i Joined Villager Only Civilization in Minecraft..

तो गाइज़ माइनक्राफ्ट पे बहुत बड़ी प्रॉब्लम आ चुकी है। सारे माइनक्राफ्ट की विलेजर्स ने ठान लिया है कि वो लोग अपनी विलेजर्स को सिविलाइजेशन के अंदर कन्वर्ट कर देंगे। आज से माइनक्राफ्ट के खुले आसमान में रहना बंद। यह है हमारा आज से आसमान देखो ऊपर। यह हमने बनाया है एआई वाला आसमान। वो भी हमारा इंटेलिजेंस लगाकर विलजर इंटेलिजेंस। और मैं अभी सिविलाइजेशन का किंग बन चुका हूं। सुनो भाइयों आज से हम यहीं रहेंगे। हमारी बनाई हुई सिविलाइजेशन के अंदर। यहां पर हमारे रूल्स चलेंगे। माय लाइफ एंड ओनली माय रूल्स। और इस सिविलाइजेशन के अंदर कोई भी प्लेयर अलाउड नहीं है। मालिक तीन-चार प्लेयर घुस गए थे हमारी सिविलाइजेशन के अंदर। उनका क्या करना है? उन सबको बंदी बना लो। वो लोग माइनक्राफ्ट से बाहर नहीं जाना चाहिए। समझ गए? यार ये क्या हो गया वर्ल्ड को? ये विलेजर्स ने क्या किया? पूरा का पूरा माइनक्राफ्ट खाली कर दिया। बाप रे एक भी घर यहां पर नहीं दिख रहा अब तो। सब का सब साफ कर दिया इन लोगों ने। यार मेरे को तो लग रहा था ये विलजर लोग मजाक कर रहे हैं। लेकिन नहीं वो देखो। उन्होंने सही में अपनी सिविलाइजेशन बना ली। बाप रे यार ये लेजर लोग क्या करते रहते हैं? पता नहीं यार इनको कभी भी झटका लग जाता है और पग-वगली हरकतें करने लग जाते हैं। अब बताओ यार खुद की सिविलाइजेशन बना ली। ऐसा होता है क्या? लिटरली बता रहा हूं गाइज़ हमारा खाना पीना मुश्किल हो चुका है। वरना पहले तो हम लोग विलजर के घरों में से चुरा लिया करते थे। अरे कह रही बात सुनो बात सुनो। अरे रुक जा रुक जा पागल है क्या? क्या कर रहा है तू? और यार दूर-दूर तक देख के आ चुका हूं मैं। मुझे एक भी विलजर नहीं मिला दूर-दूर तक। पूरा माइनक्राफ्ट साफ हो चुका है। देखा गाइज़ आपने क्या हालत हो चुकी है माइनक्राफ्ट की। लेकिन एक सेकंड तू क्यों आ गया? तेरे को तो मैंने बुलाया ही नहीं। मैं तुम्हारे लिए थोड़ी ना आया हूं। मैं तो यार अपने बाबू के लिए आया हूं। बाबू कौन सा बाबू? अरे डश बाबू डश बाबू डश बाबू डश बाबू ड चुप बिल्कुल चुप यार पागल है क्या? क्या बोलता रहता है यार तुमको पता नहीं है क्या? इन्होंने यार माइनक्राफ्ट के ढेर सारे यूटर्स को अपना बंदी बना लिया है। खासकर मेरे डैश को बाप रे गाइस डैश भी मतलब इस सिविलाइजेशन के अंदर फंस चुका है। यह मुझे पता नहीं था यार। फिर तो मुझे सबको बचाना पड़ेगा। वरना माइनक्राफ्ट का कंटेंट आना बंद हो जाएगा। चल दूरबीन यहां पर चल के सबको बचाते हैं। अरे मुझे तो एंट्री मिल जाएगी तुमको नहीं मिलेगी। अरे ऐसा क्यों? क्योंकि वो देखो वहां पर बाप रे यहां पर यह लोग कौन खड़े हुए हैं? यह तो ऐसा लग रहा है कि कोई विलजर बॉडी बना के वहां पर खड़ा हुआ है। ओके तो यह विलजर सिविलाइजेशन का रास्ता यह छोटे से गेट से होके जाता है। मेरे डर बाबू को छोड़ दो। बता रहा हूं अभी भी मैं। अगर मैं अपनी वाली पे आ गया ना तो दुनिया हिला देता हूं दुनिया। अबे ओ विलजर अपने हाथ में रह। तू यहां पर किसी भी प्लेयर को नहीं बचा सकता। और चुपचाप से चल अंदर सिविलाइजेशन के अंदर। तू बाहर कैसे घूम रहा है? अरे भागो मेरे को नहीं जाना अंदर। भागो भागो भागो। यार अभी तो बड़ी बात कर रहा था कि बचाना है बचाना है और देखो भाग गया और तू यहां से निकल प्लेयर समझा ना यहां पर बिल्कुल भी तेरी एंट्री अलाउड नहीं है। अगर तूने अंदर एंट्री मारी तो तेरे को बंदी बना के अंदर डाल देंगे। समझा? नहीं यार मैं नहीं अंदर आ रहा। छोड़ दो हमको। चलो कह बैठ जाओ इसके अंदर। अपन चलते हैं। लगता है मुझे डैश बाबू को भूलना पड़ेगा। अबे यार कैसी बात कर रहा है? भाई मेरे दोस्त लोग वहां अंदर फंसे हुए हैं। अगर उनको नहीं बचाया ना तो YouTube पे माइनक्राफ्ट कंटेंट आना बंद हो जाएगा। अरे बाप रे नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता यार। यार ग मुझे किसी भी हालत के अंदर यह विलजर सिविलाइजेशन के अंदर एंट्री मारना ही पड़ेगी। तभी मैं अपने बागी दोस्तों को बचा पाऊंगा। अगर अंदर मैं ऐसे घुस गया ना तो ये लोग मुझे बंदी बनाकर अंदर बंद कर देंगे। चलो यहां से निकलो। समझे ना तुम लोग? हां हां जा रहे हैं जा रहे हैं जा रहे हैं। चलो कह रही है आ जाओ जल्दी से। भागते हैं यहां से। अबे