How this Mysterious Player KILLED EVERYONE in this HeadSteal SMP
हेलो पीएसडी, मैं हूं मैडमिक्स। मेरा यह वॉइस मैसेज खत्म होने के बाद तुम्हें 20 सेकंड मिलेंगे ऊपर से जाती हुई फ्लाइंग मशीन तक पहुंचने के लिए जो तुम्हें यहां से बचा कर ले जाएगी। लेकिन अगर तुम उस फ्लाइंग मशीन तक नहीं पहुंच पाए तो डार्क वेब तुम्हें मौत के घाट उतार देगा। तो ये वॉइस थी हमारे सर्वर के एक मिस्टीरियस प्लेयर मैट्रिक्स की जिसने मुझे ट्रैप कर रखा है इस वॉइड के अंदर। और यहां से बचने के लिए मुझे इस फ्लाइंग मशीन तक पहुंचना पड़ेगा जो कि मेरे से 30 ब्लॉक्स ऊपर है और वहां तक पहुंचने के लिए मेरे पास कोई भी सामान नहीं है। तो क्या मैं इस मशीन तक पहुंच के खुद को बचा पाऊंगा या मेरा दुश्मन डार्क वेब मुझे वॉइड में गिरा के परमानेंटली बैन कर देगा। पर मैं इतनी दूर वॉइड में पहुंचा कैसे? तो यह सब शुरू हुआ एसएमपी के स्पॉन पर एक साइन बोर्ड से। यूएसटी भाई मीट मी एट माय बेस। समथिंगेंट। लैपिस भाई का मैसेज है। तो फिर मैं बिना टाइम वेस्ट करे मिस्टर लैपिस के बेस पे चला जाता हूं। भाई ऐसी क्या इंपॉर्टेंट बात है? हेलो लैपिस भाई आ गया मैं। बुलाया था ना आपने और इस बेस पे मुझे लैपिस भाई तो नहीं दिख रहे थे। हेलो लैपिस भाई कहां हो? वो मिल गए मिल गए। अरे इनविज़ हो के क्या खड़े हो भाई? हेलो लैपिस भाई बुलाया था आपने? क्या काम था? व्हाट डार्क वेब? डार्क वेब को देख के मैं पूरी तरह से शॉक हो गया था। क्योंकि कुछ दिन पहले डार्क वेब को मैंने खुद अपने हाथों से मार के बैन किया था और उसका हेड मैट्रिक्स के पास दिया था। तू वापस कैसे आया डार्क वेब? पीएसडी भाई मुझे मेरे एक खास दोस्त ने वापस रिवाइव किया है। किसने? गेस तो करो। मुझे नहीं पता। मैंने तेरा हेड मैट्रिक्स को दिया था। तू वापस आया इसका मतलब मैट्रिक्स ने ही मुझे रिवाइव किया है। व्हाट? मैट्रिक्स ने डार्क वेब को अपनी तरफ कर लिया था। और अभी उनका अगला शिकार मैं था। वैसे पीएसडी भाई हमारा पुराना हिसाब भी तो बाकी है। आपने मुझे मार के बैन तो कर दिया था। अब आपकी बारी है मेरे हाथों से बैन होने की। सुन सुन सुन डार्क मेरी बात सुन। मेरी कोई दुश्मनी नहीं है तेरे से। भाई मैंने तेरे को जो भी किया मारा या बैन किया मैंने मजबूरी में किया था। मेरे को लेबिस भाई को बचाना था इसलिए किया था भाई और वो भी मैं और मेरे बारे में क्या जो आपने मुझे बैन किया सुन ना भाई मेरे को बिल्कुल झगड़ा नहीं करना जो खत्म करते हैं ना बोल ना क्या चाहिए तेरे को अगर आपको यह सब अभी खत्म करना है तो आपको मेरे ऊपर ट्रस्ट दिखाना पड़ेगा और मैं चाहता हूं कि अभी के अभी आप सारा इन्वेंटरी का सामान निकालो और मुझे दो। अब डार्क वेब को ट्रस्ट दिखाने का सिर्फ यही एक रास्ता था। और मुझे सर्वर में और दुश्मन नहीं चाहिए थे। इसलिए ठीक है भाई डार्क वेब यह ले सामान। ये सबूत है कि मैं तेरे पे ट्रस्ट करता हूं भाई। जरूर दे दिया तुझे मैंने सारा सामान। लेकिन मैंने अपनी इन्वेंटरी में थोड़ा सा सामान छुपा के रखा था। बस इतना ही सामान था आपके पास। हां बस इतना ही था। सारा सामान तो दे दिया तेरे को। अच्छा ठीक है। चलो आप पे भरोसा करता हूं। अब ये पकड़ो। ये क्या है? बोट से जो कि आपको अपनी इन्वेंटरी में रखनी है। सारी की सारी। 