From BIrth to Death as A Labubu Doll in Minecraft..
तो गाइज़ आज मैं पैदा हो जाता हूं एक गरीब लबुबू फैमिली के अंदर। वाह वाह! हमारे घर में काफी दिनों बाद खुशियां आई है। देखो कितना क्यूट बच्चा पैदा हुआ है लबुबू की मम्मी। हां सही बोल रहे हो आप। लेकिन हम तो बहुत गरीब हैं। हम इसको कैसे पालेंगे? अरे टेंशन क्यों लेती है लबुबू की मम्मी? इसको हम पालपस कर बहुत काबिल बनाएंगे ताकि हमारा नाम रोशन करें। लेकिन इसका हम नाम क्या रखे? लबुबू के पापा। इसका हम लोग नाम रखेंगे लबुबू कैरी। अरे यार अब ये कहां पैदा हो गया? लबुबू फैमिली के अंदर। ये माइनक्राफ्ट के भगवान पता नहीं कहां-कहां पैदा कर देते हैं मुझे। लेकिन गाइस मैं लगभग ज्यादा क्यूट रहा हूं। ये देखो। भाई कहां है? चलो फटाफट से बाहर निकलता हूं यहां से। अरे बेटा कहां जा रहे हो भाग के? मत जाओ भाग के प्लीज। ये दुनिया बहुत जालिम है। हां बेटा ये दुनिया बहुत जालिम है। हम लबो की इज्जत नहीं है बिल्कुल भी। अरे क्यों मम्मी पापा ऐसा क्यों बोल रहे हो आप? मैंने जहां तक सुना है लबो तो बहुत ज्यादा लोगों को पसंद आता है। हां बेटा आता तो है लेकिन वो दूसरे लबुबो है। हम लोगों को अब कोई नहीं पसंद करता क्योंकि हम पुराने लबोबू हो चुके हैं। यार लेकिन पापा मम्मी आप दिखने में तो बहुत ज्यादा क्यूट दिखते हो यार। अब आपको पसंद क्यों नहीं करता कोई? इसके पीछे बहुत लंबी कहानी है बेटा। यह बात है उस समय की बेटा। हमको दूर-दूर से लोग खरीदने आया करते थे। हमारे चारों तरफ हमेशा भीड़ रहा करती थी क्योंकि लोग हमको बहुत ज्यादा पसंद किया करते थे। वो हमको किसी भी प्राइस में खरीदने के लिए तैयार रहा करते थे। मुझे वाले डॉल चाहिए जल्दी दे दो जल्दी। मैं इसके लिए पागल हो चुका हूं दुकानदार। अरे ये बहुत महंगी है। कम से कम 10,000 एम्रल्स। हां दे दो। मैं प्राइस-वज नहीं देखता बिल्कुल भी। मैं अपना घर बेच के आया हूं इसके लिए। जल्दी से। जल्दी से दो। पागल हो जाऊंगा मैं इधर। अरे हां जल्दी-जल्दी पैसे निकालो और ले जाओ। क्यों? मेरे पास भी अब लबुबू की लबु। अच्छा मतलब आपको दूर-दूर से लोग खरीदने आया करते थे। लेकिन फिर आपकी ये हालत कैसे हो गई यार? यह अब आप कचरे के डब्बे में क्यों रहते हो? बेटा यह हमारी हालत हुई है नए लबुबू आने की वजह से। एक दिन एंट्री होती है एक नए लबुबू की दुकान के अंदर जो रहता है रेड लबुबू। वो दिखने में बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव रहता है। उसके लाल टमाटर जैसी आंखों की वजह से जिसकी वजह से सारे के सारे कस्टमर्स वो लाल लबुबू खरीदने आ जाते हैं और हमको फेंक देते हैं। छी! अब नहीं चाहिए हमको यह। क्या है यह? यह है जो भी है अब तो। अब तो दुकानदार हमको यही चाहिए। ये दो ये दो। हां ठीक है। ये ले जाओ। ये थोड़े से और महंगे। अरे हमको नहीं मतलब महंगे हो या सस्ते। हम तुम्हारा घर बेच के आए हैं खरीदने के लिए। बहुत पैसा है हमारे पास। ठीक है जल्दी से ले लो। बहुत ही ज्यादा लिमिटेड स्टॉक है ये। वो लाल लबुबू की वजह से हमको कोई नहीं खरीदने आता और हमारी वैल्यू जीरो हो जाती है। जिसकी वजह से दुकानदार हमको निकाल कर हमको कचरे के डब्बे में फेंक देता है। चलो जाओ तुम। तुम्हारी कोई वैल्यू नहीं है। अब निकलो यहां से। छी। काफी दिन बीत जाते हैं और हमको कोई नहीं खरीदना आता। हम समझ जाते कि हमको कोई नहीं लेने आएगा। इसलिए फिर हम दोनों एक दूसरे का सहारा बनते हैं और कचरे के डब्बे को ही हम हमारा घर बना लेते हैं। गाइस यार यह पापा मम्मी