I joined Biome Civilization with Durbin in Minecraft..
तो आज की वीडियो में मैं फंस चुका हूं बायोम सिविलाइजेशन के अंदर। तो गाइज़ जहां पर अलग-अलग टाइप की बायोम्स हैं। और गाइज़ एक ऐसी भी बायोम है जिसके बारे में विलेजर्स ने आज तक किसी को भी नहीं बताया है। तो गाइज़ ये वाली सिविलाइजेशन के अंदर मेनली विलेजर्स लोग ही आते हैं। और गाइज़ ये वाली सिविलाइजेशन को पार करने आया है आज मिस्टर दूरबीन। पियो थैंक यू थैंक यू। इसको मैं पार करके ही रहूंगा। कुछ भी हो जाए। अरे अरे तुम कहां छुप रहे हो? तुम भी बाहर आओ। तुमको भी पार करना ही है इसको। यार मुझे भी बुला लिया इसने। भाई मुझे नहीं आना था। ये तो विलेजर्स के लिए सिविलाइजेशन है ना यार। अरे तो यार मैं भी तो तुम्हारे साथ आता हूं हर सिविलाइजेशन के अंदर। तो इसलिए मैंने भी तुमको यहां पर बुला लिया। शिट यार गाइस पता नहीं यहां पर आते ही मेरी स्किन को क्या हो गया। ये पता नहीं मुझे यहां पर क्यों लेके आ गया। बेसिकली गाइस ये वाली सिविलाइजेशन जो है ना वो विलेजर्स के लिए बनाई गई है ताकि इन जैसे नल्ले विलेजर्स को ट्रेनिंग दी जाए। हां सही बात है। बहुत ज्यादा नल्ले विलजर बढ़ गए हैं आजकल। अबे मैं तेरे को ही बोल रहा हूं पागल। हैं? मुझे क्यों बोल रहा हूं यार? मैं बिल्कुल नल्ला नहीं हूं। मैं हूं दल्ला। यार ध्रुवी तू मुझे यहां पर लेके तो आ गया लेकिन यहां पर करना क्या है? अरे यार मुझे क्या मालूम? मैं भी पहली बार ही आया हूं। मुझे भी इन्होंने पहली बार यहां पर बुलाया है। अरे वो देखो वो कौन है? एक सेकंड यार यह कौन सा विलजर है? यह तो काफी अलग विलजर दिख रहा है। वेलकम प्लेयर्स और मैं हूं इस जंगल बायोम का मैनेजर। वाओ कितना हैंडसम है। ऐसा विलजर मैंने अपनी जिंदगी में आज तक कभी नहीं देखा कैरी। इससे तो लगाव हो रहा है। अबे ओ दूरभाग मैं मैनेजर हूं मैनेजर। ज्यादा प्लेयर्स के मुंह नहीं लगता हूं। मैं सिर्फ यहां पर तुमको रूल्स बताने आया हूं। अगर ज्यादा गड़बड़ करी ना तो यहीं फंस के रह जाओगे। अबे यार पागल है क्या? चुपचाप यहां पर खड़े हो जा। पता नहीं तू ऐसा क्यों करता है। तेरे को सबसे लगाव हो जाता है। कभी डैश से, कभी मैनेजर से। अरे यार तुमने डैश बाबू की याद क्यों दिला दी? नहीं यार मैं सदमे में आ जाऊंगा। अबे यार क्या टाइम पास कर रहा है मिस्टर दूरबीन? यार मैनेजर तुम तो यह बताओ कि हमको यहां से निकलने के लिए क्या करना पड़ेगा? देखो सिंपल है। पीछे मेरे दो पेड़ दिख रहे हैं। हां मुझे पेड़ दिख रहे हैं। एक वहां पर है और एक वहां पर है। उसमें से तुम्हें कोई एक पेड़ चूज़ करना है। उसके बाद उसकी लकड़ियां तोड़नी है। लकड़ियों को बेचकर यहां से सैपलिंग खरीदनी है ताकि और पेड़ उगा सको और लकड़ियों की मदद से तुम एग्स भी खरीद सकते हो। अच्छा ओके। ये बात तो मुझे समझ में आ चुकी है। लेकिन हमको फाइनल करना क्या है? तुमको बनाना है एक ट्री हाउस जिसका भी ट्री हाउस सबसे बढ़िया रहेगा और नेक्स्ट लेवल में प्रमोट हो जाएगा। ओके समझ गया मैं तो ठीक है फटाफट से काम करना चालू करते हैं। अरे कैरी चलो मैं तो वाला पेड़ चूज़ कर रहा हूं बड़ा वाला यार ये हमेशा बड़ी चीजें ले जाता है। देखो इसने वो चूज़ कर लिया वाला पेड़। मुझे अभी छोटे पेड़ से ट्री हाउस बनाना पड़ेगा। तो उसके लिए एक काम करता हूं फटाफट से लेके आता हूं मैं एक्स। और देखो गाइस ये वाली एक्स फ्री है। जल्दी से इसको ले लेता हूं। चलो। क्या बात है? मेरे पास एक्स आ चुकी है। चलो जल्दी से मैं पेड़ काटना चालू करता हूं। यार इतनी कम लकड़ियों से ट्री हाउस तो नहीं बन पाएगा अच्छा वाला। तो मुझे और लकड़ियां जमा करनी पड़ेंगी। अरे यार इसे तो मैं तोड़ ही नहीं पा रहा हूं। ये क्या है ये? यह तो बहुत बकवास