36 के 36 डार्क वे बहुत स्मार्ट था। उसने 36 बोट्स मेरे सामने रख दी ताकि मेरी पूरी इन्वेंटरी बोट से भर जाए और मैं एक भी चीज छुपा ना पाऊं। क्या हुआ पीएसडी भाई वोट क्यों नहीं उठा रहे झूठ बोल रहे थे क्या मेरे से ठीक है सॉरी सॉरी सॉरी भाई गलती हुई ले ले सारा सामान ले भाई ऐसे ट्रस्ट साबित करोगे अपना ले भाई ले इस बार सब कुछ डाल रहा हूं डार्क सॉरी ठीक है सारा सारा पूरा आना चाहिए सामान पूरा का पूरा आ चुका है देख ले ठीक है वैसे तो पता चले कि आपके पास सारी की सारी बोट्स है पर मैंने एक टोटम अपनी इन्वेंटरी में छुपा लिया था क्योंकि एक बोट मैंने ऑफ हैंड में रख दी थी अब सारी की सारी बोट मुझे वापस दे दो चलो ले भाई तेरी बोट ले ले हो गया भाई अब भरोसा सब कुछ दे दिया मैंने तेरे को हो गया लेकिन आपको मेरे ऊपर भरोसा नहीं करना था। मतलब वो व्हाट ब्रो नहीं भाई क्या वो व्हाट ब्रो व्हाट भाई? क्या था ये? ओ भाई अच्छा हुआ। मेरे पास टोटम था नहीं तो वो यहीं पे मर जाता। क्या हो रहा है? कहां जा रही है ये मशीन? ये बोट मुझे कहां लेकर जा रही थी? इसका मुझे कोई आईडिया नहीं था। और ऐसा लग रहा था कि क्या यह बोट रुकेगी भी या मैं एंड के अंदर ट्रैप हो चुका हूं। भाई क्या है यार? कुछ नहीं दिख रहा इधर। क्या कर रहा है यह मैट्रिक्स मेरे साथ? भाई अब मुझे नहीं पता यह जगह कहां जा रही है। लेकिन तुम लोगों ने एक नई चीज नोटिस की होगी। हम आ चुके हैं एक नए सेटअप पे और बैकग्राउंड में मैं बढ़िया-बढ़िया चीजें करना चाहता हूं। तो प्लीज आप सजेशन दो कमेंट्स में कि हम लोग क्या-क्या कर सकते हैं। यो गाइस कोई तो जगह आई है। वहीं पे रुकेगी शायद। हां वहां पे ऑब्सीडियन भी है। लेट्स गो। चलो जल्दी। यो पहुंच गए भाई। कुछ भी नहीं दिख रहा दूर-दूर तक। कैसा स्ट्रक्चर है ये? क्या है यहां पे? क्या ये बटन दबानी चाहिए मुझे? दबा देता हूं। वो ये क्या है? यहां पे दोनों साइड से लाइन में ब्रज़ लगी हुई थी और बीच में से एक रास्ता था जिसके एंड में भाई मैट्रिक्स की सीढ़ी है और एक मेस है और एक चेस्ट है। पर अगर मैं इस कांच पे कदम रखता हूं तो यह सारी ब्रीज़ मेरे को इतने तेजी से अटैक करेगी कि मैं सीधा वॉइड में गिर जाऊंगा। भाई जाने में डर लग रहा है। मेरे को पता है 100% मैं नीचे गिर जाऊंगा यार। अपन वापस भी जा सकते हैं। फ्लाइंग मशीन यहीं पे है। पर यह मैट्रिक्स क्या कर रहा है यह मुझे जानना है। और मेरे पास कोई भी ऑप्शन नहीं था। ठीक है गाइस। हिम्मत करके जा रहा हूं। अगर मैं मर गया तो कोई बात नहीं। थ्री टू वन गो। चलो चलो चलो चलो। वाह भागो। भाई व्हाट ब्रो निकलो जल्दी यहां से। जल्दी ओह माय गॉड। ओ व्हाट भाई नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं इससे पहले मैं मैट्रिक्स की डिस्क सुनू मुझे इन सारे ब्रजेस को खत्म करना होगा नहीं तो ये मुझे नीचे गिरा देंगे खत्म करना पड़ेगा इनको ओ ब्रो व्हाट यस लेट्स गो ओह नो यस यस भाई इतना मुश्किल होगा इनको खत्म करने लगा नहीं था मेरे को। यस लेट्स गो। बस एक और लाइन बची है ब्रिज की। ओके लेट्स गो। वन डाउन टू डाउन। तीसरा भी खत्म। ओके यस यस। भाई सबसे खतरनाक काम किया है मैंने आज तक का। खत्म। आखरी यस भाई ब्रो वन हार्ट पे बचा हूं भाई। व्हाट? लेट्स गो। और अब फाइनली टाइम था उस मैट्रिक्स की डिस्क को सुनने का। वाओ पीएसडी आई एम इंप्रेस्ड। जो तुमने सर्वाइव करा है वो बहुत कम लोग कर पाते। लेकिन जिस तरह तुम्हारी वजह से अब डार्क वेब मेरे तरफ हो गया है। उसी तरह एक-एक करके पूरी लापता एसएमपी मेरे कब्जे में हो। फिर तुम किसके साथ खेलोगे इस लापता एसएमपी? अब तुम मेरे ड्रैप में आ चुके हो। तो अब तुम्हें भी मैं जिंदा नहीं छोडूंगा। [संगीत] डार्क मैप क्या कर रहा है इधर? अगर तुम्हें इतनी आसान मौत होगा तो मजा नहीं आएगा। इसलिए तुम्हें बच के जाने का एक मौका दे रहा हूं। ऊपर देखो एक फ्लाइंग मशीन आ रही है जो तुम्हें रेन आइलैंड तक वापस ले जाएगी। लोग तुम्हें मास्टरमाइंड कहते हैं ना आज पता चल जाएगा कि तुम कितने बड़े मास्टरमाइंड हो। मेरा मैसेज खत्म होने के बाद तुम्हें 20 सेकंड भी लेंगे उस फ्लाइंग