i Met my CRAZY FAN GIRL and Villagers in Minecraft..

तो गाइस, मैं एक दिन ऐसे ही वापस से अपने घर पे आ रहा था। लेकिन तभी मेरे नीचे तले जमीन खिसक जाती है। अरे बाप रे यह क्या हुआ? यार मुझे यहां पर किसी ने ट्रैप कर दिया। यह किसकी हरकत है? जल्दी से बाहर निकलो। बाप रे किसकी हरकत है? किसने मुझे यहां पर ट्रैप कर दिया? ओ भाई जल्दी से बाहर निकल। एक सेकंड कौन है ये? यार इसके आगे से तो दूर भी नहीं दिख रही है। एक सेकंड इसके हाथ में पोर्शन है। यार ये क्या मार दिया इसने? अरे नहीं नहीं। मेरे को चक्कर क्यों आ रहे हैं? ये क्या हो गया एकदम से? अबे यार कौन है तू? और तू क्या चाहता है मुझसे? तूने मुझे यहां पर बंद क्यों कर दिया? समझ लो मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन हूं। कैरी तुम्हारे लिए पागल हूं मैं पागल। इसलिए मैं चाहता हूं कि बाकी जिंदगी अब तुम मेरे साथ बिताओ। यो अब तुम जिंदगी भर के लिए दूरबीन को भूल जाओ। अब से बस तुम मेरे दोस्त हो। तुम्हारा कोई दोस्त नहीं है। दूरबीन भी नहीं। क्या बात है। अबे यार कौन है तू यार? पता नहीं कौन पागल आ गया यार जिसने मुझे यहां पर पकड़ के बंद कर दिया। अब मैं क्या करूं? मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। चलो पहले तो मैं खड़ा हो जाता हूं। कौन था वो बंदा? उसने मुझे यहां पर जेल में बंद क्यों कर दिया? और ऊपर से मेरे हाथ भी बांध दिए। मैं कुछ नहीं कर सकता हूं यहां से निकलने के लिए। यार मुझे कोई तो बचाओ। यार मैं यहां पर बंद हूं। और आज मेरे घर पे मीनू और दूरबीन आने वाले थे क्योंकि गाइज़ मेरा बर्थडे आने वाला है ना उसकी तैयारी करने के लिए। लेकिन अब मैं क्या करूं? प्लीज यार मुझे यहां से निकालो कोई तो। यहां से कैसे निकलूं? संडास में गोदी मार दूं क्या? यहां से निकल जाऊंगा शायद मैं। नहीं यार यह भी पूरा टाइट पैक्ड है। प्लीज कोई तो बचाओ। अरे चलो मीनू चलो। आज तो अपने भाई का बर्थडे है। बर्थडे मनाएंगे बर्थडे। एक सेकंड। अरे कैरी भाई ने अपने बर्थडे के दिन यहां पर गड्ढा को खुदवा दिया। लगता है कैरी भाई अपने को गिराना चाहते हैं। अरे नहीं नहीं तुम पागल हो क्या दूरबीन? कैरी को क्यों गिराएगा नीचे? उसने खुद अपने को बुलाया था बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए। हां तुम सही बोल रहे हो शायद मीनू। तुम्हारी बात में मैं हमेशा यकीन करता हूं। तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड हो यार। मुझे लगता है कुछ तो गड़बड़ है यार। रुको मैं कैरी को बाहर बुलाने की कोशिश करता हूं। कैरी अरे ओ कैरी बाहर आजा। हैं यार ये तो बाहर ही नहीं आ रहा है। लगता है रुको देखना पड़ेगा घर के अंदर है कि नहीं वो। चलो चल के देखते हैं फटाफट से। अरे यार कैरी जल्दी से बाहर निकल यार। तूने हमको बुलाया और तू ही नहीं है यहां पर। कहां है तू यार? शिट यार इतना सारा यहां पर खाना रखा हुआ है। क्या करूं? खा लूं क्या ये सब? कैरी अगर तू बाहर नहीं आया ना दो मिनट के अंदर-अंदर मैं पूरा का पूरा खाना खा जाऊंगा। चलो हो गए दो मिनट में खाना खा रहा हूं। यार कैरी अभी तक नहीं आया। मैंने उसको खाना भी खा लिया। लगता है कुछ तो गड़बड़ है यार। चलो ऊपर भी देख लेता हूं मैं। यहां पर भी नहीं है। लगता है कैरी मर चुका है। नहीं। अरे तुम भी मेरी बात सुनो। हां बोलो मीनू। क्या हुआ? मुझे गड्ढे के अंदर कैरी का एक जूता मिला। हैं? कैरी का जूता? गड्ढे के अंदर। चलो देखते हैं। कहां पर है कैरी का जूता? चलो फटाफट से देखता हूं। अरे अच्छा यहां पड़ा हुआ है। चलो मेरा तो काम हो गया। कैरी के जूते बहुत महंगे होते हैं। चलो इसको पहन लूंगा मैं फटाफट से। यो। अरे सुरबीन तुम पागल हो क्या? कैरी अपने जूते यहां पर क्यों छोड़ेगा? मुझे लगता है कैरी के साथ कुछ गड़बड़ हुई है। वो भी बहुत भयंकर वाली। तुम अपनी आंखों की मदद से देखो ना कैरी कहां पर है? चलो मैं अपनी आंखों का यूज़ करता हूं। ओके। दिख गया मुझे कैरी। कैरी बहुत बड़ी मुसीबत