Mojang Finally Added STATUE In Minecraft 1.22 (Hindi)

क्या तुम लोगों को पता है माइनक्राफ्ट के अंदर एक नया वाला कॉपर गोम स्टैचू ऐड हो चुका है या फिर क्या यह पता है माइनक्राफ्ट के अंदर एक वुडन सेल्फ भी ऐड हो चुका है जिसके अंदर हम लोग किसी भी सामान को लगा सकते हैं और तो और एक कॉपर गोम ग्लिच भी ऐड हो चुका है जिसका इस्तेमाल करके हम लोग किसी भी आइटम को डुप्लीकेट कर सकते हैं और बताओ कैसे हो देखो माइनक्राफ्ट के अंदर एक नया वाला बीटा वर्जन ऐड हो चुका है। आज के इस वाले वीडियो में हम लोग इस वाले बीटा वर्जन के हर एक फीचर्स को देखने वाले हैं। तो चलो जी भैया आज का वीडियो शुरू करते हैं। निकल लेते हैं अपना पहले नंबर की फीचर के ऊपर जो कि आ रहा है कॉपर गोम से। देखो माइनक्राफ्ट के लेटेस्ट बीटा वर्जन के अंदर कॉपर गोम भाई थोड़ा सा और स्मार्ट बन चुका है। जी हां, अभी अगर हम लोग कॉपर गोम के बाजू में ट्रैप चेस्ट को प्लेस कर देंगे तो फिर कॉपर गोम भाई ट्रैप चेस्ट के अंदर भी सामान को सॉर्ट कर सकता है। मजे की बात यह है नया वाला अपडेट के अंदर कॉपर गोम भाई अपने हेड को थोड़ा सा और बेहतर तरीके से घुमा सकता है। खैर अभी आते हैं कॉपर गोम के मेन फीचर के ऊपर। देखो माइनक्राफ्ट के मॉब वोट के टीज़ के अंदर हम लोगों को कॉपर गोम स्टैचू देखने को मिला था। क्या तुम लोग को पता है यह वाला स्टैचू भाई अभी गेम के अंदर भी आ चुका है। जी हां, बिल्कुल ही सेम कांसेप्ट देखने को मिलता है। माइनक्राफ्ट के लेटेस्ट बीटा वर्जन के अंदर कॉपर गोम भाई धीरे-धीरे ऑक्सीडाइज्ड होने के बाद कॉपर गोम स्टैचू में कन्वर्ट हो जाता है। लेकिन इसमें थोड़ा सा ज्यादा ही टाइम लगता है। वहीं पे अगर हम लोग ऑक्सीडाइज्ड कॉपर गोम को बिल्ड करते हैं तो फिर मामला बिल्कुल ही नॉर्मल देखने को मिलता है। अभी तुम लोग कहोगे क्या हो गया भाई? देखो इसको थोड़ा सा टाइम देना पड़ेगा। अगर हम लोग थोड़ा सा रुक जाते तो फिर यह देख लो भाई अपना कॉपर गोम भाई अचानक से स्टैचू में कन्वर्ट हो जाता है। ओ तेरी यह बंदा तो बहुत ही कमाल का लग रहा है भाई। इस वाले कॉपर गोम को हम लोग डेकोरेशन के काम में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहीं पे खत्म नहीं होता है। इस वाले कॉपर गोलेम के पोस को भी हम लोग चेंज कर सकते हैं। जी हां, कॉपर गोलेम भाई कुछ इस तरीके से बैठ भी सकता है। और तो और कुछ इस तरीके से चलने वाला पोस्ट भी हम लोग डाल सकते हैं। एंड यह वाला यूनिक पोज़ भी देखने को मिल जाता है। फिलहाल भाई कॉपर गोम स्टैचू का टोटल तीन पोज़ देखने को मिल जाता है। अभी तुम लोग कहोगे अगर हम लोग एक्स का इस्तेमाल करके कॉपर गोम से ऑक्सीडेशन निकाल देंगे तो फिर क्या होगा? देखो ज्यादा कुछ नहीं होगा। बस हम लोगों को अलग-अलग वेरिएंट वाला कॉपर गोम देखने को मिल जाएगा। और तो और हम लोग हनीकॉम का इस्तेमाल करके कॉपर गोम को इसी स्टेज में रोक भी सकते हैं। यहीं पे खत्म नहीं होता है। इधर एक और ट्विस्ट देखने को मिलता है। बेसिकली पूरी तरीके से ऑक्सीडेशन निकालने के बाद अगर हम लोग एक बार फिर से कॉपर गोम के ऊपर एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो फिर कॉपर गोलेम भाई दोबारा से जिंदा हो जाता है। क्या बात है गुरु। जी हां, कॉपर गोम स्टैचू भाई दोबारा से कॉपर गोम बन सकता है। अभी