मशीन तक पहुंचने के लिए। कैसे? अगर तुम उस फ्लाइंग मशीन तक नहीं पहुंच पाए तो डार्क तुम्हें भगवान के पास पहुंचा देगा। वाओ पीएसडी टाइम इज टेकिंग यह एक इंपॉसिबल चैलेंज था। वो बोट मेरे से कम से कम 30 ब्लॉक्स ऊपर थी और मेरे पास किसी तरह का सामान नहीं था जिससे मैं उस बोट तक पहुंच सकूं और डार्क वेब का एक एरो मुझे मौत के घाट उतार देगा। ओह नो भाई सिर्फ 20 सेकंड में कैसे पहुंचूंगा उतनी हाइट पे रुको। इससे जा सकता हूं क्या? अरे भाई रुक जा। व्हाट? नहीं यार। रुक इसके अंदर कुछ है क्या? जल्दी देखने दो। बोट है। इससे क्या करूंगा? इन सब चीजों से चढूंगा कैसे ऊपर? हाय। ओह नो। बोट आ रही है। रुको रुको। एक आईडिया एक आईडिया। यस। बस इसका टाइमिंग सही करना पड़ेगा। ओके। वन टू थ्री गो प्लीज। यस। ये ब्रो। भाई कैसे कर लिया मैंने? ओह बाय। डार्क वे। बाय-ब। कैसे? और फिर यहां से बचने के बाद जब मैं स्पॉन पर जाता हूं तो सारे एसएमपी मेंबर्स मैट्रिक्स के नए माइंड गेम का सामना कर रहे थे। भाई यार ये एम का लोगो कैसे लगा के गया यहां पर वो? भाई ऊपर क्या लगा के गया वो? अरे हां भाई वही तो नहीं समझ आ रहा। हेलो हेलो दोस्तों क्या हो रहा है? भाई क्या हो रहा है क्या? ये देखो ना ये सब क्या है यहां पर? मैट्रिक्स का लोगो है और और ऊपर देखो ये क्या है? हमको समझ आता तो भाई मुझे लगता है एलियन शिप है भाई। अरे कोई पारकोर कर रहा होगा ना ऊपर। क्यों बोल रहे हो भाई? पारकोर है भाई। टीवी सही कह रहा है। हां टीवी की बात में दम तो है। पारकोर है वो। जाके देखेंगे। मैट्रिक्स ने हवा में एक वियर्ड सा स्ट्रक्चर बना लिया था। और किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि ये है क्या? लेस भाई इलाइट्रा देना मेरे को। इाइट्रा हां ये लो। कहां जा रहे हो भाई? भाई देख रहा हूं ये है क्या भाई? कुछ आईडिया लग रहा है। अरे सब उड़ गए भाई। मैं ही रह गया भाई। ये क्या बात होती है। अरे रुको ना भाई। मैं हम लोग देख रहे हैं कि है तो है क्या ये चीज? देख के आओ देख के आओ। भाई ध्यान से रहना। ऊपर कोई भाई मुझे लग रहा है रैंडम उसने हमको बस कंफ्यूज करने के लिए बनाया क्योंकि इसका कोई मतलब तो नहीं है लैपिस भाई। हम भाई मुझे भी लग रहा है इसका कोई मतलब नहीं है। भाई क्या पता यह डिस्ट्रैक्शन बना रहा हो और मेन चीज कुछ कहीं और हो भाई और हम यहां टाइम वेस्ट कर रहे हो। भाई दूर से जाके देखें क्या इसको? सब लोग अलग-अलग जगह से देखो। बस रैंडम जगह पे ब्लॉक्स लगाए हुए हैं यार। बहुत ज्यादा सोचने के बाद भी मैं इस चीज को डिकोड नहीं कर पाया। पर मेरे पास एक और प्लान था। गाइस सुनो मेरी बात। सुनाओ भाई। हां भाई बोलो। मुझे मैट्रिक्स के बारे में एक चीज पता चली है। क्या पता चला भाई? डार्क वेब को जो पिछले एपिसोड में हमने बैन किया था वो वापस आ चुका है। क्या बात कर रहे हो? हैं। मैट्रिक्स ने उसको अनबैन कर दिया और अभी डार्क वेब मैट्रिक्स के साथ है। सच में? हां सच में। और डार्क वेब ने ही मैट्रिक्स की मदद से मेरे को ऐसा ट्रैप किया था भाई मैं बड़ी मुश्किल से जिंदा बच के आया हूं। तो अब क्या करें भाई? देखो यह सारी चीजें सॉल्व हो सकती है अगर हमको मैट्रिक्स की आइडेंटिटी पता चले। और वो आइडेंटिटी सिर्फ फिलहाल एक बंदे को पता हो सकती है और वो है डार्क वेब क्योंकि उसने मैट्रिक्स को ज्वॉइ कर लिया है। तो पीएसजी भाई किसी तरह हम लोगों को डार्क भाई से उगलवाना पड़ेगा। बात तो सही है। तो फिर हम सारे एसएमपी मेंबर्स डिसाइड करते हैं कि हमको डार्क वेव की फील्डिंग सेट करनी पड़ेगी। और इसके लिए हम लोग एसएमपी के स्पॉन पे मल्टीपल स्ट्रैप सेटअप करते हैं ताकि हम लोग डार्क वेब को वहां पे लाके मार सके और फिर उससे