Villagers are HIDING Treasure from Me in Minecraft..
गाइज़ आज मैं एक माइनक्राफ्ट के ऐसे गांव के अंदर स्पॉन होता हूं जहां पर बिल्कुल भी तरक्की नहीं हो पा रही है। गाइज़ इस गांव की सड़कों की हालत बेहाल हो रखी है और गटर की पाइप लाइन फूट चुकी है जिसकी वजह से गाइस गटर का पानी 24 घंटे बाहर बहता ही रहता है जिससे गाइज़ बहुत ज्यादा बदबू आती रहती है और यहां तक कि गाइज़ हमारे घरों के अंदर लाइट भी नहीं है। सिर्फ लाइट दो मिनट के लिए आती है और फिर चले जाती है। जिसकी वजह से गाइज़ मैं अपना पीसी भी ऑन नहीं कर पा रहा हूं। यार मुझे एक शादी की वीडियो एडिट करनी थी। एक 80 साल के बुड्ढे ने अभी शादी करी थी। मुझे उसकी वीडियो एडिट करनी थी। लेकिन यार अब मैं क्या करूं? हूं। अरे क्या बात है? लाइट आ गई। चलो जल्दी से काम करना चालू करता हूं। शिट यार फिर लाइट चली गई। नहीं यार यहां का सरपंच क्या कर रहा है यार? जाके उससे बात करना पड़ेगी। सरपंच जी यार कुछ तो करो यार। लाइट जा रही है। अरे बाप रे नहीं यार मेरा पैर गटर के अंदर भर गया। अब घर में जाके नहाना पड़ेगा। लेकिन क्या बताऊं यहां पर तो पानी भी ढंग से नहीं आता है। चलो गाइस बाद में लूंगा। अभी जाके सरपंच जी से बात करता हूं। आज जाके सरपंच जी से बात करके ही रहूंगा। और देखो गाइस यहां पर अभी तक सरपंच जी ने झोपड़े भी नहीं हटाए। पता नहीं सरपंच जी क्या कर रहे हैं। बाप रे कितने गड्ढे खुदे पड़े हैं इधर यार हर जगह। बहुत हालत खराब है। सरपंच जी। अरे ओ सरपंच जी वो देखो भाई वो बैठा हुआ सरपंच जी अंदर। यार ये कैसा सरपंच है जो झोपड़े में रहता है। हां बड़ा क्या हुआ? अरे सरपंच जी यार गांव की हालत देखो क्या हो रखी है। गड्ढे कूदे में हर जगह गड्ढे के पाइप में टूटी पड़ी है और आप कुछ करवा ही नहीं रहे हो और सिर्फ लाइट दो मिनट के लिए आती है फिर चले जाती है। अरे मेरे घर में कौन सी लाइट है देखो? मैं भी अंधेरे के अंदर ही बैठा हुआ था। अरे लेकिन ऐसा क्यों यार? आप कुछ करवा क्यों नहीं रहे हो? और अंधेरे में बैठ के आप क्या देख रहे थे? मैं खुद की शक्ल देख रहा था इस टीवी के अंदर। वाओ कितना हैंडसम हूं मैं। अबे यार कैसा पागल ही है ये सरपंच। मुझे पागल मत बोलो। पागल बोलना है तो जाके लोगों को बोलो। लोग टैक्स का पैसा भरते ही नहीं है। तो मैं कहां से गांव की तरक्की कर दूं? लोग टैक्स नहीं भरते लेकिन मैं तो हमेशा आपको टैक्स भरता हूं। यार तुम बहुत ईमानदार आदमी हो। लेकिन बाकी लोग नहीं है। इधर आओ बाहर। यार कहां लेके जा रहा है ये सरपंच? सही में यार। रुको यार सरपंच कहां लेके जा रहे हो? ये देखो क्या रे इधर देखो। हां बोलो सरपंच जी क्या देखना है? यहां पर इस गांव में देखो कितने अमीर अमीर लोग रहते हैं। बाप रे इतना अमीर आदमी। और देखोगे इसके घर में लाइट भी है। यार इसके घर में लाइट कैसे? अरे इसने वो लगा रखा है जनरेटर अपने घर के अंदर। इन्वर्टर, जनरेटर सब कुछ लगा के रखते हैं ये लोग। जिस वजह से इनके घर में लाइट होती है। लेकिन सरपंच जी इससे गांव के डेवलपमेंट का क्या रिलेशन? गांव का डेवलपमेंट तो आपको करना चाहिए ना। अरे जब ये लोग गांव का टैक्स भरेंगे तभी तो मैं डेवलपमेंट कर पाऊंगा। अभी बस तुम ही टैक्स देते हो