में है। मीनू फटाफट से भागो। फ्यू मोमेंट्स लेटर। देखो मीनू मुझे कैरी मिल चुका है। मेरी आंखों में एक्सरे है ना इसलिए मैं देख सकता हूं। कैरी यहां पर बैठा है। यह देखो। यह कैरी है। अरे बाप रे। कैरी के साथ क्या हो गया? उसके हाथ बांध दिए गए। अरे बाप रे कैरी को बचाओ प्लीज। वरना हम लोग उसका बर्थडे नहीं मना पाएंगे। हां, तुम सही बोलो। कैरी बहुत ज्यादा परेशान है। मेनू यहां पर ऊपर एक खिड़की है। फटाफट से ब्लॉक लगा के देखता हूं। बेचारा कैरी परेशान है। अरे कैरी मुझे दिख गया। क्या बात है? फाइनली मेरी आंखों ने फिर से कमाल करके दिखा दिया। फटाफट से मेरी आंखों के लिए लाइव और सब्सक्राइब हो जाए। एक सेकंड मुझे दूरबीन की आवाें कहीं से। यार दूरबीन की आवाज क्यों आ रही है यहां पर? लगता है मेरे कान खराब हो चुके हैं। अरे नहीं नहीं कान खराब नहीं हुए। ऊपर देखो। अरे हां देखो गाइस ये रहा तुरबीन क्या बात है तुरबीन ये देख मैं बंद हो चुका हूं मुझे किसी ने हथकड़े पहना दी जेल में बंद कर दिया तू मुझे देख पा रहा है हां बिल्कुल देख पा रहा हूं जल्दी से मेरी मदद करना यहां से निकलने में प्लीज हां हां ठीक है ठीक है टेंशन मत लो लेकिन पहले मैं यह तो समझूं तुमको बंद किसने कर दिया कैरी हां जल्दी से पता लगा रुको मिस्टर दूरबिन पता लगाएगा और उसके लिए मिस्टर दूरबिन को बनना पड़ेगा पहले डिटेक्टिव चलो फटाफट से कपड़े पहन के आ जाता हूं घर से क्योंकि तभी मैं डिटेक्टिव गिरी कर पाऊंगा चलो मीनू हां हां चलो चलो चलो मैं भी तुम्हारी मदद करूंगी अरे यार ये दूरबीन मी ना मदद करने की बजाय कपड़े पहने चले गए डिटेक्टिव के। चलो कोई ना उसको आने दो। चलो दूरबीन डिटेक्टिव एक्टिवेटेड। मैं अपने कपड़े पहन के आ चुका हूं। अब जाके मैं कैरी को फटाफट से बचाता हूं। कैरी मैं आ चुका हूं तेरे को बचाने के लिए। टेंशन मत ले बिल्कुल भी। पहले मुझे देखना पड़ेगा कैरी के सेल में क्या है? फटाफट से। चलो जल्दी से चढ़ के देखता हूं। और पता नहीं मीनू कहां चली गई यार? वो भी तो मेरे पीछे पीछे आई थी। लगता है कैरी को अब मैं ही बचा सकता हूं। मुझे किसी की जरूरत नहीं है। चलो मैं यहां पर पहुंच चुका हूं। अरे यार कैरी? अरे किधर हो तुम यार? अरे सो तो नहीं गए कहीं। अरे मैं इधर ही हूं। ये देख। अरे यार तुम्हारे आसपास देखो तुम्हारे आसपास क्या-क्या है यार दूर मेरे आसपास कुछ भी नहीं है। बस दो बेड है और एक संडास है जो एकदम तेरी शकल जैसा दिख रहा है। यार तुम मेरा मजाक मत उड़ाओ वरना चले जाऊंगा मैं। अरे नहीं नहीं सॉरी यार तेरा मूड हल्का करने के लिए मैंने जोक मारा। ऐसा जोक तुम अपने पास ही रख लो। चलो ठीक है। संडास है ना उधर? रुको आता हूं। ओके तो गाइस यहां पर अगर मैं खोदूंगा तो मुझे संडास की पाइपलाइन मिल जाएगी। तो फटाफट से खोदना चालू करता हूं स्पीड में। और ये देखो फाइनली संडास की पाइपलाइन मिल गई। अरे बाप रे ये तो लीक है यहां से यार। पता नहीं कैसा गंदा संडास बनाया इन्होंने जेल वालों ने। चलो ठीक है। हम यहां से खोद के हम लोग जा सकते हैं और कैरी को बचा लेंगे। क्या बात है? बहुत ईजी हो गया यार यह तो। लगता है जिसने भी कैरी को ट्रैप करा ना वो उल्लू का पट्टा है। उसने नीचे लावा भी नहीं डाला। मैं तो इज़ली पहुंच जाऊंगा यार। चलो फटाफट से खोदता हूं और पहुंच जाता हूं। गाइस मुझे लगता है दूरबीन संडास के थ्रू आ रहा है। यो क्या बात है? बढ़िया-बढ़िया। अब मैं निकल जाऊंगा। जल्दी आजा। दूरबीन जल्दी आजा। अरे हां हां आ रहा हूं आ रहा हूं। बस तोड़ दे संडास। अरे नहीं बाप रे ये क्या हुआ? अरे बाप रे ये क्या हो गया? पूरा संडास बाहर लीक हो गया। अरे बाप रे पूरा का पूरा संडास भरा हुआ था। मैं नहीं आ सकता। कह रही है सॉरी सॉरी कुछ और तरीका अपनाना पड़ेगा यार बहुत बड़ी दिक्कत कर दी तूने तो यार अब मैं कहां जाऊं मेरे को इसके अंदर डबकी मारना पड़ेगी यहां पर कोई है क्या फटाफट से संडास साफ करवाओ जल्दी से कोई आओ ये सब गंदगी साफ करवाओ प्लीज अरे क्या हुआ क्या रे क्या हुआ भाई गंदगी साफ करवाओ अंदर ये देख क्या हो गया इधर अरे बाप रे कैरे मैं तुमको तकलीफ नहीं देना चाहता था चलो फटाफट से साफ कर देता हूं तुमको पहले बताना था यार ये कैसा आदमी है यह मुझे तकलीफ नहीं देना चाहता लेकिन तभी मुझे यहां पर लॉकअप में रखा है अरे मैं तुम्हारा बहुत खतरनाक फैन हूं यह देखो मैंने तुम्हारा फोटो अपने टकले पे छपवा लिया है ना कमाल बाप रे यार कैसे-कैसे लोगों से मेरा पाला पड़ जाता है। कौन फैन ऐसा करता है ऐसी हरकत? अरे मुझे डर है कि कहीं मैं तुमको खो ही दूं यार वो दूर में तुमसे बहुत चिपकता है। मुझे वो नहीं पसंद सिर्फ तुम मेरे हो मेरे बस मैंने बोल दिया कैरी चलो जा रहा हूं। मुझे आगे पीछे भी तुम्हारा टैटू छपवाना है। अरे बाप रे भाई इतना टैटू मत छपावा। पागलवागल है क्या? नहीं नहीं छपवा के रहूंगा मैं तो जा रहा हूं। यार प्लीज मुझे जाने दे। अरे यार बाहर निकल गया वो। पता नहीं कैसे। अब मैं क्या करूं? मुझे नहीं समझ में आ रहा। दूरबीन बचा मुझे। बाप रे कैरी की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है। कैरी मत रो। मैं तुम्हारे साथ हूं। अरे लेकिन मेरे को समझ नहीं आ रहा कौन है वो? अरे वो मेरा भाई है वो पागल वो चुरबीन है चुरबीन दूरबीन का भाई चुरबीन अरे यार अब यह क्या नई एंटिटी आ गई माइनक्राफ्ट के अंदर यार नहीं यार भाई तू काफी था यार मुझे नहीं चाहिए तेरा भाई चुरबीन यार कह थोड़ा सा मेंटल है वो बचपन में सर के बल गिर गया था वो इसलिए थोड़ा पागल हो चुका है रुको रुको एक काम करता हूं यहां पर थोड़ी सी स्पेस है इसमें से तुमको मैं कुछ फेंकता हूं उससे तुम अपनी हथकड़ियां खोल लो ये देखो गाइस मेरे पास एक लॉक पिन है इससे हथकड़ियां खुल जाती है ये लो कैरी फटाफट से इसको उठा लो ओके आ गई दूरबीन थैंक यू थैंक यू चलो गाइस फटाफट से इससे मैं खोल लेता हूं अपनी हथकड़ी ओके ट्राई कर रहा हूं मैं और ये चलो खुल गई क्या बात है यार अब थोड़ा अच्छा फील हुआ भाई मेरे हाथ उसने बांध के रखे थे हाथों की सही में हालत खराब हो गई थी मेरी लेकिन दूरबीन जल्दी से निकाल मुझे अब कैरी को मुझे य निकालना पड़ेगा मेरे कंधों पे बहुत बड़ी रिस्पोंसिबिलिटी आ गई है अब मैं अलग-अलग तरीके से कैरी को निकाल के दिखाऊंगा बस आप वीडियो को आखिर तक देखते रहो गाइस और जल्दी से लाइक और सब्सक्राइब मारो तो गाइस मेरे दिमाग में पहला प्लेन आ चुका है और उसके लिए मुझे जाना पड़ेगा गांव के अंदर तो ठीक है फटाफट जाता हूं गांव में कैरी के घर में चलो मैं कैरी के घर आ चुका हूं और मुझे कैरी को बचाने के लिए सिर्फ दो चीजें चाहिए एक है आर्मर स्टैंड स्टैंड और दूसरे उसके कपड़े। देखो ये रहा आर्मर स्टैंड कैरी का। फटाफट से आर्मर स्टैंड को उठा लेता हूं। यह मेरे काम आएगा। आजा बेटा आर्मर स्टैंड। क्या बात है? और इसके अंदर रखे हैं कैरी के कपड़े। ये देखो गाइस कितने सारे कैरी के कपड़े रखे हुए हैं। लेकिन अपने को सिर्फ एक दो चाहिए। अब जाता हूं फटाफट से। और बस आप देखो गाइस मैं क्या करता हूं। कैरी को मैं निकाल के रहूंगा किसी भी हालत में। चलो वापस मैं आ चुका हूं प्रजन के पास। यहां पर बस मुझे रखना है आर्मर स्टैंड। उसके ऊपर लगाना है कैरी का हेड। बस यह देखो। और यह है कैरी के कपड़े। इसको बस मुझे आर्मर स्टैंड के ऊपर डालना है। चलो फटाफट से डाल देता हूं। जा। ये देखो कैरी का पुतला बन गया यहां पर। होना मिस्टर दूरबीन दिमाग है ना मेरे में गाइस। क्यों? अब बस मुझे इसको लेना है अपनी बोतल में। ओके ये बोतल में आ चुका है। अभी बोतल को फटाफट से फेंक देता हूं मैं। कैरी टेंशन मत लो बस आ रहा हूं मैं। ये लो लगा दो इसको। अरे एक सेकंड ये क्या आया? रुको फटाफट से देखता हूं इसको। दूरबीन क्या है ये? अरे इसको लगा दो बस कहीं पे भी। चलो ठीक है। इसको मैं यहां पर लगा देता हूं। लगा दी मैंने। अरे बाप रे ये तो मेरा पुतला है। बहुत बढ़िया कैरी। तुमने अच्छा खा पुतला लगाकर। अबे एक काम करो कहीं पर छुप जाओ। जैसे ही