मैट्रिस की आइडेंटिटी निकलवा सकें। ऑलराइट दोस्तों डार्क वेब को पेलने के लिए हमारे ट्रैप्स जो है हो चुके हैं रेडी। लेकिन वो इसमें फंसेगा कैसे? तो प्लान बहुत सिंपल है। तुम में से कोई एक बंदा डार्क वेब को यहां पे लाएगा और उसे इस मौत के कुएं के अंदर डाल देगा। भाई उसके पास टोटम नहीं होगा क्या? कैसे मरेगा वो इस ट्रैप में? इसीलिए हम लोगों ने एक बैकअप ट्रैप ऊपर बना के रखा है। जैसे ही डार्क वेब नीचे गिरेगा ऊपर से एक बंदा सारी माइन कार्ड्स नीचे गिराएगा तो उसके पास जितने भी टोटम होंगे वो सारे खत्म हो जाएंगे। अरे भाई टोटम खत्म होने से थोड़ी काम चलेगा यार। हमें तो उसे मारना है। अरे पूरा प्लान तो सुनो। जब माइन कार्ड्स नीचे एक्सप्लोड होगी तो सारे क्राफ्टिंग टेबल भी उड़ जाएंगे और चारों तरफ से ऑब्सीडियन होगा। लेकिन एक रास्ता होगा एस्केप करने के लिए। जो रास्ता हमने खुद बनाया है डार्क वेब के तो वह रास्ता लेगा और पहुंचेगा हमारे तीसरे और फाइनल ट्रैप में जिसका नाम है अल्ट्राफास्ट एरो वन शॉट किलर और जैसे ही डार्क वेब इस रूम में आएगा हमारा एक प्लेयर इस ट्रैप को एक्टिवेट करेगा और डार्क वेब बूम भाई प्लान तो पूरा सेट है लेकिन डार्क वेब को यहां पे लाएगा कौन देखो मैं लैपिस भाई वगैरह तो ला नहीं सकते क्योंकि हमारा तो पंगा है तो तुम में से बताओ कि कौन लाएगा डार्क को यहां पे भाई मैं मैं ला जाऊंगा तू लाएगा क्ल हां मैं लाऊंगा नहीं भाई इसको मत भेजो ये बहुत बेकार आदमी है इसको जिम समझाने के अलावा कुछ भी नहीं आता। सच नहीं भाई। नहीं नहीं काम बेकार हो जाएगा। इसको मत ले जाओ। भाई थोड़ा भूख सारी मेहनत है भाई। जीरो हो जाएगी। नहीं कर पाएगा ग्लूमी। बस एक चांस देके देखो करके दिखाऊंगा। सारे एसएमपी मेंबर्स ग्लूमी के खिलाफ थे। पर फिर भी मैं उसको चांस दे देता हूं। और फिर हम सब लोग अपनी-अपनी पोजीशंस ले लेते हैं जहां से हम लोग डार्क वेब को ट्रैप कर सके। भाई सब लोग छुप गए? केव्स भाई इनविज़ हो जाऊं? हो रहा हो रहा हूं। भाई मैं छुप रखा हूं बहुत अच्छे से। चुप टीवी तो दिख रहा है भाई। फाइनक्स डीओपी रेडी? यस। ओके। हे रेपिस भाई आप भी आई एम रेडी ऑलवेज भाई ग्लूमी भाई रेडी यस ठीक है आप डार्क भाई को ले आओ हम लोग यहां से देख रहे हैं और फिर ग्लूमी भाई चले जाते हैं डार्क वेब को हमारे ट्रैप की तरफ लाने के लिए ए फ्यू मोमेंट्स लेटर यो आ गए आ गए गाइस रेडी रहना डार्क भाई आप जानते हो ना नेदराइट का आर्मर कितना रेयर हो गया एसएमपी में अरे भाई बहुत ही ज्यादा रेयर हो गया मतलब एसएमपी तो भाई एसएमपी में तो मुझे दिख भी नहीं रहा भाई आर्मर नेदराइट का बहुत ज्यादा यहां एक आर्मर मेरे को दे दो क्योंकि मेरे को एक एक्चुअली फाइट करना है एक बंदे से आप मेरे से भाई मॉब हेड मैं नहीं दे रहा भाई तेरे को आर्मर वर्मर ऐसे फ्री में ठीक है मैं मॉब हेड दे रहा ना आपको आप समझो ना मैं मॉब हेड दे रहा देखो आप ये नेदराइट का देखो भाई अगर तुम मुझे कोई पावरफुल मॉब हेड देगा तो ठीक है सोचूंगा लेकिन भाई ऐसे तो मुझे कुछ लग नहीं रहा तेरे को लेट्स गो बढ़िया गाइस माइनक्राफ्ट [संगीत] लेट्स गो भाई टोटम खत्म हो गया। डार्क भाई चल तेरे सामने रास्ता है। जा जल्दी यहां से। लेट्स गो। ट्रैप तेरा वेट कर रहा है। घुस घुस घुस घुस घुस। यस जा रहा है अंदर। व्हाट? अबे ये क्या कर रहा है? अबे ये ट्रैप वाले रास्ते में नहीं जा रहा। कहीं और से जा रहा है। क्या करें पीएसडी भाई? अबे तू तू कूद उसको और किसी तरह ट्रैप वाले रूम में ले जा। जा रहा जा रहा जा रहा। चल जल्दी लेट्स गो। चल जल्दी डिस्ट्रैक्ट कर उसको किसी की तरह। अब ट्रैप में ले जा। शिट सेट से शट से शट नहीं लैपिस भाई रेडी रहना। हां भाई रेडी