और कोई टैक्स देता ही नहीं है। इसलिए सिर्फ थोड़ा सा ही डेवलपमेंट कर पा रहा हूं मैं। बाकी कुछ भी नहीं हो पा रहा है। यार ये तो बहुत बड़ी दिक्कत है। मतलब गाइज़ इस गांव के अंदर कोई भी टैक्स नहीं भर रहा है। जिसकी वजह से सरपंच जी को पैसा नहीं आ पा रहा है। और सरपंच जी गांव का डेवलपमेंट नहीं कर पा रहे हैं। यह देखो कितनी हालत खराब है सरपंच जी। हर जगह गड्ढे खुदे हैं। और ये झोपड़े वगैरह भी हटाओ यार यहां से। अरे वही तो बोल रहा हूं। कैसे हटा दूं? पैसा ही नहीं है मेरे पास। क्योंकि अगर लोग टैक्स भरेंगे तो पैसा आएगा और उससे फिर मैं गांव की तरक्की कर पाऊंगा। तो बोलो ना इनको टैक्स भरने के लिए। अरे नहीं बढ़ते ये लोग यार। पता नहीं कहां पर टैक्स छुपा के रखते हैं ये लोग। इन्होंने अपने घरों के अंदर पैसा छुपा के रखा है जो आज तक कोई भी इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं ढूंढ पाया। अच्छा ऐसी बात है यार ये सब लोग गांव का टैक्स नहीं भर रहे ना। इसलिए गाइस हम जैसी जनता को सहना पड़ रहा है। लगता है गाइस अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा इस गांव की तरक्की के लिए। सरपंच जी क्या कर रहे हो? अरे मैं खाने के लिए कुछ ढूंढ रहा हूं इस कचरे के डब्बे में से। बाप रे यार बेचारे सरपंच जी की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है। सरपंच जी आप टेंशन मत लो। जिन-जिन लोगों ने टैक्स नहीं भरा है ना सरपंच जी मैं उनके घर पे रेड मारूंगा। अरे सही में हां यार कैरी प्लीज कर दो यार। जल्दी से लोगों के घरों में जाके रेड मारो और जो उन्होंने पैसा छुपा के रखा है उसको ढूंढो जल्दी से प्लीज। मैं तुमको आज से इनकम टैक्स ऑफिसर बनाता हूं इस गांव का। जाओ तहलका मचा दो और साथ में चाहो तो मिस्टर दूरबिन को भी ले लेना। हां यार बात तो सही है क्योंकि गाइज़ आपको तो पता है ना कि मिस्टर दूरबिन की आंखें कितनी ज्यादा तेज है यार वो हर छुपी हुई चीज ढूंढ लेता है। चलो गाइज़ फटाफट से मिस्टर दूरबीन को अपने साथ ले लेता हूं और लोगों के घरों में जाके अब इनकम टैक्स के डेड मारूंगा मैं क्योंकि मैं बन चुका हूं इनकम टैक्स ऑफिसर। यार लेकिन मैं दूरबीन को कहां ढूंढूं यार? दूरबीन कहां होगा इस गांव के अंदर? मुझे थोड़ी ना आईडिया बिल्कुल भी। एक सेकंड ये कौन है? यार ये कौन झांक रहा है ये अंदर से? ओ भाई कौन है तू? चुपचाप रहो। चुपचाप कह रही है तुम। मैं दूरबीन हूं यार। तुमको नहीं मालूम। चिल्ला-चल्ला के सबको मत बताओ कि मैं यहां पर छुपा हुआ हूं। क्यों? भाई तू इस गांव के अंदर क्यों छुपा हुआ है? क्योंकि आज से मैं बन चुका हूं अंडर कवर इनकम टैक्स ऑफिसर एजेंट। अरे बाप रे। अबे ये देखो इसने बना दिया। मैं तो अभी तेरे पास आने वाला था। इसी चीज़ के रिलेटेड बात करने के लिए। अरे मेरे को सरपंच जी ने पहले ही बना दिया था यार। तुम तो बाद में गए उनके पास। मैं अभी तभी तभी तभी तभी तभी तभी तभी तभी तभी तैयारी कर रहा हूं लोगों के घरों में रेड मारने के लिए। चलो अंदर आओ। तुमको भी दिखाता हूं। यार ये दूरबीन तो एक कदम आगे निकला। चलो जाता हूं फटाफट से नीचे में और इसको बंद भी कर देता हूं। बता दूरबीन। ओ बाप रे दूरबीन ने तो गाइज़ यहां पर