के साथ तो बहुत ही ज्यादा बुरा हुआ। फटाफट से इनके नाम पे लाइक और सब्सक्राइब मार दो। यार पापा मैं उसको छोडूंगा नहीं वो लाल लबुबो को उसकी मैं वाट लगा दूंगा। अरे बेटा उसकी गलती नहीं है। अब उसकी वैल्यू भी नहीं बची। क्यों? ऐसा क्या हो गया? क्योंकि अब मार्केट में आ चुका है येलो लबुबू। जिसकी आंखें बनी है गोल्ड की। मतलब पापा वो लाल लबुबू की भी कीमत खत्म हो गई। हां बेटा पीछे देखो उधर वहां पड़ा है। कहां पर? अरे बाप रे। यह देखो। बेचारा यहां पर यह तो उदास पड़ा हुआ है। हां बेटा जब से दुकानदार ने इसको यहां फेंका है ना, यह दारू पी के पड़ा रहता है। ओह शिट यार। यार, यह लबो की जिंदगी तो काफी ज्यादा टफ हो चुकी है। अब तो मार्केट में नए-नए लबो आते ही रहते होंगे और पुराने वाले लबुवों की कीमत खत्म हो जाती होगी। हां बेटा, ऐसा ही हो रहा है। इसलिए हम चाहते हैं कि तुम ऐसे लबुव बनो कि कोई तुम्हें टक्कर नहीं दे पाए। हां बेटा, तुम खुद को इवॉल्व करो कि कोई भी तुम्हारी बराबरी नहीं कर पाए और तुम्हारी वैल्यू कभी खत्म ना हो। तुम दुनिया के सबसे रेस्ट लवू बन जाओ। लेकिन पापा वो मैं कैसे बनूंगा? मैं तो देखो अभी एकदम डायपर के अंदर हूं। बेटा उसके लिए तुमको अलग-अलग टास्क करना पड़ेंगे जिससे तुम इवॉल्व हो जाओगे और फिर कोई तुम्हें टक्कर नहीं दे पाएगा। हां बेटा प्लीज खुद को इवॉल्व करो और दुनिया के नंबर वन लबुबू बन जाओ ताकि हमारी जिंदगी भी अच्छी हो जाए। हां मम्मी पापा टेंशन मत लो। मैं दुनिया का सबसे नंबर वन लबुबू बन के दिखाऊंगा और आप दोनों को यह कचरे के डब्बे में से निकाल कर अच्छे घर में ले जाऊंगा। आप टेंशन मत लो। ठीक है बेटा तुम्हारा न्यू टास्क आ चुका है। देखो। तो गाइज़ मेरा पहला टास्क आ चुका है और वो है गेट सोल्ड एट लबुबो शॉप। मतलब मुझे यह वाली लबो शॉप के अंदर बिकना है। बाप रे कितनी बड़ी लबोबो शॉप है। यह देखो। एंड गाइज़ वो देखो अंदर। वो क्या है वो इतना बड़ा लबोबो? यार इतना बड़ा लबो का स्टैचू आज तक मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। लगता है यह इस विलेज की सबसे बड़ी लबोबो शॉप है। इसी शॉप में से मेरे मम्मी पापा को बाहर निकाला गया था। तो ठीक है फटाफट से अंदर चलता हूं मैं। एकदम गाइस चुपचाप से जाऊंगा चुपचाप से। वो शॉपकीपर को पता नहीं लगना चाहिए। ओके मैं शॉप के अंदर चुपचाप से आ चुका हूं। और देखो वो शॉपकीपर वहां पर बैठा हुआ है। अगर उसने मुझे देख लिया तो वो मुझे शॉप से बाहर निकाल देगा। तो गाइस उसका मुझे ध्यान बटाना पड़ेगा। और वो जो दुकान का शेलफ है ना लबो वाला वहां जाके बैठना पड़ेगा। लेकिन मैं इसकी आंखों के सामने जाके नहीं बैठ सकता। तो इसका माइंड बटाने के लिए मेरे पास है एक अंडा जो मुझे गाइस इस कचरे के डब्बे में से मिला था। तो ठीक है इसको मैं फेंकता हूं उस साइड ताकि इसका माइंड डिस्ट्रैक्ट हो जाए। ये ले। ओके। अरे ये क्या हुआ? वहां से कुछ आवाज आई। रुको जाके देखता हूं। चलो इसका मैंने माइंड डाइवर्ट कर दिया। देखो वहां पर देख रहा है वो। यही सही मौका है। फटाफट से यहां से किसी एक लबो को हटाकर उसकी जगह बैठ जाता हूं मैं। तो कौन से लबो को यहां से मैं हटाऊं? ये देखो यहां पर एक लाल वाला भी है। यार इसकी तो अब इज्जत रही नहीं। तो इसको ही हटा देता हूं। किसी को मालूम नहीं पड़ेगा। अब ये लाल वाले लबोवो को मैं हटाने वाला हूं। चल हट जा यहां से। चल निकल निकल। यार इसको हटाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है। हट जा यार प्लीज। ओ तोड़ दिया उसको मैंने। अब जाके फटाफट से इसकी जगह पे बैठ जाता हूं। चलो गाइस लाल वाले को हटा के मैं यहां पर बैठ गया हूं। यो अब बस मुझे कोई खरीदने आ जाए तो मजे आ जाए। चलो गाइज़ एक बच्चा आ चुका है। अब यार मुझे इसको अपनी तरफ अट्रैक्ट करना है। तो एक काम करता हूं। मैंने अपनी मम्मी से एक चीज़ सीखी थी। वो है दिल निकालना। तो फटाफट से दिल निकालता हूं मैं। क्या बात है? सही है। सही कर रहा हूं मैं। अरे कौन सा लबो हूं मैं? समझ में नहीं आ रहा है। अरे बाप रे। यह देखो। यह लबूबो तो दिल छोड़ रहा है। चलो यही लेता हूं। जाके पापा को बोल देता हूं कि मुझे ज्यादा लबो दिला दे। ये लबो ने चश्मा पहना है और मैंने तरह डायपर भी पहना है। पापा यही चाहिए मुझे। प्लीज पापा मुझे ये दिला दो। प्लीज मुझे चाहिए ये। अरे यार ये चाहिए तुमको। बाप रे क्या? ये तो चश्मा पहना हुआ है। मेरा एक दोस्त है कैरी वो भी ऐसे ही चश्मा पहनता है। चलो ठीक है। यही दिला देता हूं तुमको मैं। थैंक यू पापा। थैंक यू। थैंक यू। अरे भाई साहब ये लबुबो दे दो। मैंने बच्चों को पसंद आ गया। कितने का है ये? अरे ये वाला लबुबो तो मैंने आज तक देखा भी नहीं है अपनी दुकान के अंदर। लेकिन ठीक है ले जाओ। ये लो इसके पैसे। ये लो गाइस मेरा पहला टास्क कंप्लीट हुआ। मैं बिक चुका हूं। यो इसका मतलब कि मैं इवॉल्व हो जाऊंगा। और गाइस देखो मैं इवॉल्व हो चुका हूं। यो मेरे हाथ में घड़ी आ चुकी है। और मेरा डायपर देखो चले गया। अरे पापा इसको देखो। इसका डायपर चले गया। और इसके हाथ में घड़ी आ चुकी है। ये तो और अच्छा हो गया। हैं रुको मैं देखता हूं। ओके गाइस इन्होंने मुझे छोड़ दिया। यही सेम मौका है। फटाफट से भाग चलता हूं यहां से। भागो चलो। अरे भाग रहा है उसको पकड़ो। उसको हमने बहुत महंगे में खरीदा। अब मैं तुम्हारे हाथ नहीं आऊंगा क्योंकि गाइस मुझे अभी और भी ज्यादा इवॉल्व होना है अलग-अलग टास्क करके। चलो जल्दी से भागता हूं मैं स्पीड में। यह मुझे नहीं पकड़ पाएंगे। चलो ग यहां पर मैं पानी के अंदर छुप जाता हूं। और देखो मेरा न्यू टास्क आ चुका है। गेट शिप वूल टू इवॉल्व। मतलब मुझे शिप को मारना है। अब ये देखो ये दूरबीन उसका बच्चा निकल गया सामने से। अभी मुझे नहीं ढूंढ पाएंगे। पापा कहां है मेरा लबो? बाप कैसे चिल्ला रहा है वो। चलो अच्छा है। मैं सही टाइम पे भाग गया। अब जाके मुझे फटाफट से गाइस ढूंढना है शिप को। और देखो वो रही शिप मिल चुकी है मुझे। मतलब गाइज़ मुझे अब शिप को मार कर इनका वूल लेना है और उसको खाना है ताकि मैं बड़ा लबू बन सकूं। तो जल्दी से इनको मारता हूं ताकि मैं इवॉल्व हो सकूं। यार इनको मारना बहुत मुश्किल है क्योंकि मेरा अटैक बहुत ज्यादा भी कम है। मुझे वूल मिल चुका है। इसको जल्दी से खा लेता हूं। तो चलो। लेकिन यार मैं अभी भी इवॉल्व नहीं हुआ। लगता है मुझे और शिप्स को मारना पड़ेगा। ओके यहां पर ढेर सारे शिप्स हैं। फटाफट से इनको मारता हूं। लेकिन ये देखो पिंकशिप अगर मैं इसको मारू तो हो सकता है मैं जल्दी इवॉल्व हो जाऊं। क्योंकि पिंक भी बहुत ज्यादा रेयर होता है ना। बेटा अब तो तू गया। ये ले। चलो जल्दी से इसको मैं खत्म कर देता हूं। यार ये तो बहुत स्पीड में भाग रही है। और शिट देखो ये तो पेड़ पे चढ़ गई। अब यार इसको मैं कैसे नीचे उतारूं? रुको एक काम करता हूं। जल्दी से बनाता हूं एक एक्स। जल्दी से गाइज़ मैं एक्स बनाता हूं स्पीड में। अब गाइज़ एक्स बनाकर इसको मैं नीचे ले आऊंगा। चलो गाइस मेरे हाथ में आ चुकी है एक्स। अब जल्दी से इसको नीचे