We Survived 100 Days In Forever World In Minecraft Hardcore..!
फॉरएवर वर्ल्ड एक ऐसा वर्ल्ड जिसको आप कभी ना छोड़ो और हमेशा उस वर्ल्ड में खेलते रहो। इस आईडिया को सुनकर हमने भी हमारा फॉरएवर वर्ल्ड ढूंढने की कोशिश की। लेकिन 6 साल माइनक्राफ्ट खेलने के बाद भी हमारे पास एक भी ऐसा वर्ल्ड नहीं है जिसे हम फॉरएवर वर्ल्ड कह सके। हम न्यू वर्ल्ड्स बनाते तो हैं पर कुछ दिनों के बाद उन्हें खेलना बंद कर देते हैं और उस अधूरे घर को बनाने हम कभी वापस ही नहीं आते हैं। लेकिन अब यह सब बदलने वाला है। तो आज हम सर्वाइव करने वाले हैं हनी डेज हमारे फॉरएवर वर्ल्ड में। इसमें हमारे मेनली तीन गोल्स रहेंगे। नई चीजों को एक्सप्लोर करना, रेडस्टोन सीखना और सबसे इंपॉर्टेंट मजे करना। इन हनी डेज में हम एक एक्चुअल विंड मील बनाने वाले हैं जो कि लिटरली काम करेगा। तो चलिए हमारे फॉरएवर वर्ल्ड को शुरू करते हैं। थोड़ी देर वेट करने के बाद हमारा फॉरएवर वर्ल्ड बन चुका था जिसमें हम 10,000 डेज से भी ज्यादा सर्वाइव करने वाले हैं। तो हम बहुत एक्साइटेड थे। एंड हमने अपने आसपास के एरिया को देखा और हमें बहुत अच्छा स्पॉन मिला था। तो इस वर्ल्ड में हमारा मेन गोल था नई चीजों को ट्राई करना। एंड इसीलिए हमने ओक को छोड़ के बीच को तोड़ने का सोचा। और जैसे कि हम एक फॉरेस्ट वम में स्पॉन हुए हैं तो चारों तरफ लीव लिटर और फॉलिंग लीव्स से ना एरिया बहुत सुंदर लग रहा है। फॉलिंग लीव्स को देखतेदेखते मैंने काफी सारे वुड शॉप कर लिए थे एंड वर्ल्ड का पहला क्राफ्टिंग टेबल बना लिया। देन दो वुडन पिकैक्स बनाने के बाद हमने काफी सारे कोबल स्टोंस भी माइन कर लिए। तो इस वर्ल्ड को क्रिएट करते समय हमने दो चेंजेस किए थे। पहला तो था कोई भी फैंटम स्पॉन नहीं होगा क्योंकि यार वो बहुत इरिटेट करते हैं। एंड दूसरा हमने स्लीप परसेंटेज को 50% कर दिया। इसका मतलब यह है कि कोई भी एक जन सोएगा तो सुबह हो जाएगी। तो कुछ कॉबल स्टोन के टूल्स बनाने के बाद हमने अपना क्राफ्टिंग टेबल ले लिया एंड इसको यहीं पे प्लेस कर दिया। और अब हमेशा के लिए अपना पहला क्राफ्टिंग टेबल अपने स्पॉन पॉइंट में रहेगा। और जब भी हमें मन करेगा हम यहां पे आ सकते हैं और अपने वर्ल्ड के पहले क्राफ्टिंग टेबल को देख सकते हैं। इसके बाद हमने अपने वर्ल्ड को थोड़ा एक्सप्लोर किया जहां पे हमें दो काउस मिल गए एंड थोड़े फ्लावर्स। एंड हमने फ्लावर्स को कलेक्ट कर लिया क्योंकि यह कोई भी बिल्डिंग को काफी सुंदर बना देते हैं। और आइटम फ्रेंड्स बनाने के बाद हमने क्राफ्टिंग टेबल में अपना पहला पिकैक्स को भी प्लेस कर दिया। एंड हम इनको कभी यूज़ नहीं करने वाले और यह यहीं ड्यूरेबिलिटी के साथ यहां पे हमेशा के लिए रहेंगे। इसके बाद हम एक्चुअली चले गए अपने वर्ल्ड को थोड़ा एक्सप्लोर करने के लिए जहां पे सबसे पहले हमें थोड़े शुगरेंस मिल गए। और हमें ध्यान रखना था कि हम स्पॉन पॉइंट से ज्यादा दूर भी ना जाए क्योंकि यार हमें बेस सेटअप स्पॉन पे करना है। पर लकीली थोड़ी दूर पे हमें एक रूई नेदर पोर्टल मिल गया। एंड यार इसके चेस्ट में हमें काफी अच्छे लूट मिल गए थे। और इन चीजों को कलेक्ट करने के बाद हम चले गए थोड़े बहुत एनिमल्स को मारने खाना कलेक्ट करने के लिए। और इसी बीच रात भी हो चुकी थी और भाई ने पहाड़ के ऊपर एक स्टार्टर केव भी बनाया था। जहां पे हम लोग चले गए एंड एरिया को बंद कर दिया जैसे कि कोई भी मॉब अंदर ना आ पाए। एंड अपने पास इन वूल भी थे जिससे हमने दो पिंक बेड बना लिए एंड अपना पहला नाइट स्किप कर लिया। और सुबह को जब हम अपना एरिया देख रहे थे ना तो हमें पता चला कि यह एरिया काफी अच्छा है। मतलब यहां पे सामने अपना स्पॉन पॉइंट है। हर जगह यहां पे पहाड़ है और बीच में एक काफी अच्छा प्लेन एरिया है। तो यह परफेक्ट होगा हमारे बेस के लिए। तो एक क्राफ्टिंग टेबल, चेस्ट एंड फनेंस रखने के बाद यह हमारा पहला बेस होगा। और हां पहला इसीलिए क्योंकि यार ऐसे ही हम लोग इस वर्ल्ड में काफी सारे बेस बनाने वाले हैं। और जैसे-जैसे अपने पास बेसेस बढ़ते जाएंगे ना उनको हम लोग कनेक्ट करते जाएंगे। एंड यार यह काफी अच्छा लगने वाला है। लेकिन उससे पहले हमने यहां पे काफी सारे खाने को कलेक्ट कर लिया क्योंकि यार इस वर्ल्ड में सर्वाइव करने के लिए खाना बहुत जरूरी है। और इसी बीच भाई को एक शिपरक मिल गया और उसने वो अकेले लूट भी लिया। मतलब मुझे भुलाया तक नहीं। पर उसने मुझे एक लेदर का बूट और एक ट्रेशर मैप दिया। तो मैंने उसको माफ कर दिया। और जैस के अपने पास एक ट्रेजर मैप है तो इसको लूटना तो बनता है क्योंकि यार ट्रेजर चेस्ट में कभी-कभी डायमंड्स भी रहते हैं। लेकिन उसके पहले मैंने थोड़े बहुत सीड प्लांट कर दिए और भाई को शिप रैरेक से थोड़े बहुत पोटैटो भी मिले थे एंड वो भी हमने प्लांट कर दिया और यह हमारी आगे की तैयारी मान लो क्योंकि यार यह फार्म ना हमें आगे बहुत खाना देगा। और इसी बीच अपना सारा खाना स्मेल्ट भी हो चुका था। एंड जैसे कि अब अपने पास शील्ड और वाटर बकेट है और हमने सीड को भी प्लांट कर दिया है। तो हम चले गए ट्रेजर चेस्ट को लूटने के लिए। और इसी बीच हमें अपने वर्ल्ड के बारे में थोड़ा और पता चला और हमें एक ऐसा शिपरेक मिला ना जिसको हम लोग शिप रेक नहीं कह सकते। मतलब लिटरली यह पानी के ऊपर सेल कर रहा था। और यह वही शिप रेक है जिससे भाई को ट्रेजर मैप मिला था। फिर मैप को देख के हमने चेस्ट को भी ढूंढ निकाला और एक ही बार में हमें पता चल गया था कि यह चेस्ट ना वर्थ इट था। इस चेस्ट के अंदर लिटरली दो डायमंड्स थे, एक हार्ट ऑफ द सी था एंड थोड़े बहुत टीएटीस थे। और इतनी जल्दी थोड़े बहुत डायमंड्स लेना ना काफी अच्छा लग रहा था। क्योंकि हमें डेंजरस माइंड्स में भी नहीं जाना पड़ा। नेक्स्ट डे हमने यहां पे थोड़े बहुत शीप्स एंड काउस को लाया और उनको फेंस के अंदर बंद कर दिया। एंड यह हमारा छोटा सा एनिमल फार्म था। और पीछे हमने ना थोड़े बहुत सैपल्लिंग्स भी प्लांट किए हैं। क्योंकि वुड के लिए हमें बार-बार बहुत दूर जाना पड़ रहा है। फिर हम पहाड़ के ऊपर चले गए अपने एरिया को चेक करने के लिए। एंड हमें एक काफी बड़ा रैबिन दिखा। एंड ऐसे रैबिन में माइनिंग करना ना काफी सेफ रहता है क्योंकि यह लिट अप रहता है तो कोई मॉब नहीं स्पॉन होता और यहां पे काफी सारे ओर्स भी रहते हैं। लेकिन फिलहाल के लिए हमें आयरन एंड कोल ही चाहिए थे। पर बीच में हमें कॉपर भी मिल गया। और यार इस बार तो हम कॉपर का भी बहुत यूज़ करने वाले हैं। एंड इसीलिए हमने जितना हो सके