देखो पूरा अंडरग्राउंड बेस बना रखा है। सब खाने पीने का इंतजाम भी कर रखा है। यहां तक कि देखो गाइस बर्तन धोने का इंतजाम भी कर रखा है। यार दूरबीन। अरे बाप रे। ये देखो ये तो इनकम टैक्स ऑफिसर के सूट है। हां एक तुम पहनना एक मैं पहनूंगा। चल ठीक है यार मजा आएगा अब तो और तू भी यह सब क्या कर रहा है यह मैंने लोगों के बारे में इनफेशन लिख के रखी है कैरी इसके अंदर सब लोगों की इनेशन है कि कौन कितना पैसा कमाता है और किसने कितना पैसा छुपा रखा है सबसे पहले अपन रेड मारेंगे डॉक्टर बिहारी लाल के वहां वो इस गांव का डॉक्टर है वो डॉक्टर जितना दिखने में भोला है उतना भोला नहीं है वो वो तो एमरल में लोगों का इलाज करता है लेकिन उन लोगों को ऐसे इंजेक्शन ठोकता है जिससे वो पेशेंट फिर से बीमार हो जाते हैं और फिर जिंदगी भर वो डॉक्टर बिहारी लाल जी के पास आते ही रहते हैं जिससे डॉक्टर बिहारी लाल जी बहुत ही ज्यादा अमीर बन चुका है और वो पैसा उसने अपने घर के अंदर कहीं तो छुपा रखा है। अब बस अपने को पता लगाना है कि उसने कहां छुपा रखा है वह पैसा। एक बार मालूम पड़ जाए तो फिर सारा का सारा टैक्स का पैसा अपुन उससे वसूल लेंगे। चलो जल्दी से कपड़े पहन लो। चलो गाइज़ मैं भी फटाफट से कपड़े पहन लेता हूं। ओके गाइज़ मैं अब रेडी हो चुका हूं। और देखो लग रहा हूं ना इनकम टैक्स ऑफिसर। हां मैं भी लग रहा हूं ना। आई एम रेडी नाउ। चलो कैरी सिंघम। हां बोलना पड़ता है रेड पे जाने से पहले पहले। यार इसको बहुत ज्यादा मालूम है रेड के बारे में यार। चलो सही है। आजा दूरबीन। अब जाके फटाफट से रेड मारते हैं। डॉक्टर बिहारी लाल जी के वहां। चलो आ जाओ। चलो जल्दी से गेट खोलो। इनकम टैक्स ऑफिसर की डेट पड़ी है। जल्दी से गेट खोलो। अरे ये तो गेट नहीं खोल रहा है ये। लगता है गेट तोड़ना ही पड़ेगा। तोड़ दो। वन टू थ्री ढिशम। बाप रे तू तो बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से रेड मार रहा है। यार मैं हूं इतना एक्सपर्ट। चलो। अरे अंदर कैसे आ सकते हैं आप लोग? हम लोग इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। हां हां हम लोग इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। हम तुम्हारे घर में रेड मारने आए हैं। अरे मेरे घर में क्या मिलेगा यार? मैं तो एक साधारण सा डॉक्टर हूं। जो दो एम्ब्रड के अंदर इलाज कर देता है लोगों का। मैं इतनी समाज सेवा कर रहा हूं और आप लोग मेरे घर में घुसे जा रहे हो। अच्छा समाज सेवा कर रहे हो। रुको रुको वो तो अभी मालूम पड़ जाएगा तुम्हारा घर चेक करके। चलो कैरी जल्दी से घर को चेक करो। चलो फटाफट से मैं भी चेक करता हूं। यह देखो गाइस यहां पर एक चेस्ट है। इसको चेक करता हूं। अरे निकल आया पैसा ढेर सारा। ये देख दूरबीन फाइनली एक डब्बा मिल चुका है। इसके अंदर ढेर सारे पैसे हैं। एम्रल्ड अरे मेरे नहीं है ये तो। ये तो किसी और के हैं। पता नहीं वहां पर कैसे आ गए। हर आदमी इनकम टैक्स चोरी करने के बाद यही बोलता है कि ये मेरा माल नहीं है। बेटा अब तो तेरी वाट लगेगी। चल एक डब्बा तो मुझे मिल गया है। दूसरा टू ढूंढ। हां ठीक है। मैं ढूंढता हूं। उसके लिए पूरा का पूरा घर मुझे तोड़ना पड़ेगा। यार ये दूरबीन तो बहुत एक्सपर्ट है