हो एकदम। ओके करो फायर। कर दिया। लेट्स गो। व्हाट? क्या हुआ लेविस भाई? डार्क वेब ने इल्लुजनर हेड पहन के टाइम फ्रीज़ कर दिया और उन सारे एरोस को रोक दिया। भाई भागो यहां से जल्दी। व्हाट? अबे ये डार्क वेब के पास इल्लुजनर हेड कहां से आ गया? क्योंकि इल्लुजनर हेड सर्वर का सबसे रेयर हेड था और उसको पाने का तरीका भी किसी को नहीं पता था और अगर डार्क वेब के पास यह है मतलब जितना हमने सोचा था मैट्रिक्स उससे कई ज्यादा पावरफुल है और अगर तुमको यह हेड्स का सिस्टम समझ में नहीं आ रहा तो लापता एसएमपी में डला है हेड स्टील का प्लगइन जिसमें अगर तुम मरते हो तो तुम अपना हेड ड्रॉप करते हो और तुम तब तक वापस नहीं आ सकते जब तक कोई तुम्हारा हेड वापस जमीन पे ना प्लेस कर दे और इसमें अलग-अलग मॉब हेड्स पहनने पर तुम्हें अलग-अलग एबिलिटीज मिलती है जैसे इलुजनर हेड से टाइम स्टॉप की एबिलिटी और फिर यहां से भागने के बाद मैं सीधा सीधा अपने सीक्रेट बेस पे चला जाता हूं ताकि मैं अपने को वापस से गियर अप कर पाऊं। भाई मुझे समझ नहीं आ रहा ये इल्लुजनर हेड जैसे रेयर हेड इनके पास कहां से आ रहा है यार? काम मुश्किल हो जाएगा अगर ये इतने खतरनाक हेड लेके आ गए तो। मुझे लग रहा है इनके पास कुछ तो इललीगल चीज है भाई जिसे ये सिर्फ कर रहे हैं। व्हाट? अबे ये अलार्म कैसे एक्टिवेट हुआ? व्हाट? डार्क वेब पीएसजी भाई कैसे हो? यहां पे क्यों आया है तू? आपको तो पहले ही मार देना चाहिए था। आपने बहुत प्रॉब्लम क्रिएट करी हमारे लिए। देख डार्क भाई ऐसी बात नहीं है। समझ तू यार समझने का टाइम खत्म हो गया है। खासकर तब जब आपने मेरे लिए इतना बड़ा ट्रैप बनाया। ब्रो ये कौन सा हेड है? व्हाट भाई? हार्ट हेड की मदद से डार्क वेब ने मेरे पांच हार्ट गायब कर दिए थे। और अब बस मेरे पास पांच हार्ट बचे थे। गुड बाय पीएसडी भाई। नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं डार्क भाई समझ मेरी बात क्या कर रहा है? अरे नहीं भाग क्यों रहा है भाई? डर लग रहा है क्या? नहीं नहीं नहीं डार्क नहीं। ओह नो ब्रो सिर्फ पांच हार्ट भाई। अरे भागो मत पीएसडी भाई। डार्क भाई खत्म कर छोड़ ना। क्यों करना है ये? तू बात समझ भाई। मैट्रिक्स कंट्रोल कर रहा है तुझे। मैं वो सब कुछ नहीं जानता लेकिन मुझे बस सांप को मारना है। भाग कहां रहे हो? डार्क भाई समझ यार। मैं नहीं रुकने वाला पीएसजी भाई। स्मार्टेस्ट प्लेयर भागते हुए अच्छे नहीं लगते। पीएसजी भाई। आओ। मुझे किसी भी तरह यहां से एस्केप करना पड़ेगा। क्योंकि अगर अब मैं मर गया तो मेरा हेड सीधा मैट्रिक्स के पास जाएगा। कहां भाग रहे हो पीएसजी भाई? पास तो आओ। निकल यहां से। शिट शिट शिट। भाग कहां रहे हो भाई? टार्क रुक जा भाई। मर जाऊंगा मैं। भाई मारने ही तो आया हूं आपको। और क्या चाहते हो? व्हाट? ये। पिछली बार जब इस बेस पे मेरे पर अटैक हुआ था तो उस चीज से बचने के लिए मैंने अपने बेस में अपग्रेड किया था। कुछ सीक्रेट टनल्स बनाई थी जो मुझे एस्केप करने में मदद कर सकती है। बस मुझे उन टनल्स तक पहुंचना होगा। ओह नो डार्क भाई रुक जा। टनल वाली रूम कहां है? एक सेकंड ये रही। यस नो नो नो नो नो नो डंक। अबे तो आपकी एचपी भी लो हो गई। पीएसजी भाई। भाग कहां रहे हो? निकलो जल्दी यहां से। भाई बस यहां से निकलना। वो नहीं डार्क वेयर। नहीं शिट। भागो। निकलो यहां से जल्दी। नहीं नहीं नहीं डार्क भाई क्या कर रहा है? रुक जा भाई। मर जाऊंगा मैं। नहीं डार्क नहीं रुक जा। ओह नो व्हाट ये क्या कर रहे हो? अब नहीं आ पाएगा। लेट्स गो। माइनिंग फटी है। भागो यहां से। हां भागोगे पीएसडी भाई। ओ भाई वन हार्ट। डार्क वेब ने इक्विप कर लिया था वैक्स हेड और उसकी पावर है कि तुम दीवारों के आरपार जा