We Survived 100 Days In Alpha Again In Minecraft.. !

माइनक्राफ्ट अल्फा माइनक्राफ्ट के ओल्डेस्ट और बेस्ट वर्जनंस में से एक। इस वर्जन में एक्सप्लोर करने के लिए ज्यादा स्ट्रक्चर्स या बिल्ड करने के लिए बहुत सारे ब्लॉक्स तो नहीं है लेकिन यह चीज इसे कमजोर नहीं बल्कि खास बनाती है। तो आज हम सर्वाइव करने वाले हैं 1 डेज अल्फा अगेन में। एक बहुत पुराना और सिंपल वर्ल्ड जहां पर ज्यादा फीचर्स तो नहीं है मगर फिर भी यहां बस एक ही लिमिटेशन है और वो है आपकी इमेजिनेशन। [संगीत] तो वर्ल्ड नेम और सीड डाल के हमने अपने वर्ल्ड को क्रिएट कर लिया। एंड हमें काफी अच्छी सीड मिली थी। सबसे पहले हमने आसपास देखा और सब कुछ ना काफी अलग लग रहा था। मतलब हमने पहले भी एक बार अल्फा खेल लिया है और सच बताऊं तो हमें ना यह टेक्सचर्स बहुत पसंद है। मतलब आप ही देखो लीव्स के टेक्सचर्स कितने अच्छे लग रहे हैं और हमारे स्किन में ना काफी अजीब थे। मतलब क्राउच हो के तो ऐसा लग रहा है कि हम शक की नजर से देख रहे हैं। देखो यार कितना मस्त लग रहा है यह। और हां, यह अल्फा माइनक्राफ्ट का एक फीचर है। बग नहीं है यार। बग कोई नहीं बोलेगा। और मैं आपको बता दूं कि यह एक सीरीज होने वाली है जहां पे हम बहुत मजे करेंगे। फिलहाल तो सबसे पहले हम चले गए एक ट्री के ऊपर अपने एरिया को चेक करने और ऊपर चढ़ के जो हमने देखा ना मतलब क्या ही बताऊं। हम ना इतने अच्छे एरिया पे स्पॉन हुए थे कि हमें कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है। सबसे पहले तो यहां पे एक ओक का फॉरेस्ट था जो कि काफी बड़ा था। इस फॉरेस्ट के बीच से एक रिवर जा रहा था एंड पास में एक प्लेेंस एरिया था। तो रात होने से पहले हम उस एरिया पर चलेंगे क्योंकि इस वर्जन में रात ना मजाक नहीं है। एक क्रीपर को फटते हुए देख लोगे ना तो आपकी जान निकल जाएगी। लेकिन फिलहाल तो भाई ने एक चिकन को मार दिया था जिससे हमें थोड़ा खाना और फेदर मिल गया। फिर हमें पास में एक पंपकिन दिख गया। एंड यार यह पहले से ही काफ था। और हमें नहीं पता कि ऐसा क्यों है। लेकिन ना इसको हम पहन भी सकते हैं। वो भी डायरेक्टली। मतलब भाई बड़े अजीब वैरायटी के पंपकिनंस हैं। ऐसे मैंने कभी देखे नहीं है पहले। अब रात होने को आई थी और जल्दी हमें बेड चाहिए थे। तो सामने जितने भी शीप मिले उनको हमने मार दिया और हमें पता चला कि शीप मारने से बस वूल मिलता है। मतलब खाना चाहिए तो दूसरे मॉब्स को मारो। इसके बाद हमने काफी सारे वुड शॉप कर लिए। एंड इसी बीच रात भी हो चुकी थी। तो हमने जल्दी से एक क्राफ्टिंग टेबल एंड दो बेड्स बना लिए। और हम ना कोई भी चीज को ड्रैग नहीं कर पा रहे थे। मतलब इतना इरिटेटिंग था ना क्या बताऊं। लेकिन रात कैसे भी निकल गई और सुबह को हमें एक क्रीपर दिखा जो बहुत अजीब तरह से फटा। और हां इसीलिए हम कह रहे थे कि रात बहुत डेंजरस है। मतलब ऐसे अगर कपर फटता है ना तो किसी की भी जान निकल जाएगी। नेक्स्ट हमने काफी सारे वुड शॉप कर लिए क्योंकि हमें चेस्ट चाहिए थे। और हां एक बात बताना तो भूल ही गया। आप जब भी बेड बनाते हो ना तो वो डायरेक्टली रेड कलर में बनता है। पता नहीं यार ऐसा क्यों होता है। बहुत अजीब है। जो भी हो हमने दो वुडन पिकैक्स बना लिए और चले गए थोड़े बहुत कोबलस्टोन माइन करने। इनफ कोबल स्टोनस माइन करने के बाद हमने स्टोन के टूल्स एंड पिकैक्स बना लिए। एंड अब अपना रियल जर्नी शुरू होता है। वैसे उसके पहले हमने दो चेस्ट बना लिए और अपने खाने को भी स्मेल्ट होने के लिए दे दिया। और जब तक मैं यह सब कर रहा था ना तब तक भाई ने मिस्टर पंपकिन हेड को बना लिया जो कि हमारे पूरे वर्ल्ड का ध्यान रखेगा। अब लगता है हमारा वर्ल्ड काफी सेफ है। इसी बीच अपना खाना खत्म हो गया था एंड हम चले गए खाना कलेक्ट करने। और जैस के अपने आसपास काफी सारे चिकन्स थे तो हमने उनको ही मार दिया। यह सब करते-करते रात हो चुकी थी। एंड सबसे पहला जो काम हमने रात में किया वो था अपने एरिया को लाइट अप करना। और अब होपफुली सोने के टाइम हम क्रीपर्स से सेफ रहेंगे। नेक्स्ट डे सुबह को ना भाई मुझे बहुत शक की नजर से देख रहा था। एंड वो कह रहा था कि उसे आयरन चाहिए। और यह बात मुझे भी सही लगी। एंड इसलिए हम चले गए आयरन माइनिंग करने। और हमें ना रॉ आयरन के बदले आयरन के ओर मिल रहे थे जो कि काफी अजीब लग रहा था। और केव्स भी ना काफी छोटी और डिफरेंट थी। और यह ना हमें काफी अच्छा लग रहा है। आयरन माइनिंग करके हम घर वापस आ गए थे। एंड हमने अपने सारे आयरन को स्मेल्ट होने के लिए दे दिया। फिर हमने एक वीट फार्म लगा लिया क्योंकि हम बस चिकन्स के ऊपर भरोसा नहीं कर सकते। नेक्स्ट डे हमें पता चला कि हम इस वर्जन में शील्ड तो नहीं बना सकते लेकिन ना हम स्वॉर्ड से ही ब्लॉक कर सकते हैं। और भाई को ना घर बनाने के लिए काफी अच्छा जगह मिल गया। लेकिन उसके लिए हमें काफी सारे वुड चाहिए होंगे। तो पूरे एरिया को लाइट अप करने के बाद हम चले गए काफी सारे वुड शॉप करने। और वुड का भी टेक्सचर ना काफी यूनिक था। मतलब सच बताऊं तो हमें इस वर्जन में सब कुछ पसंद है। तो हम वुड शॉप करके आ चुके हैं। एंड अपने पास काफी सारे वुड हैं। और जैसे कि हमारे आयरन भी स्मेल्ट हो चुके थे तो हमने आयरन के टूल्स भी बना लिए। और हां बस हम शील्ड नहीं बना पाए। वो एक प्रॉब्लम है। बाकी सब कुछ ठीक है। हे तो हमने पूरे एरिया