We Survived 500 Days In Forever World In Minecraft Hardcore.. !
तो आज हम सर्वाइव करने वाले हैं 500 डेज हमारे फॉरएवर वर्ल्ड में। एक ऐसा वर्ल्ड जिसमें हम 10,000 डेज से भी ज्यादा खेलने वाले हैं। और इन 100 डेज में हमारे कुछ गोल्स भी हैं। सबसे पहले हमें एक ऑसम सा नेदर बेस बनाना है। नेक्स्ट हमें एक एक्स्ट्रा सेट ऑफ नेदराइट आर्मर चाहिए होगा। एंड फाइनली इनमेंट रूम के लिए हमें एक बड़ा सा कैसल बनाना है। तो अपने पॉपकॉर्न्स ले लो और आराम से बैठ जाओ क्योंकि सफर बहुत लंबा होने वाला है। [संगीत] एक बार फिर से अपने फॉरएवर वर्ल्ड में वापस आके हमें बहुत अच्छा लग रहा था और पिछली बार हमने यह शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट बनाया था और यह कितना अच्छा लग रहा है और मेरा ना सबसे फेवरेट एरिया यह फ्लेचर डिस्ट्रिक्ट है। मतलब आप ही देखो फ्लावर्स के साथ ये कितना अच्छा लग रहा है और हमेशा की तरह हमारे हैप्पी घास्ट आराम से उड़ रहे हैं और हमें ना यह बहुत पसंद है क्योंकि इनके ऊपर बैठ के घूमने का मजा ही कुछ अलग है। और हां हम जब हैप्पी घास के ऊपर खेलना शुरू करते हैं ना तो टाइम कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता। पूरी रात हैप्पी कास्ट के साथ खेलने के बाद हमें यह याद आया कि हमें तो बहुत इंपॉर्टेंट काम करना है। मतलब क्या है ना बहुत दिनों से हम बस साइलेंस आर्मर ट्रिम यूज़ कर रहे हैं। लेकिन अपने पास सारे आर्मर ट्रिम्स हैं एंड हमें सभी को ट्राई करने हैं। तो सबसे पहले हम चले गए एक नया आर्मर ट्रिम ट्राई करने। और हमारे विंड मिल के पास जाके हमें पता चला कि अपने पास तो थोड़े ज्यादा ही आर्मर ट्रिम्स हैं। और कोई एक आर्मर ट्रिम को चूज़ करना बहुत ज्यादा डिफिकल्ट था। पर आखिरकार मैंने वाइल्ड आर्मर ट्रिम चूज़ कर लिया जिसको मैंने आज तक यूज नहीं किया है। एंड भाई एक्चुअली में ना यह बहुत अच्छा लग रहा है। और भाई ने ना रिबम ट्रिम चूज़ किया है। एंड यार यह भी ना बहुत अच्छा लग रहा है। इसके बाद मैं चला गया अपने डॉग्स को हाय बोलने एंड उनको फीड करवाने। और हम ज्यादा डॉग्स के बारे में बात नहीं करते। लेकिन यही है जो हमारे पूरे एरिया को प्रोटेक्ट करते हैं। और जब मैं इनको फीड करवा रहा था ना तो भाई ऊपर से मुझे देख रहा था वो भी स्पाई ग्लास से। वो देखो कैसे देख रहा है। शायद मुझे भी एक स्पाई ग्लास चाहिए। ओके तो मैंने भाई से एक स्पाई ग्लास ले लिया है। लेकिन हमें ना काफी अजीब चीज दिखी। हमने देखा कि हॉप्स और हेल्थियस हैक्स दोनों ही स्टोन और वुड माइन कर रहे थे। यार ये स्टोन और वुड का करेंगे क्या? वैसे यह क्या कर रहे हैं वो तो हमें नहीं पता लेकिन हमें ना एक बहुत इंपॉर्टेंट काम करना है। एंड वो है एक बी फार्म। मतलब क्या है ना हम काफी ज्यादा कैंडल्स का यूज करते हैं एंड उसके लिए हम बार-बार एंशिएंट सिटी तो जाने नहीं वाले और इसीलिए हमें चाहिए एक बी फार्म जिससे हमें बहुत सारे बी वैक्स मिल सके लेकिन हमारे पास बीज ही नहीं है और इसीलिए मैं जा रहा हूं थोड़े बहुत बी हाइप्स कलेक्ट करने और तब तक भाई यहां पे दूसरे सामान को कलेक्ट करेगा तो जब मैं जा रहा था ना तो रास्ते में मुझे थोड़ा लावा दिखा जो कि पूरे जंगल को जला रहा था और इसीलिए मैंने भाई को बुला लिया और हम इस आग को बुझाने लगे नहीं तो यार ये पूरे जंगल को जला सकता है और हम नहीं चाहते कि हमारे फॉरएवर वर्ल्ड में एक भी पेड़ ना बचे। तो हमने जंगल को भी बचा लिया और थोड़े बहुत सैपल्लिंग्स भी रीप्लांट कर दिए। अब यह फिर से सही हो जाएगा। इसके बाद हम दोनों ही चले गए बी हाइप्स कलेक्ट करने। एंड लकीली हमें पास में एक शरीफ बायोम मिल गया। एंड