उतना कॉपर भी कलेक्ट कर लिया। और यार क्या पता इस रैबिन को क्या हुआ था। लेकिन यहां पे बहुत सारा आयरन था। तो जितना हो सके उतना हमने आयरन कोल एंड कॉपर कलेक्ट कर लिया और घर आने के बाद हमने सारी चीजों को स्मेल्ट होने के लिए दे दिया और इसी बीच हमारे पहले मेहमान भी आ चुके थे और यह वंडरिंग ट्रेडर हमें लिटरली डार्क ओक के सैपलिंग्स दे रहा था पर अभी तो अपने पास कोई भी एमरल्ड्स नहीं है एंड इसीलिए हमने इसको कैप्चर कर लिया वैसे अपना लॉन्ग टर्म गोल है अपने पास सारे वुड के सैपल्लिंग हो जिनको हम लोग अपने बिल्ड्स में यूज कर पाए। हमारी आदत क्या है ना कि हम बस एक या दो टाइप के वुड से अपने बिल्ड्स को बनाते हैं। एंड दूसरे वुड को तो हम लोग यूज भी नहीं करते। पर यह हमें चेंज करना था। एंड हमारे बिल्ड्स में जितना हो सके उतना डिफरेंट ब्लक्स यूज करना था। लेकिन उसके पहले आपने नोटिस किया होगा कि अपना जीयूआई थोड़ा छोटा लग रहा है। और यह हम ट्राई करने के लिए यूज़ कर रहे थे। पर यार छोटे जीयूआई में हमें कुछ अच्छे से दिख ही नहीं रहा था। और इसीलिए हमने इसको एक बार फिर से बड़ा कर लिया। हां, लेकिन बस अभी के लिए क्योंकि बाद में जाके हम लोग फिर से इसको छोटा कर लेंगे। हां, पूरे दिन ऐसे ही बड़ा-छोटा करने का प्लान है। अब इसी बीच सारे आयरन स्मेल्ट हो गए तो हमने आयरन का आर्मर बना लिया। पर इससे ज्यादा कुछ होने नहीं वाला क्योंकि यार मॉब्स ना बहुत गंदा डैमेज करते हैं। और अगर हमें आगे भी जिंदा रहना है तो मिनिमम एक डायमंड इंचंटर आर तो बनाना ही पड़ेगा। पर फिलहाल के लिए हमें एक घर चाहिए था। मतलब यार अगर हम इतने लंबे समय तक यहां पर खेलने वाले हैं ना तो हमें एक घर चाहिए होगा। तो अपना प्लान था एक हॉबिट होल बनाना जिसके पास एक विंडो होगा एंड अंदर में काफी सारे रूम्स होंगे। और जैसे कि अपने पास बस ओक एंड बेच वुड है तो अभी के लिए तो हम लोग वही यूज करने वाले हैं। लेकिन उसके पहले हमें काफी सारे वुड चाहिए थे क्योंकि यार अभी तो अपने पास कुछ भी नहीं है। हां मतलब सारे वुड हमने फेंसेस बनाने में यूज कर दिए। लेकिन अब क्या होगा वो तो आगे ही पता चलेगा। तो चलो जल्दी से अपने हॉबिट होल को बनाना शुरू करते हैं। ओ यार बाहर से यह कितना अच्छा लग रहा है। और अगर मैं आपको अंदर से दिखाऊं तो हां अंदर से दिखाने के लिए कुछ है नहीं। मतलब हम इसको कंप्लीट कर रहे थे लेकिन अपने सारे रिसोर्सेज खत्म हो गए एंड अपने पास अच्छे टूल्स भी नहीं है ना एंड इसीलिए हम लोग रिसोर्सेज कलेक्ट भी नहीं कर पाए जैसे कि हमें इनसाइड को स्टोन ब्रिक से करना है लेकिन स्टोन ब्रिक के लिए हमें कोबलस्टोन को स्मेल्ट करना पड़ेगा और आपको भी पता है और मुझे भी पता है कि इसमें बहुत ज्यादा टाइम लगेगा और बहुत मुश्किल भी है। एंड इसीलिए हम सोच रहे थे कि पहले डायमंड के अच्छे टूल्स बना लेते हैं। और हां यार एक चीज तो आपको दिखाना भूल ही गया। हम यहां पे कॉपर को भी ना ऐज कर रहे हैं। और एक बार ये ऐज हो जाएंगे तो अपने पास ब्लू कलर के कॉपर रहेंगे जिसको हम लोग बिल्स में यूज कर सकते हैं। और कॉपर की बात करते ही मुझे वीट फार्म की याद आ गई। एंड वीट फार्म पे अपडेट दूं तो वीट फार्म एंड शुगरकेन फार्म दोनों ही अच्छे से काम कर रहा है। एंड अपने एनिमल फार्म पे बात करें तो यह भी बहुत अच्छे से काम कर रहा है और इससे हमें बहुत ज्यादा खाना भी मिल रहा है। अब देखो अभी फिलहाल अपने पास बिल्ड करने के लिए बस ओक एंड गिच वुड है। एंड यह काफी कम है यार। और इसीलिए हम चले गए एक्सप्लोरेशन करने के लिए ताकि हम लोग को डिफरेंट वुड मिल पाए एंड उनको हम लोग अपने बिल्ड्स में यूज कर पाए। अपने पहाड़ के पीछे सबसे पहले हमें एक ब्रिज फॉरेस्ट मिल गया एंड इसके बाद हमें एक स्प्रूज फॉरेस्ट मिल गया और हमें थोड़े बहुत डिफरेंट टाइप के चिकन पिग्स एंड कााउस भी मिले। एंड डेफिनेटली फ्यूचर में हम हर टाइप के मॉब वेरिएंट्स को भी कैप्चर कर लेंगे। पर अभी तो हमें इतने स्प्रूज़ वुड दिख रहे थे कि हम लोग अपने आप को रोक ही नहीं पा रहे थे। एंड इसी के साथ ही साथ हमें थोड़े बहुत बेरीज भी मिल गए। और हमने अपने सर्च को यही कंप्लीट नहीं किया। हम थोड़े आगे भी चले गए। एंड यार थोड़ी देर के बाद हमें एक रूई नेदर पोर्टल भी मिल गया था। और इसके जस्ट पास ही एक विलेज भी था। तो काफी अच्छा है क्योंकि यहां से हमें काफी सारे हेबिल्स भी मिल जाएंगे। एंड यार अपने वर्ल्ड में ट्रैवल करना ना एक अलग ही फील होती है। मतलब ऐसा लगता है कि रियल लाइफ में कुछ डिस्कवर कर रहे हैं। और डिस्कवर करते-करते अपने पास थोड़े ज्यादा ही सामान हो चुके थे। एंड इसलिए हमने एक डोंकी को टेम कर लिया और अब अपने पास एक्स्ट्रा स्पेससेस हैं। मतलब हम लोग सच में नई चीजें ट्राई कर रहे हैं क्योंकि हम लोग पहले डोंकी को कभी यूज़ नहीं किए हैं। बट अब हम लोग इन्वेंटरी स्पेस के लिए इसको यूज कर रहे हैं और यह काफी अच्छा है यार। हम पहले कभी इसको नोटिस नहीं किए। लेकिन इलाइट्रास एंड शेलकर्स के बाहर भी एक ऐसा माइनक्राफ्ट है जिसको खेलने में बहुत मजा आता है। तो विलेज में हमें एक लाइब्रेरियन भी मिल गया था। एंड यार इसके पास काफी सारे बुकशेल्स थे एंड उसको भी मैंने कलेक्ट कर लिया। और मुझे एक चेरी बायम दिख रहा था जहां पर मैं चला गया काफी सारे चेरी वुड कलेक्ट करने के लिए। और अगर आप सोच रहे हो कि मेरा गधा कहां है? तो भाई ने उसको ले लिया क्योंकि उसको गधे पर ट्रैवलिंग करने में बहुत ज्यादा मजा आ रहा था। और हां इसकी वजह से मुझे चल के घर वापस आना पड़ा। मतलब गधे को टेम करूं मैं और मजा उठाए भाई। तो हम एक एपिक एडवेंचर ट्रिप से वापस आ चुके थे। एंड यह सब है वो नई चीजें जो कि हमने ट्रिप में डिस्कवर किया। एंड इनमें से मोस्ट ऑफ द चीजें ऐसी हैं जो कि अगर हम लोग एक्सप्लोरेशन नहीं जाते ना तो हमें कभी मिलती ही नहीं। तो सबसे पहले तो हमने स्क्रूस एंड चेरी वुड को प्लांट कर दिया। और इसी के साथ अपने पास दो टाइप के वुड और आ चुके हैं। और हां यार जाने से पहले हमने थोड़े बहुत कॉपर को भी स्मेल्ट करने दिया था जिसको हम लोग ब्लॉक्स में कन्वर्ट कर दिए एंड इसको एज करने के लिए दोबारा दे दिया। और इससे आप समझ ही सकते हो कि हम लोग कितने ज्यादा सीरियस हैं कॉपर को बिल्ड्स में यूज करने के लिए। अब यार जैसे कि अपना एक्सप्लोरेशन काफी अच्छा गया तो हम लोग चले गए माइनिंग करने के लिए क्योंकि अब हमें डायमंड के टूल्स चाहिए और लकीली हमें एक केव मिल गया जिसमें डायमंड्स थे जिसको हमने कलेक्ट कर लिया