I Got a Secret Genie Lamp in Minecraft !!
तो गाइज़, यह बात है उस समय की जब मैं और दूरबीन एक बड़े ही आलीशान गांव में रहा करते थे। लेकिन गाइस हमेशा की तरह हम उस गांव में भी गरीब पैदा होते हैं। यार कैरी गांव में सब अमीर हैं। हम ही गरीब पैदा होगा इधर। यार ये क्या नाइंसाफी है भगवान की? यार मैं क्या बोलूं? मैं तो हजार भी बार पैदा हो रहा हूं गरीब। और देखो इस बार तो मेरे पास पूरे कपड़े भी नहीं है। बनियान में भेज दिया मुझे तो इधर। अरे बाप रे तुम्हारा कच्छा दिख रहा है लाला। अबे यार तेरी कहां कहां नजर रहती है यार? चुपचाप से काम कर अपना। ये देख कितनी सारी यहां पर प्लेटें धोने के लिए आई हैं। फटाफट से चुपचाप प्लेट धो। अरे मैंने चाट चाट के इनको साफ कर दिया यार। देखो प्लेट साफ भी हो गई और मेरी भूख भी मिट गई। लेकिन थोड़ी-थोड़ी भूख अभी भी लग रही है। मुझे कह रही है यार क्या करें? बात तो सही यार। भूख तो मुझे भी बहुत ज्यादा लग रही है। अब लगता है चोरी ही करना पड़ेगी अपने को। हां तुम सही बोल रहे हो। यह शुभ काम हमको पहले ही कर लेना था। चलो चोरी करते हैं फटाफट। चलो गाइस फटाफट से अब चोरी करते हैं जाके यार। तभी हमको कुछ खाने पीने को मिलेगा। ओके। तो गाइस अभी हम लोग गांव के मार्केट पहुंच चुके हैं और हमको यहीं चोरी करनी है। लेकिन एक दिक्कत वाली बात है। आप देख सकते हो वहां पर कितने सारे गार्ड्स भी खड़े हुए हैं। इनके सामने चोरी नहीं कर सकते। दूरबीन क्या करें? अरे एक काम करते हैं ना तुम अपने अब्बू को भेज दो। हां यार तू सही बोल रहा है। अब्बू जा फटाफट से लोगों को डिस्ट्रैक्ट कर। गाइस ये हमारे पास एक बंदा है एकदम ट्रेंड। ये बहुत बड़ी-बड़ी चोरी कर चुका है। अभी यहां जाके डिस्ट्रैक्ट करेगा उनको और हम लोग चोरी कर लेंगे। अरे कितना बढ़िया बंदर है ये। हमारे सामने नाच रहा है। वो भी फ्री में। यार ये अब वो तो बहुत सही कर रहा है। दूरबीन चल फटाफट से चोरी करते हैं। चल जल्दी से कूदी मार। गाइस हम लोग पूरे गांव के अंदर पारकोर करते रहते हैं। यह हमारी आदत है। ये देखो। चलो चुपचाप से दुकानों के पीछे पहुंच जाते हैं। आजा दूरबीन। हां चुपचाप चुपचाप से आओ चुपचाप से एकदम बंदर वहां पर सबको डांस दिखा रहा है। जल्दी से चोरी कर लेते हैं अपन कैरी चलो आ जाओ। यही सही मौका है गाइस। हम लोग दुकान के पीछे आ चुके हैं। अब बस हमको चुपचाप से चोरी करनी है। चलो देखते हैं इसके पास क्या है। अरे बाप रे दूरबीन इतने सारे तरबूज जल्दी से इनको रख लेते हैं। जब तक अब उनको डांस दिखाएगा जब तक अपन चोरी करके यहां से भाग जाएंगे। हां कह रही तुम सही बोल रहे हो। चल मैंने तो सारा खाने का सामान रख लिया है। अरे कह रही लेकिन वो देखो उधर क्या? उधर क्या है? अच्छा उधर पैसे रखे हुए हैं। चलो चुप से पैसे चोरी कर लूं क्या मैं? यार मत कर मत कर मत जा। अबे यार पागल है क्या? यह मरवाएगा मुझे। चलो मैं चोरी कर लेता हूं। चोरी कर ली है। एक सेकंड ये कौन है? चोर चोर चोर पकड़ो इसको पकड़ो इसको। अरे भागो कह रही भागो भागो। अरे मैं तो पहले ही बोल रहा था जल्दी से भाग दूरबीन जल्दी से भाग। वो देख उसने हमको देख लिया। गार्ड्स चोरी हो चुकी है। जल्दी से उनको पकड़ो। जी अभी इनको पकड़ते हैं। उनका खेल खत्म। यार तूने क्या किया दूरबीन। वो देख गार्ड्स अपने पीछे पड़ चुके हैं। रुको रुको रुको। अरे नहीं रुकेंगे हम बिलकुल भी। जल्दी से भाग जल्दी से भाग। अरे कैरी जल्दी से पार्कोर करो। पारकोर वही करने की कोशिश कर रहा हूं मैं। तूने कहां फंसा दिया मुझे? चल जल्दी सीधा आजा। सबसे टॉप पे चढ़ जाते हैं। चलो जल्दी से भागते हैं। अरे तो तीर मार रहा है। शिट जल्दी से भागो। दूरबीन कहां भाग गया यार? चलो गाइस फटाफट से पीछे से यहां से निकल जाता हूं। ये घर में घुस जाता हूं। यहां से चुपचाप से निकल जाऊंगा यार। अभी यहां पर दो मिनट के लिए छुप जाता हूं। वो देखो गार्ड को वो आगे निकल गया। किधर गया ये कैरी? किधर चले गया? चलो गाइस फटाफट से भागता हूं मैं उस साइड। ओके यार अच्छा है। मुझे पारकोर आता है। इसलिए फटाफट से ग भाग जाता हूं। अबे यार ये दूरबीन पता नहीं कहां भाग गया। दूरबीन किधर है तू? अरे कैरी इधर आओ इधर। मैं झाड़ियों के अंदर हूं। यार वहां क्या कर रहा है? रुक जा मुझे तेरे पीछे