बस यही नहीं जब हम बी हाइप्स को कलेक्ट कर रहे थे ना तो मेरा टोटल बीकेशन वाला एडवांसमेंट भी हो गया। सही है। ऐसे धीरे-धीरे सारे एडवांसमेंट कंप्लीट हो जाएंगे। इसके बाद हमने थोड़े बहुत और भी हाइप्स कलेक्ट कर लिए। एंड पास में हमें एक विलेज मिल गया। और क्या बताऊं यार यह विलेज कितना ज्यादा सुंदर है। लेकिन काफी अनप्रोटेक्टेड क्योंकि यहां पे एक ही आयरन कॉलम है और पूरा विलेज अंधेरे में था तो हमने इसको लाइट अप भी कर दिया। अब शायद से इन्हें कोई भी मॉब्स परेशान नहीं करेंगे। नेक्स्ट डे हम घर वापस आ गए एंड अपने पास सब कुछ था इस बीफ फार्म को बनाने के लिए। तो चलो जल्दी से इसे बनाते हैं। एंड डन अपना बी फार्म कंप्लीट हो चुका है। एंड यह कितना ज्यादा अच्छा लग रहा है दिखने में। और यह बीज भी ना काफी अच्छे लग रहे हैं। मतलब वो देखो यार कितना प्यारा लग रहा है वो। और यह बीज ना बहुत काम के हैं। क्योंकि यह हमें हनी और बी वैक्स तो देंगे ही लेकिन इनकी वजह से अपने क्रॉप्स भी ना बहुत जल्दी ग्रो होंगे। और हां यह बहुत ज्यादा सुंदर भी लगते हैं तो ऐसे हम और बनाने वाले हैं। लेकिन बाद में फिलहाल तो हम एक चीज के लिए बहुत देर से वेट कर रहे हैं। एंड वो है लावा चिकन म्यूजिक डिस्क। और हमने सुना है कि यह म्यूजिक डिस्क चिकन चौकी को मारने से मिलता है। जिसका मतलब इसे ढूंढना बहुत ज्यादा डिफिकल्ट होगा। और हां अगर आप सोच रहे हैं तो हमें ना स्पाई ग्लास काफी अच्छा लगा। एंड फिलहाल हम इसका बहुत ज्यादा यूज़ करने वाले हैं। थोड़ी देर बाद रात हो चुकी थी और हम चले गए चिकन जॉकी को ढूंढने। लेकिन एक बहुत अजीब चीज हुई। कुछ देर बाद ही हमें एक चिकन जॉकी मिल गया। अब हमें नहीं पता हमारी किस्मत इतनी अच्छी कैसे होगी। लेकिन यार हम ना बहुत ज्यादा खुश थे। ओ मुझे पता था कुछ ना कुछ होने वाला है। मतलब लकीली एक चिकन चौकी मिला था और मैंने चिकन को ही मार दिया। शाबाश। हे हां पूरी रात हमने ढूंढा लेकिन हमें और एक चिकन चौकी मिला ही नहीं। पता नहीं यार अब कब मिलेगा। फिलहाल ना सुबह हो रही है और भाई जा रहा है थोड़े बहुत कोबल स्टोंस माइन करने और मैं जा रहा हूं एक कैरेट फील्ड बनाने। वैसे हम ट्राई कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा फील्ड्स लगाने की जैसे कि हमें खाने की भी कमी ना हो और अपना वर्ल्ड भी काफी सुंदर लगे। और एक बात है हमें इन फील्ड्स को लगाने में ना काफी ज्यादा मजा आता है। इसी बीच रात हो चुकी थी और हम चले गए और एक चिकन जॉकी ढूंढने। पर शायद आपको पहले ही पता चल गया होगा कि हमें कोई भी चिकन जॉकी नहीं मिला। लेकिन नेक्स्ट डे हमने देखा कि हमारे डोंकी एंड हॉर्स दोनों ही इधर-उधर घूम रहे हैं। और यह गधा तो बाहर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। वो अलग बात है कि भाई इनको वापस लेके आया लेकिन हमें ना इनके लिए कुछ करना पड़ेगा। मतलब इनको हमने डे 30 या 40 में टीएम किया था और अभी तक हमने इनके लिए घर नहीं बनाया। तो चलो जल्दी से इनके लिए घर बनाते हैं। [संगीत] यार एक बार देखो तो इसे कितना अच्छा लग रहा है ये और यह यहां पे आराम से घूम सकते हैं और मुझे नहीं लगता कि अब यह भागने की कोशिश करेंगे। इसके बाद हमें अपने इलाइट्रा को रिपेयर करना था लेकिन अपने पास कोई एक्सपी फार्म नहीं है। तो हम चले गए अपने पास वाले एंट सिटी में जहां पे हमें बहुत सारे लेवल्स मिल गए। हे तो अपना इाइट्रा तो रिपेयर हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत सारे काम बाकी हैं। एंड उनमें से एक काम है एक डायमंड बीगन बनाना। पर उससे पहले ना हमारा बी हाइप फुल हो चुका है। एंड अब हम इसको हार्वेस्ट कर सकते हैं। और