पिकैक्स है। फेंको इसको। लगता है मुझे हाथ से तोड़ना पड़ेगा यार। कितनी गंदी पिकैक्स दी उन लोगों ने। वो पिकैक्स थी तो ज्यादा फास्ट मैं अपने हाथ से तोड़ पा रहा हूं। चलो एक काम जल्दी से अपने हाथ से तोड़ता हूं और जाके अच्छी वाली पिकैक्स लेके आता हूं। सही में फ्री का माल हमेशा खराब ही रहता है। चलो भाई लगभग मैंने पूरा पेड़ साफ कर दिया है। अब थोड़े बहुत लोग यहां से तोड़ता हूं। जाके पिकैक्स लेके आता हूं अच्छी वाली। अरे बाप रे बहुत जल्दी काम कर रहे हो तुम तो। अरे तुम ऐसे जल्दी निकलना है यार। अच्छा अच्छा ठीक है। ठीक है। जाके फटाफट से सैपलिंग और एक्स लेके आओ। मुझे एक अच्छा ट्री हाउस चाहिए अच्छा वाला। अरे हां हां सब बना दूंगा मैं। मैं कैरी बदमाश हूं। बहुत एक्सपर्ट हूं। अबे तू क्या कर रहा है? अरे मैं भी फेंक रहा हूं एक्स को यार। बहुत गंदी एक्स थी वो लिटरली। भाई थोड़ा आराम से देखना। डबा मत जाना। हां ठीक है ठीक है। नहीं टपकूंगा। चलो यार एक्स फेंक देता हूं। अबे ये क्या फेंक रहा है? अरे नाइस शिट। अरे यार मैंने गलती से वो लकड़ी के लॉक फेंक दिए हैं। मैनेजर वापस मिल पाएंगे क्या? अरे भागो यहां से। जाके खुद मेहनत करो। तुम्हारी गलती है ये। अरे यार नहीं यार। फिर से मुझे तोड़ना पड़ेगा। शिट। यार सेमी मिस्टर धूरबिन थोड़ा सा दिमाग से गैलपट है। पागल वागल है क्या? पिकेस की जगह ये फेंक दिए। लॉक फेंक दिए। चलो अपने को क्या गाइस? अपुन तो फटाफट से ट्रे हाउस बना के ऐसे निकलेंगे। तो एक काम करता हूं। मेरे पास 23 लॉग हैं। तो उससे जल्दी से यह ले लेता हूं। चलो मुझे 30 लॉग यहां पर पहले डालना पड़ेंगे। ओके डाल दिए मैंने। अब ये वाली पिकैक्स मैं ले सकता हूं। ओके गाइस एक स्टोन की एक्स मेरे पास आ चुकी है। अब देखता हूं सैपलिंग के रेट यहां पर कितने हैं। ओके 10 लॉक की एक सैपलिंग है और 20 लॉक के अंदर अपने को बोनमल भी मिल सकता है। लेकिन मेरे पास सिर्फ अभी पांच लॉक है। तो एक काम करता हूं। देखो थोड़े बहुत लॉक वहां पर ऊपर लगे हुए हैं। अरे ये देखो एक लॉक यहां पर पड़ा हुआ है। फटाफट से इसको उठाता हूं। और ये बाकियों को यहां से निकालता हूं। चलो यार कितने हाइट पे हैं ये सब। कोई ना इनको फटाफट से मैं तोड़ लेता हूं। ओके गाइस फाइनली हो चुके हैं 10 लॉक। अब जाके जल्दी से मैं बाय करता हूं। यार कौन सी सैपलिंग बाय करूं? एक काम करता हूं। जंगल सैपलिंग बाय करता हूं। इनको फटाफट से इसके अंदर डालता हूं। ओके डाल दिया मैंने। ओ फाइनली देखो मिल गया। अब गाइज़ ये जंगल वाली सैपलिंग को मैं ग्रो करूंगा। अब आएगा ना मजा। चलो जल्दी से इसको यहां पर लगा देता हूं। अब यार मुझे वेट करना पड़ेगा इसका उगने का। एक सेकंड देखता हूं दूरबीन क्या कर रहा है? अरे बाप रे ये पागलवागल है क्या? इसका दिमाग चल नहीं रहा क्या? ये सैपिंग तोड़ा ऊपर से जाके। यार सही में बहुत भंड दिमाग का हो गया ये दूरबीन। अरे कह रहे यहां पर क्यों देख रहे हो? अपना काम करो। सही में यार बहुत नल्ले हो तुम। यार ये मुझे नल लव हो रहा है। इसको क्या मालूम कि मैंने ऑलरेडी बहुत ज्यादा प्रोग्रेस कर ली है। गाइस फाइनली मेरी मेहनत रंग लाई। देखो कितना बड़ा पेड़ उग चुका है। अब जल्दी से इसको खोदता हूं क्योंकि यार मुझे ट्री हाउस बनाने के लिए ढेर सारे लॉक्स चाहिए। तो यार मुझे एक दो बार और पेड़ उगाना पड़ेगा। तो गाइस जल्दी से इन पेड़ों को यहां से काटता हूं स्पीड में मैं। देखो गाइस मैंने पूरा का पूरा पेड़ काट दिया है। और बाप रे केलेले भी निकल रहे हैं इसमें। तो चलो अच्छा यार भूख लगेगी तो खा लूंगा। और वो क्या है? पता नहीं वो भी कोई फ्रूट है। और गाइस देखो इससे मुझे कितनी सारी सैपलिंग्स मिल चुकी हैं। अब मैं एक काम करता हूं। इन्हीं को वापस से