I Built a WORKING TRAIN in Minecraft Hardcore!

माइनक्राफ्ट के अंदर गाड़ियां बनाना बहुत ज्यादा आसान हो चुका है। मैं अभी इस प्लेन के अंदर हूं। हम इतनी अलग-अलग तरह की व्हीकल्स को बना सकते हैं। मुझे पता ही नहीं है कौन सी बनाई जाए। तो इसलिए मैं आज गेम की सारी गाड़ियां बनाने वाला हूं। कार्स, स्पोर्ट्स और सबमरीनंस से लेकर प्लेन, टैंक्स और रॉकेट्स तक और आखिर में मैं अपनी फेवरेट व्हीकल बनाऊंगा जो कि इन सबसे बड़ी और कमाल की होगी। लेकिन इन सबसे पहले मैं बनाने वाला हूं हमारी पहली कार और ये बिल्कुल एक असली कार की तरह क्योंकि इसको चालू करने के लिए हमें सीधे इंजन में आग लगानी है। हां मैं जानता हूं थोड़ा सा अजीब तरीका है लेकिन ये चल रही है। ओ हो हो सीधा लैंड तो अच्छा है लेकिन क्या ये पहाड़ी पर चल पाएगी? प्लीज रुकना मत। गाइस हमारी कार रुक गई। मुश्किल से यह बेचारी सिर्फ 10 सेकंड चल पाई है। मुझे लगता है इतने ज्यादा पहाड़ी एरिया ज्यादा अच्छा नहीं है हमारी कार्स को टेस्ट करने के लिए और इसलिए मैंने बिल्ड कर दिया है एक रेस ट्रैक। हम यहां पर अब अपनी सारी मनपसंद व्हीकल्स को बना सकते हैं। और अब यह दूर से तो छोटा लग रहा होगा लेकिन पास जाके पता चलता है बाप रे ये रोड्स मोटी हैं। तो हम ऑलमोस्ट कोई सी भी रेस्टोरेंट मशीन यहां पर बना सकते हैं। तो सबसे पहले मैं हमारी बेचारी टकरी कार को वापस यहां पर बनाने वाला हूं। और अब फाइनली इसको अच्छे से देखा जा सकता है। और हेलो लगता है इस बार इंजन में आग ही लग गई। बाप रे ये क्यों नहीं चल रही? दो घंटे मरम्मत करने के बाद अब हमारी कार फाइनली चल। ओ ओके मैं उससे गिर गया। अब ये बहुत ज्यादा मजेदार चीज है। बस मजे-मजे में ये पानी में ना निकल जाए इसलिए हमें बहुत बहुत तेजी से ऑक्सीजन लगाना होगा और ऑलमोस्ट बच गया ये। मैं अगर 2 सेकंड और लेट होता यह पानी का जहाज बन जाती। लेकिन गाइस ये कार बहुत ज्यादा एवरेज है। यह बिल्कुल भी स्टाइलिश नहीं है या फिर इसका इंजन भी खतरनाक दिखने वाला नहीं है। आई थिंक हम इससे बहुत बेहतर कर सकते हैं। इसलिए हमारी अगली कार के अंदर होने वाला है एक और भी ज्यादा बड़ा इंजन और यह धुएं है। तो उसी के हिसाब से मैं इस कार का शेप बहुत ज्यादा अच्छा करने वाला हूं। मतलब एक स्पोर्ट्स कार के जैसा। और क्या आपको इसकी सबसे अच्छी बात पता है? हमारी पिछली कार के अंदर बैठने के लिए कोई भी जगह नहीं है। तो मैं सीधे गिर गया था पिछली बार। लेकिन इसमें ऑलरेडी दो सीट्स हैं। तो हम खुद यहां पे ड्राइवर सीट पे बैठ सकते हैं और दूसरी वाली के ऊपर हमारा कोई दोस्त भी आ सकता है। और मैं एक्चुअली झूठ नहीं बोल रहा था। इसका इंजन सच में ताकतवर लग रहा है। लेकिन हम इसको चलाएं कैसे? अगर सच्ची बताई जाए इस गाड़ी को चलाने के लिए एक चाबी भी चाहिए होती है। लेकिन वो चाबी है एक रेडस्टोन टॉर्च जो कि मेरे पास नहीं है। कम ऑन। बाप रे। और ये चाबी घुस गई और हम दनदनाते आगे बढ़ने लग गए। हम आगे क्यों नहीं बढ़ रहे? यह चाबी ढीली भी नहीं होगी। ओ ओ ओ ओके लगता है चाबी हटानी भी होती है उसके बाद लेकिन हमारी स्पोर्ट्स कार्स चलने लगी और मुझे इसी बात का डर था उसकी सीट पीछे तो नहीं निकल जाएंगी ऐसा नहीं हुआ। बस हमें आखिर में थोड़ा सा ऑब्सीडियन डाल देना है और प्लीज सीट टूटेगी तो नहीं। आ तो हमारी दूसरी कार का डिज़ सक्सेसफुल है। अब ऑलरेडी हम लोगों के पास एक नॉर्मल कार है और एक सुपर कार। अब हम इससे ज्यादा बेहतर आखिर कैसे हो सकते हैं? एक्चुअली अगर इन कार्स को और ज्यादा पास से देखा जाए हमें रियलाइज़ होता है यह कंप्लीटली खुली हुई है। मतलब हमें बचाने के लिए कुछ भी नहीं आया। तो अगर कुछ ठुकता हुआ आता है हमारे रास्ते में वो खेल हो जाएगा वहां पे। इसलिए उन दोनों से भी बेहतर कार वो होगी जिसके अंदर हम बचे हुए होते हैं। तो यह रही अपनी सीट और यहां पे हमें बिल्कुल भी डैमेज नहीं मिल सकता। और उसके सामने हम लगाने वाले हैं और भी ज्यादा ब्लॉक्स और सीधे एक आ रही। हां, आई थिंक अब किसी की हिम्मत नहीं होगी हमें अटैक करने की इसके अंदर। और हमारे नए ट्रक के अंदर बैठ के हमें ये व्यू मिलता है। ओ ओके अब तो सीधे लग रहा है हम एक एक्चुअल कार के अंदर हैं। लेकिन अगर आपने एक एक्चुअल ट्रक को कभी देखा है इसके अंदर बस एक चीज मिसिंग है ये। और नहीं ट्रक के अंदर कैंप फायर नहीं लगी होती लेकिन एक छोटा सा सेक्शन होता है ना जैसे सारी गैस निकल रही होती है। लेकिन टुक टुक टुक टुक आवाज़ आ रही होती है। तो हमारी गैस पीछे की जगह से यहां ऊपर से निकलती है। और आई थिंक इस सब के बाद यह फाइनली रेडी है अपनी टेस्ट ड्राइव के लिए। और अरे ये ट्रक तो आधा हो गया। और गाइस बहुत सारे घंटों के बाद मैंने फाइनली इसको रिपेयर कर दिया है। प्लीज आधा मत कटना। ये मैंने आग लगाया और ओ नहीं नहीं नहीं। यस हां अब कौन पंगा लेगा