को क्लीन कर लिया है। एंड यह काफी अच्छा लग रहा है। अब हमें बस यहां पे घर बनाना शुरू करना है। लेकिन उसके लिए हमें एक बेस चाहिए होगा। और जैसे कि इसमें काफी टाइम लगने वाला है। तो ओके तो अपना बेस बन चुका है और यह ना ठीक-ठाक लग रहा है। वैसे यह तो आपको पता ही होगा कि हमारे पास बिल्ड करने के लिए ज्यादा ब्लॉक के ऑप्शंस नहीं है। और फिलहाल तो हमारे पास बस ओक और कोबलस्टोन ही है। तो हमें नहीं पता यह घर कैसा होने वाला है। फाइनली पूरे अपने बिल्डिंग स्किल्स को लगाने के बाद यह घर कंप्लीट हो चुका था। नहीं मैं झूठ बोल रहा था। यह घर अभी भी कंप्लीट नहीं हुआ है। ऊपर वाला फ्लोर करना बाकी है। लेकिन जितना भी हुआ है ना हमें तो काफी अच्छा लग रहा है। और बाहर में इतनी जोर से बारिश हो रही है। तो यार जैसा भी हो अपने पास एटलीस्ट एक घर तो है। अरे यार यहां पे एक डर्ट छूट गया। हमारे सेकंड फ्लोर में एक बालकनी है जिससे हम अपने पूरे एरिया को देख सकते हैं। लेकिन फिलहाल रात हो चुकी थी और काफी ज्यादा बारिश हो रही थी तो हम सोने के लिए चले गए। नेक्स्ट डे जब भाई वुड कलेक्ट करने जा रहा था तो उसको एक बहुत अजीब चीज दिखी और जैसे कि आप इसके चेहरे को देख के समझ सकते हो कि इसे ना काफी अच्छा सामान मिला है। तो मैं इसके पीछे चला गया एंड मुझे ना एक डेजर्ट विलेज दिखा जो कि बहुत ऑसम है। यह विलेज तो बहुत अजीब सा था लेकिन विलेजर्स दिखने में सेम थे। और भाई सारे विलेजर्स नल्ले जैसे दिख रहे थे लेकिन यार एक्चुअली में वो काम कर रहे थे। और हां कोई भी विलेजर का नाम नहीं था। सारे विलजर विलजर ही थे। फिर हमें एक ब्लैक स्मिथ का घर मिला एंड उसमें दो आयरन के चेस्ट प्लेट थे और यह ना काफी काम में आने वाले हैं। शायद वो ब्लैक स्मिथ भी यही चाहता था कि हम उसके आर्मर ले लें। और हमें स्मूथ स्टोन स्लैब मिला जिसका एक्चुअली में नाम स्टोन स्लैब था। बहुत अजीब है यार। नेक्स्ट हम चले गए एक लाइब्रेरियन के घर एंड इसके घर से हमने सारे बुकशेफ्स को लूट लिया। मतलब कलेक्ट कर लिया। और एक बात ना बहुत अजीब थी। कोई भी विलजर के घर में बेड ही नहीं था। पता नहीं रात को यह कैसे सोते हैं। लेकिन हमारे घर में तो बेड था ना एंड इसलिए हम रात को सो गए। नेक्स्ट डे मैंने देखा कि भाई ने ना पूरे घर को कंप्लीट कर लिया है जो कि काफी अच्छा लग रहा है। और इसका एक नाम भी है ओकलैंड्स। और अब से हम क्या करेंगे ना कि इस वर्ल्ड में हम जो भी बिल्ड्स बनाएंगे उसको हम एक नाम देंगे। मतलब हर बिल्ड हमारे लिए बहुत खास है लेकिन नाम देके उसे हम और खास बना सकते हैं। अब ना हमें एक माइन चाहिए था क्योंकि हमारे पास आयरन नहीं थे आयरन आर्मर बनाने के लिए और ऑब्वियसली केव माइनिंग बहुत डेंजरस था एंड इसलिए हमने माइन बनाना शुरू कर दिया। वैसे अपना माइन कंप्लीट हो चुका था जिसका नाम था मिनी माइंस। वैसे इसका नाम मुझे माइनी माइंस रखना था लेकिन जैस की मैं स्पेलिंग में बहुत कमजोर हूं तो मैंने इसको मिनी माइंस कर दिया। माइनिंग करते-करते ना भाई को एक डंजन मिल गया। और यह काफी अच्छा हुआ क्योंकि इंचंटमेंट करने के लिए हमें नॉर्मल से बहुत ज्यादा लेवल्स चाहिए। और ऐसा क्यों है वो आपको बाद में पता चल जाएगा। फिलहाल तो हम डंजन के अंदर चले गए। उसको लाइट अप कर दिया। एंड सारे ज़ॉम्बीज़ को हमने मार दिया। फिर हमने इसके चेस्ट को चेक कर लिया जहां पर हमें सैडल और कोकोआ बींस मिल गए। लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट था इस केव के अंदर बहुत सारे आयरन एंड कोल्स जिसको हमने जल्दी से माइन कर लिया। और हां, मैं आपको पहले ही बता दूं कि अभी तक हॉर्सेज नहीं आए हैं। एंड इसीलिए इस सैडल का कोई काम नहीं है। काफी देर तक माइनिंग करने के बाद हम अपने घर चले गए एंड सारे आयरन को स्मेल्ट होने के लिए दे दिया। और इसी बीच हमने एक फिशिंग रड भी बना लिया जिससे हम बाद में फिशिंग करने वाले हैं। और यह तो कुछ भी नहीं है। भाई ने ना एक डस्टबिन भी बना लिया। मतलब देख रहे हो हमने कितना प्रोग्रेस कर लिया। थोड़ी देर के बाद अपना सारा आयरन स्मेल्ट हो चुका था जिसको हमने कलेक्ट कर लिया एंड अपने लिए सारे आयरन के आर्मर्स एंड टूल्स बना लिए। वैसे टूल्स हमें दोबारा बनाने पड़े क्योंकि पहले वाले टूल्स टूट चुके हैं। लेकिन अब अपने पास आयरन का आर्मर भी था जो कि बहुत ही अच्छा लग रहा था। एंड अब होपफुली हम केव माइनिंग के वक्त मर नहीं जाएंगे। फिर पता नहीं क्यों मैं और भाई खेलने लगे। हां मतलब स्वॉर्ड से ब्लॉक करना बहुत अच्छा लग रहा था हमें। अब जैसे कि हमारे पास आयरन का आर्मर था तो हम चले गए अपने एरिया को एक्सप्लोर करने के लिए और रास्ते में ना हमें काफी अजीब चीजें मिली। जैसे कि एक बहुत बड़ा क्लिफ मिला जिसमें बहुत ज्यादा ही शैडोस थी। लेकिन यही सब ना माइनक्राफ्ट के पुराने वर्जनंस को नए वर्जनंस से डिफरेंट बनाती है। फिर हम इसे एक्सप्लोर कर ही रहे थे कि पास में हमें एक स्वम बायोम मिल गया और यहां के ट्रीज ना बहुत अजीब से थे। अब हमें पानी के उस पार जाना था एंड उसके लिए हमने एक बोट तो बनाया लेकिन बोट ना कितना डिफरेंट था। मतलब पहली बात तो यह दिखने में ही बहुत अजीब सा था। दूसरी बात यह अपने आप ही चल रहा था और इसे चलाना ना बहुत ज्यादा डिफिकल्ट था। लेकिन कैसे भी करके हमने नदी को पार किया और जहां-जहां हम घूम रहे थे ना वहां वहां