इधर मजे की बात यह है इस वाले कॉपर गोम को हम लोग माइन करके निकाल भी सकते हैं। जी हां, यह वाला कॉपर गोम भाई एक आइटम के तौर पे ड्रॉप हो जाता है। हम लोग किसी भी पोज़ में कॉपर गोम को माइन करके निकाल सकते हैं। दोबारा से प्लेस करने पे कॉपर गोम भाई सेम पोज़ में ही रहता है। यह वाला कॉपर गोम स्टैचू भाई बेसिकली एक जिंदा आइटम की तरह काम करता है। इसको हम लोग कहीं पे भी उठा के किसी भी पोज़ में प्लेस कर सकते हैं। लेकिन एक बात बताओ स्टैचू बनने से पहले अगर कॉपर गोम के हाथ में कोई भी आइटम रहता है तो फिर क्या होगा? बेसिकली स्टैचू बनने के बाद कॉपर गोम भाई उस वाले आइटम को ड्रॉप कर देता है। यहीं पे एक भयंकर ग्लिच काम कर रहा है। देखेंगे लेकिन उससे पहले निकल लेते हैं नेक्स्ट वाला फीचर के ऊपर जो कि आ रहा है कॉपर टूल से। देखो माइनक्राफ्ट के लेटेस्ट बीटा वर्जन के अंदर कोई भी हॉस्टाइल मॉब भाई कॉपर टूल या फिर आर्मर के साथ स्पॉन हो सकता है और तो हॉस्टाइल मॉब भाई कोई भी कॉपर आर्मर को उठा के पहन भी सकता है। निकल लेते हैं नेक्स्ट वाला फीचर के ऊपर जो कि आ रहा है डाई से। क्या तुम लोग को पता है माइनक्राफ्ट के लेटेस्ट बीटा वर्जन के अंदर डाई भी पूरी तरीके से चेंज हो चुका है। मतलब बेसिकली हर एक डाई का जो आइकॉन है वो भाई कंप्लीटली चेंज हो चुका है। और तो और लेटेस्ट अपडेट के अंदर हर एक डाई का अलग-अलग मॉडल एंड टेक्सचर देखने को मिल जाता है। यार कुछ भी कहो यह वाला डाई मेरे को बहुत ही बढ़िया लगा भाई। यह तो बस शुरुआत है। मेन फीचर तो अभी बाकी है मेरे भाई। तो अगर अभी तक वीडियो को लाइक नहीं किया है कर दो यार। चैनल में नए हो, ऐसे ही माइनक्राफ्ट के अपडेट के वीडियोस के लिए चैनल को सब्सक्राइब करो मेरे भाई। निकल लेते हैं नेक्स्ट वाला फीचर के ऊपर जो कि है भाई वुडन सेल्फ। जी हां, माइनक्राफ्ट के लेटेस्ट बीटा वर्जन के अंदर एक नया वाला वुडेन सेल्फ भी ऐड हो चुका है। बेसिकली स्ट्रिप्ड लॉक का इस्तेमाल करके हम लोग इस वाले वुडन शेल्फ को बना सकते हैं। देखो यह वाला वुडन शेल्फ थोड़ा सा महंगा तो है भाई। क्योंकि एक नहीं दो नहीं पूरा का पूरा छह स्ट्रिप्ड लॉक का इस्तेमाल करके हम लोग वुडन सेल्फ को बना सकते हैं। लेकिन मजे की बात यह है हम लोग को हर एक सिंगल वुड वेरिएंट का यह वाला सेल्फ देखने को मिल जाता है। यहां तक कि नेदर के लॉक का भी सेल्फ देखने को मिल जाता है। ओहो यह तो बहुत ही बढ़िया लग रहा है भाई। देखो मोजैंग ने इधर बहुत ही डिटेल में काम किया है। इधर हर एक सिंगल वुड वेरिएंट के सेल्फ का भाई बिल्कुल ही अलग-अलग डिज़ देखने को मिलता है। क्या बात है गुरु छा गया भाई। जैसे कि इस वाले वुडेन शेल्फ के ऊपर हम लोगों को लोहे का बटन देखने को मिल जाता है। देखो इस वाले वुडेन शेल्फ को हम लोग किसी भी ब्लॉक के ऊपर प्लेस कर सकते हैं। और तो और यह वाला शेल्फ भाई खुल्लमख्ला जमीन के ऊपर भी प्लेस हो जाता है। यह देख लो अगर हम लोग एक वुडेन शेल्फ के पीछे दूसरा वुडेन शेल्फ लगा देते तो फिर यह भाई बिल्कुल ही एक वर्टिकल स्लब जैसा लगता है। यह हुई ना बात भाई। लेकिन इसका काम क्या है भाई? माइनक्राफ्ट के अंदर यह वाला वुडेन शेल्फ भाई बिल्कुल ही नॉर्मल बुक सेल्फ की तरह काम करता है। देखो इस वाले वुडेन शेल्फ के अंदर हम लोग किसी भी आइटम को स्टोर कर