हमसे? अपना ट्रक दौड़ रहा है और हमारी कैमफायर पीछे क्यों छूट गई? ओ लगता है ये सैडली अपना टुकटुक नहीं करेगा। लेकिन देखा जा सकता है हम कंप्लीटली प्रोटेक्टेड होंगे। इस ट्रक के रास्ते में कुछ भी नहीं आ सकता सिवाय अपने ऑब्सीडियन के जो उसको एक सेकंड में रोक देता है। लेकिन वहां एक्चुअली हमारी मदद करने के लिए है। यह बहुत ज्यादा मजेदार है। अगर आपको यह बहुत ज्यादा पसंद आया, अभी तो पार्टी शुरू हुई है। यह मशीनंस खतरनाक और बेहतर होती जाती हैं। तो चैनल को सब्सक्राइब करने के बाद कमेंट्स में जरूर बताइएगा आपकी फेवरेट कौन सी थी। अब आई थिंक हमने ऑलरेडी बहुत सारी अच्छी कार्स बना दी हैं। एक नॉर्मल कार, एक स्पोर्ट्स कार और एक बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्टेड ट्रक। अब इन सबसे बेहतर करने का सिर्फ एक तरीका है और वो है एक फार्मूला वन की गाड़ी बनाना। अगर आपको पता नहीं है F1 कार दुनिया की सबसे तेज गाड़ियों में से एक होती है। मतलब और ये दिखने में भी एकदम कमाल की होती है। मैं आपको इसको सीधे बना के दिखाता हूं। तो आई थिंक वो ऐसे बिल्कुल चपटी लेटी हुई होती है जमीन से। इनका इंजन होता है बहुत ज्यादा बड़ा और बॉडी बिल्कुल पतली। फिर फाइनली अपनी सीट लगाने के बाद ये हमारी F1 कार रेडी हो चुकी है। और एक सेकंड मैं रियलाइज कर रहा हूं। यह हमारी स्पोर्ट्स कार से बहुत ज्यादा सेम सेम सी नहीं लग रही। इसलिए थोड़ा डिफरेंस डालने के लिए मैंने इस वाली को पूरा ब्लू कर दिया है और हम उसे इंतजार नहीं हो रहा सीधे। हम इसको शुरू करने वाले हैं और ओके ये अभी तक की सबसे फास्ट कार है। वैसे एक्चुअली ये सारी कार जितनी सेम स्पीड रखी है लेकिन फिर भी माइनक्राफ्ट प्लेयर्स अपने दोस्तों के घर में ऐसे पहुंचते हैं। सोचिए हमारी एंट्री ऐसे होती है। तो ओरा बढ़ाने के आड़े तड़े नए-नए तरीके निकालने हम लोग। अरे नहीं हमारे रास्ते में तो एक शीप है। भागो भाई भागो जाने के लिए भागना होगा उसे अपनी और ना। ओके वो कुछ नहीं भाग रही। इस शीप के पास पूरी माइनक्राफ्ट की दुनिया पड़ी हुई लेकिन उसे हमारे रेस ट्रैक के ऊपर आना था। एटलीस्ट उसे ज्यादा चोट नहीं लगी और लगता है अब हमारी पूरी कार एक नाव बन चुकी है। लेकिन इसके साथ हमने गेम की सारी कार्स बना ली। इसके अलावा कुछ नहीं करा जा सकता। लेकिन कार्स वो अकेली चीज नहीं होती जो कि लैंड के ऊपर दौड़ती हैं। तो अगली मैं बनाने वाला हूं अपनी बाइक्स जो कि बहुत ज्यादा पतली होंगी और काफी ज्यादा तेज स्पीड में दौड़ेंगी। तो ये हमारी बाइक तैयार और एक सेकंड हमें तो पीछे जाना था। मैं आगे क्यों बढ़ गाइस? लगता है मैंने अपनी बाइक को उल्टा खड़ा कर दिया। क्यों? क्यों? मैं इसको कभी नहीं भूलूंगा। ओके, मैंने अब इसको फाइनली सही डायरेक्शन के अंदर खड़ा कर दिया है। और बस एक सेकंड इसको चलाने से पहले मैं हमारी बाइक के सामने लगाने वाला हूं लाइटनिंग र क्योंकि पता नहीं क्यों हम इनको टेढ़ा लगा सकते हैं। और यह बिल्कुल एक बाइक के हैंडल की तरह दिखते हैं। तो अब बस हमें सीट में बैठना है और इंजन चालू। ओके अब बाइक्स के अंदर पूरी फील आ रही है। टोके मैं सीट से फिसल गया। लेकिन ये बहुत ज्यादा फनी बात नहीं है कि हमारी बाइक एक्चुअल कार से तीन-चार गुना ज्यादा बड़ी है। मतलब मैं इसके नीचे से गुजर सकता हूं जब वो चल रही है और उसके हैंडल इतने ज्यादा बड़े हैं कि हम उनके ऊपर सीधे खड़े हो सकते हैं। अब हर कोई सोच रहा होगा आखिर इसमें क्या इंप्रूवमेंट करा सकता है। बहुत खतरनाक सी बाइक पूरी 5 मीटर लंबी। माइनक्राफ्ट में इससे ज्यादा कूलर व्हीकल कहीं और है। अभी तो नहीं लेकिन हमारी आखिरी लैंड व्हीकल के तौर पर मैं बनाना चाहता हूं एक हवर बाइक। और यह इतनी ज्यादा खतरनाक है कि रियल लाइफ में सैडली एक्सिस्ट ही नहीं करती। और एक हवर बाइक से मेरा मतलब है एक बाइक जो कि सीधे आसमान के ऊपर उड़ती है। यह बहुत ज्यादा मॉडर्न होगी और किसी भी हिल के ऊपर चढ़ सकती है। और इसके हैंडल्स के लिए मैं कॉपर रोड्स नहीं लगाने वाला ना। ये बहुत ज्यादा मॉडर्न है। इसलिए हैंडल्स के तौर पे हमारे पास लगी हुई है एंड रोड। तो समझ लीजिए जो उड़ती हुई एंड की शिप होती है अगर वो एक बाइक होती यह निकल के आता। तो ये इंजन चालू और हम निकल पड़े। अब इसको चलाने में पूरी फील आ रही है। और हां बहुत अच्छी बात। हमें अब मॉब्स या ब्लॉक की टेंशन नहीं लेनी है। क्योंकि ये हवा के अंदर उड़ती है। हमारे रास्ते में कोई नहीं आने वाला पिछली बार की तरह। जिसका मतलब ये ऑब्सीडियन भी हमें नहीं रोक पाएगा। एक सेकंड उस ऑक्सीडियन को हमें रोकना चाहिए ना। यह बाइक कैसे रोकी जा सकती है? ओ हो अंडा अंडे कवार रुक जा। ओके मुझे नहीं लगता वो रुकने वाली है। वो हवा में बड़े जा रही है। मैं ऐसा करना नहीं चाह रहा था लेकिन हमें अपनी हॉवर बाइक को तोड़ना पड़ेगा। कार बहुत ज्यादा