हम ऐसे टावर्स बना ले रहे थे। इससे हमें पता चलेगा कि कहां हम पहले ही घूम चुके हैं। देख रहे हो कितना दिमाग है अपने पास। फिर मैं बोट की मदद से और आगे जा रहा था। लेकिन भाई ने मेरे बोट को टक्कर मार दिया और वो टूट गया। मतलब लिटरली एक बोट मेरे सामने टूट गया। यार यह बोट ना बहुत अजीब है। फिर दोबारा से न्यू बोट बना के हमने थोड़ी बहुत ट्रैवलिंग की एंड हमें एक टाई का बायोम दिख गया। यहां पे काफी सारी स्नो और स्प्रूज वुड था। तो जल्दी से हमने इनको कलेक्ट कर लिया। और स्नो बॉल फेंकने का जो साउंड था ना वो बहुत ही अजीब था। एंड इसी बीच भाई केव के अंदर गया। आयरन माइन किया एंड उससे एक शेर बना के उसने वाइंस कलेक्ट कर लिए। फिर हम जब घर आ रहे थे तो मैंने एक स्नोमैन बनाया एंड उसका नाम मैंने फ्रेड रख लिया और फिलहाल हम फ्रेड को ले नहीं जा सकते थे तो इसको लेने हम दोबारा आएंगे तब तक यही वेट करना फ्रेड थोड़ी देर चलने के बाद हमें अपना घर दिख रहा था जो कि दूर से ना काफी अच्छा लग रहा है एंड घर आने के बाद सबसे पहले हमने अपने सारे सामान को चेस्ट में रख दिया और मैं चला गया फ्रेट को वापस लेने लेकिन वहां जाके मुझे यह पता चला कि फ्रेट तो वहां पे था ही नहीं। मुझे बस चार स्नो बॉल्स मिले और फ्रेट कभी मिला ही नहीं। पास में मुझे थोड़े कााउस एंड शीप्स दिख रहे थे जिनको घर लाके हमने इनको फेंस के अंदर बंद कर दिया। और इनको फीड करवाने के बाद मैंने फ्रेड के लिए एक रेव बना लिया। फिर मैं जब यह सब कर रहा था ना तो वहां यहां पे रास्ता बना रहा था। मतलब फ्रेड यहां पे मर चुका है और इसको कोई फर्क ही नहीं है। और इसको लेके आने के बाद भी यह ग्रास तोड़ने लग रहा था। मतलब लगता है इसको कोई टेंशन ही नहीं है। तो इसके साथ मैं भी चला गया रास्ते को बनाने के लिए। एंड इसके बाद मैंने एक वीट फार्म बना लिया और यह बहुत इंपॉर्टेंट था क्योंकि अपने पास खाने की ना बहुत कमी है। और अब अपने बेसिक काम सब हो चुके हैं। हमारे पास एक स्टार्टर घर है। आयरन का गियर है एंड अपने पास एक वीड फार्म है। और यह जो अपना कोबलस्टोन का पाथ है ना वो हमारे घर को ओशन तक कनेक्ट करता है। और बाद में इसके साइड में हम फार्म्स एंड डिफरेंट बिल्ड्स बनाएंगे जो कि काफी अच्छा लगेगा। फिलहाल तो हमने बोट रखने के लिए एक छोटा सा जगह बना दिया जो कि ना सही लग रहा है। एंड देन हमने पूरे एरिया को लाइट अप कर दिया। नेक्स्ट डे हमें एक दोस्त की जरूरत थी जो कि हमारे पूरे एरिया को प्रोटेक्ट करेगा। मतलब हमारे पास मिस्टर पंपकिन तो है लेकिन बेचारा एक जगह से हिल नहीं सकता। मतलब यह भागने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन शायद इसे भागने में काफी टाइम लगेगा। और इसीलिए हम जा रहे हैं डॉग्स को टेम करने। तो मिस्टर पंपकिन हेड को बाय बोलने के बाद अपने पास वाले फॉरेस्ट में हम चले गए एंड सामने में हमें तीन डॉग्स दिख गए। फिर भाई ने एक डॉग को टेम तो कर लिया लेकिन मैं जब टेम करने जा रहा था ना तो मेरे सारे बोनस खत्म हो गए लेकिन डॉग टेम नहीं हुआ और यार सबसे बुरी बात भाई का डॉग ना मुझे बार-बार मारे जा रहा था। वो तो मैंने उसे एक स्टीक खिलाया तब जाके वो शांत हुआ। अब जस्ट कि मुझे भी एक डॉग चाहिए था तो हम चले गए एक केव के अंदर बोनस कलेक्ट करने और हमें बोनस तो मिले लेकिन हम काफी लकी थे एंड हमें गोल्ड भी मिल गया और यह तो कुछ भी नहीं है क्योंकि थोड़ी देर के बाद हमें डायमंड्स भी मिल गए और अगर आपको पता नहीं तो मैं आपको बता दूं कि इस वर्शन में डायमंड्स मिलना ना बहुत ज्यादा डिफिकल्ट होता है। लेकिन हमें दो डायमंड्स मिल चुके थे जो कि अभी के लिए काफी थे। लेकिन तभी हम रेडस्टोन माइन कर रहे थे और हमें और भी काफी सारे डायमंड्स मिल गए। लगता है आज अपनी किस्मत थोड़ी ज्यादा ही अच्छी चल रही है। इसके बाद हम घर वापस आ गए एंड हमने एक डायमंड का पिकैक्स बना लिया। अब यह ना हमें ऑब्सीडियन माइन करने में बहुत काम में आएगा। लेकिन सबसे पहले हमें अपने डॉग्स को टेम करना था। एंड इसीलिए हम चले गए दोबारा से फॉरेस्ट में। और इस बार फाइनली मैंने भी एक डॉग को टेम कर लिया था। एंड अब अपने पास दो डॉग्स हैं। फिर हमने इनको घर में बिठा दिया। जैसे कि हम जब घर में नहीं रहेंगे ना तो यह हमारे घर को प्रोटेक्ट करेंगे। इसके बाद हम चले गए थोड़े बहुत ऑब्सीडियन माइन करने के लिए क्योंकि हमें एक इंचंटमेंट टेबल बनाना था। और अब आपको समझ में आएगा कि इस वर्जन में इंचैंट करना कितना ज्यादा डिफिकल्ट है। तो हमने जल्दी से एक इंचंटमेंट टेबल बना लिया। थोड़े बहुत बुकशेल्स बना लिए एंड इनको प्लेस कर दिया। फिर हम जब इंचंटमेंट करने जा रहे थे ना तो हमने देखा कि इंचंटमेंट करने के लिए तो लैपिश की जरूरत ही नहीं है। और आप जितनी बार इंचंटमेंट टेबल में अपने टूल्स को रखोगे ना उतनी बार इंचंटमेंट चेंज होती रहेगी। लेकिन आपको क्या इंचंटमेंट मिलेगी वो तो आपको नहीं दिखने वाला। फिलहाल तो मैंने 10 लेवल्स की इंचंटमेंट कर ली जिसमें मुझे एफिशिएंसी टू एंड अनब्रेकिंग टू मिल गया। और अगर आपने नोटिस नहीं किया होगा तो मेरे पूरे के पूरे 10 लेवल्स चले गए। हां, मतलब इंचंटमेंट करने पर आपके एक लेवल नहीं कटते हैं। आप जितनी लेवल की इंचंटमेंट कर रहे हो ना, उतने लेवल्स कट जाते हैं। और इसका मतलब यह है कि अगर आप 30 लेवल्स की इंचंटमेंट करोगे, तो सबसे