एंड एक डायमंड का पिकैक्स बना लिया। वैसे मैं आपको एक बात बता दूं कि जितने भी ज्यादा डायमंड्स मिले हम इस केव में नहीं रहने वाले क्योंकि यार केव में बहुत डेंजर होता है और हम लोग कभी भी मर सकते हैं। पर फिलहाल तो जितने भी हमें रिसोर्सेज दिख रहे थे सारे को हमने कलेक्ट कर लिया और जल्दी से उस केव से बाहर भाग गए। और हां हम लोग अब केव माइनिंग को अवॉयड ही करेंगे। लेकिन यार आप एक बार देखो अपने पास कितने सारे आयरन हो चुके हैं। और यार हमें जो शिपरेक्स से डायमंड्स मिले थे ना उससे हमने एक इंचंटमेंट टेबल बना लिया एंड उसको सेटअप कर दिया। और अब हम लोग फाइनली इंचंटमेंट कर सकते हैं। लेकिन यार अपने पास ज्यादा लेवल्स नहीं थे। पर फिर भी हमने अपने पूरे आर्मर एंड टूल्स को इंचैंट कर लिया। और शायद आपको ये इंचंटमेंट्स कुछ खास नहीं लगेंगे। लेकिन यार पूरे आर्मर में प्रोटेक्शन टू भी होना ना बहुत हेल्प करता है। और अगर हमें यह डैमेज से 1% भी प्रोटेक्ट करता है ना तो हमारे लिए यह काफी है। पर फिर भी हमें पिकैक्स में फॉर्च्यून तो चाहिए था। तो हम चले गए थोड़े बहुत ऑब्सीडियन कलेक्ट करने के लिए। और हां, हमने अपने पास वाले रूई नेदर पोर्टल को तोड़ दिया। फिर यार अपने पास इनफ ऑब्सीडियन होने के बाद हमने एक नेदर पोर्टल बना लिया एंड इसको एक्टिवेट भी कर लिया। और अब हम लोग वहां जाने वाले हैं जहां जाने से शायद हर माइनक्राफ्ट प्लेयर को डर लगता है नेदर में। एंड यार हम जा इसलिए रहे थे क्योंकि हमें लेवल्स चाहिए थे। नहीं तो हम लोग का कोई मन नहीं था मरने का और हम होप कर रहे थे कि हमें कुछ अच्छा स्पॉन मिल जाए। पर जैसे कि आप देख सकते हो हमारी किस्मत बहुत ज्यादा खराब है। एक्चुअली मुझे पता नहीं कि अपनी किस्मत खराब है या अच्छी है। क्योंकि यार हमें एक ऐसा जगह मिला था जहां पे बाकी मॉब स्पॉन नहीं हो रहे थे। और शायद इसका मतलब यह है कि हम लोग ज्यादा सेफ रहेंगे वहां पे। नहीं शायद अपनी किस्मत अच्छी है। तो हमने काफी सारे क्वार्ड्स माइन कर लिए। एंड ऐसे तो हम लोग क्वड्स को फेंक देते हैं। पर यार इस बार हमने उसको कलेक्ट कर लिया क्योंकि हमें रेडस्टोन में काम में आएगा। देन हमने अपना पहला 30 लेवल इंचंटमेंट किया। एंड यार हमें यहां पे फॉर्च्यून 3 एफिशिएंसी फोर और अनब्रेकिंग थ्री मिल गया। मतलब लिटरली द परफेक्ट पिकैक्स। और अब शायद हमारा डायमंड का आर्मर भी कंप्लीट हो जाएगा। लेकिन उससे पहले थोड़े बहुत चीजें हैं जो आपको दिखाने हैं। तो सबसे पहले तो हम लोग का कॉपर एज होना शुरू हो चुका है और इसमें सालों लग गए हैं। मतलब यार यह एज ही नहीं हो रहा था और यह चीज गेम में 2 साल से भी ज्यादा से है। लेकिन हमें पता नहीं था कि इसे एज होने में इतना टाइम लगता है। तो हमने कॉपर को तो एज होने के लिए छोड़ दिया और हम चले गए थोड़े बहुत स्ट्रिप माइन करने के लिए। एंड यार हम यहां पे टफ वाला ट्रिक को यूज़ कर रहे थे। एंड हमें यहां पे डायमंड मिल भी गए। और पता नहीं क्यों हमें ऐसा लग रहा था कि हम एक्चुअली मजे कर रहे हैं। और मजे-मजे में हमने थोड़ा ज्यादा ही माइनिंग कर लिया। तो क्या कर सकते हैं अब? तो हम घर वापस आ चुके थे। एंड अपने पास बहुत सारे डायमंड्स थे जिससे हमने डायमंड का पूरा आर्मर एंड टूल्स बना लिया। और क्या आपको पता है कि हमारे 41 डायमंड्स बच भी गए? हां, थोड़ा ज्यादा ही हमने माइनिंग कर लिया। एंड यार, हमने एक आर्मर का मोड भी बनाया है जिससे हम लोग आर्मर स्टैंड को अलग-अलग पोजीशन में रख सकते हैं जो कि बहुत ओपी है। मतलब यार सच में ऐसा लगता है कि यहां पे एक्चुअल प्लेयर्स खड़े हैं। यह कितना ज्यादा ऑसम लग रहा है यार। एंड हमने तो यहां पे एक पाथवे पे भी बना लिया है जो कि हम लोग के पूरे जगह को कनेक्ट करता है। एंड यार यह भी सुपर कूल लग रहा है। फिर हमने थोड़े बहुत यहां पे इंचंटमेंट्स भी कर लिए जहां से हम लोग को काफी अच्छे इंचंटमेंट्स मिल गए थे और भले मैक्स आउट नहीं लेकिन यार यह इंचंटमेंट्स ना हमें बहुत काम में आएंगे। अब देखो अपना स्टोरेज खत्म हो चुका था और अपने पास कोई स्टोरेज रूम भी नहीं था। तो हमने एक बड़े से एरिया को क्लियर कर लिया एंड यहां पे हम एक स्टोरेज रूम बनाने वाले हैं। तो चलो जल्दी से अपने रूम को बनाना शुरू करते हैं। तो हम जब एक स्टोरेज रूम बनाने जा रहे थे ना तब एक वंडरिंग ट्रेडर स्पॉन हुआ था एंड वो कैक्टस सेल कर रहा था। एंड जैसे कि कैक्टस से एक नया टाइप का फ्लावर मिलता है तो हमने कैक्टस को ट्रेड कर लिया। एंड फाइनली अपना स्टोरेज रूम भी यहां पे बनके कंप्लीट हो चुका था। जिसको हमने पाथवे से कनेक्ट कर दिया था। एंड यार यह काफी सुंदर लग रहा है। मतलब अपनी तारीफ तो नहीं करूंगा पर यह बहुत अच्छा लग रहा है। मतलब इसका प्लस पॉइंट क्या है ना कि यह पूरा खुला हुआ है। जिसका मतलब यह है कि हम लोग इलाइटस से कभी भी आ जा सकते हैं। और ऑब्वियसली आप यह छोटे-मोटे डेकोरेशंस तो देख ही रहेगे जो कि आर्मस्टैंड मोड की वजह से पॉसिबल है। काफी अच्छा लग रहा है यार यह भी। और देखो यहां पे सारे सामान ऑर्गेनाइज्ड हैं। मतलब ज्यादा दिन तक तो नहीं रहने वाले लेकिन फिलहाल के लिए सारे सामान हमें ईजीली मिल जाएंगे। और फिलहाल तो हम एक स्मेल्टिंग रूम बना नहीं सकते। इसलिए हमने इसको एक टेंपरेरी स्मेल्टिंग रूम बना लिया। लेकिन याद रखना यह टेंपरेरी है। बाद में हम लोग एक अच्छा सा स्मेल्टिंग रूम बनाएंगे। और हम लोग यही सब देख ही रहे थे कि हमसे बातचीत करने एक विलजर का ग्रुप आ गया। लेकिन हमें विलजर कुछ खास पसंद नहीं है। पर इनका ओमनियस बॉटल जरूर चाहिए। एंड इसलिए हमने इनको मार दिया। और इससे हमें एक ओमनियस बॉटल भी मिल गया। और भाई घर बसाने की यहां पे धंधे चालू हो रहे हैं। भाई ने यहां पे एक फूड स्टॉल लगा लिया। और प्राइसेस देख रहे हो पूरे फिक्स्ड है। तो इसकी बोनी करते हुए मैंने थोड़ा खाना ऑर्डर कर लिया। पर अपने पास पैसे नहीं थे तो उधार में ही लेना पड़ा। कोई नहीं यार मैं इसको बाद में दे दूंगा ना। आपको तो पता ही है। अब देखो अकेले-अकेले खेलने में कुछ मजा नहीं आ रहा था। एंड इसलिए हमें थोड़े स्लेव्स चाहिए। और शायद स्लेव्स से तो आपको पता चल ही गया होगा हम लोग किसकी बात कर रहे हैं। तो यार हम लोग चले गए अपने पास वाले विलेज में दो विलेजेस लाने। क्योंकि यार हमें काफी सारे इंचंटेड बुक्स एंड अदर चीजें चाहिए। और हां वो स्लेव वाली बात ना दिल पे मत ले लेना। विलेजर्स से हम बहुत प्यार करते हैं यार। तो हम सोच रहे थे कि इनको लाना बहुत डिफिकल्ट होगा। पर