उगा देता हूं। ये देख मैनेजर कितनी तगड़े लेवल पे मैं प्रोग्रेस कर रहा हूं। क्यों? अरे हां हां करो करो पहले ट्री हाउस तो बना के दिखाओ मुझे तब मारूंगा। अरे वो क्या कर रहा है? एक सेकंड गाइस ये क्या कर रहा है? और इसके पास बोनमल आ चुका है। मिस्टर दूरबिन के पास यार ये देखने में जितना भंड है ना उतना है ही नहीं। वो चालाक है ये। अरे यहां मत देखो यार नजर लगा दोगे वरना तुम। हां हां मैं नहीं दिख रहा नहीं दिख रहा। चलो गाइज़ एक काम करता हूं। जो मुझे सैपलिंग मिली है ना उनको यहां पर उगा देता हूं। और गाइज़ एक काम करता हूं। लॉक की मदद से ना वो लेता हूं बोन मील। ये देखो 20 लॉक के अंदर 64 बोन मील मिलेगा। तो जल्दी से अपन बोन मील लेते हैं। एक काम करते हैं। जल्दी से यहां पर डालते हैं 20 लॉक। ओके डाल दिए मैंने। और यह देखो बोन भी मिल चुका है। यो अब आएगा ना मजा। तो गाइज़ अब स्पीड के अंदर ही पेड़ को उगाता हूं और ढेर सारे लोग काटता हूं। चलो उग जाओ उग जाओ जल्दी से उग जाओ। उग जा पेड़ उग जा पेड़ उग जा पेड़ जल्दी जल्दी। कम ऑन फास्ट। अबे यार क्या टाइम लग रहा है इनको? मेरा बोन भी खत्म हो जाएगा इतने में तो। ओके गाइस देखो उग गया। यो फैंटास्टिक। कितना मोटा पेड़ उगा है। कितना मोटा। और एक सेकंड दूर भी क्या कर रहा है। अरे बाप उसने ट्री हाउस बनाना चालू भी कर दिया। नहीं नहीं रुको रुको मैं मुझे जल्दी से लॉक तोड़ना पड़ेगा। फटाफट से लॉक को काटता हूं। यार बहुत टाइम लग रहा है इस एक्स में तो। एक काम करता हूं अच्छी वाली एक्स लेके आता हूं जल्दी से। यहां मिस्टर रूबिन क्या कर रहा है तू? हट जाओ यहां से। ट्राई हाउस बना रहा हूं। ट्राई हाउस। वो भी तुमसे ज्यादा स्पीड में। पता नहीं यार गाइस ये कैसे कर पा रहा है। लेकिन मैं एक काम करता हूं। मैं तो यहां से अच्छी वालीक्स ले जाता हूं। ओके 50 लॉक के अंदर ये वाली पिकैक्स मिल रही है। तो जल्दी से इसके अंदर लॉक डालते हैं। और अब ये वाली पिकक्स मैं ले सकता हूं। चलो फाइनली आयरन की एक्स मिल चुकी है मुझे। अब काटना चालू करता हूं स्पीड में। ओके। तो पूरा पेड़ मैंने साफ कर दिया है। एंड काफी ज्यादा मेरे पास लॉक्स आ चुके हैं। अब एक काम करता हूं गाइस जल्दी से बनाना चालू करता हूं ट्री हाउस। इतना तगड़े लेवल पे बनाऊंगा ना किसी ने देखा नहीं होगा। वो पता नहीं क्या बना रहा है। मैनेजर मैं ट्री हाउस बनाने जा रहा हूं। अरे तो मैं क्या करूं? जल्दी-जल्दी बनाओ। यार कितना खडूस आदमी है यार ये। बट कोई ना एक बार मैं ये देख लेता हूं कि मिस्टर धर्म क्या बना रहा है। यार ये तो बहुत ही बेसिक सा बना रहा है। चलो गाइस मैं भी यहां पर बनाना चालू करता हूं स्पीड में। सुनो प्लेयर्स कोई भी चीटिंग मत करना। मैं यहां से बैठ के देख रहा हूं और तुम्हारे पास बस बचे हैं 5 मिनट। अबे यार 5 मिनट बस। यार मैंने अभी तो बनाना चालू करा है। सही में यार। शिट फटाफट से बनाना चालू करता हूं स्पीड में। ओके। तो गाइस मैंने लास्ट ब्लॉग में यहां पर लगा दिया है। और यह देखो फाइनली मेरा ट्री हाउस रेडी हो चुका है। मैंने बनाया है एक अनोखा ट्री हाउस। जल्दी से बताओ गाइस। यह कौन सा ब्रेनड दिख रहा है? फटाफट से कमेंट सेक्शन के अंदर। है ना गाइस? कितना बढ़िया सही दिख रहा है ना। मुझे तो साफ-साफ वाले ब्रेनड की याद आ रही है। ओए मैनेजर मेरा काम हो गया। यार अब देखो ये दूरबीन का तो कितना घटिया दिख रहा है मेरे सामने। दूरबीन तो हारने वाला है। मैनेजर जल्दी से देख मेरा ट्री हाउस। हां दिखाओ दिखाओ जल्दी दिखाओ। अरे बाप रे व्हाट आ ट्री हाउस। ये ट्री हाउस तो आज तक किसने नहीं बनाया। आज तक यहां पर जितने भी प्लेयर्स आए किसी ने भी इतना बढ़िया ट्री हाउस नहीं बनाया जो तुमने बनाया। कांग्रेट्स तुम जा रहे