i Opened a Elemental Mob Zoo in Minecraft..

तो गाइज़ आज आप सबकी हैवी डिमांड पर फाइनली हमने खोल लिया है हमारा एक नया ज़ू जिसका नाम है एलिमेंटल ज़ू। और गाइज़ यह हिस्ट्री का सबसे पहला और अनोखा ज़ है जो आज तक किसी भी यूटबर ने नहीं खोला है क्योंकि यह मेरा आईडिया है। मैंने ही बोला था कैरी को कि यह एलिमेंटल ज़ खोले। तो गाइज़ ये वाला ज़ू जो हम लोग खोल रहे हैं ना ये काफी ज्यादा यूनिक है। तो गाइज़ ये वाले ज़ के अंदर हम लोग लाने वाले हैं अलग-अलग टाइप के एलिमेंटल मॉब्स। जैसे कि फायर मॉब, वाटर मॉब और यहां देखिए गॉड और डीमन एलिमेंटल मॉब भी। तो गाइस आज हमारा यही टास्क होने वाला है। अलग-अलग एलिमेंटल मॉब पकड़ के लाना लेकिन उनको पकड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि उनप अलग-अलग पावर्स हो सकती हैं। तो ठीक चलते हैं पकड़ने के लिए उनको। अबे यार क्या कर रहा है तू? हां मैं आ गया हूं नीचे। ये देखो है ना मेरी झकड़ा सेंट्री यार मैं बहुत खतरनाक बनते जा रहा हूं YouTube पर। मैं बहुत ज्यादा फेमस हो चुका हूं। कैरी तुमको नहीं मालूम। ऑडियंस मेरे बारे में बात करती रहती है कमेंट सेक्शन में। मुझे बोलती है दूरबीन ओ तो इसलिए मेरा नाम हो चुका है आज से मिस्टर दूरबीन ओ। पता नहीं यार ऑडियंस आपको इससे क्या लगाव हो चुका है। ये तो शक्ल से एकदम बोंदू दिखता है। बोंदू नहीं हूं मैं बिल्कुल भी। ज्यादा मत बोलो कैरी वरना तुम्हारी मदद नहीं करूंगा मैं मॉब्स को पकड़ने में। अरे नहीं नहीं भाई सॉरी सॉरी मेरे को तेरी आंखों की जरूरत है। तेरी बड़ी-बड़ी आंखों से जल्दी से देख कि अपने पास में कौन सा मॉब अभी घूम रहा है। हां देख लिया मैंने। कौन सा मॉब? बहुत खतरनाक मॉब है। वो है फायर मॉब। चलो आओ दिखाता हूं। चलो गाइस जाके देखते हैं कि मिस्टर दुर्बी को कौन सा मॉब दिखा है। चलो कहते हैं हम लोग पहुंच चुके हैं। बाप रे तू कहां लेके आ चुका है? ये तो एक लावा पूल है। अरे वो देखो वहां पर। एक सेकंड गाइस। ओ शिट यह देखो वहां पर एक ड्रैगन बैठा हुआ है पेड़ के बाजू में। यह यहां पर ही रहता है। यह बहुत ही खतरनाक है। अपने को इसको पकड़ना है। अरे भाई तू तो पहली बार में इतना खतरनाक मॉब पकड़ा हुआ है। अरे मैं बहुत डेरिंग आदमी हूं। इसलिए मैं आ गया सबसे खतरनाक मॉब पकड़ने के लिए। चलो पकड़ते हैं। अरे लेकिन इसको ऐसे नहीं पकड़ सकते अपन। गाइस ये ड्रैगन को पकड़ने के लिए हमको चाहिए एक स्पेशल पॉकीबॉल। तो गाइज़ ये फायर एलिमेंटल मॉब है। तो उसके लिए हमको फायर पॉकेब बनाना पड़ेगा। तो जो मेरे हाथ में आइटम है ना गाइस इसको मुझे मिलाना पड़ेगा लावा से। चलो ठीक है इसको लावा से मिला देते हैं। जल्दी से बाल्टी निकाल अपनी चड्डी में से। वो लावा भर के उसको मिला दे। ओके कैरी मैंने भर लिया लावा। ओके अब देखो क्या होने वाला है। चलो इसको अपन मिलाते हैं। कैरी हां जल्दी से मिला। यह देखो गाइस फाइनली यहां पर आ चुका है फायर पॉकीबॉल। अब इसकी मदद से अपन इसको पकड़ लेंगे। लेकिन एक सेकंड हम लोग वहां पर जाएंगे कैसे? बीच में कितना सारा लावा है। अरे बाप रे वो देख मिस्टर दूरबीन ये तो फायर छोड़ रहा है। लगता है इसको गुस्सा आ गया। अपने पास पहुंचते से ही। अरे बाप रे इसने तो पेड़ में आग लगा दी। कैरी मुझे छोड़ दो। तुम्हें पता है ना मैं कितना एक्सपर्ट हूं एलजी में। अब मैं करूंगा बोट एमएलजी। ये देखो। तो ये ले फायर भी साथ में ले जा। उसको पकड़ के लेके आ जाना। हां