गंदी टूटी है। और आई थिंक आज के लिए हमने काफी लैंड व्हीकल्स बना ली। एक F1 कार से लेकर आर्मर ट्रक और एक हावर बाइक। हम इससे ज्यादा खतरनाक नहीं हो सकते। लेकिन सारी गाड़ियां जमीन के ऊपर नहीं चलती। काफी सारी व्हीकल्स ऐसी बनी होती हैं कि वो सिर्फ चले पानी पे। जैसे कि हमारी बोट ही माइनक्राफ्ट के अंदर 10ों साल से रही है और अभी तक हमारे पास एक भी इंप्रूवमेंट नहीं आया है। मैं जानता हूं वो एक राफ्ट ऐड हो चुकी है लेकिन कम ऑन भाई ये उससे एक ब्लॉक भी बड़ी नहीं है। आई थिंक हम इससे बहुत बेहतर कर सकते हैं। कुछ हजार गुना बेहतर है। तो इसलिए मैं अपने ओशन बेस के पास में हूं जो जल्दी से फंस। ऐसे करके आ चुका है हमारी सारी बोट्स और शिप्स को रेस करवाने का एरिया। बेसिकली एक बंदरगाह और इसके बारे में सबसे बेस्ट बात यह है कि यह ओशन के ऊपर बना हुआ है। जिसका मतलब हमारी बोट्स जितनी चाहे उतनी डीप हो सकती हैं। और जिंदगी में पहली बार मैंने ऑलरेडी ऑब्सीडियन लगा दिया है। तो हमारी बोट्स के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। पर अब माइनक्राफ्ट में पहली बार मैं इस बोट को अपग्रेड करने वाला हूं। तो यह होगा हमारा मेन सीटिंग एरिया। उसके पीछे एक इंजन और अब बस बचा है इसकी पूरी बॉडी को खत्म करना। तो इस सब के साथ हमारी पहली बोट तो अपग्रेड हो चुकी है। इसको शुरुआत करने के लिए इधर बस एक ब्लॉक लगाइए और फाइनली 10 सालों के बाद बोट्स का एक अपग्रेड। अब हमारे पास पूरा एक एरिया है चलने को और अभी फाइनली एक बार सच्ची की बोट लग रही है ना कि यह डब्बा जिसके ऊपर हम लोग टप्पू चलाते रहते हैं। पर गाइस ये इतना बड़ा इंप्रूवमेंट नहीं है। हमने तो बस इसकी साइज को बड़ा कर दिया और पीछे से एक इंजन लगा दिया। अब इसके लिए एक एक्चुअल अपग्रेड बनाते हैं। मेरा प्लान है इसकी साइज को दुगना करना ताकि एक बोट के अंदर दो से भी ज्यादा मॉब्स या फिर प्लेयर्स आ सकें। इसलिए ये बोट और भी ज्यादा चौड़ी होगी। इसके अंदर होंगी सीट्स और एक लाजवाब इंजन के साथ ये तैयार है। ओ ओके पूरा उछल गया मैं। लेकिन आई थिंक ये बहुत बड़ा और अच्छा इंप्रूवमेंट है। हमारे पास सीट्स हैं। और इसको ऑन करना तो और भी ज्यादा आसान है। बस मुझे इस स्टेप डोर को बंद कर देना है। और हेलो प्लीज प्लीज मेरे साथ ही मत करो। हमारी बोट ने हमें धोखा दे दिया। क्यों भाई? ओ ओ ये चलने लगी और ओ ये ऐसे तो बिल्कुल भी नहीं चलनी चाहिए थी भाई ये मैंने क्या कर दिया ये बोट कंप्लीटली तहसनहस हो गई आई थिंक रुकने के बाद इसका शेप और ठीक हो जाएगा और ओ हां मुझे नहीं लगता ये शुरुआत जैसी पहले कभी भी हो पाएगी एट लीस्ट हमारे पास और ब्लॉक्स हैं बैठने को लेकिन मैं रियलाइज कर रहा हूं हम लोग ज्यादा अपग्रेड नहीं कर रहे इन दोनों बोट से बस मैंने एक नार्मल बोट बना दी इंजन के साथ और एक बड़ी बोट तो इनका चुपता पूरा करने के लिए अब मेरा प्लान है एक बड़ी बोट बनाने का मैं बनाना चाहता हूं एक सेल बोट बोट ये एक ऐसी नाव होती है जो कि हवा की वजह से चलती है और इसके अंदर यह अजीब सा पंखुड़ा होता है और यह हमारी सारी बोट से पांच छ गुना बड़ी होने वाली है। लेकिन इतनी बड़ी नाव ऐसी थोड़ी ना बन जाती है। हमें मटेरियल्स की जरूरत है। तो मैं बहुत सारे लग्जरी आइटम्स को लेने वाला हूं जैसे कि ब्लॉक ऑफ गॉड्स और ताकि ये बहुत ज्यादा रंग बिरंगा हो। हमें जरूरत होगी वूल की और सबसे अच्छी बात यह है हम उसको लेने के लिए वापस यहां पर आ सकते हैं क्योंकि लेट्स से मैं बस जरा सा इधर की तरफ आता हूं। वो रही हमारी वूल फैक्ट्री। यहां पर सारे कलर की शीप्स देखने को मिलती हैं। पर आज सिर्फ ऑरेंज कलर की शीप्स की चड्डी उड़ेगी। और रुको हमारी वाइट वाली भी इन लोगों को क्या लग रहा था ये सेफ है। हमारी ग्रे वाली शीप और हमारा फाइनल का भी फाइनल मटेरियल ऑरेंज ग्लेस टेराकोटा जो कि दिखता है कुछ ऐसा लेकिन यह काफी नहीं है। मुझे और की जरूरत है। अब आखिर इसको कैसे बना देते हैं। आई थिंक अगर मैं ऑरेंज टेराकोटा को यहां पर फर्नेस में रखूं। मुझे नहीं पता इससे क्या बनने वाला है। फिर लगता है हमें पता चलने वाला है दो सेकंड्स में। हम हैं? अरे कॉम बन गया। लगता है हमें सिर्फ थोड़े से टेराकोटोो को स्मेल्ट करना है। ये इतना भी ज्यादा बुरा नहीं है। तो इतनी सब कलेक्शन के बाद हम फाइनली बिल्ड करना शुरू कर सकते हैं। और अभी तक मैंने वो हिस्सा बनाया जो कि हमारी नीचे की बोट को धक्का लगाएगा। और अगर मुझसे पूछा जाए नीचे वाली बोट वो इसलिए क्योंकि मैं सेल बोट के अंदर इसकी बहुत बड़ी सी सेल भी बनाने वाला हूं। और वो अपने आप के अंदर एक पूरी की पूरी मशीन है। अभी तो लग रहा होगा ये बोट उतनी भी ज्यादा बड़ी नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे हम ब्लॉक सेट करना शुरू करते हैं ये भारी और भारी होती जाती है। जिसकी वजह से हमें