यार तू भाग क्यों रहा है? रुक जा रुक जा। यार मुझे अंदर एंट्री दिलवा देना यार। अरे मैं कैसे दिलवा दूं? मैं थोड़ी ना भाग कर आ जाऊं। लेकिन मेरे पास एक आईडिया है। मैं तुमको बना सकता हूं विलजर। ये देखो मेकअप से। मैंने मेकअप का कोर्स कर रखा है। तुम्हारा मेकअप कर देता हूं। अच्छा मेकअप की मदद से मुझे विलजर बना देगा। बढ़िया बढ़िया। हां चल बना दे। हां तो चलो अपनी मुंडी दो। अरे देखो कह रहे मैंने तुम्हारा मेकअप कर दिया। ओके मैं देखता हूं खुद को। अरे बाप रे मिस्टर दूरबीन तेरे हाथ में तो जादू है। गाइस मिस्टर दूरबीन ओप इन द चैट हो जाए यार। मेरे को विलजर बना दिया। वाओ क्या लग रहे हो यार? वै हैंडसम बॉय यार ये पागल है यार। इसको सबसे लगा हो जाता है। हटो यहां से। अपन तो गाइज़ अंदर जाने की कोशिश करते हैं। चलो चलो गेट खोलो। गेट खोलो। बहुत अमीर विलजर आए हैं हमारे सिविलेशन के अंदर रहने। अरे बाप रे सही में ये तो बहुत अमीर लग रहे हैं। इनके हाथ में तो गोल्डन वॉच है। हां तो जल्दी से गेट खोलो जल्दी से। हां हां गेट खोलता हूं। चलो कह आ जाओ अंदर चुपचाप से। हां हां आ रहा हूं आ रहा हूं। फाइनली गाइस एंट्री मिल गई। और बाप रे ये क्या देख रहा हूं मैं? ये तो काफी अलग टाइप की सिविलाइजेशन के अंदर आया हूं मैं इस बार। यार अपन आ तो गए सिविलाइजेशन के अंदर लेकिन प्लेयर्स कहां पर है? मैं कह रही मुझे भी नहीं दिख रहे हैं। एक सेकंड वहां सामने कौन है? ये कौन आ रहा है? लगता है यहां का मैनेजर है। अरे स्वागत है भैया लोग तुम्हारा इस सिविलाइजेशन के अंदर। अरे यार मुझे सुबह निकाल के बात करो यार। बात समझ में नहीं आ रही बिल्कुल भी। क्या बोल रहे हो? अरे हम ऐसा ही बोलते हैं। दूर हटो। हटो यहां से। अबे यार दूरबीन तू पागलवागल है क्या? सबकी बेइज्जती करता रहता है। रुक जा रुक जा। मुझे इससे एक चीज पूछने दे। हां मैं मैनेजर हूं क्या? अरे तो क्या देख रहे हैं हम? हम यहां के मैनेजर हैं। हमारे सर के ऊपर ताज देखो ताज। बाप रे गाइस देखो यह तो सेम यहां का मैनेजर है। मेरा नाम है विनोद मैनेजर। अच्छा विनोद मैनेजर। वाह वाह विनोद मैनेजर काफी अच्छा नाम है आपका तो। लेकिन सुबह थूक के बात करो यार। बिल्कुल समझ में नहीं आ रही कुछ भी बात। यार तू पागल है क्या बार-बार क्या बोले जा रहा है? अरे उसको बोलो यार कैसा विलजर है ये। सर जी उसको प्लीज माफ कर दीजिए। तुम मुझे समझदार लग रहे हो। हां मैं तो वो बचपन से ही हूं। लेकिन आप मुझे एक बात बताओगे कि माइनक्राफ्ट के प्लेयर्स को आपने कहां बंदी बना के रखा है? अरे भैया जान के क्या करोगे? वो सिविलाइजेशन के आखिरी लेवल पे है और वहां तक तुम नहीं पहुंच पाओगे। तुम्हारी औकात से बाहर है। और अगर कभी हमको पहुंचना हो तो और तो यह वाले सिविलाइजेशन को पार करना पड़ेगा। यहां का प्रो बनना पड़ेगा प्रो। हां तो हम लोग ट्राई करते हैं ना प्रो बनने का। अरे मैं तो बचपन से प्रो हूं। अरे चुपचाप बैठ थोड़ा सा यार। आजकल बहुत बोलने लग गया ये। मुझे आप जल्दी बताओ कि कैसे प्रो बने यहां पर? देखो प्रो बनने के लिए तुमको पहले यहां पर खेतीबाड़ी करनी है। खेतीबाड़ी करने के बाद वो आइटम्स को यहां बेचना पड़ेगा जिससे तुमको मिलेंगे अलग-अलग टाइप के ब्लॉक्स। फिर वो ब्लॉक की मदद से तुमको यहां पर बनाना है एक आलीशान घर। लेकिन वो होना चाहिए विलजर स्टाइल में। देखो वैसा। अच्छा वैसा ठीक है। समझ में आ गया मुझे। अगर हमने घर अच्छा बनाया तो हम यहां से निकल पाएंगे। हां बिल्कुल। लेकिन घर बनाना इतना आसान नहीं है भाई जी। यहां पर घर बनाना मुश्किल है क्योंकि यहां के रूल्स अलग है। अच्छा घर बनाना आसान नहीं है बिल्कुल भी लेकिन ठीक है मैं बना लूंगा। यार कह रही है ये तो बहुत सिंपल है। खेती करके सिर्फ अपने को घर बनाना है। लेकिन भाई मैं आपको सलाह दूंगा। खेती आप अपनी खुद करो क्योंकि अगर वहां से खेती करोगे ना उधर से तो आपको 50% मुझे देना पड़ेगा। ये यहां का रूल है। अरे यार ये कौन सा रूल आ गया? भाई ऐसे रूल मत बनाओ तुम लोग। अरे भैया यही रूल है हमारे वहां का। आपको फॉलो करना है तो करो वरना निकलो। यार इन लोगों की सिविलाइजेशन है ना इसलिए हम लोग कुछ बोल नहीं सकते। हां यार कह रहे कुछ बोल नहीं सकते। तो एक काम करते हैं ना अपन खुद की खेतीबाड़ी करेंगे। क्या बोलते हो? हां