लीड की वजह से यह बहुत इजी हो गया था। एंड यार लेटेस्ट अपडेट में जो लीड का नया फीचर आ रहा है ना उससे तो विलेजर्स को ट्रांसपोर्ट करना और आसान हो जाएगा। लेकिन फिलहाल तो टाइम सेव करने के लिए हमने बस दो विलेजर्स लाए। एंड अब हम एक विलजर ब्रीडर बनाने वाले हैं। पर पता नहीं क्यों एक विलजर यहां आते ही बुचर बन गया। एंड हमने सारे स्मोकर को तोड़ने की कोशिश भी की। पर यह अपना जॉब छोड़ ही नहीं रहा। लगता है यह बहुत ढीठ है, लेकिन हमने भी बड़े-बड़े ढीटों को सुधारा है। लेकिन उससे पहले चलो अपने ब्रीडर को बनाते हैं। ओके, अपना सिंपल ब्रीडर यहां पे बन चुका है। एंड यार, यह काफी अच्छा काम करने वाला है। और हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमने इसको पहले भी यूज किया है। एंड यह बहुत अच्छा काम करता है। लेकिन यार यह विलजर ना बहुत ज्यादा ढीट है क्योंकि यह बुचर से हटा ही नहीं। मतलब मुझे पता नहीं है कि इसको क्या हुआ है। लेकिन यार यह बुच से हट ही नहीं रहा। अजीब विलजर है भाई। एंड देखो इसीलिए मैं इसको इतना एफिशिएंट कह रहा था। बस 5 मिनट के अंदर अपना पहला विलजर आ भी चुका है। अब बस इसकी बड़े होने की देरी है और इसको हम लोग फ्लचर बना लेंगे और हमेशा के लिए कैद कर लेंगे। नहीं नहीं लास्ट वाला पार्ट छोड़ दो। देन यार इसी बीच अपना वीट फार्म भी बड़ा हो चुका था जिसको हमने हार्वेस्ट कर लिया और हम लोग चले गए नेदर काफी सारे लेवल्स ग्राइंड करने के लिए। एंड इस बार हम अपने आर्मर एंड टूल्स को एक ही बार में इंचैंट नहीं करने वाले क्योंकि उसमें अच्छे इंचैंट्स भी नहीं मिलते और बहुत ज्यादा डिफिकल्ट रहता है। उसके बजाय जब भी हमें जरूरत पड़ेगा या तो अपने 30 लेवल्स हो जाएंगे तो हम लोग अपने आर्मर एंड टूल्स को इंचैंट कर लेंगे। जैसे कि इस बार का इंचंटमेंट सेशन काफी अच्छा था। मुझे प्रोटेक्शन फोर एंड अनब्रेकिंग थ्री मिल गया और सिल टच मिल गया। एंड इसी बीच अपने दो विलेजर भी कैप्चर हो चुके थे। तो शायद हम लोग अपनी ट्रेडिंग भी शुरू कर सकते हैं। नहीं शायद नहीं हम लोग डेफिनेटली शुरू कर सकते हैं। तो एक विलजर को हमने कैप्चर कर लिया। इसको फ्लेचर बना लिया। एंड काफी सारे हमने पहले एम्रल्ड्स ग्राइंड कर लिए। और मुझे और एक बात कहना है कि यार दो विलजर अपने पास थे एंड कुछ ही देर के अंदर अपने पास और दो विलजर आ गए। मतलब देख रहे हो 100% रिटर्न। और विलजर के साथ ट्रेड करने पे हमारे लेवल्स भी हो गए और मुझे और एक सिल टच का पिकैक्स मिल गया। और हां इस बार एफिशिएंसी भी मिला था तो यह बहुत अच्छा है। वैसे हम विलेजर्स को ऐसे नहीं रख सकते क्योंकि यार इनको ऐसे देख के मुझे बहुत खराब लग रहा है। एंड इसीलिए इनके लिए हम एक आलीशान सा कैदखाना हां मतलब कैदखाना बना दिए। मतलब क्या है ना कि हम सोचे तो थे कि इनके लिए एक बहुत आलीशान सा महल बनाएंगे पर अपने पास मटेरियल्स ही नहीं है। तो एक बार मटेरियल्स आ जाए उसके बाद बना लेंगे। फिलहाल के लिए तो यह सिस्टम बहुत अच्छा है क्योंकि हम लोग बहुत सारे विलेजर्स को यहां पर कैप्चर कर सकते हैं और जब भी एक विलजर हमें परेशान करेगा तो उसको हम लोग ज़ॉम्बी से कटवा भी सकते हैं। तो पहले तो हमने विलेजर्स को लाइब्रेरियन बना लिया एंड जो भी हमें इंचैंट्स चाहिए थे वो ट्रेड्स हमने लॉक कर लिए। तो हमें मेंडिंग चाहिए था लेकिन यह हमें इंफिनिटी दे रहा था और हम अपने आप को रोक नहीं पाए। पर दूसरे विलेजर ने हमें मेंडिंग दे दिया लेकिन बहुत महंगा और अब तो इन्हें एक बार ज़ॉम्बीज़ से कटवाना पड़ेगा। मतलब आप ही देखो यार हम क्या करें? हम मजबूर हैं। पर इसमें भी एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। तो देखो ना ही अपने पास ब्लज़ रोड्स हैं एंड ना ही ब्रूइंग स्टैंड। जिसका मतलब यह है कि हम लोग वीकनेस के पोशंस बना नहीं सकते। रुको पहले एरिया को लाइट अप कर देता हूं क्योंकि यार यहां पे बहुत सारे मॉब स्पॉन हो रहे हैं। एंड उसके बाद आपको बताता हूं। हां। तो मैं कहां था? अच्छा पोशंस। हां। तो देखो अपने पास यहां पे पोर्शनंस नहीं है। एंड इसका मतलब यह है कि हमें नेदर जाना पड़ेगा। लेकिन नेदर सुनते ही हमें नेदर नहीं सुनाई देता। पता है क्या सुनाई देता है? मौत। एंड यार अपने पास अभी तो अच्छा इंचंटेड आर्मर भी नहीं है। तो हम लोग फोर्ट रेस्ट तो नहीं जाने वाले। लेकिन हमें बेचारे विलेजर्स को क्योर तो करना पड़ेगा एंड उसके लिए हमें पोशंस चाहिए ही चाहिए। तो बहुत देर सोचने के बाद हमने एक सलूशन निकाला। तो देखो ट्रायल चेंबर में वीकनेस पोर्शन मिलने के चांसेस रहते हैं। और इसलिए हम विलेजर्स को कार्टोग्राफर बना रहे थे ट्रायल चेंबर के मैप के लिए। लेकिन दो विलजर को बनाने के बाद भी यह हमें ट्रायल चेंबर नहीं दे रहा। इन विलेजर्स को कब समझ में आएगा कि हम जो भी करते हैं इनकी भलाई के लिए करते हैं। लेकिन कोई नहीं थर्ड वाला विलजर बहुत समझदार था एंड इसने मुझे ट्रायल चेंबर का मैप दे दिया। और बाकी दोनों विलजर भी ठीक ही है क्योंकि एक हमें वुडलन मेंशन एंड एक हमें ओशन एक्सप्लोरर का मैप दे रहा है। पर फिलहाल तो हमें ट्रायल चेंबर जाना है। और ट्रायल चेंबर में एक और चीज है जो कि हमें चाहिए ही चाहिए। और वो क्या है वह तो आपको ट्रायल चेंबर जाने पे ही पता चलेगा। वैसे हम कभी मैप का यूज करते नहीं है। तो यह हमारे लिए एक अलग सा और नया एक्सपीरियंस है जिसमें हमें बहुत मजा आ रहा है। मतलब यार मोस्ट ऑफ द माइनक्राफ्ट तो हम कभी ट्राई ही नहीं करते। हम बस क्रेजी चैलेंजेस करने को लगते हैं। लेकिन यार ऐसे माइनक्राफ्ट खेलने में भी ना बहुत मजा आता है। तो थोड़ी देर बाद हम ट्रायल चेंबर पहुंच गए। एंड जो चीज हमें चाहिए थी ना वो था कॉपर। और ट्रायल चेंबर में हर टाइप के कॉपर भर के हैं। इतने कॉपर तो हमें जरूरत भी नहीं है। और जैसे कि हम ट्रायल चेंबर में आ ही चुके हैं तो हमने थोड़े बहुत मॉब्स को डिफीट कर लिया। एंड कीज़ मिली थी उससे हमने वर्ल्ड्स को भी ओपन कर लिया। एंड हां जो हम एक्चुअली में करने आए थे जो कि था वीकनेस का पोर्शन कलेक्ट करना। वो तो हम कर ही नहीं पाए। लेकिन वर्ल्ड्स हमें काफी अच्छे सामान मिल गए। और यहां पे ब्रजेस भी थे एंड उनको मार के हमने थोड़े बहुत ब्रज़ रड भी कलेक्ट कर लिए। और हमें एक बोल्ट आर्मर ट्रिम भी मिल गया। अब यह हुई ना कुछ अच्छी लूट। पर यार इस पूरे ट्रायल चेंबर को हमने लूट लिया लेकिन यहां पर वीकनेस का पोर्शन हमें मिला ही नहीं। लेकिन फिर हमें याद आया कि जब हम माइनिंग करने गए थे तो हमें एक ट्रायल