इतनी सारी पिस्टेंस को लेना पड़ रहा है। लेकिन फिर थोड़ी देर में ऑलमोस्ट मेरा सारा स्लैम खत्म हो चुका है। मेरे पास सिर्फ 36 ब्लॉक्स हैं और मुझे नहीं लगता ये इसके साथ खत्म होने वाली है। लेकिन आपको अच्छी बात पता है मेरे पास ऑलरेडी एक स्लैम फैक्ट्री है जो कि हमारे लिए बनाती है। बहुत सारे कपर्स और ज़ॉम्बीज़। गाइस ये किन लोगों का कारखाना बन गया ये? नहीं नहीं मेरी फैक्ट्री है ये। ओ हम लोग पूरे गिरे हैं। तो छिप-छिपा के मैंने अपना ही सामान कलेक्ट कर लिया है। और इतना काफी है। तो इसके साथ मैं अपनी बोट को सच्ची में खत्म कर सकता हूं। तो बस इसकी सेल बनाने के बाद ये बोट काम करती है। इतनी बड़ी रेडस्टोन की मशीन। बस गाइस वो मत पूछिएगा जो शिप हवा से चल सकती है। उसके अंदर इंजन क्यों है? लेकिन फिर भी यह कितनी ज्यादा रियल लग रही है। और अगर आप लोगों ने नोटिस करा था मैंने ब्लॉक्स को बदल दिया। थोड़ा सा मुझे ऑरेंज बेकार सा लग रहा था। अब बस असली इम्तिहान ये है कि प्लीज मत टूटना इधर आके। ओके गाइस वो टूट गई है। पर फिर भी जब तक इसके सामने कुछ भी ना आए ये वन ऑफ दी बेस्ट बोट्स है माइनक्राफ्ट के अंदर। अब इससे बेहतर कैसे करा जा सकता है मेरे हिसाब से एक लग्जरी यड बनाकर। और जो लोग मेरे चैनल को बहुत सारे टाइम से देख रहे हैं उनको ऑलरेडी पता होगा कि मैंने तो पहले भी बहुत सारी लग्जरी यड बनाई है। मतलब यहां पे पूरी रेडी लगी हुई है इनकी। हमने ये बनाया है। लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि ये आगे बढ़ती नहीं है। ये एक जगह पर रुकेंग है। लेकिन अब मैं एक ऐसी ऑट बनाने वाला हूं जो चलती है और जिसके अंदर पूरा इंटीरियर भी है। और यह दिखती है कुछ ऐसी। अब ये बाहर से तो बहुत ज्यादा अच्छी नॉर्मल लग रही होगी। लेकिन अंदर जाते ही सारा रेडस्टोन रिवील होता है। और मुझे नहीं पता कि यह वर्क करेगी कि नहीं। यहां से ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है। और अगर एक भी ब्लॉक मैंने इधर उधर कर दिया। रिजल्ट्स अच्छे नहीं होने वाले। इस वाली के अंदर मैंने एक्चुअली मेहनत करी थी और यहां पर एक क्राफ्टिंग टेबल भी है। प्लीज बस प्लीज खराब मत होना। और रुको कोई नहीं चली। नहीं नहीं नहीं यह चल रही है। बस रुकिए मैंने आपको तो सेकंड फ्लोर भी नहीं दिखाया। बस मैं वहां तक चढ़ जाऊं और हेलो भाई ऊपर चढ़ने दो मुझे। ये इतनी ज्यादा तेज क्यों है? मुझे ऑलरेडी चक्कर आ रहे हैं। सब कुछ इस क्विक की गलती है। हां नहीं तो लेकिन हम तो बस इतना सा चले। मैं इसको अच्छे से दिखा भी नहीं पाया। मतलब हमने सारी बोट्स को बहुत अच्छे से देखा लेकिन सबसे ज्यादा मजेदार वाली छिप जाए ना भाई ऐसा नहीं होने देने वाले हम लोग। तो मुझे लग रहा है यह ऑब्सीडियन हमारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। ये इसको चलने ही नहीं दे रहा। तो मैं सिर्फ हमारी बेस्ट बोट के लिए यहां के रास्ते खोलने वाला हूं। और अब हम लोग देख सकते हैं गेम की सबसे बड़ी और बेस्ट यॉर्ड असली समुंदर में कैसी दिखती है। माइनक्राफ्ट में पहले लोग ऐसे ट्रैवल करा करते थे। सोचिए आपका दोस्त ऐसे जा रहा हो। फिर उसे यह दिखता है जाता हुआ 1000 किलो की लग्जरियस बोट जिसके अंदर पीछे फुल इंजन फिट है। आई थिंक यहां पे हम लोगों ने थोड़ा सा कुक कर दिया है। पर बस बस हम बहुत ज्यादा दूर आ गया हूं। बस जो भी हो इसको चलाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। पर वापस इसको बनाने के लिए मुझे इसको एक-एक करके तोड़ना पड़ेगा। यू नो इससे अच्छा हम थोड़े से यहां पे लाल-लाल बारूद बार-बारूद डालते हैं। और ओ सैड। लेकिन इसके साथ खत्म होती है हमारी सारी माइनक्राफ्ट की बोट्स। अब हम पानी के ऊपर कहीं भी जा सकते हैं। तो क्यों ना उसके बाद पानी के नीचे जाया जाए। बस एक सेकंड मुझे सांस नहीं आ रही मां। तो सांस रुकने से बचने के लिए मैंने तंत्र मंत्र वाली शीशी को अपने ऊपर फोर लिया है। और यस अब मैं जितना चाहे उतनी देर पानी के अंदर रुक सकता हूं। और इसकी मदद से हम बहुत जल्दी-जल्दी अपनी सबमरीन को बना सकते हैं। और डन लिटली ये रही सबमरीन। अब बस बचा है इसके अंदर एक ड्राइवर सीट डालना। और उसके बारे में सबसे बेस्ट बात यह है कि अगर हमारे पास लाइट से वाटर ब्रीडिंग ना भी हो। यह हमें तब भी नीचे रख सकती है। ऐसा करने के लिए बस हमें बीच में एक माइनक कार्ट को फंसाना है और अब हम सेफ हैं। तो इसको ऑन करा जाए और एक एक सेकंड मेरी सीट किधर गई? भाई भाई मुझे नहीं लगता वहां पे हमें सांस मिलने वाली है। लगता है अब मुझे इसको अपग्रेड करना होगा। इसलिए मैं एक ऐसी सबमरीन बनाने वाला हूं जिसकी जिंदगी में पहली बार इसकी सीट नहीं खुलती। और अरे अरे ये आधी क्यों जा रही? ओके। वैसे सबमरीन की सबसे ज्यादा फनी बात यह है कि थोड़ी मछली जैसी दिखती है तो दूर से ऐसा लगेगा यह कौन सी फिश