चोरबीन आएगा वैसे ही भाग जाना। अच्छा मतलब अपन उसको धोखा देने वाले हैं पुतले की मदद से। क्या बात है दूरबीन सही आईडिया है। एक काम करता हूं। जल्दी से बेड के ऊपर चढ़ जाता हूं मैं स्पीड में। ओके क्या बात है? टॉप पे आ चुका हूं। अब एक काम करता हूं। यहां पर खड़े हो जाता हूं। सही है। सही है। अब यहां पर मैं छुपा रहूंगा और जैसे ही वो चूर-बीन आएगा वैसे ही निकल जाऊंगा। चलो मेरा प्यारा कैरीन तुम्हारे खाने का टाइम हो गया है। वाओ कैरी पीछे से कितना सही दिखता है। बहुत बढ़िया। चलो फटाफट से इसको खाना खिला देता हूं। अपने हाथों से खाना खिलाऊंगा। ओके। तो गाइस वो अंदर आने वाला है। वो देखो अंदर आ चुका है। चलो कैरी खाना खा लो। इसी टाइम में कहीं फटाफट से निकल जाता हूं चुपचाप से। चलो क्या बात है? लॉक कर दो। अरे क्या हुआ ये? दो-दो कैरी। अरे बाप रे बेटा देखा। क्यों? उल्लू बनाया ना? अरे मतलब ये कैरी का पुतला है क्या? हां वो कैरी का पुतला है। चलो गाइस मैं तो बाहर निकल आया। दूरबीन ने क्या मस्त आईडिया लगाया। अब जल्दी से बाहर निकलता हूं। फटाफट से बाहर निकल जाता हूं यहां से किसी भी हालत में। अरे बाप रे कितना बड़ा घर है इसका। ये। ये सब क्या है ये? इसने यहां पर इतना सारा खाना बना के रखा है। लगता है इसने सब मेरे लिए बना के रखा है ये सब। भाई मुझे इतना प्यार नहीं चाहिए। ये सब क्या है ये? चलो मैं तो फटाफट से भागने की कोशिश करता हूं। कहां जाऊं मैं? मुझे नहीं समझ में आ रहा है। अरे बाप रे रास्ता बंद है यहां से तो यार नहीं वो बाहर निकल के आ जाएगा। आ चुका हूं मैं चेरी। मुझसे भागने की कोशिश चालू थी तुम्हारी। हैं? नहीं यार शूरबीन तुझसे नहीं भागना चाह रहा हूं मैं। मैं तो यार इसलिए यहां पर आया हूं क्योंकि मैं तेरे साथ खाना खाना चाहता हूं। वाओ तुम मेरे साथ कैंडल लाइट डिनर करना चाहते हो। तो चलो आ जाओ अपन मिलके करते हैं। बहुत प्यार आ रहा है तुम पे तो। थैंक यू मेरे बारे में इतना सोचने के लिए। यार मैं क्या करूं? मजबूरी है मेरी। चल आजा यहां पर बैठ के अपन करते हैं आराम से कैंडल लाइट डिनर। छी यार मुझे किसके साथ करना पड़ रहा है यार? यार इसको हटाओ। मेरे को तेरी शकल नहीं दिख रही। हां हां हटा दो हटा दो कोई दिक्कत नहीं है। रुको तुम्हारे लिए खाना लेके आता हूं मैं कैरी। अच्छा अच्छा एकदम टेस्टी-टेस्टी। हां लेके आ लेके आ। यार कुछ तो दिमाग लगाना पड़ेगा इससे छुटकारा पाने के लिए। ये लो कैरी बन चुका है खाना। एक तुम खाओ एक मैं खाता हूं। यार ये क्या है? यह है टेस्टी-टेस्टी कपकेक और साथ में डुक्कर का दूध। यार ढुक्कर का दूध कौन पीता है? छी मुझे नहीं पीना। अरे पियो बहुत मजा आएगा। बहुत अगर तुम नहीं पिए ना तो तुमको फिर से जेल में डाल दूंगा। अरे सॉरी भाई सॉरी। पीता हूं पीता हूं। रुक जा रुक जा। लेकिन थोड़ी मुझे सांस तो लेने दे। और आप बिल्कुल आराम से सांस लो। यार इससे मैं छुटकारा कैसे पाऊं? नहीं समझ में आ रहा बिल्कुल भी। एक सेकंड गाइस आईडिया एक काम करता हूं। मैं टीवी के अंदर अपनी वीडियोस चला देता हूं। फिर इसका कंसंट्रेशन टीवी की तरफ चले जाएगा। चलो यही करता हूं। ओ भाई तेरे को मेरी वीडियो देखनी है क्या? अरे हां हां मेरे को देखनी है देखनी है। प्लीज दिखा दो यार। कोई बढ़िया सी वीडियो दिखा दो। रुक जा एक काम करता हूं। फटाफट से टीवी पे लगा देता हूं। चलो जल्दी से मैं लगा देता हूं टीवी पे। ओके। तो देखो मैंने अपनी वीडियो चला दी है। बहुत बढ़िया। अब मैं यही देखता रहूंगा। बस तुम कहीं जाना मत कह रही मुझे छोड़ के कभी भी। छी यार मुझे इसका प्यार बिल्कुल नहीं चाहिए। अब मैं क्या करूं? चलो अभी तो इसका ध्यान टीवी पे है। यहां से चुपचाप से निकलने की कोशिश करता हूं। लेकिन मुझे रास्ता तो मिला ही नहीं था यहां पर। कहीं तो होगा रास्ता। और एक सेकंड देखो। अच्छा नीचे जा रहा है रास्ता। ओके फाइनली मिल गया। अरे यार ये कहां आ गया मैं? छी यार। यार मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि यहां पर इतने सारे चेस्ट क्यों रखे हुए हैं। अरे कैरी यहां देखो दूरबीन तू यहां पर भी आ गया। अरे तो मैं तुम्हारा पीछा नहीं छोडूंगा जब तक तुमको बाहर नहीं निकालूंगा मैं। यार यह प्रजन बहुत ही बड़ा है। यहां से तुमको नीचे जाना पड़ेगा निकलने के लिए। अच्छा ऐसा क्या? लेकिन कैरी पहले तुमको उससे बचना पड़ेगा। वो पागल है चोरबिन। हां तू सही बोल रहा है यार। यार अभी वो मेरी वीडियो एंजॉय कर रहा है और वो मेरे साथ खाना खाना चाहता है। अरे मत खाना खाना उसके साथ वरना वो तुम्हारा दीवाना हो जाएगा दीवाना। एक काम करो उसके खाने में स्लीपिंग पोर्शन मिला दो स्लीपिंग पोर्शन। या लेकिन मुझे स्लीपिंग पोशन नहीं बनाना आता। अरे इधर खड़ा हो ना मैं बताता हूं ना। एक काम करो फटाफट से आलू लो एक मछली लो और पानी में डाल दो। बन जाता है। अबे क्या बात कर रहा है? सही में। अरे हां सही बोल रहा हूं। विलजर को आलू और मछली से बहुत ज्यादा नींद आती है। चलो ठीक है। तू ऐसा बोल रहा था मैं करके देखता हूं। लेकिन मुझे कहां मिलेगा यार? ये क्या है? पता नहीं ये तो नेदर ब्रिक है। ये क्या है? पोटैटो। आलू चाहिए ना आलू? हां हां आलू चाहिए। कौन सा है यार? मुझे ये मिल गया। पजनस पोटैटो। चलो ठीक है काम हो जाएगा। ओके गाइस मुझे पोटैटो तो मिल गया है। अब बस मुझे ढूंढना है मछली। कहां मिलेगी मछली यार? ये क्या है? अरे बाप रे इसने बलून भी रख रखा था मेरे लिए क्या? छी यार मुझे नहीं चाहिए पिंक बलून। लेकिन एक काम करता हूं इसको रख लेता हूं। जरूरत पड़ सकती है उसकी भी। बाकी यहां पर क्या है? वो मछली मुझे फाइनली मछली मिल गई। अब जल्दी से इसको पानी में डालो। यार मुझे पानी भी तो चाहिए उसके लिए फिर। कहां मिलेगा पानी? एक सेकंड। यहां पर गाइज़ मुझे एक बोतल मिल चुकी है। फटाफट से इसको भी उठा लेता हूं। ये काम आएगी। अब बस मुझे पानी चाहिए। यार पानी नहीं मिल रहा मुझे बिल्कुल भी। एक सेकंड इसके अंदर डोर है। चलो इसको रख लेता हूं। क्या मालूम कहां आ जाए? यार दूरबीन पानी नहीं मिला। एक काम करो मैं वहां जाऊं ऊपर। वहां पर एक जगह है। वहां तुम्हें पानी मिल जाएगा। ठीक है। फटाफट से गाइस ऊपर जाता हूं स्पीड में। ये देखो गाइस यहां पर बैठ के देखो टीवी देख रहा है अभी भी ये। चलो चुपचाप से इसके साइड से निकलते हैं। यार मुझे पानी चाहिए। पानी पानी कहां मिलेगा? यहां पर तो कहीं भी पानी नहीं है। एक सेकंड यहां पर एक और डोर है। फटाफट से इसको खोलता हूं। ओ शिट। अच्छा यहां पर ये फार्मिंग करता है। यार इसने सबको जेल के अंदर ही बना रखा है। चलो मुझे पानी मिल चुका है। अबे काम करता हूं फटाफट से। पोर्टल के अंदर पानी भरता हूं और बस मुझे इसको फेंकना है। और फिर मुझे ये फेंकना है आलू। और यह फेंकनी मछली। अब देखिए देखो पोशन बन गया। स्लीपिंग पोर्शन। ये हुई ना बात। अब जाके फटाफट से उसके खाने के अंदर मार देता हूं। अभी भी बैठ के मस्त टीवी देख रहा है। बहुत बढ़िया। बहुत बढ़िया। ये रहा इसका खाना। जल्दी से इस पे मार देता हूं। ये ले। क्या बात है गाइस? देखो उसका रंग चेंज हो गया। ये हुई ना बात। अब जल्दी से बैठ जाता हूं इधर। अरे कह रही तुम कहां गए थे? नहीं नहीं बे मैं तो यहीं बैठा था यार। मैं कहां जाऊंगा? चलो चलो जल्दी से खाना खा लो यार। भूख लगी है मुझे भी। तुम्हारे लिए बनाया मैंने स्पेशल। हां ठीक है। ठीक है। खा लेता हूं इसको फटाफट से। अरे खा लिया मैंने। लेकिन एक सेकंड। मुझे क्या हो रहा है ये? मुझे नींद सी आ रही है। कह रही है नींद सी। अरे बाप रे गाइस ये देखो। ये तो टेबल पे ही सो गया। बाप तो बहुत ज्यादा गहरी नींद में सो चुका है। और फाइनली यहां से मैं भाग पाऊंगा स्पीड में। चलो जल्दी से अपन भागते हैं नीचे स्पीड में। और शायद नीचे भी जाने का रास्ता है। जल्दी से देखता हूं मैं। पता नहीं यार मैं कहां आ गया हूं यार। एक सेकंड यहां पर क्या है? अच्छा गाइस देखो यहां पर पानी है। यहां से शायद मैं निकल सकता हूं। उस साइड चलो फटाफट से निकलते हैं। अरे