहां से निकलता हूं। तभी मैंने बेइज्जती कर दी मैनेजर की। तो हो सकता है मुझे यहीं पकड़ ले। अब चलते हैं नेक्स्ट लेवल पर। चलो फाइनली गाइस मैं आ चुका हूं सिविलाइजेशन के लेवल टू पर। और बाप रे ये कौन है? डुक्कर। हे डुक्कर बोला मुझे। मैं डुक्कर नहीं हूं। यहां का मैनेजर हूं। पिगलिन चुष्पा भाऊ। पिगलिन चुष्पा भाऊ यार ये तो नाम मैंने कहीं सुना है? यार गाइज़ आपने भी कभी सुना हो तो जल्दी से कमेंट में बताओ कि कहां सुना था आपने ये नाम? लेकिन एक सेकंड। ये मुझे क्या हो गया? मैं पूरा का पूरा गोल्ड बन चुका हूं। हां क्योंकि तुम्हारा लेवल टू आ चुका है। और यहां पर सब के सब प्लेयर्स गोल्ड के रहते हैं। ये है अल्टीमेट वन चक नेदर सिविलाइजेशन जिसको आज तक कोई नहीं पार कर पाया। सिर्फ एक बंदे को छोड़कर। अच्छा वो बंदा कौन है? वो देखो उधर खड़ा हुआ है। वो जैसे दिखता है। एक सेकंड गाइस ये कौन है? ये तो मुझे डैश दिख रहा है। अरे गडी देखो मेरे को डैश बाबू डैश बाबू मिल चुका है यार। मुझे बहुत मस्त लगता है। डैश बाबू डैश बाबू डैश बाबू डैश बाबू डैड डैड डैड डैड डैड। अबे वो निकम्मे विलजर जल्दी से नीचे उतर वरना मारा जाएगा। समझा ना? अरे सॉरी उतर जाता हूं यार। डैश बाबू से लगाओ भी कुछ ऐसा। क्या करूं? अभी तू जल्दी आ। पता नहीं क्या करता रहता है। वो तेरा डैश बाबू नहीं है। वो डैश दानव है। डैश दानव मार मार देगा। है ना? हमको उससे फाइट करनी है ना यहां पर। हां यहां से निकलने के लिए। तुमको उससे ही फाइट करनी है। वो है यहां का फाइनल बॉस। गाइस मतलब यह वाले लेवल के अंदर हमको फाइट करना है। घर नहीं बनाना है। लेकिन देखो यार क्या मस्त दिख रहे हैं ये। पुष्पा पिगलिन भाव पे दिल आ चुका है मेरा तो अब। ए साइड में हट पागल निकल यहां से। यार कौन है ये? यार छोड़ दो यार। बच्चा है वो। बेचारा ऐसा ही है। बचपन में सड़केबल गिर गया था पैदा होते से ही। अच्छा अच्छा ठीक है ठीक है। मैं कब गिर गया सड़क केबल? अबे तेरे को याद नहीं साइड में हट जल्दी से। मुझे यह समझ नहीं कि मुझे यहां पर क्या करना है। जल्दी बताओ पुष्पा पिगलिन भाऊ कि यहां पर हमको क्या करना है। हर प्लेयर को यहां पर मिलता है खुद का एक चंक जहां पर उसको माइन कर कर वेपन्स निकालना है खोद-खोद कर। जितना ज्यादा डीप माइन करोगे उतने ज्यादा पावरफुल वेपन्स मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे। और फिर वेपन्स मिलने के बाद तुमको फाइट करना है यहां पर रिंग्स के अंदर। जहां पर अलग-अलग टाइप के मॉन्सर्स हैं। मिनिमम तुमको दो मॉन्सर्स को हराना है। तभी तुम यहां से निकल पाओगे। ठीक है। मैं तो समझ गया। दूरबीन तू भी समझ गया ना? क्या बोला इसने? मैं तो सुन ही नहीं पाया यार। मैं तो ये पुष्पा पिलियन भाव के अंदर खोसा