जा रही है लेकिन असलियत में मैं बस अंडर वाटर ट्रेवल करना चाह रहा था और आप देख सकते हैं क्योंकि मेरा सिर ग्लास के अंदर है हम लोगों को ब्रीथिंग की प्रॉब्लम ही नहीं हो रही अभी हां मैं जानता हूं मेरे पर वाटर ब्रीडिंग लगा हुआ है लेकिन उसके अंदर बैठते ही हमारे अंडर वाटर वाले बबल्स गायब हो जाते हैं। आई थिंक यह इसको परफेक्ट चीज बनाता है अंडर वाटर छुप के जाने के लिए। अब बस मैं सोच रहा हूं तीसरी सबमरीन के लिए क्या करा जाए? मेरे पास लिटरली एक आईडिया नहीं है। लेकिन मेरे पास एक फनी सा सशन है। बस इस सबमरीन है। सबमरीन के अंदर थोड़ी सी वेपंस डाल देते हैं। मतलब लिटरली एक ऑब्जर्वर है और उसके पीछे टीएटी। तो अगर हमारे रास्ते में कोई भी आता है दुश्मन छोड़िए सबसे पहले मैं उड़ने वाला हूं। यह बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है। और एक सेकंड वो टूटी नहीं। बाप रे। मैं उसको रोकने भी नहीं वाला। इसके बाद लेजेंड्स कहती है वो सबमरीन आज तक चली जा रही है आगे की तरफ। और अब हमने वाटर से रिलेटेड सारी चीजें बना ली। पानी के ऊपर शिप्स और बोट्स। पानी के नीचे हमारी सबमरींस। हमने लैंड के ऊपर भी कार्स और बाइक्स बना ली। तो आखिरी चीज बचती है अपना आसमान। मेरा मूड हो रहा है उड़न छूने का। इसलिए अगले हम बनाने वाले हैं माइनक्राफ्ट के प्लेन। लेकिन इनको बनाने के लिए तो एक प्रॉपर जगह की जरूरत होगी। इसलिए मैं बनाने वाला हूं एक एयरपोर्ट। और अब इसके बहुत ज्यादा ऊपर आके हम अपने प्लेन को बनाना शुरू कर सकते हैं। यह शुरुआत वाला उतना ज्यादा बड़ा नहीं होगा। लेकिन जैसे-जैसे हम पढ़ते जाएंगे, यह और भी ज्यादा अच्छे और रियलिस्टिक होते जाते हैं। और हमारा सबसे पहला प्लेन दिखता है कुछ ऐसा। पता नहीं क्यों इसके पास एक मुंह है और अगर यह थोड़ा सा और चौड़ा नहीं होता। ये सिर्फ एक फ्लाइंग मशीन होती है। और हमारा प्लेन उड़ता है कुछ ऐसे। भाई भाई ये मुझे धक्का मारे जा रहा है। तो लगता है ऊपर कोई अच्छी सी बैठने की जगह नहीं है। लेकिन अगर नीचे से देखा जाए ये सच में प्लेन लग रहा है। अरे हेलो भाई ज्यादा आगे निकल रहे हो तुम। मुझे इसको रोकने की जरूरत है। कैसे? कैसे? मुझे नहीं पता। मैं रैंडमली ब्लॉक्स को लगाना शुरू कर रहा हूं। ओ तो ये काफी नहीं है। यह काफी नहीं गाइस। मुझे एंड में जाके अपनी प्लेन को तोड़ना पड़ रहा है। तो उसको रिबिल्ड करने के बाद मैं सोच रहा हूं हम अपने डिज़ को और भी ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। और कोशिश करते हैं एक बार सामने एक अजीब सा चेहरा ना बनाने की। यह वाला प्लेन हमारे पिछले वाले से थोड़ा सा और बड़ा होने वाला है और यह बिल्कुल अलग तरीके से काम करेगा। और इसके अंदर एक्चुअल के पंख होंगे जो कि आगे बढ़ते हैं। और अब यह एक प्लेन जैसा दिखता है। यह हमारे पिछले वाले से थोड़ा और बड़ा है। और इसका डिज़ उसके बारे में तो कोई जवाब ही नहीं है। लेकिन क्या आपको इनकी सबसे इंपॉर्टेंट चीज पता है? इसके अंदर होने वाली है एक सीट। मैं फाइनली बैठ पाऊंगा। बस मुझे मुझे चाहिए थी रेल्स और एक माइन कार्ड और इनको सही जगह पर लगाने के बाद ये प्लेन रेडी एक सीट के साथ। ये अब हम बात कर रहे हैं ना एक कॉनंक्रीट का ब्लॉक रैंडमली हवा में रहेगा। मुझे नहीं पता वो कहां से है। लेकिन एटलीस्ट हमारा प्लेन चल रहा है। बस मुश्किल काम है इसके अंदर। सच में बैठना मतलब कम ऑन ऑलमोस्ट आ चुका हूं। एक सेकंड एक सेकंड ये हमारे वोकिंग हाउस से ना चिपक जाए। पता नहीं क्या होगा फिर। ओ ओ ओके वो ऊपर से निकल गया। अब हमारे पास अपना मौका है। अब मैं इसके अंदर बैठ सकता हूं और हम उड़ रहे हैं। वो भी एक प्लेन के अंदर। ये एक अलग ही एक्सपीरियंस है। इलाइट्रा से उड़ने में भी इतना मजा नहीं है। हम पूरी गाड़ी लेकर जा रहे हैं ऊपर। अरे ये कौन सी गाड़ी? पर गाइस काफी हो गया। हमने छोटे चुन्नी मुन्नी से प्लेन बना लिए। अब बड़े पैपू प्लेन की बारी आती है जो कि जरूरत से भी ज्यादा रियल लगता है। और अरे अरे मेहमान आ गए देखने। कैसी लूट है? बेकार हमेशा की तरह। हां मेरे पास एक आईडिया है। हम उसकी लामास को ऐसे करके अलग कर सकते हैं। और गाइस बस मैंने अपने प्लेन को थोड़ा सा डेकोरेट कर दिया है। थोड़ी झालर वाला डाल दी है। और ऊपर हमारे साथ एक और को पायलट है। तो देखते हैं क्या होता है। और यह हमारा प्लेन चलना शुरू। अब बस इसके अंदर एक प्रॉब्लम है। अगर हम इसके ऊपर तो खड़े हो सकते हैं आराम से। लेकिन अगर इसके अंदर बैठना है। आ थोड़ा सा सर के ऊपर थप्पड़ वपड़ पड़ते हैं। अब हम बात कर रहे हैं इसे कहा जाता है एक प्लेन। मुझे नहीं लगता इससे बेहतर कोई और रेडस्टोन का बनाया जा सकता है। तो आई थिंक आज के लिए इतने प्लेेंस काफी हैं। लेकिन एक एरोप्लेन अकेली चीज नहीं होती जो कि बादलों की सैर करवा सकती है। इसको भूल गए। अब यह मेरी मेंशन के