बाप रे लेजर यार पानी की इस साइड हूं तो मुझे लेजर नहीं दिख रही। लेकिन यहां लेजर दिख रही है। अभी लेजर से कैसे निकलूं मैं? चलो फटाफट से निकलने की कोशिश करता हूं। एकदम आहिस्ता-आहिस्ता निकलना पड़ेगा ताकि लेजर से मैं टच ना हो पाऊं बिल्कुल भी। क्या यार? शिट शिट शिट। मेरी वो जा रही है ऑक्सीजन। जल्दी से डोर लगाता हूं। डोर खोलो। ओ भाई अच्छा भाई डोर मैं लेके आ गया था साथ में। लेकिन यहां पर लेजर है। अभी लेजर से कैसे बच के जाऊं मैं? मेरे को नहीं समझ में आ रहा। चलो अब सांस आ चुकी है। जल्दी से वहां से निकलने की कोशिश करता हूं। चलो मैं निकलता हूं। अरे शिट लेजर टच हो गई। अरे ये क्या हुआ? मैं तो टपक गया। अरे बाप रे मैं फिर से जेल के अंदर आ गया। कैसे लेकिन यार अच्छा क्या रे? भागने की कोशिश थी तुम्हारी। लेकिन नहीं भाग पाओगे। मैंने तुम्हारा स्पॉन पॉइंट यहीं सेट कर दिया। इधर ही। यार मेरा स्पॉन पॉइंट इसने यहीं सेट कर दिया। नहीं यार। यार प्लीज मुझे निकाल दे यार। प्लीज मुझे निकाल दे। नहीं तुमने मुझे धोखा दिया है। तुमको मैं सजा दूंगा इसकी। अब मैं तुमको चैन से बांधकर हमेशा हमेशा के लिए फ्रीज करने वाला हूं ताकि तुम नहीं भाग सको और हमेशा मेरे साथ ही रहो। मतलब मैं समझा नहीं यार अभी क्या करने वाला है? बेटा कैरी मैं अब तुम्हारा फैन नहीं रहा बिल्कुल भी। अब मैं तुम्हें अपना बंदी बना के रखूंगा हमेशा के लिए। तुमने मुझे धोखा दिया है। ये जो टैटू तुम्हारा बनाया है ना पूरा का पूरा मैं हटा रहा हूं। नहीं चाहिए तुम्हारा टैटू। हटा रहा हूं मैं ये। अब मैं तुम्हारा खात्मा कर दूंगा कैरी और तुमको हमेशा के लिए बंदी बना दूंगा। आ जाओ चलो। अरे नहीं क्या कर रहा है ये? अरे बाप रे तूने क्या कर दिया ये? मुझे कहां लेके जा रहा है? अब तो तुम गए कैरी तुम्हारी वाट लगा दूंगा। तुमको हमेशा हमेशा के लिए मैं जमा दूंगा। अरे गाइस ये तो पागल हो चुका है। मुझे फ्रिज में डालने जा रहा है। प्लीज नहीं नहीं नहीं। अरे यार कहां फेंक दिया मुझे? शिट यार मुझे यहां पर बांध दिया। मुझे यहां पर बहुत ज्यादा ठंड लगेगी अब। अब मैं क्या करूं? बाप रे मुझे कहां फेंक दिया बांध के यार? ऊपर से गाइज़ इतनी ज्यादा ठंड लग रही है। मैं आपको क्या बताऊं? प्लीज कोई मेरी मदद करो। यार कोई है क्या? ओ दूरबीन हां मैं यहीं हूं। कह रही है टेंशन मत लो। मैं तुमको देख रहा हूं चारों तरफ से। टेंशन मत लो यार। कुछ कर। मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही है। शायद मैं यहां पर जम के मर जाऊं। रुको एक काम करता हूं। नीचे से आग लगा देता हूं। हां जल्दी से आग लगा दे ताकि मुझे गर्मी मिले। यह बर्फ पिघल जाएगी तो मजा आ जाएगा। जल्दी से दूरबीन कुछ कर। यहां की बर्फ को पिघला। मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही है यार। एक सेकंड गाइस वो देखो। वहां पर एक गैप है। वहां से मैं निकल सकता हूं। कभी ये बर्फ पिघल गई ना तो यहां पर पानी भर जाएगा। फिर इज़ली मैं वहां से निकल पाऊंगा। चलो मैंने यहां पर आग लगा दी है। ऊपर कह रही है। तो की गर्मी से ऊपर की बर्फ पिघल जाएगी। यार जेल में मैं अंदर जा ही नहीं पा रहा हूं। अब पता नहीं कौन सी सीमेंट से उसने बना रखी है ये दीवारें। क्या बात है बहुत बढ़िया दूरबीन? अंदर धुआं आ रहा है। मतलब अब जल्दी ये बर्फ पिघल जाएगी। ये हुई ना बात। मुझे थोड़ी-थोड़ी गर्मी भी फील हो रही है। बहुत बढ़िया बहुत बढ़िया। ओ क्या बात है? पूरा का पूरा बर्फ पानी हो गया। सही है। सही है। चलो गाइस फटाफट से ऊपर आ जाता हूं मैं। बाप रे बहुत ज्यादा मुश्किल है भाई तैरना यार। ऐसे तो मुझे यहां से किसी भी हाल में निकलना पड़ेगा क्योंकि वाटर का लेवल बढ़ते जा रहा है। वरना ऐसा नहीं है कि मैं यहीं डूब के मर जाऊं। चलो गाइस पूरी की पूरी बर्फ पिघल चुकी है। कह रहा है जल्दी से निकल जाओ बाहर। हां, निकलने की कोशिश कर रहा हूं मैं यार। लेकिन निकल नहीं पा रहा हूं। चलो गाइस फटाफट से यहां से निकल जाते हैं। ओके