उतारता हूं मैं। बेटा अब तो तू गई। इसको फटाफट से अप नीचे उतारते हैं। अब तो इसका खेल खत्म। चल खत्म हो जा। ओके। चलो गाइस मुझे पिंक वूल मिल चुका है। अब जल्दी से इसको मैं खाता हूं। ये मैंने इसको खाया और अब मैं शायद इवॉल्व होने वाला हूं क्योंकि मुझे कुछ फील हो रहा है। और गाइस देखो मैं इवॉल्व हो चुका हूं। वाओ यार कितना सही दिख रहा हूं अब मैं। अब तो मैं बहुत ज्यादा हैंडसम लव बन चुका हूं। अब तो मैं बहुत ज्यादा महंगे दाम में बिकूंगा अगर मैं शॉप के अंदर गया तो लेकिन अभी मुझे और भी ज्यादा इवॉल्व होना है और भी ज्यादा रेयर लव बनना है। लेकिन गाइस एक सेकंड आपने नोटिस करा मेरे कान का चले गए। और देखो मैंने एक कैप पहन ली है। और यहां तक मेरे पास एक छोटा सा बेल्ट भी आ चुका है जिस पे सी लिखा हुआ है। मतलब कैरी। अरे ये देखो मेरे कान यहां पर आ चुके हैं। यो क्या बात है? और एक सेकंड ये विलजर मुझे ऐसे घूरघुर के क्यों देख रहा है। अरे ये तो लबोबू है। लबोवू अरे ये तो बहुत ज्यादा ही रेयर लग रहा है। चलो इसको मैं ले जाता हूं अपने घर। नहीं यार मुझे इसके घर नहीं जाना। फटाफट से भागते हैं अपन। ओ क्योंकि शायद मैं इतना इवॉल्व हो चुका हूं कि मैं लोगों को पसंद आने लगा हूं। लेकिन कभी और भी ज्यादा इवॉल्व होगा ना तो पूरा का पूरा माइनक्राफ्ट मेरे पीछे पागल हो जाएगा और फिर मैं बहुत ज्यादा महंगे दाम में बिकूंगा। और गाइज़ देखो एक बार आ चुका है साइड में। तो मुझे वो गोल्ड वाला लवो बनना है। लेकिन अब मैं कहां जाऊं? अरे बाप रे मेरे पीछे आ रहा है। भागो यार ये तो मेरे पीछे पड़ गया। मुझे यह लाबू चाहिए। प्लीज लाबू मेरे पास आजा। गाइस मुझे अपनी जान बचा के यहां से भागना पड़ेगा। अब गाइज़ मेरा न्यू टास्क आ चुका है। रेस्क्यू डैश डॉल फ्रॉम इविल किड मतलब मुझे डैश के डोल को बचाना है। लेकिन किससे? और कहां पर है डैश की डोल? एक सेकंड गाइज़ वहां से कोई तो जाते हुए दिख रहा है। शायद गाइज़ यही बच्चा है जिससे मुझे डैश के डोल को बचाना है। और वो देखो वो डोल डैश के कपड़े भी पहनी हुई है। चलो अपन इसका पीछा करते हैं। देखते हैं इसको कहां लेके जा रहा है। और ये तो भागने लग गया। चलो फटाफट से इसका मैं पीछा करता हूं। गाइज़ ये बच्चा डैश के डॉल को अपने घर लेके आ चुका है। चलो देखते हैं ये क्या करेगा अब डैश के डोल के साथ। अरे इसने गेट बंद कर दिया। फटाफट से एक काम करता हूं। यहां से हेबल तोड़ता हूं और पीछे वाली खिड़की से देखता हूं कि वो बच्चा डैश की डोल के साथ क्या करेगा। अरे बाप रे सारी की सारी खिड़की पैक कर रखी है। और जल्दी से वाला बैरियर तोड़ता हूं मैं। ओके देखो गाइस वो बच्चे ने डैश के डोल को नीचे रख दिया है और अभी क्या कर रहा है? अरे इसके पास एक और लबो है। अरे ये तो इसको तबाह करने जा रहा है। इसको मैं काट डालूंगा। मेरे को नहीं चाहिए ये। मुझे अपने खिलौनों पर एक्सपेरिमेंट करने में बहुत मजा आता है। अभी इसको मैं खत्म कर दूंगा। यह देखो काट रहा हूं इसको मैं। यो खत्म। मजा आ गया। अब इस लबू की बारी। अरे बाप रे इसने तो उन लबो को काट के फेंक दिया। अब डैश लबो की बारी। मुझे डैश को बचाना पड़ेगा। क्या करूं? क्या करूं? नहीं समझ में आ रहा। अरे बाप रे रात का समय भी हो चुका है। मैं क्या कर सकता हूं? अरे आईडिया एक काम करता हूं गाइस। इसके घर की लाइट बंद कर देता हूं। देखो इसके घर का मीटर बॉक्स है ये। जल्दी से लाइट बंद कर देता हूं फटाफट से। चलो इसको मैं काटता हूं। अरे लाइट को क्या हुआ? लाइट चली गई। छी रुको