गया था यार थोड़ा सा। अरे यार कैसा आदमी है यार ये? मुझे इस पे थोड़ा शक हो रहा है। इसको फेंक दूंगा यहां से मैं। अरे सॉरी सॉरी सॉरी। ठीक है मैं अपने चंक पे चले जाता हूं। यहां पर तो मुझे कोई भाव नहीं दे रहा कैरी। अगर ऐसी हरकतें करेंगे ना कोई भाव नहीं देगा। यहां से फेंक देगा सीधा। चलो गाइस फटाफट से मैं खुद का एक चंग पकड़ लेता हूं। और फिर मुझे समझ में आ चुका है मुझे क्या करना है। मुझे भयंकर तरीके से माइन करना है। ओके तो गाइज़ मैंने ऐला अपना चंक पकड़ लिया है। और देखो यहां पर हमको एक पिकैक्स मिली है जिससे हमको माइन करना है। ठीक है। देखा जाए तो मेरे पास दो-दो पिकैक्स हैं जो मुझे पिछले लेवल पे मिला था। लेकिन एक सेकंड। अबे यहां पर क्यों आ गया तू? हैं? अरे ये तो मेरा चंक है ना यार। यहां पर मैं आ चुका हूं शायद पहले भी। अबे सारे के सारे जंग एक जैसे ही है। जा तू यहां से निकल यार। यहां पर मैं कूदूंगा। मुझसे कोई भी प्यार करता ही नहीं यहां पर ऐसा लगता है मुझे तो। छी यार इससे कौन प्यार करेगा? ऐसी बड़ी-बड़ी आंखें लेके घूमता रहता है ये। हैं कुछ बोला तुमने कैरी? नहीं नहीं कुछ भी नहीं बोला। अपने काम पे ध्यान दे। चलो गाइस फटाफट से यहां पर माइनर चालू करता हूं। एक काम करता हूं गाइस। गोल्ड पिकैक्स माइन करता हूं। पहले तो मैं डायमंड वाली को बाद में यूज़ करेंगे। लेकिन देखो गोल्ड वाली पिकैक्स में कितनी ताकत है क्योंकि लेवल वन की अच्छी पिकैक्स है ना इसलिए। अब भाई मैं जल्दी से यहां पर वो ढूंढना है यार। अच्छे-अच्छे पावरफुल वेपन्स जिनकी मदद से मैं यहां के मॉब्स को हरा पाऊं। तो ठीक है। कोशिश करता हूं कुछ अच्छा सा मिल जाए। यार अभी तो कुछ नहीं मिला। कब मिलेगा भाई? कुछ तो मिल जाए यार। तो मजा आए। अरे एक सेकंड। देखो गाइस कुछ तो मिला। ओके देखता हूं फटाफट से। अच्छा यहां पर एक गोल्ड चेस्ट है। तो हमको ये गोल्ड चेस्ट मिलने वाला है। समझ गया मैं। बाप रे कौन सा आर्मर है? मून लाइट चेस्ट प्लेट। मून लाइट बूट्स। कुछ तो खतरनाक दिख रहा है गाइस। चलो इसको पहन के देखता हूं। ये देखो गाइस। क्या लग रहा हूं मैं तो? मैं तो वो दिख रहा हूं। आयरन मैन का दोस्त वॉर मशीन लग रहा हूं मैं तो। बिल्कुल। बाप रे। चलो बूट्स भी पहनने दो फटाफट से। ये हुई ना बात। हां। चलो आर्मर तो मिल गया। अब थोड़ी वेपन की तलाश करते हैं। वेपन भी इसके आसपास ही होना चाहिए क्योंकि देखो आर्मर मिल गया ना अपने को इसलिए तो ठीक है फटाफट से देखते हैं अपन काश मिल जाए रे ये देखो मिल गया देखते हैं इसके अंदर क्या है यो गाइस शील्ड मिल चुकी है जिसका नाम है सिल्वर रोंडा बाप पर ये कैसा गंदा नाम है और देखो कांटे वाला भाला मिल चुका है यार ये क्या मस्त है ये कांटे वाला बल्ला गाइस अब मैं