हां ठीक है ठीक है। बाप रे गाइस ये मिस्टर दूर दिन पे दिन बहुत ज्यादा एक्सपर्ट होते जा रहा है। अब जल्दी से बताओ गाइस कमेंट्स में क्या ये दूरबीन इसको पार कर पाएगा? अरे बिल्कुल पार कर लूंगा। ऑडियंस जल्दी से लाइक मारो जोर-जोर से क्योंकि मुझे पार करने में इसको डर लग रहा है। लेकिन कोई ना मैं हूं दूरबीन। देखो कैसे पार करता हूं इसको। चलो मैं जा रहा हूं कैरी। यो अरे बाप रे। चलो कैरी मैं पहुंच चुका हूं। अब मैं जा रहा हूं ऊपर। हां जल्दी से पकड़ ले उसको। चलो चुपचाप से मैं जाता हूं। बेटा ड्रैगन अब तो तू गया। अब मैं तुझको पकड़ने वाला हूं। ये ले। अरे नाइस शिट अरे इसने मेरा मुंह जला दिया कैरी क्या बात है दूरबीन तूने कर दिखाया हां देखो कर दिखाया लेकिन देखो मेरी क्या हालत हो चुकी है अरे बाप रे अच्छा मैं नहीं गया वरना मेरा भी मुंह काला हो जाता गाइस चलो आ रहा हूं वापस से हां जल्दी से आजा क्या बात है दूरबीन कमाल कर दिया मुझे इसके एक्स्ट्रा पैसे चाहिए कैरी हां बिल्कुल बिल्कुल यार लू से जो भी पैसा आएगा ना तेरे को मैं उसके एक्स्ट्रा पैसे दूंगा चल आजा मेरे पीछे यार कैरी मेरा काला हो गया अंदर से भी सब कुछ अरे टेंशन मत ले यार फेयर एंड लवली लगा लेना सब गोर हो जाएगा आजा जल्दी से पीछे हमने हमारा पहला मॉब पकड़ लिया है जो है एलिमेंटल फायर मॉब। उसको ज़ूम में रखेंगे तो मजा आ जाएगा। फाइनली गाइस पहला एलिमेंटल मॉब हमारे ज़ के अंदर ऐड हो चुका है। बाप रे कितना खतरनाक दिख रहा है। इस फायर एलिमेंटल मॉब को देखने के लिए तो बहुत लोग आने वाले हैं। ऐसा लग रहा है मुझे तो अब यार कह रही इस तंदूरी ड्रैगन को देखने के लिए बहुत लोग आएंगे। तंदूरी ड्रैगन भाई कुछ भी बोलता तू यार। अरे बाप रे गाइस देखो कस्टमर आना चालू हो चुके हैं। बहुत बढ़िया। बहुत पैसा बनने वाला है कैरी। लेकिन एक बात याद रखना मेरा बलिदान तुम मत भूलना बिल्कुल भी। हां नहीं भूलूंगा यार। तेरे को ज्यादा पैसे दे दूंगा मैं। जल्दी से सबसे पैसे कलेक्ट कर। चलो सब लोग पैसे दो। ₹150 ₹150 गाइस हमने इसकी ₹150 एंट्री फीस रखी है। मतलब देखो हर बंदे से हम लोग ₹150 लेंगे। बाप रे कितने बंदे हैं यहां पर तो कितने की कमाई हो चुकी है? टोटल ₹2500 हो चुके हैं। तो 500 तुम रखो। हैं यार लगता है गाइस नेक्स्ट वाले मॉब्स मुझे ही पकड़ने पड़ेंगे। वरना तो ये दूरबीन बहुत ज्यादा हिस्सा मार लेगा। एक सेकंड तुम क्या बोल रहे हो? नहीं मैं कुछ भी नहीं बोल रहा हूं यार। मैं ये बोल रहा हूं। चल फिर चलके पकड़ के लाते हैं। नेक्स्ट मॉब मजा आएगा। हां चलो चलो। मैंने अपने आंखों से देख लिया है। बहुत खतरनाक मॉब है कैरी। चलो जल्दी से। हां जल्दी से अपना पैर बढ़ा। यार दूरबीन मुझे कहां लेके आ गया? बाप रे गाइस देखो यह तो मुझे स्नो बायो में लेके आ गया। भाई अगर मुझे पहले बता दिया होता तो मैं अपने सर्दी वाले कपड़े लेके आता। चुपचाप बैठो कैरी ज्यादा नखरे मत करो। वो देखो तुम्हारे सामने। अबे रोक रोक रोक रोक रोक। अबे कहां लेके आ गया तू? ये देखो कैरी इसको पकड़ना है अपने को। यार ये तो काफी डेंजरस दिख रहा है। कौन है ये? यह है स्नो एलिमेंटल मॉब। इसको मैंने पहले भी देखा तो है। शायद ये बहुत ज्यादा खतरनाक होता है। हां, यह बहुत खतरनाक है। लेकिन जब तक सो रहा है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। चलो जाके इसको पकड़ लेते हैं। अब तुम पकड़ के लाओ कैरी। तू जल्दी से मुझे स्नो एलिमेंटल