हो नेक्स्ट लेवल में। चलो गाइस मेरा तो यहां पर ट्री हाउस पास हो चुका है। अब देखते हैं कि मिस्टर दूरबीन का पास होता है कि नहीं। ए मिस्टर दूरबीन मेरा ट्री हाउस देख। हैं कौन सा ट्री हाउस? छी क्या है ये? अबे अंधा हो गया क्या? ये देख कितना अच्छा बनाया है मैंने। नहीं नहीं मेरा अच्छा है। लगता है कैसे दिमाग से पैदल हो गया है। कौन से एंगल से अच्छा लग रहा है? तुम चुप बैठो कैरी। मैनेजर बताएगा कि मेरा घर अच्छा है कि नहीं? जल्दी बताओ मैनेजर। अरे हां रुको रुको देखने दो। अच्छे से पहले एक बार। रुको मुझे ध्यान से देखने दो। हां, ठीक है। मैंने अपना डिसीजन बना लिया है। मिस्टर ध्रुवबन तुम जा रहे हो नेक्स्ट लेवल में। अरे वाओ मजा आ गया। क्या बात है? यो यो। अरे यार यह क्या बात हुई मैनेजर? इसने कितना सड़ा बनाया। अरे तुम चुप बैठो। तुम प्लेयर हो। तुम्हारे जो हाथ होते हैं ना वो खुले रहते हैं। हम विलेजर्स के हाथ देखो बंधे रहते हैं। हमको बनाने में मुश्किल आती है। तब भी देखो मिस्टर धर्बिन ने कितना अच्छा घर बना दिया। जाओ मिस्टर धुरबिन नेक्स्ट लेवल में। हां मैं तो जा रहा हूं। भागो भागो भागो भागो। यार ये कौन सी बात हुई यार? इसमें हमारी गलती थोड़ी ना है। चलो गाइज़ अपुन तो चलते हैं इस सिविलाइजेशन के नेक्स्ट बायोम में। देखते हैं वहां पर क्या है। चलो चलो आ जाओ आ जाओ। ओके गाइस, हम लोग आ चुके हैं नेक्स्ट बायोम में। और बाप रे अपने कपड़ों को क्या हो गया? अपने तो कपड़े एकदम वाइट-वाइट हो चुके हैं। अरे यार ये अपने जो कपड़े हैं ना पूरे के पूरे बने हैं बर्फ के। हां यार मुझे भी थोड़ी ठंड लग रही है। बाप रे भयंकर ठंड है यहां पर तो यार थोड़ा सा डांस कर लेता हूं ताकि थोड़ी सी गर्मी आ जाए। बहुत ज्यादा ठंड लग रही है। हां यार मुझे भी बहुत ज्यादा ठंड लग रही है इधर। लेकिन यहां पर करना क्या है? वो तो यहां का मैनेजर ही बताएगा। यह तो बहुत ही अलग बायोम है भाई। लेकिन एक सेकंड ये क्या है ये? ये कौन सा बायोम है? और ये कौन है जो पागल हो रहा है। अरे बाप रे गाइस देखो ये लोग बर्फ फेंक रहे हैं। अरे क्या लगता है ये लोग भांगड़ा कर रहे हैं भांगड़ा? चलो अपन भी करते हैं भांगड़ा। अरे रुक जा रुक जा रुक जा। ये तो पागल हो रहे हैं। और देख तो रोने लग गया। अरे ये तो ये है ये। इसको हमने कहीं तो देखा है। अरे इसका तो एक बार वो आया था पॉडकास्ट। लेकिन ये बर्फ क्यों फेंक रहा है? अरे इसका काम यही है। ये बर्फ फेंकता है। अरे बाप रे। अरे ये देख मुझे भी इसने बर्फ के अंदर जकड़ लिया। ओ शिट यार इनसे दूर भागना चाहिए अपने को। वरना ये लोग अपने को पकड़ लेंगे। हां तू सही बोल रहा है। लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि यहां पर करना क्या है? एक सेकंड गाइस देखो वहां से कोई तो आ रहा है। ये कौन है यार? अरे बाप रे कौन है ये? भागो भागो भागो। अरे यार ये कौन है? बाप रे इसकी शक्ल देखो। गाइस इसे लग रहा है कि जल चुकी है इसकी शक्ल। अरे कह रहे दूर रहो इससे। ऐसा लग रहा है इसको गरम तेल में तल दिया हो। हां यार मुझे भी ऐसे ही लग रहा है। अरे हट जा जल कोकड़े बुड्ढे हट जा। अरे रुक जाओ मुझसे क्यों घबरा रहे हो तुम लोग? तुमको इस सिविलाइजेशन के अंदर बैन होना है क्या? अरे नहीं नहीं बैन नहीं होना है। बैन नहीं होना है। लेकिन आपकी शक्ल को देख के आलू के पकोड़े की याद आ रही है। अरे पागल है क्या? क्या बोल रहा है? आलू का पकोड़ा? यार ऐसी बदतमीजी मत कर इसके साथ। मुझे आ गई वो लग रहा है मैनेजर यार। अगर अपन ने इसके साथ बदतमीजी करी तो हो सकता है हमने कोई बैन कर दे। मुझे माफ़ कर दो सर जी। सॉरी सॉरी। तुमने आलू का पकोड़ा बोल के बहुत बड़ी गलती कर दी। क्योंकि मेरा नाम आलू का पकोड़ा नहीं है। मेरा नाम है