चेंबर मिला था एंड उसको हमने मार्क भी कर लिया था। तो हम उसी ट्रायल चेंबर में चले गए एंड यार लकीली हमें वीकनेस के पोर्शनंस भी मिल गए। और हमें एक बात पता चल गया कि अगर वीकनेस पोर्शन चाहिए तो ट्रायल चेंबर मत जाना। हां, वैसे हमारी बात अलग है क्योंकि अगर हम नेदर फोर्ट्रेस जाते तो डेफिनेटली मर जाते। तो कैसे भी करके दो ट्रायल चेंबर लूटने के बाद हमें बस दो ही वीकनेस के पोर्शन मिले एंड उसी को कलेक्ट करके हम घर वापस आ गए और अभी के लिए हमें उससे ही काम चलाना पड़ेगा। लेकिन ट्रायल चेंबर जाना ना वेस्ट नहीं था क्योंकि हमें इतना सारा कॉपर मिल गया और हमें सच में नहीं लगता कि माइन करके हम कभी इतने कॉपर कलेक्ट भी कर पाते। एंड ऑब्वियसली हमें वॉल्ट्स के भी लूट मिले हैं एंड सबसे अच्छा बोल्ट आर्मर ड्रिम था। वैसे एक स्पॉइलर तो फ्यूचर में हमारा प्लान है कि सारे आर्मर ड्रिम्स को कलेक्ट करना। लेकिन अभी तो हमें विलेजेस को क्योर करना था। तो सबसे पहले तो हमने सारे विलेजर्स को लाइब्रेरियन बनाया। अपने ट्रेट्स को लॉक किया एंड इनको क्योर कर लिया। और इसी बीच भाई को प्रोटेक्शन फोर मिल गया। तो इस विलजर को भी हमें कैप्चर कर लिया एंड इसको भी क्योर कर लिया। और हम यहां पे एक वीकनेस पोर्शन से तीन विलेजर्स को क्योर कर रहे थे। मतलब एफिशिएंसी देख रहे हो। और यार मैं यहां पे इतनी मेहनत कर रहा था और भाई ने मुझे एक बुक दे दिया जिसमें उसके डिमांड्स लिखे हुए थे। देखो इसे कितने सारे मेंडिंग, अनब्रेकिंग और प्रोटेक्शन चाहिए। यहां पे एक नहीं मिल रहा और इनको क्योर करना बहुत अच्छा डिसीजन था क्योंकि यार हमने बहुत सारी मेंेंडिंग की ट्रेड की वो भी एक एमरल्ड के बदले। तो हमने आर्मर एंड टूल में सारे इंचैंट्स को लगा लिया। एंड यार अपने पास अब बहुत ओपी आर्मर है। ऑब्वियसली अपने पास जो आप आर्मर को मैक्स सॉ बोल सकते हो वैसा आर्मर नहीं है। लेकिन सब में प्रोटेक्शन है जो कि काफी है अभी के लिए। एंड अब शायद हम लोग नेदर में जा सकते हैं और जिंदा वापस आ सकते हैं। वैसे गारंटी नहीं है। तो अब जैसे कि हम एंडर ड्रैगन फाइट के लिए प्रिपयर्ड थे तो हम चले गए नेदर में। हां मतलब नेदर में ब्लज़ रॉ कलेक्ट करने गए थे यार। एंडर ड्रैगन थोड़ी ना नेदर में मिलता है। लेकिन फोर्ट्रेस जाने तक का सफर ही इतना डेंजरस था कि क्या बताएं। और बीच में हमें एक रैप फॉरेस्ट भी मिल गया था। जहां पे काफी सारे एंडरमैन थे। तो हम अपने आप को रोक नहीं पाए। यार हमें स्वर्ड में ना लूटिंग लगा लेना चाहिए था क्योंकि यहां पे काफी सारे एंडरपल ईजीली मिल जाते लेकिन फिर भी बहुत सारे एंडरमैन को मारने के बाद अपने पास इनफ एंडपल्स हो चुके थे तो हम लोग चले गए एंड हमें काफी जल्दी एक नेदर फोर्ट्रेस भी मिल गया और लकीली हमें एक अच्छा जगह मिल गया था जहां पे हम लोग ईजीली दौड़ पाए। नहीं तो यार हमें ब्रिजिंग करके जाना पड़ रहा था वो भी लावा के ऊपर। तो हमें काफी सारे चेस्ट मिले एंड यार एक चेस्ट में तो रेब आर्मर ट्रिम था। और इसी के साथ अब अपने पास दो आर्मर ट्रिम ऑलरेडी हो चुके हैं। यार अपनी किस्मत बहुत अच्छी चल रही है। अब थोड़े बहुत हमें डायमंड्स भी मिल गए और डायमंड्स को कौन ही ना बोलता है। फिर काफी सारे चेस्ट लूटने के बाद हम चले गए एक ब्लज़ बोर्नर के पास एंड बहुत सारे ब्लज़ रॉ भी हमने कलेक्ट कर लिए। अभी के लिए इतने ब्लज़ रोड काफी होंगे। और पता है क्या हुआ? हम जब घर वापस जा रहे थे तो हम दोनों में से किसी को भी नेदर पोर्टल का रास्ता ही नहीं मालूम था। अब हमारा टाइम था एंडर ड्रैगन के साथ फाइट करने का जो कि हमारे इस वर्ल्ड में बहुत बड़ा इवेंट होने वाला है। तो हमने यहां पे आई ऑफ एंडर बना लिए एंड सारे चीजें ले लिए जो कि हमें जरूरत पड़ने वाले हैं। और हां, पता नहीं क्यों यह विंड बस मुझे बहुत अच्छा लगता है। एंड इसलिए मैं इनके साथ खेल रहा था और उसी बीच मुझे एक एडवांसमेंट भी मिल गया। और अब तो मैं इनको एंडर ड्रैगन फाइट में भी लेके जाऊंगा। एंड यार भाई तो एक लेवल ऊपर है। उसने अपने नाम का एक शील्ड बना लिया। अब तो मुझे भी एक एस लिखा हुआ शील्ड चाहिए यार। क्योंकि मेरे पास यह भद्दा सा येलो शील्ड है जो कि मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं। फिर हम चले गए स्ट्रांग होल्ड को ढूंढने के लिए। एंड यार इसी बीच हमें एक चीज रियलाइज हुई कि चंक बेस या तो ट्रिक का यूज करके आप स्ट्रांग होल्ड को ढूंढ तो सकते हो। लेकिन पर्ल का यूज करके स्ट्रॉन्ग होल्ड को ढूंढने में जो मजा है ना वो आपको कहीं नहीं मिलेगा। एंड अपनी किस्मत भी अच्छी थी क्योंकि अपने घर के काफी पास स्ट्रांग होल्ड भी था और अपना बस एक ही पल टूटा था। फिर स्ट्रांग होल में पहुंचने के बाद पहले तो हमने सारे रूम्स को एक्सप्लोर किया लेकिन ना ही हमें लाइब्रेरी मिला ना ही हमें पोर्टल रूम। लेकिन बहुत देर भटकने के बाद मुझे पोर्टल मिल गया और भाई को लाइब्रेरी और दोनों को एक ही टाइम पे मिला। और मेरा भी ध्यान कहां रहता है क्या पता। पोर्टल के जस्ट बाजू में यहां पे लाइब्रेरी था लेकिन मुझे दिखा ही नहीं। तो भाई ने यहां पे सारे बुकशेल्फ्स एंड आई एम अ ट्रिम ले लिया। और मुझे यहां पे एक स्केलेटन स्पॉनर मिला था जिसमें काफी अच्छी लूट थी। एंड यार यहां पे हॉर्स आर्मर देख के मुझे एक चीज सूझी। क्यों ना यहां पे हॉर्स आर्मर पे भी आर्मर ड्रिंक्स लगा सकते कितना अच्छा होता। वो तो हम बाद में देख लेंगे। लेकिन अभी हम चलेंगे एंड में एंडर ड्रैगन को मारने के लिए। और यार यह कोई ऐसा वैसा एंडर ड्रैगन नहीं है। यह हमारा फॉरएवर वर्ल्ड का सबसे स्ट्रांगेस्ट एनिमी है। एंड इसका मतलब आपको पता ही है कि कितना ज्यादा हमें केयरफुल रहना पड़ेगा। एंड हम ऐसा कर भी रहे थे। पहले तो धीरे-धीरे करके हमने सारे क्रिस्टल्स को फोड़ा एंड देन हमने एंडर ड्रैगन को धीरे-धीरे मारना शुरू किया। और जब भी वो उड़ने जा रहा था ना तो हम भाग जा रहे थे क्योंकि बहुत गंदा नॉक बैकक देता है वो। और तो और एंडरमैन से बचते-बचाते हमने एंडर ड्रैगन को कैसे भी यहां पे मार दिया। एग को भी कलेक्ट कर लिया और लेवल्स भी ले लिए। लेकिन हम जब ये एंडर ड्रैगन के साथ लड़ रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि हम कमपीट कर रहे हैं किसी के साथ ना ही कि हम अपने दुश्मन के साथ लड़ रहे हैं। मतलब लग रहा था कि इस एंडर ड्रैगन में तो कुछ अलग है। एंड इसीलिए हम इसके एग को बहुत संभाल के रखेंगे इस एंडर ड्रैगन को रिस्पेक्ट देने के लिए। फिर हम चले गए एंड आइलैंड्स में