वो तो अपन बाद में कर लेंगे। लेकिन सबसे पहले हमको शुरुआत इससे ही करना पड़ेगी। ठीक है गाइस फटाफट से यहां पर तोड़ना चालू करते हैं। यार तू तो बहुत स्पीड में तोड़ रहा है। अरे मैं भी तो विलेज जा रही हूं। यार बात तो सही बोला इसने। चलो गाइस मैं भी फटाफट से तोड़ना चालू करता हूं। मैंने जल्दी-जल्दी तोड़ दिया सब कुछ। गाइस मेरी कोशिश ये रहेगी कि मैं यहां से ढेर सारा वीट कलेक्ट करूं। अबे यार साला तू ही ले गया। अरे वहां पर गाजर भी है वो भी जाके ले सकते हो। लेकिन उससे पहले गाइज़ मैं देखता हूं कि यहां पर ब्लॉक का प्राइस कितना है। अच्छा चार स्टिक चाहिए वीट का और दो स्टिक चाहिए सीड का। तो ये वाला ब्लॉक मिलेगा और दो स्टक बीट के अंदर ये वाला ब्लॉक मिलेगा। ठीक है? समझ में आ चुका है मुझे। यहां पर भी कुछ ब्लॉक्स हैं और उनके भी अलग-अलग प्राइस है। लेकिन इनके लिए कैरेट लगेगा। तो ठीक है एक काम करता हूं। यहां से कैरेट तोड़ना चालू करता हूं फटाफट से। यार ये सब क्या करना पड़ रहा है यार? लेकिन गाइस मुझे माइनक्राफ्ट यूटर्स को बचाना है ना तो मुझे यहां पर मेहनत करना ही पड़ेगी। चलो ग ब्लॉक्स खरीद लेता हूं। अरे भाई जी रुको रुको रुको। अरे मुझे 50% दो ना। मैंने बोला था ना यहां का रूल है। अरे हां यार यहां का रूल है। ये लो तुम्हारा 50% माल। चलो ठीक है भाई जी। थैंक यू। ये लो तुम भी रखो। लुटेरो। अबे पागल यार किसी को लुटेरे मत बोल। चलो चलिए फटाफट से ब्लॉक लेते हैं। एक काम कर तू ये वाले ब्लॉक्स ले। ठीक है ये देखो ये यहां के ब्लॉक्स ले रहा है। एक काम करता हूं मैं ये वाले ब्लॉक्स ले लेता हूं। गाइस ये स्ट्री ब्लॉक घर बनाने के लिए सही रहेगा। तो ठीक है फटाफट से इसके अंदर फेंक देते हैं। चलो चलो मुझे एक स्ट्राइक मिल गया और इसके लिए तो पांच स्ट्राइक चाहिए। तो एक काम करता हूं फटाफट से फिर से तोड़ना चालू करता हूं। ये ले भाई तेरा 50%। थैंक यू साहब जी। थैंक यू। चलो फटाफट से आ ब्लॉक ले लेता हूं अब। लगता है मेरा काम हो जाएगा इतने में। बाप रे कितना महंगा कर रखा है इन्होंने यार ये। ओके गाइस मेरा काम तो हो गया। क्या बात है मिस्टर गुरबिन तूने तो घर बनाना चालू कर दिया। हां जल्दी-जल्दी हाथ चलाओ यार। पता नहीं मेरा डैश बाबू किस हालत में होगा अभी यार इसको तो बस डैश की पड़ी हुई है लेकिन गाइस मुझे सारे के सारे यूटर्स को बचाना है तो फटाफट से एक अच्छा घर बनाना ही पड़ेगा हमको वो देखो गाइस वो वाला घर कितना सही बना हुआ है वैसे हम कुछ तगड़ा घर बनाएंगे देखते हैं हम लोग क्या बना पाते हैं अबे क्या कर रहा है तोड़ क्यों रहा है नहीं यार बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है कैरी यार अबे यार ऐसा मत कर तोड़ मत अपने पास टाइम बहुत कम है अपने घर यहां से निकलना है वरना सारे के सारे यूटर्स मारे जाएंगे अरे यार तोड़ो तोड़ो यार बिल्कुल मजा नहीं आ रहा कितना गंदा घर है यार इसको देखो पता नहीं इसको क्या चूल मच जाती है अरे विलजर मैं हूं कि तुम हो मुझे अच्छे से घर बनाना आता है मुझे ऑडियंस बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट बोलती है यार गाइज़ आपने इसको इंटेलिजेंट क्यों बोल दिया कमेंट सेक्शन के अंदर अभी देखो खुद को बहुत ज्यादा समझदार समझने लग गया है भाई प्लीज बनाने दे टाइम बहुत कम बचा है समझ नहीं रहा है तू अरे तुम फटाफट से जाके खेती करो और और ब्लॉग लेके आओ यार गाइज़ मैं सोच रहा हूं खेती अपन यहां से नहीं करते अपन अपनी खुद की खेती करते हैं क्योंकि अपनी खुद की खेती करेंगे ना तो अपने को मैनेजर को हिस्सा नहीं देना पड़ेगा यार तेरे पास होए हो हां सब कुछ रखता हूं मैं अपने पास ये लो बना दिया यार कैसे बनाया तूने ये मैं अपनी चड्डी के अंदर का क्राफ्टिंग टेबल छुपा के रखता हूं किसी को बताना मत कैरी अरे भाई किसको बताऊंगा भाई मुझे नहीं बताना इतनी गंदी चीज चलो ग मैं जल्दी से खेती करना मैं चालू करता हूं। फटाफट से अपन खेती करते हैं और यहां से जो भी खुद की फसल उगेगी ना उससे अपन ब्लॉक्स खरीदेंगे। भाई जल्दी भरना पड़ेगा। चलो गाइस खेती तो कर दी है लेकिन पानी का जुगाड़ मैं कहां से करूं? टेंशन मत लो। ये लो पानी का जुगाड़ हो गया। हैं ये तूने क्या किया यहां पर? वो तो ऑडियंस बता देगी मैंने क्या किया है? मैंने कुछ तो बहुत