आने दे फटाफट से। चल जल्दी से निकलते हैं यार क्योंकि मैंने मना किया था कि पैसों की चोरी मत कर। अरे मेरे को लालच आ जाता है यार पैसे देख के। अब मैं क्या करूं? अरे देखो वो गार्डन ने मेरे को देख लिया। रुको तुम लोग रुको। नहीं हम नहीं रुकेंगे। हम तो यहां से भागेंगे। भागो स्पीड में। दूरबीन जल्दी से मेरे पीछे आ जल्दी से। अरे कह रही तुम मेरे पीछे आओ। तुम्हें कुछ नहीं मालूम। मुझे सब कुछ मालूम है। आ जाओ जल्दी से। हां ठीक है। जल्दी से हम कूदी मारते हैं। आजा फटाफट से यहां से निकलते हैं। जल्दी से मेरे पीछे आओ। गाइस हमको किसी भी हाल में गार्ड को चकमा में देना ही पड़ेगा। वरना वो हमको मारेगा बहुत पकड़ पकड़ के। दूरबीन कहां पर है? क्या रे जल्दी से मेरे पीछे आओ। यार ये तो वहां भाग गया। वो देखो गाइस गार्ड फटाफट से इसके पीछे भागते हैं अपन इस स्पीड में इधर जल्दी से मेरे पीछे आओ तुम लोगों को मैं छोडूंगा नहीं जल्दी से भागते हैं अपन तो यार अरे कहां भाग रहा है तू किस साइड भाग रहा है चलो कैरी घुस जाते हैं महल के अंदर महल के अंदर कोई नहीं पकड़ पाएगा अपने को अबे यार दूरबीन तूने मुझे कहां चढ़ा दिया ये तो महाराजा का महल है यहां पर तो और ज्यादा गार्ड होते हैं अरे टेंशन मत लो यहां पर छुप जाएंगे ना किसी को पता नहीं चलेगा क्योंकि कोई भी अंदर आने की यहां पर हिम्मत नहीं करता है आ जाओ ऊपर यार ये दूरबीन कहां लेके आ गया ये तो महाराजा का महल है और यहां पर गरीबों की एंट्री गाइस बिल्कुल बंद है गाइस अगर यहां पर एक भी गरीब आदमी आता है ना उसको मार देते यार कह रही टेंशन मत लो। हम लोग सिर्फ बाहर से गरीब हैं। लेकिन दिल से हम लोग बहुत अमीर हैं। तुमको तो मालूम है ना। अबे ये सब बातें तो छोड़। ये सब बातें सिर्फ कहने में अच्छी लगती है। अपन अब एक काम करते हैं ना यहां से भी चोरी करके निकलते हैं। चलो यार गाइस ये तो मुझे मरवाएगा यार अब तो। अरे कैरी इधर आओ। मुझे कुछ तो दिखा। मजा आ गया देख के। जल्दी आओ। यार इसे क्या दिख गया जो इसे छूछ-छूप के देख रहा है ये। एक सेकंड। अरे कैरी वो देखो। वो कितनी प्यारी लड़की है वो। पिंक सूट में देखो उसको। काश मेरी उससे शादी हो जाए। उसकी शक्ल बिल्कुल मीनू जैसी है। यार कितनी क्यूट और भोली दिख रही है वो। यार वो महाराजा की बेटी है। भाई तू पागलवागल है क्या? भाई तू सपने देखना बंद कर। अरे मैं महाराजा की बेटी को नहीं देख रहा। वो जो है ना वह यह देखो यह पिंक सूट में। यार वह तो नौकरानी है यहां की। हां मैं उसको ही देख रहा हूं। यार कह रही प्लीज मेरी शादी करवा दो यार प्लीज। यार पागल है क्या? वहां की जो नौकरानी है ना वो अपने से 10 गुना ज्यादा अमीर है। अपन तो उसकी नौकरानी की बराबरी भी नहीं कर सकते। अरे टेंशन मत लो। देखो मैं भी तो अमीर हो चुका हूं। अबे चिल्लर से कौन अमीर होता है भाई। अपने को चाहिए ढेर सारा पैसा। तभी अपुन उनको इंप्रेस कर पाएंगे। वैसे गाइज़ वो देखो महाराजा की बेटी भी कितनी सुंदर है यार। लेकिन जब तक अपने पास पैसा नहीं आएगा ना वो लोग अपने से बात बिल्कुल भी नहीं करेंगे। यार शिट क्या करें? चोरी करें क्या? अबे यार कितनी चोरी करेगा? मुझे लग रहा है गाइस ऐसे ही हम लोग चोरी करते रहे ना तो एक दिन हमारा खात्मा हो जाएगा। अरे वो देखो मीनू तुमको कोई देख रहा है अपने पीछे देखो। अरे मारा नहीं कोई भी नहीं देख रहा मुझे। कौन देखेगा? रुको अभी देखती हूं। अरे देखो चोर चोर चोर पकड़ो उसको। अरे कैरी भागो भागो भागो जल्दी से भागो। वही तो यार यार तूने मुझे यहां पर मरवा दिया। जल्दी से भागते हैं अपनी स्पीड में। चलो। फटाफट से यहां से खुद ही मारो नीचे। भाई यार तू मुझे कहीं का भी नहीं छोड़ेगा। तू मुझे जेल करवा के मानेगा भाई यार मैं क्या करूं यार भाई मेरे भी तो कुछ सपने हैं यार सपना देखना अच्छी बात है लेकिन सिर्फ रात में देख तू अभी मत देख सुबह-सुबह पागल है क्या अरे कैरी देखो अपने को बस अमीर होना है ना अमीर होने के बाद मुझे मेरी मीनू मिल जाएगी और तुम जैसमीन को इंप्रेस कर लेना क्या बोलते हो यार बात तो सही है जैसमीन महाराजा की इकलौती बेटी है तभी मैं उसको इंप्रेस कर दूंगा ना तो पूरे गांव में कैरी बदमामोश का नाम हो जाएगा अरे वही तो बोल रहा हूं मैं चलो मुझे मालूम है कैसे अमीर होना है