पोकीबॉल बना के दे। हां, ठीक है बना के देता हूं। ये लो मैंने बना दिया है स्नो पॉकीबॉल। जल्दी से दे दे मुझे। ओ गाइस फाइनली अब इसको पकड़ते हैं अपन। वैसे भी यह सो रहा है तो इसको पकड़ना बहुत ज्यादा आसान होगा। फटाफट से इसको मैं पकड़ लेता हूं। बाप रे ये देखो ये तो पागल हो चुका है। अरे यार तुमने इसको उठा दिया। अरे मुझे क्या मालूम था? मेरी मदद कर मदद कर। जल्दी से पॉकेटबॉल फेंको। यार ये तो जमा रहा है यार मुझे। जल्दी मेरी बोट के अंदर आओ। हां आता हूं आता हूं आता हूं। यार मेरे को जमा रहा है। ये देख जम गया मैं। अरे बाप रे जल्दी कैरी कुछ करो। रुको गाइस फटाफट से बॉल फेंकता हूं। ये ले। फाइनली गाइस पकड़ लिया उसको। भाई पागल हो गया था वो। बाप रे। चलो ठीक है बैठो जल्दी से। यार तूने तो मुझे रिस्क में डाल दिया था यार। बोट लेके भाग गया तू तो। अरे यार मैं सोच रहा था कि तुम पकड़ के लाओगे जल्दी से भाग निकलेंगे। हां ठीक है ठीक है। पहले सबसे पहले ले चल ज़ में। अब गाइज़ फाइनली स्नो एलिमेंटल मॉब भी हमारे ज़ू के अंदर ऐड हो जाएगा। तो गाइज़ फाइनली ज़ू में आके देखो हमने हमारे स्नो एलिमेंटल मॉब के लिए क्या बढ़िया सा बेस बनाया है। चलो कैरी जल्दी से स्नो बॉल को फेंक दो। हां ठीक है फेंक देता हूं। जा स्नो बॉल। बाप रे गाइस देखो यहां पर कितना अच्छा लग रहा है। अब तो और कस्टमर आएंगे मजा आ जाएगा। और देखो गाइस कस्टमर्स भी आना चालू हो चुके हैं। दूरबिन कितना पैसा मिला? अरे बहुत पैसा मिल रहा है। बहुत पैसा। मैं क्या बताऊं? लोग पागल होते जा रहे हैं। कैरी अगर ऐसे ही एलिमेंटल मॉब लाते रहे ना तो अपना ज़ बहुत ज्यादा हिट हो जाएगा। बहुत पैसा छापेंगे अपुन बहुत पैसा। तो चल ठीक है। फटाफट से अब नेक्स्ट पकड़ के लेके आते हैं। चलो ठीक है मैंने देख लिया है। लेकिन उसके लिए थोड़ा सा अपन को खतरा मोड़ लेना पड़ेगा। अरे टेंशन मत ले यार। अपुन कितना सारा पैसा कमा रहे हैं। तो बेसिकली अपन थोड़ा सा रिस्क ले सकते हैं। यार मिस्टर दूरबिन तू तो मुझे गांव में लेके आ गया। अरे मैं यहां पर अपनी नानी से मिलने आया हूं। हैं यार नानी को थोड़ी ना पकड़ना है मेरे को ज़ के अंदर। अरे नहीं नहीं मैं तो मजाक कर रहा हूं यार ये जो गांव है ना यहां पर ही है वो वो एलिममेंटल अर्थ मॉब यहां पर यार तू किसी विलजर की बात कर रहा है क्या नहीं भैया हमको किसी विलजर को नहीं पकड़ना अपने ज़ूम में पागल जैसी बातें मत करो वो देखो उधर अरे कहां की बात कर रहा है मुझे तो कुछ दिख ही नहीं रहा है अरे उधर देखो उधर छत पे बैठा है छत पे छत पे बैठा है तुम्हारा बहनोई क्या बोल रहा है यार अरे बाप रे गाइस बाप रे क्या है ये तो तीन मुंडी वाला सांप है ये है नागालैंड नागालैंड ये सांप को हम लोग बोलते हैं नागालैंड ये गांव में आके विलेजर्स को मारता है सही में कैसे चलो चल के दिखाता हूं आ जाओ चलो आ जाओ कह रही है मेरे साथ तुमको दिखाता हूं क्या करता है ये। बाप रे तो बहुत खतरनाक दिख रहा है। और देखो गाइस ये तो पोइजन छोड़ रहा है अपने मुंह से। नहीं नहीं मुंह से नहीं छोड़ता है ये पोइजन। ये पोइजन अपनी पोछ से छोड़ता है पोछ से। अरे बाप रे मेरे भी पोइजन आ जाएगा। अरे भाग बे भाग क्या कर रहा है? ये देखो ये सब विलेजर्स को मार रहा है। ये तो काफी डेंजरस है यार। इस तीन मुंडे वाले सांप को अपन कैसे पकड़ेंगे? अरे क्या जल्दी से ऊपर आओ। हां मैं ऊपर आ जाता हूं। यार ये सांप तो काफी खतरनाक है। काफी