पहले तो आपको दिखेगा ही नहीं कि आपको क्या इंचंटमेंट मिल रहा है। दूसरा आपके 30 के 30 लेवल्स सारे खत्म हो जाएंगे। लेकिन कैसे भी करके हमने अपने पूरे आयरन के आर्मर को लेवल वन की इंचैंटमेंट कर ली। जो कि काफी अच्छा है। मतलब अपने पास ज्यादा कुछ तो नहीं है। बस प्रोटेक्शन है और अनब्रेकिंग है। लेकिन यह भी ना हमें बहुत ज्यादा हेल्प करने वाली है। और यह देखते हुए कि इंचंटमेंट करना कितना ज्यादा डिफिकल्ट है। लेवल वन की इंचंटमेंट ही अच्छी है। इसके बाद हम चले गए अपने वीट को हार्वेस्ट करने के लिए जो कि बहुत बड़ा हो चुका था। और अब जैसे कि अपने पास इंचंटेड आयरन का आर्मर था। तो दोबारा से हम चले गए एक्सप्लोरेशन करने के लिए। हां मतलब पिछली बार क्या है ना कि हम जंगल एंड अदर बाय्स में नहीं गए थे क्योंकि हमें काफी डर लग रहा था। पर इस बार जैसे कि अपने पास इंचंटेड आयरन का आर्मर है तो हम बेफिक्र होकर जा सकते हैं। सबसे पहले तो हम पानी के अंदर चले गए जहां पे स्क्विट के अलावा और कुछ भी नहीं था। हां मतलब हमने पानी के अंदर थोड़ी ट्रैवलिंग तो की लेकिन हमें कुछ भी नहीं मिला। फिर हम चले गए डेजर्ट बायोम को एक्सप्लोर करने के लिए जहां पर हमें काफी सारे कााउस दिख गए और कााउस के पास में ही हमें एक बड़ा सा जंगल बायोम दिख गया। अब यह जंगल बायोम ना काफी डिफरेंट था। मतलब था तो जंगल बायोम ही लेकिन बहुत डिफरेंट लग रहा था। और अब जैसे कि हमें जंगल बायोम मिल ही चुका है। तो क्यों ना जंगल के सारे चीजों को कलेक्ट कर लिया जाए। सबसे पहले तो हमने ककाकओ बींस को कलेक्ट कर लिया एंड उसके बाद हमें एक ऑक्सलॉट मिला। लेकिन वह काफी जल्दी भाग गया और हम उसको पकड़ नहीं पाए। फिर हमने जंगल लॉक्स को कलेक्ट कर लिया। एंड उसी बीच हमें एक माइनशाफ्ट भी मिल गया। और माइनक्राफ्ट ना बिल्कुल सेम है। मतलब थोड़ा सा भी नहीं चेंज हुआ है। और हम भी बिल्कुल सेम ही थे। तो हमने सारे रेल्स को कलेक्ट कर लिया। हंस क्या रहे हो? देखना बाद में यह काम आएगा। फिर हमें एक स्पाइडर स्पॉनर मिल गया जिसको जल्दी से हमने बंद कर दिया एंड यहां का एक स्क्रीनशॉट ले लिया। मतलब ऑब्वियसली यार स्ट्रिंग की तो हमें जरूरत पड़ेगी ही और जब भी जरूरत पड़ेगी ना तो हम यहां पे वापस आ जाएंगे। फिर मैं यहां पे खाना स्मेल्ट कर रहा था क्योंकि अपने पास खाना खत्म हो चुका है और तभी भाई को ना एक चेस्ट मिल गया। तो मैं जल्दी से चला गया उस चेस्ट को चेक करने के लिए एंड उसमें दो डायमंड्स थे और यह काफी अच्छा है क्योंकि अब हम दोनों के लिए डायमंड का पिकैक्स बन जाएगा। फिर इसके बाद हमने माइनक्राफ्ट को थोड़ा और एक्सप्लोर किया लेकिन हमें कुछ मिला नहीं। तो हम घर वापस आ रहे थे। लेकिन उसी बीच भाई को एक एंडपल मिल गया। और ना यह एंडपल काफी अजीब था। क्योंकि मैं जिस तरफ भी देख रहा था, यह एंडपल मुझे ही फॉलो कर रहा था। भाई साहब लगता है इस एंडरपल पे किसी ने जादू कर दिया है। और अगर आपको पता नहीं तो मैं बता दूं कि एंडरमैन सिर्फ ओवरवर्ड में स्पॉन होते हैं। मतलब इस वर्जन में जिसका मतलब यह है कि एंडरपल्स काफी रेयर है। तो हम सारी लूट को लेके घर वापस आ गए और मैंने और एक डायमंड का पिकैक्स बना लिया। और भाई ने ना एक बुक एंड क्वल बनाया था जो कि काफी अच्छा है क्योंकि अब हम बात कर सकते हैं। नहीं यार मजाक कर रहा था। हम दोनों ना एक ही जगह पर बैठ के खेलते हैं। तो खेलने से ज्यादा हम बात ही करते रहते हैं। फिर भाई ने एक ऐसा माइनक कार्ड बनाया था जिसमें आप अगर बैठे रहोगे ना तो उसकी स्पीड बढ़ती जाएगी और यह बहुत ज्यादा अजीब था। मतलब एक टाइम पे तो मुझे सच में चक्कर आने लगे थे एंड इसलिए मैं उतर गया। अब हमें इंचंटमेंट करनी थी लेकिन अपने पास बुकशेल्फी नहीं था। तो हम चले गए काफी सारे काउस मारने के लिए। और हां हमारे घर में काफी सारे कााउस ऑलरेडी हैं। लेकिन हम उन्हें मारना नहीं चाहते। और जब हम लेदर कलेक्ट कर रहे थे ना तो हमें एक बहुत बड़ा पहाड़ दिख गया जो कि काफी ज्यादा ऑसम लग रहा था। मतलब डेफिनेटली बाद में हम यहां पे कुछ ना कुछ तो बनाने वाले हैं। लेकिन उससे पहले हमने यहां पे मेलंस को प्लांट कर दिया जो कि हमें माइनक्राफ्ट से मिले थे। और जब तक मैं यह सब कर रहा था तब तक भाई शुगरकेन फार्म के लिए काफी बड़ा एरिया बना रहा था जो कि काफी अच्छा है क्योंकि हमें काफी सारे पेपर्स चाहिए। जो हम डेजर्ट से कैक्टस लाए थे उसको मैंने स्मेल्ट करने के लिए दे दिया। एंड उससे मुझे कैक्टस ग्रीन मिल गया। हां, मतलब यह ग्रीन डाई है, लेकिन इसका नाम अलग है। और इसके बाद मुझे याद आया एक बहुत ही ऑसम सा ट्रैप। लेकिन इसे बनाना काफी डिफिकल्ट था। तो बहुत गलती करने के बाद फाइनली यह बन चुका था। एंड मैंने भाई को इनवाइट किया और यह इसके अंदर गया और फंस गया। मतलब आप अगर इसके अंदर जाते हो तो बिना गेट को ओपन करे या तोड़े आप इसके बाहर आ ही नहीं सकते। एंड इस ट्रैप को बनाने के बाद हमने काफी सारे पेपर्स बनाए एंड बुकशेल बना लिए। लेकिन जैसा कि आपको पता है कि इंचंटमेंट करना बहुत डिफिकल्ट है तो हम चले गए अपने ज़ॉम्बी स्पॉनर के पास। तो चलो जल्दी से एक एक्सपी फार्म बनाना शुरू करते हैं। [संगीत] [प्रशंसा] तो फाइनली हमारा ज़ॉम्बी फार्म बन के हो चुका था। था रेडी जो कि काफी अच्छा काम कर रहा था और एक्सपी के साथ ना हमें काफी सारे रटन फ्लैश भी मिल रहे थे