ही गंदा किया है। यार गाइज ये सही में ना यार। चलो कोई ना अपना पानी का तो जुगाड़ हो गया। जल्दी बताओ गाइस इसने क्या किया है दूरबीन ने यहां पर। अब फटाफट से मैं खेत बड़ा कर देता हूं अपना। चलो गाइज़ मैंने पूरा अपना खेतीबाड़ी का काम कर लिया है। अब धीरे-धीरे मेरी फसल उक जाएगी। फिर इनको बेचकर अपना ब्लॉक्स खरीद लेंगे। यार दूरबिन कितना काम हुआ? अरे बाप रे अभी उठना क्या हो गया? मुझे परेशान मत करो। मेरा ब्लड प्रेशर लो हो चुका है। थोड़ा आराम करने दो। यार पता नहीं इसने क्या बनाया? जल्दी उठ भाई चलके मेरे को बनाना है। अरे रुको रुको दो मिनट रुक जाओ यार। थोड़ा सा चक्कर आ रहे हैं। सही में यार इसके साथ में क्यों आ गया इधर। मेरे को अकेले आना था। लेकिन एक सेकंड गाइस वो देखो वहां पर सामने एक और कोई आया है विलजर जिसने अपना घर बना लिया पूरा। बाप रे देखो कितना सही बनाया यार। काफी सही है। हमको भी यार ऐसा ही बनाने चाहिए। दूरबीन देख रहा है तू। आराम कर रहा हूं। अभी नहीं देख पाऊंगा। सही इसने दिमाग खराब कर दिया मेरा। अब देखते हैं गाइस क्या मैनेजर इसके घर को पास करेगा। चलो यहां खड़े हो के देखता हूं चुपचाप से। वो देखो मैनेजर आ गया। अब देखते हैं कितनी रेटिंग देगा इसके घर को। अरे बाबू बना लिया घर तुमने। हां हमने बना लिया घर। जल्दी से रेटिंग दीजिए। हमको नेक्स्ट लेवल में पहुंचा दीजिए। अरे बाबू ऐसे कैसे पहुंचा दे? ये घर तो बहुत ही पुराना लग रहा है। ये तो हम पहले भी देख चुके हैं माइनक्राफ्ट में। ना बबुआ ऐसे नहीं जाने देंगे नेक्स्ट लेवल में। अरे हमको प्लीज जाने दो प्लीज। हमको जाना है नेक्स्ट लेवल में। वहां हमारी धर्मपत्नी रहती है। प्लीज हमको भेज दो। अच्छा बबुआ अगर तुमको नेक्स्ट लेवल में जाना है ना तो फिर से घर बनाना पड़ेगा। खाली विलजर जल्दी से इसका घर फेंक डालो। यार गाइज़ ये क्या करने वाले हैं? रुको देखते हैं अपन फटाफट से। वो देखो विलजर खाली वहां जाके खड़ा हो गया। अरे बबुआ फेंक दो इसको बाहर। अरे बाप रे गाइस क्या करने वाला है ये? नहीं। ओ शिट बाहर फेंक दिया। बाप रे सिविलाइजेशन के अंदर इतना बड़ा गड्ढा कर दिया। अरे फिर से भर भी गया। बाप रे कितना खतरनाक रूल है ये तो। कभी गाइज़ हमने गलत घर बनाया तो हमारा सीधा घर बाहर फेंक दिया जाएगा। नहीं नहीं नहीं। मिस्टर दूरबेन उठ उठ जल्दी से उठ जल्दी से उठ। अबे यार सो क्या रहा है? हां बस दो सेकंड और। बाप रे। गाइस जब तक ये आराम कर रहा है एक काम करता हूं। फटाफट से यहां से खेती तोड़ता हूं और इसको ब्लॉक्स के अंदर कन्वर्ट कर लूंगा। अब इस खेती के अंदर से मेरे को मैनेजर को कोई भी हिस्सा नहीं देना है। चलो फटाफट से पूरा का पूरा खेत खाली कर देता हूं मैं स्पीड में। चलो जाके ब्लॉक्स ले आता हूं। ये डाले इसके अंदर मैंने। चलो ब्लॉक्स मिल गए मुझे। अरे कह रहे जल्दी आओ जल्दी आओ। क्या कर रहे हो यार? इतना टाइम पास कौन करता है? अच्छा टाइम पास मैं कर रहा हूं। ऐसा दूंगा ना खींच के मैं। चल भाग यहां से। चल ये फटाफट से ब्लॉक ले और जल्दी से घर बना और एकदम बढ़िया घर बनाना। एकदम यूनिक सा। वरना वो मैनेजर ना घर उठा के फेंक देता है। बाप रे सिविलेशन काफी खतरनाक है। हां ठीक है। टेंशन मत लो। देखो क्या मस्त घर बनाता हूं। बहुत सारे ब्लॉग्स तुम लेके आ गए। थैंक यू। चलो गाइज़ यह देखो। हमने इतना घर बना दिया है अभी। देखो गाइज़ काफी ज्यादा हमने प्रोग्रेस कर ली। अरे यह क्या हुआ एकदम से? अरे कह रही लगता है रात हो गई। बाप रे यार रात हो गई। शिट यार अब क्या करें अपन? रुको चड्डी से टॉर्च निकालता हूं। यार यहां पास सब कुछ है यार। भाई तू कौन है कौन तू? मैं बहुत रहस्यम विलजर हूं। मैं बाकी विलजर जैसा नहीं हूं क्या रे? मेरा पीछे का पास्ट बहुत ही डार्क है। तुमको जिस दिन मालूम पड़ा ना तुम भी चौंक जाओगे। यार गाइस पता नहीं दूरबीन क्या बता रहा है लेकिन सही में दूसरे विलय से अलग तो है। वो तो एक मैनेजर आ रहा है। अरे बबुआ रात हो चुकी है। अरे वो तो हमको भी दिख रहा है। इसमें नई बात क्या हो गई? अरे बबुआ यहां की रात अलग होती है। यहां पर रात में कोई तो आएगा जो साथ में आंधी लाएगा। हां यार मुझे याद है आपने मुझे पहले भी बताया था। लेकिन असल में वो है क्या? वो तो वक्त ही बताएगा। यार कितनी राइमिंग कर रहे हो? बाप रे