केले का पकोड़ा। यार ये क्या पक रहा है मैनेजर? ये सब यहां पर क्या कॉमेडी चल रही है? अरे भाई साहब जल्दी से बताओ ना हमको क्या करना है? हम दोनों को यहां से निकलना है जल्दी से जल्द। हां ठीक है बताता हूं। तुम ही टाइम पास कर रहे हो। मेरे पीछे आओ। अरे कैरी अपने को ये कहां लेके जा रहा है? अरे मुझे नहीं मालूम यार। अरे ये सब तुमने देख लिया। हमको क्या करना है इसका? तुमको अगर यहां से निकलना है तो इससे फाइट करना पड़ेगी। तभी निकल पाओगे। अरे लेकिन ये तो मुझे बच्चा लग रहा है। ये देखो रो रहा है बच्चों की तरह। हम लोग इससे क्या फाइट करेंगे? अरे ये है ये। ये बहुत मारता है। तुम इससे फाइट नहीं कर पाओगे। और अगर तुम फाइट करना चाहते हो तो इधर आओ मेरे पीछे। अरे यार ये कहां लेके जा रहा है बार-बार हमको? रुक जाना देखते हैं ना कहां लेके जा रहा है ये। ये देखो तुमको यहां से आइटम लेना पड़ेंगे। जभी जाके तुम मुझसे फाइट कर पाओगे। उसको खत्म करने के बाद ही यहां से निकल पाओगे। अच्छा तो हमको ये आइटम लेने हैं। अरे ये आइटम फ्री क्या है? क्या कह रही? अरे आज के जमाने में फ्री कौन देता है? फ्री का नहीं है ये। हां तो इसके बदले में हमको क्या देना पड़ेगा? ये क्या है? तुम्हें इसके बदले में स्नोबॉल देना पड़ेंगे। स्नोबॉल। अच्छा स्नोबॉल समझ में आ गया गाइज़ मुझे। गाइज अगर हम लोग 50 स्नो बबॉल देंगे ना तो हमको ये वाला वेपन मिलेगा। और यहां पर भी कुछ अलग-अलग टाइप के वेपन्स हैं। और कभी 100 स्नो बोल देंगे तो देखो ये वाला आर्मर मिलेगा। यह आर्मर की भी बहुत सख्त जरूरत है हमको। क्योंकि कितने खतरनाक दिख रहे हैं वो। और केले का पकौड़ा जी मुझे एक बात बताओ। यहां पर ये फ्चन टू और ये फॉर्च्यून थ्री क्या लिखा हुआ है? इससे तुमको शवल मिलेगी अच्छी वाली जिससे ज्यादा तुमको स्नो बॉल मिल सकते हैं। ओके ये तो सही है। अबे क्या कर रहा है? तू मार क्यों रहा है? स्नो बॉल से इनको। अरे सॉरी माफ़ कर दो तू। गलती से लग गया। ये लो ये लो। मैं तो आपको दे रहा था। गलती से मैंने आपके थोपड़े फेंक दिया। अरे इसको समझा लो यार। ये बहुत बदतमीज़ है। अबे समझ जा चुपचाप से वरना बहुत मारूंगा तेरे को मैं। हां सॉरी ना यार कैरी। तो गाइस फटाफट से हम लोग स्नो बॉल की माइनिंग चालू करते हैं। और देखो ये रहा एरिया जहां से हमको स्नो बॉल माइन करना है। और ये देखो यहां पर 50 स्नो बॉल देने के बाद हम इसको रिफिल भी कर सकते हैं। है ना? सही बोल रहा हूं ना मैं? हां बिल्कुल सही बोल रहे हो। ओके तो गाइस हम वापस से स्नो रिफिल कर सकते हैं। लेकिन इसके अंदर हमको 50 स्नो बॉल डालना पड़ेगी। यार ये तो बहुत खतरनाक काम है। और एक सेकंड। अबे मिस्टर ध्रुवन तू मेरे एरिया में क्या कर रहा है? अबे तेरा एरिया उधर है। उतर जा। अरे यार गलती हो जाती है। सॉरी एक्सक्यूज मी माय मिस्टेक। सही में यार ये बहुत पागल आदमी है। चलो कोई ना गाइस फटाफट से अपन यहां से निकालते हैं। सारे के सारे स्नो बबॉल। ढेर सारे स्नो बबॉल यहां से मैं निकाल लूंगा स्पीड में। चलो कम ऑन फास्ट। और देखो यहां की पूरी की पूरी बर्फ ख़ हो गई है। मुझे फिर से रिफिल करना पड़ेगा इसको। तो जल्दी से एक काम करता हूं। इसके अंदर 50 बॉल डाल देता हूं स्पीड में। ओके यह मैंने 50 बॉल डाल दिए इसके अंदर और फिर से इसको रिफिल करता हूं। यह देखो रिफिल हो चुका है। जल्दी से वापस से मैं माइन करना चालू करता हूं। गाइस मेरे पास इतने सारे स्नो बॉल हो चुके हैं कि अब मैं फ्चन वाली शवल ले सकता हूं। तो ठीक है। कौन सी शवल लूं? ओके जाली ले लेता हूं। मेरे पास 50 स्नो बॉल है। जल्दी से इनको इसमें डालता हूं स्पीड में। और गाइस इसका मैं बटन दबाता हूं। ये देखो ये शवल इंचंट हो चुकी है। अब जाके फटाफट से माइन करते