सकते हो। व्हाट भाई? 10 हार्ड हो गए वापस। लेट्स गो। और ये डार्क वेब को तो अरसा लग जाएगा यहां से आने के लिए क्योंकि माइनिंग। व्हाट ब्रो? व्हाट? भागो। व्हाट? कैसे? अबे क्या हो रहा है ये? इतनी जल्दी खुशी किस बात की मना रहे हो पीएसडी भाई? डार्क वेब नहीं। कहां भाग रहे हो? भाई क्या था ये? ब्रो नहीं यार। डार्क वेब रुक जा भाई। मेरे को मारने को मजबूर मत कर। आप अपने डायमंड आर्मर से मुझे मारोगे। वाओ। साले बहुत बोल रहा है तू। अब बताता हूं आपको पीएसजी भाई। आ जाओ। हेलमेट नहीं है तेरे पास याद रखियो डार्क कोई बात नहीं ओ नो भागो यहां से छोड़ो फटाओ कहां कहां भागने की कोशिश कर रहे हो पीएसजी भाई हेलो मैं यहां पर हूं अरे हेलो [संगीत] लेट्स गो भाई निकलो निकलो भाई यहां से एसडी भाई भाई कहां भाग रहे हो मैं आपको देख सकता हूं ब्रो वेक्स एक सेड व्हाट? कहां भागोगे? नहीं नहीं नहीं डार्क भाई क्या कर रहा है? शिट भागो। ओह नो। ओ भाई क्या था ये? इतने सारे हेड्स कहां से आए इसके पास? पता नहीं और कौन से कौन से हेड लाए आए हैं मैट्रिक्स के पास से। गाइज़, मुझे किसी तरह इस बेस के एग्जिट तक पहुंचना पड़ेगा। वहां से अपुन भाग सकते हैं। रुको। देखो। वो रहा एग्जिट। लेट्स गो। कोई नहीं है। टाइम पास नहीं करते। चलो जल्दी गाइस निकलो यहां से। भाई क्या हो रहा है ये? सरप्राइज पीएसजी भाई। भाई क्या कर रहा है तू? नहीं। शिट भागो। भाई यार इससे पीछा कैसे छुड़ाऊं भाई? इधर चलो। सीक्रेट एंट्रेंस। लेट्स गो। ओ बच गए लगता। लेट्स गो। ले चल भाई मुझे जल्दी। अच्छा ये मैंने बना लिया था कुछ टाइम पहले दोस्तों। बट अभी मुझे जो लग रहा है डार्क को देख के। इससे हम लड़ नहीं सकते बिना हेड्स के। और अगर हमको एस्केप करना है तो हमें भी वैक्स हेड चाहिए होगा गाइस। और वैक्स हेड हमको मिलेगा हमारे हेड ग्राइंडर वाले रूम में। मतलब हगम वाले रूम में। बस किसी तरह मेरे को हगम वाले रूम में पहुंचना पड़ेगा। वो हेलमेट भी गया। मेरे पास अभी कौन से कौन से हेड्स हैं? स्क्विड हेड है, क्रीपर हेड है बस। ओके। यो, हगम वाली रूम। लेट्स गो। अभी तक डार्क को पता नहीं चला होगा कि मैं कहां पे हूं। जल्दी चलो। लेट्स गो भाई। बस यहां से वैक्स हेड निकाल लूं। व्हाट? हेड लेने आए थे पीएसजी भाई। अफसोस वो तो नहीं बचेंगे। व्हाट? भाई क्या कर रहा है? नहीं। हेड लेने आए थे क्या? हगम हगम तोड़ दिया आपने। अब आपको तोडूंगा पीएसडी भाई। सुन सुन सुन डार्क भाई एक एक बात सुन ले आखिरी मेरे को मारने से पहले। ठीक है? बोलो क्या बोलना है? मैं यह बोल रहा था बाद में मिलते हैं। बाय लाइफ इज व्हाट? ये क्या है? मुझे कुछ दिख क्यों नहीं रहा था? भाई स्क्विड हेड से हमने उसपे इंक डाल दी गाइस निकलो यहां से जल्दी। ये क्या कर रहे हो पीएसजी भाई आप। पकड़ ले भाई मुझे। लेट्स गो। ब्रो भाई कितने मुश्किल से निकला हूं भाई यहां से मेरे बेस में ही मुझको ट्रैप कर दिया और उसने साला हगम वो बिल्ड क्यों तोड़ दिया यार बहुत मुश्किल से बनाया था यार वो और इसके बाद मैं सीधा भाग के स्पॉन पे चला जाता हूं निकलो जल्दी यहां से भाई हेलो लैपिस भाई हेलो पीएस भाई क्या हुआ हेलो भाई वाट लग गई है क्या हुआ भाई क्या हुआ भाई अरे बड़ी मुश्किल से बच गया वो डार्क वेबसाइट आ गया भाई मेरे को मारने वाला था मेरे बेस पे आ गया था वो कहां पर है वो अभी भाई मेरे को सामान दो पहले कुछ नहीं बचा भाई मेरे पास अच्छा रुको ये ये लो भाई ये लो इसमें से निकाल लो रुको शिट आ गया ये व्हाट भाई पीछे हो जा भाई कोई दिक्कत नहीं है डार्क भाई तुम्हारी हंसी देख के ये लग रहा है कि विक्स की गोली की जरूरत है भाई भाई जुखाम हो रखा है तो डॉक्टर के पास जाओ ना भाई यहां क्यों आ रहे हो बहुत