क्योंकि अब हमें इलाइट्रा चाहिए। और यहां पे कोरस फ्रूट भी मिलते हैं। एंड उसको भी हमने कलेक्ट कर लिया क्योंकि कोरस फ्रूट भी ना बहुत ज्यादा काम में आने वाला है। तो एक एनसीटी मिलने के बाद सबसे पहले तो हमने बहुत सारे शेलकर सेल्स को कलेक्ट कर लिया। एंड देन हमें थोड़े बहुत चेस्ट मिले एंड एक एंडर चेस्ट मिल गया। और जैसे कि फिलहाल के लिए हम काफी ज्यादा गरीब है। तो हमने एंडर चेस्ट को भी ले लिया। एंड एक शेलकर बनाने के बाद अब अपने पास बहुत इन्वेंटरी स्पेस है। फिर फाइनली हम चले गए शिप में एंड आखिरी शेलकर को मारने के बाद हमने इलाइट्रा को भी कलेक्ट कर लिया। एंड यह एक अलग सी फीलिंग थी क्योंकि यह बस एक इलाइट्रा नहीं था। यह एक जरिया था जिससे हम लोग अपने वर्ल्ड को और एक्सप्लोर कर पाए और नई-नई चीजें डिस्कवर कर पाए। एंड यार इसके लिए हम बहुत ज्यादा खुश हैं। और एंडर ड्रैगन के हेड को कैसे भूल सकते हैं? हमने यहां पे एंडर ड्रैगन के हेड को भी कलेक्ट कर लिया क्योंकि घर में बहुत अच्छा लगेगा। हां मतलब एंडर ड्रैगन जितना भी अच्छा हो रहेगा तो हमारा एनिमी। देन मैं चला गया थोड़े बहुत और एक्सप्लोरेशन करने के लिए। एंड हमें यहां पे और एक शिप मिल गया था। एंड हमें जितने भी ब्रूइंग स्टैंड दिखे सबको हमने कलेक्ट कर लिया क्योंकि हमें याद है कि एक टाइम इसी ब्रूइंग स्टैंड की वजह से हमें ट्रायल चेंबर जाना पड़ा था। और अभी जब हमें ब्रूइंग स्टैंड मिल रहा है तो इसको ना लेना तो इसकी बेइज्जती है। एंड अपना सेकंड इाइट्रा मिलने के बाद हम वहीं नहीं रुके। हम और चले गए एक्सप्लोरेशन करने के लिए। एंड हमें अपना तीसरा इाइट्रा भी मिल गया। मतलब एज अ बैकअप यार कब क्या हो जाए किसको पता। एंड फिर फाइनली सारे चेस्ट को लूटने के बाद हम लोग घर वापस आ गए। और सच बताऊं तो यह एंड का सफर ना बहुत ही अच्छा टाइम था क्योंकि हमें इलाइट्रा मिला। हमने एंडर ड्रैगन से फाइट किया और हमें एग तक मिल गया। एंड यह एंडर ड्रैगन फाइट हमें हमेशा याद रहेगा क्योंकि इसमें कुछ तो खास बात थी। हां वैसे हम अपने घर में बेड को सेटअप करना भूल गए थे। एंड इसीलिए हम लोग स्पॉन पॉइंट में आ गए। लेकिन चलो इसी बहाने हमें अपना पहला क्राफ्टिंग टेबल देखने का मौका मिला। एंड इसको हमने लाइट अप भी कर दिया। तो यह और अच्छा लग रहा है। और वैसे अपना बेस ना स्पॉन पॉइंट से काफी सामने है। मतलब लिटरली आप बेस से स्पॉन पॉइंट को देख सकते हो। तो फाइनली हम घर वापस आ गए थे। एंड ये सब है वो सारी लूट जो कि हमें एंड से मिली जो कि बहुत ओपी है। फिर हमने थोड़े बहुत शलकर्स बना लिए अपने सामान को स्टोर करने के लिए। एंड देन हम चले गए विलेजर्स के पास दोबारा ट्रेडिंग करने के लिए क्योंकि अब अपने पास लेवल्स हैं एंड हम अपने आर्मर एंड टूल्स को मैक्स करना चाहते हैं। वैसे स्पॉइलर अलर्ट आर्मर एंड टूल्स को मैक्स आउट करना बहुत मुश्किल होता है और लगता है कि हमें इसमें काफी ज्यादा टाइम लगने वाला है। लेकिन आप कह सकते हो कि अपना आर्मर एंड टूल्स दोनों ही काफी डिसेंट है अब। और आपको याद है हम वंडरिंग ट्रेडर्स से कैक्टस ट्रेड किए थे। एंड यार इतने सारे हो चुके हैं वो। लेकिन इनको प्लांट करना और हार्वेस्ट करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि यार यह कैक्टस है। एंड इसीलिए हम एक कैक्टस का छोटा ऑटोमेटिक फार्म बनाने लगे। एंड पहले ही बता देता हूं यह हमारा अपना डिजाइन है। तो बहुत इनफिशिएंट हो सकता है। लेकिन फर्क नहीं पड़ता। यही तो हमें करना है। मजे और नई-नई चीजें सीखना है। वैसे सच बताऊं तो यह काफी डिसेंट सा है। मतलब सबसे बेस्ट नहीं है लेकिन सबसे खराब भी नहीं है। अब जैस कैक्टस फार्म बन चुका है। तो हमें बाकी मटेरियल्स भी चाहिए अपने बड़े प्रोजेक्ट को करने के लिए। एंड इसीलिए हमने काफी सारे स्टोन, कोबल स्टोन एंड मॉश कलेक्ट कर लिए। हे तो यार धीरे-धीरे अपना जगह जो है वो फुल हो रहा है। मतलब पहले तो यहां पे कुछ भी नहीं था लेकिन अभी यहां पे काफी सारे बिल्ड्स हैं। जैसे कि वो हॉबी हॉल है जो कि अभी तक कंप्लीट तो नहीं है लेकिन हम लोग बाद में उसको कंप्लीट कर लेंगे। और हमने थोड़े और चीजें बनाई है जैसे कि वो स्टोरेज रूम, नेदर पोर्टल एंड यहां पे अपना एक माइनिंग रूम जो कि घर जैसा ज्यादा लगता है। पर यार हमें काफी सारे और बिल्ड्स बनाने हैं। एंड उसके लिए हमें एरिया ही नहीं मिल रहा था। तो हम लोग यहां पे एरिया सर्च कर रहे थे और हमें पानी के उस साइड वाला जगह काफी अच्छा लगा। बस यहां पे एक छोटी सी प्रॉब्लम है। पानी के उस साइड जाने के लिए हमें बार-बार स्विम करके जाना पड़ रहा है जो कि काफी इरिटेटिंग है। तो इसीलिए हम लोग यहां पे एक ब्रिज बनाने वाले हैं ताकि हम लोग इजीली ट्रांसपोर्ट कर पाए यहां से यहां तक। और इस साइड में हमने थोड़ा सा टेराफॉर्म भी किया है ताकि हम लोग फ्यूचर में बिल्ड्स बना पाए यहां पे। और हमने इस ब्रिज को बनाने के लिए सारे मटेरियल्स को भी कलेक्ट कर लिया है। तो चलो जल्दी से इस ब्रिज को कंप्लीट करते हैं। और एक बार फिर से हमारे टाइम लैप्स के बीच एक वंडरिंग ट्रेडर स्पॉन हो गया। एंड यह हमें मैनग्रोव का सैपलिंग दे रहा था। तो हमने उसको ट्रेड कर लिया। एंड यार इसी के साथ अपना ब्रिज भी कंप्लीट हो चुका है। मतलब लिटरली देखो यार यह कितना ज्यादा अच्छा लग रहा है। वो भी रात को तो और अच्छा लग रहा है यह। एंड हमने अपने मेन बेस से एक पाथवे भी बना दिया स्टोन का और ब्रिज के ऊपर हमने थोड़े बहुत कॉपर एंड कॉपर लैंप का भी यूज किया है एंड वो भी बहुत अच्छा लग रहा है। तो ब्रिज बना के क्या हुआ ना कि अब हम लोग एक जगह से दूसरी जगह ईजीली जा सकते हैं। एंड अब जैसे कि दोनों जगह कनेक्टेड है तो हम लोग दूसरी साइड स्पिल्ट्स भी बना सकते हैं। और यह ब्रिज कितना अच्छा लग रहा है। मतलब मैं तो इसे देखना बंद ही नहीं कर पा रहा हूं। एंड दूसरे साइड क्या बनेगा उसके लिए भी अपना एक बहुत ही अच्छा प्लान है। पर उसके लिए आपको थोड़ा वेट करना पड़ेगा। वैसे एक्चुअली में हमें वेट करना पड़ेगा क्योंकि इसे बनाने के लिए जो मटेरियल्स चाहिए वो अपने पास नहीं है। एंड एक और चीज है जो अपने पास नहीं है। एंड वो है टोटम्स। और हमारे नॉलेज के हिसाब से कोई हार्ड कोर वर्ल्ड में अगर आपको जिंदा रहना है ना तो आपको टोटम्स चाहिए होंगे। अब हमारे पास ओमनियस पोर्शनंस तो है जिससे हम लोग रेट करवा सकते हैं। पर अभी रेड करवा के हम अपने विलेजर्स को मारना नहीं चाहते। लेकिन हमें टोट्स भी चाहिए। एंड इसका सबसे अच्छा सशन है एक