हैं। यार किसी भी हालत में गाइस मुझे स्पीड में माइन करना पड़ेगा। तभी मैं इनको हरा पाऊंगा क्योंकि आपको तो पता है ना कि स्नो बॉल के बदले में अपने को अच्छे-अच्छे वेपन्स मिलेंगे। तो गाइज़ मेरी कोशिश यही है कि मैं ज्यादा से ज्यादा यहां पर स्नो बॉल कलेक्ट करके जाऊं। ओके तो गाइज़ मैं आ चुका हूं वेपन शॉप पर और यह देखो कितने सारे मैंने स्नो बॉल कलेक्ट कर लिए हैं। अब यहां से सबसे पहले मैं कौन सा आर्मर लूं? यार ये वाला आर्मर बहुत सही लग रहा है। चलो इसको ले लेता हूं। बस मुझे 100 स्नो बॉल इसके अंदर डालने फटाफट से। ओके डाल दिए मैंने 100 स्नो बॉल। अब मैं ये आर्मर ले सकता हूं। ले लेता हूं फटाफट से। ओ देखो आ गया आर्मर। क्या बात है? इसको पहन लिया मैंने गाइस। ये देखो कितना खतरनाक दिख रहा हूं। कूल दिख रहा हूं। यार ध्रुव तूने कौन सा आर्मर लिया? मैंने तो सिर्फ स्क्रॉल लिया। इससे ही मेरा काम हो जाएगा। मैं बहुत एक्सपर्ट हूं यार। तुमको तो पता ही है ना। चलो मैं तो जा रहा हूं मारने के लिए। यटी को यार ये बहुत बड़ी बेवकूफी कर रहा है। इसकी मौत पक्की है मेरे को लग रहा है अब तो। यार अब देखते हैं इसके साथ क्या होगा। ये देखो इसकी फाइट चालू हो चुकी है। वो देखो कैसा मार रहा है वो पागल की तरह। अरे बाप रे नहीं गाइस अपन उसको लड़ने देते हैं। एक काम करते हैं। अपन अच्छा वाला वेपन लेके जाएंगे क्योंकि मेरे को वेपन काफी बड़ा और अच्छा लग रहा है। ठीक है 50 स्नो बॉल मुझे डालना पड़ेंगे। तो फटाफट से इसमें डालता हूं मैं स्पीड में। ओके डाल दिए। अब ये वाला वेपन मेरा। ये देखो गाइस। क्या मस्त वेपन आ चुका है मेरे पास। यो तो दूरबीन यहां से ये वाला स्क्रॉल लेके गया था लेकिन मैं ये वाला नहीं लूंगा। मैं लूंगा ये वाला और ये वाला कुछ अलग करते हैं अपन गाइस। तो सिर्फ 150 150 स्नो बॉल का है ये। तो जल्दी से यहां पर स्नो बॉल डाल देते हैं अपन जल्दी से। बाप रे पूरे स्नो बॉल ही मेरे खत्म हो गए। अब दोनों को गाइस हम फटाफट से ले लेते हैं। अब गाइज़ मैं रेडी हूं मैनेजर। जाऊं फाइट करने के लिए। अरे बिल्कुल जाओ बिल्कुल। ओके दूरबीन क्या चल रहा है तेरा हाल? अरे मैं तो परेशान हो चुका हूं। पागल हो गया ये। मैं इसको मार ही नहीं पा रहा हूं। तू लड़ उससे। मैं तो तुझसे लड़ूंगा। बेटा अब तेरा खेल खत्म। ये ले ये ले। अरे बापरे गाइस पागल हो चुका है ये। रुको जल्दी से अपनी शील्ड एक्टिवेट करता हूं। यह देखो शील्ड है मेरे पास इधर। यह जो शील्ड है ना गाइज़ इससे मैं खुद का बचाव कर सकता हूं। मैंने ढेर सारे यहां पर शील्ड लगा दिए। जिसे देखो वो अटक चुका है उधर पीछे। अब एक काम करता हूं। अब ये फायर वाला स्क्रॉल छोड़ता हूं इसके ऊपर। ये ले। अरे गाइस इसका तो रोना निकल गया। ये देखो गाइस देखो इसमें आग लग गई। ऐसा मैंने फायर स्क्रॉल छोड़ा अपना। रुको फिर से फायर स्क्र छोड़ता हूं। ये ले मेरा फायर स्क्रॉल। अब तो खत्म हो जाएगा। देखो गाइस इसमें आग लगा दी फिर से मैंने। अब जल्दी से एक से खत्म कर देता हूं। और मेरे को उठा के फेंक दिया इसे नीचे। बट कोई ना कुछ भी नहीं हुआ मुझे तो। क्योंकि कैरी बार मुझको हराना इतना आसान नहीं है। देखो गाइस कैसे पागल हो रहा है ये। इसको जल्दी से खत्म करता हूं। अब इसका द एंड कर देता हूं जल्दी से। बस थोड़ी सी हेल्थ बाकी है इसकी। देखो ऊपर गाइस इसकी हेल्थ कम हो रही है। ओके गाइस ये अब बैठ चुका है। लगता है इसका कूलिंग पीरियड आ चुका है इधर। इसको अब खत्म कर दूंगा। जल्दी से अपना फायर इसको छोड़ देता हूं इसके ऊपर। ये ले खत्म हो जा तू। अब बस शील्ड एक्टिवेट करके यहां पर बैठ जाता हूं मैं ताकि मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सके। ये देखो ये फिर से रोने लग गया। ये तो ये