यार। चलो डब्बे को मैं बाहर रख देता हूं यहां पर। यह देखो कैरी एक और मिल गया। रुको मेरे को देखने दो। ओ बाप रे ये देखो गाइस इतना सारा माल। चलो फटाफट से इसको भी उठा ले। अरे ये देखो एक और डब्बा मिल गया मुझे बेड के नीचे से भी। अरे बाप रे यहां पर भी था। ओ शिट यार। अबे डॉक्टर तूने कितना माल छुपा रखा है। अरे मेरा माल नहीं है। मैं बोल तो रहा ना हूं। पता नहीं कहां से आ गया। बेटा अब तो देखो पुलिस वाले पकड़ेंगे और 10 साल की जेल करेंगे। रुको यार मैंने यहां पर चेक नहीं करा। यहां पे चेक करता हूं फटाफट से। चलो यहां पर नहीं है। कितना माल मिला? बहुत सारे एम्रल्ड मिल गए कैरी। उसको भी उठा लो। हां, ठीक है। इसको भी फटाफट से उठा लेता हूं। चलो पूरा का पूरा जो माल है ना यह पुलिस ऑफिसर के हाथों जाएगा। अरे कुछ ले देख के रफाफा कर दो। हमको रिश्वत दे रहा है यह। हां, तो थोड़ी सी रिश्वत ले लेते हैं। कह रही है अपन भी। हां ठीक है। रख देता हूं मैं यहां पर। अबे पागल है क्या तू? तू अभी तो बहुत ज्यादा ईमानदार बन रहा था। अरे हां हां सॉरी सॉरी मैं हूं ईमानदार। चलो हटो यहां से। अब गाइज़ इसकी वाट लगेगी। देखो कितना सारा माल निकला। ये सारा का सारा पैसा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अंदर जाएगा। अब ये पूरा का पूरा पैसा सरकार जब्त कर लेगी। अरे यार नहीं मेरा पूरा का पूरा माल ज्त हो गया। अब मैं क्या करूं? अब कुछ नहीं जेल के अंदर तो चक्की पिसेगा। हां इसको रोको। अभी पुलिस ऑफिसर को बुलाकर अभी इसको मैं जेल करवाता हूं। चलो गाइस हमने पैसा जब्त कर लिया है। और देखो वो पुलिस वालों ने उसको पकड़ लिया है। अब बता दूरबीन कहां जाना है? अब नेक्स्ट हमको जाना है वो गरीब के झोपड़े के पास। अरे यार वो तो गरीब है यार। उसके पास क्यों? अरे बहुत अमीर है वो। ऐसा मत समझो उसको। इधर आओ। यार दूरबीन लेकिन ये गरीब के पास कुछ भी नहीं मिलेगा यार। कितना गरीब है ये। अरे काहे का गरीब? वो देखो। क्या देखूं यार? बेचारा गरीब पिज़्ज़ा खा रहा है। अरे यार पागल हो के कह रही ₹1000 का पिज़्ज़ा ये गरीब कैसे खा सकता है? गाइज़, बात तो सही है। ₹1,000 का पिज़्ज़ा यह गरीब आदमी कैसे खा सकता है? और एक सेकंड, यह गरीब के झोपड़े में देखो फ्रिज है। और यहां तक यह एसी लगा हुआ है। यार एसी तो मेरे पास भी नहीं है। अरे यह देखो टीवी भी है इसके पास तो। और Netflix का सब्सक्रिप्शन भी ले रखा है। हां यार, Netflix देखने वाले तो बहुत अमीर होते हैं। वही तो। यह देखो अंदर कितना सारा माल है। केला निकला अंदर से खा लेता हूं। चलो कैरी गरी से पूछते हैं कि इतना पैसा कहां से आया? हां, इतना पैसा तेरे पास कहां से आया? गरीब आदमी। तू तो गरीब है। तेरी हालत देख। फटी हुई है एकदम। अरे मैं क्या बताऊं? मेरे को तो अमीर आदमी देके गया ये सब। मेरा इसमें से कुछ भी नहीं है। ये सब एक अमीर आदमी आया था उसने दिया। अबे वो गरीब कौन आ गया ऐसा दानवीर आदमी जिसने मेरे को इतना सारा सामान दे दिया उसका नाम बता मुझे उसका नाम नहीं मालूम यार मैं तो बस भिखारी की तरह यहां पे पड़ा रहता था वो आया और उसने मुझे सब सामान दे दिया अच्छा अच्छा ऐसी बात है यार कैरी रेड मारना पड़ेगी शक हो रहा है मुझे इस पे यार