अभी तो तुम्हारा घर भी कंप्लीट नहीं हुआ है। तुम्हारे पास सिर्फ आज रात का और कल का दिन है बस। उसके बाद यहां से बाहर निकाल दिया जाओगे बबुआ। नहीं यार कैरी क्या करेंगे अपन? टेंशन मत ले बना लेंगे बना लेंगे ठीक है ठीक है हम समझ गए लेकिन पता नहीं यार क्या आंधी आएगी मुझे कोई आईडिया नहीं है वो तो अभी पता लग ही जाएगा थुंग थंग थंग विलजर यार तूने कुछ सुना क्या हां मैंने भी सुना कोई तुंग तुंग तुंग विलजर चिल्लाया वो यार पता नहीं लगता है वो आ गई जिसके बारे में बात हो रही थी अरे यार क्या करें अपन भागो घर के अंदर भागो अरे लेकिन कैसे भागे ये कौन सा घर है ये इतना गंदा पता नहीं यार अपन अब क्या करें समझ में नहीं आ रहा मेरे को बिल्कुल भी मैं तो कोने में छुप जाता हूं इधर लेकिन कोने में छुपने से क्या होगा यार क्या करें अपन क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा यार नहीं ओ यार बाप रे मैंने कुछ तो बहुत भयंकर देखा बाहर अरे बाप रे केरी क्या है वो ये क्या है ये तंग तंग तंग विलजर मैं घर तोड़ने आ चुका हूं वेयर आर यू अरे यार केरी ये तो घर तोड़ने की बात कर रहा है ओ यार ये तो घर तोड़ने की बात कर रहा है क्या करें अपन अब इसने अगर अपना घर तोड़ दिया ना तो अपने को फिर से बनाना पड़ेगा और अपने पास टाइम बहुत ज्यादा कम है मैंने लाइट बंद कर दी है ताकि वो इधर नहीं आए लेकिन एक सेकंड ये लाइट कहां से आ रही है रुको एक सेकंड देखता हूं अरे बाप रे अरे ये देख ये इधर आ गया अरे क्या रे क्या कर रहा है अपन अब यार मुझे नहीं मालूम यह लगता लगता है अपना घर तबाह कर देगा। तोंग तोंग तुम विलजर मैंने तुमको देख लिया है। अब तुम्हारा घर बर्बाद हो जाएगा। ये लो गाइस ये तो हमारा घर तबाह कर रहा है। ये कौन सा तुम विलजर आ गया? लगता है ये तुम सावर और विलजर का बच्चा है। ओ यार लेकिन एक सेकंड उसकी आंखें वो तेरी आंखें सेम टू सेम दिख रही है। यार कहीं तू ही तो इसका बच्चा नहीं। अरे यार क्या बोल रहे हो? पागलवागल हो क्या? वरना मैं भी ऐसा बेड लेके घूमता। हां बात तो सही है। लेकिन अपना घर तबाह कर रहा है। अपन क्या करें अब? ये घर मैं तबाह करने वाला हूं। थग थग थंग विलजर। अरे बाप रे गाइस ये क्या हुआ? हमारा पूरा घर तबाह हो गया। नहीं अरे यार कैरी अरे यार फिर से मेरे को मेहनत करना पड़ेगी। सही बोल रहा है जब अपने को घर बनाना ही नहीं था। ये तो पागल हो चुका है। भाई टूट गया हमारा घर। निकल जा भाग जा यहां से भाग जा। पूरा घर हमारा तबाह कर दिया इसने। द नेक्स्ट मॉर्निंग। ओके गाइस रात भर हो चुकी है फिक्स करते-करते। और देखो हमने पूरा का पूरा यहां पर एरिया फिक्स कर लिया है। बाप रे फिर से मेहनत करना पड़ेगी। सही बोल रहा है तू। यह देखो मैनेजर भी आ गया। अरे बाबुआ आखिरी दिन है बस आखिरी दिन। अगर घर नहीं बना ना तो निकाल दिया जाओगे। नहीं नहीं हम घर बनाएंगे बनाएंगे। टेंशन मत लो बिल्कुल भी। हां हम बनाएंगे बनाएंगे। जाओ जाओ। यार अपन अब क्या करें? अगर अपुन घर बनाने गए ना तो मेरे को बहुत टाइम लगेगा। रुको कह रही है मुझे अपना दिमाग लगाने दो। रुको मैं जाता हूं। अरे कहां जा रहा है ये? अरे भाई पागलवागल है क्या? भाई अपने को घर बनाना है। ये दूरबीन पता नहीं क्या करना चाहता है। एक सेकंड गाइज़ ये दूरबीन वापस से आ रहा है। भाई क्या करके आया तू? अरे देखो काम हो गया अपना। पूरा का पूरा घर लेके आ गया मैं तो। लाओ लाओ इधर लाओ इधर लाओ। यहां पर रख दो। यहां पर रख दो अच्छे से। घर को आ दो अच्छे से। आ दो आ दो। अरे यार ये तूने क्या किया ये? बाहर पूरा घर उठा के लेके आ गया। हां रुको इसको एडजस्ट करवाने दो। अरे घूमो घूमो। पलटी मारो पलटी मारो। चलो चलो बहुत बढ़िया सही है सही है अब इसको यहीं रख दो यार गाइज़ देखो वो विलेजर्स ने यहां पर घर रख दिया और साथ में सफाई भी कर दी यार दूरबीन तूने सेटिंग कैसे करी रुको रुको पहले बात करने दो मुझे चलो भाई लोग थैंक यू तुमको मिल गया ना जो तुमको चाहिए था हां हमको मिल गया बहुत मजा आया चलो जाते हैं चलो थैंक यू थैंक यू मेरी मदद करने के लिए यार तूने ऐसा क्या दिया उनको जो उनको इतना मजा आ गया अरे मैंने ढेर सारा प्यार दिया था उनको जिससे वो मान गए यार प्यार की ताकत कुछ अलग ही है यार पता नहीं गाइस कौन सा प्यार दे दिया इसने ऐसा चलो कोई ना अपना काम