इन्हें हार्वेस्ट करना भी ना काफी आसान है। पहले हमें कैमफायर्स को लाइट अप करना पड़ेगा एंड देन हम इसे हार्वेस्ट कर सकते हैं। और ऐसा करके कोई भी हनी बीस हमें मारेंगे नहीं। तो बी वैक्स कलेक्ट करने के बाद हम चले गए अपने माइनिंग रूम में। तो हमें ना एग्जजेक्टली 22 स्टक्स ऑफ डायमंड्स चाहिए थे एक डायमंड बगन बनाने के लिए। और सच कहूं तो हमें नहीं लगता कि हमें इतने सारे डायमंड्स मिल भी सकते हैं। तो काफी देर तक हमने यहां पे माइनिंग की लेकिन हमें ज्यादा कुछ डायमंड्स मिले नहीं। और थोड़े डायमंड्स कलेक्ट करने के बाद हम घर वापस आ गए। यार ये रेल कितना स्लो है। लगता है थोड़ा रेडस्टोन और डालना पड़ेगा। हे तो हम वापस आ चुके हैं एंड अपने पास बस 25 डायमंड्स हैं। लेकिन टेंशन करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अपने पास बहुत सारे डायमंड्स पहले से हैं। देख रहे हो ये डायमंड्स अब जाके काम आ रहे हैं। तो हमारे पास जितने भी डायमंड्स थे उसको जल्दी से हमने माइन कर लिया एंड हमें मिले 37 ब्लॉक्स ऑफ डायमंड्स। तो चलो बिकन बनाते हैं। एंड खत्म। हां मतलब आपको क्या लगा था? 37 ब्लॉक्स ऑफ डायमंड्स से एक बकन बन जाएगा। अभी भी ना हमें बहुत सारे डायमंड्स चाहिए। लेकिन वो हम फिलहाल करने नहीं वाले। और देख रहे हो मैं सोच ही रहा था कि यार डायमंड कम क्यों लग रहे हैं? और मुझे पता भी चल गया। भाई यहां पर डायमंड ब्लॉक चुरा रहा है। मतलब भाई घर में ही चोर बैठे हैं। नेक्स्ट डे हमने देखा कि हमारे पास एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। मतलब क्या है ना भाई हर बिल्ड्स में पॉट को यूज़ करता है। लेकिन अब धीरे-धीरे हमारे डेकोरेटेड पॉट्स खत्म हो रहे हैं। और इसका मतलब यह है कि एक बार फिर से हमें ट्रेल रूल्स जाना पड़ेगा और यह पॉट्स को कलेक्ट करना पड़ेगा। वैसे सच बताऊं तो इसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि ट्रेल रूल्स जाके बहुत ज्यादा टाइम हो गया। तो हम ना जब ऐसे ही घूम रहे थे तो हमें एक ट्रेल रूईन मिला था एंड हम वहीं पर चले गए। मतलब क्या है ना जब भी हमें कोई स्ट्रक्चर मिलता है उसके कोऑर्डिनेट्स हम नोट कर लेते हैं इस उम्मीद में कि अगर हमें बाद में काम आ जाए तो हमने ट्रायल रेंस को लूटना शुरू कर दिया जहां पे हमें काफी मस्तमस्त सामान मिल गए और हमें काफी सारे पोटरी शार्ट के साथ बहुत सारे आर्मर ट्रिम भी मिल रहे थे और हमें पता है पता है कि अपने पास बहुत सारे आर्मर ट्रिम है लेकिन यार एक्स्ट्रा लेने में क्या बुराई है इसके बाद हम ट्रेल रूइंस को एक्सप्लोर करते रहे जहां से हमें म्यूजिक डिस्क आर्मर ट्रिम एंड काफी सारे पोटरी शार्ड मिल गए है और देखो अपने पास कितने सारे पोटरी शार्ड्स हैं। वैसे वो अलग बात है कि यह पोट्री शार्ड्स कुछ दिनों में खत्म हो जाएंगे। तो सबसे पहले हमने थोड़े पॉट्स बनाए एंड इनसे हमने डायमंड बकन को डेकोरेट कर लिया। हां मतलब डायमंड बकन तो बना नहीं लेकिन डेकोरेट पहले कर लेते हैं। अब ना हमें एक ऐसा काम करना है जो कि हम बहुत दिन से सोच तो रहे हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। एंड वो है अपने वॉटरफॉल को थोड़ा मॉस से डेकोरेट करना। तो देखो फिलहाल ना अपना वॉटरफॉल बहुत सिंपल है। लेकिन अगर हम इसमें मॉस्क लगाएंगे ना तो यह काफी ज्यादा अच्छा लगेगा। तो चलो इसे जल्दी से करते हैं और देखते हैं यह कैसा लगने वाला है। [संगीत] यार कितना सुंदर लग रहा है ये। और हमने ना हर एक जगह इन पार्टिकल्स को भी ऐड कर दिया है और यह ना बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है। मतलब पहले भी यह काफी अच्छा लगता था लेकिन अब मॉ सेट करने के