साइड के हेलीकॉप्टर जितने तो अच्छे नहीं दिखेंगे। लेकिन जब यह चलना शुरू होते हैं, असली मजा तब आने वाला है और हम इसके डिजाइन में थोड़ा सा दिमाग लगाने वाले हैं क्योंकि इसका इंजन इसकी पूंछ जैसा दिखता है। अब हेलीकॉप्टर की पूंछ चाहे कुछ यह होती है और सामने हमारे बैठने का एरिया कुछ स्टेयर्स के साथ। फिर पंखुड़ियां बनाकर इसे कहते हैं एक हेलीकॉप्टर और इसको काम करवाने के लिए बस हमें दुम पे हथोड़ा मारना है। और अरे हेलीकॉप्टर की दुम तो दब गई। हेलो भाई ये क्या कर रहा? ओ लगता है मैं तब से गलत ऑब्जर्वर के ऊपर दबाए जा रहा था। यह खराब कैसे नहीं हुआ? लेकिन ये एक एक्चुअल मूविंग हेलीकॉप्टर है जिसके अंदर हम लोग बैठ सकते हैं। बस इसके बारे में अकेली अजीब चीज ये है कि अगर हम लोग थर्ड पर्सन करें थोड़ा मुंह कैमरा के अंदर घुसे जा रहा है बार-बार। लेकिन इस सबके अलावा यह हेलीकॉप्टर वन ऑफ दी बेस्ट बिल्ड्स हैं। यह काम भी कैसे कर रहा है? लेकिन हर कोई सोच रहा होगा ये इससे ज्यादा छोटा नहीं है। मतलब बाप रे इसके अंदर तो सिर्फ एक ही प्लेयर आ सकता है। तो इसको अपग्रेड करने के लिए मैं एक बड़ा और ज्यादा शानदार कई सारे प्लेयर्स को रखने वाला हेलीकॉप्टर बनाने वाला हूं। कुछ ऐसे और इसका डिजाइन और भी ज्यादा अच्छा है क्योंकि पहली बात हमारी पंखुड़ी टेढ़ी रखी हुई है और दूसरी इसमें पूरे चार प्लेयर्स आ सकते हैं। बस मुश्किल काम ये है इसके अंदर चढ़ना बाप रे और रुको जरा हमारी एक सीट कहां गई? ओ लगता है एक थोड़ी सी फिसल गई लेकिन फिर भी हमारे पास तीन सीट्स बची हुई हैं। और आप सबको पता है मैं किस वाली में बैठने वाला हूं। हमारी कप्तान वाली सीट जहां से इतना अच्छा व्यू मिलता है हम लोग उसको अच्छे से डिस्क्राइब भी नहीं कर सकते। लेकिन इन सब अच्छाइयों के बाद इस हेलीकॉप्टर की बस एक प्रॉब्लम है। यह नहीं रुकता किसी भी हालत में। लेकिन मुझे थोड़ा सा पता है हमें बस तीन टीएटी लगाना है और रुको। एक सेकंड ये तो रुक गया। टीएटी फटने की जरूरत नहीं है। प्लीज नो और लगता है हमारा हेलीकॉप्टर आसमानी से भी ऊपर निकल चुका है। पर मैं सबके पास रियलाइज़ कर रहा हूं। हमने ऑलरेडी बहुत सारी मिलिट्री वाली व्हीकल्स बना दी है ना। मतलब ये प्लेन हमारी सबमरींस हेलीकॉप्टर्स। लेकिन हमने मेन मिलिट्री वाली गाड़ी बनाई नहीं। एक सीधे टैंक। और अगर आप लोग पूछ रहे हैं मैं उसको क्यों बनाऊंगा? वो बस मैं अगर रैंडमली खड़ा हुआ होता हूं अपने वर्ल्ड के अंदर लोग मुझे आके परेशान करने लगते हैं। भाई क्या प्रॉब्लम? तो इन सबको बनाने के लिए हम बनाने वाले हैं एक ऑटोमेटिक टैंक जो कि बिना मेरे कुछ किए चलने लगेगा। इसके अंदर यह बड़ी सी तोप लगी। वैसे इतनी भी बड़ी नहीं है। बहुत ज्यादा पतली है। ऐसा कैसे हो सकता है? और टर्न हमारा टैंक तैयार। यह उल्टी तरफ क्यों मुंह कर रहा है भाई? अब हम बात कर रहे हैं हमारा ऑटोमेटिक टैंक। यह इसने पीछे को छोड़ दिया भाई। आधा अधूरा जा रहा है वो। कोई बात नहीं, कोई बात नहीं। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। अब क्योंकि ये ऑटोमेटिक टैंक है। ये अपने आप हिल के ऊपर चढ़ जाएगा ना। ये सबसे बड़ी गलती है भाई जिंदगी। और आई थिंक ये टैंक कुछ भी नहीं करने वाला। मतलब ये ना ही एरो शूट करता है और टीएटी तो दूर की बात है। ये एक मॉब को तभी उड़ा सकता है जब तक वो उसके सामने हर वक्त ना रहे और उसके पीछे एक पहाड़ी ना आ जाए। हमें इससे बेहतर सशन ढूंढने की जरूरत है। लेकिन इस वाले को मैं अपने घर के पास नहीं बनाने वाला। यह बहुत ज्यादा डेंजरस है और मैं अपने अच्छे-अच्छे बेस को नीचा। तो मैं एक रैंडम विलेज में आ गया हूं। और यह डिज़ बहुत ज्यादा सेम है हमारे पिछले वाले टैंक से। लेकिन इस बार हम इसके अंदर मैनुअली टीएटी भर सकते हैं। बस क्या वो इसे आगे शूट? अरे हां ये तो उसे आगे भेज रहा है। एक सेकंड हमारा टैंक ही रुक गया। भाई आगे आगे ओह नो मैं तो बच गया लेकिन टैंक तो सही सलामत है। एनीवेज रीट्राई अब तो हम किल कर देंगे। सीधे ये ये ओके गाइस उसने फिर से अपने आप को उठा लिया। और लगता है माइनक्राफ्ट के अंदर टैंक्स उतने ज्यादा इफेक्टिव नहीं होते। ये सब कुछ इस बिल्ली की गलती है। आनी तो ये ओ और हां मैं जानता हूं लोग माइनक्राफ्ट के अंदर इतने बड़े टैंक बनाते हैं। लेकिन ये इतना बड़ा साइज में है कि पूरी वीडियो निकल जाएगी इसके अंदर। तो अभी के लिए मैं इन दोनों से खुश हूं। वैसे लिटरली इस बड़े से वॉकिंग हाउस के बच्चे लग रहे हैं। अब जब ये यहां पर रखे होने वाले हैं थोड़ी सी डेकोरेशन करते हैं। इस पाथवे से ऐसा लगा है कि वो यहां से होते हुए आ रहे हैं। तो मैंने लगभग हर टाइप की गाड़ी बना दी है माइनक्राफ्ट के अंदर। अब बस एक और चीज बची है हमारी सबसे ज्यादा बड़ी ट्रेन से पहले और वह हैं रॉकेट्स। हमारी सारी एयर वाली व्हीकल्स आगे या पीछे तो हो