रेडियो फाइट करने के लिए ये देखो और शील्ड भी रेडी है और साथ में कांटे वाला बल्ला भी तो टू के फटाफट जाके यहां के मॉन्सर्स को मैं निपटाता हूं तो गाइस यहां पर चार बड़े-बड़े मॉनस्टर्स हैं। मुझे डिसाइड करना पड़ेगा किससे फाइट करूं। अबे तुरबिन अबे तू इससे फाइट कर रहा है क्या? हां इससे मैं फाइट कर रहा हूं। देखो कितना सुकड़ा पहलवान है ये। बाप रे वो सुगड़ा नहीं है वो। बहुत खतरनाक है वो। चलो गाइस ये तो इससे फाइट करने गया। मैं एक काम कर इससे फाइट करता हूं। ब्लज़ के झुंड से। चलो देखते हैं गाइस क्या मैं इनको हरा पाता हूं। चलो फटाफट से एंट्री मारते हैं रिंग के अंदर। आ जाओ ब्लज़। तुमसे मैं फाइट करने आ चुका हूं। आ जाओ। गाइस शील्ड देखो। मैं अपनी शील्ड लगा लूंगा ना। तो ये मुझे नहीं मार पाएंगे। मुझे बहुत सही वेपन्स मिले हैं। ये देखो कुछ भी नहीं कर पा रहे मुझे। तो ये यो अब तो तुम गए बेटा। जाओ खत्म हो जाओ। मारो। चलो इसको मार दिया। अब इसको भी खत्म कर दो फटाफट से। यार दो हिट के ये तो बस। ओ भाई आग लग गई। आग लग गई। जल्दी से भागो भागो भागो स्पीड में भागो। इनको मारो फटाफट से। भाई खत्म हो जा तू खत्म हो जा। हां हां फेंक फेंक। कुछ भी नहीं होगा मुझे। मेरे पास शील्ड है। देखो गाइस कुछ भी नहीं हो रहा मुझे तो। खत्म हो जाओ। ये लो मरो। गाइस ये तो बहुत खतरनाक हो चुके हैं यार। क्या स्पीड में मार रहे हैं अब। लगता है ये दो फाइनल बॉल्स हैं। रुको फटाफट से इनको निपटाता हूं मैं। बाप रे ये तो ऊपर चले गए। इनको ऊपर कैसे निपटाऊंगा मैं? रुको मैं तुम्हारी वाट लगाने आ चुका हूं। एक गया और ये भी खत्म। यार ये तो बाहर चले गया। इसको गाइस रिंग में आने देते हैं अपन। उसके बाद इससे फाइट करेंगे। आजा विलेज के बच्चे। मुझे पीवीपी गॉड ऐसे ही नहीं बोलते। ये ले खत्म मर जा अब तू। ओके गाइस खत्म कर दिया। एंड गाइस देखो मैं ये वाला मैच जीत चुका हूं। मतलब बस मुझे एक और बॉस को हराना है। लेकिन एक सेकंड ये क्या हुआ? पूरा आसमान मौसम बदल गया। कैसे? वो देखो मिस्टर दूरबीन बेचारा। बाप रे किससे फाइट करने चले गया ये तो। अरे कह रही बचाओ बचाओ। ये पागल हो चुका है। अरे बचाओ। अरे गाइस उसने देखो ज़ॉम्बीज़ की आर्मी यहां पर देखो क्रिएट कर दी। अब तो ये गया। मुझे इसको बचाना पड़ेगा। चलो फटाफट से बाहर निकलता हूं मैं। यार कह रही बचाओ प्लीज बचाओ। यह पागल हो चुका है। बचाओ मुझे बचाओ। गाइस मुझे मिस्टर दुर्बिन को बचाना पड़ेगा। वो बहुत बड़ी मुश्किल में फंस चुका है। मेरा दोस्त है वो। रुको मैं आ रहा हूं रिंग के अंदर। तुम सब के सब गए। तुम सबको मैं खत्म कर दूंगा। तुम्हारी ऐसी की तैसी। तुम मिस्टर दुर्बिन को मार नहीं सकते। वो ऑडियंस का चहीता है। उसको पसंद करते हैं लोग। मैं तुम सबकी