आ जाओ मेरे पीछे अब हम अमीर होंगे कैरी क्या बात है चलो यार दुर्बिन तू कहां लेके आ है। अरे बस मेरे पीछे आ जाओ चुपचाप एकदम। एकदम शांति रखो शांति। वो देखो उधर। यार तू कहां लेके आ गया? यहां पे इतने सारे गार्ड्स क्यों खड़े हुए हैं? और वो क्या है वो डुकर की शक्ल का? अरे बाप रे डुकर की शक्ल का नहीं है वो। अरे वो शेर की शक्ल का है। शेर की शक्ल का वो देखो उसको। अरे हां यार मैंने देखा पूरा उसको। बिल्कुल शेर की शक्ल का दिख रहा है ये तो। लेकिन इसका क्या? अरे उसके अंदर ढेर सारा खजाना है। कभी अपने को खजाना हाथ लग गया ना तो मजा आ जाएगा। लेकिन मुझे लगता है लोगों को पहले ही मालूम पड़ गया यार। क्या करें? एक काम करते हैं। अपन भी जाते हैं चुपचाप से देख के आते हैं कि वो लोग क्या कर रहे हैं उधर? चलो गाइस हम लोग पहाड़ से नीचे उतर के आ चुके हैं और देखो कितने सारे यहां पर लोग खड़े हुए हैं। ये सब के सब शाही गार्ड हैं जो महाराजा के अंडर काम करते हैं। लेकिन दूरबीन ये लोग यहां पर क्या कर रहे हैं? हां रुको रुको मुझे सुनने दो। अरे बाप रे कुछ खतरनाक ही बोल रहे हैं वो लोग तो। अच्छा ऐसे रुक जाओ मैं भी खड़ोगी की बात सुनता हूं। अभी तक एक भी ऐसा आदमी नहीं मिला क्या जो खजाना ला सके? नहीं मालिक एक भी ऐसा बंदा नहीं मिला जिसका बहुत ज्यादा नेक दिल हो। अरे यार शिट। हमको एक ऐसा ही बंदा चाहिए जिसका बहुत ज्यादा नेक दिल हो। वही अंदर जाके खजाना ला सकता है। अरे यार दूरबीन ये क्या बोल रहे है? इनको एक नया बंदा चाहिए। अरे यार तो मैं हूं ना एक बंदा यार। भाई मुझे ले लो। मुझे ले लो। मुझे पकड़ लो। यार कैसा आदमी है? पागलवागल है क्या? रुक जा रुक जा रुक जा। पकड़ो इन दोनों को। अरे यार ये तो हमको पकड़ने की बात कर रहे हैं। अरे भाई हमको क्यों पकड़ो आप? हमने तो कुछ करा भी नहीं है। अरे मैं आपको जानता हूं। आप तो वही हो ना जफर जो महाराजा के अंडर काम करते हो। मैं अभी तो महाराजा के अंडर काम कर रहा हूं। लेकिन मैं बनूंगा नेक्स्ट महाराजा। बस एक बार मेरे हाथ लग जाए वो चिराग। उसके बाद देखो क्या तहलका मचाता हूं मैं। अरे तो मैं हूं ना मैं लाके देता हूं आपको वो चिराग। बस आप उसके बदले में हमको ढेर सारे पैसे दे देना। क्योंकि मैं बहुत नेक बंदा हूं। इस दुनिया का सबसे नेक बंदा मैं ही हूं। यकीन नहीं हो रहा तो अब इससे पूछ लो कैरी से। बोलो कैरी में हूं ना नेक बंदा। जल्दी बोलो। अरे कैरी जल्दी से हां बोलो। हां बोलो जल्दी से। हां हां हां बहुत नेक बंदा है ये। ये इतना ज्यादा नेक बंदा है। मैं आपको क्या बताऊं? हां हां आई एम सो नेक बंदा। चलो चलो। ठीक है। तो तुम दोनों जाओ गुफा के अंदर और वहां से मेरे लिए चिराग लेके आओ। अगर मुझे चिराग लाके देते हो तो मैं तुम दोनों को मालामाल कर दूंगा। तो ठीक है हम लोग रेडी है जाने के लिए। लेकिन एक बात याद रखना। अगर तुमने चिराग के अलावा कुछ भी चोरी करने की कोशिश करी तो तुम्हारे साथ बहुत बुरा हो सकता है। अरे हमको सब पता है। हम लोग जा रहे हैं। ज्यादा मत ध्यान मंटो। चलो कैरी बाप रे यार ये सबसे बदतमीजी बात करता है ये। भाई उसके साथ गार्ड्स की पलटन है। वो अपनी वाट लगा देते हैं। अरे टेंशन क्यों लेते हो? चलते हैं ना अपन अंदर। और वैसे ही मुझे मेरी आंखों से दिख रहा है। कह रही अंदर ढेर सारा खजाना है। यो अरे लेकिन ये गुफा कैसे खुलेगी? इसका कोई पासवर्ड वगैरह है क्या? रुक जाओ मैं ट्राई करता हूं। अंडा मंडा का टोला। मैंने ये गेट खोला। यो क्या हुआ? भाई कुछ भी नहीं खुला भाई इससे तो। यार जफर ये गेट कैसे खुलता है? अरे रुको मैं खोलता हूं। सब लोग पीछे हट जाओ। यह गेट मैं खोलूंगा। खुल जा सिम सिम पर पतापी अरे ये क्या बोल दिया तुमने ऐसा तो कुछ होता ही नहीं है वो देखो गेट को अरे बाप रे दूरबीन ये देख ये तो सही में खुल गई गुफा देखा मैंने बोला था ना जाओ जल्दी से चिराग लेके आओ और याद रखना चिराग के अलावा कुछ मत उठा के लाना वरना मौत का खेल हो जाएगा तुम्हारे साथ चल दूरबीन आजा अरे दूरबीन कहां चले गया अरे यहीं खड़ा हूं क्या चिल्ला जा रहे हो अरे हां हां ठीक है ठीक है लेकिन यार अपने को सिर्फ चिराग लेके आना है समझा ना तू हां टेंशन मत लो चिराग ही लेके आएंगे अपन। चलो। ठीक है यार। अपन जल्दी-जल्दी से पार करते हैं