वुडलैंड मैनशन को एक्सप्लोर करना। तो हमारे विलेजर्स वुडलन मैनशन का मैप तो ट्रेड कर रहे थे लेकिन उसको ट्रेड करने के बाद हमें यह पता चला कि वुडलन मैनशन बहुत दूर है। पर वो बड़ी बात नहीं है क्योंकि अपने पास इलाइट्रास है एंड हम लोग ईजीली जा भी सकते हैं। बड़ी बात यह है कि अपने पास रॉकेट्स ही नहीं है। और आपको तो पता है कि कपर को मार के गन पाउडर कलेक्ट करना कितना डेंजरस है। एंड इसीलिए हम लोग चले गए एक गन पाउडर फार्म बनाने के लिए। और यह सब जो भी हम कर रहे हैं ना उसमें हमारा गधा बहुत हेल्प कर रहा है। यार इसके लिए एक स्टेबल बनाना पड़ेगा। तो हम अपने बेस से थोड़े दूर चले आए मेनली अपने स्पॉन पॉइंट में। एंड यह एक बहुत ही अच्छा जगह है हमारे क्रीपर फार्म को बनाने के लिए। तो चलो जल्दी से क्रीपर फार्म को बनाते हैं। तो हमें क्रीपर फार्म के लिए थोड़े कैट्स चाहिए। एंड इसलिए हम लोग अपने पास वाले विलेज में आए हैं थोड़े बहुत कैट स्टेम करने। एंड अगर एक्चुअल बताऊं तो हमें चार कैट्स चाहिए थे जिसमें हमें तीन कैट तो मिल गए लेकिन आखिरी कैट स्पॉन नहीं हो रहा था। तो हमने दो कैट को ब्रीड करवा दिया। एंड फाइनली क्रीपर फार्म कंप्लीट होने के बाद हमने थोड़ा बहुत एफके किया एंड हमें काफी अच्छे गन पाउडर मिल गए। हां मतलब ऑब्वियसली जो ऑसम वाले गन पाउडर्स फार्म रहते हैं उतना एफिशिएंट तो नहीं है लेकिन यार एक स्टार्टर गन पाउडर फार्म के हिसाब से यह सही है। ओके अपने रॉकेट्स भी बन चुके हैं। एंड अब चलो हम लोग वुड एंड मैन मेंशन को एक्सप्लोर करने चलते हैं एंड थोड़े बहुत टोटम्स कलेक्ट कर लेते हैं। वैसे रास्ते में हमें दो टाइप के और वुड मिले जो कि था एक डार्क हुक एंड एक पे हुक एंड उसी के पास में अपना वुडलैंड मेंशन भी था जहां पे हम लोग जल्दी से चले गए। एंड आते ही हमें पहले ही रूम में एक इवोकर मिल गया। और हां, इसका मतलब यह है कि हमें अपना पहला टोटम भी मिल गया। एंड एक्जेक्टली इसी चीज के लिए हम लोग वुडलैंड मेंशन आए। क्योंकि अगर हम लोग अभी रेड बुलाते तो पूरी सीना आ जाती। पर वुडलैंड मेंशन में बस थोड़े बहुत मॉब्स रहते हैं। देख रहे हो कितना संभल के खेलना पड़ता है और तुम लोग नूब-नूब कहते हो। वैसे यार इस वुडलैंड मेंशन में तीन टोटम के अलावा और कुछ भी नहीं था। एंड हमें ना तो एक भी डायमंड ब्लॉक मिला ना ही कि वैक्स आर्मर ट्रिम। एंड इसलिए हमने इसको जलाने का सोचा। हां मतलब सोचा नहीं इसको हम जला रहे पर उसी टाइम पे एग्जैक्टली उसी टाइम पे बारिश हो गई। मतलब कैसे हो सकता है यार? यह जब हम लोग वुडलैंड मैनशन को जला रहे थे उसी टाइम पे बारिश हो रही थी। कोई बात नहीं यार हमने वुडलैंड मैनशन को अंदर से जला दिया और अब वो रहने लायक नहीं है। लेकिन हमें यहां पे तीन टोटन्स मिल गए थे। जिसमें से भाई दो रख लिया और मुझे बस एक ही मिला। लेकिन कोई बात नहीं। और अब शायद इसका मतलब यह है कि हमें एक और चांस मिलेगा। तो वुडलैंड मेंशन से आने के बाद हमने अपने कैक्टस फार्म को चेक किया जो कि काफी अच्छा काम कर रहा है। हां कहां गए वो जो बोल रहे थे कि हमें फार्म बनाना नहीं आता। अब बोलो और कोई फार्म का ट्यूटोरियल चाहिए तो हमें बताना। YouTube देखने की जरूरत नहीं है। हम एक अपना फार्म बना के देंगे। अब हमें नेदराइट चाहिए था क्योंकि वो नेदराइट है और हमें चाहिए। एंड इसीलिए हमने काफी सारे वूल कलेक्ट कर लिए जिसका हमने बेड बना लिया और हम लोग चले गए नेदर में। लेकिन हम नेदराइट माइनिंग के लिए ऐसे नहीं जा सकते। एंड इसलिए हमने एक पिगलिन को पकड़ा और उसके साथ ट्रेड करके थोड़े बहुत फायरिस के पोर्शनंस ले लिए। शायद पूरी दुनिया में हम ही है जो ट्रेडिंग करके फायरिस का पोर्शन लेते हैं। पर कोई बात नहीं यह काम अच्छा कर रहा है। एंड इसीलिए हमने थोड़े बहुत फायरिस के पोर्शन ले लिए और चले गए माइनिंग करने के लिए। तो फिलहाल हमें बस 40 एंशिएंट डेबिस चाहिए थे क्योंकि ज्यादा लालच करना सही नहीं है। तो हमने यहां पे बेड माइनिंग शुरू कर दिया। एंड जस्ट सेकंड बेड में हमें एक एंशिएंट डेबिस मिल गया था। तो अपनी शुरुआत तो काफी अच्छी हुई है। बाकी बेड्स को भी फोड़ के देखते हैं। तो अपने सारे बेड्स खत्म हो चुके हैं। लेकिन हमें बस एक ही एंशिएंट एवरेस्ट मिला। वैसे एंशिएंट एवरेस्ट कर ना यही है। कभी बहुत ज्यादा मिल सकता है और कभी कुछ भी नहीं। तो हमने काफी देर तक मैनुअल माइनिंग की एंड दोनों की माइनिंग मिलाने के बाद अपने पास बस 33 एंशिएंट एबिस्ट थे। लेकिन सिर्फ एंशिएंट एबिस्ट होने से नहीं होगा ना। हमें स्मिथिंग टेंप्लेट्स भी चाहिए। जिसके लिए हमें बैशन जाना पड़ेगा। और आपको तो पता है कि बैशियन में बस इू से थोड़े से डेंजरस मॉब्स रहते हैं। हां, थोड़े से डेंजरस। लेकिन कुछ किया नहीं जा सकता था। एंड इसलिए हम लोग एक पैशन ढूंढने को चले गए और बहुत ही पास हमें एक पैशियन मिल भी गया। अब देखो हमें बहुत ज्यादा केयरफुल रहना पड़ेगा क्योंकि अगर हम लोग एक भी गलती करते हैं ना तो हम लोग डायरेक्टली मर जाएंगे। मतलब सीरियसली ब्रूट्स बहुत खतरनाक रहते हैं एंड बस दो हिट्स में वो हमें मार सकते हैं। तो हमने यहां पे सारे चेस्ट को लूट लिया जहां पे हमें काफी अच्छी लूट्स तो मिली लेकिन हमें एक भी स्मिथिंग टेंपलेट नहीं मिला। पर फाइनली मेन चेस्ट में हमें एक स्मिथिंग टेंपलेट एंड दो एंशिएंट डेबिस मिल गए। और यार इतने सोने को भी हम लोग कैसे छोड़ सकते हैं? तो हमने सारे गोल्ड को भी कलेक्ट कर लिया। इसके बाद भाई हम लोग डायरेक्टली घर आ गए। सारे एंशिएंट डेबिस को स्मेल्ट होने को दे दिया एंड अपने स्वॉर्ड्स को भी इंचैंट कर लिया। और यार इससे हमें काफी अच्छी इंचंटमेंट्स मिल गई थी। एंड अपने स्वर्ड्स को कंबाइन करने के बाद अब अपने पास एक काफी डिसेंट सा स्वॉर्ड है। फिर हमने आठ इनर्स बना लिए एंड अपने पूरे आर्मर को नेदराइट का कर लिया। और इसी के साथ हमें एडवांसमेंट भी मिल चुकी थी। और हां, मैंने अपने आर्मर में रेब आर्मर ट्रिम और भाई ने बोल्ट का आर्मर ट्रिम लगाया था। एंड दोनों ही काफी अच्छे हैं। और और एक चीज बतानी थी। अपना पूरा कॉपर एज हो चुका है। जिसको हम लोग यूज़ कर सकते हैं अब। एंड अब जैसे कि अपने पास इतना अच्छा आर्मर एंड टूल्स है तो हम लोग अपने मेगा प्रोजेक्ट के ऊपर काम कर सकते हैं। तो यार मैं तो इसके लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं। एंड चलो आपको भी बता देता हूं। नहीं चलो दिखा ही देता हूं कि यह प्रोजेक्ट है क्या? तो इस चीज को हमने एक वीडियो में देखा था एंड