जाती हैं लेकिन ये एक भी ब्लॉक ऊपर नहीं हो पा रही तो हमें उसे फिक्स करने की जरूरत है। हम आज बनाने वाले हैं ऐसे रॉकेट जो सीधे चांद तक पहुंचेंगे और अरे मुझे नहीं पहुंचाना चांद। ये हमारा पहला रॉकेट। यह काफी ज्यादा छोटा है। लेकिन वो चलने में बड़ा माहिर है भाई। और हम बहुत ज्यादा अच्छी स्पीड में ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं। इस रॉकेट के साथ तो हम बादलों से भी ऊपर आ चुके हैं। लेकिन भाई ये ज्यादा ऊपर नहीं हो रहा। हमें इसे तोड़ना पड़ेगा। हम ऐसे मार्स तक नहीं जा सकते। एलियंस क्या सोचेंगे भाई इतने से रॉकेट के अंदर आए हैं ये लोग? हमें कुछ और सा बड़ा करना पड़ेगा। तो हमारा बड़ा वाला रॉकेट उड़ान के लिए तैयार है। और लगता ही नहीं है तैयार। भाई ये क्या कर रहा है? रुका हुआ क्यों है? लगता है हमने इसके अंदर वेट ज्यादा ही डाल दिया। कहीं कॉपर र तो ज्यादा वजन नहीं हो रहा है। एक सेकंड। अब अगर मैं इस ब्लॉक को हटाऊं भाई यह मार्बल के बने हुए पूरे अधे ले जा रहा हूं ऊपर लेकिन यह कॉपर र ज्यादा भारी हो गई। माइनक्राफ्ट लॉजिक है गाइस। क्वेश्चन मत करिए। लेकिन हमारे इस रॉकेट की बेस्ट बात यह है कि हम इसके अंदर एक्चुअली बैठ सकते हैं। और ऊपर ये ग्लास भी लग गई जो कि हमें सफोकेशन से बचाएगा। ऊपर जहां पे ऑक्सीजन ही नहीं होता। और मुझे कहना होगा रॉकेट्स अभी तक की सबसे ज्यादा मजेदार बिल्ड्स हैं। हम अपने बेस को कितना ऊपर से देख पा रहे हैं। लेकिन अभी भी मेरे पास अपने इस अपग्रेडेड रॉकेट के साथ एक प्रॉब्लम है और वो है ये रॉकेट किधर से लग रहा है भाई? अभी तक ऐसा लग रहा है कि हम रैंडमली रेडस्टोन के कहीं भी पेल लें ब्लॉक को। ये सच्ची में कुछ भी नहीं लग रहा। तो मैं एक ऐसा डिज़ बनाने वाला हूं जो कि हमेशा के लिए यूज़ हो सके। एक असली सच्ची का रॉकेट। इसके लिए हमें थोड़े से मटेरियल्स चाहिए होंगे। लेकिन यह हमें ऊपर जाने में मदद नहीं करेंगे। यह इसको और ज्यादा अच्छा दिखाएंगे। तो बीच में हमारी सीट और यह हमारा रॉकेट तैयार। इसको लॉन्च करने के लिए हमें बस एक चीज करनी होती है। अपने ऑब्सीडियन को तोड़ना जिससे कि पूरा ही रॉकेट टूट गया। ओके। ओके मैं मजाक कर रहा हूं। थोड़ी सी फिक्सिंग के बाद यह तैयार है। यह है हमारा रॉकेट भाई। ये अब हम बात कर रहे हैं। इसके साथ गाइस मैं चांद में जाने वाला हूं। पर अब गाइस वीडियो का वो पार्ट टाल चुका है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। हमारी ट्रेन जो कि प्रोबब्ली हर किसी की फेवरेट व्हीकल है और अगर देखा जाए माइनक्राफ्ट में ट्रेंस हमेशा से रही हैं। बस प्रॉब्लम ये है कि वो हमेशा से वैसे ही रही हैं। मतलब हम 12 साल पहले भी ये कर सकते थे और आई थिंक इसको एक अपग्रेड की जरूरत है क्योंकि मेरी स्पीड लो भाई। हां नहीं तो पूरा टाइम वेस्ट कर दिया। बाप रे। हमें एक ऐसी ट्रेन की जरूरत है जिसकी पटरियों को बनाने के लिए हमें 10 कैरेट के सोने को बर्बाद ना करना हो। तो हमारी एक्चुअल ट्रेन को बनाने से पहले हमें उसके लिए एक ट्रैक को क्रिएट करना होगा। और यह मैं बिल्कुल भी फालतू में नहीं कर रहा हूं। हमारी ट्रेन ऐसी है कि अगर नीचे उसके ट्रैक ना हुआ वह चलेगी ही नहीं। तो यह बहुत ज्यादाेंट है कि मैं इसको कंप्लीट करूं। और यह ट्रैक तैयार। इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह सच में एक रेलवे ट्रैक लग रहा है। और जैसे कि आपने प्रोब्ली गेस कर लिया इसके बीचोंबीच आने वाली है हमारी ट्रेन। यह है इसका मेन इंजन। और क्या आपको इसकी सबसे अच्छी बात पता है? एक ट्रेन को बनाने की रेडस्टोन बिल्ड सच में एक ट्रेन लगती है। मतलब यह पूरी की पूरी बोगी नहीं लग रही है इंजन वाली। तो यह रहा हमारा मेन इंजन। वो भी पुराने 90ज वाले स्टाइल का जो चू चू चूचू करके आवाज निकालता है। बस एक सेकंड मैंने इसको उल्टा बना दिया। तो फिर से पूरे इंजन को उल्टा लगाने के बाद कितना ज्यादा अच्छा रहेगा अगर हम यहां पर स्लैम की जगह स्क्रूस की ट्रैप डर्स लगा दें। ये बिल्कुल पियों की तरह लग रहे हैं। लेकिन एक ट्रेन सिर्फ उसका इंजन नहीं होता। हमें उसके लिए बोगियां बनानी होंगी। जिसके अंदर हमारे सारे दोस्त या फिर विलेजर्स और मॉब्स सब बैठ सकते हैं और बहुत ज्यादा दूर तक पहुंच सकते हैं। स्लैम के ऊपर थोड़ी सी बेंचेस ताकि बिल्कुल चिपचिपा ना हो जाए हर कोई। और सारी बोगीज़ के साइड में अपने टायर। और गाइस हमारी ट्रेन रेडी हो चुकी है। मैंने इसके ऊपर सारी माइनक्राफ्ट्स लगा दी है। तो हर कोई बैठ भी सकता है। मैं भी यहां का ड्राइवर हूं। हर कोई बैठ चुका है। और शुरू ओ एक सेकंड लगता है कोई भी नहीं बैठ पाया लेकिन ये चल रही है। हमारी ट्रेन वर्क करती है। यह सच्ची में बिल्कुल वैसे ही जा रही है। और पीछे की सारी बोगीज़ हमारे साथ आ रही है एक-एक करके। अब यह कितना मजेदार है। और देखिए