हड्डी बस एक कर दूंगा। अरे कह रही है इसको मारो। ये पागल हो चुका है। हां हां मार रहा हूं मार रहा हूं। ये ले बेटा तू भी जा। खत्म हो जा। बाबरी कितना तो खतरनाक है। अच्छा वो मैंने इससे फाइट नहीं करी। वो देखो बल्ला घुमा घुमा के मार रहा है। लेकिन यार मैं इससे फाइट क्यों कर रहा हूं? मुझे वैसे इससे फाइट नहीं करना चाहिए क्योंकि ये मेरा बॉस नहीं है। अरे कैरी मारो। अरे वो तो गायब हो गया। कहां चले गया? अबे एक सेकंड लेकिन तू पिकैक्स से फाइट करने आ गया। हां मैं पिकैक से फाइट करने आ गया। अरे बाहर है वो। अरे बाप रे गाइस बाहर पहुंच गया ये तो। रुको इसको खत्म करता हूं मैं। इसको बाहर जाके खत्म करना पड़ेगा। लेकिन यहां से भी गायब हो चुका है। कहां गया? पता नहीं यार। अरे देखो। अरे वो देख पीछे आ गया वो। अरे बाप रे नहीं। गाइस मुझे खत्म करना पड़ेगा किसी बाल में। वो देखो गायब हो रहा है यार ये तो। ओ बाप रे यहां आ गया। फाइनली खत्म कर दिया। ओ शिट। ये देखो कैरी मुझे क्या मिला? रुको इसके बाहर लगाता हूं। बहुत तरा रहा है ये। पागल है क्या? तू किससे फाइट करने पहुंच गया? अरे मुझे क्या मालूम था इतना खतरनाक है वो? उसकी हालत इतनी सुकुड़ी सी थी। लेकिन बाप रे वो तो पहलवान निकला यार। लेकिन मुझे इसको मारना पड़ा। मतलब मुझे दो पॉइंट मिल चुके हैं क्या टोटल? नहीं नहीं ऐसा नहीं है। अरे रुको ना अपन बुलाते हैं मैनेजर को पूछ लेते हैं। देखो ये वाला मैनेजर इससे बात करते हैं। मैनेजर यार मैंने मिस्टर दुबनी की मदद करी और वाले बॉस को मार दिया। मतलब मैंने टोटल दो बॉस मार दिए। अब मैं जा सकता हूं ना नेक्स्ट लेवल में। नहीं बाप रे तुमने इतनी बड़ी चीटिंग करी। यहां पर कोई किसी की मदद नहीं कर सकता। अरे मैनेजर मैंने इसको बोला ही नहीं था मदद करने के लिए। पता नहीं ये क्यों आ गया। बहुत इसको दानवीर बनने का शौक है लगता है मुझे। बाप रे भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा। अब क्या होगा? मैं चाहूं तो रूल ब्रेक करने की वजह से तुमको डिसक्वालीफाई कर सकता हूं। लेकिन नहीं करूंगा। लेकिन तुम्हें सजा जरूर दूंगा। और सजा यह है कि मुझे तुम्हारा पूरा का पूरा आर्मर और यह वेपन चाहिए। बाप रे यार। ठीक है। डिसक्वालीफाई होने से तो अच्छा ही है। ये लो रख लो। मुझे गाइस पूरा का पूरा आर्मर उतार के देना पड़ेगा। अब क्या मुझे फिर से माइनिंग करनी पड़ेगी? हां फिर से माइनिंग करना पड़ेगी। चलो जा रहा हूं मैं। यार मेरा पूरा का पूरा ओपी आर्मर चले गया। और ये सब तेरे वजह से हुआ। अरे मत मारो यार मुझे। क्यों मार रहे हो? ठीक है ना? कोई बात नहीं। अभी तो उसके सामने बोलना था ना कि कैरी ने बहुत अच्छा किया है मेरी मदद करके। उल्टा तो उसको यह बोल रहा है कि कैरी को क्या जरूरत