ले खत्म हो जा तू। अब तो ये खत्म हो जाएगा। इसका दी एंड होने वाला है। गाइस इसकी सिर्फ जरा सी हेल्थ बची है। अब देखो आप ऊपर देख सकते हो। ये ले मेरा फाइनल अटैक। खत्म हो जा। और यार बच गया ये उससे रुको फिर छोड़ता हूं इस पे यार नहीं यार ये काम नहीं कर रहा है फायर स्क्रोल अब इसको लगता है इससे मारना पड़ेगा ये ले खत्म हो जा तू ओ मार दिया अरे कैरी मेरी मदद करो ये मुझे देखो पटापटक के मार रहा है अरे बाप रे मिस्टर दूरबीन मीना एक काम कर ये ले मेरा स्वॉर्ड थैंक यू थैंक यू इसे मारता हूं मैं अब देखो मैंने खत्म कर दिया इसको देखो खत्म हो जा अरे बाप रे ये क्या किया तूने ये मेरा स्टाइल है मिस्टर दूरबीन का स्टाइल ओह शिट यार अब क्या करना है अब हम लोग ऐसे निकल सकते हैं ना अब इसके बाद तुम्हारा लास्ट स्टेज है जिसे तुम पहुंच जाओगे फाइनल सिविलाइजेशन के अंदर। यार एक और स्टेज है। कहां पर? यहां पर है क्या? हां यहां पर है। जल्दी आओ। इसको ओपन कर देता हूं। वाओ कैरी मजा आएगा। देखते हैं कहां जाएंगे अपन। ओ यार मुझे भी पता नहीं कहां जाएंगे अपन। ये क्या है? हैं यार ये क्या बना हुआ है? यहां पर तुमको करनी है स्किंग। वो भी बर्फ के ऊपर और ऑब्सकल्स से बच के जाना। वरना अगर टकराए तो नेक्स्ट सिविलाइजेशन के अंदर नहीं जा पाओगे। ओके। यह तो मेरा भाई तो खेल है। ठीक है फिर। ओके तो गाइज़ हमको यहां से स्लाइड मारकर उधर जाना है वहां तक। तभी हम लोग पहुंच पाएंगे नेक्स्ट सिविलाइजेशन के अंदर। लेकिन एकदम बच के जाना पड़ेगा यार जुबिन तू तैयार है क्या? अरे एक सेकंड देखो क्या हुआ? मैं तो जा रहा हूं। देखो ऐसे स्लाइड करके कैसे? सड़क के बाहर। यो ये देखो सड़क के पास जा रहा हूं मैं। अरे भाई तो पागल है। ये तो पता नहीं कैसे जा रहा है गाइस। देखो एकदम अलग-अलग तरीके से स्लाइड हो के और ये तो पहुंच गया। लेकिन मैं ऐसे नहीं जाऊंगा। मैं जाऊंगा स्किन करके क्योंकि मुझे स्किंग आती है। चलो ठीक है। मैं तुमको स्किन का सामान दे देता हूं। ओके। तो गाइस मेरे पास स्किन का सामान आ चुका है। और देखो मेरे वापस से स्किन भी आ गई। बहुत बढ़िया। अब मैं रेडी हूं फाइनल इलेक्शन के अंदर जाने के लिए। चलो गाइस मैं रेडी हूं। अब देखते हैं क्या मैं इसको पार कर पाता हूं। ओके मैं जा रहा हूं। अब देखो गाइस कैसे पार करता हूं इसको। यह देखो ईजीली फाइनली पार कर लिया। यह देखो गाइस यो यह मैंने पार किया इजीली। अब बस यहां से निकल गया मैं। और गाइज़ यह पहुंच गया मैं स्लाइड करके फाइनल लेवल पर। अरे दूरबीन तू भी अपने रियल रूम में आ गया। यह देख हां मैं भी आ गया। लेकिन अब क्या करना है? वो तो ये बताएगा के पकोड़ा मैनेजर जल्दी बताओ। हां जल्दी से बताओ हमको के पकोड़े मैनेजर जल्दी बताओ। अरे रुको रुको बताता हूं। अब बस तुमको जाना है फाइनल लेवल में और वहां जाके करनी है फाइट। वो भी आपस में। अब जाओ तुम नेक्स्ट लेवल में। अरे बाप रे ये मैं कहां टीपी हो गया? और कह रही है अपन ये कहां गए? वो यार मुझे भी समझ में नहीं आ रहा। ये तो कोई एरीना दिख रहा है एरीना। अरे देखो ये शायद यहां का मैनेजर है। हां मैं यहां का मैनेजर हूं। माय नेम इज एंथनी गोंजालविस। मैं दुनिया में अकेला हूं। अरे लेकिन हमको क्यों पता है ये दुनिया में अकेला है। भाई मैं भी अकेला ही हूं। अरे इससे तो मैं भी अकेला ही हूं। लेकिन ये बकवास बात हम लोग डिस्कस क्यों कर रहे हैं? अरे तू यहां का मैनेजर है ना? जल्दी बता हमको यहां पर क्या करना है? हां हां तुम दोनों को यहां पर आपस में लड़ना है। नहीं यार मैं नहीं लड़ सकता कैरी से। कैरी मेरा बाबू है। हैं यार क्या बोल रहा है यार ये? यार ये हर किसी को अपना बाबू बना लेता है यार दूर भाग दूर भाग दूर भाग अरे यार भाई मैं नहीं लड़ सकता इससे