यार। लेकिन मुझे एक बात समझ में नहीं आई कि उसको सिर्फ नेक आदमी चाहिए थे। क्या यहां पर नेक आदमी अलाउड है क्या बस? अरे नहीं नहीं यार वो सब तो ऐसे ही बोल दिया उसने। टेंशन मत लो उसकी बात का। चलो अपन तो चलते हैं आगे फटाफट से। चिराग देके उससे जल्दी से पैसा ले लेंगे। हां ठीक है ना जल्दी से आगे बढ़ फिर। ओके गाइस जल्दी-जल्दी से आगे बढ़ते हैं हम लोग। यार कितना खतरनाक पार्क अरे बाप रे। ये देखो यहां तो यार और भी है। चलो कह चुपचाप से आ जाओ। जल्दी से यहां से निकलते हैं। मुझे ये लावा थोड़ा-थोड़ा बढ़ता बढ़ता दिख रहा है। अच्छा ऐसी बात है। चलो फटाफट से पार करते हैं। फिर ऐसी बातें तो। चलो गाइस फाइनली पहुंच गए हम यहां पर। अब क्या करना है अपने को आगे? यार आगे तो रास्ता ही बंद है। अब क्या करें? लगता है अपने को इसको खोदना है। चल फटाफट से इसको अपन खोदते हैं। हां चलो चलो जल्दी से खोद के देखते हैं अंदर। कुछ ना कुछ तो जरूर मिलेगा। अरे क्या मुझे कुछ दिखा? जल्दी आओ। जल्दी आओ। हां जल्दी से खोद। हां खोद रहा हूं। खोद रहा हूं यहां टाइम लगता है यार। एक सेकंड रुक रुक रुक रुक। खोदना बंद कर। यार बाप रे कुछ तो दिख रहा है मुझे नीचे उधर। ओ ये क्या है? हटो हटो। मुझे भी देखने दो। बाप रे तेरी कितना सारा खजाना इधर। ये देखो। मेरा तो दिमाग हिल गया। इतना खजाना मैंने अपनी जिंदगी में आज तक कभी नहीं देखा। पूरी की पूरी केव खजाने से भरी हुई है। यो यार इस गुफा में खजाना नहीं पूरी गुफा ही खजाने की बनी है। अरे क्या बक रहे हो? अरे ये सब छोड़ो। चलो लूटते हैं अपन जल्दी से चलो। रुक रुक भाई बिल्कुल भी किसी चीज को हाथ मत लगाना क्योंकि वो ज़फर ने मना करा था। अरे यार प्लीज एक चीज हाथ लगाने दो प्लीज एक चीज को। एक चीज को उठा के ले चलते हैं ना अपन कैरी। क्या ही फर्क पड़ जाएगा। यह देखो कितनी सारी सोने की ईंटें हैं। यो। अरे ज्यादा यो यो मत कर। अभी जरा पोपो निकल जाएगा। अगर तूने कुछ भी छुआ तो। क्योंकि उस ज़फर ने मुझे स्ट्रिक्टली मना किया था। अरे यार। तो चलो फटाफट से ढूंढते हैं चिराग को। हां ठीक है। फटाफट से अपन ढूंढते हैं चिराग को। लेकिन वो चिराग है किधर? अरे कह रही इधर आओ। यहां पर तो नहीं कहीं चेस्ट वगैरह में। अच्छा रुक रुक देखने दे। ओके खोल के देखते हैं इसको। नहीं यार ये तो पूरा खाली है। लेकिन ये देखो गाइस ये पूरा चेस्ट गोल्ड का बना हुआ है। बाप रे यार। वाओ यार मन कर रहा है इसको मैं उठा लूं। प्लीज प्लीज ये गलती बिल्कुल मत करना। प्लीज यहां से अगर तूने कुछ भी उठाया ना तो मौत का खेल हो सकता है। वो ज़फर ने बोला था। यार तुम भी कहां उसकी बातों में आ रहे हो। बाप रे पता नहीं क्या-क्या सोने के आइटम्स है यहां पर। अरे कह रही है वो क्या चमक रहा है उधर? एक सेकंड। हां यार उधर क्या चमक रहा है? यार यहां पे तो कुछ अलग ही हो रहा है। क्या है वो सब यार? कैरी कहीं ये वही तो नहीं है चिराग जिसके बारे में जफर बात कर रहा था। वाओ यार कितना चमक रहा है देखो [संगीत] यार मुझे लगता है वही चिराग ही है। तभी देख वहां पर एकदम स्पेशल एरिया के अंदर रखा हुआ है वो। चल फटाफट से हर्ट। मुझे उसको लेने दे। अरे हां ठीक है। जल्दी से जाओ ऊपर यार और लेके आओ चिराग। लेकिन दूर यहां पे कुछ भी छूना मत। ठीक है। हां ठीक है। नहीं छुऊंगा यार। कितना तुम बकाते हो। चलो गाइज़ जल्दी से जाता हूं चिराग की तरफ। फिर अपने को जफर ढेर सारे पैसे देगा। अब आएगा ना मजा। चलो ग जल्दी से चढ़ता हूं मैं। बाप रे कितना मस्त दिख रहा है ये। चलो गाइस फटाफट से इसको मैं निकालने की कोशिश करता हूं। यार निकल जा यार। कितना मुश्किल है इसको निकालना। चलो कैरी तो वहां पर बिजी है। एक काम करता हूं जल्दी से मैं यहां से थोड़े से सिक्के अपनी जेब के अंदर भर के ले जाता हूं। किसको क्या ही मालूम पड़ेगा? यो क्या बात है? छुपा लो छुपा लो छुपा लो जल्दी से। अरे एक सेकंड ये क्या हो रहा है? अच्छा समझ गया मैं। शायद गुफा के अंदर छोटा सा भूकंप आ गया। चलो कोई दिक्कत वाली बात नहीं बिल्कुल भी। अरे छोटा सा भूकंप आ गया है। जल्दी से चुरा के लेके यहां से निकलते हैं। अबे पागल तूने क्या कर दिया? पूरी गुफा ढहने वाली है। शिट यार तेरे को मना किया था ना कि कोई भी आइटम नहीं छूना था। लेकिन तूने क्यों छुआ? अरे