बाद यह ऐसा लग रहा है कि बहुत पुराना है और यह बहुत अच्छा लग रहा है। इसके बाद हम चले गए अपने आर्मर रूम में जहां पे हमें याद आया कि अब हमें एक फायर रेजिस्टेंस का आर्मर चाहिए। मतलब देखो हम हर एक प्रोटेक्शन टाइप के लिए एक मैक्स आउट आर्मर बना रहे हैं। और अभी तक हमने नॉर्मल प्रोटेक्शन और प्लास्ट प्रोटेक्शन का आर्मर बना लिया है। लेकिन अब हमें एक फायर प्रोटेक्शन का आर्मर चाहिए। पर एक चीज तो माननी पड़ेगी। हमारे हेवनली गार्ड्स की वजह से कोई भी आर्मर शो ही नहीं हुआ है। वैसे एक मैक्स आउट फायर प्रोटेक्शन का आर्मर बनाने के लिए हमें नेदराइड चाहिए। एंड उसके लिए हमें नेदर जाना पड़ेगा। लेकिन नेदराइड के लिए ना अपने पास माइनिंग से भी ज्यादा अच्छा आईडिया है। एंड वो है पैशन माइनिंग। इसमें क्या है ना कि हम पैश पे जाएंगे एंड ट्रेजर चेस्ट को लूटेंगे और होपफुली इस मेथड से हमें ज्यादा नेदराइट मिल जाएंगे। हां वो अलग बात है कि इसमें मरने के चांसेस ज्यादा है। लेकिन यार नेदराइट भी तो ज्यादा है। पर उससे पहले हम मेज से खेल रहे थे और यार हमें बहुत ज्यादा मजा आ रहा था। और एक बार तो मैं एक्चुअली में मरते-मरते बचा। मतलब हम क्या करते रहते हैं यार? कभी भी मर सकते हैं। फिर रात हो रही थी तो हम चले गए एक चिकन जॉकी ढूंढने। एंड यार एक्चुअली में हमें एक चिकन जॉकी मिल भी गया। और भाई मैं बता नहीं सकता इसे ढूंढने में हमें कितना ज्यादा टाइम लग गया। एंड फाइनली अब अपने पास एक लावा चिकन म्यूजिक डिस्क है। और हां, इस बार मैंने चिकन को नहीं ज़ॉम्बी को मारा है। फिर घर जाके हमने इसको प्ले किया। एंड यार यह कितना ज्यादा अच्छा है। और हां इस गाने को सुनते-सुनते हमारा एक और दिन कहां निकल गया पता ही नहीं चला। लगता है हमें ना मस्ती थोड़ी कम करनी पड़ेगी। फिर हमने इसको रिनेम करके अपने कलेक्शन में ऐड कर दिया। और अब अपने पास सारे म्यूजिक डिस्क हैं। बस मुझे और एक म्यूजिक डिस्क ऐड कर दे। मतलब जगह नहीं है यार इनको लगाने के लिए। नेक्स्ट हम चले गए नेदर में क्योंकि हमें पैशन माइनिंग करनी थी और देखना था कि क्या यह एक्चुअली में काम करता भी है। पर उससे पहले हमने अपने इलाइट्रा एंड टूल्स को रिपेयर कर लिया एंड इसमें भी ना एक अलग मजा है जो कि आपको फार्म से तो कभी मिल ही नहीं सकता। फिर हम चले गए एक बैशन की तलाश में एंड काफी जल्दी हमें एक बैशन भी मिल गया था। और जब तक हम इस बैशन को लूटते हैं ना तब तक मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने ना सेकंड चैनल में एक नया सीरीज शुरू किया है और उसे बनाते वक्त ना हमें बहुत ज्यादा मजा आया और आपको भी ना उसे देखने में बहुत मजा आएगा। तो भाई डिस्क्रिप्शन में लिंक है जाना और उसे देख के आना लेकिन इस वीडियो के बाद वैसे इन सबके बीच हमें दो नेदराइट के इंगट्स मिल गए जो कि काफी अच्छा है। फिर हम चले गए और भी काफी सारे बैशेस लूटने के लिए जहां पे हमें बहुत सारे एंशिएंट डेबिस एंड नेदराइट के इंगट और मिल गए। लेकिन यहां ना बहुत सारे ब्रूट्स थे जो कि अगर एक साथ हमारे ऊपर हमला करते हैं तो हम मर भी सकते हैं। तो उनसे बचते काफी संभलते हुए हमने बहुत सारे चेस्ट लूट लिए एंड अपने घर वापस आ गए। भाई हमारे नेदर पोर्टल को ढूंढने में ना बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है। इसका कुछ करना पड़ेगा। फिलहाल तो चलो घर चलते हैं। हे तो हम घर वापस आ चुके हैं। एंड अपने पास यहां पे बहुत सारे एंशिएंट एवरेस्ट हैं। एंड इससे हमें यह पता चलता है कि यह मेथड ना बहुत ज्यादा इफेक्टिव है। लेकिन उसी के साथ ही साथ बहुत डेंजरस भी। लेकिन फिलहाल तो हम घर वापस आ चुके हैं। एंड अपने पास इनफ एंशिएंट