ज्यादा दूरबीन से कोई और रास्ता नहीं है क्या हां हे तो फिर मुझसे लड़ो ये लो अरे बाप रे अरे ये तो पागल हो रहा है अरे अरे कह रहे क्या कर रहा है अपन अब यहां से भागना पड़ेगा जल्दी से भाग जल्दी से इसको अपने को हराना पड़ेगा लेकिन कहां भागे मुझे कोई रास्ता नहीं दिख रहा यहां पर अरे कह रहे वो देखो उधर गन है कहां पर अच्छा उधर वो देखो गाइस वो रही गन जाके उसको लाना पड़ेगा फटाफट से चल यहां से जल्दी से निकलते हैं हां चल यहां से निकल जाते हैं जल्दी से यहां पे निकल नहीं पा रहा हूं अरे लेकिन मैं निकल गया रुको मैं लेके आता हूं बंदूक हां ठीक है जल्दी से बंदूक लेके आ जब तक इसको बेस में सर्वाइव करता हूं यहां पर। तुम तो गए बेटा। ये लो। अरे यार कितनी तेजी से मार रहा है ये। जल्दी कर दूरबीन जल्दी। चलो जल्दी से पार्क कर लेता हूं। कैरी मुसीबत में है। रुक जा तेरे को बचा लूंगा। कैरी बाबू टेंशन मत ले। चलो। ओके मैं आ चुका हूं। जल्दी से गन को निकालता हूं यहां से। फाइनली गन निकाल ली। यार लेकिन ये दिक्कत है। मैं वापस कैसे जाऊंगा? क्योंकि यहां से उधर खुद ही लगाना मुश्किल है। क्या होगा? लगता है मुझे अपनी जान का बलिदान देना ही पड़ेगा। कैरी को यहां से बंदूक फेंक देता हूं। अरे यार यह तो पता नहीं मारे जा रहा है। जल्दी ला बंदूक। जल्दी बंदूक ला। देख मेरे में आग लग रही है। अरे कैरी प्रॉब्लम हो चुकी है। मैं तुमको बंदूक कैसे दूं? मैं वापस नहीं आ पा रहा हूं। एक काम करता हूं। यहां से कूदे लगाता हूं और बंदूक फेंक दूंगा तुम्हारे पास। लगता है मेरा सफर यहीं तक ही था। नो अबे पागल इतना क्यों रो रहा है? सयार देख के आया है क्या? वहीं से चला ना बंदूक। अरे हां सही बोल रहे हो। जल्दी मार इसको। अरे नहीं रुको रुको। तुम्हारा मैं खेल खत्म करता हूं। नहीं खेल खत्म कर पाएगा। वो देख वहां से बंदूक चला रहा है वो। और गाइस इसको हमने खत्म कर दिया। और गाइस देखो यहां पर आ चुका है यू वॉन। मतलब हम लोग जीत गए। क्या बात है? हम जीत गए जीत गए। लेकिन मैं कैसे आऊंगा यार? क्या करूं? अबे एक काम को कूद ही मार। तेरे को मैं पकड़ लूंगा। पकड़ लोगे ना? आ रहा हूं। चलो गाइस पकड़ लिया इसको मैंने। थैंक यू कैरी बाबू। थैंक यू। अगर तूने अब बाबू बोला ना यहीं से फेंक दूंगा तेरे को मैं। अरे नहीं बोलता हूं नहीं बोलता हूं। तो गाइस फिर से हमने ये करके दिखाया। और कह रही बात ने एक और सिविलाइजेशन डोमिनेट कर दी। थैंक्स फॉर वाचिंग। मुझे अब तो छोड़ दो। इतना लगाव हो चुका है क्या मुझसे? ठीक है छोड़ देता हूं। ये ले जा। नहीं। [संगीत] लेफ्ट लेफ्ट
in this video i joined biome civilization in minecraft..
new mod – https://www.curseforge.com/minecraft/mc-mods/crazyvillagers-forge
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com
#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie
23 Comments
carry badmosh nahi ab legend ban chuka hai….
Hello karry I have sent you friend request please accept it and my username is Dhiraj_10984
Fire safety video cartoon wala
Mr durbin ki ulti sidhi baat ko laya karo 😂
Hey carry
Sorry durbin bhai me majak kar Raha tha ❤❤❤
Carry is the best
Ex ❎ piceakx✅
Br
😃Thanks for😃 30 subscribe😃
Brr brr patapim
Villager house
Bhi ma apko challenge deta hun 3 horror brainrots video bana ke dikhao
Durbin op
Bhaiya please real Minecraft ke paise Bhar do please hamare ghar mein bahut garibi chalu hai
Bar bar pata Bheem
YOO
Shopping
Br br patapim
Durbin op carry oppp😂😂❤❤
brr brr patmin
Bhai ajj phehli bar title me durbin ka nam dala hai hi
New brain road brrbrr Durbin bean