इसे देखते ही हमें पता चल गया था कि इसे तो हमें अपने वर्ल्ड में बनाना ही है। और हम जो वीडियो देख के इसे बना रहे हैं वो आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा। आप भी बना सकते हो। तो पहले तो बहुत रेडस्टोन का काम है। इसको जल्दी कंप्लीट करते हैं। ओके तो अपना पूरा रेस्टोरेंट का काम हो चुका है। एंड इस चीज के बारे में हम लोग तब से बात कर रहे थे। चलो मैं थोड़ा पीछे चलता हूं। एंड अब आपको शायद यह दिख रहा होगा एक रोटेटिंग विंड मील। और देखो यह कितना अच्छा लग रहा है। लग रहा है एक्चुअली में यह काम कर रहा है। और आप ही बताओ अगर आप इसे देखते तो क्या आप इसे ना बना के रह पाते? तो हमें तो इसे बनाना था। एंड इसीलिए हमने सारे चीजें भी कलेक्ट कर लिए हैं एंड बेस भी बना लिया है। और इस बिल्ड में हम ग्रीन टेराकोटा का यूज करने वाले हैं। एंड इसलिए हमें कैक्टस चाहिए थे। लेकिन अब जैसे कि अपने पास सब कुछ है। तो चलो देखते हैं यह बिल्ड कैसा बनता है। ओके तो अपना विंड मील यहां पे कंप्लीट हो चुका है और यह लेजिड एक विंड मील लग रहा है यार। एंड वो रोटेटिंग फैन तो क्या ही लग रहा है। वैसे एक्चुअली बताऊं तो ऐसा लग रहा है कि हम कोई मॉडर्ड माइनक्राफ्ट खेल रहे हैं। एंड वैनिला तो बिल्कुल नहीं खेल रहे। तो यार अपना विंड मिल ना तीन पिलर से बना है। एंड उनका हाइट कम होते जाता है। सबसे बड़ा पिलर बीच में एंड साइड में बाकी दोनों। और हमने इसको कुछ ओल्ड लुक देने का ट्राई किया है। मतलब ऐसा लगना चाहिए कि यह बहुत दिन से यूज नहीं हुआ है और वाइंस जो है वह बड़े हो रहे हैं। ऑब्वियसली हमने ग्रेडियंट कुछ अच्छा किया नहीं है क्योंकि यार हम लोग जस्ट सीख ही रहे हैं। और सबसे ऊपर हमने एक क्लॉक भी लगाया है एंड वो काफी अच्छा लग रहा है। और यह विंड मिल ब्रिज का थीमका है। मतलब ऐसा लगता है कि यह ब्रिज और विंड मिल कनेक्टेड है। एंड आसपास हमने थोड़े बहुत चट्टान बनाने का कोशिश किया है जो कि पता नहीं कैसा लग रहा है। इसमें ऑलरेडी 2 घंटे से भी ज्यादा लग गए। नहीं तो हम लोग यहां पे और वीट प्लांट करते और मे बी एक पाथवे बनाते। पर टेंशन मत करो वो हम लोग बाद में कर लेंगे और अंदर भी मत जाना क्योंकि यह खाली है। हां मतलब हमें टाइम ही नहीं मिला कि हम लोग इसको अंदर से बना पाएं। पर कोई बात नहीं यार ऑब्वियसली हम इसके ऊपर बाद में काम करते रहेंगे। एंड लास्ट तक यह बहुत अच्छा लगेगा। और अगर एक सच बात बताऊं तो हमें 115 डेज हो गए हैं। हां मतलब अपना प्लान था 100 डेज सर्वाइव करना बट पांच दिन इसको डेकोरेट करने में लग गया। मतलब यह इतना अच्छा था कि हम लोग अपने आप को रोक ही नहीं पा रहे थे और मुझे बहुत अजीब लग रहा है कि बस 100 डेज के अंदर हमने इतना प्रोग्रेस कर लिया और अपना एरिया इतना अच्छा लग रहा है और देखो भाई ने वहां पे क्या किया है जिसको समझना था वो समझ जाएंगे एंड बाद में हमें अपने एनिमल्स एंड विलेजेस को शिफ्ट करना पड़ेगा क्योंकि यहां पे ये इतना अच्छा लग नहीं रहा और सच बताऊं तो अपना कैक्टस फार्म ना बहुत अच्छा काम कर रहा है। मतलब सच में लग रहा है कि एक ट्यूटोरियल बना दो इस फार्म का। एंड विलेजर्स की तो बारिश ही हो रही है। वैसे इसके बारे में हम बात नहीं करने वाले। मे बी वो बहुत ज्यादा खुश हैं। लेकिन इसके बारे में बात करते-करते हम लोग थक जाएंगे लेकिन बात खत्म नहीं होगी। और इस विंड मिल की वजह से हम ब्रिज को इग्नोर कर रहे थे। बट यार अपना ब्रिज भी ना काफी अच्छा लग रहा है। लेकिन विंड मिल के पास काफी खाली एरिया है जहां पे हम लोग वीट फार्म बनाएंगे एंड प्रोबेब्ली एक ग्रोइंग स्टेशन बना लेंगे यहां पे। पर वो तो बाद की बात है। अभी तो हमें बहुत ज्यादा मजा आया। एंड यार एक चीज हमें कहनी थी कि इस सीरीज को कंटिन्यू करने के लिए हमें आपका सपोर्ट बहुत इंपॉर्टेंट है। अगर आप यहां तक देख रहे हो ना तो प्लीज यार चैनल को सब्सक्राइब कर दो और वीडियो को लाइक कर दो और एक अच्छा सा कमेंट भी कर दो। हम दिल से इस सीरीज को कंटिन्यू करना चाहते हैं। एंड अगर आप थोड़ा सा भी सपोर्ट करते हो तो वो हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी। अभी के लिए तो वीडियो पसंद आए तो वीडियो को लाइक कर देना। चैनल पे हो तो सब्सक्राइब कर देना। एंड आप यह सब वीडियोस भी देख सकते हो। यह भी बहुत ही ज्यादा ओ है। तब तक के लिए बाय-बाय। वैसे अभी तो इस वर्ल्ड की बस शुरुआत हुई है।
Windmill -: https://youtu.be/Il6OQRM4Fjk?si=GC9OnzASeaRpSn3Y
2nd channel with awesome videos 🙂 –
https://youtube.com/@lordn2?si=xjgD_PR2JUy6tAQf
Membership lelo 🙂 – https://www.youtube.com/channel/UCnaXMR7Tu3bj8cJ1ZzgcCTQ/join
[IGNORE]
minecraft, minecraft hindi, hindi survival series, minecraft hardcore series, hardcore minecraft hindi, lordn, lordn
Lordn,lordn gaming,lordn 100 days,lordn forever world,forever world,minecraft 100 days,100 days in minecraft,we survived 100 days in forever world in minecraft hardcore,starting our forever world,minecraft,the start of our forever world,lordn forever world 100 days,forever world lordn,Lordn minecraft 100 days,100 days minecraft,minecraft hardcore 100 days,we started our forever world in minecraft hardcore,minecraft hardcore forever world,Lordn forever minecraft
20 Comments
Next part
Yah series bahut hi acchi thi please bhaiya iski ek aur series bnao 200 days ki aur face Rebel bhi karo please please bhaiya please thank you 👍👍😘😘🇮🇳🇮🇳👏👏🤗🤗
Please shout out to next video ❤❤
❤❤❤
Continue the series please bro❤ I will like your contacts
Full support bro continue I have watched it 15 times for you😊😊😊😊😊
Bhai pls jaldi se video de do 🤩📹😍, hum sab wait kar rahe hain 🕰️😢
Shanti se raho, sabr karo,
Video ka intezaar na karo.
Aayega woh apne waqt par,
Khush raho har haal mein tum har ghadi. 🕊️😂😂😂 agar acha lage to like kar na
Ronoroa zoro
Please pin it
Wow ajj kia video banai he❤❤❤❤
Vote for part 2
Can we get the next part now? 🤞😢
41:04 zoro💀got lost and came into minecraft
LEGENDARY SERIES LEGENDARY DUO 🫡
Very interesting bro, continue this series and post new videos quickly…
Start an smp plz
Next video Friday Tak aa jana cahiye
Bhai 10000 days Tak is world ko khinchna
You have pink bed bro
Part 2 pls ⚡