सकते हैं। कुछ इस तरीके से देखो एक वुडेन शेल्फ के ऊपर हम लोग टोटल तीन आइटम को स्टोर कर सकते हैं। वुडेन शेल्फ के अंदर आइटम भाई क्या बढ़िया लग रहा है यार। मजे की बात यह है इस वाले वुडेन शेल्फ के अंदर हम लोग एक नहीं पूरा का पूरा एक स्टक तक आइटम लगा सकते हैं। जैसे कि यह देख लो भाई पूरा का पूरा एक स्टक आइटम इसके अंदर फिट हो गया। देखो इस वाले वुडेन सेल्फ के अंदर हम लोग आइटम को स्विच भी कर सकते हैं। अगर सेल्फ के अंदर ऑलरेडी कोई भी आइटम है तो फिर दोनों आइटम भाई आपस में स्विच हो जाता है। यहीं पे खत्म नहीं होता। यह वाला वुडेन सेल्फ भाई रेडस्टोन के साथ भी काम करता है। बेसिकली अगर हम लोग वुडेन सेल्फ को रेडस्टोन पावर देते हैं तो फिर तुरंत भाई अपना सेल्फ कुछ ऐसा बन जाता है। ओहो इसके बीच में जो बॉर्डर था वो भाई गायब हो चुका है। अभी हम लोग इस वाले सेल्फ के अंदर एक साथ तीन आइटम को स्टोर कर सकते हैं। जी हां, अभी अगर हम लोग इस वाले सेल्फ के ऊपर क्लिक करते हैं तो फिर हमारे हॉट बार का आखिरी जो तीन आइटम होता है वो भाई इसके अंदर शिफ्ट हो जाता है। वाह भाई यह तो बढ़िया है यार। देखो यह तो कुछ भी नहीं है। अगर हम लोग मल्टीपल सेल्फ का इस्तेमाल करते हैं एंड सबको एक साथ रेडस्टोन पावर देते हैं तो फिर सारा का सारा सेल्फ भाई एक सिंगल वुडेन सेल्फ में कन्वर्ट हो जाता है। देखो बेसिकली हम लोग तीन सेल्फ को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद जैसे ही हम लोग चौथा सेल्फ का इस्तेमाल करते हैं तब भाई दोबारा से एक बॉर्डर आ जाता है। यहीं पे खत्म नहीं होता है। अगर हम लोग तीनों सेल्फ को एक साथ कनेक्ट कर देते हैं तो फिर एक बार क्लिक करने पे अपना पूरा का पूरा हॉट बार भाई सेल्फ के अंदर शिफ्ट हो जाता है। ओ तेरी भाई कुछ भी कहो मोजेंग ने इस बार कमाल ही कर दिया। देखो इस वाले वुडेन सेल्फ को हम लोग डेकोरेशन के काम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वाले वुडन सेल्फ का इस्तेमाल करके हम लोग एक बढ़िया सा पिलर सपोर्ट बना सकते हैं। निकल लेते हैं अपना नेक्स्ट वाला फीचर के ऊपर। देखो यह बेसिकली फीचर नहीं है। यह एक ग्लिच है जो कि माइनक्राफ्ट के लेटेस्ट बीटा वर्ज़ में काम कर रहा है। लेटेस्ट बीटा वर्जन के अंदर कॉपर गोम का इस्तेमाल करके हम लोग किसी भी आइटम को डुप्लीकेट कर सकते हैं। देखो माइनक्राफ्ट के अंदर अगर कॉपर गोम के हाथ में कोई भी आइटम होता है तो फिर जैसे ही कॉपर गोम भाई स्टैचू बन जाता है तुरंत भाई कॉपर गोम उस वाले आइटम को ड्रॉप कर देता है। तभी अगर हम लोग आइटम को उठा लेते एंड दोबारा से एक्स का इस्तेमाल करके कॉपर गोम का ऑक्सीडेशन निकाल देते तो फिर दोबारा से कॉपर गोयम के हाथ में वो वाला आइटम वापस आ जाता है। जबकि यह वाला टोटेम भाई पहले ही कॉपर गोम ड्रॉप कर चुका है। ले आओ भाई कर लो बात। इस वाले टेक्निक का इस्तेमाल करके हम लोग किसी भी आइटम को डुप्लीकेट कर सकते हैं। लेकिन कॉपर गोम भाई बहुत ही जल्दी ऑक्सीडाइज नहीं होता है। इसीलिए इस वाले टेक्निक में थोड़ा सा ज्यादा टाइम लग जाता है। तो चलो जी भैया इसी के साथ आज का वीडियो इधर ही खत्म करते हैं। अगर ऐसे ही माइनक्राफ्ट के अपडेट के वीडियो देखना है तो फिर इस वाले वीडियो को चेक कर सकते हो। तो मैं मिलता हूं तुम लोगों को नेक्स्ट वीडियो