हो गया अब गाइस आ जाओ जल्दी दिखाते हैं इसको अपन चार भाई सब टेस्ट ले रहे हो आजा आजा कार भाई किधर है साले बहुत इतना परेशान किया है ना लैबिस भाई अरे दिक्कत मत लो भाई आज इसको परेशान कर देंगे आ जाओ भाई खत्म करो इसको की गोली निकाल के मारेंगे भाई आज लेट्स गो बस हमको एक मौका चाहिए इसके पास शील्ड है खत्म हो जाएगा एक बार में पीएसजी भाई बचाओ अरे रुक जा भाई नहीं नहीं एंडरपल एंडरपल वगैरह पे एंडरपल कहां है नहीं है भाई भाई मारो मारो भाई ये कहां भाग रहा है पीएसडी भाई बचाओ हाफ हार्ड नहीं मरना नहीं है कहां है? हेड हेड कहां है? हेड कहां हेड कहां है? ले भाई का हेड ले गया। भाई इसको पकड़ना ही पड़ेगा। कायरों की तरह क्यों भाग रहा है भाई अब? क्या हो गया? अब गया अब गया। क्या हो गया? मैट्रिक्स के से बाहर जा रहा है क्या? खत्म करो। लो भाई अब मैट्रिक्स बचाने नहीं आ रहे क्या तुझे? मैट्रिक्स। अब तो तू मरेगा। पे एक बार अब डार्क वेव हमारे हाथों मरने ही वाला था लेकिन तभी डार्क भाई क्या खा रहे हो मरने का टाइम हो चुका है यार बस भाई बस डार्क भाई भाई मेनी टाइम जाओ जाके नानी के घर जाओ डार्क भाई व्हाट वो ये भाई भाई एक मैट्रिक्स चाहिए भाई कहां गई भाई ये तो गलत हो गया भाई हेलो ग्रूमी का हेड भी गया मैट्रिक्स ने डार्क वेब को बचा लिया था और धीरे-धीरे करके के एसएमपी मेंबर्स कम हो रहे थे और इस इंसिडेंट के बाद मैट्रिक्स सर्वर से गायब ही हो गया। उसका कुछ भी मैसेज नहीं मिला और डार्क वेब भी गायब हो गया। बस बचा था तो यह आसमान में उसका वियर्ड सा बिल्ड जिसको हम अभी तक डिकोड नहीं कर पाए थे। और बहुत दिन इसके बारे में सोचने के बाद भी मुझे कुछ नहीं पता चला। और धीरे-धीरे एसएमपी में प्लेयर्स भी इनएक्टिव होने लगे। तो एसएमपी को एक्टिव करने के लिए मैंने सोचा कि मैं अपना एक स्पॉन पे घर बना लेता हूं। यो गाइस अपना घर रेडी है। मैंने ट्राई किया सबसे यूनिक डिज़ाइन मैं तुमको दे पाऊं। और तुम लोग देख के बताओ कमेंट्स में कि कैसा लगा और अगर अच्छा लगा तो भाई जल्दी से सब्सक्राइब कर दो यार। हमको फास्ट सब्सक्राइबर्स बढ़ाने हैं। और मुझे लगता है शेडर्स के अंदर तो यह और भी अच्छा लगेगा। तो लेट मी टर्न ऑन दी शेडर्स। भाई यो भाई देखो कितना बढ़िया लग रहा है यार ये घर। यार ये शेडर देख के तो इतनी अच्छी लग रही है ना एसएमपी। गाइस थोड़ी देर के लिए ना बैठते हैं भाई और बस आराम करते हैं क्योंकि एसएमपी तो वैसे भी बहुत ज्यादा इनक्टिव हो गई है मैट्रिक्स के डर के कारण लव इज अ पेंट ऑन द वर्ल्ड आई एम द शडो द स्टोवर द [संगीत] परफेक्ट चेंज द एक सेकंड व्हाट? हेलो भाई ये क्या है? व्हाट ब्रो और ये देखते ही मैं तुरंत सारे एसएमपी मेंबर्स को सर्वर में बुला लेता हूं। दोस्तों गाइस सुनो मेरी बात सुनो। हेलो। क्या हो गया भाई? भाई भाई ये मैट्रिक्स का पजल सॉल्व कर लिया मैंने। अरे जल्दी आओ यहां पे देखो। फूल लगे हैं बस यहां पे। भाई जमीन पे तो जमीन नहीं दिखेगी ना भाई। कुछ दिख नहीं रहा तुमको? नहीं। शेडर लगा के आओ जल्दी। शेडर लगा के आओ। शेडर एक सेकंड जब सन ऊपर आता है इन ब्लक्स के ऊपर तो एक शैडो बनाती है और शैडो में कुछ तो मैसेज है। भाई कुछ नंबर ऐसा दिख रहा है। हां भाई ये किसी जगह के कोऑर्डिनेट लग रहे हैं भाई। इसका मतलब मैट्रिक्स हमको इन कोऑर्डिनेट्स पे बुलाना चाहता है। तो हम सब एसएमपी मेंबर्स मिलके निकल पड़ते हैं इन कोऑर्डिनेट्स की तरफ। ए फ्यू मोमेंट्स लेटर। भाई यार कोऑर्डिनेट्स तो यहीं के लग रहे थे। एक सेकंड यहां पे क्या है? अ इस रवीन के अंदर जा रहे हैं भाई। कोऑर्डिनेट तो चलते हैं ना अंदर। चलो आ जाओ। जाना है क्या? देख लेंगे। आ जाओ आ जाओ आ जाओ। क्या डरना क्या है भाई? यहीं