एबिस है जिससे हम दो नेदराइट के आर्मर बना सके। बताओ मैं भाई को हर जगह ढूंढ रहा था और यह यहां पे एक फार्म बना रहा है। वैसे अच्छी बात है यार क्योंकि फार्म्स ना काफी अच्छे रहते हैं। तो जब तक भाई यहां पे फार्म को कंप्लीट कर रहा था तब तक मैं चला गया शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट में क्योंकि हमें काफी सारे इंचंटेड बुक्स चाहिए थे। एंड ये बुक्स थे अनब्रेकिंग, मेंेंडिंग एंड फायर प्रोटेक्शन। पर फायर प्रोटेक्शन का ना अपने पास विलजर ही नहीं था। एंड इसे बनाने के लिए हमें दो दिन लग गए। फिर ज़ॉम्बी को हमने इसके साथ थोड़ा खेलने दिया एंड देन हमने इसको क्योर कर लिया। लगता है इस विलजर को अपना सबक मिल चुका है क्योंकि ना यह बस एक एम्रेट के बदले बुक्स दे रहा है। तो हमने काफी सारे बुक्स ट्रेड तो कर लिए लेकिन कंबाइनिंग के टाइम थोड़ी मुश्किल हो गई। हां मतलब एक बार फिर से हमारे लेवल्स खत्म हो चुके हैं। और आपको तो पता है कि हम कहां जाने वाले हैं। तो चलो चलते हैं। एक बार फिर से डीप ड्रैग आने के बाद हमने काफी सारे लेवल्स ले लिए और अपने आर्मर को कंबाइन कर लिया। एंड फाइनली घर आने के बाद हमने इस पे नेदराइट लगा लिया। और अब अपने पास एक मैक्स आउट फायर प्रोटेक्शन का नेदराइट आर्मर है। अब बस इसे टेस्ट करना बाकी है। मतलब क्या पता यार अगर यह एक्चुअली में काम ही ना करे। नहीं ऐसा हुआ तो अपनी पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी। और इसे टेस्ट करने के लिए अपने पास एक बहुत अच्छा आईडिया है। तो हम डायरेक्टली लावा के अंदर कूद गए। मतलब यार हम यहां पे मर भी सकते थे। लेकिन यह फायर प्रोटेक्शन का आर्मर सच में काम कर रहा था और हमें कोई भी डैमेज नहीं हुआ। मतलब यह तो कंफर्म है कि इसको पहन के अगर हम लावा में गिरते भी हैं तो आराम से खाना खा के जिंदा बच सकते हैं। अब चलो इसे कलेक्शन में ऐड करते हैं। हे तो यार अब जैसे कि अपने पास दो नेदराइड के आर्मर हो चुके हैं जो कि है ब्लास्ट प्रोटेक्शन एंड फायर प्रोटेक्शन। एंड दोनों ही यार बहुत काम के भी हैं और बहुत अच्छे भी लग रहे हैं। पर अभी भी हमें प्रोजेक्टाइल प्रोटेक्शन एंड एक नॉर्मल प्रोटेक्शन का एक्स्ट्रा आर्मर चाहिए। लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम है। तो जैसे कि इन आर्मर्स को बनाने के लिए बहुत सारा नेदराइड लगता है। इसलिए हमें नेदर जाना पड़ता है नेदराइट माइनिंग करने के लिए। लेकिन जब हम लोग नेदराइट माइनिंग करके वापस आते हैं तो हमें अपना बेस ही नहीं मिलता है। मतलब यह देखो यार यह बेसल में पूरा कैमोफ्लाज हो जा रहा है। और दूर से तो यह दिखता ही नहीं है। इसलिए हमें बहुत ज्यादा डिफिकल्टी होती है वापस घर जाने में। लेकिन यार इसका एक सशन है। तो हम लोग क्या करने वाले हैं ना अपने बेस को ऐसे मॉडिफाई करेंगे कि ये दूर से आराम से दिख जाए और हमें ज्यादा डिफिकल्टी ना हो ढूंढने में। एंड इसके लिए हमारे पास बहुत सारे आइडियाज भी हैं। जैसे कि इसको हम लोग ओवरवर्ड का थीम देने वाले हैं ताकि यह दूर से इजीली स्पॉट हो सके। और भी बहुत सारे आइडियाज हैं। लेकिन चलो उन्हें बिल्ड करके ही दिखाते हैं। [संगीत] [प्रशंसा] हम [संगीत] भाई साहब यह क्या ही लग रहा है और यह बेसल के पार्टिकल्स की वजह से यह और भी ज्यादा अच्छा लग रहा है। इसको हमने थोड़ा ओवरवर्ड का थीम देने का कोशिश किया था जो कि हमने काफी अच्छे से किया है। और इस पोर्टल की तो बात ही मत करो। हमें नहीं लगा था कि यह इतना ज्यादा अच्छा होगा। और हमने थोड़े स्टोरेज और वर्क स्टेशंस भी ऐड किए हैं अपने एक्स्ट्रा सामान को रखने के लिए। एंड हमें लगता है कि इसे अब दूर से भी