थी मदद करने की? अरे ठीक है छोड़ो यार वो सब। एक काम करो ये लो पिकक्स ले लो अच्छी वाली। मुझे एक अच्छी पिकैक्स मिली थी वहां से खोदने के बाद। इससे तुम माइन करोगे ना तो बहुत जल्दी माइन होगा। ठीक है। अब जाओ जाओ टाइम पास मत करो। मुझे नेक्स्ट बॉस को हराने जाना है। अब मैं सबको हरा दूंगा। गाइज ये कैसे हराएगा नेक्स्ट बॉस को? अरे देखो मेरे पास वो हड्डी के ढांचे का वेपन है। इससे उसको टपका दूंगा। तू तो तू किससे फाइट करने जाएगा? तीन मुंडी वाले मॉन्सर से या फिर डैश मॉन्सर से। अरे डैश से मैं कभी फाइट नहीं कर सकता। डैश मेरा बाबू है। उसको नहीं मार सकता मैं। इसलिए मैं जाऊंगा इस साइड। चलो जा रहा हूं इसको मारने। यार गाइज़ मिस्टर दोनों के पास तो अच्छा वेपन आ चुका है। लेकिन अब मुझे अच्छा वेपन निकालने के लिए माइन करना पड़ेगा फिर से। तो ठीक है जाके फटाफट से माइन करता हूं। ओके तो इसको ट्राई करके देखते हैं फटाफट से। ओ भाई क्या स्पीड है देखो। बाप रे इतनी स्पीड। ओके तो पहले वाले चेस्ट है। मुझे और चेस्ट चाहिए अच्छे-अच्छे वाले। एक काम करता हूं सीधा डीप खोदता हूं और अच्छे-अच्छे वाले चेस्ट निकालता हूं। अब आएगा ना मजा। बाप रे गाइस मैंने भी बहुत ज्यादा डीप खोद दिया। देखो कितना ज्यादा नीचे आ चुका हूं। काश मुझे यहां पर कुछ तो मिल जाए यार। अभी तक तो कुछ ना कुछ मिल जाना चाहिए था। और एक सेकंड ये देखो मिल गया यहां पर एक चेस्ट। बहुत बढ़िया। देखते हैं इसके अंदर क्या है। ओके फाइनली गाइस आर्मर मिल चुका है एक। एक एकदम बढ़िया वाला। इसको पहन के देखता हूं मैं। ओ भाई क्या है ये? ये देखो। चलो गाइस आर्मर तो मिल चुका है। अब मुझे चाहिए स्वर्ड वगैरह। तो लगता है मुझे और डीप खोदना पड़ेगा ताकि स्वर्ड वगैरह मिल जाए। अरे बाप रे ये देखो। यहां पर एक चेस्ट मिल गया। जल्दी से इसको खोलता हूं। फाइनली गाइस स्वर्ड मिल चुकी है। और इसका नाम है एंजेल स्वॉर्ड। ओह शिट यार ये देखो कुछ ज्यादा ही खतरनाक स्वर्ड नहीं मिल गई मुझे। अब तो भाई वो डैश का बच्चा गया। चलो जल्दी से यहां से बाहर निकलता हूं। चलो गाइस फाइनली मैं आ चुका हूं। वुड डेज डाल रहा हूं उससे लड़ने के लिए। लेकिन एक सेकंड तुरबी ने मार दिया उसको क्या? अरे तूने मार दिया उसको। हां मैंने मार दिया। ये देखो लेटा के मारा इसको मैंने। इसकी चटनी बना दी। कुछ भी नहीं बोल पाया मेरे सामने तो ये। ये देखो कैसा सदमे में पड़ा हुआ है। यार गाइज़ उसने उसको तो मार दिया। अब मुझे डैश दानो को मारना है। अरे नहीं यार प्लीज डैश बाबू को मत मारना प्लीज। यार ये पागलवागल है क्या? वो डैश का मॉन्सर है। चलो गाइस इसकी वाट लगाने का टाइम आ चुका है। अंदर टेलीपोट करते हैं। ओके गाइज़ मैं अंदर आ चुका हूं। और देखो यह डैश कितना खतरनाक