डेंजरस। यार इसको पकड़ना मुश्किल लग रहा है मुझे। एक काम करो ये पकड़ो। ये अर्थ एलिमेंटल पॉकेबॉल है। इसे तुम इसको पकड़ लेना। ओके तो गाइस मेरे हाथ में ग्राउंड बॉल आ चुकी है यार। क्या करने वाला है तू? पता नहीं मिस्टर दुरबन यहां पर खड़े हो के क्या कर रहा है यार? ये तो देखो कितनी खतरनाक तरीके से देखो पोइजन छोड़ रहा है अपने मुंह से। अबे मिस्टर दुरबन क्या कर रहा है तू? कैरी मैं बीन बजाने वाला हूं बीन। देखो अब देख तो सांप कैसे देखो मैं अपने वश में करता हूं। [संगीत] बाप रे देखो गाइस ये दूर ने इसको वश में कर लिया अरे कैरी जल्दी से पकड़ो इसको मेरा मुंह क्यों देख रहे हो ये वश में आ चुका है हां ठीक है जल्दी से इसको पकड़ते हैं आजा हमारे पॉकेबॉल में फाइनली गाइस वो तीन मुंडी वाले सांप को पकड़ लिया अपन ने उसको बोलो नागालैंड नागालैंड है वो और बात सुनो मेरी ये देखो मेरी पुंगी से काम हुआ है ये सब अबे पुंगी नहीं उसको फ्लूइड बोलते हैं फ्लूइड हां जो भी हो मैं अपना हिस्सा ज्यादा लूंगा यार ये क्या बात हुई यार पिछली बार को तो मैंने पकड़ा था हां तो मैंने बोला था कि उसका ज्यादा हिस्सा तुम लोगे ये लो तुम्हारा हिस्सा ठीक है यार लेकिन ऐसी ऐसी डील तो हुई नहीं थी हमारे बीच में। चलो कोई ना गाइस फाइनली ग्राउंड एलिमिनेटर मॉब भी हमारे ज़ के अंदर ऐड हो जाएगा। अब देखते हैं कितनी पब्लिक आएगी हमारे ज़ के अंदर। ओके। तो गाइस हम लोग ज़ में आ चुके हैं। देखो कैरी कैसा लग रहा है। हां यार काफी सही लग रहा है। यहां पर अपना नागार्जुन रहेगा तो मजा आ जाएगा। अरे नागार्जुन नाम नहीं है। नागालैंड नाम है नागालैंड। हां ठीक है यार जो भी नाम हो पर उसका बहुत ही ज्यादा तगड़ा बेस दिख रहा है। ये देखो। अब जल्दी से इसको मैं छोड़ देता हूं। जा बेटा। बाप रे गाइस देखो कितना सही दिख रहा है ये। और देखो कस्टमर्स भी आ चुके हैं। वाओ कैरी बता नहीं सकता। लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं इसकी। यार आज तक कोई भी अपने ज़ू के अंदर तीन मुंडी वाला सांप नहीं लेके आया लेकिन अपन ने कर दिखाया यह यार सब मेरी बीन का कमाल है। जल्दी से ऑडियंस को बोलो कि मेरे लिए ओप इन द चैट लिखे। ठीक है यार गाइस लिख दो यार बेचारे के लिए। बेचारा कैसा गरीब आदमी है। हैं मैं बिल्कुल गरीब नहीं हूं। मैंने बहुत पैसा लिया है अभी इन लोगों से। ₹200 लिया है मैंने पर कस्टमर। बाप रे ₹200 लेकिन मैंने बोला था ना इसका ज्यादा हिस्सा मैं रखूंगा। तो यह लो तुम्हारे ₹50। हैं? बस इतने से। हां ये लो। मेरी बीन की वजह से तुम पकड़ पाए हो उसको। बाप रे रुको रुको। नेक्स्ट मॉब गाइस मैं नहीं पकड़ूंगा। इसको नहीं पकड़ने दूंगा मैं बिल्कुल भी। और उसका 100% मैं ही रखूंगा। लेकिन मेरे बिना तो नहीं पकड़ पाओगे तब भी। चलो अब नेक्स्ट मॉब पकड़ने जाते हैं। बहुत खतरनाक है वो भी। दूरबीन तू मुझे कहां लेके आ गया? बस यहीं रुको तुम। अरे लेकिन मेरे को तो यहां पर कोई मॉब नहीं दिख रहा है। भाई तो कोई मुर्गी पकड़ने की फ्रैग में तो नहीं है। अरे नहीं नहीं ऊपर देखो ऊपर। एक सेकंड। ओ बाप रे देखो गाइस। ऊपर कितना बड़ा बादल है ये। क्या अपने को बादल पे जाना है? हां अपने को बादल पे जाना है। यार ये मुर्गी हट यहां से। अरे बाप रे तेरा गुस्सा बहुत ज्यादा तो खराब होते जा रहा है दिन पे दिन। बहुत ज्यादा गुस्सा आता है मुझे। मेरा टकला गरम हो चुका है बहुत ज्यादा। इस पे मैं मुर्गी का अंडा तल सकता