गैप से मैं निकल गया फाइनली। चलो जल्दी से नीचे आ जाता हूं। भाई बच गया मैं फाइनली बच गया। चलो मैं बाहर तो निकल गया हूं। लेकिन एक सेकंड ये क्या किया उसने? लगता है गाइस अब मुझे वो पसंद नहीं करता और मुझे मारना चाहता है। बाप रे पहले तो गाइस मैं खुद को यहां से आजाद करता हूं। वो देखो उधर चाकू रखे हुए हैं। फटाफट से चाकू से। अपनी जंजीरें काट लेता हूं। ओके यहां पर चाकू रखे हुए हैं। फटाफट से जल्दी से अपनी जंजीरें काट लेता हूं मैं स्पीड में। चलो। चलो गाइस मैं आजाद हो गया हूं फाइनली। अब मैं किस साइड जाऊं यार? उस साइड तो जेल है। इस साइड भी जा नहीं सकते क्योंकि यहां पर लेजर थी। अब बस एक रास्ता बचा है जो है ये। यहां पर ही छुप जाता हूं। चलो लेकिन यार ये तो बहुत खुली खुली जगह है। यहां पर मैं अगर छुपूंगा तो मुझे ढूंढ लेगा। मैं क्या कर सकता हूं इधर? ये देखो गाइस यहां पर चेस्ट है। फटाफट से देखता हूं इसके अंदर क्या है? बोन मील इससे मैं कुछ कर सकता हूं क्या? हां गाइस इससे मैं एक चीज कर सकता हूं। फटाफट से पहले मैं इसको तो अपनी इन्वेंटरी के अंदर रख लेता हूं। चलो फटाफट से सब कुछ रख लेता हूं मैं। ओके। अब एक काम करता हूं। ये गेट के वहां पेड़ उगा देता हूं। स्पीड में इधर हर जगह पेड़ उगा दूंगा और फिर ये पेड़ों के बीच में मैं छुप जाऊंगा ताकि वो मुझे ढूंढ नहीं पाए। है ना कमाल का आईडिया? और जब तक दूर मुझे यहां से निकालने का रास्ता नहीं ढूंढ लेता। यहां पर ही छुपा रहूंगा। चलो गाइस मैं सबसे पहले गेट के वहां के पेड़ उगा देता हूं स्पीड में। उक जाओ उठ उक जाओ जल्दी से। गाइस यहां पर बड़े-बड़े पेड़ उग जाएंगे ना तो गेट खुल ही नहीं पाएगा फिर। यह हुई ना बात। ओ देखो पेड़ उग गए। बहुत बढ़िया। पूरा का पूरा डोर ही लॉक हो गया। अब बस मुझे यहां पर थोड़े बहुत पेड़ उगाने हैं। अब मैं इस पूरे एरिया के अंदर बड़े-बड़े पेड़ उगा दूंगा। फिर उसके अंदर छुप जाऊंगा। गाइस मेरा हर जगह बोन मील मार दिया है। अब देखो धीरे-धीरे पेड़ उग जाएंगे। देखो पेड़ उगनाने चालू हो चुके हैं। मुझे थोड़ा बच के रहना पड़ेगा। एक काम करता हूं। एक पेड़ के अंदर अपना बेस बना के छुप जाता हूं स्पीड में। यार क्या खतरनाक दिमाग लगाया मैंने। वो मुझे ढूंढ ही नहीं पाएगा। चलो यहां पर छुप जाता हूं इधर-अंदर। अब गाइज़ मैं यहीं छुप के बैठा रहूंगा। देखो गाइज़ यहां पर मैंने अच्छे खासे पेड़ उगा दिए हैं और मैं बहुत बढ़िया तरीके से यहां पर छुप चुका हूं। अब कोई टेंशन वाली बात नहीं। वो मुझे ढूंढ ही नहीं पाएगा। अब मैं बिल्कुल भी कैरी का फैन नहीं रहा। मैं अब खुद का फैन बन चुका हूं। कैरी मुर्दाबाद कैरी कैरी मुर्दाबाद। अरे लेकिन एक सेकंड ये पानी कहां से बह रहा है? इतना गंदा। रुको देखता हूं फटाफट से। यह पानी यहां से क्यों निकल रहा है? इसके पीछे तो बर्फ जमी हुई थी। चलो जल्दी से फ्रिज को हटा के देखता हूं यहां से। कुछ तो गड़बड़ लग रही है मुझे। दया जाके अंदर देखना पड़ेगा। कैरी कहां पर है? अरे कैरी भाग चुका है। नहीं। रुको यार कैरी को ढूंढना पड़ेगा। कैरी बेटा वेयर आर यू? यार गाइज़ मुझे वो ढूंढ रहा है लेकिन उसको क्या मालूम है कि मैं तो यहां बैठा हूं। भाई मैं यहां पर नहीं हूं। ढूंढते रह ढूंढते रहे। क्या मस्त दिमाग लगाया मैंने यार। यार ये कहां भाग गया कैरी? रुको जल्दी से ढूंढता हूं इसको। मुझे लगता है इसके पीछे होगा वो। ओके गेट खोलता हूं फटाफट से। हैं? एक सेकंड। यहां पर पेड़ कैसे लग गया? लगता है कैरी ने कुछ तो गड़बड़ करी है। काम करता हूं। यहां पर पूरी आग लगा देता हूं। ये लो आग लगा दी। एक सेकंड गाइस। यार शिट। उसने आग लगा दी। नहीं यार। ऐसे तो यहां पर जितने पेड़ हैं वो सब जल जाएंगे। और हो सकता है मैं भी जल जाऊं। बाप रे यहां पर आग लग रही है। मुझे फटाफट से निकलना पड़ेगा यहां से। लेकिन कहां से भागूं मैं? यार मुझे ऐसे भागना पड़ेगा। मैं कैसे भागूं? क्या रे? कहां जाओगे भाग के? अब तो तुम गए। यार प्लीज मुझे छोड़ दे