रेलवे ट्रैक पर रुक जाने वाली है। एक सेकंड ये क्या? ये क्या भाई? ओ ओके वो रुक गई। लगता है वो हवा के ऊपर चल सकती है। लेकिन अगर नीचे फ्लैट लाइन होता तो वो जरूर रुक जाती। बिल्कुल ऐसे। अब यह बहुत ज्यादा अच्छा था। यह मेरी अभी तक की फेवरेट मशीन है। लेकिन यह बहुत ज्यादा छोटी नहीं है। हमने इतना सारा रेडस्टोन करा है इस वीडियो में। अभी तक मुझे समझ में आ गया है कि फ्लाइंग मशीनंस कैसे काम करती हैं। तो इसलिए मैं एक बहुत ज्यादा बड़ी ट्रेन बनाने वाला हूं। एक पूरे बेस जितनी बड़ी और इसका रेलवे ट्रैक होने वाला है इतना बड़ा। और यह रही हमारी ट्रेन। पर ओ ओ ओके यह तो सीधे रियल लग रही है। जैसे ट्रेन स्टेशन के ऊपर आती है। ये आवाज कहां से बनी रह गई भाई? अगर इसको साइड में से देखा जाए यह तो सच में एक्चुअल पूरी की पूरी ट्रेन लगती है। बस थोड़ी सी सैड बात ये है कि हमारा इंजन ये क्या है भाई? ये ऐसे तो नहीं देखते इंजन। लेकिन अगर साइड में से देखें ये कितनी ज्यादा अच्छी है और बहुत ज्यादा बड़ी है। यह इतनी ज्यादा लार्ज साइज की है कि इसके अंदर बहुत सारे रूम्स तक बनाए जा सकते हैं। लेकिन अभी मैंने वो क्रिएट नहीं करें क्योंकि हर कोई देखना चाहता है यह कैसे वर्क करती है और आगे बढ़ती है। तो वो करने के लिए हमें अंदर आना होगा। और इधर से आप सब लोग देख सकते हैं कि यह एक्चुअली कैसे वर्क करती है। जो बीच में इतनी बड़ी जगह है वह सीधे-सीधे हमारा इंजन है। यहां पर एक क्राफ्टिंग टेबल भी है और इतना सारा स्पेस के हम पूरे-पूरे रूम्स बना सकते हैं और ट्रेन के चलते वक्त पूरा अंडर ट्रैवल कर सकते हैं अलग-अलग जगहों पर। और जहां पे भी ट्रेन को रोकना हो बस इस ऑब्सीडियन ब्लॉक को लगा देना है। और सामने की तरफ देखने के लिए कि कुछ रास्ते में तो नहीं है। है हमारे ड्राइवर का रूम। और हां, मैं एक इंपॉर्टेंट चीज तो भूल ही गया। आपको यह सोल सैंड दिख रही है? यह सिर्फ ऐसी डेकोरेशन के लिए नहीं लगी हुई है। सोल सैंड एक नॉर्मल ब्लॉक से थोड़ी छोटी होती है। जिसका मतलब अगर हम उसके ऊपर माइन कार्ड्स गिरा दें वो अपनी जगह से नहीं हिलने वाले। तो ये हमारे सारे पैसेंजर्स के लिए सीट्स होने वाली हैं। और अब हम एक्चुअली माइनक्राफ्ट के अंदर ट्रेन की राइड कर सकते हैं। सोचिए ये ट्रैक बहुत ज्यादा लंबा होता है और हमें हजारों ब्लॉक्स दूर ले जाता है। अब वो कितना मजेदार हुआ। मतलब हम बाहर से देख रहे हैं। क्या व्यू है भाई साहब मजा। पर आई थिंक अब मैंने सब कुछ समझा दिया है। टाइम आता है इसको चालू करने का और लोग यह प्लीज ऐसा मत आ मुझे लग रहा था रुक गई। मेरी धड़कनें रुक जाती अगर यह होता लेकिन यह ट्रेन पड़ने लगी। हमने ऐसे करके बना दी है एक असली की मूविंग ट्रेन। यह मेरी अभी तक की बेस्ट रेडस्टोन बिल्ड्स में से एक है। बस गाइस वीडियो खत्म होने से पहले। याद है मैंने इस चिकन के लिए एक नाम की रिकमेंडेशन पूछी थी कमेंट्स में। बहुत ज्यादा खतरनाक रिकमेंडेशंस आई हैं। बाबा तल्लू लाफेमोरी लाफेमोरी डुक डुक फकफक मुर्गा लफ का बक्का सफेद परीन चकमी चमेली बिरयानी बिरयानी और सबसे खतरनाक फ्लफ का चूजा नाम तो काफी अच्छा है लेकिन इन भाई साहब को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा भाई साहब लेकिन फाइनली हमारा जीतने वाला नाम होने वाला है चूचू का मुरब्बा एनीवेज तो उसके बाद जिसजिसने भी सब्सक्राइब करा उसको कलेजी से थैंक यू है यार और जिसने नहीं करा है कोई आफत नहीं आ रही है आराम से कर लेना मैं बस अपनी मनपसंद गाड़ी के अंदर जाके ट्रैवल करने वाला हूं अब आएगा ना थोड़ा थोड़ा सा

In this video, I will build a working train in Hardcore Minecraft!!

Inspired by: aCookieGod

Don’t forget to like and subscribe!

Cheers!

50 Comments

  1. Aur jaldi video Banakar main aapko video ko vate karta hun yah video I hai lekin Main aur video ko vate karo please jaldi banaaiye video😭😭

  2. Welcome back to the office of your information knowledge and family members are not able understand that you have any update from Stolt Alm vessel in my gum is the best and the same as the time to get a good 😊 of you 😉 you 😊 you 💕 you 💕

  3. Bhai realastic flag banayo please 😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😂😊😊😂😊😊😊😊😊😊😂😊😂😊😊😂😊❤❤😊😂😊😂😂😊❤😊😊😂😊🎉😊😢😊😢😅😢😅😢😅😂😊❤😊❤😊❤😂😅😅🎉😢😢😅😂❤😊❤😊❤😂😅🎉😢😅😢,

  4. Bhai realastic flag banayo please 😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😂😊😊😂😊😊😊😊😊😊😂😊😂😊😊😂😊❤❤😊😂😊😂😂😊❤😊😊😂😊🎉😊😢😊😢😅😢😅😢😅😂😊❤😊❤😊❤😂😅😅🎉😢😢😅😂❤😊❤😊❤😂😅🎉😢😅😢,

  5. Bhai mareko maja nahi ayaa apne masti nahi kii or totam bhi blast nahi huva ak bhi barmanr bhic video mahi quit kardiya plz masti or totam blast muje serious video nahi chahiye

Leave A Reply