बस एक दो सिक्के अपनी जेब के अंदर रखे मैंने बस। शिट यार गाइस फटाफट से इस चिराग को लेके यहां से जल्दी से निकलता हूं। वरना ये पूरी की पूरी गुफा गिर जाएगी। जल्दी से इसको निकालता हूं। चलो निकाल लिया। अब जल्दी से यहां से भागने का टाइम आ चुका है। ये दूरबी की वजह से बहुत बड़ी गड़बड़ हो चुकी है। अरे यार मुझे अब डर लग रहा है। जल्दी से भागते हैं यहां से। ये गुफा कभी भी गिर सकती है। रुक जा फटाफट से यहां से निकलते हैं अपन। चलो। और एक सेकंड। ओह शिट नहीं। अरे बाप रे ये क्या हुआ? पूरी गुफा के पत्थर नीचे गिर गए। ओह नहीं नहीं नहीं शिट शिट शिट अरे कैरी कहां पर हो तुम? मदद करो मेरी मदद करो। कहां गए तुम? अरे यार तू किधर चले गया? बाप रे यह पूरी की पूरी गुफा के देखो गाइज़ पत्थर नीचे गिर रहे हैं। शिट यार दूरबीन कहां चली गया तू कहीं दब तो नहीं गया तू? अरे कैरी मुझे रास्ता मिल गया। जल्दी से आओ जल्दी से आओ। मेरे पीछे आओ जल्दी से। यार गाइज़ मुझे वहां से दूरबीन की आवाज़ आई। रुक जा मैं आ रहा हूं। हां दूरबीन। चल फटाफट से भागते हैं। चलो चलो जल्दी से भागो। अरे नहीं। अरे नहीं यार शिट। ये क्या हुआ? रास्ता बंद हो गया। एग्जिट भी खत्म। गाइस जो बाहर जाने का रास्ता था उससे पूरी की पूरी सैंड गिर गई। यार कह रही है अब क्या करें यार? नहीं यार। मुझे तो रोना आ रहा है। प्लीज कुछ मदद करो मेरी। मैं क्या तेरी मदद करूं? तेरी वजह से हुआ ये सब। तेरे को मैंने पहले ही बोला था कि कुछ भी टच मत करना। लेकिन तू नहीं माना। यार मेरा बाप चोर था तुम्हें मालूम है। इसलिए मेरी चोरी वाली आदत नहीं जाती बिल्कुल भी। नहीं गुफा बंद हो गई। लगता है उन्होंने गोल्ड की आइटम चोरी करने की कोशिश करी होगी। अब मेरा सपना अधूरे का अधूरा रह जाएगा। चलो सिपाहियों यहां से। उन दोनों को भेजना ही नहीं था। दोनों निकम्मे थे। यार दूरबीन तूने ये क्या किया? पागल है क्या यार? अब अपन यहां पर अटक चुके हैं हमेशा के लिए जिंदगी भर के लिए। अरे कह रही तुम पॉजिटिव सोचो पॉजिटिव हो यार इतना सारा सोना देखो यार इतना सोना जिंदगी में आज तक कभी नहीं देखा मैंने तो यार कह रही इतना सारा सोना तो यार अपनी जिंदगी सेट हो गई यो यार तू पागलवागल है क्या यहां से निकलने का रास्ता ही नहीं बचा अब कहीं भी अब यहां से अपन कैसे निकलेंगे अच्छा है ना यूं भी बाहर जाते तो वो गार्ड अपने को पकड़ते इससे अच्छा अपन यहीं रहेंगे जिंदगी भर इन पैसों के बीच में अब अपन दोनों बन चुके हैं कैरी इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी अब मेनू भी मुझसे इंप्रेस हो जाएगी चलो चलो सारा का सारा सोना इकट्ठा कर लेता हूं यार तू पागलवागल है क्या भाई यहां से निकलने का रास्ता नहीं बचा बिल्कुल भी। लगता है गाइस ये सदमे में आ चुका है। इसका दिमागी संतुलन खराब हो चुका है। तभी ये ऐसी बातें कर रहा है। अरे भाई होश में आ होश में। अपन यहां पर फंस चुके हैं और अपने पास बहुत लिमिटेड खाना है। यह खाना भी खत्म हो जाएगा ना। फिर अपन यहां पर भूखे मरेंगे। अरे हां यार ये एंगल से तो मैंने सोचा ही नहीं। क्या खाएंगे हम लोग इधर? तभी तो बोला था मैंने। जल्दी से मुझे ये दे दो। कह रही मुझे बहुत ज्यादा भूख लग रही है। यानी इसको तो मैं ही खाऊंगा। तू अपना खाना खा। जल्दी से दो मुझे जल्दी से। वरना मैं पागल हो जाऊंगा इधर ही। यार इससे दूर भागो। यह पागल हो जाएगा वरना। लेकिन गाइस अब हम लोग क्या करें? यार जो भी हुआ ना इस चिराग की वजह से हुआ। यार सब गलती चिराग की इसकी वजह से हम लोग फस गए इधर। अरे यार ये तो अपने आप हिल रहा है। लगता है इसके अंदर भूत आ चुका है। अरे बाप रे ये क्या आ गया? नहीं भागो जल्दी से भागो। अरे बाप रे ये क्या आ गया? जल्दी से भागो। ये कौन सा नया मॉन्सर है? अरे तुमने क्या कर दिया? कैरी तुम पागलवागल हो क्या? तुमने उसको क्यों हिलाया? उसमें से देखो भूत निकल आया। यार मुझे क्या मालूम था? वो चिराग के अंदर से ये निकल आएगा। भाई ओ भाई तू कौन है? क्या हुकुम मेरे आका? बोलिए। आपकी क्या इच्छा है? कोई सी तीन इच्छा मैं आपकी पूरी कर दूंगा। जल्दी बोलो। यार हमारी कोई इच्छा वगैरह नहीं है। भाई क्यों इच्छा नहीं है भाई? मेरी इच्छा है जल्दी से मुझे हैंडसम बना दे। लोग मुझे टकला बोलते हैं। मेरे बाल