दिख रहा है। अच्छा कह रही तू मुझसे भिड़ेगा बता तुझे मैं। यह ले। अरे बाप रे मेरे में आग लगा दी। लेकिन गाइज़ कुछ नहीं होगा मुझे क्योंकि मेरे पास बहुत स्ट्रांग आर्मर है। बेटा डैश तू तो अब गया। ये ले खत्म हो जा। अरे बाप रे नहीं यार इसको मारना इतना इजी नहीं है। लगता है गाइज़ मुझे ऊपर कुच के मारना पड़ेगा। रुक उसको मारता हूं। अरे डैश बाबू को मत मारो यार कैरी प्लीज। ज्यादा डैश बाबू मत बोल। वरना तुझे भी निपटा दूंगा। समझा ना? ये ले खत्म हो जा तू। गाइज़ आज तो ये डैश बाबू गया। अरे मैं क्या बोल रहा हूं? डश बाबू नहीं सॉरी डैश दान हो गया। खत्म हो जा तू। ये ले फाइनलीट खत्म हो जा। देखो गाइस खत्म कर दिया उस डैश दानव को मैंने। बाप रे बहुत मुश्किल था उसको मारना। मेरे डैश बाबू को तुमने खत्म कर दिया यार। चलो उनकी याद में मैं यहां पर फूल लगा देता हूं। अरे पागलवागल है क्या? वो डैश बाबू नहीं था वो डश दानव था। चल भाग यहां से। चलो ठीक है बाहर निकलते हैं। अब शायद हम लोग यहां से जा सकते हैं। हां शायद अब यहां से जा सकते हैं। ओके तो वो मैनेजर को बोल देते हैं कि हमने उसको मार दिया है। अरे देखो वो खड़ा है मैनेजर पीछे। मैनेजर क्या हम लोग जा सकते हैं? हां बिल्कुल जा सकते हो। मैं तुमको टेलीपोट कर रहा हूं। गाइस मैं कहां ठीक हो गया? और बाप रे ये क्या है? लगता है ये लेवल थ्री है। मतलब ये वाली सिलेशन की फाइनल लेवल। और एक सेकंड गाइस ये देखो मेरा आर्मर अपग्रेड हो चुका है। मेरे पास विंग्स आ चुके हैं। और बाप रे ये कौन है? गंदी नाली का कीड़ा दिख रहा है मुझे तो कोई ये। अरे कैरी मैं हूं दूरबीन यार पता नहीं मुझे कौन सा अपग्रेड मिल गया। ऐसा लग रहा है कि नाली में से गिर के आया हूं। पता नहीं भाई ये कौन सा अपग्रेड है। लेकिन चल कोई ना। क्या करना है अपने को यहां पर? स्वागत है तुम्हारा प्लेयर्स। मैं हूं यहां का मैनेजर ड्रैगन मास्टर। तुमको यहां से निकलने के लिए मुझे हराना पड़ेगा। हराना पड़ेगा? हां हराना पड़ेगा। लड़ो मुझसे। अरे गाइज़ कहां भाग गया ये तो? ओ उड़ गया वो तो हवा में। लगता है गाइस उससे मुझे लड़ना पड़ेगा। अरे कैसे इससे कैसे लड़ेंगे? पता नहीं यार लड़ना तो पड़ेगा काफी खतरनाक है। अरे बाप रे अपने मुंह से पीछे निकाल रहा है ये तो। ये देखो। ओह शिट। ओ बाप रे भागो भागो यहां से। गाइस जल्दी से मुझे यहां से निकलना पड़ेगा। और गाइज़ यहां से निकलने के लिए मुझे इस ड्राइवर को मारना पड़ेगा। अबे तू भी उड़ सकता है क्या? नहीं मैं नहीं उड़ पा रहा हूं यार। यार ये नहीं उड़ पा रहा है। इसका मतलब गाइज़ मुझे इसको हराना पड़ेगा। ठीक है? मेरे हाथ में तलवार है। मैं इसको हराता हूं। ओ बाप रे ये देखो ये क्या-क्या छोड़ रहा है। रुको जल्दी से इसके पास जाता हूं