तो हो गया लेकिन एक सेकंड तू यार वाला घर उठा के क्यों लेके आया? यार ये वाला घर मैनेजर को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। अरे टेंशन क्यों लेते हो? अपन थोड़ा बहुत इसको बदल देते हैं। हां चल ठीक है फटाफट से इसको बदल देते हैं। आजा देखो पहले इसको मैं बदल रहा हूं। फाइनली गाइस हमारा घर रेडी हो चुका है। ये देखो हमने वाले घर के अंदर ही थोड़ी बहुत कलाकारी कर दी और बना दिया एक अल्टीमेट विलजर हाउस। जल्दी से गाइस इस घर को आप रेटिंग करो कमेंट सेक्शन में कि हमने ये कैसा बनाया है। सब लोग अच्छी रेटिंग करना। सबको मैं अपना प्यार दूंगा। अरे जब मैनेजर आया ना उसको प्यार देना ताकि इसको वो अप्रूव कर दे घर को। हां टेंशन मत लो। मैनेजर आ जाओ। फाइनली मैनेजर आ गया। जल्दी बताओ हमारा घर कैसा लग रहा है? अरे बबुआ यह घर तो बहुत अजीब लग रहा है लेकिन यार अजीब लग रहा है। तो इसको पास नहीं करोगे क्या? नहीं नहीं अब तो पास कर दूंगा मैं। थैंक यू दुरबिन। देखा मेरे प्यार में कितनी शक्ति है। हां यार मैंने देख लिया आज। चलो बबुआ अब तुम जा रहे हो नेक्स्ट लेवल में। अरे गाइस कहां पर आ गए हम लोग? लगता है कैरे टीपी हो गए। हां मुझे भी लग रहा है। और बाप रे कितना अजीब सा लेवल है ये विलेजर्स सिविलाइजेशन का। वही तो यार मुझे भी समझ में नहीं आ रहा। ये क्या डिज़ाइन है? अरे वो छोड़ ये देख। यहां पर ये सब क्या है ये? यहां पर तो अलग-अलग विलेजर्स के वेरिएंट है। हां यार कैरी बहुत ही अजीब-अजीब है यार। लेकिन ये अजीब नहीं बिल्कुल भी। यह तो सुंदर है। अरे यार पता नहीं कोई भी विलजर लड़की को देख के पता नहीं क्यों पिघल जाता है। ओए पागल पीछे आजा। हो सकता है अपने को इससे लड़ना पड़े। मार मार देगी वो। अरे पीछे आजा। हां ठीक है। तुम्हारी बात मान लेता हूं अभी तो। लेकिन अगर फाइट का मौका आया ना तो इससे लडूंगा मैं। लेकिन वो अपन डिसाइड नहीं कर सकते। वो तो अपने को यहां का मैनेजर बताएगा। लेकिन बाप रे वो क्या है? वो तो कितना खतरनाक है। कितने सारे हाथ है उसके। पता नहीं इतने सारे हाथों से क्या करता है यह। लगता है कि यार यह खाना पीना नहाना धोना एक साथ ही कर लेता होगा। कितने सारे हाथ है इसके। हैं ज्यादा हंस मत। क्या मालूम अपने को उससे फाइट करना पड़े आखिरी में? काफी ज्यादा खतरनाक दिख रहा है ये तो। क्या देखो मुझे वहां से कोई आते हुए दिख रहा है। हां देखो गाइस कोई तो आया उधर से। यार मुझे तो यहां का मैनेजर लग रहा है। अरे इसकी शक्ल तो देखी देखी दिख रही है। पता नहीं यार कौन है ये? अरे ये तो अबला कसाई है। अबला कसाई। हां यार ये तो अबला कसाई है। भाई तू क्या कर रहा है यहां पर? अरे मैं यहां का मैनेजर हूं। और मुझसे बदतमीजी से बात मत करो। नहीं तो रप्पा रप्पा करके काट डालूंगा। और दूर भाई तू तो मुझसे दूर ही रह नहीं तो तेरी आंखें नोच लूंगा। समझा ना? अरे कह रही मेरे को तो डर लग रहा है इससे यार बचाओ मुझे। अबे तू बदतमीजी वाली बातें मत कर इसके सामने। बोलो मैनेजर साहब क्या करना है हमको यहां पर? हमको नेक्स्ट वाले लेवल पे जाना है जहां पर वो यूटर्स बंद है। वहां जाना इतना आसान नहीं है बेटा। यहां पर जितने भी टाइप के विलेजर्स हैं पहले तुम्हारे को उनको हराना पड़ेगा। और इनको हराने के बाद वो फाइनल बॉस को हराना पड़ेगा। अच्छा तो ये है फाइनल बॉस। ओके। फिर इसको हराने के बाद हम लोग जा सकते हैं क्या? हां, इतना आसान नहीं है लेकिन बेटा। लेकिन हमको कुछ वेपन्स वगैरह तो दो। इनको हराने के लिए। इधर आओ मेरे पीछे। ठीक है। देखते हैं कहां मुझे लेके जा रहा है। अबे दूरबीन जल्दी से आजा। यार मैं तो कह रही है अभी भी सोच रहा हूं कि इसके इतने सारे हाथ है। ये करता क्या होगा? अभी तो आजा यार देखो बहुत ज्यादा सवाल रहते हैं। अरे मैं क्या करूं यार? मैं हूं ना इंटेलिजेंट इसलिए इतने सवाल रहते हैं। बताओ मैनेजर कहां मिलेंगे हमको वेपन? ये देखो ये जो अलग टाइप की चट्टान है ना इनके अंदर खोदोगे तो वेपन्स निकलेंगे। ओके समझ गया। तो फटाफट से हमको पिकैक्स दो। तुम्हारी पिकैक्स मेरी। ओके गाइस मुझे पिकैक्स मिल चुकी है। और जुर्बिन तू क्या कर रहा है? अरे मैं तो अपने सर से फोड़ने की कोशिश कर रहा हूं इसको। अरे भाई ये सब मत कर यार। अब यहां पर सबको हराना है। तू इसे फटाफट से खोदना चालू