उगा दे ताकि मैं मीनू से शादी कर सकूं। जो हुकूम मेरे आका अरे मुझे कुछ तो हो रहा है। कुछ तो हो रहा है मुझे। वाओ मैं तो हैंडसम हो गया यार। देखो कैरी देखो। एक सेकंड तेरी शक्ल दिखा। अरे बाप रे क्या दिख रहा है तू ये? यार भाई तू पहले ही अच्छा दिखता था। गाइस जल्दी से कमेंट्स में बताओ। ये कैसा दिख रहा है? इसको फटाफट से रेटिंग दो। अरे मैं तो अच्छा ही दिख रहा हूं यार। देखो लेकिन पागल है क्या तूने ये विश मांगी? यहां से बाहर निकलने की विश मांगनी थी ना वो तुम मांग लो अपने हिस्से की। शिट यार मेरी एक विश ऐसी खराब हो जाएगी। ए जिन फटाफट से हमको बाहर निकाल दे। जो हुकुम मेरे आका दूरबीन इसने जो हुकुम मेरे आका तो बोल दिया लेकिन कुछ भी तो नहीं हो रहा। अरे मुझे भी नहीं मालूम यार कुछ भी नहीं हो रहा। अरे जीनी जल्दी बताओ कैसे निकलेंगे यहां से? अरे तुम्हारे कंधे पे बैठ के निकले क्या हम लोग? नहीं मालिक आप उस पे जाओगे। आ जाओ। अरे यार ये क्या भेज दिया इसने? अरे चटाई-वटाई पे नहीं जाता मैं। अरे हमारे लिए प्लेन भेज प्लेन या फिर हेलीकॉप्टर भी चल जाएगा हम लोगों को। आप टेंशन ना ले। यह जेट प्लेन से भी फास्ट भागता है। यार कैरी मेरे को तो शक है यार। मेरे बैठने से फट जाएगी ये तो। बहुत ज्यादा वजन हो चुका है मेरा। अबे यार पागलवागल है क्या? ये जादुई कालीन है। इसको मैंने काफी ज्यादा फिल्मों में देखा है। इस पे बैठ के अपन निकल सकते हैं। अच्छा ऐसी बात है क्या? चलो फिर ट्राई करते हैं। आ जाओ। वन टू थ्री कूदो। अरे वाह कैरी इसने तो हमारा वजन संभाल लिया। मैं तो पहले ही बोल रहा था। ये है जादुई कालीन। इसको अलादीन भी यूज़ किया करता था। चलो फिर अब फटाफट से यहां से निकलते हैं। चलो। ओ क्या बात है। ये तो उड़ा हवा में। वाओ इंटरेस्टिंग। चलो कैरी अब जल्दी से यहां से निकल जाते हैं हम लोग। अब तो लावा पे पार्क करने की भी जरूरत नहीं है। क्या बात है? अब तो आसानी से हम लोग यहां से निकल जाएंगे। चलो फाइनली हम लोग बाहर आ गए। क्या बात है? यो वाओ कैरी मजा आ गया। चल कालिन फटाफट से हम जमीन पे लैंड कर दे। हां हां जल्दी जल्दी से प्लीज। यो कमाल हो गया कैरी। मजा आ गया मजा आ गया। यार बहुत सही था। क्यों? हां यार मैंने कभी अपनी जिंदगी में ऐसी चीजें नहीं देखी। मजा ही आ गया। बिल्कुल ऐसा लग रहा था थोड़ी देर के लिए सुपरमैन बन गया मैं। वही तो यार मुझे भी ऐसे ही लगा था। लेकिन एक्सीडेंट में जीनी किधर है? अरे पीछे देखो ये भी आ गया साथ में हमारे। लेकिन ये अपने पीछे पीछे क्यों आ गया? आप दोनों की तीन में से एक इच्छा पूरी हो चुकी है। अब दो-दो इच्छा बाकी है। हुकुम कीजिए मालिक। यार क्या मांगे इससे? ओए एक सेकंड। हमारा लैंप वापस हमारे पास आ चुका है। हां सही बोल रहे हो। जब तक इच्छाएं पूरी नहीं होंगी ना। जब तक यह हमारे साथ ही रहेगा कैरी। चलो इसको अपना पालतू कुत्ता बना लेते हैं। अरे पागलवागल है क्या भाई? वो जीनी है जीनी। इससे अपने को अपनी इच्छाएं पूरी करवानी है। एकदम सोच समझ के बोलना अब दूरबीन। यह अपने लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट हो सकता है। अरे कैरी मैंने तो सब सोच रखा है। चलो एक काम करता हूं। सबसे पहले मैं ही मांग लेता हूं। हां ठीक है सबसे पहले तू मांग ले। अबे ओ जीनी सुन मेरी बात। मुझे सारे के सारे वो गुफा का खजाना यहां चाहिए अपने आजू-बाजू। जल्दी से जो हुकुम मेरे मालिक। ओके। एक सेकंड। बाप रे। अरे वाह। मैं तो डुबकी मारूंगा इसके अंदर। मजा आ गया यार। मजा आ गया। सोना ही सोना। अच्छा अब मैं समझूं। वो ज़फर यह चिराग क्यों चाहता था कैरी मैं समझ गया सब कुछ यार जितना पैसा वो अपने को देता ये जिन ने अपने को लाख गुना ज्यादा पैसा दे दिया कि यार कितना मजा आ गया अब भाड़ में जाए मीनू मीनू मेरे को नहीं चाहिए मेरे को तो पैसे मिल गए बस अपने बाप रे दूरबीन तेरी तो लॉटरी लग गई थोड़ा पैसा अगर मैं भी ले लूं तो मैं भी अमीनो जाऊंगा चलो हटो हटो यहां से समझे तुम बाप रे दिखा दी तूने अपनी औकात देखो गाइस कैसे इसको मैं इसकी औकात में लेके आता हूं रुक जा बेटा अभी अभी जीनी से विश मांग कर तेरे को टपका देता हूं क्या बोलता है अरे नहीं नहीं सॉरी सॉरी माफ कर दो माफ कर दो थोड़ा पैसों में अंधा हो गया था मैं ये लो ये लो तुम्हारा