कौन है अमीर आदमी यार आज के जमाने में कोई भी इतना दारमीर नहीं होता अमीर आदमी तो एक चिल्लर भी नहीं देता आजकल हां तू सही बोल रहा है आज के जमाने में तो कलयुग आ चुका है रेड मारना पड़ेगी चल भाई हट फटाफट से रेड मारेंगे हम लोग अरे यार एक गरीब का झोपड़ा तोड़ रहे हो यार कैसा कर रहे हो तुम लोग हम लोग ऐसे ही करते हैं चलो रेड मारो टीवी सब फोड़ दो इसका सब फोड़ दो। सब कुछ। हां, सब कुछ फोड़ दो। इसका, टीवी फोड़ दो। अब के संडास बचा है। इसको तोड़ते हैं। जल्दी वहां से हटो। मुझे प्रेशर लगा है। मुझे बैठना है। जैसे ही मैं ये संडास पे बैठा, इसको प्रेशर आ गया। मतलब संडास के अंदर कुछ तो गड़बड़ है। हां यार तू सही बोल रहा। जल्दी से संडास को हटा। भैया तोड़ दिया मैंने संडास। फेंको इसको। देखो कैरी यहां पर कुछ तो दिख रहा है। अरे ये तो कटार है यार। यहां पर क्या दिखेगा? कुछ भी नहीं है यहां पर। तो आप जाइए प्लीज यार। अब आप क्या मेरा पोप देखना चाहते हैं क्या? हां हमको देखना है तेरा पोप। चल निकल यहां से। यार मुझे लग रहा है धूप में बहाने बना रहा है। चल चल हट यहां से हट। अरे नहीं नहीं अरे देखो गाइस ट्रेप डोर खुल गया और नीचे देखो। बाप रे ये कौन सा पोप है भाई? भाई तू एमर का पूप करता है क्या? अच्छा तो ये है वो पोप। हमसे तो एम्रल्ड का पोप छुपा रहा है। अरे मुझे नहीं मालूम ये कहां से आया? मुझे मालूम होता कि मैं बड़े-बड़े बंगलों में नहीं रह लेता। तेरे जैसे लोगों को मैं अच्छे से जानता हूं। गरीबी का नाटक करते हैं और टैक्स का पैसा छुपा लेते हैं। चलो यू आर अंडर अरेस्ट। दूरबीन से कोई नहीं बच पाएगा। अरे यार प्लीज मुझे छोड़ दो। प्लीज कुछ रिश्वत ले लो। रिश्वत तो तू लोगों को जेल में देना। चल अब यहां से निकल। यू आर अंडर रेस्ट। चल दूरबीन पूरा का पूरा इसका बेस खाली कर दे। हां वही तो कर रहा हूं। चलो गाइस हमने यहां से भी ढेर सारा माल ज्त कर लिया और इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। अब बता दूरबीन कहां पर रेड मारनी है? जल्दी बता। आज तो पूरा का पूरा गांव छान मारेंगे अपन। हां चलो मुझे मालूम है। अब नेक्स्ट रेड हमको कहां मारनी है? आ जाओ। यार दूर तू मुझे इस साइड क्यों लेके आ गया? ये जो घर है ना ये गांव से बहुत दूर है। अरे यहां पर जो मालिक है ना उसने ढेर सारा टैक्स छुपा रखा है। तुम समझ रहे हो ना? अरे बाप रे सांड भी इधर तो। हां यह सांड उसका ही है। जो भी उसके घर के आजू-बाजू घूमता है ना उसको यह मारता है। वो देखो कैसे भाग रहा है वो तेज स्पीड में। हां चलो जल्दी से इस सांड से बच के हम लोग को अंदर घुसना है। ये आदमी ने जानबूझ के यहां पर अपना घर बना रखा है ताकि वो टेक्स्ट छुपा सके। अच्छा ऐसी बात है। चलो फिर अंदर घुसते हैं। चलो। ओके गाइस हम लोग अंदर आ चुके हैं इधर। वो देखो एक डायमंड का ब्लॉक मुझे दिखा। वही तो बोल रहा हूं मैं। चीटिंग करता है ये आदमी। और बहुत सारा टेक्स्ट छुपा रखा है। इसने अपने घर के अंदर आ जाओ। चलो फिर गाइस फटाफट से रेड मारते हैं यहां पर। और एक सेकंड ये कौन है? और अभी तो आपका ताज था आपके सर पे। वो ताज कहां चले गया? अरे कौन सा ताज? मैं गरीब आदमी हूं। मेरे पास कोई ताजवाज नहीं है। मैंने देखा था। इसके