कर ताकि हमको यहां पर अच्छे-अच्छे वेपन्स मिल जाए। अब देखते हैं क्या हमको अच्छे वाले वेपन्स मिल पाएंगे यार बहुत सारा खोद दिया मैंने यार और देखो ये मुझे मिल गया यहां पर चेस्ट क्या बात है आयरन स्वर्ड स्वर्ड यार ये तो कोई खतरनाक स्वर्ड मिली मुझे अरे भाई मैंने वो खोल दिया उसको अरे यार तुमने मेरी स्वर्ड ले ली अरे भाई मुझे मिला ये जाके तू और खोद चलो गाइस मुझे तो एक स्वर्ड मिल चुकी है मुझे भी मिल गया कैरी देखो अरे बाप रे यार अपन दोनों एक्सचेंज कर ले क्या नहीं मैं इससे फाइट करूंगा अपनी चलो तुम जाके फाइट करो अपनी तू एक काम करते हैं दूरबीन यार यहां पे जो तीन है ना तू उनको मार मैं यहां पर तीनों को मारता हूं बहुत गलत बात है कह रही कमजोर लोगों से तुम लड़ना चाहते हो नहीं मैं लडूंगा। जा रहा हूं मैं तो लड़ने के लिए। यार मुझे मालूम था कि यह वाला साइड ही चूज़ करेगा क्योंकि यहां पर यह है ना। चलो कोई ना गाइस इसको वहां पर लड़ने देते हैं। अपन देखते हैं कि यहां पर अपना फर्स्ट अपोनेंट कौन है। अरे ये तो कोई डाइपर वाला बच्चा है। चलो ठीक है फटाफट से इसको लीवर को खींचता हूं। जाता हूं अंदर। चल आजा बच्चे डाइपर वाले तेरे को हराता हूं। मेरे को बच्चा समझ के हल्के में मत लो। ये लो मेरी डुसकी पावर। पुई यार इसने पुई मार दी मेरे पे। नहीं यार यार इसकी पुई तो बहुत खतरनाक है। रुक इसकी वाट लगाता हूं। बेटा ये ले खत्म हो जा। यार इसकी डुस्की तो काफी खतरनाक है। यार मैं तो इसके पास ही ना आ पा रहा हूं। अरे कह रही जोर से मारो इसको। रुको इसका ड्राइवर फाड़ देता हूं। यह ले ख़ हो जा। नहीं मत मारो। ओके फाइनली ख़ कर दिया उसको। यार उसकी डस की पावर तो बहुत भयंकर थी। भाई उसने पोइंग कर दिया एकदम से। चलो मैंने भी मार दिया उसको। अच्छा मार दिया कुत्ते को। देखो वो पड़ा हुआ। बहुत बढ़िया। चलो मैं जा रहा हूं उससे फाइट करने। इसको तो मैं हरा ही दूंगा। इसकी तो वाट लग जाएगी। देखते हैं गाइस इसको ये हरा पाएगा कि नहीं। अपन जाते हैं इससे लड़ने के लिए। ये मोटू साइड से। ठीक है। दबाया मैंने लीवर। बेटा अब तो तू गया। देखते हैं इसकी क्या पावर है। अरे बाप इसने घूमना चालू कर दिया। अच्छा यह अर्थ को ही छोड़ रहा है। रुको अब इसकी हवा निकालता हूं। यह ले। अरे बाप रे इसके बेट से तो हवा निकलना चालू हो गई। यह तो पतला हो गया। यह देखो यार इसको हराना तो बहुत आसान है। ये ले एक और हिट खा। ये देखो गाइस इसकी पूरी की पूरी हवा निकाल दी मैंने। इसके साथ तो हादसा हो गया। ये देखो। ये ले खत्म हो जा। फाइनली इसको भी हरा दिया। गाइस देख के आता हूं तू भी उससे लड़ पा रहा है कि नहीं। अरे ये तो मुझे मार रही भयंकर तरीके से। बचाओ। कैरी अबे तू इसको हल्के में ले रहा था। रुक जा अंदर आता हूं। चलो इसको भी खत्म कर देता हूं। खत्म हो जा। वाओ कैरी थैंक यू। अंदर आने के लिए। मैं भी मारता हूं इसको। फाइनली इसको मैंने खत्म कर दिया। तेरी जरूरत नहीं बिल्कुल भी। अरे यार मैं तो उसको हल्के में ला रहा था। काफी खतरनाक थी वो। यार बस ये दो ही बचे हैं। फिर उसके बाद फाइनल बॉस है। बोल तू किससे लड़ेगा? मैं जाके लड़ रहा हूं सीधा फाइनल बॉस से। अबे पागल है क्या? पहले मेरे को इनको खत्म करना पड़ेगा। इधर आ। चल अप दोनों मिलके साथ में खत्म करते हैं। ठीक है। हां चलो आ जाओ। ओके मैंने लीवर दबाया। चलो अब देखते हैं इसकी पावर क्या है? मार हमको मार। मार के दिखा। अबे इसे पंगा मत ले उससे आगे से। अरे बाप रे ये क्या पावर थी? अरे क्या छोड़ रहा है ये? अरे बाप रे पता नहीं क्या छोड़ रहा है ये? यार ये तो हमको अपने पास आने नहीं दे रहा है। दूर फेंक रहा है। वही कह रही है कैसे मारेंगे इसको अपन? यार मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आ रहा है। रुको इसका खात्मा करता हूं। ये ले खत्म हो जा। एक काम करते हैं। इसके हर हाथ पे वार करते हैं अपन। हां वही करना पड़ेगा। अभी चपेट में आ चुका है हमारी। अभी खत्म हो जाएगा। अब तो यह गया। ओके गाइस फाइनली खत्म कर दिया उसको। अपन दोनों भाई मचाए तबाही। वही चल आजा। अब चलते हैं सीधा उधर। देखते हैं अब इसकी पावर क्या है। ओके पता नहीं ये क्या करेगा मकड़ी? अरे बाप रे क्या फेंक रहा है ये। ये मकड़ी तो थू फेंक रहा है अपना। हां यार ये थू फेंक रहा है। पता नहीं एकदम