हम ढूंढ लेंगे। हां, मतलब इसमें हर जगह स्टोन लगे हुए हैं। तो शायद हम इसे ढूंढ ही लेंगे। ओके, बहुत देर हमने नेदर में स्पेंड कर लिया है। अब चलो घर चलते हैं और देखते हैं कि वहां पे क्या हो रहा है। तो घर आने के बाद हमें ना बहुत अजीब चीज दिखी। हमने देखा कि यहां ना हॉबिट्स ने अपना घर ही बना लिया है। और इनका घर हमारे घर से ज्यादा अच्छा था। लगता है इनसे बिल्डिंग सीखनी पड़ेगी। लेकिन फिलहाल तो हमें बहुत इंपॉर्टेंट काम करना है। पर उससे पहले थोड़ा मेस से खेल लेते हैं। तो हम जब मेस से खेल रहे थे ना तो हमने एक प्रॉब्लम नोटिस की। हमारे पास बस एक ही मेस है। वो भी मैक्स्ड आउट नहीं है। अगर हमारे पास दो मेस होते ना तो काफी अच्छा होता। तो हम चले गए अपने हॉर्स टेबल के पास। घोड़ों का आमा बनाया और चले गए हम ट्रायल चेंबर की तरफ। और अभी तक अगर आपको समझ में नहीं आया तो हम जा रहे हैं एक मेस लेने। और हमें नहीं लगा था कि घोड़े इतने फास्ट होंगे क्योंकि थोड़ी देर के बाद हम ट्रायल चेंबर्स पहुंच भी गए और इन्हें मारना ना बहुत ज्यादा इजी था क्योंकि अपने पास नेदराइट का आर्मर था। स्पॉनर्स के बाद स्पॉनर्स हम लड़ते रहे। व्ट्स के बाद वर्ल्ड्स हम ओपन करते गए लेकिन फिर भी हमें एक भी हैवी को नहीं मिला। तो हम घर वापस आ गए क्योंकि हमारे पास और एक प्लान था। लेकिन उससे पहले हमें एक क्रीपर दिखा जो कि लग रहा है बहुत ज्यादा ही मजे कर रहा है। तो उस क्रीपर को अकेले छोड़ के हम घर वापस आ गए। अब देखो हमें ट्रायल चेंबर से तो मेस मिला नहीं लेकिन हमारे पास और एक मेस ऑलरेडी है और वो है दंतोरियस के पास जो कि हमारा एक हेवनली गार्ड है। और जैसे कि हमने इसको मेस दिया था तो हम इससे ले भी सकते हैं। अब जैसे कि हमारे पास दो मेज है तो हम चले गए मेस के लिए इंचंटमेंट्स लेने। और विलेजर्स के साथ थोड़ी बातचीत करने के बाद वो हमें काफी सस्ते में सामान दे रहे थे। फिर हमने मेस को मैक्स और इंचंट कर लिया। एंड अब अपने पास है वन ऑफ द मोस्ट पावरफुल वेपन। मतलब सच में इससे कोई भी मॉब वर्निड हो सकता है। और अब तो हम दोनों के पास ही मेस है। तो थोड़ा खेलना तो बनता है। लेकिन एक बात जिसका हमने ध्यान रखा है वो है कि हमने इस मेस से ब्रिज इंचंटमेंट को हटा दिया है। और उसके बदले हमने डेंसिटी लगाया है जिससे क्या होगा कि हमें ज्यादा डैमेज तो नहीं होगा लेकिन अदर मॉब्स को बहुत डैमेज होगा। एंड इस चीज को ट्राई करने के लिए हमने बहुत सारे मॉब्स को मार दिया। लेकिन आप ही देखो यार इसे मारने में कितना ज्यादा मजा आ रहा है। और एक बार तो मैं भाई के बहुत ऊपर था और मुझे उसको मारने का काफी मन कर रहा था लेकिन मैंने अपने आप को कंट्रोल कर लिया। भाई यह मेस ना बहुत डेंजरस है। संभाल के रखना पड़ेगा। लेकिन यह तो मानना पड़ेगा कि अब अपने पास एक बहुत पावरफुल वेपन है। हे तो अब टाइम है हमारे मेंबर्स के लिए ट्रीज लगाने का और हमारे मेंबर फॉरेस्ट को थोड़ा और बड़ा करने का। और अगर आपको पता नहीं ना कि यह मेंबर फॉरेस्ट क्या है तो मैं बता देता हूं कि हम अपने मेंबर्स के लिए ट्रीज लगाते हैं। और अगर आपको भी अपने नाम का एक ट्री चाहिए ना तो आप हमारे एक कोई भी मेंबरशिप ले सकते हो और हम आपके नाम का एक ट्री लगा देंगे। एंड सच में जिन्होंने भी हमारा मेंबरशिप लिया है ना उनको बहुत ज्यादा थैंक यू। हमें ना बेटिंग या गैंबलिंग वाली ऐप प्रमोट करना ना बिल्कुल पसंद नहीं है। और अगर आप हमारी मेंबरशिप लेते हो तो हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और हमें यह एप्स प्रमोट करनी नहीं पड़ेंगी। और अगर आप नहीं भी लेते हो ना तो कोई बात नहीं। आप यह वीडियो देख रहे हो और वही