पे है क्या? हां भाई कोऑर्डिनेट्स यहीं पे तो खत्म है। एक सेकंड थोड़ा सा आगे है बस। ठीक है। ठीक है। तो ऑलमोस्ट आराम से चलो भाई। भाई देखो यहां पे आसपास कुछ दिखता है तो। आराम गाइस मैट्रिक्स अपना नेम टैग छुपाने के लिए स्पाइडर हेड का इस्तेमाल करता है। इसीलिए उसकी आईडेंटिटी अभी तक पता नहीं चली। बहुत टाइम लगा दिया यार तुमने पीएसडी मेरे पज़ल को सॉल्व करने के लिए। चाहिए क्या तुझे? मैं चाहता हूं ये एसएमपी खत्म हो जाए। निकल जा यहां से मैट्रिक्स। तुम ये एसएमपी बंद कर दो। उसी के साथ मैं भी चला जाऊंगा। पहले हमारे दोस्तों के हेड वापस कर मैट्रिक्स। इस हेड की बात कर रहे हो क्या? ग्लूमी। अबे अबे ग्लूमी का हेड? इसको भी मार। इसको भी मार दिया। अबे कब मारा पर इसको कैसे? भाई ये सबको मार रहा है ये। डार्क वेब ने मारा है इसको। और डार्क वेब ने हेड इसको दे दिया। मैट्रिक्स भाई पर तू है कौन भाई? आइडेंटिटी तो रिवील कर अपनी। मेरा असली रूप तुम्हारे सामने ही खड़ा है। पता कर सकते हो तो कर लो। हमें क्यों बुलाया है यहां पे मैट्रिक्स? यह तो बता दे। याद है पीएसडी मैंने कहा था। अरे एक एसएमपी में अगली तरफ कर लूंगा। मतलब ये क्या है? ये क्या है भाई? फुल अप हुआ। अबे मार दिया। सारे मर गए। भाई व्हाट? हेलो। भाई ये क्या हो गया? भाई सब लोग मर गए क्या? हां भाई सारे मर गए। कोई तो बचा होगा। नहीं कोई नहीं बचा। सिर्फ डार्क बाहर बचा है अभी। लो मैट्रिक्स मुझे क्यों रिवाइव किया तूने? गाइस, मैंने एक न्यू चैनल स्टार्ट किया है टू प्ले डिफरेंट गेम्स। और उसकी पहली वीडियो आ चुकी है जो तुम्हारे स्क्रीन पे दिख रही है। तो जल्दी से जाओ और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करो क्योंकि वहां भी रेगुलर वीडियोस आने वाली है भाई। तो जल्दी जा के देखो।
Follow me on Instagram: https://www.instagram.com/psd_1/
Subscribe to @1psd1Games
FireMC (Best Public Server):
IP: PLAY.FIREMC.FUN
Port: 19132
Discord: https://discord.gg/Z7fTHrpe
X: https://x.com/psd1_1
Business Email: officialpsd2@gmail.com
#psd1 #miecraft #headsteal #lifesteal @lapatasmp #loyalsmp #giants #chirkuts #giantsandhirkuts
#bank #heist #robbery #game
27 Comments
Instagram pe 35K Kar do jaldii: https://www.instagram.com/psd_1/
In this time brought spenpie spider ❤🎉
No PSD1 psd2 channel is not ban okay
Anime figure rakho plzzz
Kyro line was epic
What if deop is matrix 😮💀💀
What if deop is matrix 😮💀💀
Guys I know now who is Matrix. Psd1 Gamebeat is Matrix.
IQ 500 7:47
17:19 bro changed inventory and got web out of nowhere…
No way
Make chaddi smp as it's name not lapata smp plssss
Agle episode mai ye ho sakta hai ki sare members ko Lage ga ki psd bhai or matrix dost hai kyuki last mai psd bhai ko matrix ne revive kar diya😅😅
Bhai bhai bhaii!! Kya hi to twist h yaar kya gajab video banate ho psd bhai! Hats off!! ❤
Bhai channel ke logo ka board laga do neon light mein ❤
Sharpness hai matrix
ye aawaaz kapes ki hai
Jjj
Matrix sirf content ke liye hain 😂
MATRIX IS ONLY FOR CONTENT WHO AGREE? BCZ LAPATA IS RAN OUT CONTENT 😂
RGB lights
Das Saal bad psd bhai ko yaad Aya ki mera ek youtube channel bhi to hai😅
mujhe lagta hai tum Indian Minecraft youtubers ka combined plan hai ye matrix
We need old lapata
bro when will texture pack come i am wating???!!!!!!??!!
Background me likh do
LAPATA IS BEST LAPATA IS LAST
WITH glowing lights
Bro make a painting in your wall