ले लो पैसा चलो गाइस पैसे पैसों की तंगी तो हमारी खत्म हो गई। लेकिन यार मेरे को तो राजकुमार बनना है ताकि मैं जैसमीन से शादी कर सकूं। जैसमीन जो है ना गाइस जो आपने देखी थी वो महल के अंदर उससे शादी करने के लिए मुझे राजकुमार बनना पड़ेगा। यार ये तो इतने में खुश हो गया लेकिन राजकुमार बनने के बाद मेरी वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। पता नहीं यार इसको इतने से पैसों में क्या खुशी हो रही है। मोटी चैन मोटा पैसा कोई नहीं है मेरे जैसा। पता नहीं यार ये तो पावला हो गया। जेन मेरी बात सुन जल्दी से मुझे बना दे राजकुमार। जो हुकुम मेरे आका अरे एक सेकंड ये क्या हो गया? यह देखो गाइस मेरे कपड़े। बाप रे ये तो शाही कपड़े हैं जो सिर्फ राजा लोगों के पास ही होता है। वाओ थैंक यू जिन और एक सेकंड यहां पर हाथी क्यों है? आका ये आपकी सवारी है। शाही सवारी। ये हुई ना बात। चलो अब चलते हैं सीधा जैसमीन रानी के पास। चलो गाइस फाइनली हम लोग महल पहुंच चुके हैं। दूरबीन जल्दी से आजा। हां मैं आ गया आ गया। मैं आ गया। अब गाइज़ महाराजा से जैस्मीन का मैं हाथ मांगूंगा। चलो चलो फटाफट से उतरते हैं अपन। और बाप रे गाइस ये है महाराजा का महल। और वो रहे महाराजा। राजा जी आपको कैरी सुल्तान को सलाम और साथ में दूरबीन सुल्तान का भी सलाम सलाम। अरे भाग यहां से कौन आ गया भिखारी? अबे यार पागल है क्या? यार प्लीज रायता मत फैला इधर। हां ठीक है ठीक है कुछ भी नहीं बोलता हूं मैं अब। अब सही में इज्जत ही नहीं मेरी तो यार। और बोलो भाई साहब क्या नाम है आपका? यार यह भी पता नहीं क्या करने लग जाता है यार ये। राजा जी आपको हमारा ये गिफ्ट पसंद आया कि नहीं आया? गाइस जो भी सोना हमने जीनी से मांगा था ना वो हमने महाराजा को दे दिया। अब महाराजा हमसे इंप्रेस हो जाएंगे। अरे बिल्कुल पसंद आया। अब से तुम हमारे दोस्त हो और हम हमारी बेटी की शादी तुमसे करवाएंगे। टेंशन मत लो बिल्कुल भी। आज तुम हमारे मेहमान हो के सुल्तान आज आप आराम करें। कल आप शादी के लिए तैयार हो जाना। ठीक है महाराजा अबे दूरबीन पागल है क्या? जल्दी से नीचे उतर। अरे सॉरी यार लेकिन बहुत मजा आता है कि मैं क्या बताऊं? आज तो मैं बहुत खुश हूं। आज तो मेरी यार की शादी है यो। अबे आज नहीं कल है कल। चल फटाफट से आराम करते हैं। दैट नाइट। यार आलीशान महल में सोने का तो मजा ही अलग है। कल से तो मैं यूं भी यहां का राजा बन जाऊंगा। फिर सब कुछ मेरा। दूरबीन मजा आ रहा है। अरे हां हां बहुत मजा आ रहा है मेरे को तो सोने में इधर। पहली बार मुझे एकदम चैन की नींद आएगी। मोटी चैन मोटा पैसा यार सैम हमारी जिंदगी में कभी चिराग नहीं आता ना तुम्हारी जिंदगी नहीं बदल पाती थैंक यू इस चिराग की जीनी को देखो कैसे चैन की नींद सो रहे हैं दोनों वो चिराग मेरा होता लेकिन इन दोनों ने वो चिराग मुझसे हड़प लिया अब वो चिराग चुरा कर मैं बन जाऊंगा इस महल का राजा हा चुपचाप से ही चिराग चुरा लेता हूं किसी को नहीं पता लगेगा ये चिराग मेरा क्या बात है अब कल की सुबह मेरे लिए बहुत बड़ी होने वाली है द नेक्स्ट मॉर्निंग चलो यार फिर से एक नई सुबह हो गई। लेकिन एक सेकंड। अरे दूरबीन चिराग कहां गया? मुझे क्या मालूम? तुमने अपने बाजू में रखा था ना कैरी। यार मैंने तो यहीं रखा था लेकिन पता नहीं कहां गायब हो गया। जल्दी से अपने को ढूंढना पड़ेगा। हां चलो फटाफट से ढूंढो। यार मेरी एक इच्छा बाकी है अभी भी। तो चलो फटाफट से अपन महल के अंदर ढूंढते हैं। यार गाइज़ अभी एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो चुकी है। वो देखो वो ज़फर के हाथ में है चिराग। और गाइज़ ये जीनी से विश मांगी बन चुका है। इस किंगडम का सुल्तान। हमको बचाओ प्लीज। हां प्लीज हमको बचाओ। मैं इस ज़फर से शादी नहीं करना चाहती। छी! इसकी शक्ल बंदर जैसी है। मुझे बंदर बोला। रुको अभी सबको बताता हूं। ये जीनी चिराग से बाहर निकाल। बोलिए मालिक बताइए आपकी आखिरी इच्छा। जीनी मुझे इस दुनिया का सबसे पावरफुल जीनी बना दे जल्दी से। जो हुकुम मेरे आका बना दूंगा। क्या बात है मैं भी अब जिन बन चुका हूं। अब मैं जफर जिन बन चुका है। अब आएगा ना मजा। अरे बाप रे क्या हो गया। जफर अब जिन बन चुका है। अब इसके पास तो बहुत ज्यादा ताकत आ जाएगी। यार जीन तूने