हूं। अबे यार क्या बातें बोल रहा है यार? मुर्गी का अंडा कौन डालता है अपने सर पे? छी! यार ये सब बातें मत बोल। मुझे अब यह पता है कि अपन ऊपर कैसे जाएंगे? अरे टेंशन क्यों लेते हो? मैं हूं दूरबीन। सब है मेरे पास सामान। पहले ये पकड़ो स्काई बॉल। ये कौन सी बॉल है? अरे ये तो एयर बॉल है यार। हां वही वही। और ये पकड़ो इलाइट्रा। अच्छा क्या बात है। भाई तेरे पास तो सब कुछ है यार। हां मैं सब अपनी चड्डी में रखता हूं पहले से ही। चलो फटाफट से चलते हैं। मुझे उठा लो। अबे तू मैं सर पे क्यों बैठ गया? चुपचाप चलो। वहीं बैठ पाऊंगा मैं और कहीं नहीं बैठ पाऊंगा। ठीक है गाइस फटाफट से जाते हैं इसको लेके। अरे बाप रे ये देखो। ये देखो गाइस दूर भी मेरी पीठ पे बैठा हुआ है। अरे तुम कहां चले गए लेकिन? अरे यार पलटो पलटो। अरे कैरी पलटो पलटो उधर पलटो। अरे हां पलट रहा हूं यार तेरा वजन बहुत ज्यादा है। और तू ये अंडे फेंकना बंद कर। पागल है क्या? किसी के सर पे अंडा गिर जाएगा। चलो चलो चलो फटाफट से बादल की तरफ चलो बादल की तरफ। अरे हां भाई बादल की तरफ ही जा रहा हूं। ओके गाइस जल्दी से हम लोग लैंड हो जाते हैं। ओ फाइनली आ गया मैं। चलो कैरी ये देखो यही है वो। बाप रे ये। ये क्या है ये? यह है बादल मैन। यह बादलों के ऊपर रहता है। यार मुझे बिल्कुल मालूम नहीं था कि माइनक्राफ्ट के बादलों के ऊपर कोई ऐसा मॉब रहता है। अबे पागल इसको अंडा क्यों मार रहा है? अरे देखो इसको अंडे लग ही नहीं रहे क्योंकि पूरा का पूरा हवा से बना हुआ है। अरे बाप रे अरे इसने तो मुझे भंड बना दिया। मेरे खोपड़े पे अपना सर मार दिया। कैरी मुझे तो चक्कर आ रहे हैं चक्कर। बाप रे तू काफी खतरनाक है। अपने सर से मार रहा है। अरे मेरे पास भी आ रहा है। मुझे मारने के लिए। बाप रे। रुको गाइस फटाफट से इसको पकड़ता हूं मैं। ये ले आजा। ओ भाई फाइनली आ चुका है इसके अंदर। क्या बात है? चल फटाफट से उठ दूरबीन। यार इसको मुझे लेके जाना पड़ेगा। कैरी मुझे उठा लो प्लीज। हां उठा रहा हूं उठा रहा हूं। रुक जा रुक जा। चलो गाइस इसको मैंने उठा लिया। फटाफट से इसको लेके जाता हूं। सोम यार बहुत खतरनाक मॉब था वो जो भी था। चलो जल्दी से नीचे अपन कूदी मारते हैं। चलो चलो गाइस फटाफट से मिस्टर को मैं पानी के अंदर भिगो देता हूं। अरे कैरी क्या किया? अभी तो थोड़ा सा होश में आजा। हां मैं आ चुका हूं। होश में मुझे छोड़ दो। अरे कैरी थैंक यू। भाई सही में यार पता नहीं कैसा मॉब था वो। मेरे खोपड़े पे मार दिया। ये देखो साफ सुथरा हो चुका हूं मैं अब। मैंने अपना मुंह भी धो लिया। हां चल चल फटाफट से टाइम पास मत कर। अब जल्दी से मेरे को जाना है। ओके तो गाइज़ फाइनली। हमारा एयर एलिमेंटल मॉब भी यहां पर ऐड हो जाएगा। चलो कि देखो कैसा लग रहा है। बहुत बढ़िया लग रहा है। बहुत बढ़िया मिस्टर दूरबीन। तू बहुत सही काम करता है। चलो ग जल्दी से बॉल को मैं फेंक देता हूं यहां पर। यो बाप रे देखो कितना खतरनाक दिख रहा है। इसको देख के तो लोग पागल होने वाले हैं। पागल अरे बाप रे इतने लोग भी आ चुके हैं। भाई क्या बोल रहे हैं ये लोग? कैसा रिव्यु आ रहा है। अरे क्या बताऊं बहुत भयंकर रिव्यु आ रहा है। बहुत भयंकर। अरे क्या ये लोग बोल रहे हैं कि फटाफट से वो लेके आओ। गोल्ड एलिमेंटल मॉब। तो ठीक है। चल के वो पकड़ते हैं अपन जल्दी से। चलो चलते हैं फटाफट से वही पकड़ के लेके आएंगे। गोल्ड एलिमेंटल वाला। अब गाइज हम लोग गोल्ड एलिमेंटल मॉब