जिनको होपफुली हम बाहर पे विलेजेस के साथ ट्रेड कर पाएंगे। फिलहाल तो हमें एक और बात पता चली। हम अपने टूल्स को ना ग्राइंड नहीं कर सकते। और इसका मतलब कि अगर कोई हमें इंचंटमेंट पसंद नहीं आई ना तो हमें आर्मर को ही फेंकना पड़ेगा। अभी ना हमें डायमंड पिकैक्स पे फॉर्च्यून चाहिए था। लेकिन जैसे कि हम इसको ग्राइंड ही नहीं कर सकते तो हम चले गए और डायमंड्स माइन करने के लिए। और इसका मतलब समझ रहे हो? एक मैक्स आउट डायमंड का आर्मर बनाने में कितना ज्यादा मुश्किल होगा। हम यह सब के बारे में सोच ही रहे थे और उसी वक्त हमें एक माइनशाफ्ट मिल गया। लेकिन सारे चेस्ट के लूटने के बाद भी हमारे पास बस दो ही डायमंड्स थे। तो हम दोबारा से माइनिंग चले गए। एंड यार इस बार अपनी किस्मत काफी अच्छी थी क्योंकि हमें बहुत सारे डायमंड्स मिल गए। और काफी सारे डायमंड्स को हमने तो माइन भी नहीं किया था क्योंकि जब हमें फॉर्च्यून मिलेगा ना तभी माइन करेंगे। इंचंटमेंट रूम वापस आने के बाद हमने तो डायमंड के पिकैक्स बना लिए। एंड उम्मीद करने लगे कि हमें फॉर्च्यून मिल जाए। लेकिन फॉर्च्यून तो छोड़ो हमें एफिशिएंसी भी नहीं मिला। बस अनब्रेकिंग ऐसा कौन करता है यार? फिर भाई ने भी इंचंट किया लेकिन यार फिर उसको वही मिला अनब्रेकिंग थ्री। अभी तो हमें शक होने लगा था कि क्या इस वर्जन में फॉर्च्यून है भी? और हमने ना दोनों ही डायमंड पिकैक्स यूज़ कर लिया था और हमारे पास एक भी डायमंड नहीं था। फिर मैंने अपना दिमाग लगाया और हमें पता चला कि आप टूल्स को कंबाइन कर सकते हो। और इससे क्या हुआ ना कि हमारे दो डायमंड पिकैक्स को कंबाइन कर दिए हम एंड हमें एक अनइचंटेड डायमंड पिकैक्स मिल गया। लेकिन इसके बावजूद हमें फॉर्च्यून नहीं मिला। और हम बिल्कुल भी डायमंड पिकैक्स को कंबाइन नहीं करना चाहते थे क्योंकि डायमंड ना बहुत रेयर होते हैं। तो हम चले गए दोबारा डायमंड माइनिंग करने। डायमंड माइनिंग करने के वक्त हमें एक स्पाइडर स्पॉनर भी मिला था जिसको हमने जल्दी से लाइट अप कर दिया एंड उसके चेस्ट में ना बहुत ऑसम लूट्स थी। मतलब लिटरली इसमें एक म्यूजिक डिस्क था और यह हमारे इस वर्ल्ड का सबसे पहला म्यूजिक डिस्क है जो कि बहुत ऑसम है। और यह भी काफी अच्छा हुआ कि हमें घर के पास में एक स्पाइडर स्पॉनर मिल गया। अब क्या है ना कि जब भी स्ट्रिंग की जरूरत पड़ेगी हम यहां आ जाएंगे। फिर हमने अपनी माइनिंग को कंटिन्यू रखा जहां पर हमें काफी सारे डायमंड्स मिले भी। लेकिन यार डायमंड माइनिंग करते वक्त मैं लावा में गिर गया। और मेरे पास जितने भी डायमंड्स थे और इंचैंटेड डायमंड के पिकैक्स थे सब जल गए। हमें इतने सारे डायमंड्स मिले थे ना कि हम अपना डायमंड का आर्मर भी बना सकते थे। लेकिन फिर से हमारे पास कुछ नहीं है। तो एक बार फिर से मैंने आयरन के आर्मर और टूल्स बना लिए और भाई को घर बुला लिया। और पता है वो घर आके क्या कर रहा था? मेरा मजाक उड़ा रहा था। मतलब मेरे यहां पर सारे डायमंड जल गए, सारे इंचंटेड पिकैक्स जल गए और यह मेरा मजाक उड़ा रहा है। तो इसके बाद मैं चला गया थोड़े बहुत शुगरकेन और वीट हार्वेस्ट करने। एंड इसी बीच हमारे मेलंस भी ना ग्रो हो चुके थे। और मेलंस का टेक्सचर और कलर कितना अलग लग रहा है। तो हमने जल्दी से अपने पहले मेलंस को हार्वेस्ट कर लिया। एंड हमें ना छह मेलंस मिले। और यह इतना अच्छा इसलिए है क्योंकि अपने पास और एक नया खाना है जो कि काफी अच्छा है। हां मतलब खाने को कौन ही मना करता है। लेकिन भाई कह रहा था कि इतने से तो कुछ नहीं होने वाला। एंड इसीलिए मैंने एक डेडिकेटेड मेलन फार्म बना लिया। और इसी बीच हमारे कोको बींस भी बड़े हो चुके थे जिनको हमने हार्वेस्ट कर लिया और अब हम ना कुकीज़ भी बना सकते हैं। और हम सोच रहे थे कि अगर अपने पास इतना सारा खाना है ही तो क्यों ना फिश को भी पकड़ा जाए। तो हमने काफी सारे स्प्रूज वूड कलेक्ट कर लिए अपने नेक्स्ट बिल्ड के लिए। एंड यह होने वाला है एक फिशिंग डॉग। हां मतलब ऑब्वियसली फिशिंग करने के लिए एक फिशिंग डॉग तो होना ही चाहिए। तो चलो जल्दी से एक फिशिंग डॉग बनाते हैं। [संगीत] [संगीत] एंड डन अपना फिशिंग डॉग कंप्लीट हो चुका है। और यार एक बार देखो यह कितना अच्छा लग रहा है। और हमने इस वर्ल्ड में फर्स्ट टाइम ओक के अलावा डिफरेंट वुड को भी यूज किया है जो कि काफी अच्छा लग रहा है। वैसे इस बिल्ड का नाम है फिशरी जिसके बीच में एक छोटा सा पोंड टाइप का एरिया है। एंड यहां पे चेस्ट एंड फर्निंस है जहां पे हम फिश को स्टोर कर सकते हैं। अब चलो क्यों ना थोड़ी बहुत फिशिंग की जाए। वैसे हमने कभी इतने पुराने वर्जन में फिशिंग नहीं किया है एंड इसलिए हमें यह नहीं पता कि हमें क्या-क्या मिल सकता है। लेकिन यह पता लगाने का बस एक ही तरीका है और वो है फिशिंग करना। तो हमने काफी देर तक वेट किया एंड फाइनली मैंने एक फिश पकड़ ली थी और वो ब्लू कलर का था। और इसे देख के बिल्कुल भी नहीं लगता कि इसे हम खा भी सकते हैं। लेकिन फिर भी माइनक्राफ्ट के ऊपर भरोसा करते हुए हमने इसको स्मेल्ट कर लिया। एंड हमें एक एडवांसमेंट भी मिल गई। और अब टाइम था मेन चीज को चेक करना कि क्या हम इसे खा सकते हैं। तो इसे खाने के बाद हमें कुछ भी नहीं हुआ। जिसका मतलब यह है कि यह पूरी तरह से सेफ है। नेक्स्ट हम चलेंगे मिनीमाइंस में काफी सारे ऑब्सीडियन कलेक्ट करने। और घर आने के