सर के ऊपर एक क्राउन था। जल्दी बताओ। आपने भी देखा था ना वो। अरे कैदी मैं तो बोल ही रहा हूं। बदमाश आदमी है ये। चलो इसके घर में रेड मारते हैं। अरे हां बिंदास मारो बिंदास। रेड वेड जो मारना है सब मार दो। जाओ जाओ देख लो मेरे घर को कुछ भी नहीं मिलेगा। यार ये तो खुद बोल रहा है रेड मारने के लिए। अब क्या करें? हां तो मारते हैं ना रेड। चलो आ जाओ अंदर। ओके गाइस पता नहीं इसने खुद ने परमिशन दे दी यार। तो ठीक है फटाफट से देखते हैं अंदर। यार दुर्बनी कभी अपने को कुछ भी माल नहीं मिला ना तो अपनी बहुत ज्यादा बेइज्जती हो जाएगी। अरे टेंशन मत लो। माल इधर ही है। मुझे मालूम है। बहुत सारा टैक्स छुपा रखा है इसने। तो गाइस फटाफट से मैं हर जगह चेक करता हूं। सब कुछ तोड़ के मुझे चेक करना पड़ेगा यार। यार यहां पर तो मुझे ऐसा नहीं लग रहा कुछ है यहां पर। हां यहां पर कुछ भी नहीं है। मैंने भी चेक कर लिया। चलो चलते हैं ऊपर। ओके गाइस अब देखते हैं फटाफट से ऊपर अपन। यहां पर कुछ है क्या? यार यहां पर कुछ तो गड़बड़ लग रही है यार दूरबीन। मुझे भी लगी गड़बड़। वो देखो उधर सीढ़ी। हां यार वही ये सीढ़ी यहां पर आधी क्यों लगी हुई है। रुको ऊपर चढ़ के देखते हैं अपन जल्दी से। चलो। ओके गाइस फटाफट चढ़ते हैं हम लोग ऊपर। ओके मैं आ चुका हूं ऊपर। ठीक है। एक सेकंड यहां पर एक ट्रैप डोर है। मैं तो छत पे आ गया। यार अपन छत पे आ गया यार। छत पे तो कुछ भी नहीं है। अरे अंधे हो क्या? ये देखो क्या है इसके अंदर? रुको चेक करते हैं। यार इसके अंदर तो हटाला होगा यार। अरे बाप रे इतना सारा माल। मैंने पहले ही बोला था। तभी तो इतने कॉन्फिडेंस से बोल रहा था वो कि देख लो रेड माल लो। उसको लगा कि हम लोग यहां पर चेक नहीं करेंगे। सही बोल रहा है तू। दूरबीन मुझे लगता है शायद इसके पास इतना ही माल है। अरे नहीं नहीं क्या बात कर रहे हो यार। उसने और भी माल छुपा के रखा होगा। चलो देखते हैं। यार ये दूरबीन तो बहुत एक्सपर्ट है यार। इसको सब कुछ मालूम है। पता नहीं यार मैं कब इतना एक्सपर्ट बनूंगा? चलो जाके फटाफट से इसको पकड़ते हैं हम लोग। क्योंकि दूरबीन को शक है उसप और भी। अबे ओ हमको तेरा माल मिल चुका है ऊपर छत पे से। अरे कौन सा माल? वो माल मेरा नहीं है। शायद कोई रख के चले गया होगा या फिर कोई कौवा आया होगा। उसने वहां पर छोड़ दिया होगा। बाप रे कैसे-कैसे बहाना बनाते हैं ये लोग? अरे कह रही ऐसी बातों में मत आओ। मुझे शक है इस पे अभी भी। अरे अब काहे का शक यार कुछ भी नहीं है मेरे पास तो। अरे वहां मत जाओ वहां मत जाओ। एक सेकंड भाई तू वहां जाने से क्यों रोक रहा है? अरे कह रही है देखो एक आदमी इतनी सारी गाजर नहीं खा सकता। इट इज इंपॉसिबल। यहां पर ढेर सारी गाजर है। इनको तोड़ो जल्दी से। अरे मत तोड़ो यार प्लीज। हम तो देखेंगे भाई अंदर क्या है? अरे कह रही देखो बाप रे। मुझे शक था पहले ही। ये देखो यहां पर एक रूम है यार। देखो गाइस ये रूम के उस साइड कुछ तो दिख रहा है। गोल्ड कलर का यार जल्दी बता इसके पीछे क्या है? वहां पीछे मत जाओ। वहां पर जो भी गया है ना आज तक वो लौट के नहीं आया है। बाप रे इसने कहानी बनाना चालू कर दी दूरबीन। जल्दी से इसको फोर्स कर और पूछ इससे। हां पूछता हूं। बता