पकड़ के लाएंगे। मजा आएगा। देखते हैं क्या रहता है वो। दूरबीन मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही। यार तू मुझे चेरी ब्लॉस के जंगल में क्यों लेके आ गया? भाई यहां पर कोई मॉब रहता है क्या? अरे बिल्कुल रहता है। अगर एक बार देख लोगे ना तो मेरी तरह तुम्हारी आंख फट जाएगी। एकदम बड़ी-बड़ी आंख हो जाएंगे एकदम बड़ी-बड़ी। कुछ भी यार देख कितनी अच्छी जगह है ये। यहां पर कोई भी मॉब नहीं रहता होगा। लगता है कैरे तुम अंधे हो गए हो। वो देखो उधर कहां पर? अरे बाप रे। ये क्या है ये? कैरी वो है गोल्डन गॉड। सायरन हेड सबसे खतरनाक। यार मैंने कभी भी ऐसा साइरन हेड्स तो देखा ही नहीं आज तक। यहां तक कि फिल्मों में भी नहीं। कभी भी नहीं देख पाओगे। इसकी लोकेशन और कोऑर्डिनेट सिर्फ मुझे पता है कैरी। ये लो गोल्डन बॉल। जल्दी से उसको पकड़ते हैं अपन। यार उसको पकड़ना आसान तो है ना? वो तो उसके पास जाके ही मालूम पड़ेगा। चलो चलो इस फ्राइवर से भागते हैं उसकी तरफ। और बाप रे कितना खतरनाक है यार। ये हवा में भी उड़ता होगा क्या? नहीं कैरी बिल्कुल भी नहीं उड़ पाता ये हवा के अंदर क्योंकि ये बहुत भारी है अपने आप में ही क्योंकि इसका वजन बहुत ज्यादा है। चलो ठीक है ये कहीं उड़ के नहीं जाएगा। लेकिन एक टेंशन है यार। इसके पास कभी अपन गए तो कोई ये कच्चा नहीं चबा जाए क्योंकि इसके दादी को कितने खतरनाक है। पर इसके देख इसके तो पर भी हिल रहे हैं। हां टेंशन मत लो। चलते हैं उसके पास। फटाफट से इसको पकड़ के निकलते हैं यहां से। चलो कैरी आ जाओ। रुक रुक भाई रुक रुक पागल हो जाएगा वो। अबे ओ फटा सायरन जल्दी से हमारे बॉल के अंदर आजा। अरे पागल है तो उसको फटा हुआ सायरन क्यों बोल रहा है? अरे बाप रे क्या हो गया उसको? नहीं। अरे बाप रे तो मार रहा है। इसने मुक्काम ला दिया कैरी क्या करें? अरे तेरे को पहले ही बोला था कि मत कर ऐसा। देखो गाइस पागल हो चुका है ये। ये तू ऊंचा-कुछ के भूकंप ला रहा है। ओह शिट यार। अरे कैरी जल्दी से पकड़ो इसको। जल्दी से इसको बॉल में लो अपने। चल जल्दी से आजा बॉल के अंदर। ये ले। बाप रे फाइनली आ गया। काफी इजी था इसको पकड़ना वैसे तो। अरे मुझे लगा था खतरनाक होगा। पर पता नहीं क्या कर रहा था वो। वो तो सिर्फ जमीन हिला रहा था वो भी जोर-जोर से। अरे कैरी वो जमीन इतनी जोर-जोर से हिला रहा था कि मैं तो डांस करने लग गया था उस पर। चल निकलते हैं यहां से अपना काम हो चुका है। फाइनली गाइस जो हमारे हाथ लगा है ना उससे तो बहुत ही पब्लिक आने वाली है हमारे ज़ू के अंदर। तो देखो गाइस फाइनली हमारे ज़ूम में ऐड हो चुका है। गॉड एलिममेंटल गोल्ड साइरन हेड। बाप रे कितना सही दिख रहा है। ये देखो। एंड गाइस इसकी खास बात ये है कि इसको लोग दूर-दूर से देखने आ रहे हैं। हां कैरी। और मैं तो इन सब से चार्ज कर रहा हूं। बहुत ज्यादा पैसा। ये देखो सबसे देखो मैं पूरा का पूरा एमरल्ड का ब्लॉक ले रहा हूं। बाप रे दूरबीन तू तो बहुत बड़ा बिज़नेसमैन बन चुका है। और कह रहा है तुम्हारे पीछे देखो बहुत मोटी पार्टी आ चुकी है। कौन? अरे बाप रे यह कौन है? अरे मैं हूं अल्लाह हबीबी। दुबई हूं कभी भी। यह सायरन हेड कितने का देती? नहीं नहीं बेचने के लिए नहीं बिल्कुल भी। ये सिर्फ देखने के लिए है। जल्दी से पैसे निकालो ढेर सारे क्योंकि आप अच्छे से देख पाओ क्योंकि हमारी एक पॉलिसी है। फॉरेनर से हम लोग ज्यादा पैसे लेते हैं। अरे बिल्कुल बिल्कुल तुमने क्या