पाइननिस थूक। रुको। अरे इसके पास ये भी अटैक है। एक काम कर दू। इसकी इस पे मार टेंटक्स पे। इसको चोट पड़ेगी। हां हां मार रहा हूं मार रहा हूं। तुम भी मारो यार मुझे खतरनाक तरीके से यह चपेट में ले रहा है अपनी लेकिन कोई ना गाइस इसको हम लोग खत्म कर देंगे और ये हमने इसको फाइनली खत्म कर दिया ओके वाओ कैरी दोनों भाई मचाए तबाही अबे कितना बोलेगा एक ही चीज अब चल वो रहा फाइनल बॉस जाके उससे लड़ते हैं हां चलो फाइनली गाइस हम लोग ये फाइनल बॉस के पास पहुंच चुके हैं। इसके बाद गाइस हम लोग यूटर्स को बचा पाएंगे। यह तुम क्या बोल रहे हो? तुम कोई भी यूटबर को नहीं बचा पाओगे। मुझे मालूम है कि तुम एक प्लेयर हो और तुम्हारा नाम कैरी है। तुम मुझे बुद्धू नहीं बना सकते क्योंकि यह सिविलाइजेशन को मैंने ही बनाया है। मैं हूं विलेजर्स का। नहीं गॉड मैंने माइनक्राफ्ट की कोडिंग चेंज कर कर खुद को इतना शक्तिशाली बना लिया है और मैं चाहता था कि तुम यहां तक आओ। अब मैं तुमको भी कैप्चर करूंगा कैरी। जल्दी से अपने रियल रूप में आओ पहले तो। यार इसको मेरा सच मालूम पड़ गया। मतलब दूरबीन यह बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट है। हां यार मुझे क्या मालूम था? चलो तुम अपना मेकअप उतार लो। चलो मैंने अपना मेकअप उतार लिया। लेकिन सुन तू जल्दी से सारे प्लेयर्स को यहां से छोड़ वरना हमसे बुरा कोई नहीं होगा। हां तुम मुझसे नहीं लड़ पाओगे बेटा। यार यह बात तो सही बोल रहा है। रुको मैं एक चीज बोलता हूं इसको। यार तुम बाकी प्लेयर्स को रख लो। कैरी को भी रख लो लेकिन मेरे डैश बाबू को छोड़ दो। डैश को तो बिल्कुल नहीं छोडूंगा। उसने बहुत ज्यादा विलेजर्स को परेशान करा है। यार मेरा डैश नहीं। अभी तू पागलवागल है क्या? ऐसा क्यों बोल रहा है? अभी को सबको बचाना है। इसके अपन वाट लगा देंगे। अरे लेकिन कैसे लगाएंगे? इसके हाथ देखो कितने सारे हाथ है इसके। हमारे सिर्फ चार हाथ है। हम कैसे फाइट कर पाएंगे इससे? हां यार बात तो सही है। अब क्या करें? अब तुम झेलो मेरा वार। कौन सा? अरे बाप रे क्या कर रहा है ये? नहीं नहीं कैरी हम मर जाएंगे यहां पर ही। हमको नहीं मरना है। बाप रे इसके पास बहुत सारे अटैक्स हैं इसके पास। तो ओ शिट नहीं यार प्लीज प्लीज माफ कर दे हमको। यार ये तो मौत का तांडव कर रहा है। पता नहीं क्या-क्या मार रहा है। अरे कह रही बचो ना उससे। कैसे बचूं मैं? मैं तो एक साधारण प्लेयर हूं। और ये ताकतवर आदमी। अरे बाप रे इसने तो आग भी छोड़ दी। झेलो मेरा वाल। अरे बाप रे ये क्या है? अरे बाप रे गाइस। यार दूरबीन मेरे पेट में एक शेर घुस गया। नहीं कैरी मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है। पापा जल्दी आओ। ये किसको बुला रहा है अपने पापा को? इसके पापा भी है क्या? मैं आ चुका हूं दूरबीन। बता किसको खत्म करना है? बाप रे ये कौन आ गया? ये दूरबीन के पापा है। इतने खतरनाक वो भी। ये गाइस कुछ तो कर रहे हैं। अरे बाप रे कौन आ गया ये? इसको हमारी सिलेशन के अंदर एंट्री कैसे मिली? ये लो तुम खत्म हो जाओ। नहीं मेरे भी बिजली गिर रही है। मैं मर जाऊंगा। अरे बापरे इसको खत्म कर दिया। भाई कौन हो आप? वो मैं नहीं बता सकता। जा रहा हूं मैं अब। ओ गाइस गायब हो गया वो। हे दूरबीन कौन था वो? वो मैं नहीं बता सकता। कैरी वो मेरे पापा थे। बस यही बता सकता हूं। चलो बाकी यूटर्स को बचा लेते हैं। उसके बाद गाइस फाइनल बॉस को डिफिट करने के बाद हम पहुंच गए सिविलाइजेशन के आखिरी पड़ाव पर। जहां पे जितने भी यूटर्स ट्रैप थे उन सबको हमने बचा लिया। फाइनली गाइस हमने सारे यूटर्स को विलजर सिविलाइजेशन से बचा लिया। मेरे को तो सिर्फ डैश को बचाना था। मेरा तो काम हो गया कैरी। बाकियों को तुम ले जाओ। यारी कुछ भी बोलता है। लेकिन गाइस कैरी मोशन फिर से करके दिखाया। और गाइज़ हमेशा हमेशा के लिए विलजर सिविलाइजेशन पर ताला लगा दिया। थैंक्स फॉर वाचिंग। इसी बात पे गाइज़ लाइक और सब्सक्राइब मार दो। [संगीत] ले

in this video i joined villager civilization in minecraft..

new mod – https://www.curseforge.com/minecraft/mc-mods/crazyvillagers-forge
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com

#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie

35 Comments

Leave A Reply