Hey guys! Today I’ll be showing you top 1.22 Copper Golem in minecraft pocket edition .in this video i Testing Minecraft 1.22 Copper Golem , Copper Chest , Copper Tools , Copper Armor . also in this video i tested minecraft Beta 1.21.100.23 . If you enjoyed it let me know and be sure to leave a like and subscribe!
Thanks for watching 😍😍

Social Media:
📸 Follow Me On Instagram:https://www.instagram.com/imslipered/
🐤 Follow Me OnTwitter:https://twitter.com/slipered
📢 Discord:https://discord.gg/USrNuvkuHQ

Your Queries –

Minecraft 1.22 Update Hindi
Minecraft Copper Golem
Minecraft Copper Golem Statue
Minecraft Shelf

Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research.

28 Comments

  1. Wow 😲 me bhi ja raha hu😊👍

    Update download karne ❤❤
    ~
    Full support 💪😺 ~
    ~ ||
    /. ~

    Magar tum bura toh nahi mano gena 😅
    Wo jo he ki muje 😅😅 mujeeeee 😅(shortout chaiye)/😢

  2. Bhai tum jab face reveal karoge ab tumhara o vah bhi dikha dena 😂 🤣 😂 Aur ek baat Java edition ka kuchh future chup ke mojang bedrock edition main add kar rahi hai 1.19 mein ek chaupai chaupai khel shuru hua tha isiliye kab kya add ho rahi hai kuchh pata nahin chalta lag rahi hai mojang player se dar darte Hain 😅

Leave A Reply