चुंबेश वाली चीज दिखाई है। ये लो। अरे बाप रे कह रहे कितने सारे पैसे फेंक रहा है ये तो। वाओ हबीबी साहब मुझे भी दे दो थोड़े से पैसे। अरे बिल्कुल बिल्कुल। व्ला हबीबी अपना टकला हटाओ अभी यार ये वाला हबीबी तो मार रहे हैं। अबे तू तो उनके अंदर घुस क्यों रहा है तू? जल्दी से पैसे ले और यहां से निकल। ये उन्होंने बाकी पैसे भी दिए हैं। इसको संभाल के रख अपने पास। हां ठीक है कैरी। चल फटाफट से अपुन और पकड़ के लेके आते हैं ना कोई सा बढ़िया सा कि पूरे ज़ के अंदर तहलका मच जाए। चलो कैरी मेरी नजर में एक है। लेकिन उसके लिए अपने को जाना पड़ेगा नेदर के अंदर। अरे बाप रे नेदर में। तू चल फटाफट से काहे के लिए देर कर रहा है। हां चलो चलो चलते हैं। चलते हैं। अरे बाप रे गाइस ये तो मुझे नेदर में लेके आ गया यार नेदर में लेके क्यों आया? अरे वो मॉब यहीं रहता है कैरी। अब मैं क्या बोलूं? यार तुम्हें हर चीज में दिक्कत हो जाती है यार। अबे यार लेकिन इतनी खतरनाक जगह क्यों लेके आ गया मुझे? यहां पर हर सेकंड जान को खतरा रहता है। चुपचाप रहो चुपचाप। मैं हूं ना तुम्हारे साथ। तो काहे के डरने की बात? ये लो ये क्या है? यह है डार्क बॉल। तुम इससे उस मॉब को पकड़ पाओगे। बाप रे गाइस देखो कितना अलग पॉकीबॉल है ये तो। मतलब वो जो मॉब होने वाला है वो काफी खतरनाक होने वाला है क्या? हां बहुत ज्यादा खतरनाक होने वाला है। चलो आ जाओ चलते हैं। ओके गाइस फटाफट से जाते हैं हम लोग। अब देखते हैं मॉब कहां पर है? अरे एक सेकंड ये लोग कौन है? अरे तुमको मारेंगे। रुको उनको मारता हूं मैं। हटो यहां से हटो। रुक करो। हटो। इन सबको मार दे। हां ठीक है मार दिया मैंने। और एक काम करो गोल्ड पहन लो गोल्ड। चलो गाइस फटाफट से गोल्ड पहन लेता हूं मैं। जल्दी से गोल्ड दे जल्दी से। ये लोग मुझे मारने आ रहे हैं। जल्दी से गोल्ड दे। हां लो जल्दी से लो। जल्दी से लो। ओके जल्दी से पहले लेता हूं इसको मैं। ओ पहन लिया। बच गया मैं यार। वरना मुझे मार देते ये लोग। अरे तो अभी मुझे मारने आ रहे हैं। अरे टेंशन मत लो। मैं हूं ना तुम्हारे साथ। इन सबकी मैं खटियां खड़ी कर दूंगा। ला मुझे भी छोड़ दे। एक दो पैर मुझे भी हाथ साफ करने है अपने। हां ये लो ये लो यार। लेकिन मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है। अपन मॉब पकड़ने आए हैं या फिर डुकरों से लड़ने। अरे कह रही है उनके बॉडीगार्ड है। रुको इनकी वाट लगाता हूं मैं। रुको गाइस मैं भी वाट लगाता हूं इनकी। आ जाओ तुम सब के सब। सबको मारूंगा। सबको मारूंगा मैं। खत्म हो जाओ। यार इन पे टाइम पास नहीं करते अपन दूरबीन। अपन जाके फटाफट से उसको पकड़ते हैं मॉब को। हां तुम सही बोल रहे हो केरी। आ जाओ मेरे पीछे जल्दी से। चलो गाइस फटाफट से अपन खुद ही मारते हैं यहां से और जाते हैं उस मॉब को पकड़ने के लिए। अबे दूरबीन तू कहां जा रहा है? अरे मुझे सीढ़ी बनाना पड़ेगी। ऊपर है वो मॉब। अरे बाप रे गाइस वो मॉब ऊपर है। और देखो आसपास का माहौल कितना ज्यादा बदल चुका है। चलो कह रहे ऊपर आ जाओ। ये देखो क्या देख लिया मैंने? नहीं। क्या है ये? ओ शिट। बाप रे हम लोग इसको पकड़ने आए क्या? तुम लोग मुझे पकड़ने आए हो क्या? इतनी आसानी से नहीं पकड़ पाओगे। हां, हम लोग तुझे पकड़ने आए हैं। हम तेरा पार्सल बना के तेरे को यहां से ले जाएंगे। समझ रहा है तू? अबे यार दूर तू पंगा क्यों ले रहा है? कितना ज्यादा खतरनाक है वो। अरे टेंशन मत लो कैरी मारेंगे