बता जल्दी बता जल्दी बता। अरे हां बताता हूं बताता हूं। सॉरी सॉरी। ठीक है खोल देता हूं मैं गेट। अब आया ना लाइन पे ये। चलो गाइस फटाफट से देखते हैं अंदर। बाप रे इसने यहां पर सोने का संडास छुपा रखा है। सोने के नल भी है। यहां तक कि सोने का शावर भी है। गाइस इसने पैसों को इस तरह छुपा के रखा है। मैंने तो पहले ही बोला था कैरी सोने के शावर से कौन नाता है? तुम ही बताओ। और सोने का संडास वो तो किसी की औकात ही नहीं खरीदने की। हां यार तू सही बोल रहा है। भाई अब तो पकड़ा गया। अरे यार नहीं। ये देखो गाइस इतने लोग पकड़ा गए। इन सब ने टैक्स की चोरी करी थी। दूरबीन बता अब कहां पर जाना है? अब कह रही बड़े वाले घर पे हमको रेड मारनी है। हां यार यहां तो हमको पहले रेड मारनी थी। लेकिन एक सेकंड गाइस यार यहां पर तो लॉक लगा हुआ है। अरे अपने को इसका पासवर्ड तो पता ही नहीं है कैरी। कैसे खोलेंगे इसको? वही तो यार दूरबीन मुझे भी कोई आईडिया नहीं लग रहा है। रुको सोचने दो कुछ। हम गड़बड़ है यहां पर। चलो मेरे पीछे आओ। हैं? अब कहां जा रहा है? बस मेरे पीछे आ जाओ। तुम्हें झटका लगने वाला है अभी बहुत बड़ा वाला। अरे लेकिन तू लेके क्या जा रहा है मुझे? यहां पर। अरे नहीं भाई ये तो सरपंच जी का घर है यार। चलो चुपचाप से आ जाओ अंदर। कुछ तो गड़बड़ है। सरपंच जी भी नहीं है। देखा तुमने इधर? हां यार सरपंच जी भी नहीं है इधर तो यार। लेकिन यहां पर क्या मिलेगा? बेचारे सरपंच जी खुद गरीब है यार। सरपंच जी गरीब सिर्फ दिखने में है। वो सिर्फ अपनी गरीबी दिखाते हैं। लेकिन उनके पीछे बहुत बड़ा राज है कैरी। फटाफट से इनका घर छानो। ठीक है तो बोल दो फटाफट से घर छान पर इनका जल्दी से सब तोड़ते हैं। ये क्या है यहां पर? ये तो पहले नहीं था। अरे एक सेकंड अंदर क्या है ये? मैंने तो बोला ही था गड़बड़ है को। चलो आ जाओ। यार सरपंच जी कुछ गड़बड़ कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने तो बोला था कि रेड मारो पूरे गांव के अंदर। चलो कह रहे हैं जल्दी से आ जाओ। तुम्हें अब झटका लगने वाला है। टनाओ टन यार गाइज़ कितनी गहरी और बड़ी टनल है। दूरबीन चल ना यार। अरे मैं तुम्हारा वेट कर रहा हूं। जल्दी आओ। ओके मैं ऊपर आ चुका हूं इधर। और क्या है यहां पर? ये हम लोग कहां गए? चलो अंदर। तुम्हें सब मालूम पड़ जाएगा। आ जाओ। ओके एक सेकंड। अरे बाप रे यार ये तो हम बड़े वाले घर में आ गए। और एक सेकंड वो कौन बैठा है उधर? सरपंच जी सरपंच जी बहुत चतरे हैं। उन्होंने पूरे गांव में रेड पड़वा दी लेकिन यहां पर खुद बैठे हैं आराम से। यार मुझे नहीं मालूम था। सरपंच जी हमने उनको पकड़ लिया। अरे बाप रे नहीं नहीं। यार तुम कैसे आ गए कैरी अंदर? सरपंच जी आपने झूठ बोला। और यहां पर तीन-तीन पिज़्ज़ा खा रहे हो बैठ के आराम से। यार ये क्या गड़बड़ है ये? अरे यार क्या रे? ये क्या गड़बड़ है? मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा। मतलब आप नाटक कर रहे थे क्या गरीबी का? यह घर मेरे दादा का है। यार यह बात तो आपने मुझे कभी पहले बताई नहीं। और एक सेकंड घर आपने लॉक क्यों कर रखा है ऐसा? अरे वो तो सिक्योरिटी के लिए यार बस इसलिए क्योंकि देखो इतना बड़ा घर है ना चोरी हो सकती है यहां