एक काम करता हूं। फटाफट से देख के आता हूं बाहर। हार नहीं। देखो गाइज़ बच्चा बाहर आ चुका है। यही सेम मौका है। फटाफट से डैश को बचा लेता हूं। चलो देखो ये रही डैश की लब्बू। डैश मेरी बात सुन। चल फटाफट से भागते हैं। थैंक यू गाइस मुझे बचाने के लिए। वरना वो बच्चा मुझे काट देता। चल यहां से भागते हैं। आजा चल जल्दी से भागते हैं अपन यहां से। चलो लाइट आ गई। यो हैं लेकिन एक सेकंड वो लबूबो डोल कहां चले गया? नहीं किसी ने मेरा चोरी कर ले लूब डोल। अरे थैंक यू कह रही तूने मुझे बचा लिया। अब मैं यहां से भाग रहा हूं और कोई एक अच्छे से समझदार वाले बच्चे के पास चले जाऊंगा जो मेरा ध्यान रखे। हां ठीक है। डश ये ले वो ले जा। टास्क में मेरे को भूख लगेगी तू खा ले इसको। थैंक यू मेरा ख्याल रखने के लिए। चाहता हूं। ओके। तो गाइस ये वाला टास्क कंप्लीट हो चुका है मेरा। फाइनली। इट मींस मैं इवॉल्व होने वाला हूं। और गाइस देखो बाप रे मैं तो कैरी बदमामोश बन चुका हूं। ऐसा लग रहा है। मैं तो बहुत ज्यादा रेयर दिख रहा हूं। ऐसा बदमाश लव डोल तो किसी के पास भी नहीं होगा। कितना सही दिख रहा हूं। देखो मेरे छाती पे भी देखो बेल्ट आ चुका है। यो मतलब गाइस मुझे तीन बार अभी और इवॉल्व होना है। और जब मैं सबसे ज्यादा रेयर लव डॉल बन जाऊंगा ना फिर देखना लोग मेरे पीछे पागल हो जाएंगे। ओके तो देखो अभी मैं बहुत ज्यादा कूल लबो बन चुका हूं। यार मुझे कोई भी बहुत महंगे दाम में खरीद लेगा। लेकिन अभी मुझे और भी रेयर बनना है। तो देखो हमारा न्यू टास्क आ चुका है। गेट रेयर कैंडी फ्रॉम लबो स्टोर। लगता है मुझे वापस से लबोबू स्टोर जाना पड़ेगा। तो ठीक है फटाफट से भागता हूं मैं स्पीड में। चलो तो अभी मैं आ चुका हूं स्टोर के पास और मुझे वो शॉपकीपर से बच के रहना पड़ेगा क्योंकि कभी उसने मुझे देख लिया ना तो वो मुझे पकड़ कर अपने स्टोर के अंदर रख देगा। तो यार मैं उसका कैसे माइंड डिस्ट्रैक्ट करूं? पिछली बार तो मैंने अंडा फेंक के कर दिया था लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास एक भी अंडा नहीं है। और गाइज़ देखो वो भी अपनी दुकान के अंदर ही ठेल रहा है। तो यार उसका मैं माइंड कैसे डिस्ट्रैक्ट करूं मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आ रहा है। एक काम करता हूं। क्या बात है यार क्या मस्त आईडिया आया। गाइज़ यह वाले आईडिया पे आप लाइक और सब्सक्राइब मारोगे। यहां पर मैं ना पेंटिंग कर देता हूं। लिख देता हूं। फ्री लबू 100% डिस्काउंट। तो मुझे कुछ चाहिए होगा यहां पर पेंट करने के लिए। तो जल्दी से एक काम करता हूं। मैं डाई लेके आता हूं। और मुझे डाई तो इससे मिल जाएगी पपी से। जल्दी से इसको तोड़ता हूं। चलो तोड़ो। यह देखो डाई मिल चुकी है। अब इसी डाई से मैं यहां पर पेंट कर देता हूं फटाफट से। यो अब आएगा ना मजा। जैसे ही गाइस मैं यह लिखूंगा ना वैसे ही देखना बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ जाएगी बच्चों की। और फिर वो शॉपकीपर का माइंड डिस्ट्रैक्ट हो जाएगा और चुपचाप से मैं वो रेयर कैंडी चुरा लूंगा। तो ठीक है जल्दी से पेंट कर देता हूं। तो गाइस देखो यहां पर मैंने लिख दिया है रीबू 100% डिस्काउंट। अब दूर-दूर से बच्चे लोग इसको जब देख के आएंगे ना तो देखना क्या आतंक मचता है। वो देखो गाइस बच्चे लोग आ चुके हैं। मुझे फटाफट से इसे भागना पड़ेगा वरना मुझे पकड़ के ले जाएंगे। चलो यहां पर छुप जाता हूं। चलो लाबू फ्री में मिल रहा है। भागो हमको लाबूबो चाहिए फ्री में। चलो चलो चलो