यार। प्लीज। तू मेरे पीछे पागल क्यों हो रखा है? मैं तुम्हारे पीछे पहले पागल था। लेकिन अब मैं संग क्यों हो चुका हूं और तुमको मार के खत्म कर दूंगा। चलो मेरे साथ। अरे नहीं यार मैंने बड़ी मुश्किलों से अपनी जंजीरी तोड़ी थी। इसने फिर से बांध दी। अब ये मेरे साथ क्या करने वाला है? अब तो कह रही है तुम गए। जाओ खत्म। अरे नहीं नहीं मत कर मत कर अरे यार कोई मुझे बचाओ ऐसे तो मैं लावा में गिर जाऊंगा दूरबीन मदद कर मदद अरे यार कैरी के साथ क्या हो रहा है मैं नहीं देख पा रहा हूं मैं कैसे देखूं और एक सेकंड आईडिया मेरे पास ड्रोन है फटाफट से ड्रोन अंदर भेजता हूं देख के आता हूं कि कैरी क्या कर रहा है डिटेक्टिव हमेशा अपने पास एक ड्रोन रखता है जल्दी से इसको चालू करता हूं चालू हो जा चलो ड्रोन उड़ने लग चुका है अब फटाफट से इसको भेजता हूं अंदर चलो मेरा ड्रोन रेडी हो चुका है और वाओ कितना हैंडसम दिखता हूं मैं चलो फटाफट से इसको अंदर लेके जाता हूं मैं स्पीड में चलो मैं अंदर आ चुका हूं मैं अब फटाफट से देखता हूं कि कैरी के साथ क्या हो रहा है। कैरी मेरे दोस्त कहां पर है तू? अरे बाप रे हर जगह कैरी के देखो पोस्टर लग चुके हैं। अरे शिट नहीं कैरी का तो यहां पर खात्मा होने वाला है। क्या करूं मैं वो समझ में नहीं आ रहा। बेचारा कैरी वो तो बहुत ज्यादा परेशानी में है। मेरा अब दिमाग खराब हो रहा है। मैं अब अपना डेंजरस रूप लेने वाला हूं। मैंने दो साल आर्मी में भी ट्रेनिंग करी है। मेरे पास एक बहुत बड़ा टैंकर है। अब वो हिला के सीधा ये प्रजनन को ही फोड़ दूंगा और कैरी को बचा लूंगा। चलो दूरबीन आर्मी मैन इज रेडी। अब बताता हूं मैं उसको। वो चुरबीन को वाट लगा दूंगा। फीलिंग अ प्राउड इंडियन आर्मी। चलो चलो फोड़ देते हैं इसका पूरा जेल। चलो अंदर बैठ चुका हूं मैं। मैं वाट लगाने वाला हूं। कैरी में आ रहा हूं तुम्हें बचाने के लिए। चलो अब मैं यहां पर मिसाइल छोडूंगा जिससे ये पूरा का पूरा बेस तबाह हो जाएगा। ये लो खत्म कर दूंगा सब कुछ। ये लो एक सेकंड गाइस। ये कौन आ गया टैंकर लेके? अरे बाप रे ये कौन आ गया? शिट। मैं आ चुका हूं दूरबीन। अब तू खत्म। ये ले मार दे दूर इसको खत्म कर दे बहुत बढ़िया चलो फटाफट से मैं यहां से निकल जाता हूं भागो भागो स्ट भागो मैं आ चुका हूं तुमको बचाने कैरी चलो मेरे साथ चल फटाफट से मेरी चैन खोल दे हां रुको खोलता हूं देखो ये रही मेरे पास स्पेशल कैंची खोल देता हूं खुल जा चल दूरबिन भागते हैं यहां से सही दूरबीन ने तो मेरा दिमाग खराब कर दिया था देखो कैसे पड़ा हुआ है इधर चलो क्या रे इसका तो काम तमाम हो गया अब निकलते हैं यहां से सही है यार इसलिए बोलते हैं कि दूरबीन बदमाश से पंगा नहीं लेना चाहिए हैं अरे तो मेरी लाइन है लेकिन चलो मैंने बोल दिया कोई दिक्कत वाली बात नहीं है तो ग फाइनली हम लोग ये चूरबीन बेस से बाहर निकल आए। इसी बात पे अगर आपको वीडियो पसंद आए तो फटाफट से लाइक और सब्सक्राइब मारो। मिलता हूं नेक्स्ट वीडियो में। जब तक के लिए थैंक्स फॉर वाचिंग। [संगीत] लेफ्ट

in this video i got trapped by a crazy fan girl..

Discord join karo :- https://discord.gg/65fWdrGCuK
follow marlo :- https://www.instagram.com/carrydepie?igsh=MWljaWl6aHpqcnVyaQ==
email – carrydepiebusiness@gmail.com

#minecraft
#minecraftsurvivalgameplay
#carrydepie

23 Comments

  1. To carry bhai agar aapane Mera yah baat YouTube mein bataya to main tumko like subscribe share sari chij karunga aur agar aap nahin yah chij nahin batai YouTube mein to fir main aapko dislike kar dunga😊😊😊😊

  2. 🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩🇧🇩

  3. ❤❤❤❤❤❤❤❤❤😂😂😂🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉😢😮😮😮🎉😢😅😮🎉❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣💣💯🚻🚺🚺🚹🛄🛃🚭🚭↗️🚯🚯🛄🚭⬆️☣️☣️☣️☢️

  4. 😢😊😢😊😢😊😢😊😢😊🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