पर। लेकिन यहां पर ऐसा चुराने वाला आइटम कुछ भी नहीं है। गाइज़ ये सरपंच जी की बात मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आ रही यार। अरे कह रही है वो छोड़ो उसको सरपंच को। जल्दी से चेकिंग करते हैं अपन। सबको तोड़ दूंगा मैं। सब चेक करूंगा मैं। पूरे घर की तलाशी लेना बाकी है अभी भी। चलो कह रही ऊपर आ जाओ। अरे यार प्लीज प्लीज मत जाओ ऊपर मत जाओ। ओके गाइस हम लोग ऊपर आ चुके हैं। सरपंच जी भैया मुझे बहुत ज्यादा शक हो चुका है। इतनी बड़ी गड़बड़ सरपंच जी कर सकते हैं। मुझे नहीं मालूम था। कैरी ये बेड तोड़ो। ठीक है जल्दी से बेड को भी तोड़ देते हैं। तोड़ दो। तोड़ दिया मैंने कैरी लेकिन यार यहां पर भी कुछ नहीं मिला। मैंने तो पहले ही बोला था कैरी तुमने और दूर ने शक किया मेरे पे। मैंने तुमको इतना ईमानदार समझा। लेकिन तुमने मेरे पे ही शक कर दिया। अब तुम दोनों को मैं गांव से बाहर निकालता हूं। सरपंच जी हम नहीं तुम जाओगे इस गांव से बाहर। क्योंकि मेरी नजर पड़ चुकी है उस चीज पर। वो देखो कैरी। अरे वहां पर एक और फ्लोर है लेकिन वहां पर जाने का कोई रास्ता नहीं है यार ये बात तो तूने सही बोली है। जल्दी से वहां जाने का रास्ता बना। अरे नहीं नहीं रुको रुको रुको। वहां पर कुछ भी नहीं है यार। मत देखो उधर। नहीं सरपंच जी अब तो देखना पड़ेगा। आप हमको रोक क्यों रहे हो? चलो कैरी मैं देख के आता हूं फटाफट से ऊपर। जा दूरबीन जल्दी से देख। चलो मैं ऊपर आ चुका हूं। ओके। और एक सेकंड। बाप रे कैरी ये देखो। सरपंच जी की सच्चाई पता लग गई। कितना सारा खजाना छुपा रखा है सरपंच जी ने यहां पर इस फ्लोर पर। नहीं। क्या बोलते दूरबीन? इन सब टैक्स चुराने वालों को हमने पकड़ लिया। यह देखो तीन बड़े-बड़े ट्रक भरभर के पैसा निकला है। देखा क्या रे? अब बताओ हो ना मैं कमाल का? यार कमाल का तो मैं भी हूं क्योंकि देखो गाइस हमने सबको पकड़ लिया। उसके बाद गाइस जिसजिस ने टैक्स की चोरी करी थी उन सबको जेल हो गई और मुझे उस गांव का सरपंच बना दिया। थैंक्स फॉर वाचिंग। इसी बात पे वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब मारो और जब तक यह वाली वीडियो एंजॉय करो। लेफ्ट लेफ्ट
in this video villagers are hiding treasure from me in minecraft..
Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com
#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie
31 Comments
carry legend se koi nahi bach sakta hai..
Hamen favourite youtuber
Hii
Big fan❤❤❤❤❤❤❤
Yes
King proBoeS😊😊😊❤❤❤
Aur video bnao
BIG FAN CARRY DEPIE
First comment🎉🎉🎉🎉
Hi Carry
Hi Carry
Hi Carry
80 sal ka Buddhe
Carry Depie
I'm for Bangladesh main aapka bara fan hun my years 12 old
Yes
192th comment ❤❤❤
Carry. Badmosh. Op
______________________/
/🔴_______________🔴
(lambergini) /
/ 🟡 🟡
Gao ka sarpanj durbin ko bana chaye tha
😂😂😂😂
Aap mujhe bahut pasand hai ❤
Thanks for 60 subscriber's 😊😊
Vote for facecam video 😊😊
Carry legend samne koi bola skata hai aaaaa carry bhai
❤🎉o
Uiiu
Yes crowned
like kar do taki me exam me pass ho jau 😭😭😭😭😭
👇
Yas
Bethiya vs babuji vs mr durbin pls vote