क्या किया ये? माफ़ करे मुझे। मैं कुछ नहीं कर सकता अब। अबे यार कैसा जीन है ये एकदम नल्ला सा। वो देखो पागल हो चुका है। हां यार कैरी अपन क्या करेंगे अब? ये नल्ला जीन तो कुछ भी नहीं कर पाएगा। अब जफर तो अपनी वाट लगा देगा। पता नहीं अब क्या होगा। अब तुम्हारी खैर नहीं। अरे बाप रे। अरे कैरी क्या छोड़ रहा है ये? अरे बाप रे ये तो बिजली छोड़ रहा है। इससे कैसे बचे? नहीं यार। ये तो बिजली के झटके मार रहा है। अरे बाप रे आग भी छोड़ रहा है। यार कितना ज्यादा पावरफुल हो चुका है ये। ओह शिट। मेरे में आग लग चुकी है। नहीं। अबे यार पता नहीं इसके पास क्या-क्या पावर्स आ चुकी है। ओ बाप रे इसने तो अर्थक भी ला दिया। सब कुछ ला दिया। नहीं यार दूरबीन। अरे कैरी तुम्हें क्या हो गया? मैं भी कमजोर होते जा रहा हूं यार मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। यह बहुत ज्यादा पावरफुल हो चुका है। यह तो हमको खत्म कर देगा। अपन अब क्या करें? अरे कैरी ये भी तो एक जीन है। कभी अपन वापस से इसका चिराग घिस दे तो यह तो वापस से अपने चिराग के अंदर चले जाएगा। हां तू सही बोल रहा है। लेकिन वो चिराग लेके कौन आएगा यार? तेरे में तो दम नहीं है। कोशिश कर दूरबीन कोशिश कर। अरे कैसे कोशिश करूं? देखो झटके मार रहा है ये तो। काश यहां पर अबू होता। अबू जल्दी से आजा बेटा। यहां पर से देखो गाइज़ अबू आ गया। बहुत बढ़िया अबू जल्दी से वो चिराग मेरे पास लेके आ। जल्दी से ले आ जल्दी से ले आ। क्या बात है? थैंक यू। अब फटाफट से इसको उठाता हूं। बेटा ज़फर अब तो तू गया। ये ले इसको अब मैं घिसूंगा। अरे नहीं मैं चिराग के अंदर खींचा जा रहा हूं। नहीं। कैरी मैंने उठा लिया। क्या करना है इसका? जल्दी से इसको फेंक दे लावा के अंदर। हां, ठीक है। इसको खत्म ही कर दूंगा। उसके बाद गाइस कैरी बदमाश बन गया सुल्तान और जैसमीन भी मुझसे इंप्रेस हो गई। अब तो मैं कैरी से ही शादी करूंगी और हमने जिनसे आखिरी विश मांग ली कि वो हमेशा हमेशा के लिए हमारा गुलाम बन जाए और हमारी सारी इच्छा पूरी करे। हां हां ये मेरा आईडिया था। मेरा ही आईडिया था ये। होना इंटेलिजेंट कैरी? हां हां बिल्कुल बिल्कुल। तो गाइस इसी बात पे फटाफट से लाइक और सब्सक्राइब मारो और यह वाली वीडियो एन्जॉय करो। थैंक्स फॉर वाचिंग। [संगीत] रे
in this video i got a secret genie lamp in minecraft..
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com
#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie
50 Comments
carry badmosh ke koi na takkar mai..
❤😂❤😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂❤❤❤😂😂❤❤😂❤❤😂😂😂😂😂😂❤😂😂❤😂
❤❤❤❤❤❤❤Carry❤
Afghanistan
💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩💩
😂😂😂😂😂
10/2
aladin story is fail. carry is the best
aladin ko sirf 22 min me banadi …badmosh toh carry hi hein aab another movie ki baari .
Excitement 8:40 ☺️🤪🤪🥹
😂😂😂😂
Durbeen ko to comeedy my hissa lena chahiye vo bhi abu ke sath
Bhai Jaise Bahubali movie Thi vaise hi Aap Bhi Koi Bahubali ya FIR Mahendra Bahubali ke roop mein aao aur ek video bnao Bahubali wali
Durbeen Pagal lag Raha hai
Bhfug
Lkjjjhhfyvdu
1
0/0%
10/1
Kitid
😅😅😅😅😅😅
Pro❤❤❤❤❤carry
Carry Badmash 😈😈
Durbin Badmash 😈😈🔥😉
🎉🎉🎉🎉😢😢😢😢
🎉🎉🎉🎉😢😢😢😢
Fast rear place 😢😢😢😢😢
Justice for jin bachara abb pura gulam ho gaya 😂😂😂
26:10
Noooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooob
Bhai mera school mei performers hoa tha aladin and a magic lamp main jasmin bani thi
❤❤🎉🎉🎉❤❤🎉🎉
Please Harry Potter
Harry Potter
Harry Potter
Please 🙏🙏🙏🙏 Harry Potter 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😭🙏😭🙏😭😭😭😭😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏😭😭🙏🙏🙏🙏
Harry Potter
Harry Potter
Harry Potter
Harry Potter
Wala video
Please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥺🙏🥺🥺
Harry Potter
Please Harry Potter series
One of the best video
Chi
Tumhari profile ki video banao
10/8
1f sfdv d
2
Carry bi now video 📷🎉❤
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 8:07
Hi carry