चलो। अरे तुम सब लोग अंदर कैसे आ गए? जाके अपने मां-बाप को लेके आओ। अगर लबूबू खरीदना है तो। नहीं हमको फ्री में लबूबो चाहिए। बाहर लिखा हुआ है लबूबू। लाबूबू अरे फ्री में लबूबो कौन दे रहा है? कोई नहीं दे रहा है लबूबो फ्री में। अरे नहीं हमको फ्री में लबूबो चाहिए। हम लोग तोड़ देंगे सब कुछ। हमको फ्री में लबूबो चाहिए। हम लोग लूट रहे हैं लबूबो। अरे रुको रुको रुको मत करो मत करो नहीं अरे रुको रुको बच्चों तुम क्या कर रहे हो नहीं अरे वो देखो वो दुकानदार परेशान हो रहा है यही सेम हो गया फटाफट से अंदर घुस जाता हूं चलो वो जल्दी से वो रेयर कैंडी ढूंढता हूं कहां पर होगी वो रेयर कैंडी यार कितना बड़ा स्टोर है यार कहीं तो मिलेगी वो रेयर कैंडी देखो गाइस वो रहा कैंडी का बास्केट अरे छोड़ो बच्चों मुझे छोड़ो छोड़ो देखो गाइज ये सब लोग ऊपर भाग रहे हैं यो मेरा काम और भी आसान हो जाएगा ये बच्चों ने तो आतंक मचा दिया चलो फटाफट से इसको ऐसे निकालता हूं ओके ये रहा कैंडी का बास्केट यार कितना सही दिख रहा है देखो गाइस चलो जल्दी से इसको निकालता हूं यहां से अब इसको लेके ता फटाफट से चलो ओ एंड गाइस मेरा टास्क कंप्लीट हो गया। मैंने रेयर कैंडी चुरा ली। मतलब मैं होने वाला हूं इवॉल्व। अरे बाप रे देखो गाइस मैं क्या बन चुका हूं। कितना खतरनाक दिख रहा हूं। और देखो मेरे हाथ में क्लॉ आ चुके हैं। वो भी वूल वरियन की तरह। ये हुई ना बात। और कितना ज्यादा कूल भी दिख रहा हूं मैं। एकदम सूट बूट में आ चुका हूं मैं तो। गाइस मेरे जैसा रेयर लव को आज तक जिंदगी में किसी ने देखा नहीं होगा। चलो एक काम करता हूं मैं अपने क्लॉज़ को आजमा के देखता हूं। शिप पर ये ले। अरे बाप रे एक बार में खत्म। अभी मैं चाहूं तो इन विलेजर्स को भी मार सकता हूं। चलो देखता हूं मैं। अबे विलजर मेरी बात सुन। हैं क्या हुआ? ये ले। देखा कितना खतरनाक बन चुका हूं। मैं तो एक खूंखार लबू बन चुका हूं। लेकिन मैं अभी भी अपने फाइनल फॉर्म में नहीं आया हूं। तो ठीक है देखते हैं मेरे को नेक्स्ट टास्क क्या करना है। ओके तो गाइस अभी एकदम से रात हो गई और देखो मेरा न्यू टास्क आ चुका है। मतलब मुझे ये वाला टास्क रात में करना है। सेव द विलजर फ्रॉम ज़ॉम्बी एंड फाइंड द वे टू बिकम पॉपुलर। अरे बाप रे इतना खतरनाक टास्क। लेकिन कहां पर है ज़ॉम्बीज़? एक सेकंड। बाप रे ये मैं क्या देख रहा हूं? इतनी बड़ी ज़ॉम्बी की स्टैचू। बाप रे। और एक सेकंड गाइस वहां पर क्या हो रहा है? वो देखो। बेचारे वहां पर विलेजर्स रो रहे हैं। रुको इनकी बात सुनता हूं मैं चुपचाप से एकदम इधर से। अरे हमने तुम्हारा काम कर तो दिया। अब क्या चाहते हो तुम हमसे? मेरी जैसी बनाओ स्टेचू मेरी जैसी। हाथ के अंदर एक स्वॉर्ड पकड़ाओ। समझे ना तुम? अरे यार डायमंड की स्वर्ड पकड़ाना बहुत मुश्किल है। उसके लिए डायमंड माइंड करके लाने पड़ेंगे ढेर सारे। समझो यार। अब हमें वो हिम्मत नहीं रही। अगर तूने नहीं किया ना तो तेरा खेल खत्म कर दूंगा मैं। समझा तू। अरे कोई तो हमको बचाओ प्लीज। अच्छा यहां पर विलेजर्स पे अत्याचार हो रहा है। और वो देखो बेचारे विलेजर्स को। यहां पर ज़ॉम्बी का स्टेचू बना रहे हैं। रुको अभी इनको बचाता हूं। शायद मुझे एले विलयर्स को ही बचाना है। अबे ज़ॉम्बीज़ सुन मेरी बात। अबे तू कौन आ गया भटके? बाप रे मुझे भटका बोला इन्होंने। रुको अब इनकी वाट लगाता हूं मैं। अरे वाट तो हम तेरी लगाएंगे। सारे ज़ॉम्बी भाई लोग को मारो इसको। अरे तुम कौन आ गए? अरे तुमको मारेंगे। भागो। अरे टेंशन मत ले। इन