बाद हमने नेदर पोर्टल के लिए एक एरिया बनाना शुरू कर दिया। हमारे घर के नीचे ना एक खाली एरिया है जो कि उतना अच्छा नहीं लगता है। एंड इसीलिए हमने वहां पे नेदर पोर्टल को सेट कर लिया। और इसमें हमने मॉस ब्लॉक्स एंड वाइंस का भी यूज किया और ना यह काफी अच्छा लग रहा था। तो हम जल्दी से नेदर चले गए क्योंकि हम काफी एक्साइटेड थे यह चेक करने के लिए कि आखिर में नेदर है कैसा। और नेदर आने के बाद हम ना काफी शॉक हो चुके थे क्योंकि नेदर पूरा ही डिफरेंट था। यहां पर दूर-दूर तक बस नेदरक था और नेदरक का भी टेक्सचर ना बहुत डिफरेंट था। तो हमने काफी सारे नेदर कलेक्ट कर लिए एंड भाई को ना इसी बीच एक नेदर फोर्ट्रेस मिल गया। हां मतलब लिटरली अपने पोर्टल के पास ही एक नेदर फोर्ट्रेस है। पता नहीं यार भाई को ऐसी चीजें कैसे मिल जाती है। फिर हम फोर्ट्रेस में चले गए। काफी सारे वहां पे ग्लो स्टोन उनको भी हमने कलेक्ट कर लिया क्योंकि इनसे भी हम ना काफी अच्छी डेकोरेशन कर सकते हैं। और सच बताऊं तो हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि नेदर फर्ट्रेस में हमें क्या-क्या मिल सकता है। मतलब इतने पुराने वर्जन में नेदर फोर्ट्रेस में क्या ही होगा। पर जल्दी हमें एक ब्ल स्पॉनर मिल गया और ब्लज़ ना नॉर्मल से बहुत ज्यादा डेंजरस थे। और हमने पिगम्स को तो देखा ही नहीं है। यह कितने ज्यादा अजीब लग रहे थे। तो, हमने काफी देर तक ब्लज़ को मारा। एंड हमारे पास एट ब्लज़ रोड्स हैं जो कि फिलहाल के लिए तो काफी है। अभी हमें यह तो नहीं पता कि हम पोर्शनंस बना सकते हैं कि नहीं लेकिन फिर भी हमने काफी सारे ब्लज़ रस ले लिए। फिर थोड़ी देर ट्रैवलिंग करने के बाद हमें थोड़ा सोल सैंड मिल गया जो कि आप देख ही सकते हो कितना ज्यादा अजीब है। और इतनी देर से हम नेदर की तारीफ कर रहे थे कि नेदर में घास नहीं है। लेकिन शैतान का नाम लो और शैतान हाजिर। इसके फायर बॉल्स इतने ज्यादा पावरफुल थे ना कि हमें वहां से भागना पड़ा। फिर हम चले गए और एक फोर्ट्रेस ढूंढने के लिए। एंड लकीली हमें पास में और एक फोर्ट्रेस मिल भी गया। उस फोर्ट्रेस में हमें नेदर वॉट मिल चुके थे। जिससे यह तो कंफर्म हो गया कि हम पोशंस बना सकते हैं। इसके बाद हमने दो चार चेस्ट को भी लूट लिया एंड अपने घर वापस आ गए। और अब अपने पास ब्लज़ र्स एंड नेदर वॉट है जिससे हम पोशंस बना सकते हैं। एंड ऑब्वियसली यह हमें एंडर ड्रैगन फाइट में बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे। घर आने के बाद सबसे पहले हमने एक ब्रूइंग स्टैंड बना लिया। और ब्रोइंग स्टैंड भी काफी डिफरेंट लग रहा है। फिर हमने अपना पहला पोर्शन बना लिया एंड वो था स्ट्रेंथ का पोर्शन। और हमने स्ट्रेंथ का पोर्शन इसलिए बनाया क्योंकि बाकी पोर्शनंस के रेसिपीज ही हमें याद नहीं आ रहे थे। यार हम सारी चीजें भूल जाते हैं। और जो स्ट्रेंथ का आइकॉन है ना वो एकदम ही अलग था। मतलब आप ही देखो डिफरेंट लग रहा है कि नहीं। और हमारी नई पावर को ट्राई करने के लिए हम अपने कााउस के पास चले गए। एंड हमें पता चल गया कि हम काफी ज्यादा पावरफुल हो चुके हैं। अब हमें ना डायमंड्स चाहिए थे क्योंकि हमें डायमंड का आर्मर बनाना था। लेकिन विदाउट फॉर्च्यून इतने सारे डायमंड्स माइन करना ऑलमोस्ट इंपॉसिबल था। और तभी हमें एक आईडिया आया। इससे क्या होगा ना कि अपने डायमंड्स भी खत्म नहीं होंगे। एंड अपने पास बहुत सारे आयरस हैं तो हम लोग बहुत सारे आयरन के पिकैक्स भी बना सकते हैं। तो हमने यही किया। काफी सारे आयरन के पिकैक्स को इंचैंट करने के बाद फाइनली हमें फॉर्च्यून भी मिल चुका था और इसका मतलब यह है कि अब हम डायमंड की माइनिंग कर सकते हैं। यार इंचंटमेंट करना ना इस वर्जन में सच में बहुत ज्यादा डिफिकल्ट है। फिर हम चले गए अपने डायमंड्स के पास जिनको हमने जल्दी से माइन कर लिया। एंड देन ना भाई लावा में गिर गया एंड उसके भी सारे सामान जल गए। तो मैं जल्दी से उसके पास गया एंड जितने भी सामान बाकी थे ना उसको मैंने डीस्पॉन होने से बचा लिया। हां, लेकिन उसके सारे डायमंड्स जल गए। फिर हमने दोबारा से माइनिंग शुरू कर दी थी। एंड हमें काफी सारे डायमंड्स मिल रहे थे। एंड इनफ डायमंड्स माइन करने के बाद हम घर वापस आ गए। लकीली घर आते वक्त हम दोनों में से कोई भी लावा में नहीं गिरा। एंड अपने डायमंड्स बचे हुए थे। फिर जितने भी डायमंड्स थे उससे मैंने डायमंड के आर्मर एंड टूल्स बना लिए। एंड यार अब हम फाइनली यह कह सकते हैं कि अपने पास डायमंड के आर्मर हैं। हां मतलब कितनी बार तो अपने पास डायमंड था लेकिन हम लावा में गिर गए या तो डायमंड्स खो गए एंड हम डायमंड का आर्मर ही नहीं बना पाए। पर अब इतने देर के बाद अपने पास डायमंड का आर्मर है। और हम कितने ज्यादा खुश थे वो तो मैं आपको समझा भी नहीं सकता। अब जैसे कि अपने पास डायमंड का आर्मर था तो हम एंडरमैनस को भी फाइट कर सकते थे एंड एंडरपल्स कलेक्ट कर सकते थे। तो रात को हम एंडपल्स कलेक्ट कर रहे थे एंड सुबह को हम अपना ग्रीन हाउस बना रहे थे। एंड फाइनली दो-तीन दिनों के बाद अपना ग्रीन हाउस भी कंप्लीट हो चुका था जो कि काफी अच्छा लग रहा है। अब यह ग्रीन हाउस ना एक्चुअली में हमारा क्रॉप रूम था जहां पर हम अपने मेलस को ग्रो कर सकते हैं। और यह ना काफी अच्छा लग रहा था। एंड ऑब्वियसली इसका भी एक नाम है और वो है समरलैंड्स। तो हमारे पास तीन