और इसको मारता हूं। ये ले मेरे को ऐसा लग रहा है एंड से फाइट कर रहा हूं मैं। गाइस इसको आज मैं खत्म कर दूंगा। ये ले शिट यार मैं नीचे गिर गया। कोई ना गाइस फटाफट से यहां से कूद ही मारता हूं। चलो जल्दी से अपन ऊपर पहुंचते हैं और इसका खात्मा करने की कोशिश करते हैं। काफी ज्यादा खतरनाक है ये तो यार। ओ गाइस हिट पड़ा उसको। बहुत बढ़िया। चलो जल्दी से वापस से मैं फ्लाइट भरता हूं। और अब तो इसका खेल खत्म। ये ले खत्म हो जा। यार इसको मारना बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है। लेकिन कोई ना गाइस इसको मैं हिट मार ही दूंगा। ये देखो एक हिट पड़ा। और ये ले। अब तो खत्म हो जाएगा। ये ले खत्म हो जा। देखो गाइस फाइनली खत्म हो चुका है ये। बाप रे इसको मैंने गहरी नींद में सुला दिया। चलो भाई मार दिया मैंने। कितनी मेहनत करना पड़ती है यार एक ड्रैगन को मारने के लिए। हैं भाई कब मारा तूने? अरे मेरी दुआओं की वजह से ही तुम इसको मार पाए कैरी। तुम नहीं समझ पाओगे। मेरी दुआओं में बहुत दम है। चलो मैं चलता हूं। दुआओं में याद रखना मुझे भी। अरे कहां जा रहा है? और गाइज़ ऐसे करके मैंने वन चंग सिविलाइजेशन का दी एंड कर दिया और बन गया यहां का न्यू किंग। इसलिए कहते हैं कि कैरी बदमोश के सामने चूहा या फिर मॉन्सर कोई भी आ जाए। क्यूरी बस मोड उसको खत्म करने का दम रखता है। थैंक्स फॉर वाचिंग। और इसी बात पे ये वाली वीडियो देखो। और गाइस साथ में हमारा न्यू मोड ल्च हो चुका है। तो जाके फटाफट से उसको डाउनलोड करो। थैंक्स फॉर वाचिंग। [संगीत] ले

in this video i got stuck in one chunk civilization..

new mod – https://www.curseforge.com/minecraft/mc-mods/crazyvillagers-forge
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com

#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie

48 Comments

  1. PVP GOD GAMERFLEET HAI😂😂😂😂😂 AUR LEGENDRY TECHNO BLADE THA TECHNO GAMER PVP DEVIL HAI TUM NAHI HO😊😊😊😂😂😂😂😂😂

  2. 😮😮😮😮😧😧😧😧😧😧😧😧😧😧😧😧😧😦😦😦😦😦😦😦😦🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬😩😫😫😖😣☹️☹️🙁😕😤😭😭

  3. Carry atmos I see your video all the times and I subscribe you also and like I like also ok give me a shout out in next video I like your videos and subscribe you also you are three channel is I subscribe this region

  4. Carry I love your videos very very much you give me a shout out I watch your video all I watch this video all that time full I like video I like your video and you keep it up you are doing so good and I love your videos give me a shout out ok thank you I love your videos🎉❤❤🎉 ❤🎉🎉❤

Leave A Reply