सबकी वाट लगा दूंगा मैं। अरे बाप रे इनकी तो पूरी पलटन यहां पर आ चुकी है। रुको अब इनको खत्म करता हूं। मारो तुम सब। गाइस ये ज़ॉम्बीज़ को मारना है मेरा 72 है। ये देखो। मैं अपने पंजों से कैसे इनको मार रहा हूं। तुम सब के सब खत्म हो जाओगे। अरे बाप रे ये तो बहुत खतरनाक तरीके से मार रहा है। नहीं मारो साथियों मारो। मेरे सब के सब लोगों को तुमने खत्म कर दिया। हां इसको मार दो। इसने हमसे बहुत काम करवाया है। ठीक इसका भी खेल खत्म कर देता हूं। चलो मर जाओ। खत्म हो जा। चलो गाइस सबको मार दिया मैंने। थैंक यू लाबूबो। तुमने हमारी जान बचा ली। बताओ हम तुम्हारे लिए क्या कर सकते हैं? यार गाइज़ मैंने विलेजर्स को तो बचा लिया। अब मुझे पॉपुलर होने का कोई रास्ता ढूंढना है। तो एक काम करता हूं। इनसे मैं यहां पर अपनी एक स्टैचू बनवा लेता हूं। एक काम कर सकते हो। हां बोलो। जो बोलोगे वो करेंगे। तुम फटाफट से मेरी स्टेचू बनाओ। जाओ। हां ठीक है। चलो भाई लोगों। लबुबो की स्टैचू बना दो। कितना प्यारा लबुवो है ये। अब गाइस पूरे गांव के अंदर मैं पॉपुलर हो जाऊंगा जब मेरी स्टैचू बन जाएगी यहां पर और फिर लोग मुझे खरीदने के लिए तरसेंगे एंड मेरी वैल्यू और बढ़ जाएगी। देख लो लाबू तुम्हारा हमने बना दिया स्टैचू। ओके गाइस देखते हैं अपन इसको। अरे बाप रे यार इन्होंने तो बिल्कुल सेम टू सेम बना दिया मेरे जैसा। बाप रे यार जब सब गांव वाले देखेंगे इसको तो भागते-भागते आएंगे। हां बिल्कुल हम तुम्हारे दीवाने हो चुके हैं। वाओ व्हाट अ हैंडसम लावो। यार मुझे यहां से भागना पड़ेगा। वरना ये लोग मुझे पकड़ लेंगे। चलो फटाफट से ता हूं मैं यहां से। और गाइस देखो मेरा ये वाला टास्क कंप्लीट हो चुका है। इट मींस कि मैं इवॉल्व होने वाला हूं। अरे बाप रे देखो गाइस कितना खतरनाक बन चुका हूं मैं गोल्डन नबूबो बाप रे मुझे तो छुप के रहना पड़ेगा वरना गांव वाले मुझे पकड़ लेंगे सब लोग मेरे पीछे भागेंगे अब तो कितना सही दिख रहा हूं मैं यार मुझे कोई चुरा के नहीं ले जाए क्योंकि मैं बहुत ज्यादा रेयर बन चुका हूं और अब सबको मालूम पड़ चुका है कि गांव के अंदर एक लबो घूम रहा है तो मुझे थोड़ा सा बच के रहना पड़ेगा इसलिए एक काम करता हूं अपना फाइनल टास्क पूरा कर कर बन जाता हूं इस दुनिया का सबसे रेयर लबुबो चलो भाई मैं विलेज से बहुत ज्यादा दूर भाग के आ चुका हूं और यह देखो मेरा नया टास्क आ चुका है जो है स्टिल गोल्ड कार फ्रॉम शोरूम यार मुझे अब कार चुनी है वो होने के लिए। एंड गाइस, यह गोल्ड लबो बनने के बाद मुझे पावर मिली है हिप्नोटाइज करने की। यह देखो मैं किसी को भी अपनी आंखों से हिप्नोटाइज कर सकता हूं। गाइस, मैंने आपको भी हिप्नोटाइज कर दिया है। जल्दी से लाइक और सब्सक्राइब मारो। तो मैं शोरूम के लगभग पास आ चुका हूं। एंड मुझे वो वाली कार चुानी है। यार ये तो लबो स्पेशल एडिशन कार है। यह देखो वो गोल्ड कार के ऊपर लबो का हेड बना हुआ है। यार मुझे यही चुरानी है। देखो शोरूम के अंदर एक और है। मतलब ये पूरे के पूरे वर्ल्ड में सिर्फ दो ही बनी है। तो ठीक है। इसको मुझे चुराना है। लेकिन यार इसको मैं कैसे चुराऊंगा? मुझे समझ में नहीं आ रहा है। अंदर तो कैमरास वगैरह लगे होंगे। और यहां का जो ओनर है अगर उसके सामने चुराया तो वो मुझे पकड़ लेगा। कैसे चुराऊं मैं? मेरे को समझ में नहीं आ रहा बिल्कुल भी। देखो गाइस ये रहा शोरूम का मालिक। यह तो यार कोई व्ल्लाह अभी भी दिख रहा है। देखो कितना अमीर दिख रहा है यार। मुझे उसके सामने से ही गाड़ी चुरा के