हमारे लिए बहुत है। तो नेक्स्ट ना हमें एक बहुत बड़ा काम करना है। हमारे इंच टेबल को रखने के लिए ना कोई भी जगह नहीं है। एंड इसलिए हम यह कैसल बनाने वाले हैं जहां पे अपना मैजिकल इंच टेबल रहेगा। और यह ना बस नाम का मैजिकल नहीं है। हमारा इंच टेबल लिटरली हवा में फ्लोट करेगा। पर चिंता मत करो। यह ना ओरिजिनल कैसल नहीं है। यह तो बस एक ब्लूप्रिंट है कि अपना कैसल कैसा होने वाला है। और मेरी बात बिलीव करो जब मैं यह बोल रहा हूं कि अपना कैसल ना एग्जैक्टली ऐसा होने वाला है। और इसका नाम है इंचंटेड कैसल। हां, इस कैसल का एक नेम भी है। देख रहे हो? यह बहुत बड़ी बात है। कभी कोई कैसल का नाम सुना है आपने? लेकिन सिर्फ बात करने से नहीं होगा। चलो अब इसे बनाना शुरू करते हैं। [संगीत] [संगीत] ओके तो इसके ऊपर काम शुरू करके काफी टाइम हो चुका है। एंड यार यह ना बहुत अच्छा लग रहा है। और वो देखो नीचे भाई रूफ का काम कर रहा है। हां, मतलब मुझे रूफ का काम बिल्कुल नहीं आता है। एंड यह है वो जगह जहां पे अपना फ्लोटिंग इंचमेंट टेबल रहेगा। और हां वो स्टोन ब्रिक्स ना बुकशेलफ्स होने वाले हैं। यह कैसल ना बहुत ऑसम होने वाला है। अब चलो जल्दी से इसे कंप्लीट करते हैं। ओके। तो अपना कैसल फाइनली कंप्लीट हो चुका है। और हमने एक पाथवे भी बना दिया है जो कि हमारे कैसल तक जाता है। और भाई फिर से एक बार नीचे वीट फील्ड्स बना रहा है। एंड इसके आगे अपना फ्लावर गार्डन है जो कि काफी अच्छा है। कैसल के अंदर हमारे पास एक वॉच टावर है एंड एक इंचंटमेंट रूम। अगर हम वॉच टावर के अंदर जाए तो आप देख सकते हो यहां पे कितने सारे पॉट्स हैं। एंड इसलिए ना हमें पॉटरी शार्स चाहिए थे। और इस जगह से हम अपने पूरे बेस में ध्यान रख सकते हैं। हमने बाहर थोड़े फंक्शनल ब्लॉक्स और एक गार्ड पोस्ट भी रखा है। और यह गार्ड्स ना हमारे पूरे कैसल को प्रोटेक्ट करते हैं। और अंदर जाके ना आपको मिलेगा हमारा इंचंटमेंट टेबल। और देखो यार यह कितना अच्छा लग रहा है। और मैंने कहा था ना यह हवा में फ्लोट करने वाला है। और एक्चुअली में यह 30 लेवल के इंचंट्स भी देता है। साइड में हमारे बेड्स रखे हुए हैं और थोड़े बहुत बैरल्स। और हां ऑफिशियली अब अपने पास एक रहने के लिए जगह है। एंड देखो यह इंचंटमेंट टेबल सच में 30 लेवल्स तक इंचंटमेंट देता है। और बस यही नहीं इस इंच टेबल के पास एक बड़ा सा विंडो है जहां पे हम लोग पूरे बेस को देख सकते हैं। और मानना पड़ेगा यह विंडो ना बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। फिर हमें लगा कि अपना बेड वाला एरिया काफी खाली-खाली लग रहा है। एंड इसीलिए हमने इस पे पेंटिंग सेट कर दी। और अब यह काफी अच्छा लग रहा है। लेकिन अभी भी अपना काम खत्म नहीं हुआ है। इस कैसल के सामने एक कस्टम ट्री होता ना तो यह और भी ज्यादा अच्छा लगता। एंड इसीलिए हम एक कस्टम ट्री बनाने वाले हैं। अब मैं आपको पहले ही बता दूं कि हमने पहले कभी ट्री नहीं बनाया है। एंड इसीलिए यह इतना अच्छा नहीं लग सकता है। और अगर यह बुरा लगता है तो हमारी गलती नहीं है। तो इस ट्री को बनाने में काफी ज्यादा टाइम लग गया क्योंकि बार-बार हमें इसे मॉडिफाई करना पड़ रहा था एंड देखना पड़ रहा था कि क्या अच्छा लग रहा है एंड क्या नहीं। हमने काफी सारे शेप भी ट्राई किए। बहुत सारे ब्लॉक्स भी यूज़ किए। एंड देन फाइनली हमारा ट्री कंप्लीट हो चुका था। इसी बीच भाई ने यहां पर फ्लावर्स भी लगा दिए थे एंड वीट फार्म भी कंप्लीट हो चुका था और भाई अपना पाथवे ना कितना ज्यादा अच्छा लग रहा है। मतलब इससे चल के आ रहे हैं ना हम तो बहुत ज्यादा पीसफुल है। एंड पास में अपने पास एक फ्लावर गार्डन भी है और वो भी बहुत