इसको ऊपर मारेंगे पकड़ पकड़ के। अरे बाप रे क्या ये? अबे क्या था वो? अरे ये तो मगरमच्छ की तरह काट रहा है। वही यार रुको इसकी वाट लगाते हैं अपन। बेटा आजा तू तो गया अब। ये ले। अरे बाप रे गाइस ये देखो। रुको कैरी अपने को एक-एक करके मारना पड़ेगा इसको। हां सही बोल रहा है। फटाफट से मार इसको। अरे लेकिन इसको मारना थोड़ी ना है। अपने को इसको पकड़ के लिए जाना है। हां तो एक काम करो जल्दी से बॉल फेंको इसकी तरफ। पहले इसको अपने को कमजोर करना पड़ेगा। ओके गाइस फटाफट से इसको कमजोर करते हैं और इसके दांतों से बचना पड़ेगा पहले तो हमको ओ देखो बच गया मैं ओके ये ले हिट ये ले हिट अरे कह रही जल्दी से पकड़ो इसको पकड़ो पकड़ो ओके टाइम आ चुका है जल्दी से बॉल फेंकता हूं ये लो फाइनली गाइस अपन ने पकड़ लिया है वो बहुत मजा आएगा कैरी अब तो अपने ज़ो के अंदर सबसे खतरनाक मॉब बैट हो जाएगा वही तो यार चलो गाइस जाके फटाफट से अपने ज़ो में डाल देते हैं इसको ये देखो गाइस इसके अंदर हम रखेंगे हमारा वो डार्क इविल विलजर कितना खतरनाक बनाया ना मैंने ये अरे मैंने बनाया है झूठ क्यों बोलते हो हां ठीक है ठीक है यार चलो गाइस फटाफट से इस बॉल को अंदर फेंक देता हूं मैं जा बॉल ये देखो गाइस हमारा इविल डार्क विलजर आ चुका है। दूरबीन कितने पैसे बन रहे हैं इससे? अबे क्या हो गया तेरे को? मेरे को उल्टी आ चुकी है बहुत ज्यादा। मैं नहीं जाऊंगा तुम्हारे साथ। यार पैदल चल चल के मेरी हालत खराब हो चुकी है। तुमने तो मुझे कुछ खिलाया भी नहीं रास्ते के अंदर। अरे यार थोड़े से और पकड़ के लेके आते हैं ना। नहीं नहीं मैं नहीं जा रहा अब यार। मैं बीमार हो चुका हूं। मुझे लूज मोशन लग चुके हैं। कैरी प्लीज मेरे पे प्रेशर मत डालो प्लीज। यार गाइज़ ये दूरबीन का तो जूस निकल चुका है। ये देखो बेचारे को लूज मोशन लग चुके हैं। बाप रे काफी ज्यादा हालत खराब हो चुकी है। इसकी तो इसको मैं नहीं ले जा सकता अब। तो गाइज़ मुझे लगता है अभी के लिए यह हमारा आखिरी मॉब है बस। लेकिन अगर तभी देखा जाए तो हमारा ज़ू आधा कंप्लीट हो चुका है क्योंकि हम लोग फायर एलिमेंटल मॉब पकड़ के लेके आ चुके हैं। साथ में स्नो वाला और एक ग्राउंड वाला खतरनाक नाग भी और एक अजीब सा दिखने वाला एयर एलिमेंटल मॉब। साथ में गाइस गॉड एलिमेंटल गोल्ड मॉब भी लेके आ चुके हैं हम लोग। और फाइनली अभी हम लोग पकड़ के लाए हैं एक इविल डार्क विलजर। और गाइस कभी आप चाहते हो कि हम हमारे ज़ के अंदर और भी ऐसे एलिमेंटल मॉब्स पकड़ के लेके आए तो जल्दी से कमेंट करो। पार्ट टू के लिए और मेरे लिए भी करो यार। मेरी हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। उल्टी आ रही है। अरे मत कर इतना गंदापन यार। क्या कर रहा है यह? और इसके लिए भी लाइक और सब्सक्राइब कर दो ताकि इसकी तबीयत ठीक हो जाए। बेचारी की हालत पीली हो चुकी है। हां कैरी पीला पीला तो हो रहा है थोड़ा-थोड़ा। लगता है मुझे डायपर लेके आना पड़ेगा। छ यार कितनी गंदी गंदी बातें कर रहा है। तो गाइस मैं तो मिलता हूं आपसे अगली वीडियो में। जब तक के लिए बाय-बाय। थैंक्स फॉर वाचिंग। [संगीत] लेफ्ट लेफ्ट

in this video i opened a zoo in minecraft..

new mod – https://www.curseforge.com/minecraft/mc-mods/crazyvillagers-forge
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com

#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie

23 Comments

Leave A Reply