एंडपल्स थे जो कि ज्यादा तो नहीं थे लेकिन एक एंड पोर्टल को लोकेट करने के लिए ना काफी थे। तो मैंने जल्दी से तीन आई ऑफ एंडर बना लिए एंड हम चले गए स्ट्रांग होल्ड को ढूंढने। लेकिन अपनी किस्मत काफी खराब थी और अपना पहला ही आई ऑफ एंडर टूट गया। चिंता मत करो यार। हम स्ट्रांग होल्ड तक पहुंच ही जाएंगे शायद। तो स्ट्रांग होल्ड के रास्ते हमें एक विलेज मिल गया जो कि था प्लेेंस विलेज। और ना सच बता रहा हूं। यह डेजर्ट विलेज से तो काफी अच्छा था। एंड यहां पे जो विलेजर्स भी थे ना, वह बहुत ही ओपी चीजें ट्रेड कर रहे थे। जैसे कि एक विलेजर तो मुझे डायमंड का हो ट्रेड कर रहा था। लेकिन इस विलेज की चेस्ट में कुछ खास नहीं था। एंड इसलिए ना हम चले गए विलेजर्स को चेक करने के लिए जहां पे हमें एक क्लेरिक दिखा एंड मे बी वो हमें एंडपल्स ट्रेड कर सकता है। लेकिन उसके पहले हमें एक घर दिखा जिसके अंदर जाने का तो रास्ता ही नहीं था। तो हमने उनके लिए एक घर का रास्ता बना दिया। एंड इन विलेज की ना मुझे और एक चीज बहुत पसंद है। इन विलेज के जो पाथ रहते हैं ना वो ग्रेवल के बने रहते हैं। एंड यह भी काफी अच्छे लगते हैं। फिर हमें एक लाइब्रेरियन का घर मिला जहां से हमने सारे बुकशेफ्स को कलेक्ट कर लिया क्योंकि बुक शेलफ्स की बहुत कमी है अपने पास। और हां, इस विलेज में एक क्लरिक का भी रूम था जहां से हमने और एक ब्रूइंग स्टैंड कलेक्ट कर लिया। देन हम फिर से चले गए स्ट्रांग होल को ढूंढने की सफर पे। लेकिन फिर से हमें एक नया स्ट्रक्चर मिल गया। एंड इस बार वो था एक डेजर्ट पिरामिड जहां पे ऑरेंज टेराकोटा के नाम पर ऑरेंज वूल लगा हुआ था। मतलब नच ने भी ना अच्छा जुगाड़ किया है। इसके बाद ऑब्वियसली हम डेजर्ट पिरामिड के अंदर चले गए इसके लूट को चेक करने के लिए। लेकिन उसके लूट में कुछ खास था नहीं। नहीं मैं दोबारा से मजाक कर रहा था। हमें दो डायमंड्स मिल गए जो कि बहुत ही अच्छा है। एंड ऑब्वियसली हमें टीएटीस मिल गए। एंड हमें नहीं पता था कि हम इस वर्जन में टीएटीस बना भी सकते हैं। और भाई को ना एक टीएटी ट्राई करना था। तो जल्दी से हमने एक टीएटी एक्टिवेट कर दिया और ऑब्वियसली यह टीएटी जैसा ही फटा। लेकिन जो भी हो मजा तो बहुत ज्यादा आया। इसके बाद ना शायद से हमें स्ट्रांग होल्ड मिल गया था क्योंकि यह आईयोफेंडर एक बार लेफ्ट को जा रहा है और एक बार राइट को जा रहा है। तो हमने क्या किया ना कि दोनों जगह को मार्क कर दिया एंड बीच में टेक डाउन करने लगे और लकीली हमें स्ट्रांग होल्ड भी मिल गया और हम तो इतने लकी थे कि डायरेक्टली हमने पोर्टल रूम में ही टेक डाउन किया। एंड यार पोर्टल रूम बिल्कुल भी चेंज नहीं हुआ है। मतलब 1% भी नहीं। यहां पे वही सिल्वर फिश का स्पॉनर था जिसको जल्दी से हमने लाइट अप कर दिया लेकिन तोड़ा नहीं। पता नहीं यार कब काम आ जाए। अब देखो सबसे पहले यहां पे इतने अच्छे-अच्छे ब्लॉक्स थे ना कि इनको हम छोड़ ही नहीं सकते। लेकिन उससे पहले हम चले गए स्ट्रांग होल्ड को एक्सप्लोर करने के लिए जहां पे हमें दो चार चेस्ट मिले लेकिन उसमें उतनी खास लूट नहीं थी। जो यहां पे सबसे इंपॉर्टेंट था वो था लाइब्रेरी। क्योंकि यहां पे काफी सारे बुकशेफ्स हैं जिनको हम यूज़ कर सकते हैं अपने बिल्ड्स में। तो हमने काफी सारे बुक्स कलेक्ट कर लिए। वैसे जब मैं बुकशेल कलेक्ट कर रहा था तब भाई मुझे दिखा रहा था कैसे उड़ना है। एंड यह देखो ऐसे उड़ रहा है ये। मतलब मकड़ी के जाल में फंस के यह बोलना कि मैं उड़ रहा हूं। यह तो बस भाई ही कर सकता है। वैसे बुकशेफ्स माइन करते-करते हमने थोड़े ज्यादा ही बुकशेलफ्स माइन कर लिए। एंड यहां पे एक भी बुकशेफ्स बचे नहीं। लगता है हम कुछ ज्यादा ही लालची बन रहे हैं। इसके बाद हमने काफी सारे मॉसी स्टोन ब्रिक्स कलेक्ट कर लिए। एंड हमने पोर्टल को चेक किया जो कि ऑब्वियसली लाइट अप नहीं था। और हमारे पास एंडर आइज भी नहीं थे जिससे हम लोग पोर्टल को एक्टिवेट कर पाए। तो हमने स्ट्रांग होल्ड को मार्क कर दिया और हम अपने घर चले गए। हे तो हम आ चुके हैं स्ट्रांग होल्ड को एक्सप्लोर करके एंड अपने पास बहुत सारी लूट्स हैं। एंड एग्जैक्टली बताऊं तो अपने पास 10 एंड हाफ स्टक्स ऑफ बुक्स हैं। और इतने बुक्स से तो हमें अभी बुकशेलफ की कमी नहीं होने वाली। और हां हम लोग ड्रैगन को अभी फाइट नहीं करने वाले क्योंकि ड्रैगन बहुत ज्यादा स्ट्रांग है और हमारे पास तो इंचैंटेड आर्मर भी नहीं है। एक तो आर्मर्स को इंचैंट करने के लिए इतना मेहनत लगता है इसमें। ओ भाई पूरा 30 का 30 लेवल लग जाता है। मतलब बहुत ज्यादा डिफिकल्ट है। और भाई वो तो कुछ भी नहीं है। आपको तो दिखेगा भी नहीं क्या इंचंटमेंट मिलने वाला है। आपको बस प्रे करना है कि कोई अच्छा इंचंटमेंट मिल जाए। तो सबसे पहले तो हम लोग पिकैक्स को इंचैंट करने वाले हैं क्योंकि अपने पास एक फदू सा पिकैक्स है और इसीलिए हमें 30 लेवल्स भी चाहिए। तो चलो जल्दी से 30 लेवल्स करते हैं और इसे इंचैंट करते हैं। ओके, हमारे 30 लेवल्स हो चुके हैं। एंड इस वर्जन में लेवल अप करना काफी आसान है। तो, अब इंचैंट करूं क्या? जल्दी कर भाई। फॉर्च्यून चाहिए हमें। ठीक है, करता हूं। प्लीज यार, प्लीज फॉर्च्यून दे दो। यह हमारा पांचवा पिकैक्स है जो हम इंचैंट कर रहे हैं। और प्लीज प्लीज प्लीज प्लीज फॉर्च्यून फ्चन फ्चन फॉर्च्यून फॉर्च्यून फॉर्च्यून थ्री