अच्छा लग रहा है। लेकिन यह और भी अच्छा हो सकता था। एंड इसीलिए हमने एक और फ्लावर गार्डन ऐड कर दिया। हां मतलब हम रुक ही नहीं पा रहे यार। फ्लावर गार्डन के बाद फ्लावर गार्डन ऐड किए जा रहे हैं। और अब बस यार कोई भी फ्लावर गार्डन हम ऐड नहीं करने वाले। इतना काफी है फिलहाल के लिए। तो इस कैसल को बनाने में काफी ज्यादा टाइम लग गया। लेकिन यह वर्थ इट था क्योंकि यार यह इतना अच्छा लग रहा है और पहले ना अपने विंड मिल के पीछे वाला एरिया बहुत खाली लग रहा था। पर अब यह बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। तो देखते ही देखते 100 डेज कब निकल गए पता ही नहीं चला। इन 100 डेज में खेल के हमें तो बहुत मजा आया। अगर आपको वीडियो देखने में मजा आया तो वीडियो को लाइक कर देना। चैनल पे हो सब्सक्राइब कर देना। एंड आप यह सब वीडियोस भी देख सकते हो। यह भी बहुत ही ज्यादा ऑसम है। और हां यार सेकंड चैनल को भी चेक कर लेना। उसमे काफी अच्छा सीरीज है।
2nd channel with Limited Effect Series 🙂 –
https://youtube.com/@lordn2?si=xjgD_PR2JUy6tAQf
Membership lelo 🙂 – https://www.youtube.com/channel/UCnaXMR7Tu3bj8cJ1ZzgcCTQ/join
[IGNORE]
minecraft, minecraft hindi, hindi survival series, minecraft hardcore series, hardcore minecraft hindi, lordn, lordn
Lordn,lordn gaming,lordn gaming 100 days,lordn minecraft,lordn subho,lordn rony,lordn rony minecraft,lordn subho minecraft,minecraft,minecraft 100 days,minecraft forever world 100 days,forever world minecraft,lordn forever world 100 days,surviving 100 days in forever world in minecraft hardcore,minecraft forever world hardcore,Lordn rony forever world,lordn subho forever world,lordn subho 100 days,lordn rony 100 days,100 days in minecraft,Forever world
37 Comments
Make a zoo in forever world ❤
I am your subscriber
Easy to get netherite in neither use lava portion and go under the lava
And it is vert easy to get netherite ingot but big lava pound
Guys mera video. Kisa hai
A
Member main aapka member ban Chuka❤❤❤❤❤
A names. Tree
Hi bro I love you too
Are bhai nooob geming khidar gaye he
Are bhai noog geming youtuber khidar gaye he
Build a flying castle
please ARAFAT
me apke sare minecraft ke video dekhata hu 🥰
Noob Lorden 😂😂😂😂😂❤❤❤❤🎉🎉🎉😢😢😮😮😮😅😅😊😊😊
Please made horror castle 🏰 🙏 😫 😭
Can you give me free membership because I want to goin you 😢
Bhai me popcorn nahi khichdi lekar baitha hun video dekhne 😂😂
Please name goku
abdulmohimin
Bhai mene popcorns nhi liya mene Maggie liya h video dekhke mjaa aagyaaa ❤
Please take my name in new video
Usman
Bhaiya Mc fleet main khelo
Op LordN Bro ❤❤❤❤❤❤❤
New new part is 1000 days forever world
Jaise hi aapane popcorn bola mere pass spoken the to lekar baith Gaya
Try to make any block duper on YouTube
Bolong debbarma
Bhai fir se video lekar aana
Where are you living?Please tell me😢
How did i search the word
HiI like this video this is best
Bhai tree house Banao
I am enjoying your series to much 😂 ❤❤
I love your series ❤❤
Bhai you are cheating tumhare pa's inte enchanted golden appl kaha se aye banner pattern Mai LaHaye hai apne batao cheqter
One of the best series 💗💗💗
VOTE FOR CHECK YOUR PVP😂😂
My brother come backe I'm waiting for new video please wait na karye karo 2-3 din me video dala karo 😊😊😊