ले जानी है। लेकिन वो कैसे करूंगा मैं? मेरे को नहीं समझ में आ रहा। अरे आईडिया गाइस उसको मैं करूंगा हिप्नोटाइज अपनी आंखों से। और फिर ये वाली गाड़ी की चाबी मांग कर यहां से निकल जाऊंगा। चलो। अबे ओ इस दुकान के मैनेजर। अरे कौन आ गया भाई? क्या हुआ तुमको? हैं? अरे लबोबू यार ये चलने फिरने कब से लग गया? ये सब बातें छोड़ो। मैं तुम्हारी ये वाली गाड़ी लेने आया हूं। लबो एडिशन वाली। बहुत महंगी है यह। ऐसा नहीं दे सकते इसको हम किसी को भी। चलो चलो यहां से निकलो। वरना तुम्हें ऐसे उठा के फेंक दूंगा। चलो निकलो यहां से। यार यह तो मेरी पिटाई कर रहा है। रुको अभी इसको मैं हिप्नोटाइज करता हूं। वो भी अपनी आंखों से। यह देख मेरी आंखों के अंदर। ये देख जल्दी से मुझे गाड़ी दे। जो तुम बोलो लाबू मैं वही करूंगा। तुमको कौन सी कार चाहिए? मुझे वो वाली कार चाहिए। ठीक है। ले जाओ। चलो गाइस मैं कार के अंदर बैठ चुका हूं। और फटाफट से ये वाली कार अपने यहां से लेके भागते हैं। थैंक यू मैनेजर। हां ले जाओ। तुम्हें जो करना है करो। चलो गाइस जल्दी से लेके मैं कार को भागता हूं स्पीड में। यो अब आएगा ना मजा। उसके बाद गाइस गोल्ड कार चुराने के बाद मैं हो गया सबसे रेयर लबूबो के अंदर इवॉल्व। उसके बाद गाइस सारे टास्क कंप्लीट करने के बाद के बाद मोस्ट इवॉल्व हो गया सबसे रेयर लबूबो के अंदर। और फिर उसको खरीदने के लिए पूरे गांव वाले पागल हो गए। इसको तो मैं ही ले जाऊंगा। ₹1 लाख एमरल्ड के अंदर। अरे 1 लाख क्या होता है? इसको तो खरीदने के लिए मैं ₹1 करोड़ लेके आया हूं। और गाइज़ ऐसे करके मैं बन गया सबसे चहीता और मनपसंदीदा लबुबू। इसी बात पे अगर आपको वीडियो पसंद आई तो फटाफट से लाइक और सब्सक्राइब मारो और मैं मिलता हूं आपसे नेक्स्ट वीडियो में। जब तक के लिए थैंक्स फॉर वाचिंग और यह वाली वीडियो एन्जॉय कर लो। [संगीत] लेफ्ट लेफ्ट
in this video i become labubu in minecraft..
new mod – https://www.curseforge.com/minecraft/mc-mods/crazyvillagers-forge
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com
#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie
33 Comments
carry badmosh hai na best creator minecraft ka….
carry lebbubu rs 1000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
Big fan❤❤🎉🎉
Chor chor Mera gadi Bhar ke Le Gaya ❤
3:42
carry bahi x jenny sister
Carry bhai zombie wombie series kab aa rhi hai yrr 3 week hogye
OK
Labubu doll❌ labubu carry✅ 0:53 0:56
Thanks for 5 subscribe 😢😢
Ek Aur video bhejo jaldi Sham 5:00 baje se hone se pahle 5:00 Baje
Hello
😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
Thanks for 79 subscribers 🎉🎉
Bhai man gya tum carry dadmosh ho😂
hey guys
💯💯💯💯💯😎😎😎😎🥵🥵🥵🤯🤯🤯🤯😲😲😲
Under an hour gang-
❤❤❤❤😮😮😮
I carry aapane cartoon train wale ke aage aur Safar karunga Maine 80 Kimi tak karna Safar banaya Mera friend chala gaya tha to main Chala Gaya na Maine 1 km kar Leta to aap 1 Kimi karke dikhao
Cute labubu❤❤😊😊😊
Who is horror doll😮
Pliz new car market video carry bhai❤❤
Hello bhai desh ki to awaaz hi nahin hai
Labubub nono LABUBACARRY YES
😊Durbin op❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Pehle Italiyan Brainrot Ab Labubu 🤯
❤❤❤❤❤❤❤❤❤😂😂😂😂😂😮😮😮❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
😢😢😢😢😮😮😮😮
❤
[💀]
Durbin op❤
[💀]