फॉर्च्यून थ्री अरे वाओ फॉर्च्यून थ्री मिल गया यार। तो ठीक है हम लोग जा रहे हैं काफी सारे डायमंड माइन करने क्योंकि हमें बहुत सारे डायमंड चाहिए होंगे। हां, हमारे पास पूरा डायमंड का सेट है, लेकिन फिर भी हमें डायमंड्स चाहिए क्योंकि इसमें आप एक बार कुछ इंचैंट कर दो, तो उसे ग्राइंड नहीं कर सकते। और इसका मतलब यह है कि हमें अगर कुछ भी घटिया इंचैंट मिलता है तो हमें आर्मर ही फेंकना पड़ेगा। अरे तेरा मास्क उतर रहा है यार अच्छे से पहन उसको। ओ अच्छा ठीक है। तो चलो चलो जल्दी से डायमंड माइन करने जाना पड़ेगा। इसके बाद हम चले गए डायमंड्स माइनिंग करने के लिए जहां पे हमें बहुत सारे डायमंड्स मिल गए। और हमें नहीं पता क्या हो गया अपने लक को लेकिन हमें थोड़े ज्यादा ही डायमंड्स मिल रहे थे। सारे डायमंड्स को कलेक्ट करके हम घर वापस आ गए थे एंड अपने पास इन टोटल एक स्टक और छह डायमंड्स थे। फिर मैंने अपने आर्मर को इंचैंट करना शुरू कर दिया और 30 लेवल स्पेंड करने के बाद मुझे फायर प्रोटेक्शन मिला। सीरियसली यार फायर प्रोटेक्शन। इसके बाद मैंने अपने टूल्स को इंचैंट करना शुरू कर दिया क्योंकि आर्मर के ऊपर भरोसा करना ना बेकार है। और थोड़ी देर के बाद हमारा पूरा आर्मर एंड टूल इंचैंट हो चुका था। एंड ऑफ कोर्स हमें बहुत बेकार इंचंटमेंट्स मिली। मतलब कौन यार 30-30 लेवल्स बार-बार वेस्ट करेगा? अब ना हमारे पास एक बहुत ही ऑसम आईडिया था। एंड वो था हमारे घर से विलेज तक एक रेलवे सिस्टम बनाना। क्या है ना कि जब भी हमें विलेज जाना होता है तो हमें दौड़ के जाना पड़ता है। एंड यह ना काफी लंबा रास्ता है। मतलब ऐसे देख के तो आपको समझ में नहीं आएगा लेकिन लगातार आप जब इसी रास्ते पे दौड़ोगे ना तो आपको पता चलेगा कितना लंबा रास्ता है यह। और इसीलिए हमें एक रेलवे सिस्टम चाहिए था। तो चलो जल्दी से जंक्शन को बनाना शुरू करते हैं। [संगीत] ओके। तो अपना रेलवे सिस्टम जो है ना वो काफी अच्छा बन रहा है। एंड यह यहां पे जो है ना वो अपना पहला जंक्शन है। यहां पे एक्स्ट्रा माइन कार्ड्स रखे हुए हैं। एंड इस स्टेशन का नाम है ओकलैंप स्टेशन। और यह कहां तक जाता है? डस्ट विलेज तक। और आप जंक्शन के अंदर भी देख सकते हो। कितना अच्छा लग रहा है यार यह। इसके बाद हमने रेलवे सिस्टम को कनेक्ट करना शुरू कर दिया जो कि काफी ज्यादा डिफिकल्ट था। और यह इतना डिफिकल्ट इसलिए था क्योंकि हमें बार-बार आयरन माइनिंग करनी पड़ रही थी क्योंकि इस प्रोजेक्ट में काफी सारे रेल्स और माइन कार्ड्स लग गए। लेकिन फाइनली यह कंप्लीट हो चुका है और यह ना बहुत अच्छा लग रहा है। अब हम ना डायरेक्टली माइन कार्ट पे बैठ सकते हैं एंड डस्ट विलेज पहुंच सकते हैं। और इसमें कितना ज्यादा मजा आ रहा है। मैं आपको क्या ही बताऊं। सबसे मस्त बात थी इस सफर के व्यू की क्योंकि यार साइड में जंगल और दूसरे साइड में पहाड़ था जो कि मस्त था और अब हम विलेज में आ ही चुके हैं तो क्यों ना एक विलजर को कैप्चर किया जाए। आसपास हमने चेक किया एंड हमें एक विलजर मिल भी गया था जिसको हमने जल्दी से कार्ड पर बिठाया और अपने घर लेके आ गए। लेकिन लगता है इस विलजर के पास जादुई शक्ति थी क्योंकि बीच रास्ते में यह गायब हो गया और बाद में हमें मिला ही नहीं। वो तो अच्छा हुआ कि भाई आ गया क्योंकि उसी ने ना इस विलजर को ढूंढ के निकाला और आपको पता है यह कहां पे था? इस कोबलस्टोन के नीचे था यह। और अब अपने पास एक पैसेंजर भी है जो कि हमेशा ट्रेन के लिए वेट करता रहेगा। हमने ना इन 100 डेज में बहुत मजे किए हैं। और सबसे अच्छी बात कि हमने काफी सारे बिल्ड भी किए हैं। हमने ओकलैंड बनाया, मिनीमाइंस बनाया और फ्रेट का ग्रेव भी बनाया। काफी सारे हमने फार्म्स बनाए। एक ऑसम सा नेदर पोर्टल बनाया एंड अपना समर लैंड भी बनाया। रास्ते में हमें मेलंस भी मिले एंड अपना फिशरी भी था जहां पर हम फिशिंग करते हैं। एंड फाइनली हमने ओकलैंड स्टेशन भी बनाया। और देखते-देखते 100 डेज कब निकल गए हमें तो पता ही नहीं चला। इन 100 डेज में हमें बहुत ज्यादा मजा आया। अगर आपको वीडियो देखने में मजा आया तो वीडियो को लाइक कर देना। चैनल को सब्सक्राइब कर देना। एंड यह सब वीडियोस भी आप देख सकते हो। ये भी बहुत ही ज्यादा ऑसम

We wanted to play alpha minecraft for quite sometime now. This is a kind of series we love to play. Hope you love it too 🙂
(we are playing in v1.3 as alpha does not supports lan connectivity)

2nd channel with awesome videos 🙂 –
https://youtube.com/@lordn2?si=xjgD_PR2JUy6tAQf

Membership lelo 🙂 – https://www.youtube.com/channel/UCnaXMR7Tu3bj8cJ1ZzgcCTQ/join

[IGNORE]
minecraft, minecraft hindi, hindi survival series, minecraft hardcore series, hardcore minecraft hindi, lordn, lordn
Minecraft,minecraft 100 days,100 days in minecraft,lordn gamimg,lordn,lordn gamimg minecraft,lordn subho,lordn rony,lordn rony minecraft,lordn subho minecraft,alpha again minecraft,alpha again lordn,we survived 100 days in old minecraft,minecraft alpha,Lordn subho minecraft 100 days,lordn rony minecraft 100 days,we survived 100 days in alpha again,lordn 100 days,100 days lordn,lordn gaming 100 days,100 days lordn gaming,Minecraft 100 days lordn gaming

33 Comments